Saturday , October 26 2024

Editor

नगला हरचंन्द मे तालाब-चरागाह की जमीन कराई गई अवैध कब्जे से मुक्त

फोटो मे: तालाब की भूमि से अवैध कब्जा हटवाती राजस्व टीम।
जसवंतनगर(इटावा)। तहसील प्रशासन ने मलाजनी मौजा के गांव नगला हरचंन्द मे तालाब व चारागाह की भूमि  को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया है।
 नगला हरचंन्द गांव के श्रीराम पुत्र मान सिंह ,बालकराम पुत्र रामसहाय,सियाराम पुत्र खुमान सिंह ने गांव के ही रामप्रकाश ,विनोद ,वीरेन्द्र पुत्रगण प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह ,गोविंद ,इंन्द्रपाल देशराज आदि पर तालाब की भूमि संख्या 401 पर अवैध कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री तथा जिलाधिकारी इटावा से की गई थी।
शिकायत मे गांव की जलभराव की समस्या को प्रमुख रूप से रखा गया था।
जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते उपजिलाधिकारी कौशल किशोर को  इस बाबत  सख्ती से कार्रवाई करने को निर्देशित किया। एसडीएम ने तेजतर्रार नायब तहसीलदार अविनाश कुमार को इसकी जिम्मेदारी सौंपी और फिर उनकी अगुवाई मे टीम तालाब की भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराने मंगलवार को गांव  पंहुची। तालाब तथा चारागाह भूमि का सीमाकंन और नापजोख करके कब्जा किये लोगो के कब्जे को हटवाया। भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
     नायब तहसीलदार ने अवैध कब्जाधारियो को कड़ी चेतावनी भी दी कि यदि इन जमीनो पर अब निगाह भी डाली और फिर से कब्जा  का प्रयास किया, तो कडी कार्यवाही और जेल जाने के लिए तैयार रहें। राजस्व टीम मे  लेखपाल अनूप यादव ,जहीर खान,माजिद हुसैन ,उपनिरीक्षक पुलिस करनवीर सिंह और भारी पुलिसबल शामिल था।
*वेदव्रत गुप्ता

कैफियत एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत, शिनाख्त हुई

जसवंतनगर(इटावा)।यहां कुड़ाखर गांव के समीप मंगलवार सुबह रेलवे ट्रेक पर चलती ट्रेन से  गिरकर एक 25 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई ।
     युवक ट्रेन नंबर 12225 कैफियत एक्सप्रेस से,जो आजमगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। तभी सुबह 6 बजे युवक ट्रेन से गिर पड़ा और मौके पर ही मौत हो गई।
     युवक की मौत की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब उसकी तलाशी ली, तो उसकी जेब से उसका आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी शिनाख्त राजू पुत्र राजेंद्र निवासी हरदौली, थाना दोहरीघाट, जिला मऊ ,आजमगढ़  के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे मोर्चरी में रखा है तथा उसके परिजनों को सूचित किया गया है।
___

भागवत कथा प्रारंभ होने से पूर्व नगला अर्जुन में निकाली गई कलश यात्रा

फ़ोटो: ग्राम नगला अर्जुन में निकलती कलश यात्रा।
___
जसवंतनगर(इटावा)। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के पहले दिन क्षेत्र के ग्राम नगला अर्जुन में  पीत वस्त्र धारी कन्याओं और महिलाओं नेभव्य कलश यात्रा निकाली।
   धार्मिक गीतों की धुन पर कलश यात्रा आस-पास के  गांवों में भ्रमण करती कथा स्थल  पर समाप्त हुई ।  कलश यात्रा में बड़ी संख्या में धर्मालु महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए।
    वैदिक मंत्रोच्चारण और गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में  सिर पर कलश लेकर चल रही महिलाएं और कन्यायें भारी गर्मी  और तपन के  बावजूद नंगे पांव थीं।
       आरंभ हुई कथा में कथावाचक नवीन शास्त्री  ने कहा कि भागवत कथा को हर किसी को पूरे परिवार सहित सुनना चाहिए, जिससे पूरे परिवार में वातावरण अच्छा तथा सभी का कल्याण हो उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से  व्यक्ति के मन से कई विकार दूर हो जाते हैं, इसलिए हर किसी को कथा का रसास्वादन करना चाहिए।कथा आयोजन स्थल से जहां तक लोगों को सुनाई देती है वहां तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है।
    इस मौके पर परीक्षत के रुप में  तारा देवी एवम श्याम सुंदर तथा यज्ञपति माया देवी एवम अहिवरन सिंह के अलावा गांव के विक्रम, सचिन, अमन, आकाश, लवकुश आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

माता पिता और चाचा की विकास- विरासत को आगे बढ़ाएंगे सभासद कमल प्रकाश

जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका के चुनाव में कुछ नए सभासद ऐसे  भी चुनकर आए हैं,जिनके माता,पिता और चाचा पालिका में सभासद के रूप में विकास कार्य कर चुके हैं।

     ऐसे ही एक सभासद “कमल प्रकाश” फक्कड़ पुरा उत्तरी वार्ड नंबर15 से चुने गए हैं ।यह काफी बड़ा वार्ड है और इसमें 1217 वोटर है ।वह लाखन खोया वाले के परिवार से हैं ।उनके पिता,माता और चाचा ने अपने सभासदी काल में वार्ड वासियों की जमकर सेवा की थी, इसी का नतीजा है कि कमल प्रकाश को नगर की सबसे बड़ी जीत 346 वोटों से उन्हे मिली है।
 अपनी इतनी बड़ी जीत के लिए वह साफ-साफ ही बताते हैं  कि  उन्हें वार्ड की जनता ने उनके परिवार सभासदों द्वारा कराए गए  विकास कामों का फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि वार्ड के राजवीर बाथम, मुकेश हलवाई के साथ साथ हाजी मोहम्मद अहसान का भी  जमकर आशीर्वाद मिला रहा।
   कमल प्रकाश ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद नगर के एक दो नेताओं ने अपना श्रेय लेने के लिए उन्हें और अन्य सभासदों को बुलाकर अपने संग फोटो  करवाई और नेता जी से मिलाकर खुद का श्रेय लेने का प्रयास किया। जबकि यह नेता चुनाव दौरान हमारी मदद करने, तो दूर वोट तक मांगने एक बार भी नहीं  आए।
     मंगलवार को अपने वार्ड की समस्याओ के बारे मे कमल प्रकाश ने बताया कि उनके  वार्ड में  खराब गलियों की बड़ी समस्या है। विमलेश के घर से लेकर रामस्वरूप के घर तक करीब 100 मीटर गली कई वर्षों से कच्ची पड़ी है। इसके अलावा मुकेश बाथम वाली गली और उसकी पुलिया बदहाल है। अन्य कई गलियां घटिया बनाई गई है ,इनपीकी हालत खराब होने से जल निकासी नहीं हो पाती। वार्ड में गलियों की वजह से गंदगी रहती है अतः वह वरीयता से गलियां बनवाने और उनकी मरम्मत कराने का। जमकर प्रयास करेंगे।
  सभासद ने बताया कि स्व. नफीस वाली गली की हालत भी बेहद खराब है। लोग कंक्रीट सड़क बनबाना चाहते हैं, मगर इंटरलॉकिंग ही पालिका बनाती है। अतः वह इस गली दुरुस्त को कराएंगे।
   उन्होंने बताया उनके वार्ड में दशरथ यादव के मैरिज होम से निकला गंदा पानी दरगाह में जाता है। वहां पूजा करने आने  वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है। मैरिज होम के इस गंदे पानी बड़ा गड्ढा भी बन गया है। पालिका प्रशासन से इस जल  की निकासी के लिए नाला बनबाएंगे।
    वार्ड की बिजली लाइनों और स्ट्रीट लाइट को लेकर वह काफी परेशान दिखे। लटक रही विद्युत तारों को बिजली विभाग सेव  दुरुस्त कराएंगे।  जलापूर्ति तो सही आती है मगर हैंड पंप खराब पड़े हैं ,उन्हें  रिबोर कराने और नए हैंडपंपों की जरूरत है।
   कमल प्रकाश ने नगर पालिका प्रशासन से कहा कि हर वार्ड में उसने समर और वाटर कूलर लगवाए हैं। उनके वार्ड में भी लगने चाहिए। एक वॉटर कुलर अभिलंब लगाया जाना चाहिए।
   उन्होंने बताया उनके वार्ड  से  लगा, नगर का ऐतिहासिक बिलैया मठ मंदिर है ।वह चाहते हैं कि मंदिर एरिया को साफ सुथरा और  भव्य बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन  जमकर विकास कराये।
उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा कि वह पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार के कंधे से कंधा मिलाकर अपने वार्ड का भरपूर विकास कराने की कोशिश करेंगे।लोगों को संतुष्ट करके ही रहेंगे,क्योंकि  उन्होंने ही  उन्हें नगर में सबसे बड़ी जीत दिलाई है।
     सभासद ने कहा कि वह हर वक्त उपलब्ध रहते हैं,फिर भी लोग अपने कामों के लिए उन्हें सीधे फोन कर सकते हैं।  बाजार में स्थित उनकी खोया की आढ़त पर अपनी समस्याएं हमें ,हमारे पिताजी , या चाचा को बता कर अवगत करा सकते हैं। हर हालत में समस्या के हल के लिए वह प्रयास करेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता
____

नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट से हुई मोनू की मौत..?

_____

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के मेडिकल व्यवसाई सुनील यादव के पुत्र मोनू यादव की नशा मुक्ति केंद्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होना प्रकाश में आ रहा है।नशा मुक्ति केंद्र वाले मृतक के शव को रास्ते में ही परिजनों को सौंप कर फरार हो गए बताए गए हैं।

      34 वर्षीय अमित उर्फ मोनू यादव को नशीली के एडिक्ट होने के चलते 10 दिन पूर्व
13 मई को मथुरा के मोतीनगर, आनंद वन स्थित “प्रांजल फाउंडेशन” नामक ‘नशा मुक्ति केंद्र’ में भर्ती कराया गया था।
    परिवारी जनों ने बताया है कि 22 मई यानि कल सोमवार को दोपहर  फोन आया कि मोनू की तबीयत ज्यादा खराब है। आप लोग आकर ले जाएं। परिजनों ने मोनू से वीडियो कॉल कराने की कहा, मगर न तो मोनू को दिखाया गया और न ही बात कराई गई।
   मोनू की मां मालती देवी का कहना है कि जिस दिन से मोनू को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, उसके बाद से लगातार वह और परिजन उससे बात करने का प्रयास कर रहे थे, मगर केंद्र वाले बात नहीं  करवाते थे और टालमटोल करते थे।
    ज्यादा बीमार होने की सूचना हम लोगों को जैसे ही मिली, हम लोग मथुरा दौड़े और जब तक वहां पहुंचे नशा मुक्ति केंद्र वाले केंद्र से निकालकर मोनू को किसी गाड़ी में डालकर लाते मथुरा रिफाइनरी के पास मिले, आनन फानन में केंद्र के चार पांच लोग जबरदस्ती मोनू के  शव को हमारी गाड़ी में डालकर बिना कुछ बताए फरार हो गए।
     बताया है कि मोनू के शरीर पर काफी चोटें हैं ।एक आंख लहूलुहान है तथा ऐसा लगता है की मृत्यु से पूर्व उसके साथ बेरहमी से पिटाई की गई है, जिससे उसकी मौत हुई है।
  मोनू के शव को लेकर जसवंतनगर में कोहराम  मचा है। उसके शव के पोस्टमार्टम का जसवंत नगर पुलिस से प्रयास चल रहा है। सपा के वरिष्ठ नेताओं ने मामले की सूचना क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव तथा पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने तथा नशा मुक्त केंद्र वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास शुरू किया है।
वेदव्रत गुप्ता
____

Read More »

चौ सुघरसिंह पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ, बच्चों का ‘फोर डे’ समर कैम्प

फोटो :- समर कैंप में योगा सीखते बच्चे

जसवंतनगर(इटावा) चौ सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी द्वारा संचालित चौधरी सुघर सिंह पब्लिक स्कूल में बच्चों की छुट्टियों से पहले चार दिवसीय समर कैम्प का आयोजन आरंभ किया गया।
एकेडमी के प्रबंध निदेशकअनुज मोंटी यादव ने बताया है कि स्कूल में नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बच्चों के लिए छुट्टी होने से पहले यह समर कैम्प लगाया जा रहा है। बच्चों को इसमें आर्ट, क्राफ्ट, योगा, संगीत, डांस, जूनियर मास्टर सेफ, जी के क्विज, स्टोरी टेलिंग, इंडोर, आउटडोर, पूल पार्टी जैसी कई और गतिविधियाँ कराई जाएंगी।
  चार दिन  तक भिन्न भिन्न गतिविधियों में बच्चे भरपूर आनंद लेने के साथ विभिन्न कलाओं में पारंगत भी होंगे । इस कैम्प में न सिर्फ स्कूल के बच्चों को भाग लेने का मौका मिलेगा, बल्कि जो भी  बच्चे इस कैम्प में शामिल होना  चाहते है, उन्हें भी इसमें फ्री रेजिस्ट्रेशन पाकर खूब आनंद ले सकते है।ऐसे कई बच्चे भाग लेकर आनंद उठा रहे हैं ।
चार वर्ष की उम्र से पंद्रह वर्ष तक के इन बच्चों ने इस कैम्प में आनंद लेने के साथ साथ एक्टिविटी के माध्यम से कई ज्ञानवर्धक गतिविधियां भी सीखेंगे। कैम्प के बाद बच्चों का हॉलिडे होमवर्क दिया जाएगा।
  अनुज यादव ने यह भी कहा कि जसवंतनगर जैसे छोटे कस्बे में कॉलेज प्रबन्धन और  अध्यापिकाओं द्वारा इन छोटे बच्चों के लिए समर कैम्प लगाने का निर्णय लेना बहुत सराहनीय कदम है और इसके लिए समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है। कस्बाई बच्चे पढ़ाई के साथ यदि  ऐसी तालीमो को भी सीखते है और उनका आनंद लेते है, तो यह निश्चित रूप से किसी भी विद्यालय के लिए एक बड़ी विजय के समान है। विद्यालय का प्रथम उद्देश्य है कि उसके सभी बच्चों को वह माहौल मिल सके, जिससे वह अपने दौर के अन्य बच्चों से पिछड़ न सके। बेहतर आत्मविश्वास के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण  है कि छोटे से कस्बे में बच्चों को वह माहौल दिया जा सके, जिससे उनमें यह आत्मविश्वास पैदा हो।
  इस मौके पर प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरव भदौरिया, गीता यादव, संदीप पांडेय एवं समस्त स्टाफ मौजूद रह रहा है।
*वेदव्रत गुप्ता

 लुधपुरा, मोहन मड़ैया के वार्डों में पालिकाध्यक्ष का किया गया जोरदार अभिनंदन

 
____
फोटो: लधपुरा औरमोहन मड़ैया वार्डों में पालिका अध्यक्ष का स्वागत करती महिला सभासद
 
          
जसवंतनगर(इटावा)।नव निर्वाचित नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार पुद्दल का लुधपुरा वार्ड न॰14 और वार्ड नंबर 7 की महिला सभासदों साधना देवी पत्नी भूपाल सिंह शाक्य (गुड्डा) तथा मीना देवी शंखवार पत्नी सत्यभान शंखवार तथा मोहन की मड़ैया वार्ड 16 की सभासद सोनी शाक्य पत्नी हेमू शाक्य ने सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया और जीत की बधाई दी।
पालिका अध्यक्ष ने इस मौके पर मोहल्लों के विभिन्न घरों में जाकर विजई बनाने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इन वार्डों की सभासदों, पतियों और समर्थकों ने पालिका अध्यक्ष को अपने अपने वार्ड की समस्याएं बताकर उनको हल कराने की अपेक्षा की।
   इस अवसर पर सत्यनारायण शंखवार ने कहा कि शपथ ग्रहण  होते ही वह अपने वायदे पूरे करने तथा विभिन्न वार्डों की समस्याओं का हल लोगों और सभासदों के सहयोग से करने का भरपूर प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अब नगर के हर व्यक्ति के है ,उन्हें भले ही किसी ने वोट न दिया हो, मगर वह प्रत्येक व्यक्ति को विकास से अभिभूत करेंगे तथा समस्याओं के हल में कोई भेदभाव नहीं करेंगे।                   सभासद साधना देवी के पति भूपाल सिंह ने वार्ड मे साफ-सफाई और जल व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया।  लुधपुरा मे जागेश्वर दयाल शंखवार (अध्यापक)  ने अपने आवास पर नगर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार (पुद्दल) को आमंत्रित कर जीत की बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना एवं नगर में उत्तम कार्य कर आदर्श नगरपालिका बनाने की भी शुभकामनाएं दीं।
____
*वेदव्रत गुप्ता

निकाय चुनाव से फुर्सत मिलते ही उप जिलाधिकारी जगसौरा की गौशाला चेक करने पहुंचे

फोटो:- गौशाला में अफसरों से व्यवस्था दुरुस्त करने के बारे में बातचीत करते उप जिलाधिकारी कौशल कुमार
जसवंतनगर(इटावा)। निकाय चुनाव से फुर्सत मिलते ही उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार गौ शालाओं का निरीक्षण शुरू कर दिया।
 सोमवार को वह क्षेत्र के जगसोरा गांव की गोशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे,जहां गौशाला में उन्हे जलभराव समस्या जैसे ही देखने को मिली, उन्होंने गोवंशो के रहने के स्थान को ऊंचा करने के निर्देश दिए।
  वहां गौशाला के बगल में तालाब है, जिसके ओवरफ्लो जाने पर गौशाला में जलभराव की स्थिति बनती है।उन्होंने निर्देश दिया कि तालाब  खुदवाकर उसकी मिट्टी गौशाला में डाली जाये और उसे कुछ ऊंचा किया जाए ,जिससे गोवंशों को जलभराव में उठना,बैठना और  विचरण करना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने गौशाला के केयरटेकरो से बातचीत कर गौवंश के वास्ते उपलब्ध चारा-दाना पानी की  व्यवस्था के बारे में जाना।बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में ये उपलब्ध हैं। मौके पर उपलब्ध भी मिले।गौशाला की व्यवस्था और बेहतर करने तथा साफ सफाई के कड़े निर्देश भी उन्होंने दिए।
  साथ आए पशु चिकित्सा अधिकारी दिलीप यादव ने गौवंशों को चैक किया। निरीक्षण दौरान एडीओ पंचायत बाबू सिंह के अलावा पंचायत सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
—–

दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं उपकरण चिन्हांकन हेतु जिले में शिविर लगेंगे –

 

जसवंतनगर/इटावा,22 मई।मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने बताया कि दिव्यांगजन को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए प्रत्येक विकास खण्डवार कैम्प का आयोजन किया गया था, नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा  के कारण कैम्प निरस्त कर दिये गये थे।   

   अब दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाने तथा आवश्यक उपकरणों के चिन्हांकन हेतु पुनः शिविर लगाया  जायेंगे।          उन्होंने इस हेतु रोस्टरवार प्रत्येक विकास खण्ड में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये है, जो इस प्रकार हैं।6 जून 2023 को जसवंतनगर विकास खंड क्षेत्र में शिविर लगाया जाएगा।
  अन्य विकास खंडों में 27 मई को विकास खण्ड ताखा, 31 मई को विकास खण्ड भरथना, 01 जून को विकास खण्ड चकरनगर, 02 जून, को विकास खण्ड महेवा एवं 08 जून, 2023 को विकास खण्ड सैफई में आयोजित किया जायेगा।
*वेदव्रत गुप्ता
____

जन्म जयंती मनाते ‘भाविप मुख्य शाखा’ ने महाराणा प्रताप को याद किया

 

——–

जसवंतनगर(इटावा)।देश के महानतम शूरवीर और भारत माता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले योद्धा महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती सोमवार को भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर द्वारा यहां  ब्रायटिंड एजुकेशनल अकैडमी स्कूल में पूरे जोश और समर्पण के साथ मनाई गई।

     हालांकि अंग्रेजी तिथि के अनुसार उनका जन्म 9, मई,1540 को होना बताया जाता है, मगर ज्योतिषीय पंचांग के अनुसार उनका जन्म ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को हुआ था। भारत विकास परिषद शाखा ने हिंदू पंचांग के अनुसार ही आज जयंती मनाई।
   यह जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि हम भारतीय हैं, इसलिए अपने देश के इस वीर का भारतीय पंचांग के अनुसार ही जन्म दिन मना रहे है। उन्होंने कहा कि वीर महाराणा प्रताप का कद 7 फुट, 5 इंच था। वह 100 किलो से ऊपर वजन की तलवार से युद्ध मैदान में उतर कर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते थे।इसके बावजूद  कभी निहत्थों पर वार नहीं करते थे। देश की रक्षा के लिए उन्होंने किसी से कोई समझौता करना गवारा नहीं किया। अपने घोड़े चेतक की दम पर उन्होंने युद्ध मैदान में वह इतिहास रचा किआज भी हम सबके लिए प्रेरणाप्रद है।
    उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए ही आज भारत विकास परिषद शाखा ने अपने सिद्धांत “संस्कार” के तहत उनका जन्मदिन मनाया।       इस अवसर पर महाराणा प्रताप के चित्र पर शाखा के सभी सदस्यों ने पुष्प मालाएं अर्पित की।

   इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ,सचिव अनुभव यादव, कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता, सदस्यगण सौदान सिंह यादव ,शैलेंद्र दुबे डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, शिवकांत जैन, पवन वर्मा, संजय गुप्ता, अमर चंद शर्मा, दिनेश चौरसिया, अमित चौरसिया, बटेश्वरी दयाल प्रजापति, पवन शिवहरे,राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता