Saturday , October 26 2024

Editor

सिसहाट नगरीय वार्डों की दोनो महिला सभासद ‘शोभा’ और ‘गीता’ विकास को उत्सुक —–

फोटो :- सिसहाट गांव से निर्वाचित सभासद क्रमशःशोभादेवी,गीता देवी
____
जसवन्तनगर(इटावा) नगर की सीमा से लगा सिसहाट कभी एक गांव भर था। हालांकि अभी भी ग्राम पंचायत है, मगर अब इसका एक बड़ा हिस्सा जसवंतनगर कस्बा से जोड़कर नगर पालिका परिषद जसवंतनगर का हिस्सा बन गया है। इन हिस्सों से 2 वार्ड सभासद निर्वाचित होते हैं, जिनकी जिम्मेदारी इस हिस्से का विकास नगरपालिका से कराना होता है।
    इस बार चुनावों में सिसहाट पूर्वी एवं सिसहाट पश्चिमी वार्ड से चुनी गई दोनों सभाषद महिला है। इनमें शोभा देवी वार्ड 1,सिसहाट से 52 वोट से आम आदमी उम्मीदवार को हराकर जीती है। गीता देवी वार्ड 20 सिसहाट से निर्दलीय प्रत्याशी के मुकाबले120 वोटों से विजई होकर सभासद बनी है।
  दोनों में शोभा देवी तो  मिडिल पास हैं , गीता देवी ग्रेजुएट  है। दोनों अपने अपने वार्ड के विकास के लिए कृत संकल्पित दिखी।वह वार्ड की जो भी समस्याएं हैं, उनसे निजात के लिए काम करेंगी और लोगों को ग्रामीण परिवेशीय परेशानियों से मुक्ति  दिलवाएंगी।
सभासद शोभा देवी बोलीं कि उनके वार्ड में अधिकांश गलियां उखड़ी और गड्ढा दार हैं। हमारे वार्ड में कई जगह बिजली के पोल ही नहीं हैं।और जहां हैं ,उन पर स्ट्रीट लाइटों का अभाव है। लगाई गई भी,तो खराब पड़ी है। ऐसे में उनकी प्राथमिकता है कि जल्द गलियों को बनवाया जाए और उनको गड्ढा मुक्त किया जाए। स्ट्रीट लाइट का प्रबंध वह सबसे पहले कराएंगी।सभाषद शोभा देवी के मकान के आगे खुद  सड़क नहीं हैं, जो कच्चा रास्ता बना है, उस पर जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण रास्ता कीचड़ से भरा रहता है। बरसात  में तो लोगों का निकलना भी दुश्वार हो जाता है।
   उनका कहना है कि भले ही उनकी सड़क सबसे बाद में  बने, लेकिन अपने वार्ड की अन्य सभी सड़कों व गलियों पर काम कराकर वार्ड के लोगों का मन जीतेगी।
     सिसहाट पश्चिमी से चुनी गईं सभासद गीता देवी ने बताया कि उनके वार्ड में गन्दगी का अंबार है, जिसके चलते हर तरफ मच्छरों का प्रकोप है। गलियां टूटी, गड्ढादार और स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हैं।उन्होंने कई गलियों  के निर्माण की फहरिस्त तैयार की है।
उन्होंने बताया कि पानी की जलनिकासी के लिए बना नाला एंड में खेतों में खोल दिया गया है, जिससे 10 बीघा के लगभग कृषि भूमि जलभराव के चलते बर्बाद हो रही है। इन समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। जो लोग गलियों व सड़कों पर अपने जानवर बांधकर सड़क घेर लेते हैं ,उनके साथ बैठकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
इन दो वार्डों वाले सिसहाट नगरीय क्षेत्र में बने एक सामुदायिक शौचालय को तो विद्यालय के अंदर कर लिया गया है। छुट्टी के बाद गेट बंद होने पर शौचालय स्कूल के अंदर हो जाता है।
दूसरा सामुदायिक शौचालय कहीं ढूढें ही नहीं मिलता है।क्षेत्र में सारे हैण्डपम्प खराब पड़े हैं। जिस वजह पेयजल समस्या बनी रहती है।
*वेदव्रत गुप्ता
____

चौ सुघर सिंह के बी.एड तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट से लहरा परचम

फोटो :- तृतीय सेमेस्टर के टॉपर छात्र-छात्राएं
जसवंत नगर (इटावा)। नगर के चौ  सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के बी.एड तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर अपना परचम लहराकर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
 इस सेमेस्टर के घोषित किए गए परीक्षा फल के बारे में जानकारी देते हुए कॉलेज के निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने बताया है कि तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कोमल पाल ने 87.11 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज में प्रथम स्थान, साक्षी शर्मा ने 86.88 ℅  के साथ द्वितीय तथा  कुलदीप कुमार ने 86.66 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।     चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सभी छात्र छात्राओं को मैडल पहनाकर व माल्यार्पण करके उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने ने अन्य सभी सफल छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि जो छात्र छात्रा लगन से और मेहनत से पढ़ते हैं वह हमेशा ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं।
  ग्रुप के निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने सभी छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।डॉ0 संदीप पांडेय ने सभी छात्र छात्राओं को इसी तरह मेहनत से अपनी पढ़ाई करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया  कॉलेज प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव , मैनेजिंग कमेटी के अशांक हनी यादव  ने भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी।
 इस मौके पर बी.एड  विभागाध्यक्ष नितिन आनंद, शिक्षक अटल बिहारी , बृजेश पोरवाल ऋषि पाल सिंह ,राघव चौधरी, अनिल यादव ,प्रभा शर्मा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
   *वेदव्रत गुप्ता

 “जैकी” के निधन से रघुराज और उनका गांव धौलपुर शोकाकुल

फोटो:-जैकी के अंतिम संस्कार दौरान अश्रुपूरित रघुराज शाक्य, उनकी पत्नी  सीमा शाक्य , पुत्र तथा धौलपुर गांव के ग्रामीण
____
जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्र में नेताजी मुलायम सिंह के गांव सैफई के बाद यदि किसी अन्य गांव पर लोगों की निगा रहती है, वह है जसवंत नगर के पश्चिम में स्थित ग्राम धौलपुर है। यह गांव कई बार विधायक और सांसद रहे रघुराज सिंह शाक्य का गांव है। इलाके में रघुराज सिंह शाक्य भाजपा की एकमात्र बड़े नेताओं में शुमार हैं।
गुरुवार को उनका गांव शोक ग्रस्त रहा। शोक के पीछे कोई कारण या कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि पारिवारिक सदस्य रहे एक डॉग का चला जाना था, जो अपनी वफादारी और मानव प्रेम के कारण रघुराज का परिवारिक सदस्य बन गया था।
    उनके पालतू डॉग ‘जैकी’ का अंतिम संस्कार धौलपुर गांव में उसी स्थान पर किया गया, जहां पर रघुराज सिंह शाक्य पिता माता और चाचा चिरनिंद्रा में लीन है। हकीकत  ही है की जानवर इंसान से ज्यादा वफादार होते है ,ऐसा ही रघुराज का पालतू डॉग जैकी था,जो 7 साल से उनके परिवार में पल रहा था।परिवार  के सदस्यों ही नही, वह मिलने आने वाले सभी को पहचानता था। रात में रघुराज या उनकी पत्नी सीमा या बच्चे कभी भी देर से लौटे,तो जैकी उनका इंतजार करता मिलता था। उनके संग ही खाना,नाश्ता करके परिवार की रखवाली करता था। इन सबके गाड़ी से उतरते ही उछलता,कूदता खुशी मनाता था। सुबह साथ टहलता था। वह परिवार के एक सदस्य या कहें एक बेटे की तरह था। लेकिन परमात्मा को उसका ज्यादा दिन दुनिया में  रहना मंजूर नहीं था। चार-पांच दिन की बीमारी के बाद जब गुरुवार सुबह करीब 9 बज जैकी ने अंतिम सांस ली, तो रघुराज परिवार पर एक पहाड़ सा टूट गया। रघुराज जो  राजनैतिक कामों से निकल रहे थे, उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और अपने गांव धौलपुर उसके पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक घर पहुंचे, वहां से उसकी अंतिम यात्रा निकालकर अपनी माता , पिता,चाचा, चाची  की समाधि के पास में उसका अंतिम संस्कार किया, जिस समय संस्कार हो रहा था, स्वयं रघुराज व उनकी पत्नी सीमा अश्रुपूरित थीं। जमा हो गए गांव के लोगों ने भी दोनों के साथ उसकी समाधि पर पुष्पार्पित किए। फिर रघुराज ने परमपिता परमात्मा।और तथागत बुद्ध से प्रार्थना की कि उसकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और एक अच्छी जगह उसे इंसान के रूप में जन्म दे।
___
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे तोड़ा  “वट सावित्री वरमावस” व्रत  

 

  • फ़ोटो: वट वृक्ष की पूजा करती महिलाएं
जसवंतनगर(इटावा) ज्येष्ठ मास की अमावस्या होने के चलते शुक्रवार।को सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए वट सावित्रि का व्रत रखते हुए, बरगद के वृक्षोंकी पूजा की।  वात
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या के दिन सती सावित्री ने अपनी तेजस्विता से बरगद के वृक्ष के नीचे यमराज के हाथों से अपने पति की मौत छिड़ाते हुए उन्हे जीवित कर लिया था। इसी वजह सुहागिन महिलाएं अपने पति की आए आयु अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर वट सावित्री व्रत रखती हैं।
          इस दौरान सुहागिन व्रती महिलाओं ने वट वृक्ष की विधि विधान से पूजा व अर्चना कर बृक्ष की परिक्रमा लगाते अपने पति की लिए लंबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना की।
     नगर में सहकारी बैंक के सामने स्थित वट वृक्ष पर पूजा व परिक्रमा करने वाली व्रत धारी महिलाओं की भीड़ सुबह से ही लगी रही। उन्होंने वहां वट सावित्री व्रत कथा को सुना और व्रत को पूर्ण किया। पूराणों के अनुसार वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवताओं का वास होता है।इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए पूजन करती हैं। हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए वट सावित्री व्रत बेहद खास माना जाता है।  इस दौरान भावना , कंजन पांडेय, सोनी, मंजू देवी, गुंजन, मनीषा, विनीत, माला उपाध्याय, आदि  महिलाएं मौजूद रही।
____
*वेदव्रत गुप्ता

“प्रियांशी संस्कार वैली”में बच्चों के लिए आयोजित हुई स्विमिंग पूल पार्टी

  फोटो:- प्रियांशी संस्कार वैली मैं आयोजित स्विमिंग पूल पार्टी में मस्ती करते स्कूल के बच्चे
_____
जसवंतनगर (इटावा)। शनिवार से ग्रीष्मावकाश को लेकर लगभग सभी प्राइमरी जूनियर और अन्य स्कूलों की छुट्टी हो रही है।                 यहां के लुदपुरा मोहल्ला स्थित “प्रियांशी संस्कार वैली” स्कूल ने बच्चों की लंबी छुट्टियां शुरू होने से पहले प्री प्राइमरी बच्चों में स्कूल की यादें ताजा रखने के लिए  स्विमिंग पूल पूल पार्टी का आयोजन शुक्रवार को किया।
अपने तरह की इस नई पार्टी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को खूब मस्त किया तथा बच्चों ने खूब धमाल भी मचाया।
    प्रियांशी स्कूल की प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नीलम पाल न इस पूल पार्टी का निर्देशन किया।प्री प्राइमरी के सभी 150 बच्चों ने इसमें भाग लिया।
बच्चों ने स्विमिंग पूल में खूब उछल कूद मचाते मस्ती की।इसके अलावा बच्चों को  मनोरंजन से ओतप्रोत करने के लिए विभिन्न तरह के झूलों एवं  एक्टिविटी खेलों का आनंद दिलाया गया।गीत-संगीत की धुनों पर नन्हे मुन्ने बच्चे खूब थिरके।                 स्कूल प्रबंधक अरुण दुबे ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों और स्टाफ के मध्य आपसी लगाव( अटैचमेंट) बढ़ता है। बच्चे स्कूल के साथ पारिवारिकता का अहसास करते हैं। बच्चों का प्रफुल्ल मन उन्हे पढ़ाई  के लिए भी प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल का हर संभव प्रयास है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो। इसलिए स्विमिंग पूल पार्टी उन बच्चों के लिए खासतौर से आयोजित कराई गई थी, जो स्विमिंग पूल के बारे में जानकारी नहीं रखते।
_____
  *वेदव्रत गुप्ता

जिन दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण नहीं मिले, आवेदन करें

_____

जसवंतनगर/इटावा 18 मई ,2023- जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा पात्र दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जाता है ,इस योजना के आवेदन / पंजीकरण हेतु विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in चालू किया गया है । उन्होंने कहा कि  ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष से कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण प्राप्त नही हुआ हो ऐसे दिव्यांगजन पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें । ऑनलाइन आवेदन करते हुए निम्नलिखित अभिलेखों / पत्रों की आवश्यकता होगी । दिव्यांगता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्मतिथि , आयु प्रमाण – पत्र , आधार कार्ड हाईस्कूल की मार्कशीट , यू ० डी ० आईण्डी कार्ड, पहचान प्रमाण पत्र वोटर आईडी, हाईस्कूल की मार्कशीट , यू ० डी ० आईण्डी कार्ड ,आय प्रमाण – पत्र शहरी क्षेत्र में 66480 / – वार्षिक दिव्यांग प्रमाण – पत्र एवं यू ० डी ० आई ० डी ० कार्ड , जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण – पत्र ,उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी से संस्तुति प्रमाण – पत्र ।

*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

एसएमजीआई के बीएड के छात्र छात्राओं का परीक्षा मे  जोरदार प्रदर्शन

फोटो :- बी एड की सफल छात्र छात्राएं
इटावा, 18 मई। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन एवम विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का बीएड तृतीय सेमेस्टर का परिणाम बेहद शानदार रहा।
विद्यार्थियों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया,जिसके लिए उन्हें  उनका फूल-मालाओ से स्वागत किया गया।
     एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही कालेज के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।    विवेकानंद इंस्टीट्यूट से माही सिंह ने 89% अंक पाकर कॉलेज टॉप किया ,तो वहीं सचिन जैन ने 88% अंक पाकर द्वितीय स्थान और 87% अंकों के साथ थॉमस वर्की तृतीय स्थान पर रहे।
   सर मदनलाल इंस्टीट्यूट से मोहित सिंह ने 87% अंक प्राप्त करके कॉलेज टॉप किया तो कृतिका त्रिपाठी ने 86.5% अंको के साथ द्वितीय और वर्षा शर्मा ने 86% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  ।इस अवसर पर बीएड संकाय की फैकल्टी से सुनीता डुडेजा, डॉ सीमा तिवारी निधि, रजत और सलमान द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया गया।
*वेदव्रत गुप्ता

“हेल्पलाइन नंबर” स्थापित करके मोहन की मढैया का कायाकल्प करेंगी, सभासद सोनी शाक्य

फोटो : मोहन की मड़ैया वार्ड 16 की सभासद सोनी शाक्य
____
_____

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका चुनाव में इस बार इक्का-दक्का को छोड़ वार्ड सभासदों के रूप में नई टीम चुनी गई है। ज्यादातर सभासद युवा हैं,उनमें काम करने का जोश भी बढ़ा-चढ़ा है।

    नगर के पिछड़े मोहल्ला”मोहन की मढैया”वार्ड 16 से सबसे युवा सोनी शाक्य 261 वोटों के भारी अंतर से विजय श्री पहन वार्ड सभासद बनी है। अभी तक वह घर की चौखट नहीं लांघती थी, मगर  उत्साह के साथ राजनैतिक क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले अपने पति हेमू शाक्य की वजह से उनमें भी सक्रियता और  सेवा कार्यों में भाग लेने की लगन  जागी है।
      गुरुवार को “सोनी शाक्य” से सभासद के रूप में उनके द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बातचीत की गई।
     सोनी ने बताया कि वह अपने वार्ड के लोगों के लिए  एक “हेल्प लाइन” नंबर स्थापित करेंगी,ताकि लोग अपनी समस्याओं के लिए उनके दरवाजे की दौड़ लगाने की बजाय सीधे-सीधे उन्हें समस्याएं बताएं। उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड का सबसे बड़ा काम मोहन की मढैया मोहल्ले को जैन मोहल्ले से बाया सिरसा नदी पर पुलिया बनवाकर जोड़नाऔर सड़क बनबाना है। यह काम वह वरीयता से कराएंगी। इससे बाजार में लगने वाले जाम में भी फर्क आएगा।
  वार्ड के इकलौते जर्जर बारात घर की हालत दुरुस्त कराएंगी। समय – समय पर मेडिकल कैंप लगवाकर  लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाने पर जोर देंगी। राशन कार्ड,पेंशन आदि सरकारी सहायताओ को जरूरत मंदो तक पहुंचाने का काम भी करेंगी। नगर पालिका, प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ वार्ड के हर जरूरतमंद तक पूरी निष्ठा,ईमानदारी से पहुंचाएंगी। मोहल्ले में लोगों से आधार कार्ड, पेंशन, राशन कार्ड आदि के नाम पर ठगई और वसूली करने वाले एक दलाल टाइप व्यक्ति की कमाई रोकेंगी।

   उन्होंने यह भी बताया कि शमशान घाट तक रोड और लाइट की व्यवस्था ठीक करेंगी। मोहल्ले में गंदे पानी की जलापूर्ति दुरुस्त कराते हुए इसकी पुरानी पाइप लाइन नई कराएंगी।
    मोहन मड़ैया के मुख्य नाला को भी ठीक करवायेंगी, ताकि रेल मंडी, लुद पुरा आदि इलाकों के गंदे पानी की आवक प्रवाह के साथ नदी में जा सके। नाले को पटवाएंगी भी, ताकि मच्छरों का आतंक मोहल्ले में एकदम कम हो।
     उन्होंने बताया कि नए पालिका अध्यक्ष इसी मोहल्ले के निवासी होने के कारण उम्मीद है कि वह  हमारे वार्ड को सर्वश्रेष्ठ वार्ड बनाने में अवश्य मदद करेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता
____

मणिपुर में हिंसा के चलते अदरक की आवक घटी, भाव 300 छुआ

फोटो:फाइल फोटो अदरक ,इनसेट में सब्जीआढती नवी मोहम्मद
_____
      जसवंतनगर (इटावा)। टमाटर और प्याज की महंगाई को लेकर देश में अक्सर हंगामा . कटता रहता है। इन दोनों पर जब भी महंगाई का तड़का लगता है, तो राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मचती है। कई चुनावों में प्याज और टमाटर चुनावी मुद्दे बने हैं, मगर इस बार अदरक के भाव, जिस तरह  की तेजी पकड़े हैं, कहीं भी कोई चर्चा नहीं है और  लोग चाय मैं उपयोग होने वाले अदरक को लेकर अब माथा पीट रहे हैं।
    अदरक का 60 से 70% तक उपयोग चाय  में खौलाने और।स्वाद बढाने में होता है। बकाया सब्जियों और दाल में तड़का लगाने में किया  जाता है। चाट पकौड़ी विक्रेता भी अदरक का बहुतायत से प्रयोग करते हैं ,मगर इधर अप्रैल महीने से ही बाजारों में अदरक की किल्लत हो गई है ।
   देखा जाए तो अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर के महीनों में पिछले वर्ष अदरक मारा मारा 20 और ₹30 किलो तक बिक रहा था। जनवरी-फरवरी में यह 50 से लेकर 80 रुपए किलो तक पहुंचा था, मगर जब मार्च महीने में चाय पीने की आदत लोगों की कम हो रही थी, उस समय अदरक के भावों ने तेजी पकड़ना शुरू कर दिया था। अब से 1 महीने पूर्व अदरक पहले डेढ़ सौ रुपए किलो, फिर 200रुपए किलो और आज ढाई सौ ,तीन सौ और चारसौ रुपए किलो तक का भाव से  छू रहा है।
     सब्जी मंडी के नाजनकार दुकानदार तो यह बताते है कि इस वर्ष अदरक की पैदावार कम हुई है। वह यही प्रचार कर रहे हैं ,मगर जो अदरक के ठोक व्यापारी हैं, उन्हें इसकी हकीकत दिल्ली, कानपुर और मुजफ्फरनगर जैसी मंडियों से जो पता चली है, उसके अनुसार अदरक की पैदावार में कोई कमी नहीं है, हालांकि पिछला स्टॉक खत्म हो चुका है, मगर नया स्टॉक  मणिपुर राज्य और आसपास के राज्यों से नहीं आ पा रहा है, क्योंकि अदरक की ज्यादातर पैदावार उन्हीं राज्यों से होती है। मणिपुर से देश भर की अस्सी से नब्बे परसेंट तक अदरक की आवक होती है, मगर वहां पिछले 2 महीने से चल रही हिंसा और आतंकी घटनाओं के कारण अदरक का लदान बिल्कुल बंद हो गया है। वहां के किसान दूसरे राज्यों को अदरक का निर्यात नहीं कर पा रहे हैं। वहां भारी मात्रा में स्टॉक है, गाड़ियों का आवागमन अवरुद्ध होने से लदान नही हो पा रहा है और देश भर की मंडियों में अदरक की कमी हो गई है।
    जसवंत नगर के प्रमुख   आढतिया मोहम्मद नवी मंसूरी ने बताया कि यह सही है कि इस बार अदरक ने तेजी के मामले में पिछले  सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इन दिनों जो नया अदरक आना शुरू होता था, वह मंडियों में नहीं आ रहा है बल्कि पुराना ही अदरक जो लोगों के पास थोड़ा बहुत स्टॉक है, वह बिकने को आ रहा है। इससे भाव दिनों दिन बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अदरक जैसी जिंस पर सरकार भी ध्यान नहीं देती क्योंकि इसे सरकार आवश्यक वस्तुओं में शुमार नहीं करती, जबकि यह आम जनता की जरूरत की चीज है।
__
*वेदव्रत गुप्ता

पालिका अध्यक्ष द्वारा आयोजित “मिलन समारोह” में सभी 25 सभासद एकजुट शामिल

फोटो:-मिलन समारोह में जुटे नगरपालिका के नवनिर्वाचित सभासद तथा पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार संबोधित करते हुए

_______
जसवंतनगर इटावा। नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल ने ऐलान किया है कि जसवंत नगर की पालिका के लिए निर्दलीय या किसी भी पार्टी का सभासद चुनकर भले ही आया हो, वह सभी को एक साथ लेकर नगर के विकास में जुटेंगे। किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा तथा अब नगर की सारी जनता हमारी है। हमें जिसने जिताया या हराया मेरा किसी से कोई बैर नहीं है। तन, मन, धन से 5 वर्ष तक सभी की सेवा में जुट कर अपने नगर को समस्याऔ से मुक्त और आदर्श नगर बनाएंगे।

श्री शंखवार ने गुरुवार को यहां के विराट होटल में सभी विजई सभासदों के सम्मान में “मिलन समारोह” आयोजित किया था।
   उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नगर में कई समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं ।इनमें जलभराव की समस्या सबसे प्रमुख है। इसके अलावा पेयजल, स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई और मच्छरों का प्रकोप प्रमुख हैं। इनके निवारण के लिए उन्होंने सभी सभासदों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने और उनके निवारण में  जुटने की अपील की।
   सभासदों के वार्डों की समस्याओं पर चर्चा करते पालिका अध्यक्ष पुद्दल ने कहा कि वह सभासदों से उनके वार्डों की प्रमुख समस्याओं को जानेंगे और उपलब्ध साधनों के मुताबिक वरीयता से उन्हें हल  कराएंगे।
      पांचवी बार रेल मंडी वार्ड से चुने गए वरिष्ठ सभासद राजीव यादव ने इस मौके पर कहा कि हम सभी सभासदों को एक इकाई की तरह एकजुट होकर नगर के विकास में जुटना होगा। पालिका अध्यक्ष हम सबके अभिभावक के रूप में नगर के विकास में हमारा हर तरह से सहयोग करेंगे। इसलिए हमें भी हर स्तर पर उनका सहयोग और मार्गदर्शन करना है।
   विशेष तौर से आमंत्रित किए गए सभासद पतियों हेमू शाक्य और  अनिरुद्ध दुबे ने भी भी कार्यशैली को लेकर सभी सभासदों को संबोधित किया। इससे पूर्व समारोह में पहुंचे 14 पुरुष और 11 महिला सभासदों का बुके और पुष्प मालाओं द्वारा अभिनंदन किया गया।
        इस अवसर पर वार्ड,1सिसहाट पूर्वी की शोभा देवी, बार्ड, 2 कोठी कैस्त की घमला देवी, बार्ड, 3 गुलाबबाडी दक्षिणी की मंजू देवी, बार्ड, 4 गुलाबबाडी पूर्वी की शिखा शाक्य,बार्ड, 5 गुलाबबाडी उत्तरी के देवेन्द्र कुमार,बार्ड, 6 लोहामण्डी की आलिया बेगम ,बार्ड 7, लधुपुरा पश्चिमी के पूर्व सभासद सत्यभान संखवार की पत्नी मीना देवी, वार्ड ,8 महलई टोला के प्रमोद कुमार,बार्ड,9 कटरा खूवचन्द्र के संजय कुमार सनी,वार्ड,10 रेलमण्डी पूर्वी के दिलीप दिवाकर, बार्ड,11 होमगंज की मोहिनी दुवे, बार्ड,12 अहीरटोला दक्षिणी के सतीश चन्द्र,बार्ड,13 सराउगी बाजार के अंकित कुमार चक,बार्ड,14 लधुपुरा पूर्वी के भूपाल सिंह उर्फ गुड्डा की पत्नी साधना देवी, बार्ड,15फक्कडपुरा उत्तरी के कमल प्रकाश ,बार्ड,16 मोहन की मडैया के समाजवादी पार्टी नेता हेमू शाक्य की पत्नी सोनी शाक्य, वार्ड, 17 रेलमण्डी मध्य के सुधीर यादव, बार्ड,18 कटरा बिल्लोचियान पूर्वी के फैजान अहमद, बार्ड,19 अहीरटोला उत्तरी के संजीव कुमार,बार्ड, 20 सिसहाट परिश्मी की गीता देवी, बार्ड,21 गुलाबबाडी परिश्मी के शेष कुमार यादव, बार्ड,22 कटरा बिल्लोचियान परिश्मी के इरफान,बार्ड, 23  फक्कडपुरा दक्षिणी के मोहम्मद फारूख, बार्ड, 24 सरायखाम की रूचि शर्मा तथा बार्ड, 25 रेलमण्डी पूर्वी से पांचवो बार सभासद चुने गए राजीव यादव कार्यक्रम में खुशगुबार ढंग से शामिल हुए।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

____