Saturday , October 26 2024

Editor

*तंबाकू के सेवन से होती हैं कैंसर जैसी घातक बीमारियां -अविनाश चौधरीn

चकरनगर (इटावा)तंबाकू बीड़ी सिगरेट आदि के अत्यधिक सेवन से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां होती है उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव के निर्देश पर तहसील सभागार चकरनगर में एक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार चकरनगर अविनाश चौधरी ने कही
उन्होंने आगे कहा कि तमाम लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं जिससे आपके शरीर का तथा धन का अपव्यय होता है आपका आर्थिक एवं शारीरिक और सामाजिक नुकसान भी होता है
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक स्वयंसेवक अश्विनी त्रिपाठी ने कहा कि तंबाकू में निकोटिन नामक पदार्थ पाया जाता है जो कि शरीर के लिए अत्यधिक घातक होता है इसके सेवन से ह्रदय रोग, फेफड़ों में छिद्र,आंतों के रोग, मुंह में कैंसर , पाचन तंत्र कमजोर होता है, तथा किड़नी,लीवर के रोग हो जाते हैं और संतान उत्पन्न करने की शक्ति भी क्षीण होती है
श्री त्रिपाठी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग आज संकल्प लें कि हम सभी लोग नशा से दूरी बनाकर रखेंगे और अपने गांव अपने इष्ट मित्रों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे
विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता तहसीलदार चकरनगर अविनाश चौधरी ने की तथा संचालन राजीव रतन मिश्रा ने किया
उक्त शिविर में लक्ष्मी शंकर, महेंद्र यादव, अवनीश कुमार, संजय, विपिन कुमार,गौरव, दलवीर सिंह, सुनीता देवी, विमला देवी, अनुरुद्ध, नितिन चौहान, नवीन, मेवाराम, धर्मेंद्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण की थीं, पक्षधर: राम गोपाल धनगर

फोटो : मंचासीन मुख्य अतिथि तथा समाज के लोग।
जसवंतनगर(इटावा)। धर्म और समाज की एकता के लिए राष्ट्र  महारानीअहिल्याबाई होल्कर को कभी विस्मृत नहीं कर सकता।
     यह बात मंगलवार को कैस्थ के एक मैरिज होम में धनगर जाग्रति फाउडेशन के तत्वावधान में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मे मुख्य अतिथि के रूप में पधारे  वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह वघेल ने कही है।     कार्यक्रम का उद्घाटन अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप जलाकर मुख्य अतिथि ने किया। उन्हे शत शत नमन  करते कहा कि वह समाज की सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगी। उनके बताए जनहित और कल्याणकारी मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की सभी से अपील की।
     इस अवसर पर धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर रामगोपाल धनगर ने  कहा कि अहिल्याबाई  होल्कर आदर्श और नैतिकता की प्रतीक, महिला सशक्तिकरण की प्रबल पक्षधर और धर्म प्रेमी होने के साथ-साथ स्त्रियों को उनका उचित स्थान दिलाने वाली नारी शक्ति की महान  द्योतक थी।  अपने जीवन में उतार-चढ़ाव के अलावा सुशासन लोक कल्याणकारी राज्य और धार्मिक सांस्कृतिक विकास के लिए वह जानी जाती है।
     इस अवसर पर राकेश पाल, राधेश्याम धनगर, रामशरन धनगर, हरिदयाल सिंह, पूरन सिंह, अरविंद प्रताप सिह, धर्मेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, रवि प्रकाश, नीरज सिंह, सुरेश चन्द्र, कृष्ण मुरारी धनगर, आदिं उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य दाऊ दयाल धनगर  तथा संचालन ब्रजेन्द्र कुमार धनगर ने किया।
फोटो : मंचासीन मुख्य अतिथि तथा समाज के लोग।

धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों ने फैलायी कैंसर की घातक बीमारी

फ़ोटो:तहसील सभागार में नायब तहसीलदार शपथ व संकल्प दिलाते हुए
जसवंतनगर(इटावा)। मंगलवार को जसवंतनगर तहसील के सभागार में आयोजित विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को सचेत किया गया कि वह धूम्रपान और तंबाकू प्रोडक्टस का प्रयोग करने से बचें, क्योंकि इनकी वजह से ही कैंसर जैसी घातक बीमारी फैलती है, जोकि लाइलाज है। लाखों लोग हर वर्ष जान दे देते हैं।
   विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तहसील सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया। लोगों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलवाई गई।
    कार्यक्रम की शुरुआत नायब तहसीलदार अवनीश सिंह ने करते  कहा कि तंबाकू का सेवन हानिकारक होने के साथ जानलेवा भी है। युवा पीढ़ी तंबाकू के खतरों के बारे में जागरूक नहीं है। इसीलिए जागरूकता अभियान के लिए राष्ट्रीय नो तंबाकू दिवस मनाया जाता है। उन्होंने मौजूद लोगों को तंबाकू सेवन से दूर रहने और ,नशा मुक्त समाज की स्थापना करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में  पीएलबी लालमन बाथम ने बताया कि तंबाकू के पैकेट के ऊपर सावधानी के तौर पर लिखा भी होता है कि तंबाकू खाने से कैंसर होता है। बावजूद इसके हम परवाह न करते हुए सेवन करते रहते है। अपने अमूल्य जीवन को खतरे में डाल रहे है।
  कार्यक्रम दौरान राजेंद्र कुमार, राम सुंदर, अंजू शास्त्री आदि ने पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से तंबाकू का सेवन न करने की लोगों को प्रेरणा दी।
*वेदव्रत गुप्ता

मुनि प्रतीक सागर महाराज विहार करते लुधपुरा दिगंबर जैन मंदिर पंहुचे ______ *जोरदार आगवानी हुई *युवा धर्म के प्रति ज्यादा आसक्त:प्रतीक सागर _______ जसवंतनगर(इटाव)। क्रांतिवीर संत मुनि श्री108 प्रतीक सागर जी महाराज का मंगलवार को नगर में इटावा से आगमन हुआ। महाराज जी इटावा से नेशनल हाइवे पर विहार करते महावीर वेयर हाउस पर सोमवार शाम पहुंचे थे, जहां से सुबह 7:00 बजे उनका जसवंत नगर के महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में मंगल आगमन हुआ। उनके विहार में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे उत्साह के साथ शरीक हुए और उनकी अगवानी की। नगर आगमन पर छोटा चौराहा पर राजकुमार जैन ने सपत्नीक वीना जैन के साथ गुरुदेव का पाद प्रक्षालन व मंगल आरती की। लुधपुरा मंदिर में पहुँचते ही गुरु देव का जैन धर्मावलंबियों द्वारा प्रक्षालन किया गया। मंदिर जी के दर्शन कर महाराज जी ने एकत्रित लोगों को प्रवचनों से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी धर्म के प्रति ज्यादा आसक्त है और वह धर्म को पूरे जोर-शोर से आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने धमालंबियो को नैतिक सूत्र बताते कहा कि पैर में मोच ओर छोटी सोच से कभी आगे नही बढ़ा जा सकता है।इसलिए उत्कृष्ट सोच और सकारात्मकता ही स्वभाव में रखे,निगेटिविटी कभी हावी न होने दे। लुधपुरा दिगंबर जैन मंदिर में महाराज जी के प्रवास दौरान रोजाना प्रातः 8 बजे प्रवचन ,9.15 पर आहार चर्या, दोपहर 3 बजे कक्षा, शाम 6.30 बजे आंनद यात्रा, गुरु भक्ति. प्रश्न मंच आदि के कार्यक्रम आयोजित हैं। महावीर दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन,संजीव जैन,अजय जैन,प्रवीण जैन “पिंटू”, विनोद जैन”निक्का”,अंजली जैन, रेखा जैन, बल्ले जैन,अक्षत जैन,सतेन्द्र जैन,सत्यप्रकाश जैन ,विवेक जैन,आशीष जैन,अंकित जैन,विनीत जैन,अंकुर जैन,अतुल बजाज,चेतन जैन,एकांष जैन,रोहित जैन,सचिन जैन, मोहित जैनआदि व्यवस्था संभाल रहे हैं। फोटो: विहार करते जसवंतनगर के लुधपुरा जैन मंदिर पहुंचते मुनि “प्रतीक सागर” महाराज

 फोटो: विहार करते जसवंतनगर के लुधपुरा जैन मंदिर पहुंचते मुनि प्रतीक सागर महाराज
_______
जसवंतनगर(इटाव)। क्रांतिवीर संत मुनि श्री108 प्रतीक सागर जी महाराज का  मंगलवार को नगर में इटावा से आगमन हुआ।
 महाराज जी इटावा से नेशनल हाइवे पर विहार करते महावीर वेयर हाउस पर सोमवार शाम पहुंचे थे, जहां से सुबह 7:00 बजे  उनका  जसवंत नगर के महावीर दिगंबर जैन मंदिर लुधपुरा में मंगल आगमन हुआ। उनके विहार में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे उत्साह के साथ शरीक हुए और उनकी अगवानी की।
नगर आगमन पर छोटा चौराहा पर राजकुमार जैन ने सपत्नीक वीना जैन के साथ गुरुदेव का पाद प्रक्षालन व मंगल आरती की।
 लुधपुरा मंदिर में पहुँचते ही गुरु देव का जैन धर्मावलंबियों द्वारा प्रक्षालन किया गया।  मंदिर जी के दर्शन कर महाराज जी ने एकत्रित लोगों को प्रवचनों से संबोधित किया।
 उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी धर्म के प्रति ज्यादा आसक्त है और वह धर्म को पूरे जोर-शोर से आगे बढ़ा रहे है।
  उन्होंने धमालंबियो को नैतिक सूत्र बताते कहा कि पैर में मोच ओर छोटी सोच से कभी आगे नही बढ़ा जा सकता है।इसलिए उत्कृष्ट सोच  और सकारात्मकता ही स्वभाव में रखे,निगेटिविटी कभी हावी न होने दे।
     लुधपुरा दिगंबर जैन मंदिर में महाराज जी के प्रवास दौरान  रोजाना प्रातः 8 बजे प्रवचन ,9.15 पर आहार चर्या, दोपहर 3 बजे  कक्षा, शाम 6.30 बजे आंनद यात्रा, गुरु भक्ति. प्रश्न मंच आदि के कार्यक्रम आयोजित हैं
महावीर दिगम्बर जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन,संजीव जैन,अजय जैन,प्रवीण जैन “पिंटू”,  विनोद जैन”निक्का”,अंजली जैन, रेखा जैन, बल्ले जैन,अक्षत जैन,सतेन्द्र जैन,सत्यप्रकाश जैन ,विवेक जैन,आशीष जैन,अंकित जैन,विनीत जैन,अंकुर जैन,अतुल बजाज,चेतन जैन,एकांष जैन,रोहित जैन,सचिन जैन, मोहित जैनआदि  व्यवस्था संभाल रहे हैं।
 *वेदव्रत गुप्ता

ब्रेकिंग मैनपुरी

 

*अखिलेश

ब्रेकिंग मैनपुरी

*अखिलेश यादव का बयान*

*कार्यवाहक डीजीपी के सवाल को लेकर बोले अखिले*

अगर नीति आयोग के आंकड़े आप निकलोगे की उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार के मामलों में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के मामलों में उत्तर प्रदेश महंगाई के मामले में कहां खड़ा है मुझे तो लग रहा है की पिछले तीन कार्यवाहक डीजीपी जो लगातार उत्तर प्रदेश को मिले हैं मुझे तो यह महसूस हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कहीं कार्यवाहक तो नहीं उत्तर प्रदेश का डीजीपी कार वाहक नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक है

*नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन जंतर मंतर पर महिला पहलवानों की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश*

जिस दिन देश की सबसे बड़ी लोकसभा जिसके बारे में न जाने क्या क्या सपने दिखाए जा रहे हैं जब उसका उद्घाटन हुआ उसी दिन पुलिस जाकर के पहलवानों को गिरफ्तार कर रही है यह संदेश दे रहे हैं बीजेपी के लोग ना संविधान को मानते हैं ना कानून को मानते हैं जो लोग आवाज उठाएंगे उनकी आवाज बंद कर देंगे बीजेपी को फैसला लेना है भारतीय जनता पार्टी को बताना है कि जो नारा कभी उन्होंने दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्या इस तरह से अन्याय कर करके बेटी बचेंगे बेटी पड़ेगी या बेटियों का सम्मान होगा और कहीं ना कहीं देश की हर बेटी देख रही इन तस्वीरों को इस देश की नारी देख रही है इस अपमान का बदला एक एक नारी आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान करके लेगी

*नए संसद भवन का अखिलेश यादव द्वारा विरोध करने पर सवाल पर बोले अखिलेश*

जो बड़े रूप में बना हो उसके उद्घाटन में हम लोग नहीं गए ये इसलिए हम लोगो ने संदेश दिया खास कर हमने सन्देश दिया कि अगर देश की राष्ट्रपति महिला है आदिवासी है और हमें आपको पन्ने पलटने चाहिए जिस समय यही भारतीय जनता पार्टी दूसरे दलों से राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट मांग रही थी तो क्या क्या नहीं बता रहे थे आज जब उद्घाटन था तो क्यों भूल गए तो केवल उन्हें भूल गए हमारे अभी गोविंद जी रिटायर्ड हुए कम से कम उनका भी सम्मान हो जाता तो आखिरकार भारतीय जनता पार्टी क्या संदेश देना चाहती है इस देश में सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी ने किया है तो छुआछूत ने किया है धरती पर इस तरीके का भेदभाव आदमी आदमी से छुआछूत करता हो कही नही है कहीं ना कहीं बीजेपी के लोग हो सकता है हजारों साल पुरानी मानसिकता के हिसाब से सोचते हो कि महिला है क्यों हम उन्हें बुलाये इसलिए हमारा विरोध था लोकसभा का मंदिर है तो विरोध हमारा इस बात के लिए भी है कि विपक्ष की सुनना ही नहीं है विपक्ष को अपमानित करते हैं पुरानी लोकसभा की दीवारों पर लिखी है चीजें कि आप अगर सदन में आए हैं तो जो आप बोलेंगे सच बोलेंगे तो क्या भारतीय जनता पार्टी सच बोलती हे

*अमेठी में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा एक दलित के घर खाना खाए जाने को सवाल को लेकर बोले अखिलेश*

पता नहीं घर से खाना बना कर तो नहीं ले गए थे या फिर पहले से ही बता दिया होगा की यह बनाकर रखना इस बात का मुझे यकीन है यह जो खाना खाने का सिलसिला है हम भी खाते हैं सब लोग खाते हैं मुझे लगता है कि बीजेपी के लोग खाना खाने जाते हैं पहले बताते हैं कि हम क्या क्या खायेंगे

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अगर कोई भू माफिया है तो वह भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं

*डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को अखिलेश यादव ने बताया बीमार*

2024 में होगा बदलाव होगा 24 में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा इसलिए भाजपा सर्वे के बाद सर्वे तीन सर्वे करके अपने दो दो बार सांसद रहे उनकी टिकट तय करोगे इसका मतलब जो सांसद चुने जा चुके हैं उनका सफाया होने जा रहा है उनकी टिकट बदली जा रही है

यादव का बयान*

 

*कार्यवाहक डीजीपी के सवाल को लेकर बोले अखिलेश*

 

अगर नीति आयोग के आंकड़े आप निकलोगे की उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार के मामलों में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के मामलों में उत्तर प्रदेश महंगाई के मामले में कहां खड़ा है मुझे तो लग रहा है की पिछले तीन कार्यवाहक डीजीपी जो लगातार उत्तर प्रदेश को मिले हैं मुझे तो यह महसूस हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कहीं कार्यवाहक तो नहीं उत्तर प्रदेश का डीजीपी कार वाहक नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक है

 

*नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन जंतर मंतर पर महिला पहलवानों की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश*

 

जिस दिन देश की सबसे बड़ी लोकसभा जिसके बारे में न जाने क्या क्या सपने दिखाए जा रहे हैं जब उसका उद्घाटन हुआ उसी दिन पुलिस जाकर के पहलवानों को गिरफ्तार कर रही है यह संदेश दे रहे हैं बीजेपी के लोग ना संविधान को मानते हैं ना कानून को मानते हैं जो लोग आवाज उठाएंगे उनकी आवाज बंद कर देंगे बीजेपी को फैसला लेना है भारतीय जनता पार्टी को बताना है कि जो नारा कभी उन्होंने दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्या इस तरह से अन्याय कर करके बेटी बचेंगे बेटी पड़ेगी या बेटियों का सम्मान होगा और कहीं ना कहीं देश की हर बेटी देख रही इन तस्वीरों को इस देश की नारी देख रही है इस अपमान का बदला एक एक नारी आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान करके लेगी

 

*नए संसद भवन का अखिलेश यादव द्वारा विरोध करने पर सवाल पर बोले अखिलेश*

 

जो बड़े रूप में बना हो उसके उद्घाटन में हम लोग नहीं गए ये इसलिए हम लोगो ने संदेश दिया खास कर हमने सन्देश दिया कि अगर देश की राष्ट्रपति महिला है आदिवासी है और हमें आपको पन्ने पलटने चाहिए जिस समय यही भारतीय जनता पार्टी दूसरे दलों से राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट मांग रही थी तो क्या क्या नहीं बता रहे थे आज जब उद्घाटन था तो क्यों भूल गए तो केवल उन्हें भूल गए हमारे अभी गोविंद जी रिटायर्ड हुए कम से कम उनका भी सम्मान हो जाता तो आखिरकार भारतीय जनता पार्टी क्या संदेश देना चाहती है इस देश में सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी ने किया है तो छुआछूत ने किया है धरती पर इस तरीके का भेदभाव आदमी आदमी से छुआछूत करता हो कही नही है कहीं ना कहीं बीजेपी के लोग हो सकता है हजारों साल पुरानी मानसिकता के हिसाब से सोचते हो कि महिला है क्यों हम उन्हें बुलाये इसलिए हमारा विरोध था लोकसभा का मंदिर है तो विरोध हमारा इस बात के लिए भी है कि विपक्ष की सुनना ही नहीं है विपक्ष को अपमानित करते हैं पुरानी लोकसभा की दीवारों पर लिखी है चीजें कि आप अगर सदन में आए हैं तो जो आप बोलेंगे सच बोलेंगे तो क्या भारतीय जनता पार्टी सच बोलती हे

 

*अमेठी में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा एक दलित के घर खाना खाए जाने को सवाल को लेकर बोले अखिलेश*

 

पता नहीं घर से खाना बना कर तो नहीं ले गए थे या फिर पहले से ही बता दिया होगा की यह बनाकर रखना इस बात का मुझे यकीन है यह जो खाना खाने का सिलसिला है हम भी खाते हैं सब लोग खाते हैं मुझे लगता है कि बीजेपी के लोग खाना खाने जाते हैं पहले बताते हैं कि हम क्या क्या खायेंगे

 

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा अगर कोई भू माफिया है तो वह भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं

 

*डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को अखिलेश यादव ने बताया बीमार*

 

2024 में होगा बदलाव होगा 24 में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा इसलिए भाजपा सर्वे के बाद सर्वे तीन सर्वे करके अपने दो दो बार सांसद रहे उनकी टिकट तय करोगे इसका मतलब जो सांसद चुने जा चुके हैं उनका सफाया होने जा रहा है उनकी टिकट बदली जा रही है

*जनपद इटावा*
*वरिष्ठ पुलि अधीक्षक इटावा द्वारा थाना सिविल लाइन का औचक निरीक्षण कर संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*
दिनांक 31.05.2023 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा थाना सिविल लाइन का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थानाध्यक्ष कार्यालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी आवास सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित थाना प्रभारी से समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके त्वरित निस्तारण तथा अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं थाना परिसर की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण हेतु निर्देशित किया गया ।

*अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा द्वारा डॉ0 राम मनोहर लोहिया इण्टर कॉलेज धनुआ इटावा में पुलिस की पाठशाला आयोजित कर साइबर क्राइम से विद्यार्थियों/ एनसीसी कैडेट्स को किया गया सचेत ।*
आज दिनांक 30.05.2023 को डॉ0 राम मनोहर लोहिया इण्टर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा श्री सुबोध गौतम द्वारा छात्र-छात्राओं/ एनसीसी कैडेट्स से संवाद कर उनको अनुशासन में रहते हुए अच्छा व्यवहार करने की सीख दी गयी तथा *कानून का सम्मान, कानून से जीवन आसान* का पाठ पढ़ाया गया। पाठशाला के दौरान महोदय द्वारा एनसीसी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाकर उनको सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने की अपील की गयी तथा साइबर क्राइम के प्रति भी एनसीसी कैडेट्स को सचेत किया। साथ ही बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासित रहकर अपने चरित्र को ठीक रखा तो आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता । इसके साथ ही किताबें पढ़ने पर जोर दिया गया बताया कि किताबें पढ़ने से विद्यार्थियों को जो ज्ञान मिलेगा, वह सोशल मीडिया से नहीं मिल सकता है। एनसीसी कैडेट को सोशल मडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी तथा नई टेक्नोलॉजी के लाभ एवं हानि के बारे में भी अवगत कराया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा द्वारा विद्यार्थियों को महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं0 1930 आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी।*अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा द्वारा डॉ0 राम मनोहर लोहिया इण्टर कॉलेज धनुआ इटावा में पुलिस की पाठशाला आयोजित कर साइबर क्राइम से विद्यार्थियों/ एनसीसी कैडेट्स को किया गया सचेत ।*

आज दिनांक 30.05.2023 को डॉ0 राम मनोहर लोहिया इण्टर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा श्री सुबोध गौतम द्वारा छात्र-छात्राओं/ एनसीसी कैडेट्स से संवाद कर उनको अनुशासन में रहते हुए अच्छा व्यवहार करने की सीख दी गयी तथा *कानून का सम्मान, कानून से जीवन आसान* का पाठ पढ़ाया गया। पाठशाला के दौरान महोदय द्वारा एनसीसी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाकर उनको सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने की अपील की गयी तथा साइबर क्राइम के प्रति भी एनसीसी कैडेट्स को सचेत किया। साथ ही बताया कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासित रहकर अपने चरित्र को ठीक रखा तो आपकी तरक्की को कोई नहीं रोक सकता । इसके साथ ही किताबें पढ़ने पर जोर दिया गया बताया कि किताबें पढ़ने से विद्यार्थियों को जो ज्ञान मिलेगा, वह सोशल मीडिया से नहीं मिल सकता है। एनसीसी कैडेट को सोशल मडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी तथा नई टेक्नोलॉजी के लाभ एवं हानि के बारे में भी अवगत कराया गया ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा द्वारा विद्यार्थियों को महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नं0 1930 आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी।

*कानपुर में जलती चिता से उठ खड़ी हुई लाश,काँप उठे देखने वाल*

कानपुर: बिठूर घाट मै जलती चिता से मानव उठा और तड़पता रहा, अधिक जलने से हुई मौत…।  यूपी के कानपुर में आज सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। अंतिम संस्कार के समय, अग्नि देने के पश्चात मुर्दे में अचानक हलचल होने लगी और वह जलती चिता से उठ कर बाहर आ गया। सूत्रों के मुताबिक घटना कानपुर स्थित बिठूर घाट की है, जहां अंतिम संस्कार की क्रिया चल रही थी।मंत्रों के बाद चिता पर पारिवारिक जनों द्वारा अग्नि दी गई, जैसे ही अग्नि की लपटें तेज हुई, चिता में हलचल होने लगी। देखते ही देखते चिता में लेटा व्यक्ति चिता से बाहर की ओर गिर गया और तड़पने लगा। किसी तरह व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां अत्यधिक जल जाने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 जसवंत नगर में अहिल्याबाई होलकर जयंती कार्यक्रम आज

 

जसवंतनगर(इटावा)। राजमाता अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती समारोह का आयोजन 31 मई को नगर में लक्ष्मी मैरिज होम,हाईवे  कैस्थ  मैं प्रात: 11 बजे आहूत किया गया है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रेम पाल सिंह धनगर होंगे।
      यह जानकारी देते हुए पूर्व प्रधानाचार्य दाऊ दयाल धनगर ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में आल इण्डिया धनगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामपाल सिंह धनगर एवं योगेश प्रताप सिंह बघेल को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का संरक्षक पूर्व प्रधानाध्यापक राम कृष्ण पाल को बनाया गया है। उन्होंने समस्त स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने की अपील की है।
*वेदव्रत गुप्ता

गौवंश से टकराकर युवक गंभीर रूप से घायल

फ़ोटो:घायल प्रशांत तोमर।
जसवंतनगर(इटावा)। पिलुआ महावीर के दर्शन कर घर वापस लौट रहा एक बाइक सवार युवक गोवंश से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
      बलरई थाना क्षेत्र के नगला तौर गांव  का निवासी राजवीर सिंह तोमर(19 वर्ष) पुत्र प्रशांत तोमर बाइक से दर्शन कर जसवंतनगर होता हुआ, अपने गांव जा रहा था  भोगनीपुर नहर पुल क्रॉस करके कचौरा बाईपास पर जैसे ही मुड़ा था, सामने से अन्ना गोवंश आ गए जिससे युवक एक अन्ना गोवंश से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।  ग्रामीणों की मदद से उसे सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया।
*वेदव्रत गुप्ता