Saturday , October 26 2024

Editor

आईएएस बनी इटावा की बहू मानसी का प्रशांत फाउंडेशन ने किया सम्मान 

फोटो:-आईएएस बनी मानसी को सम्मानित करते प्रशांत फाउंडेशन के सदस्य
इटावा, 1 जून।कौन कहता है, आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों..इन्ही पंक्तियों को चरितार्थ करते इटावा के नौरंगाबाद निवासी शिवम की धर्मपत्नी मानसी तिवारी ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 178 वाँ स्थान हासिल करके इटावा जनपद को गर्व महसूस कराया है, जिस पर प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक रूद्राक्ष मैन डाॅ.रिपुदमन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमन्त यादव ने प्रशांत फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ उनके निवास पर जाकर  पुष्पमाला, शाॅल, मोमेंटो, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित करके बधाई दी है।
    मानसी का मायका कानपुर में हैं, पिता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि उनकी बेटी ने सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।  मानसी के ससुर संतोष कुमार घर की बहू की इस सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं। मानसी की पूरी शिक्षा कानपुर से ही सम्पन्न हुई है।
उनकी इस  सफलता पर  सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरणविद् समाजसेवी प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमन्त कुमार यादव ने कहा कि मानसी ने, जो कड़ी मेहनत करके जो मुकाम हासिल किया है उससे ग्रामीण क्षेत्रों और जिले के बच्चों को आगे बढने में अत्यधिक प्रेरणा मिलेगी।
  वहीं मानसी ने कहा है कि आप अपना सपना देखिए और मेहनत करने से पीछे ना हटे। आप ने जो भी सपना देखा है ,उससे कभी भी ये सोच कर पीछे ना हटे हमारी पृष्टभूमि क्या है ?अगर आप कड़ी मेहनत पूरी लग्न एवं ईमानदारी से करें ,तो आपको एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी । फाउंडेशन की टीम के सम्मान से  मानसी की खुशी का ठिकाना  नहीं रहा। मानसी ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। ये उसकी तीन साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है । मानसी की ये सफलता उन महिलाओं और बच्चियों के लिये प्रेरणा है, जो शादी हो जाने और सुविधाओं को  रोड़ा मानकर अपने लक्ष्य से भटक जाती हैं।
   फाउंडेशन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन एवं सम्मानित करता आ रहा है। इस दौरान प्रशांत फाउंडेशन के संरक्षक मान सिंह यादव, सुमित, नितिन, अजय यादव, नरेश भदौरिया, उपेन्द्र यादव, राघव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
_____

आईएएस बनी इटावा की बहू मानसी का प्रशांत फाउंडेशन ने किया न सम्मान 

फोटो:-आईएएस बनी मानसी को सम्मानित करते प्रशांत फाउंडेशन के सदस्य
इटावा, 1 जून।कौन कहता है, आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों..इन्ही पंक्तियों को चरितार्थ करते इटावा के नौरंगाबाद निवासी शिवम की धर्मपत्नी मानसी तिवारी ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 178 वाँ स्थान हासिल करके इटावा जनपद को गर्व महसूस कराया है, जिस पर प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक रूद्राक्ष मैन डाॅ.रिपुदमन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमन्त यादव ने प्रशांत फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ उनके निवास पर जाकर  पुष्पमाला, शाॅल, मोमेंटो, प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित करके बधाई दी है।
    मानसी का मायका कानपुर में हैं, पिता राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि उनकी बेटी ने सिर गर्व से ऊँचा कर दिया।  मानसी के ससुर संतोष कुमार घर की बहू की इस सफलता से फूले नहीं समा रहे हैं। मानसी की पूरी शिक्षा कानपुर से ही सम्पन्न हुई है।
उनकी इस  सफलता पर  सामाजिक कार्यकर्ता पर्यावरणविद् समाजसेवी प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमन्त कुमार यादव ने कहा कि मानसी ने, जो कड़ी मेहनत करके जो मुकाम हासिल किया है उससे ग्रामीण क्षेत्रों और जिले के बच्चों को आगे बढने में अत्यधिक प्रेरणा मिलेगी।
  वहीं मानसी ने कहा है कि आप अपना सपना देखिए और मेहनत करने से पीछे ना हटे। आप ने जो भी सपना देखा है ,उससे कभी भी ये सोच कर पीछे ना हटे हमारी पृष्टभूमि क्या है ?अगर आप कड़ी मेहनत पूरी लग्न एवं ईमानदारी से करें ,तो आपको एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी । फाउंडेशन की टीम के सम्मान से  मानसी की खुशी का ठिकाना  नहीं रहा। मानसी ने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। ये उसकी तीन साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है । मानसी की ये सफलता उन महिलाओं और बच्चियों के लिये प्रेरणा है, जो शादी हो जाने और सुविधाओं को  रोड़ा मानकर अपने लक्ष्य से भटक जाती हैं।
   फाउंडेशन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन एवं सम्मानित करता आ रहा है। इस दौरान प्रशांत फाउंडेशन के संरक्षक मान सिंह यादव, सुमित, नितिन, अजय यादव, नरेश भदौरिया, उपेन्द्र यादव, राघव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
___
फोटो:-आईएएस बनी मानसी को सम्मानित करते प्रशांत फाउंडेशन के सदस्य
_____

 प्रणाम करने से सदैव सद्-परिणाम आएंगे: जैन मुनि प्रतीक सागर

फोटो:- लुधपुरा जैन मंदिर में प्रवचन करते मुनि प्रतीक सागर महाराज
______

जसवंतनगर(इटावा)। अपने प्रवचन और विचारों से क्रांतिकारी संत के रूप में  विख्यात मुनि 108 प्रतीक सागर जी महाराज ने कहा है कि प्रणाम करने के सदैव अच्छे परिणाम होते हैं।

यदि किसी दुश्मन को भी आप यदि सामने मिलने पर प्रणाम करेंगे, तो उसके मुंह से भी बरबस “खुश रहो” का स्वर ही निकलेगा। अतः हम सभी को एक दूसरे को जय जिनेन्द्र या नमस्कार अथवा प्रणाम मिलने पर जरूर ही करना चाहिए। इस अभिवादन से हम सब ऊर्जित होते हैं तथा जनकल्याण की भावना उत्पन्न होती है।
        प्रतीक सागर जी महाराज यहां  गुरुवार प्रातः लुधपुरा दिगंबर महावीर जी जैन मंदिर में अपने प्रवास के पहले दिन प्रातः कालीन प्रवचन कर रहे थे। सरल और आमजन की भाषा में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रातःकाल उठकर यदि नित्य प्रति सबसे पहले हमारे द्वारा  भगवान जिनेन्द्र के दर्शन किए जाएं, तो अवश्य ही हमारा आत्म कल्याण होता है, सर्व मनोकामनाएं भी सदैव पूर्तित होती हैं। धनधान्य और लक्ष्मी और सुखों की प्राप्ति होती है,क्योंकि भगवान जिनेंद्र के चरण कल्पवृक्ष के समान हैं।इसलिए हमें उनके दर्शन हर दिन करके ही अपनी  दैनिक जीवन चर्या प्रारंभ करनी चाहिए । यही नहीं इनसे हम दिन भर सकारात्मक सोच के साथ अपने दैनिक कार्य संपन्न करने में सक्षम भी होते है।
कतिपय कारणों से पहले दिन महाराज जी 15 मिनट ही प्रवचन कर सके,  मगर उनकी प्रवचन शैली से उपस्थित धर्म प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए। बाद में सभी उपस्थित जनों ने प्रतीक सागर जी महाराज की ओम नमोकार मंत्र के साथ गुरु भक्ति और अर्चना की।
   इस मौके पर लुधपुरा जैन मंदिर कमेटी के पदाधिकारी गण देवेंद्र जैन, सत्यप्रकाश जैन, अजय कुमार जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, संजीव कुमार जैन प्रवीण कुमार जैन राजीव कुमार जैन के अलावा  वीरेंद्र कुमार जैन वीरू दादा,चेतन जैन निक्काजैन,पिंटू जैन,अक्षत कुमार जैन, राजकुमार जैन, वीना जैन,समीपजैन, विजयकुमार जैन,अंजली जैन,बिंदु जैन,डॉली जैन,भावना जैन, रूबी जैन,अनीता जैन,  विमला जैन रेखा जैन, संगीता जैन, शशि जैन आदि मौजूद थे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

 प्रणाम करने से सदैव सद्-परिणाम आएंगे: जैन मुनि प्रतीक सागर

फोटो:- लुधपुरा जैन मंदिर में प्रवचन करते मुनि प्रतीक सागर महाराज
______

जसवंतनगर(इटावा)। अपने प्रवचन और विचारों से क्रांतिकारी संत के रूप में  विख्यात मुनि 108 प्रतीक सागर जी महाराज ने कहा है कि प्रणाम करने के सदैव अच्छे परिणाम होते हैं।

      यदि किसी दुश्मन को भी आप यदि सामने मिलने पर प्रणाम करेंगे, तो उसके मुंह से भी बरबस “खुश रहो” का स्वर ही निकलेगा। अतः हम सभी को एक दूसरे को जय जिनेन्द्र या नमस्कार अथवा प्रणाम मिलने पर जरूर ही करना चाहिए। इस अभिवादन से हम सब ऊर्जित होते हैं तथा जनकल्याण की भावना उत्पन्न होती है।
प्रतीक सागर जी महाराज यहां  गुरुवार प्रातः लुधपुरा दिगंबर महावीर जी जैन मंदिर में अपने प्रवास के पहले दिन प्रातः कालीन प्रवचन कर रहे थे। सरल और आमजन की भाषा में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रातःकाल उठकर यदि नित्य प्रति सबसे पहले हमारे द्वारा  भगवान जिनेन्द्र के दर्शन किए जाएं, तो अवश्य ही हमारा आत्म कल्याण होता है, सर्व मनोकामनाएं भी सदैव पूर्तित होती हैं। धनधान्य और लक्ष्मी और सुखों की प्राप्ति होती है,क्योंकि भगवान जिनेंद्र के चरण कल्पवृक्ष के समान हैं।इसलिए हमें उनके दर्शन हर दिन करके ही अपनी  दैनिक जीवन चर्या प्रारंभ करनी चाहिए । यही नहीं इनसे हम दिन भर सकारात्मक सोच के साथ अपने दैनिक कार्य संपन्न करने में सक्षम भी होते है।
कतिपय कारणों से पहले दिन महाराज जी 15 मिनट ही प्रवचन कर सके, मगर उनकी प्रवचन शैली से उपस्थित धर्म प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए। बाद में सभी उपस्थित जनों ने प्रतीक सागर जी महाराज की ओम नमोकार मंत्र के साथ गुरु भक्ति और अर्चना की।
   इस मौके पर लुधपुरा जैन मंदिर कमेटी के पदाधिकारी गण देवेंद्र जैन, सत्यप्रकाश जैन, अजय कुमार जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, संजीव कुमार जैन प्रवीण कुमार जैन राजीव कुमार जैन के अलावा  वीरेंद्र कुमार जैन वीरू दादा,चेतन जैन निक्काजैन,पिंटू जैन,अक्षत कुमार जैन, राजकुमार जैन, वीना जैन,समीपजैन, विजयकुमार जैन,अंजली जैन,बिंदु जैन,डॉली जैन,भावना जैन, रूबी जैन,अनीता जैन,  विमला जैन रेखा जैन, संगीता जैन, शशि जैन आदि मौजूद थे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल ने कहा कि शासन स्तर से पीडितों को राहत व न्याय मिले व उनकीव्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल ने कहा कि शासन स्तर से पीडितों को राहत व न्याय मिले व उनकी सुनवाई हो के लिये तहसील दिवस, थाना दिवस निर्धारित किये गये तथा संम्बिधान में हर जिले में जिलाधिकारी व बरिष्ठ पुलिश अधीक्षक को अधिकार दिये कि नीचे स्तर से न्याय न मिले या नीचे स्तर पर अधिकारी न सुने तो उक्त अधिकारी पीडित की शिकायत पर चांच कराकर न्याय दे। लेकिन पीडितों को आसानी से न्याय या समस्या का निस्तारण नही हो रहा इसी लिये माननीय न्यायालय में केसों की संख्या बढ रही है। बहुत सी समस्याओं का जिले स्तर पर जिलाधिकारी या बरिष्ठ पुलिश अधीक्षक स्तर से समस्याओं का निस्तारण हो सकता है।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि इन सब व्यवस्थाओं के बाबजूद भी पीडितों की शिकायतें कम नही हो रही पीडित अपनी, समस्या के, समाधान के लिये नीचे से ऊपर तक अधिकारियों के चक्कर काटता है और समस्या का समाधान नही हो पा रहा।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि शासन स्तर से जनप्रतिनिधियों को अधिकार दिये गये हैं कि वह भी समय समय पर जनसुनवाई कैम्प लगाकर पीडितों की मौके पर ही समस्या का समाधान कराने का प्रयास करने आज माननीय सांसद जी व्दारा कचहरी में जनसुनवाई कैम्प लगाकर पीडितों की समस्याओं को सुना और बहुत पीडितों को मौके पर ही राहत व न्याय दिलाने का कार्य किया। सराहनीय कदम रहा।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि जब समाजिक या व्यापारिक संगठन के लोग किसी समस्या के समाधान के लिये जिलाधिकारी के कार्यलय उनसे भेंट कर लिखित शिकायती पत्र देते हैं तो श्रीमान जी पूरी बात सुने बगैर ही शिकायती पत्र पर अपनी भाषा में कुछ लिखकर कहते हैं ठीक है हम देखते है। पीडित असमंजस में रहता है कि हमारे शिकायती पत्र पर क्या आदेश किया। वह कुछ दिन बाद फिर उसी समस्या को लेकर फिर मिलता है और फिर वही जबाब मिलता है कि ठीक है देखते है। इसी लिये पीडितों की संख्या बढ रही है। व्यापार मन्डल की मांग है कि जिलाधिकारी स्तर पर पीडित की शिकायत का दो बार मिलने पर निस्तारण होना चाहिऐ। सुनवाई हो के लिये तहसील दिवस, थाना दिवस निर्धारित किये गये तथा संम्बिधान में हर जिले में जिलाधिकारी व बरिष्ठ पुलिश अधीक्षक को अधिकार दिये कि नीचे स्तर से न्याय न मिले या नीचे स्तर पर अधिकारी न सुने तो उक्त अधिकारी पीडित की शिकायत पर चांच कराकर न्याय दे। लेकिन पीडितों को आसानी से न्याय या समस्या का निस्तारण नही हो रहा इसी लिये माननीय न्यायालय में केसों की संख्या बढ रही है। बहुत सी समस्याओं का जिले स्तर पर जिलाधिकारी या बरिष्ठ पुलिश अधीक्षक स्तर से समस्याओं का निस्तारण हो सकता है।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि इन सब व्यवस्थाओं के बाबजूद भी पीडितों की शिकायतें कम नही हो रही पीडित अपनी, समस्या के, समाधान के लिये नीचे से ऊपर तक अधिकारियों के चक्कर काटता है और समस्या का समाधान नही हो पा रहा।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि शासन स्तर से जनप्रतिनिधियों को अधिकार दिये गये हैं कि वह भी समय समय पर जनसुनवाई कैम्प लगाकर पीडितों की मौके पर ही समस्या का समाधान कराने का प्रयास करने आज माननीय सांसद जी व्दारा कचहरी में जनसुनवाई कैम्प लगाकर पीडितों की समस्याओं को सुना और बहुत पीडितों को मौके पर ही राहत व न्याय दिलाने का कार्य किया। सराहनीय कदम रहा।
अनन्त अग्रवाल ने कहा कि जब समाजिक या व्यापारिक संगठन के लोग किसी समस्या के समाधान के लिये जिलाधिकारी के कार्यलय उनसे भेंट कर लिखित शिकायती पत्र देते हैं तो श्रीमान जी पूरी बात सुने बगैर ही शिकायती पत्र पर अपनी भाषा में कुछ लिखकर कहते हैं ठीक है हम देखते है। पीडित असमंजस में रहता है कि हमारे शिकायती पत्र पर क्या आदेश किया। वह कुछ दिन बाद फिर उसी समस्या को लेकर फिर मिलता है और फिर वही जबाब मिलता है कि ठीक है देखते है। इसी लिये पीडितों की संख्या बढ रही है। व्यापार मन्डल की मांग है कि जिलाधिकारी स्तर पर पीडित की शिकायत का दो बार मिलने पर निस्तारण होना चाहिऐ।

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक :- 31.05.2023*

 

आज दिनांक 31.05.2023 की शाम को इटावा पुलिस को थाना

*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक :- 31.05.2023*

आज दिनांक 31.05.2023 की शाम को इटावा पुलिस को थाना जसवंतनगर क्षेत्र अंतर्गत कचौरा रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जसवंत नगर में बैंक से ₹300000 निकालकर अपने घर लौट रही मां बेटी के साथ सफेद रंग की अपाचे सवार दो बदमाशों द्वारा लूट की घटना की सूचना प्राप्त हुई।
घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकइटावा श्री संजय कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना जसवंतनगर पुलिस से संयुक्त टीम गठित की गई।
प्रकरण के संबंध में मौके पर उपस्थित पीड़िता कु0 नेहा पुत्री सुशील कुमार गुप्ता व श्रीमती मिथिलेश पत्नी सुशील कुमार गुप्ता से पूछताछ करने पर घटना संदिग्ध प्रतीत हुई गहनता से पूछताछ करने पर पीड़िता द्वारा बताया गया कि *उसका भाई अनुज उर्फ संटू गुप्ता थाना बलर‌ई में हिस्ट्रीशीटर है तथा अपने हिस्ट्रीशीटर भाई से रुपयों को बचाने एवं उसके डर के कारण पीड़िता द्वारा लूट की झूठी सूचना दी गई थी* एवं बैंक से निकाले गए रुपयों में से ₹100000 अपने खाते में ट्रांसफर के लिए एवं शेष ₹200000 अपनी जान पहचान के एक व्यक्ति के घर छिपा दिए थे जो पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए हैं ।

जसवंतनगर क्षेत्र अंतर्गत कचौरा रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जसवंत नगर में बैंक से ₹300000 निकालकर अपने घर लौट रही मां बेटी के साथ सफेद रंग की अपाचे सवार दो बदमाशों द्वारा लूट की घटना की सूचना प्राप्त हुई।

घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना जसवंतनगर पुलिस से संयुक्त टीम गठित की गई।

प्रकरण के संबंध में मौके पर उपस्थित पीड़िता कु0 नेहा पुत्री सुशील कुमार गुप्ता व श्रीमती मिथिलेश पत्नी सुशील कुमार गुप्ता से पूछताछ करने पर घटना संदिग्ध प्रतीत हुई गहनता से पूछताछ करने पर पीड़िता द्वारा बताया गया कि *उसका भाई अनुज उर्फ संटू गुप्ता थाना बलर‌ई में हिस्ट्रीशीटर है तथा अपने हिस्ट्रीशीटर भाई से रुपयों को बचाने एवं उसके डर के कारण पीड़िता द्वारा लूट की झूठी सूचना दी गई थी* एवं बैंक से निकाले गए रुपयों में से ₹100000 अपने खाते में ट्रांसफर के लिए एवं शेष ₹200000 अपनी जान पहचान के एक व्यक्ति के घर छिपा दिए थे जो पीड़िता की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किए गए हैं ।

*विद्युत करंट से हुए निंधन पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने १ लाख रुपये की आर्थिक सहायता

*दिनांक 31 मई 2023* को ग्राम मनोना थाना व तहसील करहल जनपद मैनपुरी में विगत माह पहले अंशू पुत्र श्री छविराम का विद्युत करंट से निधन हो गया था, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी l घोषणा के आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष श्री आलोक कुमार शाक्य, माo इजी बृजेश कठेरिया विधायक किशनी, माo मुकुल यादव एमएलसी, माo अरविंद प्रताप सिंह यादव पूर्व एमएलसी, आदि के हाथो एक लाख रुपए की आर्थिक मदत की l

इस अवसर पर श्री रामनरायन बाथम जिला महासचिव, श्री देवेंद्र सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री उपदेश यादव श्री केo पीo सिंह यादव, श्री हरवीर प्रजापति,श्री विजय कठेरिया, संदीप यादव प्रधान श्री हुकुम सिंह शाक्य, श्री सतेंद्र उर्फ सिंटू, श्री प्रदीप यादव आदि तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

मुनि प्रतीक सागर महाराज विहार करते लुधपुरा दिगंबर जैन मंदिर पंहुचे

 फोटो: विहार करते जसवंतनगर के लुधपुरा जैन मंदिर पहुंचते मुनि प्रतीक सागर महाराज
_______
जसवंतनगर(इटाव)। क्रांतिवीर संत मुनि श्री108 प्रतीक सागर जी महाराज का  मंगलवार को नगर में इटावा से आगमन हुआ।
 महाराज जी इटावा से नेशनल हाइवे पर विहार करते महावीर वेयर हाउस पर सोमवार शाम पहुंचे थे, जहां से सुबह 7:00 बजे  उनका  जसवंत नगर के महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में मंगल आगमन हुआ।
उनके विहार में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे उत्साह के साथ शरीक हुए और उनकी अगवानी की।
नगर आगमन पर छोटा चौराहा पर राजकुमार जैन ने सपत्नीक वीना जैन के साथ गुरुदेव का पाद प्रक्षालन व मंगल आरती की।
   लुधपुरा मंदिर में पहुँचते ही गुरु देव का जैन धर्मावलंबियों द्वारा प्रक्षालन किया गया।  मंदिर जी के दर्शन कर महाराज जी ने एकत्रित लोगों को प्रवचनों से संबोधित किया।
 उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी धर्म के प्रति ज्यादा आसक्त है और वह धर्म को पूरे जोर-शोर से आगे बढ़ा रहे है।
  उन्होंने धमालंबियो को नैतिक सूत्र बताते कहा कि पैर में मोच ओर छोटी सोच से कभी आगे नही बढ़ा जा सकता है।इसलिए उत्कृष्ट सोच  और सकारात्मकता ही स्वभाव में रखे,निगेटिविटी कभी हावी न होने दे।
     लुधपुरा दिगंबर जैन मंदिर में महाराज जी के प्रवास दौरान  रोजाना प्रातः 8 बजे प्रवचन ,9.15 पर आहार चर्या, दोपहर 3 बजे  कक्षा, शाम 6.30 बजे आंनद यात्रा, गुरु भक्ति. प्रश्न मंच आदि के कार्यक्रम आयोजित हैं।
महावीर दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन,संजीव जैन,अजय जैन,प्रवीण जैन “पिंटू”,  विनोद जैन”निक्का”,अंजली जैन, रेखा जैन, बल्ले जैन,अक्षत जैन,सतेन्द्र जैन,सत्यप्रकाश जैन ,विवेक जैन,आशीष जैन,अंकित जैन,विनीत जैन,अंकुर जैन,अतुल बजाज,चेतन जैन,एकांष जैन,रोहित जैन,सचिन जैन, मोहित जैनआदि  व्यवस्था संभाल रहे हैं।
*वेदव्रत गुप्ता

भाविप मुख्य शाखा ने होल्कर जयंती में लोगो को शीतल पेय पिलाया

फोटो:- होलकर जयंती में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा लगाया गया पेयजल स्टॉल
_____

जसवंतनगर (इटावा)। भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा द्वारा बुधवार को बलरई में बीएसटी कॉलेज में आयोजित अहिल्याबाई होलकर जयंती में पधारे हजारों की भीड़ के लिए शीतल पेयजल एवं शरबत की व्यवस्था की गई।

       यह जानकारी देते हुए भाविप मुख्य शाखा के वरिष्ठ सदस्य डॉ  स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव बताया है कि बलरई में “धनगर जागृति फाउंडेशन” द्वारा अहिल्याबाई होल्कर की 498 जयंती आयोजित की गई थी, जिसमे आसपास  जिलों के हजारों लोग पधारे हुए थे।भीषण गर्मी के तहत भारत विकास परिषद शाखा ने यह प्रबंध किया। अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर, सचिव अनुभव यादव ,कोषाध्यक्ष सुमति गुप्ता, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, अशोक यादव ठेकेदार ,पवन वर्मा ,सौदान सिंह और शैलेंद्र दुबे जैसे मुख्य शाखा के सदस्यों ने योगदान दिया।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

शिवपाल सिंह अहिल्याबाई होल्कर  जयंती में पहुंचे, पाल समाज को आश्वस्त किया

फोटो:-बीएसटी कॉलेज बलरई में अहिल्याबाई  होलकर जयंती कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करते तथा मंच से संबोधित करते सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव
_________

जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वह पाल, बघेल और धनगर समाज के उत्थान के लिए विधानसभा में आवाज उठाएंगे। धनगर प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ठोस रणनीति अपनाते हुए इस मामले को सरकार के सामने पूरी ताकत से लाएंगे।

     
श्री यादव बुधवार को जसवंत नगर क्षेत्र के बच्चन सिंह तोमर इंटर(बी एस टी) कॉलेज, बलरई में धनगर जागृति फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई  होल्कर की 298 जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल  रहे थे।
    उन्होंने कहा कि वह लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की शीघ्र ही एक प्रतिमा लगवाएंगे। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में पिछड़ों और दलितों का जबरदस्त उत्पीड़न हुआ है। उनके आरक्षण को  छीनने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। यह सब समाजवादी पार्टी के ।पुनः सत्ता में आने पर ही रोका जा सकेगा।
     जयंती समारोह मे पहुंचने पर शिवपाल सिंह यादव  और उनके साथ पधारे पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश यादव तथा अनुज मोंटी यादव का बड़े ही जोर शोर से कार्यक्रम संयोजक डॉ राम कुमार पाल,  विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद से पधारे श्याम लाल पाल, डॉक्टर एम एस पाल, रामगोपाल बघेल आगरा,
 हेमंत बघेल  कठफोरी आदि ने स्वागत किया।
   शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अहिल्याबाई  होल्कर महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज में एकता और समृद्धि की पक्षधर थी। उनके आदर्शों पर चल कर ही  समाज का उत्थान किया जा सकता है ।
      कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथियों ने सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षिक उन्नति पर पाल बघेल समाज की उत्थान के संबंध में विचार रखें।
    इस अवसर पर इटावा जनपद के 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले पाल, बघेल ,धनगर समाज के उत्तीर्ण  दर्जनों छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रुप में पधारे राघवेंद्र पाल, नरेश प्रताप धनगर, चंदन सिंह बघेल, शिवम पाल, रमेश पाल, मनीष धनगर एडवोकेट आदि ने भी विचार रखें।
    डॉ राम कुमार पाल ने कार्यक्रम का संचालन करते कहा कि पाल बघेल धनगर समाज को न्याय तथा सम्मान और धनगर प्रमाण पत्र दिलाने के लिए वह समाज के सहयोग से निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। कार्यक्रम लगभग 3 घंटे तक चला और कई जिलों के समाज के लोग एकत्रित हुए थे।
     इस मौके पर प्रधानगण मानसिंह पाल, संदीप बघेल, सुबोध बघेल, भोले प्रधान,   क अलावा हरबिलास बघेल, सुरेंद्र सिंह धनगर ब्राइटेंड स्कूल, हाकिम सिंह बघेल ,  सत्यवीर सिंह बघेल, कृष्ण मुरारी डीलर, डॉक्टर सत्य राम पाल, वीरेंद्र सिंह डीलर, कंबोज सिंह बघेल, बैजनाथ फौजी, राकेश दूधिया, गोपाल गुप्ता,  ,दाताराम धनगर, नवीन धनगर ,हेमंत बघेल, जीतू बघेल, बंटी बघेल ,संतोष बघेल ,सत्यवीर सिंह आदि मौजूद थे।
____
फोटो:-बीएसटी कॉलेज बलरई में अहिल्याबाई  होलकर जयंती कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करते तथा मंच से संबोधित करते सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव