Wednesday , October 23 2024

Editor

‘यागी’ के कमजोर होने के बावजूद यूपी में अच्छी बारिश, 20 से40 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं हवाएं

लखनऊ: उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यागी के कमजोर हो जाने के बावजूद उसके अवशेषों से विकसित कम दबाव क्षेत्र के असर से मंगलवार को यूपी के दक्षिणी व पूर्वी इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिली। इस नए विकसित वेदर सिस्टम का असर विंध्य क्षेत्र तक देखने को मिला।

प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा आदि में मंगलवार को अच्छी बारिश देखने को मिली। बदले हुए मौसम के बीच प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। बुधवार को भी बुंदेलखंड व आगरा रीजन में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

राजधानी की बात करें तो सोमवार की देर रात से 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। मंगलवार को दिन में तेज हवा और धूप छांव के साथ ही रुक रुक कर हुई छिटपुट बूंदाबांदी की वजह से मौसम खुशनुमा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में मंगलवार की शाम से बुधवार तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी के आसार हैं।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक चक्रवाती तूफान यागी के अवशेष के झारखंड में सक्रिय होने के बाद तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है जिससे दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में बुधवार को भी अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में मंगलवार व बुधवार को मध्य प्रदेश से सटे दक्षिणी इलाकों सोनभद्र, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज आदि के साथ बुंदेलखंड व आगरा रीजन में अच्छी बारिश की संभावना जताई है।

सर सैयद अहमद खान के आखिरी पैगाम लिखे शिलापट्ट से टकराई कार, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़:  एएमयू के डक पांड पर 14 सितंबर देर रात एक अनियंत्रित कार एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का पैगाम लिखे शिलापट्ट से टकरा गई, जिससे शिलापट्ट क्षतिग्रस्त हो गया था। मामले में एएमयू प्रॉक्टर की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

घटना 14 सितंबर रात करीब 01:15 की है। कार में सवार कुछ युवक जो एसीएन कॉलेज में बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहे हैं। रात में अपने एक दोस्त की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने गए थे। देर रात सभी लाल डिग्गी स्थित कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर की ओर से वापस कॉलेज जा रहे थे। तभी कार बाबे सैयद गेट से जैसे ही डक पांड पर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान का अंतिम पैगाम लिखे शिलापट्ट से टकरा गई। जिससे शिलापट्ट क्षतिग्रस्त हो गया।

इसी बीच एएमयू के सुरक्षा कर्मियों ने कार सवार युवकों को पकड़ लिया। जिन्हें पहले प्रॉक्टर कार्यालय लाया गया। जहां उनसे कड़ी पूछताछ की गई। फिर सिविल लाइंस पुलिस को बुला लिया गया। इस मामले में एएमयू के प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली की ओर से थाने में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार सवार युवकों का रात में ही मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें नशे की पुष्टि नहीं हुई है। पूछताछ में पता चला है कि युवक बर्थ डे पार्टी मनाकर वापस आ रहे थे। तभी कार के शीशे पर धुंध को साफ करने के दौरान कार अनियंत्रित होकर शिलापट्ट से टकरा गई ।

सपा अध्यक्ष अखिलेश ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री को दी बधाई, बोले – उम्मीद है जनभावनाओं पर खरी उतरेंगी

लखनऊ:  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को नया मुख्यमंत्री दिया है। उम्मीद है कि वह दिल्ली के लोगों की भावनाओं पर खरी उतरेंगी।बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद आप विधायकों ने आतिशी को नेता चुन लिया।

अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले में करीब छह महीने तक जेल में रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि दिल्ली में छह महीने बाद चुनाव हैं। अब वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाण पत्र वोट के रूप में देगी।

मेरठ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, देश के नामचीन कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी

मेरठ:   मेरठ शहर के नामचीन उद्यमी शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर मंगलवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने छापा मारा। ईडी की टीम शारदा एक्सपोर्ट के मालिक जितेंद्र गुप्ता के साकेत स्थित घर पर पहुंची।

साकेत आवास समेत रेलवे रोड स्थित कोल्ड स्टोर और रिठानी व गगोल रोड पर फैक्टरी में भी ईडी ने छापामार कार्रवाई की है। देश के बडे़ एक्सपोर्टर्स में शारदा एक्सपोर्ट शामिल है। दो गाड़ियों में पहुंची आठ लोगों की टीम घर के अंदर जांच कर रही है।टीम की कार्रवाई के दौरान किसी को भी अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति नहीं है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी तैनात है।

बताया गया कि ईडी ने कारोबारी के दिल्ली, चंडीगढ़ और नोएडा स्थित प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की है। शारदा एक्सपोर्ट का 100 से ज्यादा देशों में कारपेट और लकड़ी का फर्नीचर एक्सपोर्ट का काम है।

इस कार्रवाई में ईडी के हाथ क्या लगा, यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा। ईडी की शहर में दस्तक के बाद अन्य बड़े कारोबारियों में भी अफरातफरी का माहौल है।

सुप्रीम कोर्ट ने एक अक्तूबर तक बुलडोजर कार्रवाई पर लगाई रोक, अखिलेश ने फैसले का किया स्वागत

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा आदेश दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने पूरे देश में एक अक्तूबर तक बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि कोर्ट ने राज्यों को निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई की तारीख 1 अक्तूबर तक न्यायालय की अनुमति के बिना भारत में कहीं भी संपत्ति को ध्वस्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, कोर्ट ने यह साफ किया है कि यह आदेश सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों आदि पर किसी भी अनधिकृत निर्माण पर लागू नहीं होगा।उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अगर अवैध रूप से तोड़फोड़ का एक भी मामला है, तो यह हमारे संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है।

अखिलेश यादव बोले- लोगो को डराने के लिए था बुलडोजर
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि बुलडोजर लोगों को डराने के लिए था। विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए था। मैं धन्यवाद और बधाई दूंगा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिसने बुलडोजर को रोकने का काम किया है।

बता दें कि बीते कुछ समय में प्रदेश सरकारों ने बुलडोजर को न्याय का प्रतीक बताते हुए अपराधियों को सजा देने के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। बुलडोजर का इस्तेमाल कर उनके व्यावसायिक प्रतिष्ठान व घर गिरा दिए जाते थे। अब इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। यूपी में भी बुलडोजर का अपराधियों के खिलाफ कई बार इस्तेमाल किया गया। अभी हाल ही में अयोध्या में दुष्कर्म के आरोपी के व्यावसायिक प्रतिष्ठान को बुलडोजर से गिरा दिया गया।

हालांकि, इसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा है। विपक्ष का आरोप रहा है कि बुलडोजर कार्रवाई जाति और धर्म देखकर की जा रही है। विपक्ष ने इस नीति को लेकर योगी सरकार को कठघरे में लाने का प्रयास किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनाया गया बुलडोजर के इस्तेमाल का ट्रेंड कई अन्य राज्यों ने भी अपना लिया। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक अक्तूबर इस कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

लाइसेंस पटाखा बनाने का…भूरे खां कर रहा था भंडारण, धमाके से दहल गए दिल; पांच छोड़ गए दुनिया

फिरोजाबाद:  सुहागनगरी फिरोजाबाद के शिकोहाबाद ही नहीं बल्कि शहर में पटाखों का अवैध रूप से भंडारण किया जाता है। इसकी किसी को भनक तक नहीं होती है। तत्कालीन जिलाधिकारी ने शहर की घनी आबादी में संचालित होने वाली पटाखा के दुकानदारों को भी नोटिस जारी किया था। लेकिन, अभी तक अधिकांश दुकानदारों ने दुकानों को स्थानांतरित नहीं किया है। घनी आबादी के बीच संचालित होने वाली दुकानें किसी दिन बड़े हादसे का कारण बनेंगी।

शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा में सोमवार की देर रात पटाखों के गोदाम में धमाका हो गया। पांच की मौत हो गई। जबकि, कइयों के घायल होने की घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। सबसे अहम सवाल तो यह है कि भूरे खां उर्फ नवी अबदुल्ला के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस था। लेकिन, वह किराए पर मकान लेकर पटाखों को भंडारित करने में लगा था।

किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। यही कारण रहा कि इतने बड़े हादसे के रूप में सामने आया। शिकोहाबाद ही नहीं बल्कि शहर की बात करें तो शहर में पटाखे की बिक्री की दुकानें घनी आबादी के बीच संचालित हो रहीं है। प्रशासन की ओर से इन दुकानों को आबादी से बाहर स्थापित किए जाने के लिए नोटिस भी दिए गए थे। लेकिन, कोई भी दुकान आबादी के बाहर स्थानांतरित नहीं की गई।

दिवाली करीब आने के साथ ही इन दुकानदारों ने पटाखों को गोपनीय ढंग से भंडारण करना प्रारंभ कर दिया है। जिले के जिम्मेदार अफसरों का इस ओर भी कोई ध्यान नहीं है। प्रशासन को इन दुकानदारों को भी हिदायत देनी होगी कि वह अवैध रूप से पटाखों का भंडारण नहीं कराएं। दुकानों को भी आबादी से बाहर संचालित करें। तभी ऐसे हादसों को रोका जा सकेगा।

घनी आबादी के बीच पटाखों की दुकान संचालित होना गलत है, जिलाधिकारी के निर्देशन में पटाखा बिक्री के लाइसेंसधारकों द्वारा मानकों का पालन किया जा रहा है कि नहीं इसकी जांच कराई जाएगी। ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। -राजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट

कस्बा पाढ़म, धातरी, मटसेना में भी बनते हैं घरों में पटाखे
जसराना थाना क्षेत्र के कस्बा पाढ़म में पटाखा बनाने का कारोबार किया जाता है। पांच लोगों के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस है। यू तो पटाखा बनाने वाले लोग शहर से दूर पटाखा बनाने का दावा करते हैं। लेकिन, स्थानीय लोगों की मानें तो कस्बा के तीन मोहल्ले ऐसे हैं, जहां दिवाली से पूर्व घरों में पटाखा बनाने का कार्य बड़े स्तर पर होता है।

मुख्यमंत्री योगी ने 50 हजार करोड़ के लोन का किया वितरण, बोले- ओडीओपी ने प्रदेश को नई पहचान दी

लखनऊ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में विकास की रफ्तार बंद हो गई थी। लोग पलायन कर रहे थे। असुरक्षा का माहौल था। बिजली नहीं थी। प्रदूषण नियंत्रण की तलवार थी। बाजार नहीं था। एनओसी मिलने में सालों लग जाते थे। दंगे होते थे। 2017 के बाद हमारी सरकार आई तो हमने परंपरागत उद्योगों को विकसित करने की योजना बनाई। हर जिले के विशिष्ट उत्पाद की चर्चा होती थी। अगर मेरठ की रेवड़ी थी तो हापुड़ का पापड़, लखनऊ की चाट, वाराणसी की दही जलेबी की चर्चा होती थी। ये कहां हैं सब, सभी की खोज की। पता चला कि 58 जनपद के उत्पाद बदहाल हैं। हमने काम किया तो पता चला कि यही हाल 75 जिलों का है तब एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की। आज इसी का परिणाम है किइस योजना से कामगारों के श्रमिको को गांव में ही रोजगार मिला है। निर्यात दोगुना से ज्यादा हो गया।

मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान व ओडीओपी तथा माटीकला के अंतर्गत हस्तशिल्पियों को टूलकिट प्रदान करने के साथ ही 50,000 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया।

उन्होंने कहा कि हमने 2019 में विश्वकर्मा योजना शुरू की। महात्मा गांधी ने भी कहा था कि इस वर्ग का उत्थान करो। गांव के विभिन्न शिल्पकार का हुनर वहीं रह जाता था। उनके हुनर को पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। आज वे युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। पहले यूपी का युवा रोजगार के लिए प्रदेश से बाहर जाता था। आज अपने गांव और जनपद में ही रोजगार मिल रहा है।

बिना कोर्ट की इजाजत 1 अक्तूबर तक देश में नहीं होगी बुलडोजर कार्रवाई; सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने राज्यों को निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई की तारीख 1 अक्तूबर तक न्यायालय की अनुमति के बिना भारत में कहीं भी संपत्ति को ध्वस्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, कोर्ट ने यह साफ किया है कि यह आदेश सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों आदि पर किसी भी अनधिकृत निर्माण पर लागू नहीं होगा। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अगर अवैध रूप से तोड़फोड़ का एक भी मामला है, तो यह हमारे संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है।

’63 साल में राष्ट्रीय योगदान करीब 5% घटा’; PM की आर्थिक सलाहकार परिषद ने जताई चिंता

 नई दिल्ली: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् (EAC-PM) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की अर्थव्यवस्था में बीते कई दशकों से बुरा दौर देखा जा रहा है। परिषद के मुताबिक राज्य के सापेक्ष आर्थिक प्रदर्शन में निरंतर गिरावट चिंताजनक है। परिषद के सदस्य संजीव सान्याल ने राज्यों की अर्थव्यवस्था पर तुलनात्मक पेपर लिखा है। उन्होंने 1960-61 से 2023-24 के बीच राज्यों की आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी की है।

इसके मुताबिक देश के पूर्वी हिस्सों का विकास चिंता का सबब बना हुआ है। समुद्री तट पर बसे राज्यों ने पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। परंपरागत रूप से पिछड़ रहे राज्य ओडिशा की स्थिति में हाल के वर्षों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है।

राष्ट्रीय स्तर पर घटा बंगाल की जीडीपी का योगदान
1960-61 में देश की जीडीपी में पश्चिम बंगाल का योगदान 10.5 फीसदी थी। इस समय राष्ट्रीय स्तर पर योगदान के मामले में राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) देश में तीसरे स्थान पर था। करीब छह दशकों से अधिक समय बीतने के बाद साल 2023-24 में बंगाल की जीडीपी का योगदान घटकर 5.6 फीसदी रह गया है।

प्रति व्यक्ति आय के मामले में कहां है बंगाल
सान्याल के शोध पत्र के मुताबिक पश्चिम बंगाल में लगभग 63 साल पहले (1960-61) में प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से 127.5 फीसदी अधिक थी। हालांकि, बाद के वर्षों में राज्य के आर्थिक विकास की गति राष्ट्रीय रुझानों के साथ तालमेल बिठाने में नाकाम रही। 2023 में राष्ट्रीय स्तर पर बंगाल की प्रति व्यक्ति आय घटकर 83.7 फीसदी रह गई। यह आंकड़ा राजस्थान और ओडिशा जैसे पारंपरिक रूप से पिछड़ रहे राज्यों से भी नीचे है। भारत के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों ने 1960-61 से 2023-24 तक देश के अन्य हिस्सों की तुलना में उल्लेखनीय रूप से बेहतर प्रदर्शन किया है।

आईपीएस अफसर मनोज कुमार वर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर, स्वास्थ्य विभाग में चार नई नियुक्ति

पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से राजधानी कोलकाता में पुलिस कमिश्नर के पद पर आईपीएस अफसर मनोज कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। बता दें कि राज्य के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद से जूनियर डॉक्टर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से प्रस्तावित चार बैठकें विफल होने के बाद 16 सिंतबर की शाम पांचवी बैठक में कुछ मुद्दों पर सहमति बनने के बाद ये कार्रवाई की गई है। वहीं राज्य सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में चार नई नियुक्तियां की गई है।

इन अहम पदों पर किए गए फेरबदल
गृह सचिव की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस जावेद शमीम को एडीजी कानून व्यवस्था नियुक्त किया गया है। आईपीएस त्रिपुरारी अथर्व को आर्थिक अपराध निदेशालय का निदेशक नियुक्त किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अभिषेक गुप्ता को ईएफआर सेकेंड बटालियन का कमांडिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। दीपक सरकार को उत्तरी मंडल कोलकाता का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

एसटीएफ के ADG बने विनित कुमार गोयल
आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को खुफिया विभाग में एडीजी और आईजीपी के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि आईपीएस अधिकारी और कोलकाता के वर्तमान पुलिस आयुक्त विनित कुमार गोयल को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) और पुलिस महानिरीक्षक (IGP) नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक राज्यपाल ने सभी नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है।