Saturday , October 26 2024

Editor

जसवंत नगर के “सातवें” पालिकाध्यक्ष के रूप में सत्यनारायण शंखवार ”पुद्दल”ने ग्रहण की शपथ

फोटो: नए पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार को शपथ दिलाते एसडीएम कौशल कुमार,  दूसरे फोटो में शपथ ग्रहण करते नगर पालिका जसवंत नगर के वार्ड सभासद तथा नये पालिका अध्यक्ष शिवपाल सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट करते
जसवंतनगर (इटावा)। नगरपालिका के रूप में अपनी स्थापना के बाद जसवंत नगर के सातवें पालिकाध्यक्ष के रूप में शुक्रवार को सत्यनारायण शंखवार उर्फ  पुद्दल ने पालिका अध्यक्ष के पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।अब वह 2028 तक जसवंतनगर को नगरीय विकास की सुविधाओं से सरोवर करेंगे।
      पद और गोपनीयता की शपथ जसवंतनगर के उप जिलाधकारी कौशल कुमार ने ईश्वर को साक्षी मानकर दिलवाई।
   
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय  महासचिव और क्षेत्र के विधायक शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उनके अलावा पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पौत्र कार्तिकेय यादव की भी विशेष तौर से सारगर्भित  उपस्थिति थी।
      मध्यान्ह में घड़ी की सुइयां जैसे ही 12:50 पर पहुंचीं, उप जिलाधिकारी ने सत्यनारायण शंखवार को शपथ दिलाई और फिर उनके शपथ अभिलेख पर विधिवत हस्ताक्षर भी करवाए।
  उनकी शपथ के  बाद नगरपालिका के  नवनिर्वाचित 25 वार्डों के सभी सभासदों ने वरिष्ठ और  पांचवी  बार सभासद बने, उन राजीव यादव के नेतृत्व में, जिनमे 11 महिलाएं सभासद थी ,को भी उनके द्वारा ही शपथ दिलाई गई। 
   शपथ स्थल पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय का प्रांगण इस अवसर पर खचाखच भरा हुआ था। बड़ी संख्या में नगर और जिले भर के लोग शपथ ग्रहण के गवाह बनने को एकत्रित हुए थे।
     यह बताना उचित होगा कि श्री पुद्दल का नाम अब जसवंत नगर के सातवें पालिका अध्यक्ष के रूप में दर्ज हो गया है।
   सन 1989 में जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने जसवंतनगर को टाउन एरिया से नगर पालिका का दर्जा देकर उच्चीकृत किया था, तब पहली बार यहां के पालिका अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता बने थे। उसके बाद तीन बार श्रीपति यादव और उनकी पत्नी पालिका अध्यक्ष के रूप में आसीन रही। 2012 से 2017 तक  विमलेश यादव पालिका अध्यक्ष रही, तदोपरांत 2017 से 2022 तक सुनील जोली ने नगर पालिका अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। 
इस बार नगर की जनता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लगभग 49 सौ वोटों के रिकॉर्ड अंतर से सत्यनारायण को पालिका अध्यक्ष की कुर्सी  सौपायी है।
शपथग्रहण के वक्त समाजवादी पार्टी की लाल टोपी धारण किए सत्यनारायण ने शपथ के बाद परिसर में एकत्रित भारी भीड़ का अभिवादन करने के साथ-साथ मंच पर विराजित शिवपाल सिंह यादव का चरण वंदन कर उनका आशीर्वाद लिया।
 इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण ने नगर की जनता को आश्वस्त किया कि उन्होंने उन पर जो भरोसा जताया है,उस पर वह खरा उतरेंगे,साथ ही नगर में जलभराव की बड़ी व भीषण समस्या के निस्तारण के लिए सबसे पहले कदम उठाएंगे।उन्होंने आगे कहा कि सभी वार्डों में समस्याओं का निदान समानता के आधार पर ही किया जाएगा।किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा।
 43 वर्षीय युवा है ‘पुद्दल
——‘
  नगर पालिका जसवंत नगर की पालिका अध्यक्ष की कुर्सी संभालने वाले सत्यनारायण संखवार 43 वर्ष के हैं। उनका जन्म 22 नवंबर 1980 को एक राजमिस्त्री परिवार में श्री शौखी लाल संखवार के घर जसवंतनगर के मोहल्ला मोहन की मड़ैया में हुआ था। गरीबी के कारण वह आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी कर सके थे। हाई स्कूल में फेल हो जाने पर वह आगे नहीं पढ़ सके थे ।उनके चार बहने और तीन भाई, जिनमें वह भाइयों में बड़े है। गरीबी की वजह से नौकरी करने दिल्ली चले गए थे। वहां एक सर्राफा व्यवसाई के यहां नौकरी करने लगे थे।मगर उन्होंने अपनी ।ईमानदारी मेहनत और कार्यशैली से व्यवसाई का ऐसा दिल जीता कि व्यवसाई ने उन्हें आगे बढ़ाया और वह सोने चांदी का काम दिल्ली-मुंबई करने लगे। सन 2017 में वह जब जसवंत नगर से पहला चुनाव लड़े और मात्र 123 वोटों से हारे, तो उन्होंने हार को हार नहीं माना।इसी वजह से वह इस बार जनता से अपने जुड़ाव के बल पर रिकार्ड मतों से विजई हुए हैं।
    शपथ ग्रहण कार्यक्रम की शुरुआत में समाजवादी पार्टी जसवंतनगर  की ओर से राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य अतिथि शिवपाल सिंह यादव को 51 किलो की विशाल पुष्पमाला पहनाई गई और प्रतीक चिन्ह दिया गया। 
इटावा के  व्यवसाई श्रवण गुप्ता ने शिवपाल सिंह यादव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। आधार यादव और गोपाल गुप्ता ने भी एक 31 किलो वजन की विशाल माला शिवपाल सिंह यादव और सत्यनारायण शंखवार को पहनाई। कर्नाटक से पधारी जया गुप्ता  तथा पूर्व सैनिकों ने भी इस अवसर पर शिवपाल का अभिनंदन किया
   इस मौके पर सभी सभासदों का बुके देकर खुद पालिकाअध्यक्ष ने अभिनंदन किया। सभी का परिचय शिवपाल सिंह यादव।और कार्तिकेय यादव से कराया ।
शपथ ग्रहण में मौजूद थीं, ये हस्तियां
______________
प्रो. डा बृजेश यादव, पूर्व राज्य मंत्री  विश्राम सिंह यादव,, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव , राजबहादुर सिंह यादव एडवोकेट, राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर, विनोद यादव, अनिल प्रताप सिंह यादव आलोक दीक्षित, प्रदेश महासचिव महिला सभा सपा अनीता यादव, सुनील यादव, सर्वेश शाक्य,हाजी मोहम्मद अहसान, अशोक क्रांतिकारी,राधेश्याम यादव,संजीव बंटू, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, आशुतोष टोनू यादव, खन्ना यादव, छोटे कल्लू, यादव,  ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, सुरेश यादव,अमित पाठक,राजपाल सिंह यादव, विद्याराम यादव, ऋषिकांत चतुर्वेदी,आढ़ती मोहम्मद नवी, गोपाल गुप्ता,राशिद सिद्दीकी,मजरुल्लाह  लड्डन, मोहम्मद जहीर,श्रवण गुप्ता,मोना यादव, नीरज यादव, शिवकांत जैन,आधार यादव,मोहित शंखवार, किशन सिंह मेंबर, शहाबुद्दीन कुरैशी, राजेश यादव, प्रवीण जैन पिंटू, सी पी यादव, रशीद जफर,अरविंद्र बघेल, लाखन सिंह बघेल, सरनाम यादव शिवप्रकाश डीलर, अमित पाठक, हेमू शाक्य, गोपाल गुप्ता, डंपी ठाकुर, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू शाक्य ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी, टैक्स अधिकारी अरविंद शर्मा मौजूद रहे।
     शपथ ग्रहण के बाद स्वयं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव नए पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार को लेकर नगर पालिका कार्यालय लेकर पहुंचे और उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया।
-वेदव्रत गुप्ता
____

नगर पालिका जसवंतनगर की विधायक निधि से सहायता करूंगा:शिवपाल

   फोटो:- जसवंत नगर के पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण में समारोह में संबोधित करते शिवपाल सिंह यादव, उन्हें 51 किलो की माला पहनाते पार्टी जन
जसवंतनगर(इटावा)। सपा राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने नगर पालिका निकाय चुनाव में जसवंत नगर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण संखवार को जिताने के लिए नगर की जनता का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि प्रदेश सरकार  की बेइमानियों और आतंक के बावजूद यहां के लोग डरे और सहमे नहीं और उन्होंने खुलकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिता कर साबित किया कि प्रदेश में अब बड़ा परिवर्तन  करके रहेंगे।
श्रीयादव ने साथ ही कहा कि अब पालिका अध्यक्ष को साफ-सफाई व जल निकासी की समस्याओं को दुरुस्त करते हुए नगर को सुंदर बनाना है , इसमें यदि पालिका के बजट में कोई कमी पड़ती है, तो उसको में विधायक निधि से पूरा करूंगा। 
     उन्होंने नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार को सलाह दी कि विकास कार्यों को कराने में  वह पूर्व चेयरमैन, सभासदों और पालिका कर्मियों की भी राय ले तथा उनका भी सम्मान करें। सभासदों से उन्होंने कहा
 कि वह अपने वार्डों में काम कराने के लिए पालिका अध्यक्ष को यदि अवगत कराएंगे,तो उनके कार्यों को अवश्य ही पूरा कराया जाएगा।            उन्होंने पत्रकारों के एक प्रश्न में कहा कि भाजपा द्वारा सपा नेता आजम खा, इरफान सोलंकी , अफजाल अंसारी आदि पर फर्जी मुकमदे लगाए गए थे। अब न्यायपालिका से आजम खां को न्याय मिल गया है। आगे भी जो फर्जी मुकदमें लगे थे, उन पर न्याय पालिका सही न्याय देंगी।
    शिवपाल सिंह यादव सभी सभासदों से बारी बारी से मिले और उनसे परिचय लिया तथा कहा कि आप लोग नगर पालिका अध्यक्ष से कंधे से कंधा मिलाकर नगर के विकास में चार चांद लगाते हुए जसवंतनगर को प्रदेश का सबसे अच्छा नगर बनाएं।
   इस अवसर पर शपथ ग्रहण करने वालेवार्ड,1सिसहाट पूर्वी की शोभा देवी, बार्ड, 2 कोठी कैस्त की घमला देवी, बार्ड, 3 गुलाबबाडी दक्षिणी की मंजू देवी, बार्ड, 4 गुलाबबाडी पूर्वी की शिखा शाक्य,बार्ड, 5 गुलाबबाडी उत्तरी के देवेन्द्र कुमार,बार्ड, 6 लोहामण्डी की आलिया बेगम ,बार्ड 7, लधुपुरा पश्चिमी के पूर्व सभासद सत्यभान संखवार की पत्नी मीना देवी, वार्ड ,8 महलई टोला के प्रमोद कुमार,बार्ड,9 कटरा खूवचन्द्र के संजय कुमार सनी,वार्ड,10 रेलमण्डी पूर्वी के दिलीप दिवाकर, बार्ड,11 होमगंज की मोहिनी दुवे, बार्ड,12 अहीरटोला दक्षिणी के सतीश चन्द्र,बार्ड,13 सराउगी बाजार के अंकित कुमार चक,बार्ड,14 लधुपुरा पूर्वी के भूपाल सिंह उर्फ गुड्डा की पत्नी साधना देवी, बार्ड,15फक्कडपुरा उत्तरी के कमल प्रकाश ,बार्ड,16 मोहन की मडैया के समाजवादी पार्टी नेता हेमू शाक्य की पत्नी सोनी शाक्य, वार्ड, 17 रेलमण्डी मध्य के सुधीर यादव, बार्ड,18 कटरा बिल्लोचियान पूर्वी के फैजान अहमद, बार्ड,19 अहीरटोला उत्तरी के संजीव कुमार,बार्ड, 20 सिसहाट परिश्मी की गीता देवी, बार्ड,21 गुलाबबाडी परिश्मी के शेष कुमार यादव, बार्ड,22 कटरा बिल्लोचियान परिश्मी के इरफान,बार्ड, 23  फक्कडपुरा दक्षिणी के मोहम्मद फारूख, बार्ड, 24 सरायखाम की रूचि शर्मा तथा बार्ड, 25 रेलमण्डी पूर्वी से पांचवो बार सभासद चुने गए राजीव यादव आदि से शिवपाल सिंह यादव खूब घुले मिले।
  
*,वेदव्रत गुप्ता

*नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने मुख्य अतिथि शिव प्रसाद यादव व गोपाल मोहन शर्मा की उपस्थिति में शपथ ली* *बकेवर नगर की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा-चेयरमैन विवेक यादव सन्नी* *बकेवर इटावा।बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बकेवर के प्रांगण में उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव व विशिष्ठ अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में पद व दायित्वों की शपथ दिलाई गयी।उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी तथा सभासद रोहित कुमार आदर्श नगर,निर्मला देवी आदर्श नगर उत्तरी,विकास रमन अंबेडकर नगर,तारावती देवी विद्या विहार, अमर सिंह पटेल नगर,महेंद्र प्रताप सिंह शास्त्री नगर,उर्मिला देवी सुभाष नगर,नजमुल खान हाफिज नगर,कांति देवी किदवई नगर, दीपक राजपूत लोहिया नगर,पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी गांधीनगर व मोहम्मद कामिल आजाद नगर ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।* *शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि गोपाल मोहन शर्मा,बसपा जिलाध्यक्ष मनोज दोहरे व प्रो.एम.पी.सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी सभासदों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।* *शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों के हर सुख दुख में शामिल होकर विकास कार्यों को नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा।उन्होंने कहा कि जनता ने अपने शुभाशीष से जिस काम के लिए मुझे यहां तक पहुंचाया है उस काम को पूरी तत्परता के साथ करूंगा।* *शपथ ग्रहण समारोह में सत्य प्रकाश उपाध्याय,प्रोफेसर सीताराम त्रिपाठी,गौरव शर्मा शीलू,पप्पन सिद्दीकी,डा.राजेंद्र शुक्ला,उपेंद्र नाथ पांडेय,चंदा खान,सुनील कठेरिया,बृजेश शर्मा व अनुज कठेरिया सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।*bi

*नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने मुख्य अतिथि शिव प्रसाद यादव व गोपाल मोहन शर्मा की उपस्थिति में शपथ ली*

*बकेवर नगर की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा-चेयरमैन विवेक यादव सन्नी*

*बकेवर इटावा।बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बकेवर के प्रांगण में उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव व विशिष्ठ अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में पद व दायित्वों की शपथ दिलाई गयी।उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी तथा सभासद रोहित कुमार आदर्श नगर,निर्मला देवी आदर्श नगर उत्तरी,विकास रमन अंबेडकर नगर,तारावती देवी विद्या विहार, अमर सिंह पटेल नगर,महेंद्र प्रताप सिंह शास्त्री नगर,उर्मिला देवी सुभाष नगर,नजमुल खान हाफिज नगर,कांति देवी किदवई नगर, दीपक राजपूत लोहिया नगर,पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी गांधीनगर व मोहम्मद कामिल आजाद नगर ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।*

*शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि गोपाल मोहन शर्मा,बसपा जिलाध्यक्ष मनोज दोहरे व प्रो.एम.पी.सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी सभासदों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।*

*शपथ

*नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने मुख्य अतिथि शिव प्रसाद यादव व गोपाल मोहन शर्मा की उपस्थिति में शपथ ली*

*बकेवर नगर की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा-चेयरमैन विवेक यादव सन्नी*

*बकेवर इटावा।बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बकेवर के प्रांगण में उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव व विशिष्ठ अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में पद व दायित्वों की शपथ दिलाई गयी।उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी तथा सभासद रोहित कुमार आदर्श नगर,निर्मला देवी आदर्श नगर उत्तरी,विकास रमन अंबेडकर नगर,तारावती देवी विद्या विहार, अमर सिंह पटेल नगर,महेंद्र प्रताप सिंह शास्त्री नगर,उर्मिला देवी सुभाष नगर,नजमुल खान हाफिज नगर,कांति देवी किदवई नगर, दीपक राजपूत लोहिया नगर,पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी गांधीनगर व मोहम्मद कामिल आजाद नगर ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।*

*शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि गोपाल मोहन शर्मा,बसपा जिलाध्यक्ष मनोज दोहरे व प्रो.एम.पी.सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी सभासदों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।*

*शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों के हर सुख दुख में शामिल होकर विकास कार्यों को नगर के

*नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने मुख्य अतिथि शिव प्रसाद यादव व गोपाल मोहन शर्मा की उपस्थिति में शपथ ली*

*बकेवर नगर की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा-चेयरमैन विवेक यादव सन्नी*

*बकेवर इटावा।बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बकेवर के प्रांगण में उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव व विशिष्ठ अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में पद व दायित्वों की शपथ दिलाई गयी।उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी तथा सभासद रोहित कुमार आदर्श नगर,निर्मला देवी आदर्श नगर उत्तरी,विकास रमन अंबेडकर नगर,तारावती देवी विद्या विहार, अमर सिंह पटेल नगर,महेंद्र प्रताप सिंह शास्त्री नगर,उर्मिला देवी सुभाष नगर,नजमुल खान हाफिज नगर,कांति देवी किदवई नगर, दीपक राजपूत लोहिया नगर,पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी गांधीनगर व मोहम्मद कामिल आजाद नगर ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।*

*शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि गोपाल मोहन शर्मा,बसपा जिलाध्यक्ष मनोज दोहरे व प्रो.एम.पी.सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी सभासदों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।*

*शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों के हर सुख दुख में शामिल होकर विकास कार्यों को नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा।उन्होंने कहा

*नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव सन्नी ने मुख्य अतिथि शिव प्रसाद यादव व गोपाल मोहन शर्मा की उपस्थिति में शपथ ली*

*बकेवर नगर की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा-चेयरमैन विवेक यादव सन्नी*

*बकेवर इटावा।बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बकेवर के प्रांगण में उप जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव व विशिष्ठ अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में पद व दायित्वों की शपथ दिलाई गयी।उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा द्वारा नगर पंचायत बकेवर के नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी तथा सभासद रोहित कुमार आदर्श नगर,निर्मला देवी आदर्श नगर उत्तरी,विकास रमन अंबेडकर नगर,तारावती देवी विद्या विहार, अमर सिंह पटेल नगर,महेंद्र प्रताप सिंह शास्त्री नगर,उर्मिला देवी सुभाष नगर,नजमुल खान हाफिज नगर,कांति देवी किदवई नगर, दीपक राजपूत लोहिया नगर,पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी गांधीनगर व मोहम्मद कामिल आजाद नगर ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।*

*शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिव प्रसाद यादव तथा विशिष्ट अतिथि गोपाल मोहन शर्मा,बसपा जिलाध्यक्ष मनोज दोहरे व प्रो.एम.पी.सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष व सभी सभासदों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।*

*शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक याद सन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों के हर सुख दुख में शामिल होकर विकास कार्यों को नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा।उन्होंने कहा कि जनता ने अपने शुभाशीष से जिस काम के लिए मुझे यहां तक पहुंचाया है उस काम को पूरी तत्परता के साथ करूंगा।*

*शपथ ग्रहण समारोह में सत्य प्रकाश उपाध्याय,प्रोफेसर सीताराम त्रिपाठी,गौरव शर्मा शीलू,पप्पन सिद्दीकी,डा.राजेंद्र शुक्ला,उपेंद्र नाथ पांडेय,चंदा खान,सुनील कठेरिया,बृजेश शर्मा व अनुज कठेरिया सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।*

कि जनता ने अपने शुभाशीष से जिस काम के लिए मुझे यहां तक पहुंचाया है उस काम को पूरी तत्परता के साथ करूंगा।*

*शपथ ग्रहण समारोह में सत्य प्रकाश उपाध्याय,प्रोफेसर सीताराम त्रिपाठी,गौरव शर्मा शीलू,पप्पन सिद्दीकी,डा.राजेंद्र शुक्ला,उपेंद्र नाथ पांडेय,चंदा खान,सुनील कठेरिया,बृजेश शर्मा व अनुज कठेरिया सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।*

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा।उन्होंने कहा कि जनता ने अपने शुभाशीष से जिस काम के लिए मुझे यहां तक पहुंचाया है उस काम को पूरी तत्परता के साथ करूंगा।*

*शपथ ग्रहण समारोह में सत्य प्रकाश उपाध्याय,प्रोफेसर सीताराम त्रिपाठी,गौरव शर्मा शीलू,पप्पन सिद्दीकी,डा.राजेंद्र शुक्ला,उपेंद्र नाथ पांडेय,चंदा खान,सुनील कठेरिया,बृजेश शर्मा व अनुज कठेरिया सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।*

ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन विवेक यादव सन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों के हर सुख दुख में शामिल होकर विकास कार्यों को नगर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करूंगा।उन्होंने कहा कि जनता ने अपने शुभाशीष से जिस काम के लिए मुझे यहां तक पहुंचाया है उस काम को पूरी तत्परता के साथ करूंगा।*

*शपथ ग्रहण समारोह में सत्य प्रकाश उपाध्याय,प्रोफेसर सीताराम त्रिपाठी,गौरव शर्मा शीलू,पप्पन सिद्दीकी,डा.राजेंद्र शुक्ला,उपेंद्र नाथ पांडेय,चंदा खान,सुनील कठेरिया,बृजेश शर्मा व अनुज कठेरिया सहित नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।*

*बकेबर-उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बकेबर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चैयरमैन विवेक यादव सन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच कर किया अभिनन्दन, इस अवसर जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिलाउपाध्यक्ष नितिश पुरवार, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अहमद, नगर उपाध्यक्ष बकेबर, अफजल सरदार, बृजेश तिवारी आदि उपस्थित पंचायत के नवनिर्वाचित चैयरमैन विवेक यादव सन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच कर किया अभिनन्दन, इस अवसर जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, जिलाउपाध्यक्ष नितिश पुरवार, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अहमद, नगर उपाध्यक्ष बकेबर, अफजल सरदार, बृजेश तिवारी आदि उपस्थित bरहे*

लखनऊ
अबलखनऊ
अब राशन की दुकानों पर मिलेगा दूध पाउडर,पैक्ड मिठाई
यूपी में सरकारी राशन की दुकानों पर होगी सुविधा
रोजमर्रा की 39 प्रकार की वस्तुएं होंगी उपलब्धलखनऊ

अबलखनऊ
अब राशन की दुकानों पर मिलेगा दूध पाउडर,पैक्ड मिठाई
यूपी में सरकारी राशन की दुकानों पर होगी सुविधा

रोजमर्रा की 39 प्रकार की वस्तुएं होंगी उपलब्धमुख्य मार्गों पर बनी राशन की दुकानों पर होगी सुविधा
जिन मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन होगा,वहां सुविधा
खाद्य,रसद विभाग ने बिक्री वाली वस्तुओं की सूची जारी की
दूध, दूध से बने उत्पाद, बिस्किट,ब्रेड,गुड़,घी,नमक,सूखे मेवे
पैक्ड मिठाई ,मसाले, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े मिलेंगे
राजमा,सोयाबीन,क्रीम,धूपबत्ती, दर्पण,झाड़ू,छाता,रेनकोट
वॉल हैंगर, मच्छरदानी टूथ ब्रश, इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलेगा
हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर,शेविंग किट, बेबी केयर उत्पाद मिलेंगे
खाद्य एवं रसद विभाग ने शासनादेश भी जारी किया
दुकानदारों की आय बढ़ाने के लिए लिया गया फैसला। राशन की दुकानों पर मिलेगा दूध पाउडर,पैक्ड मिठाई
यूपी में सरकारी राशन की दुकानों पर होगी सुविधा
रोजमर्रा की 39 प्रकार की वस्तुएं होंगी उपलब्ध
मुख्य मार्गों पर बनी राशन की दुकानों पर होगी सुविधा
जिन मार्गों पर भारी वाहनों का आवागमन होगा,वहां सुविधा
खाद्य,रसद विभाग ने बिक्री वाली वस्तुओं की सूची जारी की
दूध, दूध से बने उत्पाद, बिस्किट,ब्रेड,गुड़,घी,नमक,सूखे मेवे
पैक्ड मिठाई ,मसाले, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े मिलेंगे
राजमा,सोयाबीन,क्रीम,धूपबत्ती, दर्पण,झाड़ू,छाता,रेनकोट
वॉल हैंगर, मच्छरदानी टूथ ब्रश, इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलेगा
हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर,शेविंग किट, बेबी केयर उत्पाद मिलेंगे
खाद्य एवं रसद विभाग ने शासनादेश भी जारी किया
दुकानदारों की आय बढ़ाने के लिए लिया गया फैसला।

प्रदेश के समस्त थानों को सीसीटीवी कैमरो से किया जायेगा लैसः

पत्र सूचना शाखा

(मीडिया सेल, गृह विभाग)

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

 

*प्रदेश के समस्त थानों को सीसीटीवी कैमरो से किया जायेगा लैस*

*मुख्यमंत्री*

 

*सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये 144.90 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृतः*

*प्रमुख सचिव गृह*

 

 

लखनऊ: 26 मई, 2023

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आम जनता के कार्यो में और अधिक पारदर्शिता एवं निगरानी लाने हेतु प्रदेश के समस्त थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सीसीटीवी कैमरा प्रदेश के समस्त थानों में लगाने हेतु 144.90 करोड़ रूपये की धनराशि की स्वीकृति करने के आदेश निर्गत कर दिये गये है।

 

 

प्रमुख सचिव गृह श्री संजय प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येेक थाने पर लगाये जाने वाले कैमरो की स्थानीय स्तर पर निम्नतम 12 माह तथा डीएलओसी पर 1 माह की रिकार्डिग रखे जाने के निर्देश निर्गत किये गये है। उन्होने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय/पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा सर्किल मुख्यालयों के थानों पर 6 कैमरा प्रति थाना तथा जनपदीय शेष थानों पर 5 कैमरा प्रति थाना उपकरणों को अधिष्ठापित कराने के निर्देश दिये गये है।

 

निर्गत आदेशों में प्रमुख सचिव गृह ने निर्देश दिये है कि प्रत्येक थानों पर सीसीटीवी कैमरों के अधिष्ठापन की प्रगति आख्या प्रत्येक माह उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। उपकरणों के क्रय के संबंध में दोहरी स्वीकृति/अनियमितता/आडिट आपत्ति हेतु उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 को जिम्मेदारी सौपी गयी है। आगामी 31 मार्च 2024 तक स्वीकृत धनराशि का नियमानुसार पारदर्शिता के साथ उपयोग कर सीसीटीवी कैमरो के अधिष्ठापन/व्यवस्थापन की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये है।

 

———-

pn/homemedia/cctv/26-05-2023

भगवान के यहां गरीब और अमीर में कोई भेद नहीं: भागवदाचार्य त्रिपाठी

फ़ोटो: खेड़ा बुजुर्ग में कथा सुनाते कथा वाचक भगवान दास त्रिपाठी।
जसवंतनगर(इटावा)। यहां क्षेत्र में  खेडा बुजुर्ग गांव में चल रही मदभागवत कथा में शुक्रवार को कथा व्यास पंडित भगवान दास त्रिपाठी ने रुक्मणी विवाह तथा सुदामा चरित्र का वर्णन करते कहा कि भगवान के दरबार में अमीर और गरीब का भेद नहीं होता है।
    भगवान के बाल सखा सुदामा गरीब थे, लेकिन उनका एक-दूसरे के प्रति अथाह प्रेम और समर्पण था। मानव को भगवान की भक्ति में ऐसा ही समर्पण और प्रेम का भाव लाना चाहिए। तभी इस इस दुनिया में भगवान की प्राप्ति हो सकती है।
     उन्होंने कहा कि सुदामा की पत्नी सुशीला ने अपने पति से कहा था कि तुम अपने मित्र द्वारकाधीश से मिलने जाओ, जिससे इस द्ररिद्रता का निवारण हो सके और उन्होने पडोस से तीन मुठ्ठी चावल भेंट स्वरूप अर्पित करने के लिये दिये थे। असहवेदना और अधिक परिश्रम करके सुदामा श्री कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी पहुंचे। जहां तीन मुठी चावल की भैंट श्री कृष्ण ने अथाह प्रेम एवं ममता पूर्ण स्नेह से अंगीकार कर दो मुठी बड़े ही स्वाद से खाने लगे, शेष एक मुठी  चावल के लिये  जैसे ही उन्होंने हाथ बढाया, तभी  रुक्मणी  ने अपने लिये भी प्रसाद स्वरूप याचना की, जिसके बदले में श्रीकृष्ण ने सुदामा को दरिद्रता दूर कर धनवान बना दिया।
  कथा व्यास ने रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाई आगे की कथा का वाचन करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण से प्रेम देवी रुक्मिणी विदर्भ के राजा भीष्मक की पुत्री थी। रुक्मिणी अपनी बुद्धिमता, सौंदर्य और न्यायप्रिय व्यवहार के लिए प्रसिद्ध थीं। रुक्मिणी जी का पूरा बचपन श्रीकृष्ण की साहस और वीरता की कहानियां सुनते हुए बीता था। रुक्मणी की भगवान के प्रति लगन, आस्था और उनकी इच्छा के चलते भगवान ने उनका वरण किया।
   इस कथा में परीक्षित की भूमिका में पंडित सत्यनारायण दुबे के अलावा रामनरेश शर्मा, प्रदीप पांडे ,विजय पांडे , आदि शामिल रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

दिल्ली पब्लिक स्कूल मे समर कैंप का रंगारंग समापन

फोटो:.. दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के समर कैंप में पुरस्कृत किए गए बच्चे तथा जूडो कराटे का प्रदर्शन करते बच्चे
इटावा,26 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में विगत पिछले 8 दिनो से चल रहे विशेष समर कैंप का शुक्रवार को रंगारंग समापन हो गया।
 पहले दिन से ही प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चे  समापन पर बेहद ही खुश नजर आये, समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों ने पढ़ाई के बाद अपनी गर्मियों की छुट्टियों का भरपूर आनंद उठाते हुए कई इनडोर और आउटडोर गेम्स, जिनमे योगा,खो खो, स्केटिंग, क्रिकेट,बास्केटबाल,कराटे, हैंड बाल, कैरम, डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक,टेबिलटेनिस,जूडो,ताईक्वांडो,
शतरंज,हैंड्स टेक (कंप्यूटर) आदि खेलों में विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष रेहान अजीज के दिशा निर्देशन में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया।            दिल्ली पब्लिक स्कूल में समर कैंप के समापन कार्यक्रम में जूनियर एवम सीनियर वर्ग के बच्चों ने मंच पर ग्रुप डांस प्रस्तुत करके अपनी शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने जूडो, ताइक्वांडो के आत्मरक्षा प्रशिक्षण में, जो कुछ भी 8 दिनों में सीखा, उसका अभिभावकों के सामने  प्रदर्शन कर सभी की तालियों बटोरी।
  सभी प्रतिभागी बच्चों में से पांच सर्वश्रेष्ठ बच्चों का चयन उनके गेम्स एक्टिविटी प्रभारी द्वारा किया गया, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप उनमें पर्यावरण संरक्षण की मूल भावना विकसित करने के उद्देश्य से उन्हें एक पौधा और गतिविधि प्रमाण पत्र विद्यालय की प्रिंसिपल भावना सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
   समर कैंप में बच्चों को बाहर से विशेष प्रशिक्षण देने आए विशेष कोच योगाचार्य केशव एवम सुधांशु  खो-खो से वेद प्रकाश, एवम क्रिकेट से फरहान अजीज को विद्यालय प्रबंधन की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बच्चों में से जो स्पेशल अचीवर्स थे उन्हें भी पौधा और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।
   जूनियर एवम सीनियर वर्ग की बच्चियों ने आत्मरक्षा से जुड़े विशेष प्रशिक्षण जैसे जूडो, कराटे, ताइक्वांडो से जुड़े सभी बारीक दांव पेच सीखे। आज समर कैंप के अंतिम दिवस के अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल भावना सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि,समर कैंप के माध्यम से हकेशा ही बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ उनकी छुपी हुई प्रतिभा भी निखरती है और वे हमेशा स्वस्थ भी रहते है। उन्होंने कहा कि,मुझे  खुशी है कि सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए लगातार पिछले 8 दिनो तक उनके साथ सुबह उठकर जो मेहनत की है, वह काबिले तारीफ है। 
   डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने बच्चों को बधाई के साथ शुभकामनाएं देते  कहा कि,जिन अभिभावकों ने बच्चों को हमारे विद्यालय के इस समर कैम्प में प्रतिभाग कराया है, वह सभी बधाई के पात्र है, क्यों कि इन्हीं बच्चों में से कोई बच्चा आगे चलकर देश के लिए भी कभी अवश्य ही खेलेगा। उन्होंने कहा कि,खेल कूद से ही बच्चो का जीवन में शिक्षा के साथ आत्मविश्वास और मनोबल भी बढ़ता है। इसीलिए पढ़ाई के साथ साथ अभिभावकों को अपने अपने बच्चों को नियमित रूप से खेल कूद की गतिविधि में भाग दिलाना ही चाहिए।
   बच्चों को आउट डोर, इंडोर गेम्स में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने राघवेंद्र कुमार,अंजलि सिकरवार, रिचा भारती, श्वेता यादव, मंजू सिंह, रितु वर्मा, गीतिका तिवारी, शालिनी साह, रागिनी कटियार, गीतेश शास्त्री, अनिल शर्मा, स्वाति सिंह, ममता तमांग, कंचन सिंह, अंबिका यादव, प्रीति पाल, सपना यादव, रश्मि श्रीवास्तव, गीतिका रावत, केसर पांडे, प्रगति सिंह, सृष्टि सिंह, अपर्णा यादव, सरिता देवी, कंचन तिवारी, प्रीति पाल, सुप्रिया सिंह, रिचा अग्निहोत्री, नेहा सक्सैना, नीतू श्रीवास्तव, शायबी खान अनुमिता डे, प्रीति सिंह,भावना झा, दीक्षा तिवारी इत्यादि ने बढ़चढकर प्रतिभाग कराया। इस समर कैम्प में बच्चों की रेगुलर मेडिकल मॉनिटरिंग के लिए विद्यालय के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सत्यवीर सिंह भी उपस्थित रहे।
-वेदव्रत गुप्ता

दिल्ली पब्लिक स्कूल मे समर कैंप का रंगारंग समापन

फोटो:.. दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के समर कैंप में पुरस्कृत किए गए बच्चे तथा सीखी गई जूडो कराटे का प्रदर्शन करते
इटावा,26 मई। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में विगत पिछले 8 दिनो से चल रहे विशेष समर कैंप का शुक्रवार को रंगारंग समापन हो गया।
     पहले दिन से ही प्रतिभाग कर रहे सभी बच्चे  समापन पर बेहद ही खुश नजर आये, समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों ने पढ़ाई के बाद अपनी गर्मियों की छुट्टियों का भरपूर आनंद उठाते हुए कई इनडोर और आउटडोर गेम्स, जिनमे योगा,खो खो, स्केटिंग, क्रिकेट,बास्केटबाल,कराटे, हैंड बाल, कैरम, डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट, म्यूजिक,टेबिलटेनिस,जूडो,ताईक्वांडो,
शतरंज,हैंड्स टेक (कंप्यूटर) आदि खेलों में विद्यालय के क्रीड़ाध्यक्ष रेहान अजीज के दिशा निर्देशन में प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया।            दिल्ली पब्लिक स्कूल में समर कैंप के समापन कार्यक्रम में जूनियर एवम सीनियर वर्ग के बच्चों ने मंच पर ग्रुप डांस प्रस्तुत करके अपनी शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने जूडो, ताइक्वांडो के आत्मरक्षा प्रशिक्षण में, जो कुछ भी 8 दिनों में सीखा, उसका अभिभावकों के सामने  प्रदर्शन कर सभी की तालियों बटोरी।
  सभी प्रतिभागी बच्चों में से पांच सर्वश्रेष्ठ बच्चों का चयन उनके गेम्स एक्टिविटी प्रभारी द्वारा किया गया, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप उनमें पर्यावरण संरक्षण की मूल भावना विकसित करने के उद्देश्य से उन्हें एक पौधा और गतिविधि प्रमाण पत्र विद्यालय की प्रिंसिपल भावना सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
   समर कैंप में बच्चों को बाहर से विशेष प्रशिक्षण देने आए विशेष कोच योगाचार्य केशव एवम सुधांशु  खो-खो से वेद प्रकाश, एवम क्रिकेट से फरहान अजीज को विद्यालय प्रबंधन की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बच्चों में से जो स्पेशल अचीवर्स थे उन्हें भी पौधा और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।
   जूनियर एवम सीनियर वर्ग की बच्चियों ने आत्मरक्षा से जुड़े विशेष प्रशिक्षण जैसे जूडो, कराटे, ताइक्वांडो से जुड़े सभी बारीक दांव पेच सीखे। आज समर कैंप के अंतिम दिवस के अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल भावना सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि,समर कैंप के माध्यम से हकेशा ही बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ उनकी छुपी हुई प्रतिभा भी निखरती है और वे हमेशा स्वस्थ भी रहते है। उन्होंने कहा कि,मुझे  खुशी है कि सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए लगातार पिछले 8 दिनो तक उनके साथ सुबह उठकर जो मेहनत की है, वह काबिले तारीफ है।
   डीपीएस के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने बच्चों को बधाई के साथ शुभकामनाएं देते  कहा कि,जिन अभिभावकों ने बच्चों को हमारे विद्यालय के इस समर कैम्प में प्रतिभाग कराया है, वह सभी बधाई के पात्र है, क्यों कि इन्हीं बच्चों में से कोई बच्चा आगे चलकर देश के लिए भी कभी अवश्य ही खेलेगा। उन्होंने कहा कि,खेल कूद से ही बच्चो का जीवन में शिक्षा के साथ आत्मविश्वास और मनोबल भी बढ़ता है। इसीलिए पढ़ाई के साथ साथ अभिभावकों को अपने अपने बच्चों को नियमित रूप से खेल कूद की गतिविधि में भाग दिलाना ही चाहिए।
   बच्चों को आउट डोर, इंडोर गेम्स में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने राघवेंद्र कुमार,अंजलि सिकरवार, रिचा भारती, श्वेता यादव, मंजू सिंह, रितु वर्मा, गीतिका तिवारी, शालिनी साह, रागिनी कटियार, गीतेश शास्त्री, अनिल शर्मा, स्वाति सिंह, ममता तमांग, कंचन सिंह, अंबिका यादव, प्रीति पाल, सपना यादव, रश्मि श्रीवास्तव, गीतिका रावत, केसर पांडे, प्रगति सिंह, सृष्टि सिंह, अपर्णा यादव, सरिता देवी, कंचन तिवारी, प्रीति पाल, सुप्रिया सिंह, रिचा अग्निहोत्री, नेहा सक्सैना, नीतू श्रीवास्तव, शायबी खान अनुमिता डे, प्रीति सिंह,भावना झा, दीक्षा तिवारी इत्यादि ने बढ़चढकर प्रतिभाग कराया।इस समर कैम्प में बच्चों की रेगुलर मेडिकल मॉनिटरिंग के लिए विद्यालय के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सत्यवीर सिंह भी उपस्थित रहे।

पालिका अध्यक्ष जसवंतनगर 27 को लेंगे शपथ, शिवपाल रहेंगे मौजूद

 

   फोटो:- नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल
जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका जसवंतनगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ “पुद्दल” तथा सभी सभासद गण शनिवार 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे।

      शपथ ग्रहण उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार द्वारा कराया जाएगा।

       शपथ ग्रहण समारोह नगर के मिडिल स्कूल प्रांगण में आयोजित होगा । यह  पूर्वान्ह 11:00 बजे शुरू होगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्र के विधायक शिवपाल सिंह यादव  मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। 
   इनके अलावा अनेक गणमान्य लोग और समाजवादी पार्टी के नेता गण इस कार्यक्रम मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के लिए जोरदार तैयारियां शुरू की गई है। नगर को सजाया भी जा रहा है। बड़ी संख्या में नागरिकों से कार्यक्रम में पधारने की अपील की गई है।
_____
  *वेदव्रत गुप्ता