Saturday , October 26 2024

Editor

स्वर्गीय श्री महावीर सिंह यादव की स्मृति में शांति यज्ञ बुधवार को प्रातः 8:00 बजे से

  1. जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिला पंचायत इटावा के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की स्मृति में बुधवार 17 मई को प्रातः 8:00 बजे से शांति यज्ञ का आयोजन उनके पैतृक गांव जसवंत नगर इलाके के फतेहपुरा गांव में आयोजित है

यह जानकारी उनके भाई रघुवीर सिंह यादव ,पौत्रगाणों विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव उर्फ सोनू तथा आशुतोष सिंह यादव उर्फ टोनू यादव ने दी है।

  1. *वेदव्रत गुप्ता

Read More »

पश्चिमी देशों के दौरे पर जेलेंस्की, क्या मिल पाएगा रूस के खिलाफ लड़ने के लिए कोई साथी ?

रूस की आक्रामकता के बावजूद जंग के मैदान में यूक्रेन कड़ी टक्कर दे रहा है. वहीं ये जंग फिलहाल थमने वाली भी नहीं है. दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाने के लिए पश्चिमी देशों के दौरे पर निकल गए हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का ब्रिटेन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने स्वागत किया. जेलेंस्की और सुनक की इस मुलाकात में ब्रिटेन ने सैन्य सहायता, रक्षा मिसाइल और सशस्त्र ड्रोन देने की पेशकश की अपने समर्थन को दोहराया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी देशों के दौरे पर हैं और समर्थन मांग रहे हैं. इसमें ब्रिटेन चौथा यूरोपीय देश है, जहां जेलेंस्की पहुंचे. इससे पहले वह जर्मनी, इटली और फ्रांस गए थे. वहीं रविवार को अचानक वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिलने पेरिस पहुंच गए थे.

इसके मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान पीएम सुनक ने कहा कि यूक्रेन के युद्ध को न ही चुना और न ही उकसाया था. लेकिन अब उन्हें रूस के तेज हमलों से बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन की जरुरत है. सुनक के कहा कि हमें यूक्रेन को निराश और हताश नहीं होने देना चाहिए.

करीना कपूर के चैट शो में पहुंचे रणबीर कपूर कहा-“मैं भी कभी रिश्ते में ‘मक्कर’ था…”

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर हाल ही में श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने ने ‘मिकी’ की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में ‘मिकी’ के कई बिजनेस होते हैं, जिनमें कपल्स को अलग करने का साइड बिजनेस भी शामिल है। ए

रणबीर ने कहा, “मेरा मतलब है कि मुझे यकीन है कि मैंने कुछ दोस्तों को सलाह दी है, जो स्कूल और सभी में रिश्तों से बाहर निकलना चाहते हैं। अगर आप किसी के प्यार में नहीं हैं या आप किसी और के प्यार में पड़ रहे हैं तो आपको ईमानदार होना होगा, लेकिन मैंने कोई योजना नहीं बनाई है।’

इससे पहले करीना कपूर के चैट शो व्हाट वीमेन वांट सीजन चार में रणबीर कपूर ने जवाब दिया था कि क्या वह कभी रिश्ते में ‘मक्कर’ थे। अभिनेता ने कहा, “मैंने किया हुआ है ये, लेकिन जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं आपको एहसास होता है कि आप अपने साथी के साथ जितने अधिक ईमानदार और खुले हैं, रिश्ता उतना ही गहरा और अधिक सार्थक होता जाता है।” इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली रहा (तू झूठी मैं मक्कार के साथ)।

Angad Bedi ने रिजेक्शन के दर्द को किया शेयर-“आपकी किस्मत ने आपके लिए कुछ और…”

टीवी की दुनिया में अपनी जबर्दस्त एक्टिंग लोगों को दीवाना बनने वाले अंगद बेदी फिल्म ‘घूमर’ में नजर आने वाले हैं। इस दौरान एक्टर ने रिजेक्शन के दर्द को शेयर किया है और इसके साथ ये भी बताया कि कैसे इस चीज से निपटा जा सकता है।

एक्टर ने कहा, ‘फिल्म इंडस्ट्री में पेशेन्स की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।  इसके साथ पूरी ताकत से रिजेक्शन को फेस करना चाहिए। किसी भी मूवी में शामिल होने के बाद उससे बाहर होना बहुत ही दर्द देता है। हालांकि, मैं कह सकता हूं कि आपकी किस्मत ने आपके लिए कुछ और ही प्लान किया है, जिसका वेट करना चाहिए।’

एकेटर ने आगे कहा कि, ‘यह बहुत नेचुरल है कि अचानक कोई और हिट फिल्म देता है और आपको हटा दिया जाता है।  आपको इसे अच्छी तरह से सीखना होगा। अब मुझे बस इतना पता है कि मेरे रास्ते में जो भी काम आता है, मुझे उस पर भरोसा करना है, उसमें अपना दिल और रूह लगाकर किरदार में जान फूंक देनी है।’

सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर हुआ लांच, बहू के किरदार में दिखेंगी एक्ट्रेस

पटौदी नवाब सैफ अली खान और उनकी बेगम अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान का देसी अंदाज जग जाहिर है। उनका दावा भी रहा है कि एक मध्यवर्गीय परिवार की लड़की की झलक दिखाने वाले रोल ही करती हैं।

15 मई को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सारा ने बताया कि वह दिल से एक भारतीय देसी लड़की हैं। इस दौरान उन्होंने अपने जीवन के कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाए।

सारा कहती हैं, ‘अगर मैं अपने किरदारों की बात करूं तो यही समझा सकती हूं कि मैं अपने देश की धड़कन से बहुत हद तक जुड़ी हुई हूं। मैं यह सोच कर बड़ी हुई कि मैं भारत की एक देसी लड़की हूं।  मैं अपनी इस भारतीयता पर गर्व करती हूं। अगर बात करूं अपने किरदारों कि तो यहां पर हर बार मेरे निर्देशकों का नजरिया होता है क्योंकि उन्हीं के कारण मैं एक मिडिल क्लास लड़की के किरदार को अच्छे से निभा पाती हूं।’

अपने सह अभिनेताओं के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा, ‘मुझे लगता है विक्की चौथे अभिनेता हैं जिन्होंने मेरे साथ काम करते हुए शादी कर ली। मेरे साथ यही हो रहा है कि जो भी मेरे साथ काम करता है, उसकी शादी हो जाती है। मुझे लगता है कि मेरी एनर्जी में ऐसा कुछ है कि मुझसे मिलने के तुरंत बाद लोग शादी कर लेते हैं।’

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने किया ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ बुक को लांच

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इंडस्ट्री के सबसे शीर्ष इंटीरियर डिजाइनरों में से एक हैं।  उन्होंने अपनी कॉफी टेबल बुक लॉन्च की। ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ शीर्षक वाली इस किताब में एक डिजाइनर के रूप में उनके सफर के बारे में बताया गया है।

इसमें गौरी के जीवन की कुछ खास जानकारियां और उनके पूरे परिवार की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी हैं।शाहरुख खान और गौरी ने मु्ंबई के ताज होटल में किताब का विमोचन किया।

किंग खान ने कही यह बातबुक लॉन्च के मौके पर शाहरुख ने कहा, “पुस्तक में कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका मैं उल्लेख करना चाहता हूं जो अजीब लग सकती हैं, क्योंकि वह मेरी पत्नी हैं और हमारी शादी को 30 साल से अधिक हो गए हैं।

गौरी और मैं एक-दूसरे को तब से जानते हैं जब वह 14 साल की थीं, मैं 18 साल का। मैं लंबे समय से वही कर रहा हूं जो मैं करता आया हूं, लेकिन गौरी ने अपनी भूमिका बेहतरीन तरीके से निभाई है।”

इंजीनियरिंग छोड़ रखा था फिल्मी दुनिया में कदम, ‘गैंग्स ऑफ वासेयपुर’ से किया डेब्यू, ऐसी हैं Vicky Kaushal की लाइफ स्टोरी

विक्की कौशल  बॉलीवुड के सबसे प्रॉमिसिंग यंग एक्टर्स में से एक हैं. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर चर्चा में हैं.

वैसे काफी समय बाद विक्की की कोई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 3 साल बाद थिएटर्स में लौटने पर विक्की के फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.अपने करियर के शुरूआती दिनों में एक्टर को खुद को साबित करने के लिए काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे. फिर उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपनी जिंदगी पूरी तरह बदल दी.

विक्की कौशल ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेयपुर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद विक्की ने कई ऐसी फिल्में की जिन्होंने ये साबित किया कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं है.

उनके आने वाले प्रोजेक्ट बहुत सॉलिड नजर आ रहे हैं. विक्की का बचपन चॉल में बीता है. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था. विक्की कौशल की रियल लाइफ किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है.

दूरदर्शन और अन्य फाइनेंस कंपनियों का था अमिताभ बच्चन पर कर्जा, 1990 में हो गए थे दिवालिया

बॉलीवुड सेलेब्स के लिए नब्बे का दशक बेहद खास रहा है. इस दौर में कई स्टार ऐसे हुए जिन्होंने स्टारडम का स्वाद चखा और अभी तक इसे एन्जॉय कर रहे हैं.

इस दौर में वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और उनके दरवाजे पर लेनदारों का आना-जाना बढ़ गया था. उनपर 90 करोड़ रुपए का कर्जा हो गया था.अमिताभ बचन की कंपनी 1990 के दशक में दिवालिया हो गई थी. एक पुराने इंटरव्यू में बिग बी ने इस बात का भी खुलासा किया था कि उन पर 90 करोड़ रुपये का कर्ज था. इतना ही नहीं, उनका अपना घर भी कुर्क किया गया था.

उन्होंने कहा, “सारी प्रॉपर्टी कुर्क की गई थी. क्योंकि मैं कंपनी के पर्सनल गारंटी थे, जो पर्सनल गारंटर के तौर पर आपको ही भुगतान करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. मुझे 90 करोड़ रुपए का भुगतान करना था.”

अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनके खिलाफ 55 लीगल केस थे और हर दिन दरवाजे पर लेनदार आते थे. यह उनके लिए बहुत ही शर्मनाक और अपमानजनक था. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले उनकी कंपनी से जुड़ने के लिए बहुत एक्साइटेड थे.

आईसीसी के लाभ साझा करने के प्रस्तावित मॉडल पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन ने उठाए ये सवाल

 इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन ने अगले चार साल (2024-2027) के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के लाभ साझा करने के प्रस्तावित मॉडल की आलोचना की है जहां भारत को सालाना 60 करोड़ डॉलर के राजस्व का 38.50 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।

यदि आईसीसी की वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों (एफ एंड सीए) समिति द्वारा प्रस्तावित मॉडल को जून में वार्षिक सम्मेलन के दौरान पारित किया जाता है तो बीसीसीआई को सालाना 23 करोड़ 10 लाख डॉलर मिलेंगे जबकि इंग्लैंड 6.89 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा सबसे अधिक राजस्व हासिल करने वाला देश होगा।

आथर्टन ने हालांकि कहा कि अन्य सभी देशों के राजस्व में भी उछाल देखने को मिलेगा इसलिए वैश्विक सम्मेलन के दौरान शायद ही कोई इस पर सवाल उठाए।आथर्टन ने एक कॉलम में लिखा- प्रस्तावित वितरण मॉडल पर जून में अगली आईसीसी बैठक में चर्चा की जाएगी लेकिन हर देश को अभी की तुलना में बड़ी राशि (धनराशि के लिहाज से) मिल रही है इसलिए प्रस्तावों को चुनौती देने की इच्छा कम हो सकती है।

दाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि जैसा कि आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अहसान मनि ने इस सप्ताह कहा था- पैसा वहां जा रहा है जहां इसकी सबसे कम जरूरत है।

भुवनेश्वर कुमार की ताबड़तोड़ फॉर्म से सनराइजर्स हैदराबाद को मिली जीत, लेकिन फिर भी अधूरी रही…

भुवनेश्वर कुमार ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के मुकाबले में कहर बरपा दिया.उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए.  ओवर में तो उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी. उन्होंने 5 में से 3 विकेट तो आखिरी ओवर में ही लिए.

भुवी के आखिरी ओवर में गुजरात को 4 झटके लगे. 20वें ओवर में लगातार 3 विकेट गिरे. इसके बावजूद भुवी की हैट्रिक नहीं हो पाई. दरअसल 20वें ओवर की पहली गेंद पर भुवी ने शुभमन गिल की पारी को 101 रन पर रोक दिया. उन्होंने गिल को अब्दुल समद के हाथों कैच आउट करवा दिया. अगली गेंद पर भुवी ने राशिद खान को हेनरिक क्लासन के हाथों आउट करवाया.

भुवी की हैट्रिक बॉल पर स्ट्राइक पर नूर अहमद थे. वो सिंगल लेने के लिए दौड़े, मगर नॉन स्ट्राइक छोर पर भुवी ने उन्हें रन आउट कर दिया. इसी के साथ टीम हैट्रिक तो हो गई, मगर भुवी की हैट्रिक नहीं हो पाई.  भुवनेश्वर आईपीएल में दूसरी बार 5 विकेट के क्लब में शामिल है.