Saturday , October 26 2024

Editor

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताई के “शांति यज्ञ” में हजारों लोगों ने दीआहुतियां

    फोटो शांति यज्ञ में तेज प्रताप सिंह यादव के साथ आहुतियां देते लोग, स्व समंदरा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव, यज्ञ दौरान मौजूद शिवपाल सिंह यादव एवं अन्य
सैफई(इटावा)।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ताई और मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की दादी समंद्रा देवी की आत्मा की शांति के लिए मंगलवार को आयोजित शांति यज्ञ में हजारों लोगों ने शामिल होकर यज्ञ में आहुतियां दीं।
इस अवसर पर सपा  प्रमुख अखिलेश यादव एवं उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह यादव,राजपाल सिंह यादव,पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख  मृदुला यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, पीसीएस के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव,आर्यन यादव, कार्तिकेय यादव एवं अर्जुन यादव सहित अन्य स्वजनों के साथ शांति हवन में शामिल  हो प्रथम आहुतियां दीं। 
 शांति यज्ञ  केंद्रीय समाज सेवा समिति के आचार्यों ने मंत्रोचार के बीच संपन्न कराया। शांति यज्ञ संपन्न कराने वाले ब्राह्मणों और अन्यों को  शांतिभोज कराया गया।
 इससे पूर्व प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक आवास के अंदर त्रियोद्सी कार्यक्रम की विशेष पूजा का कार्यक्रम  आयोजित हुआ।  शांति यज्ञ 10 बजे से   शुरू होकर दो ढाई घंटे तक चला  जिसमें यज्ञाचार्यों इंद्रपाल आर्य, विनेश शास्त्री, श्याम सिंह,सत्य सिंह, रणवीर सिंह, सत्यप्रकाश,प्रमोद आचार्य ने वेद मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दिलवायीं।यज्ञोप्रांत श्रद्धांजलि सभा और दो मिनट का शोक रखा गया।
इस बीच बड़ी संख्या में आसपास के जनपदों  और प्रदेश भर से लोग शांति यज्ञ में सम्मिलित होने के लिए सैफई पहुंचते रहे।
 इस मौके पर पूर्व नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, राजपाल कश्यप, पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव, एमएलसी मुकुल यादव, पूर्व विधायक राजकुमार यादव,पूर्व विधायक हरिओम यादव,आशीष राजपूत, सपा जिलाधक्ष   गोपाल यादव,कुलदीप गुप्ता संटू इटावा, सरदार तरण पाल सिंह पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, प्रोफ़ेसर बृजेश यादव, अनुज मोंटी यादव, राहुल गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव सोनू आशुतोष यादव टोनू, राजवीर सिंह यादव ठेकेदार नगला तेज, चंदगीराम यादव प्रधान, प्रदीप यादव आढ़तिय, विजय शाक्य,सोनू यादव प्रधान, गनेश फौजी, दफेदार सिंह यादव, राजू यादव  भाऊपुर, प्रदीप शाक्य बबलू, राम अवतार प्रधान, सरनाम सिंह यादव, सर्वेश कुमार शाक्य, मनीष यादव पतरे, राजवीर सिंह बाबा, राजीव यादव, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा, कर्म राज सिंह यादव, डॉ रमाकांत यादव ,डॉ आदेश कुमार रामनाथ यादव , विद्याराम यादव ,सुनील यादव ,नीरज यादव,जितेंद्र यादव ,अशोक कुमार यादव, सुभाष चंद यादव, चेयरमैन अब्दुल नईम आदि ने शांति यज्ञ में भाग लिया।
____
    *वेदव्रत गुप्ता

Read More »

इटावा:-गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने यमुना में लगाई आस्था की डुबकी,साधुओं को भेंट भी अर्पित की।*

*उत्तरप्रदेश (इटावा )*👇

 

*इटावा:-गंगा दशहरा के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने यमुना में लगाई आस्था की डुबकी,साधुओं को भेंट भी अर्पित की।

 

*रिपोर्ट-विनय बाथम*✍️

 

गंगा दशहरा के पावन पर्व पर आज श्रद्धालुओ ने यमुना घाट पर पहुंचकर यमुना में आस्था की डुबकी लगाई,

 

*स्नान के बाद श्रद्धा भाव से उन लोगों ने साधुओं को दान दक्षणा* भी भेंट की,गौरतलब है

 

*जहां प्रत्येक वर्ष यमुना स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती थी उस घाट पर आज महज कुछ ही श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।*

*भारत

*भारत विकास परिषद् धर्मार्थ सेवा शाखा ने दशहरा पर बांटा शरबतभारत विकास परिषद् धर्मार्थ सेवा शाखा ने दशहरा पर बांटा शरबत*
———————————————-

*इटावा। भारत विकास परिषद् धर्मार्थ सेवा शाखा ने मंगलवार को दशहरा पर्व के अवसर पर सेंट मेरी कॉलेज के सामने राहगीरों को शरबत वितरण किया और लोगों के मंगलमय जीवन की कामना की।*

*शाखा से जुड़े सदस्यगण प्रातः नौ बजे निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और ड्रमों में तीन तरह के गुलाब, खस एवम संतरा फ्लेवर के शरबत को गिलासों में भरकर बड़े ही विनम्र भाव व हाथ जोड़कर रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों को पिलाया और उनके मंगलमय जीवन की शुभकामना की। शरबत वितरण की व्यवस्था बनाने में शाखा के संगठन सचिव हरिदत्त दीक्षित ने विशेष सेवाश्रम किया।*

*इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष केके त्रिपाठी,सचिव आचार्य महेश तिवारी, कोषाध्यक्ष महेश कुमार बाथम, जीकेएस तोमर,महेश चंद्र तिवारी अलकापुरी,विनोद त्रिपाठी, सी बी मिश्रा,घनश्याम तिवारी, रमाकांत पाठक,रनवीर सिंह गौर, राजेश मिश्रा,हरि प्रकाश शुक्ला, धीरज अग्निहोत्री,अवधेश पचौरी, कोशलेंद्र चतुर्वेदी,सुधीर मिश्र,डा. प्रेम शंकर शुक्ला,आदित्य प्रकाश त्रिपाठी,अवधेश पथिक,दीपेश तिवारी,अविनाश तिवारी व कुनाल तिवारी मौजूद रहे।*

विकास परिषद् धर्मार्थ सेवा शाखा ने दशहरा पर बांटा शरबत*
———————————————-

*इटावा। भारत विकास परिषद् धर्मार्थ सेवा शाखा ने मंगलवार को दशहरा पर्व के अवसर पर सेंट मेरी कॉलेज के सामने राहगीरों को शरबत वितरण किया और लोगों के मंगलमय जीवन की कामना की।*

*शाखा से जुड़े सदस्यगण प्रातः नौ बजे निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और ड्रमों में तीन तरह के गुलाब, खस एवम संतरा फ्लेवर के शरबत को गिलासों में भरकर बड़े ही विनम्र भाव व हाथ जोड़कर रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों को पिलाया और उनके मंगलमय जीवन की शुभकामना की। शरबत वितरण की व्यवस्था बनाने में शाखा के संगठन सचिव हरिदत्त दीक्षित ने विशेष सेवाश्रम किया।*

*इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष केके त्रिपाठी,सचिव आचार्य महेश तिवारी, कोषाध्यक्ष महेश कुमार बाथम, जीकेएस तोमर,महेश चंद्र तिवारी अलकापुरी,विनोद त्रिपाठी, सी बी मिश्रा,घनश्याम तिवारी, रमाकांत पाठक,रनवीर सिंह गौर, राजेश मिश्रा,हरि प्रकाश शुक्ला, धीरज अग्निहोत्री,अवधेश पचौरी, कोशलेंद्र चतुर्वेदी,सुधीर मिश्र,डा. प्रेम शंकर शुक्ला,आदित्य प्रकाश त्रिपाठी,अवधेश पथिक,दीपेश तिवारी,अविनाश तिवारी व कुनाल तिवारी मौजूद रहे।*

*शरीर की कीमत समझो और तम्बाकू का सेवन न करें- बी.के. नीलम बहन

 

*इटावा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सिविल लाइन शाखा द्वारा जिला कारागार में जाकर महिला बंदियों को गंगा दशहरा पर्व का महत्व बताकर ज्ञान स्नान करने की बात कही गई।बीके नीलम बहन ने कहा कि भोलेनाथ ज्ञान के सागर हैं और हम भी उन के सानिध्य में रहने वाली ज्ञान की नदियां बनकर संसार के पापों का हरण करें।*

 

*विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बहनों को शरीर की कीमत बताते हुए उन्होंने कहा कि यह करीब 10 करोड़ की मानव गाड़ी है अतः इसमें डबल रिफाइंड पेट्रोल सात्विक और प्रभु प्रसाद ही डालें।उन्होंने बहनों से प्रतिज्ञा कराई कि वह कभी भी किसी प्रकार की गुटका खैनी बीड़ी आदि का सेवन नहीं करेंगी और अपने मित्रों और परिवार जनों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगी।ब्रम्हाकुमारी प्रीति बहन ने व्यसनमुक्ती को प्रेरित करने के लिए नारे भी लगवाए।कार्यक्रम में सभी बंदी बहनों को ठंडा शरबत वितरित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कारागार अधीक्षक भ्राता रामधनी एवं स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।*

मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में  हुआ इटावा का “स्टार ऑडिशन

__
फोटो:-कौन बनेगा इटावा का स्टार ऑडिशन में प्रस्तुति देते छात्र-छात्राएं
इटावा, 30 मई। सर मदनलाल कालेज ऑफ फार्मेसी में “कौन बनेगा इटावा का स्टार”.. कार्यक्रम का क्म्यूनिटी रेडियो डमरू “हल्ला हर दिल में” द्वारा मेगा ऑडिशन आयोजित किया गया। विभिन्न कालेजो के  सैकड़ों प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं ने ऑडिशन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
 यह ऑडिशन  इटावा के एक निजी क्म्यूनिटी रेडियो स्टेशन 89.6 रेडियो डमरू”हल्ला हर दिल में” के द्वारा आयोजित किया गया।  रेडियो जॉकी एवम स्क्रिप्ट राइटर के लिए ऑडिशन लिए गए थे।  दो  दिन तक चले ऑडिशन में 400 से ज्यादा छात्र – छात्राओं ने अपने हुनर .दिखाए। 
 इस ऑडिशन में बाहर के अन्य विद्यालयों के भी लगभग 40 प्रतिशत छात्र छात्राएं शामिल  हुए।     ऑडिशन के निर्णायक मंडल में मुख्य भूमिका में आर जे सौहार्द दीक्षित,आर जे रोहित,आर जे कपिल सहित आर जे मान्या शर्मा शामिल रही। प्रतिभागियों को अपने प्रदर्शन में पहले अपने मनोरंजक तरीके से बोलकर दिखाना था, फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर एक से दो मिनट का एक शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड कर दिखाना था। सफल हुए अभियर्थियो का चयन रेडियो जॉकी एवम स्क्रिप्ट राइटर के लिए किया जायेगा,जिन्हे रेडियो डमरू के साथ काम करने का मौका भी दिया जायेगा।
   इस ऑडिशन इवेंट के पार्टनर के रूप में एसएमजीआई एवम मदन हॉस्पिटल प्रमुख रूप से रहे। आर जे सौहार्द दीक्षित ने बताया कि,कालेज ऑफ फार्मेसी के छात्र छात्राएं प्रतिभाशाली है ,बस उन्हें केवल एक अच्छा मंच मिलने की ही आवश्यकता है।
  इन छात्र छात्राओं में कोई स्टेज फोबिया नही, सभी क्रियेटिव माइंड है एवम एंटरटेनिंग होने के साथ साथ उनमें बहुत अच्छा कॉन्फिडेंस भी देखने को मिला है। कालेज ऑफ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनो से बच्चों में छिपी प्रतिभा को एक मंच मिलता है, उनमें छिपा हुनर सामने आता है।पढ़ाई के साथ साथ हमारा संस्थान  बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी हमेशा से ही प्रतिबद्ध रहा है। उसी कड़ी में आज का यह आयोजन कालेज में रखा गया था। 
   संस्थान के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने ऑडिशन में सफल होने वाले सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते कहा कि आप सभी जीवन में इसी तरह से हमेशा आगे बढ़ते रहिए। अपने साथ साथ अपने संस्थान को भी अपनी उपलब्धियों से गौरवान्वित करते रहिए। मदन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विकास यादव ने कहा कि, एस एम जी आई से जुड़ना हर एक छात्र छात्रा के लिए गौरव का विषय भी है ,क्योंकि जनपद का यह संस्थान अपने छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के साथ साथ जीवन में हर एक परिस्थिति से लडने के लिए भी उनके आत्मविश्वास को मजबूत बनाता है। उन्होंने  सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।             कार्यक्रम में इवेंट आर्गनाइजर फेस्टिव इवेंट कम्पनी से यश मिश्रा,प्रतीक यादव,आलोक मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
____
 *वेदव्रत गुप्ता

बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों की जीत

अप्डेट MLC चुनाव-

बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों की जी—

बीजेपी के एक प्रत्याशी को 279,दूसरे को 280 वोट,समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव हारे,सपा के एक प्रत्याशी को 116 वोट,दूसरे को 115 वोट,सपा के तीन विधायकों के वोट नहीं पड़े,सपा के 2 विधायक जेल में और मनोज पारस बीमार,बीजेपी प्रत्याशियों को राजा भईया की पार्टी का भी समर्थन,राजभर की पार्टी ने भी बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया,सपा और आरएलडी का गठबंधन मजबूत रहा,कांग्रेस और बीएसपी ने सपा से दूरी बनाई,कांग्रेस और बीएसपी विधायकों ने वोट ही नहीं डाला,वोटिंग से अलग रहे कांग्रेस और बीएसपी विधायक.

*सोशल मीडिया का कोई दायरा नहीं, दुनिया में पहुंचाएं बदलते भारत की तस्वीर : सीएम योगी*

*सोशल मीडिया का कोई दायरा नहीं, दुनिया में पहुंचाएं बदलते भारत की तस्वीर : सीएम योगी

*सीएम योगी ने आईजीपी में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को किया संबोधित*

*सीएम बोले, सोशल मीडिया की हर पोस्ट की विश्वसनीयता और प्रमाणिकता जरूरी*

*लखनऊ, 29 मई:* करीब 20 साल पहले प्रिंट मीडिया का बोलबाला था। फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया। उस समय इसकी संख्या बहुत कम थी, फिर धीरे-धीरे इसकी संख्या में बढ़ोतरी हुई। वहीं पिछले सात आठ वर्षों में सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया का तेजी से प्रचार-प्रसार हुआ। पहले जहां लोग सुबह न्यूज पेपर पढ़कर देश-विदेश की गतिविधियों से रूबरू होते थे, वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से अब देश-दुनिया की पल-पल की खबर लोगों तक पहुंच रही है। इसे स्मार्ट फोन ने और आसान बना दिया है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल भी किया जा रहा है। ऐसे में डिजिटल क्रांति में वही ठहर पाएगा, जो इसका सही इस्तेमाल करेगा। बाकी तो आते-जाते रहेंगे। इसके लिए अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखना सबसे अहम है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) में आयोजित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स को सोशल मीडिया संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कही।

*सोशल मीडिया पर पोस्ट से पहले एनालिसिस जरूरी*
सीएम योगी ने कहा कि प्रिंट मीडिया का सीमित दायरा होता है, लेकिन सोशल मीडिया का कोई दायरा नहीं होता है। ऐसे में आप सभी पिछले 9 वर्षों में बदलते भारत की तस्वीर को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के साथ वायरल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का वैश्विक मंच भारत की प्रतिष्ठा और विरासत का सम्मान हो रहा है। इसमें सोशल मीडिया की भी अहम भूमिका रही है। सोशल मीडिया का ही नतीजा है कि चीन में आज योग की सबसे ज्यादा क्लासेस लग रही हैं। इतना ही नहीं आयुष दुनिया में छा गया है, लोग आयुर्वेद के पीछे भाग रहे हैं जबकि 9 वर्ष पहले देश के राजनयिक संबंधों और कूटनीतिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने में कितनी परेशानी आती होगी, यह बात केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अच्छी तरह भला कौन जान सकता है। वहीं आज ऐसी स्थिति नहीं है। आज दुनिया भारत के सामर्थ्य को देखने आ रही है, जिसे हमें सोशल मीडिया के माध्यम से वैश्विक स्तर पर पहुंचाना होगा। इसके लिए हमें एनालिसिस करना होगा ताकि हम जो दुनिया को दिखा रहे हैं उसकी विश्वसनीयता और प्रमाणिकता बनी रहे।

*ताकि दुनिया को पता चले डबल इंजन की सरकार तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण के लिए है*
सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक मंच पर बढ़ती भारत की प्रतिष्ठा, देश के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, गरीब कल्याणकारी योजनाओं समेत महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए बेहतर कदमों को सोशल मीडिया के माध्यम से हाईलाइट कर सकते हैं। इससे हम देश दुनिया से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ सकते हैं। उन्हें सही तथ्यों से अवगत करा सकते हैं क्योंकि हम उन्हे जो मैटेरियल देंगे तो उसे ही लोग स्वीकार करेंगे इसलिए उसकी प्रमाणिकता जरूरी है ताकि अगर वह कहीं से उस तथ्यों को क्रॉस चेक करे तो उन्हें सही जानकारी मिले। इससे आपकी विश्वसनीयता भी बढ़ेगी। सीएम योगी ने कहा कि आपने एग्जिट पोल में देखा होगा, जो जमीनी धरातल पर कार्य करता है उसका ही आकलन सही होता है। प्रदेश में 6 वर्षों में 54 लाख गरीबों को आवास दिये गये। उनके आधे-आधे मिनट के वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करें ताकि दुनिया को पता चल सके एक योजना आर्थिक स्वावलंबन का कैसे आधार बनी। यह महज एक उदाहरण है। सोशल मीडिया पर इस तरह की योजनाओं को वायरल करने से बड़ी संख्या में लोगों के जीवन में परिवर्तन आ सकता है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम आबादी 19 से 20 फ़ीसदी होगी जबकि योजनाओं में मुस्लिम लाभार्थियों की संख्या 35 फ़ीसदी थी, जो यह दर्शाता है कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सबको विकास से जोड़ रही है। इस असलियत को सोशल मीडिया के माध्यम से दुनिया के सामने लाना चाहिये ताकि जो लोग वैश्विक मंच पर देश को बदनाम करने की कोशिश करते हैं उनका मुंह बंद हो जाए। दुनिया को यह पता चले कि डबल इंजन की सरकार तुष्टिकरण नहीं करती है बल्कि हर नागरिक के सशक्तिकरण के लिए कार्य करती है।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया मौजूद रहे।

पल्स बीमा कंपनी में डूबी रकम वापिसी के प्रपत्र तहसील में होने लगे जमा

फोटो में: काउंटर पर लगी भीड़।
जसवंतनगर(इटावा) जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पल्स बीमा कंपनी में डूबी हुई रकम की वापसी हेतु प्रपत्र को तहसील स्तर जमा करने हेतु निर्देशित किया गया है इसके लिए नोडल अधिकारी के रूप में गणेश बाबू को नियुक्त है तथा क्षेत्रीय अमीनों को इस कार्य मे लगाया गया है तथा निर्देशित किया गया है कि जमा किए हुए प्रपत्र समय से डब्ल्यूबीएन कार्यालय में जमा करे।
  तहसीलदार प्रभात राय के निर्देशानुसार मंगलवार को खेडा बुजुर्ग, फुलरई, महामई, नागरी, मानिकपुर, बीबामउ, रोतई , तिज़ोरा , अजबपुर, दोदुआ गोपालपुर, बॉउथ, सरामई, गुरैया, कछपुरा , नगला तौर के प्रपत्र जमा किए जाएंगे
    बुधवार को कोकाबली, पीहरपुर, सिरसा बीबामउ, सिरहोल, मोहब्बतपुर जसोहन, निगरिया जसोहन, गारमपुर, भीखनपुर, चकसमेलपुर, सिसहाट, पिपरेंदी , जुगोरा, अंडावली, के प्रपत्र लिए जाएंगे।
   गुरुवार को निलोई , लधुपुरा, जसवंतनगर, भावलपुर, सराय भूपत, जैनपुर नागर, टकपुरा, सरायजलाल, पदमपुरा, मोहम्मदपुर, बैलइयापुर, जगसोरा, भतौरा, सकोउआ तथा शुक्रवार को भेसरई , जेतिया, हजरतपुर, बिचपुरी, सेदपुर, सोनई , अधियापुरा, रजमऊ, नीदलपुर, सियापुर इटगांव, मलाजनी, बनकटी बुजुर्ग, जरीखेड़ा, नगला रामसुंदर, बलरई के प्रपत्र जमा होंगे।
    शनिवार को कैस्त मोहब्बतपुर, नगला भगत, महलई, नगला सलहदी, धोलपुर, जौनई, आलाई, मीरखपुर, परसौआ, आलमपुर नरिया, भैसान, अजनोरा, चांदनपुर बीबामऊ, ककरई, दर्शनपुर, शाहजहापुर आदि है। तहसीलदार ने नामित कर्मचारियों को समय से प्रपत्र जमा करने के निर्देश दिए हैं.
  • *वेदव्रत गुप्ता

Read More »

*जनपद इटावा* *जनपदीय पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.05.2023 को विभिन्न थानो पर किये गये सराहनीय कार्य* *थाना जसवंतनगर* थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा *धारा 151 सीआरपीसी* की कार्वाही करते हुए अभियुक्तगण 1. घनश्याम पुत्र लल्लन सिंह निवासी ग्राम नगला भगत थाना जसवंतनगर इटावा 2. सीकेस पुत्र रणवीर सिंह निवासी नगला इंछा थाना जसवंतनगर इटावा 3. उमेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासी खेड़ा धौलपुर थाना जसवंतनगर इटावा को गिरफ्तार किया गया । *थाना फ्रेण्डसकालोनी* थाना फ्रेण्डसकालोनी पुलिस द्वारा *धारा 151 सीआरपीसी* की कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण 1.सागर पुत्र नाथूराम निवासी कोकपुरा थाना फ्रेन्डस कालोनी इटावा 2. किट्टू पुत्र प्रेम सिह निवासी कोकपुरा थाना फ्रेन्डस कालोनी इटावा 3.शीवू पुत्र जमील निवासी आरटीओ आफिस कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा 4. कचुआ पुत्र बाबूराम निवासी पुलिस लाइन के वाहर ट्रान्सफार्मर के बगल मे थाना सिविल लाइन इटावा 5. लवकुश पुत्र स्व0 गुड्डू यादव निवासी लार्ड कृष्णा स्कूल के पीछे विजय नगर थाना फ्रेन्डस कालोनी जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया ।

*जनपद इटावा*
*जनपदीय पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.05.2023 क पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.05.2023 को विभिन्न थानो पर किये गये सराहनीय कार्य*

*थाना जसवंतनगर*
थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा *धारा 151 सीआरपीसी* की कार्वाही करते हुए अभियुक्तगण
1. घनश्याम पुत्र लल्लन सिंह निवासी ग्राम नगला भगत थाना जसवंतनगर इटावा
2. सीकेस पुत्र रणवीर सिंह निवासी नगला इंछा थाना जसवंतनगर इटावा
3. उमेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासी खेड़ा धौलपुर थाना जसवंतनगर इटावा को गिरफ्तार किया गया ।

*थाना फ्रेण्डसकालोनी*
थाना फ्रेण्डसकालोनी पुलिस द्वारा *धारा 151 सीआरपीसी* की कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण
1.सागर पुत्र नाथूराम निवासी कोकपुरा थाना फ्रेन्डस कालोनी इटावा
2. किट्टू पुत्र प्रेम सिह निवासी कोकपुरा थाना फ्रेन्डस कालोनी इटावा
3.शीवू पुत्र जमील निवासी आरटीओ आफिस कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा
4. कचुआ पुत्र बाबूराम निवासी पुलिस लाइन के वाहर ट्रान्सफार्मर के बगल मे थाना सिविल लाइन इटावा
5. लवकुश पुत्र स्व0 गुड्डू यादव निवासी लार्ड कृष्णा स्कूल के पीछे विजय नगर थाना फ्रेन्डस कालोनी जनपद इटावा को गिरफ्तार किया गया ।

*सभासद शरद बाजपेयी ने शपथ लेते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया* ———————————————- *इटावा।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हैट्रिक बनाने वाले वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी शपथ लेते ही अपने काम में जुट गए हैं उन्होंने शपथ लेते ही चोक पानी की पाइप लाइन को साफ कराकर पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से व्यवस्थित कराया तथा सोमवार को अकालगंज गौड़ा की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।*   *इस अवसर पर शरद बाजपेयी ने कहा कि क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब उस क्षेत्र की सड़कें अच्छी हों और मैं इसी मान्यता को मानता हूं और मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जो भी सड़कें नहीं बनी हैं उन सभी सड़कों को बनवाया जाएगा और क्षेत्र के सभी मुहल्लों का ध्यान रखा जाएगा।* *इस अवसर पर रामनरायण वर्मा, अशोक कुमार,टिंकू वर्मा,लाला सहित क्षेत्रवासी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।*

*सभासद शरद बाजपेयी ने शपथ लेते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कराया*
———————————————-
*इटावा।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हैट्रिक बनाने वाले वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी शपथ लेते ही अपने काम में जुट गए हैं उन्होंने शपथ लेते ही चोक पानी की पाइप लाइन को साफ कराकर पानी की सप्लाई को सुचारू रूप से व्यवस्थित कराया तथा सोमवार को अकालगंज गौड़ा की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया।*

*इस अवसर पर शरद बाजपेयी ने कहा कि क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब उस क्षेत्र की सड़कें अच्छी हों और मैं इसी मान्यता को मानता हूं और मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जो भी सड़कें नहीं बनी हैं उन सभी सड़कों को बनवाया जाएगा और क्षेत्र के सभी मुहल्लों का ध्यान रखा जाएगा।*

*इस अवसर पर रामनरायण वर्मा, अशोक कुमार,टिंकू वर्मा,लाला सहित क्षेत्रवासी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।*