Saturday , October 26 2024

Editor

पढ़ो-लिखो आगे बढ़ो पैड मांगने की झिझक तोड़ो-डॉ. सीमा चौहान*

*पढ़ो-लिखो आगे बढ़ो पैड मांगने की झिझक तोड़ो-डॉ. सीमा चौहान*

*इटावा।* समाज में अभी भी मासिक धर्म जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा नहीं होती जिस कारण किशोरियों और महिलाओं द्वारा अभी भी मन में कहीं न कहीं झिझक है।इस मिथक को तोड़ने के लिए व इस मुद्दे पर बच्चियों के साथ खुलकर चर्चा करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी पर नियुक्त *डॉ.सीमा चौहान लगभग 5 साल से लगातार काम कर रही हैं। जनपद के स्कूल कॉलेज और ग्रामीण जनजीवन में जाकर मासिक धर्म पर खुलकर चर्चा करना शुरू किया* और उसके बाद बदलाव की शुरुआत हुई।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम नोडल *डॉ.यतेंद्र राजपूत ने बताया* कि महावारी और स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में डॉ. सीमा व्यक्तिगत रूचि और एक नई ऊर्जा के साथ कार्य कर रही हैं जिससे समाज में बदलाव देखा जा सकता है।

*डॉ.सीमा कहती हैं* कि स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को हमेशा कहती हूं पढ़ो-लिखो आगे बढ़ो पैड मांगने की झिझक तोड़ो और इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखो। उन्होंने बताया कि साथिया केंद्र की काउंसलर प्रेमलता के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेषकर स्कूल व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किशोरियों व महिलाओं को मासिक धर्म के मुद्दे पर खुलकर चर्चा करना व पीरियड्स के दौरान शरीर की स्वच्छता,पीरियड्स के दौरान मानसिक उलझन,समय से पीरियड न आना, अत्यधिक ब्लीडिंग की समस्याओं से संबंधित काउंसलिंग करना मुझे अच्छा लगता है।यही कारण है आसपास के स्कूल कॉलेज और ग्रामीण महिलाओं से जाकर हम मिलते हैं और उन्हें निशुल्क पैड वितरित करते हैं और उनकी पीरियड से संबंधित समस्याओं का निदान करते हैं।

*जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.यश्मिता सिंह ने कहा* कि किशोरियों और महिलाओं को महावारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।डॉ.सिंह ने बताया कि पीरियड्स के समय यदि स्वच्छता और साफ सफाई का ध्यान न रखा जाए तो कई गंभीर व जटिल बीमारियों की समस्या हो सकती है जैसे-प्रजनन पथ संक्रमण (आरटीआई) व मूत्र पथ संक्रमण (यूटीआई) और पर्याप्त स्वच्छता न रखने पर कभी-कभी सर्वाइकल कैंसर का भी जोखिम रहता है।उन्होंने बताया कि पीरियड के समय जेनिटल एरिया को साफ सुथरा रखें और प्रत्येक 6 से 8 घंटे के अंदर सेनेटरी पैड बदलना जरूरी है। *खानपान के संतुलन से भी मासिक धर्म से पैदा होने वाली कठिनाइयों को कम किया जा सकता है।* इसीलिए संतुलित भोजन करें और अधिक पानी पिएं।

जिला अस्पताल के साथिया केंद्र की काउंसलर प्रेमलता ने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक साथिया केंद्र पर 1307 किशोरियों ने मासिक धर्म की समस्याओं के संदर्भ में आकर काउंसलिंग ली और अपनी समस्याओं का निदान पाया।

*गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 15 वर्षीय रीता ने बताया* कि साथिया केंद्र पर आकर मैंने अपनी समस्या का निदान पाया।मुझे पीरियड्स के समय शुरू के 2 दिन अधिक ब्लीडिंग होती थी जिससे मैं बहुत परेशान रहती थी। साथिया केंद्र की काउंसलर द्वारा बताया गया यह सामान्य प्रक्रिया है महामारी के समय किसी को कम ब्लीडिंग होती है या किसी को बहुत अधिक होती है यह शारीरिक संरचना पर निर्भर करता है लेकिन इस समय खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

*साथिया केंद्र पर आकर सलाह लेने वाली 16 वर्षीय अंशिका ने बताया* कि अक्सर उन्हें पीरियड समय पर नहीं होता था।जब वह साथिया केंद्र पर काउंसलिंग के लिए आई तो मासिक धर्म के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली और काउंसलर की मदद से स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाया और दवा ली और अब मेरा पीरियड समय से आ रहा है।

*आइए जाने क्यों मनाते हैं “मासिक धर्म स्वच्छता दिवस”*

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को मनाने का एक विशेष कारण है फर्टिलिटी सर्कल 28 दिन तक चलता है इस वजह से इस दिन के लिए तारीख 28 चुनी गई उसी तरह पीरियड औसत 5 दिनों तक चलता है इस 5 दिन के कारण साल के पांचवें महीने मई को चुना गया इसीलिए एक पूरे अर्थ के साथ 28 मई के दिन को महिला शरीर में होने वाले परिवर्तन को चिन्हित करने के लिए चुना गया।इस वर्ष माहवारी स्वच्छता दिवस की थीम है- “मेंस्ट्रूअल हाइजीन समस्या के प्रति हम सभी समर्पित”।

नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने मुख्य अतिथि शिव प्रसाद यादव व गोपाल मोहन शर्मा की उपस्थिति में शपथ ली*

*नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने मुख्य अतिथि शिव प्रसाद यादव व गोपाल मोहन शर्मा की उपस्थिति में शपथ ली*

 

*बकेवर नगर की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा-चेयरमैन विवेक यादव सन्नी*

 

*बकेवर इटावा।बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बकेवर के प्रांगण में उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव व विशिष्ठ अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में पद व दायित्वों की शपथ दिलाई गयी।उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी तथा सभासद रोहित कुमार आदर्श नगर,निर्मला देवी आदर्श नगर उत्तरी,विकास रमन अंबेडकर नगर,तारावती देवी विद्या विहार, अमर सिंह पटेल नगर,महेंद्र प्रताप सिंह शास्त्री नगर,उर्मिला देवी सुभाष नगर,नजमुल खान हाफिज नगर,कांति देवी किदवई नगर, दीपक राजपूत लोहिया नगर,पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी गांधीनगर व मोहम्मद कामिल आजाद नगर ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।*

 

*शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि गोपाल मोहन शर्मा,बसपा जिलाध्यक्ष मनोज दोहरे व प्रो.एम.पी.सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी सभासदों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।*

 

*शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों के हर सुख दुख में शामिल होकर विकास कार्यों को नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा।उन्होंने कहा कि जनता ने अपने शुभाशीष से जिस काम के लिए मुझे यहां तक पहुंचाया है उस काम को पूरी तत्परता के साथ करूंगा।*

 

*शपथ ग्रहण समारोह में सत्य प्रकाश उपाध्याय,प्रोफेसर सीताराम त्रिपाठी,गौरव शर्मा शीलू,पप्पन सिद्दीकी,डा.राजेंद्र शुक्ला,उपेंद्र नाथ पांडेय,चंदा खान,सुनील कठेरिया,बृजेश शर्मा व अनुज कठेरिया सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।*

मुख्य विकास अधिकारी ने नवजात बच्चों को पिलाई ‘दो बूंद जिंदगी की’ 2 जून तक पिलाई जाएगी 2.89 लाख बच्चों को पोलियो की दवा इटावा 28 मई 2023। जिला महिला चिकित्सालय पर रविवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रणता ऐश्वर्या ने नवजात बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर महिला वार्ड के 16 नवजात बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सीडीओ ने सभी अभिभावकों से अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को हर हाल में पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने की अपील की। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएम आर्या,डॉ राम बिहारी ,डॉ प्रभात, यूएनडीपी से वीसीसीपीएम प्रवेश मिश्रा, यूनिसेफ से अनिल तोमर और सहायक नर्सिंग अधीक्षका सरोज पाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ श्रीनिवास ने बताया कि जनपद में 2 लाख 89 हज़ार 453 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को जनपद के रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,सार्वजनिक स्थान, मेलो,ईंट भट्टे, प्रमुख चौराहों पर बने 1045 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गयी है। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट गए हैं उन्हें 29 मई से 2 जून (सोमवार से शुक्रवार तक) स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। डीआईओ ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर भी लौट सकता है इसी वजह से अभियान चलाया जा रहा है। इसीलिए मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक के रूप में दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाएं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई हैं जिसके तहत 32 मोबाइल टीमें और 595 ट्रांजिस्ट टीम काम कर रही हैं। जिला अस्पताल में शनिवार को जन्मी नवजात की मां अंशिका ने बताया कि आज मेरी बच्ची को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ पर पोलियो की दवा पिलाई गई। इस दौरान पोलियो की खुराक बच्चों के लिए क्यों जरूरी है इस संदर्भ में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने नवजात बच्चों को पिलाई ‘दो बूंद जिंदगी की’
2 जून तक पिलाई जाएगी 2.89 लाख बच्चों को पोलिय की दवा
इटावा 28 मई 2023।
जिला महिला चिकित्सालय पर रविवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रणता ऐश्वर्या ने नवजात बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर महिला वार्ड के 16 नवजात बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। सीडीओ ने सभी अभिभावकों से अपने 0 से 5 साल तक के बच्चों को हर हाल में पोलियो की खुराक अवश्य पिलाने की अपील की। शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएम आर्या,डॉ राम बिहारी ,डॉ प्रभात, यूएनडीपी से वीसीसीपीएम प्रवेश मिश्रा, यूनिसेफ से अनिल तोमर और सहायक नर्सिंग अधीक्षका सरोज पाल सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ श्रीनिवास ने बताया कि जनपद में 2 लाख 89 हज़ार 453 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को जनपद के रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,सार्वजनिक स्थान, मेलो,ईंट भट्टे, प्रमुख चौराहों पर बने 1045 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई गयी है। जो बच्चे बूथ दिवस पर दवा पीने से छूट गए हैं उन्हें 29 मई से 2 जून (सोमवार से शुक्रवार तक) स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।
डीआईओ ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर भी लौट सकता है इसी वजह से अभियान चलाया जा रहा है। इसीलिए मैं लोगों से अपील करूंगा कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक के रूप में दो बूंद जिंदगी की जरूर पिलाएं। उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारियां निर्धारित कर दी गई हैं जिसके तहत 32 मोबाइल टीमें और 595 ट्रांजिस्ट टीम काम कर रही हैं।
जिला अस्पताल में शनिवार को जन्मी नवजात की मां अंशिका ने बताया कि आज मेरी बच्ची को स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ पर पोलियो की दवा पिलाई गई। इस दौरान पोलियो की खुराक बच्चों के लिए क्यों जरूरी है इस संदर्भ में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

*जनपद इटावा*
*मिशन शक्ति अभियान (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी8स्वावलंबन) के तहत महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में किया गया जागरूक।*
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता के दृष्टिगत चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाबलंबन) के अंतर्गत जनपदवार गठित किए गए महिला सुरक्षा विशेष दल के क्रम में आज दिनांक 28.05.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादी क्षेत्र, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों,कोचिंग संस्थानों, मेलों एवं गांव में पहुंचकर बालिकाओं/छात्राओं एवं महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जागरूक किया गया जिसमें महिला सुरक्षा विशेष दल ने बालिकाओं/ छात्राओं एवं महिलाओं को पुलिस द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन- 181, यूपी 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया ।

अहिल्याबाई होल्कर जयंती 31 मई को, शिवपाल सिंह यादव पधारेंगे

   फोटो :- अहिल्याबाई होलकर
_______

जसवंतनगर (इटावा)।अहिल्याबाई  होल्कर की 31 मई को ,298 वीं जयंती को लेकर क्षेत्र में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। एक वृहद आयोजन बीएसटी इंटर कॉलेज नहर पुल, बलरई में धनगर जागृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

   इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में पधार रहे है। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में इलाहाबाद से श्याम लाल पाल आगरा से रामगोपाल बघेल, डॉक्टर एम एस पाल और हेमंत बघेल कठफोरी उपस्थित रहेंगे।
      यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉ राम कुमार पाल ने देते हुए बताया है कि “धनगर जागृत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश” के तत्वाधान में यह जयंती समारोहआयोजित हो रहा है।उन्होंने बताया कि धनगर समाज की कुलदेवी महारानी अहिल्याबाई होल्कर सामाजिक आर्थिक एवं शैक्षिक शैक्षिक उत्थान की अग्रदूत थी।
उन्होंने यह भी बताया कि राघवेंद्र पाल मैनपुरी, नरेश प्रताप धनगर, चंदन सिंह बघेल,  शिवम पाल, रमेश पाल, मनीष धनगर तथा प्रधान संघ जसवंत नगर के मानसिंह पाल, वीर सिंह बघेल, संदीप बघेल, धीरेंद्र बघेल, सुबोध बघेल, देवेंद्र धनगर, रवि पाल, भोले प्रधान आदि सामाजिक हस्तियां इस कार्यक्रम में संबोधित करेंगे।
     कार्यक्रम संयोजक के अलावा हरबिलास फौजी, सुरेंद्र धनगर, सहदेव सिंह बघेल, नवीन बघेल, हेमंत बघेल ,अरुण पाल, बंटी बघेल संतोष बघेल,  सत्यवीर बघेल ,कृष्ण मुरारी डीलर आदि ने बड़ी संख्या में लोगों से जयंती समारोह में भाग लेने कीअपील की है।
   फोटो :- अहिल्याबाई होलकर
____

उद्योग व्यापार मंडल जसवंतनगर के ‘सुभाष’ और ‘आलोक’ बने अध्यक्ष

फ़ोटो: मनोनीत नगर अध्यक्ष के साथ व्यापार मंडल की टीम।
जसवंतनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि गल्ला मंडी जसवंतनगर का चुनाव जिला अध्यक्ष संतोष चौहान की उपस्थिति में संपन्न हो गया, जिसमें नगर अध्यक्ष पद पर सुभाष गुप्ता तथा गल्ला मंडी अध्यक्ष पद पर आलोक कुमार गुप्ता सर्वसम्मति से चुन लिया गया।
  शनिवार को आयोजित व्यापार मंडल के चुनाव में नगर महामंत्री पद पर विनोद जैन तथा गल्ला मंडी महामंत्री पद पर कोमल सिंह यादव व कोषाध्यक्ष पद पर ब्रह्म शंकर शर्मा(ब्रह्मा) को मनोनीत किया गया।    इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी के वर्मा ,प्रदेश उपाध्यक्ष एके शर्मा, नगर अध्यक्ष इटावा सुनीता कुशवाहा, नगर कोषाध्यक्ष सुनीता जाटव, जिला संरक्षक हरि गोपाल शर्मा, जिला प्रभारी रवि गुप्ता के अलावा व्यापारी सत्य प्रकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता ,नरेंद्र यादव , विपिन यादव, प्रवेश पुरवार,पूर्व मंडी अध्यक्ष अशोक कुमार, अबदुल कदीर, योगेश यादव, सुभाष यादव, विजय सिंह यादव, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बटेश्वरी दयाल प्रजापति ने किया।
*वेदव्रत गुप्ता

चौ सुघर सिंह कॉलेज की छात्रा “हनी उपाध्याय” पैराशूट से जंपिंग करेगी

 फोटो:- चयनित एनसीसी कैडेट हनी उपाध्याय वार्षिक शिविर में एनसीसी अधिकारी के साथ
_______

जसवंतनगर (इटावा)। चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल पीजी कॉलेज जसवंतनगर की छात्रा और एनसीसी कैडेट हनी उपाध्याय का आगामी सितंबर माह में आगरा में पैराशूट से जंपिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए चयन हुआ है।

     हनी उपाध्याय कॉलेज की बीएससी की छात्रा है। वह यहां कालेज की 1 पीएल 1/4 एनसीसी कंपनी, 4 यूपी बटालियन में एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 52 बच्चों में शामिल है। इनमे से कालेज के चयनित 15 केडिट धनुवा के वार्षिक शिविर में हिस्सा लेने गए हैं
    डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज, धनुआ में 4यूपी बटालियन एनसीसी का 10 दिवसीय एनुअल ट्रेनिंग कैंप चल रहा है। जिसमें बटालियन के कुल मिलाकर 625 बच्चे भाग ले रहे हैं। ट्रेनिंग कैंप में विभिन्न गतिविधियों के लिए प्रशिक्षण दौरान साहसिक गतिविधियों के लिए एनसीसी कैडेट का चयन किया जा रहा है।
   इस वार्षिक शिविर का आगरा हेड क्वार्टर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव और इटावा कंपनी के सीओ कर्नल शैलेंद्र प्रताप सिंह निर्देशन कर रहे है।
    चौधरी  सुघर सिंह पीजी कॉलेज के एनसीसी इंचार्ज(सी टी ओ) रंजीत सिंह चौहान ने बताया है कि इस वार्षिक शिविर में हनी उपाध्याय की साहसिक क्षमता को देखते हुए प्रतिभाग कर रहे 625 बच्चों में अकेला उसे पैरा ट्रेकिंग के लिए चयनित किया गया है। 
  अब हनी उपाध्याय सितंबर माह में आगरा में पैराशूट से पैरा ट्रैकिंग यानी जंप लगाने की ट्रेनिंग लेगी।
   पैरा ट्रेकिंग के लिए चयनित  हनी उपाध्याय जसवंतनगर कस्बे के मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी की निवासिनी है।वह राम उपाध्याय की बेटी है। शुरू से ही वह एथलेटिक गतिविधियों में भाग लेती रही है और जब हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर में छात्रा थी, तब उसने दौड़ कूद की अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रदेश स्तर तक प्रतिभाग किया था और मेडल जीते थे।
   पैरा ट्रेकिंग के लिए चयनित हनी उपाध्याय को चौधरी सुघर सिंह कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ,निदेशक संदीप पांडे, एनसीसी इंचार्ज रणजीत चौहान
 के अलावा नगर के अनेक गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।
*वेदव्रत गुप्ता
____

जसवंत नगर से 9 लोग हज यात्रा पर रवाना

 

———

फोटो:- हज यात्रा पर जाने वालों को विदा करते हाजी मोहम्मद अहसान
   जसवंतनगर (इटावा)। मक्का मदीना की हज यात्रा पर शनिवार को जसवंत नगर के 9 लोग रवाना  हो गए। सभी को फूल मालाओं से लादकर विदाई दी गई।

       विधायक प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद अहसान ने बताया है कि कोरोना काल के बाद इतनी बड़ी संख्या में पहली बार जसवंत नगर से हज यात्रा पर लोग रवाना  हुए हैं। यह  सभी हज यात्री यहां से लखनऊ के लिए अभी रवाना हुए हैं, जहां उनके सारे कागजात चेक होने के बाद हवाई अड्डे पर उन्हें बोर्डिंग पास मिलेगा। फिर वह लखनऊ एयरपोर्ट से रविवार को  हज यात्रा के लिए रवाना होंगे।
           इन हज यात्रियों को फूल मालाओं से लादते और गले मिलते हुए भावभीनी विदाई दी गई। विदाई देने वालों में बड़ी संख्या में पहले हजकर आए हाजी भाइयों  के अलावा मौलाना, हाफिज और इन के परिवारीगण, नगर के जाने माने लोग और रिश्तेदार शामिल थे।
  बताया गया है कि जसवंत नगर से मरहूम हाजी नेक मोहम्मद की  अहिलिया(पत्नी) और उनके  बेटे इमरान, शमीम अंसारी और उनकी  अहिलिया, आसिफ हुसैन अंसारी व उनकी अहिलिया,आफताब हुसैन खान साहब एवं मोहम्मद नईम और उनकी मां हज के लिए रवाना हुए हैं।   हज यात्रा पर रवाना होने वाले इन 9 लोगों  की वजहं से पिछला रिकॉर्ड नहीं टूटा, क्योंकि बताते हैं कि सन् 1996 में जसवंत नगर से 29 लोग हज यात्रा पर गए थे। हाजी मोहम्मद अहसान ने सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद देते हुए उनकी सफल यात्रा की कामना की है। लुदपुरा मोहल्ले में भी हज पर रवाना होने वालों को हाजी मोहम्मद शमीम और सलीम भाई ने विदाई दी।
*वेदव्रत गुप्ता
___

हज यात्रा पर रवाना होने वाले 9 लोगों को फूल मालाओं से लादकर विदा किया गया 

 

फोटो:- हज यात्रा पर जाने वालों को विदा करते हाजी मोहम्मद अहसान

   जसवंतनगर (इटावा)। मक्का मदीना की हज यात्रा पर शनिवार की शाम जसवंत नगर के 9 लोग रवाना हो गए। सभी को फूल मालाओं से लादकर विदाई दी गई।

       विधायक प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद अहसान ने बताया है कि कोरोना काल के बाद इतनी बड़ी संख्या में पहली बार जसवंत नगर से हज यात्रा पर लोग रवाना  हुए हैं। यह  सभी हज यात्री यहां से लखनऊ के लिए अभी रवाना हुए हैं, जहां उनके सारे कागजात चेक होने के बाद हवाई अड्डे पर उन्हें बोर्डिंग पास मिलेगा। फिर वह लखनऊ एयरपोर्ट से रविवार को  हज यात्रा के लिए रवाना होंगे।
           इन हज यात्रियों को फूल मालाओं से लादते और गले मिलते हुए भावभीनी विदाई दी गई। विदाई देने वालों में बड़ी संख्या में पहले हजकर आए हाजी भाइयों  के अलावा मौलाना, हाफिज और इन के परिवारीगण, नगर के जाने माने लोग और रिश्तेदार शामिल थे
  बताया गया है कि जसवंत नगर से मरहूम हाजी नेक मोहम्मद की  अहिलिया(पत्नी) और उनके  बेटे इमरान, शमीम अंसारी और उनकी  अहिलिया, आसिफ हुसैन अंसारी व उनकी अहिलिया,आफताब हुसैन खान साहब एवं मोहम्मद नईम और उनकी मां हज के लिए रवाना हुए हैं।    हज यात्रा पर रवाना होने वाले इन 9 लोगों  की वजहं से पिछला रिकॉर्ड नहीं टूटा, क्योंकि बताते हैं कि सन् 1996 में जसवंत नगर से 29 लोग हज यात्रा पर गए थे। हाजी मोहम्मद अहसान ने सभी हज यात्रियों को मुबारकबाद देते हुए उनकी सफल यात्रा की कामना की है। लुदपुरा मोहल्ले में भी हज पर रवाना होने वालों को हाजी मोहम्मद शमीम और सलीम भाई ने विदाई दी।
*वेदव्रत गुप्ता
___

*पढ़ो-लिखो आगे बढ़ो पैड मांगने की झिझक तोड़ो-डॉ. सीमा चौहान*

इटावा।* समाज में अभी भी मासिक धर्म जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा नहीं होती जिस कारण किशोरियों और महिलाओं द्वारा अभी भी मन में कहीं न कहीं झिझक है।इस मिथक को तोड़ने के लिए व इस मुद्दे पर बच्चियों के साथ खुलकर चर्चा करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी पर नियुक्त *डॉ.सीमा चौहान लगभग 5 साल से लगातार काम कर रही हैं। जनपद के स्कूल कॉलेज और ग्रामीण जनजीवन में जाकर मासिक धर्म पर खुलकर चर्चा करना शुरू किया* और उसके बाद बदलाव की शुरुआत हुई।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम नोडल *डॉ.यतेंद्र राजपूत ने बताया* कि महावारी और स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में डॉ. सीमा व्यक्तिगत रूचि और एक नई ऊर्जा के साथ कार्य कर रही हैं जिससे समाज में बदलाव देखा जा सकता है।

*डॉ.सीमा कहती हैं* कि स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों को हमेशा कहती हूं पढ़ो-लिखो आगे बढ़ो पैड मांगने की झिझक तोड़ो और इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखो। उन्होंने बताया कि साथिया केंद्र की काउंसलर प्रेमलता के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेषकर स्कूल व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किशोरियों व महिलाओं को मासिक धर्म के मुद्दे पर खुलकर चर्चा करना व पीरियड्स के दौरान शरीर की स्वच्छता,पीरियड्स के दौरान मानसिक उलझन,समय से पीरियड न आना, अत्यधिक ब्लीडिंग की समस्याओं से संबंधित काउंसलिंग करना मुझे अच्छा लगता है।यही कारण है आसपास के स्कूल कॉलेज और ग्रामीण महिलाओं से जाकर हम मिलते हैं और उन्हें निशुल्क पैड वितरित करते हैं और उनकी पीरियड से संबंधित समस्याओं का निदान करते हैं।

*जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.यश्मिता सिंह ने कहा* कि किशोरियों और महिलाओं को महावारी के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।डॉ.सिंह ने बताया कि पीरियड्स के समय यदि स्वच्छता और साफ सफाई का ध्यान न रखा जाए तो कई गंभीर व जटिल बीमारियों की समस्या हो सकती है जैसे-प्रजनन पथ संक्रमण (आरटीआई) व मूत्र पथ संक्रमण (यूटीआई) और पर्याप्त स्वच्छता न रखने पर कभी-कभी सर्वाइकल कैंसर का भी जोखिम रहता है।उन्होंने बताया कि पीरियड के समय जेनिटल एरिया को साफ सुथरा रखें और प्रत्येक 6 से 8 घंटे के अंदर सेनेटरी पैड बदलना जरूरी है। *खानपान के संतुलन से भी मासिक धर्म से पैदा होने वाली कठिनाइयों को कम किया जा सकता है।* इसीलिए संतुलित भोजन करें और अधिक पानी पिएं।

जिला अस्पताल के साथिया केंद्र की काउंसलर प्रेमलता ने बताया कि अप्रैल 2022 से अब तक साथिया केंद्र पर 1307 किशोरियों ने मासिक धर्म की समस्याओं के संदर्भ में आकर काउंसलिंग ली और अपनी समस्याओं का निदान पाया।

*गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज की 15 वर्षीय रीता ने बताया* कि साथिया केंद्र पर आकर मैंने अपनी समस्या का निदान पाया।मुझे पीरियड्स के समय शुरू के 2 दिन अधिक ब्लीडिंग होती थी जिससे मैं बहुत परेशान रहती थी। साथिया केंद्र की काउंसलर द्वारा बताया गया यह सामान्य प्रक्रिया है महामारी के समय किसी को कम ब्लीडिंग होती है या किसी को बहुत अधिक होती है यह शारीरिक संरचना पर निर्भर करता है लेकिन इस समय खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

*साथिया केंद्र पर आकर सलाह लेने वाली 16 वर्षीय अंशिका ने बताया* कि अक्सर उन्हें पीरियड समय पर नहीं होता था।जब वह साथिया केंद्र पर काउंसलिंग के लिए आई तो मासिक धर्म के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली और काउंसलर की मदद से स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाया और दवा ली और अब मेरा पीरियड समय से आ रहा है।

*आइए जाने क्यों मनाते हैं “मासिक धर्म स्वच्छता दिवस”*

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को मनाने का एक विशेष कारण है फर्टिलिटी सर्कल 28 दिन तक चलता है इस वजह से इस दिन के लिए तारीख 28 चुनी गई उसी तरह पीरियड औसत 5 दिनों तक चलता है इस 5 दिन के कारण साल के पांचवें महीने मई को चुना गया इसीलिए एक पूरे अर्थ के साथ 28 मई के दिन को महिला शरीर में होने वाले परिवर्तन को चिन्हित करने के लिए चुना गया।इस वर्ष माहवारी स्वच्छता दिवस की थीम है- “मेंस्ट्रूअल हाइजीन समस्या के प्रति हम सभी समर्पित”।