Saturday , October 26 2024

Editor

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम  के तहत उद्यम की स्थापना हेतु  आवेदन पत्र आमंत्रित 

जसवंतनगर(इटावा)16 मई।  उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र सुधीर कुमार ने बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) वर्ष 2023- 24 के तहत उद्यम की स्थापना के लिए इच्छुक बेरोजगार व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।
   योजना के अंतर्गत उत्पादन इकाई हेतु अधिकतम रुपए 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र की इकाई हेतु अधिकतम रुपए 20 लाख की धनराशि बैंकों के माध्यम से ऋण  के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा।
  शहरी क्षेत्र के अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 15%, आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को 25%,तथा ग्रामीण क्षेत्र के अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को 25% एवं आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को 35% की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 पास एवं आयु कम से कम 18 वर्ष होना आवश्यक है।
        आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट http://wwwkviconline.gov.in/pmegpeportal पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र एसडी फील्ड में संपर्क किया जा सकता है।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

गौवंश मरे पड़े,शवों का निस्तारण न होने से फैली बदबू

जसवंतनगर (इटावा)।  इलाके के ग्राम जुगौरा में पिछले शुक्रवार की शाम से मौत के मुंह में चली गई एक गौवंश का कोई धनी-धौरी नही है। उसे पशु पक्षी खासतौर से आवारा कुत्ते नोच नौचकर खाकर अपनी क्षुधा मिटा रहे।
    इसी  तरह का मामला महलई गांव से प्रकाश में आया है।वहां फैली बदबू से लोग परेशान हैं।
         जुगौरा में काली मंदिर के पास खेतो में मृत गौवंश पड़ा है। ग्राम प्रधान ने सचिव और लेखपाल  को सूचना दे दी।मगर गोवंश के शव का कोई निस्तारण नहीं हुआ है।  गौ रक्षक दल  भी जानकारी के बावजूद शव का क्रियाकर्म कराने में असमर्थ रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

परसौआ से इटावा के लिये निकला किशोर 48 घंटे से लापता

फोटो- लापता किशोर असित।
जसवंतनगर(इटावा)। अपने गांव पर परसौआ से सोमवार सायं अपने नए घर इटावा शहर के सराय दयानत  के लिये निकला एक 13 बर्षीय किशोर का 48 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई अता पता नहीं है।            किशोर के लापता होने से परिजन काफी भयभीत एवं आशंकित है तथा सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
 जानकारी के अनुसार असित उम्र 13 बर्ष पुत्र होम सिंह सोमवार सायं साढे 6 बजे अपने घर परसौआ से सराय दयानत कलोनी थाना सिविल लाइन इटावा रवाना हुआ था। जब वह रात्रि 8 बजे तक सराय दयानत नही पहुंचा ,तो परिजनो ने आसपास तथा रिश्तेदारो के यहॉ फोन करके खोजबीन शुरू की ,लेकिन  किशोर  का कोई सुराग नही लग सका।             मंगलवार को  किशोर के पिता होम सिंह ने थाना जसवंतनगर में लापता होने की तहरीर दी है। बताया तो यहां तक गया है कि किशोर के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं था, फिर भी पुलिस ने  पिता के तहरीर मिलते ही  मामले की जांच पडताल और गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है।
*वेदव्रत गुप्ता

जसवंतनगर में बिजली चोरी बढ़ने से लाइन लॉस 52% से ऊपर पहुंचा

फोटो :- जानकारी देते जसवंत नगर के उपखंड अधिकारी विद्युत ए के सिंह
______

जसवंतनगर(इटावा)।पालिका चुनाव के चलते और मौसम में गर्मी बढ़ने से जसवंतनगर कस्बा और क्षेत्र में बिजली चोरी और विद्युत लाइन लॉस जबरदस्त ढंग से  बढ़ा है। इससे विद्युत अधिकारियों के कान खड़े हुए हैं।

      उपखंड अधिकारी विद्युत ए के सिंह ने मंगलवार को बताया है कि लाइन लॉस 45 से लेकर 48 तक घट गया था,मगर अब यह फिर से बढ़कर 52 और 54% तक पहुंच गया है।  मतलब साफ है कि लोगों को विद्युत छापों और विद्युत चोरी के मुकदमों का खौफ नहीं रहा है, और विद्युत चोरी कर रहे हैं। पिछले 20 दिनों से चेकिंग अभियान नहीं चलाया जा सका है।
   उन्होंने बताया कि अब सघन विद्युत चेकिंग अभियान शुरू करने के आदेश मिले हैं और कटिया डालने वालों और कनेक्शन से ज्यादा क्षमता का लोड उपयोग करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुकदमे भी दर्ज कराए जाएंगे।
   उन्होंने यह भी बताया की सोमवार शाम आई  तूफानी आंधी के कारण जसवंतनगर इलाके के जुगौरा बलरई ,सिरसा आदि फीडर से जुड़े 200 गांव के 60 से ज्यादा विद्युत खंभे टूट गए थे और विद्युत आपूर्ति इलाके में फेल हो गई थी। उसे अब 70 पर्सेंट तक मेंटेन कर लिया गया है। अभी भी लाइने दुरुस्त करने का काम  युद्ध स्तर पर जारी है।
   उनके अनुसार जसवंतनगर में  विद्युत चोरी रोकने के लिये न केवल मोहल्ला- मोहल्ला सघन चेकिंग अभियान चलेगा, बल्कि आगामी 15 दिनों के अंदर नई  विद्युत केबिल्स बिछाने का काम भी शुरू हो जाएगा। ऐसी नई प्रकार की  लाइनें बिछायीं जाएंगी, जिनमे कटिया डालना नामुमकिन हो जाएगा तथा लोग अपने घरों की लाइन डाइवर्ट करके नहीं चला पाएंगे।
श्री सिंह ने यह भी बताया कि पिछले 20दिनों के दौरान विभाग ने जसवंत नगर में 60 लाख रुपयों से ज्यादा की विद्युत वसूली की है तथा 100 से ज्यादा लोगों की विद्युत काट दी है।
*वेदव्रत गुप्ता
____

जैन मुनि सौभाग्य सागर जी महाराज बिहार करते जसवंत नगर पहुंचे

 फोटो:-बिहार करते जसवंत नगर पहुंचे जैन मुनि सौभाग्य सागर जी महाराज

जसवंतनगर (इटावा)। मंगलवार शाम नगर में आचार्य श्री 108 सौभाग्य सागर जी महाराज  एवं आचार्य श्री 108 स्वरत्न सागर जी महाराज का  ससंघ, चार  पीछी  सहित  मंगल प्रवेश  हुआ।

  उनका बिहार चंबल तीर्थ से हिरन गांव में आयोजित होने वाले पंचकल्याणक महोत्सव के लिए चल रहा है और वह नगर के जैन मोहल्ला या लुदपुरा जैन मंदिरों में प्रवास करने की बजाय नगर के हाइवे स्थित एम एस रिजॉर्ट पर ही रात भर के लिए प्रवास कर रुक गए। तड़के सुबह ही ये मुनि गण नगर से विहार कर  जायेंगे। उनके नगर आगमन पर बड़ी संख्या में जैन अनुयायियों ने पहुंचकर उनकी अगवानी की, जिनमें जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन आराध्य जैन राजकुमार जैन तन्मय जैन अंकुर जैन संजय जैन रोहित जैन , चेतन जैन, निक्क जैन, प्रवीण जैन पिंटू, अक्षत जैन, अनीता जैन , अंजली जैन, वीना जैन आदि  प्रमुख थे।
__
 फोटो:-बिहार करते जसवंत नगर पहुंचे जैन मुनि सौभाग्य सागर जी महाराज
___
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील पर छाए संकट के बादल

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को संकेत दिया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील को बदला जा सकता है। कतील पहले ही अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।

दक्षिण कन्नड़ से तीन बार लोकसभा सदस्य रहे कतील को अगस्त 2019 में तीन साल के कार्यकाल के लिए राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था। 2023 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए उन्हें पिछले साल सेवा विस्तार दिया गया था।

10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर दिया है। 224 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 135 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा को 66 और जद (एस) को 19 सीटें मिलीं।

उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि उनका (कतील का) तीन साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है। (विधानसभा) चुनाव के मद्देनजर हमारे राष्ट्रीय नेताओं ने उन्हें जिम्मेदारी दी थी। हमारे नेता अब आगे का फैसला करेंगे।

भाजपा से चुनी सभासद”मोहिनी” वार्ड के विकास के वास्ते पालिका अध्यक्ष के साथ

फोटो:-कटरा बुलाकीदास वार्ड 11 से निर्वाचित सभासद मोहिनी दुबे
___

जसवंतनगर(इटावा)।भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर नगर के वार्ड नंबर11,कटरा बुलाकीदास से सभासद चुनी गई नगर के प्रमुख न्यूज़पेपर व्यवसाई अनिरुद्ध दुबे और मोनू दुबे की पत्नी मोहनी दुबे ने कहा है कि भले ही वह भाजपा की सभासद हैं, मगर नगर और अपने वार्ड के विकास के लिए नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल का खुलकर साथ देंगी।

   अपने विशेष साक्षात्कार में उन्होंने मंगलवार को कहा कि वह भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों का समर्थन पुरजोर ढंग से करेंगी, मगर अपने वार्ड की जनता के विकास व उनकी समस्याओं के हल के लिए  पालिका बोर्ड में पालिका अध्यक्ष को विश्वास में लेकर भरपूर काम कराएंगी। इस वार्ड की समस्याएं दसियों बरसों से जस की तस है। पेयजल ,जलभराव, स्ट्रीट लाइट तथा सड़कों और गलियों को लेकर बहुत काम करना है।
उन्होंने बताया कि कैस्थ चौबे जी कोठी के पीछे नई बस्ती में वह सड़कों और गलियों का जाल बिछबायेंगी। एक पानी की टंकी , जहां लोगों को पेयजल लेने के लिए समर पंप भी होगा, उसे  कोठी के पास स्थित अपनी गली  के सामने सड़क किनारे  स्थापित करवाएंगी। इसी तरह की एक पानी की टंकी और हैंडपंप रामेश्वरम मंदिर के सामने भी स्थापित होगा। केला देवी मंदिर के पीछे बस्ती में पेयजल तथा साफ सफाई और सड़क की व्यवस्था सुदृढ़ कराकर ही चैन से बैठेंगी।
      श्रीमती मोहनी ने बताया कि पढ़ाव मंडी में शिव मंदिर के पास नगरपालिका का एक समर लगा था, वह गायब है।वहां भी समर चालू करा कर पूरी मंडी के लोगों की पेयजल समस्या को हल करेंगे। हमारे वार्ड में मुख्य मार्केट तथा कन्या मिडिल स्कूल रोड पड़ते है, जहां हैंडपंपों की कमी है, पानी व्यवस्था खराब है ।साथ ही स्ट्रीट लाइट व्यवस्था भी बदतर है, इन्हें दुरुस्त करके अपने वार्ड के लोगों का दिल जीतने का भरपूर प्रयास होगा।    नवनिर्वाचित सभासद ने कहा कि कि हमारे वार्ड के लोगों को किसी काम के लिए मेरे पास दौड़ने की जरूरत नहीं होगी,बल्कि मेरे पति समाचार पत्र बांटने के दौरान हर किसी के दरवाजे रोज पहुंचा करेंगे और समस्याओं का निस्तारण तुरंत मुझसे कराएंगे।
   श्रीमती दुबे ने बताया कि उनके पति लोगों के सुख दुख के सदैव से साथी हैं, इस वजह से चुनाव में उन्हे लोगों का बढ़-चढ़कर समर्थन मिला।     जलभराव की समस्या पर चर्चा करते  वह बोली  कि कोठी कैस्त इलाके में नाले की समस्या बहुत ही गंभीर है, जिसके कारण मुख्य सड़क पर जलभराव बना रहता है। इसके लिए वह नगरपालिका के बजट के साथ साथ क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक शिवपाल सिंह यादव से भी मदद मांगेंगी, क्योंकि इतनी बड़ी समस्या का हल उनके सहयोग के बिना असंभव है। अपनी  रिकार्ड जीत के लिए उन्होंने  सभी सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया है।
___
*वेदव्रत गुप्ता

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संचार साथी पोर्टल किया लांच, कहा-“टेलीकॉम यूजर्स की सुरक्षा…”

केंद्रीय संचार, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टेलीकॉम यूजर्स की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी के विजन के तहत हमने संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है।

इसमें टेलीकॉम यूजर्स की सुरक्षा के लिए तीन सुधार किए गए हैं, जो यूजर्स की डिजिटल पहचान की रक्षा करने में मदद करेंगे। ये सुधार वैश्विक स्तर पर भारत के टेलीकॉम सेक्टर को बेंचमार्क करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।

वैष्णव ने बताया कि पहला सुधार केंद्रीकृत उपकरण पहचान रजिस्टर (सीईआईआर) है, जो मोबाइल फोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर उसे ब्लॉक करने, ट्रैक करने और उसका पता लगाने में मदद करता है।

उन्होंने बताया कि दूसरा ‘नो योर मोबाइल’ है। यूजर्स को यह जानने की सुविधा मिलेगी कि उनके नाम पर कितने सिम कार्ड हैं और किस तरह के दस्तावेज संलग्न किए गए हैं। अब आप यह जान सकते हैं और इसे बंद कर सकते हैं.

काशीपुर को जिला बनाने के सवाल पर बोले सीएम धामी-“जिलों के नए सृजन के लिए एक कमेटी…”

काशीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर को जिला बनाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि जिलों के नए सृजन के लिए एक कमेटी काम कर रही है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जिले बनाए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों पर फिर कहा कि वह किसी के विरोधी नहीं हैं लेकिन लैंड जिहाद को किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण और अवैध कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं किया जाएगा।

भाजपा जिला कार्यालय का भूमि पूजन करने पहुंचे पहुंचे सीएम ने जनसभा में कहा कि प्रदेश को और आगे ले जाने के लिए वह समान नागरिक संहिता लाने जा रहे हैं। संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने का काम चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार तरक्की कर रहा है और विश्व गुरु बनने की दिशा में बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने बाबा केदार की धरती से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा, हम इस दिशा में बढ़ रहे हैं।
उद्योगपतियों के साथ बीते दिनों हुई बैठक में उनकी समस्याओं पर मंथन किया गया है। संवाद में आए सुझाव पर कुछ त्वरित निर्णय लिए हैं।

गरीब दलित की झोपड़ी में आग लगने से हजारों का नुकसान

फ़ोटो: झोपड़ी में लगी आग
 
 जसवंतनगर(इटावा)।महलई गांव में एक गरीब दलित की झोपड़ी में आग लग जाने से उसके घर गृहस्थी का हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
   बताया गया है कि गांव निवासी  दिनेश कुमार कठेरिया के घर के लोग  खेतों पर पर  काम करने गए हुए थे कि अज्ञात कारणों से झोपड़ी में  अचानकआग लग गई। जो थोड़ी देर में भयावह  रूप  ले गई। आग देख पड़ोसी दौड़े और उन्होंने  बाल्टियों और समर से पानी डाल डाल कर जैसे तैसे आग पर काबू पाया।
  तहसील प्रशासन।को मिली सूचना के आधार पर क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर हुए नुकसान का आकलन किया।
*वेदव्रत गुप्ता