Saturday , October 26 2024

Editor

IPL 2023 आज LSG vs MI मैच के नतीजे का अंक तालिका पर होगा असर, इस टीम को जीतने की जरूरत

IPL 2023 की प्लेऑफ अभी तय नहीं है. एलिमिनेटर मुकाबला भी अभी दूर है. लेकिन, उससे पहले अगर आपको एलिमिनेटर मुकाबले वाला फील लेना है तो आज की शाम मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर को देखना ना भूलें.

प्लेऑफ की रेस में दौड़ रही इन दोनों टीमों के लिए आज जीत और हार मायने रखने वाली है.IPL 2023 की अंक तालिका में अभी मुंबई इंडियंस के 12 मैच के बाद 14 अंक हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के 12 मैच में 13 अंक हैं.

IPL 2023 में ये मुंबई और लखनऊ के बीच पहली टक्कर होगी. इससे पहले सिर्फ 2 बार दोनों टीमें टकराई हैं. IPL 2022 में खेले उन दोनों मुकाबले को लखनऊ ने जीता था. मतलब मुंबई को आज जीतना है तो उसके अपने हार के सिलसिले को तोड़ना होगा.

ड्यूरोफ्लेक्स ने इस भारतीय क्रिकेटर को चुना कंपनी का ब्रांड एम्बैसडर

ड्यूरोफ्लेक्स ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाने की घोषणा की है। गद्दे आदि बेचने वाली कंपनी ने  यह जानकारी दी।

 इस गठजोड़ का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति और अच्छी नींद के बीच के संबंध को दर्शाना है। खेलों की दुनिया के चर्चित चेहरे कोहली को उनकी ‘फिटनेस’ के लिए जाना जाता है।इस मौके पर कोहली ने ड्यूरोफ्लेक्स की नई पेशकश ‘न्यूमा’ को भी पेश किया।

कोहली ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर मैंने शुरू में ही जान लिया था कि नींद कितनी जरूरी है। मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मैं अच्छी और लंबी नींद लेता हूं। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए अच्छी नींद बेहद जरूरी है।”

 

भारत को एक वैश्विक औषधि केंद्र बनाने की सरकार की तैयारी, अब बनाया ये नया प्लान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारतीय औषधि बाजार में बढ़ते अवसरों का लाभ उठाने के लिये जापानी कंपनियों को आमंत्रित किया।उन्होंने कहा है कि देश का औषधि उद्योग सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं के भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में दुनियाभर में स्वास्थ्य परिणाम को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

मांडविया ने  तोक्यो में भारतीय दूतावास में जापानी दवा कंपनियों के प्रतिनिधियों और जापान फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (जेपीएमए) के सदस्यों के साथ बैठक में यह बात कही। बैठक में जेपीएमए के महानिदेशक जुनिची शिराशि और प्रबंध निदेशक सचिको नाकागावा में मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि उत्पादन से जुड़ी नई प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना ने कंपनियों को वैश्विक बाजार में आपूर्ति करने के उद्देश्य से भारत में दवाओं के उत्पादन के लिये प्रोत्साहित किया है।मांडविया ने अपने संबोधन में कहा, ”देश का औषधि उद्योग सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं के भरोसेमंद आपूर्तिकर्ता के रूप में सेवा कर दुनियाभर में स्वास्थ्य परिणाम को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे भारत को एक वैश्विक औषधि केंद्र के रूप में देखा जा रहा है।”

एमजी मोटर इंडिया की इलेक्ट्रिक कार Comet EV की भारत में शुरू हुई बुकिंग, ये रही कीमत

MG मोटर इंडिया ने हाल ही में अपनी छोटू इलेक्ट्रिक कार Comet EV का भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी ने 15 मई 2023 से इस किफायती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भी शुरू कर दी।

कंपनी के मुताबिक जल्द ही इस कार की डिलीवरी भी शुरू की जाएगी। कंपनी ने पहले 5000 ग्राहकों के लिए इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 7.98 लाख रुपये तय की है। कार की बुकिंग से जुड़ी घोषणा करते हुए एमजी मोटर इंडिया ने बताया कि उसने इंडस्ट्री फर्स्ट ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ फीचर के साथ कॉमेट ईवी को पेश किया है

एमजी कॉमेट ईवी में IP67 रेटिंग और प्रिज्मैटिक सेल के साथ 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चला सकते हैं।  मोटर 41.4 एचपी पावर और 110 एनएम टार्क जेनरेट करता है। कॉमेट ईवी को 3.3 kW चार्जर की मदद से घर पर ही 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

भारत और ब्रिटेन के बीच अगले माह होगी एफटीए पर अगले दौर की बातचीत, व्यापार वार्ता के ये हैं मायने

भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अगले दौर की बातचीत अगले महीने दिल्ली में होगी। दोनों ही पक्ष व्यापार वार्ता को जल्द पूरा करने की कोशिश में लगे हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने  कहा कि व्यापार समझौते को लेकर होने वाली बातचीत में दोनों ही पक्ष एक-दूसरे से लेनदेन को लेकर बात करते हैं और इसका किसी भी देश में होने वाले चुनावों से कोई संबंध नहीं होता है।

सारंगी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”हमारी कोशिश व्यापार वार्ता को तेज करने की है। पहले इसे पिछली दिवाली तक पूरा करने की समयसीमा रखी गई थी लेकिन कई वजहों से इसे आगे बढ़ाना पड़ा था। बहरहाल दोनों ही पक्षों की कोशिश वार्ता को जल्द-से-जल्द पूरा करने की है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दौर में कुछ महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिलेगी। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता करने को लेकर बातचीत की प्रक्रिया 13 जनवरी, 2021 को शुरू हुई थी। इस वार्ता में 26 नीतिगत मुद्दे शामिल हैं।

NPCIL ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

न्यूक्लियर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) ने डिप्टी मैनेजर एवं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 128 रिक्त पदों पर नौकरियां निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी दिनांक 29 मई 2023 है.

NPCIL में डिप्टी मैनेजर एवं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट/पीजी किया होना चाहिए. साथ ही अतिरिक्त जानकारी नोटिफिकेशन में मिली.

पदों का विवरण:-
डिप्टी मैनेजर एचआर- 48
डिप्टी मैनेजर फाइनेंस एंड अकाउंट्स-32
डिप्टी मैनेजर सीएंड एमएम-42
डिप्टी मैनेजर लीगल-2
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर-4

आवश्यक शैक्षिक योग्यता:-
डिप्टी मैनेजर- कैंडिडेट्स को संबंधित स्ट्रीम में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही दो वर्षों का फुल टाइम एमबीए भी आवश्यक है.

आयु सीमा:-
डिप्टी मैनेजर-18 से 30 साल
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 18 से 28 साल

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान ने रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की घोषणा की है।

रिक्ति विवरण

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान भर्ती 2023 के लिए उपलब्ध रिक्तियों की कुल संख्या तीन है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से जा सकते हैं और अंतिम तिथि से पहले नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो कि 15 मई 2023 है। नौकरी का स्थान अजमेर है।

योग्यता: रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलो पदों के लिए आवश्यक योग्यता M.A, M.Pharma, और M.Sc. है। इन योग्यताओं को रखने वाले उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चरण 1: केंद्रीय राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान भर्ती 2023 के बारे में नवीनतम अधिसूचना देखें।

चरण 3: आगे बढ़ने से पहले अधिसूचना में दिए गए निर्देशों को पूरी तरह से पढ़ें।

चरण 4: अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र को लागू करें या भरें।

नाश्ते में घर पर बनाएं टेस्टी ब्रेड पिज्जा, यहाँ देखें इसकी सरल विधि

सामग्री

सूजी – 100 ग्राम

दही – 1 1/2 कप

ब्रेड – 10 स्लाइस

 

शिमला मिर्च – 1

फ्रेंच बीन्स – 250 ग्राम

छोटे प्याज – 3

गाजर – 2

ऑरेंगेनो (oregano)

काली मिर्च – 1 चमच्च

नमक – 1 चमच्च

तेल

विधि

  1. सबसे पहले आप ब्रेड की स्लाइस पर मक्ख‍न की एक लेयर लगाएं और फिर उसके ऊपर टोमैटो/पिज्ज सॉस लगा लें।
  2. उसके बाद शिमला मिर्च, टमाटर, प्याज की एक पर्त स्लाइस के ऊपर बिछाएं।
  3. इसके बाद उबला हुआ स्वीट कॉर्न या बेबी कॉर्न की एक पर्त बिछा दें।
  4. इसके ऊपर काली मिर्च पाउडर और नमक छिड़क दें। उसके बाद कद्दूकस किये हुए चीज की एक लेयर ब्रेड पर बिछाएं।
  5. अब एक नॉन स्टिक तवे को हल्का गर्म करके एक से डेढ़ चम्मच मक्खन तवे पर डालें।
  6. जब तेल गर्म हो जाए तो आंच को कम कर दें और एक तवे पर जितने ब्रेड पीस आ जाएं, उतने रख दें।
  7. उसके बाद तवे को ढ़क दें और लगभग पांच मिनट तक पकाएं। बीच-बीच में ढक्कन को खोल कर देखते रहें।
  8. जब शि‍मला मिर्च नर्म हो जाए, अथवा ब्रेड कुरकुरी हो जाए, तो उसे बाहर निकाल लें और टोमैटो सॉस के साथ परोंसे।

होंठो को खूबसूरत बनाने और फटेपन से बचाने के लिए आजमाएँ ये उपाएँ

होंठो के फटने की समस्या आमतौर पर हर मौसम में दिखाई देती है जहां गर्मियों में गर्म हवा और होंठ सूखने से फट जाते है,वहीं सर्दियों में ठंडी हवा के कारण भी यह समस्या हो जाती है।इसलिए होंठो को खूबसूरत बनाने और फटेपन की समस्या को दूर करने के लिए पुराने जमाने के लोग अपनी नाभि में घी लगाते थे और उनका यह नुस्खा आज भी काम करता आया है .

फटे होंठो के उपाय

आपकी त्वचा की तरह हमारे होंठो को भी नमी की जरूरत होती है। आपको बता दें कि फटे होंठो को फिर से स्मूथ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें इसके साथ फल और सब्जियों को भी खाए। और घर बाहर निकलते समय अपने होंठो पर एसपीएफ युक्त लिप ग्लॉस को जरूर लगाए। सर्दियों में रूखी त्वचा को सही करने के लिए ग्लिसरीन एक औषधीय के रूप में काम करती है। इसके साथ इसे अपने रूखे फटे होंठो पर इसे जरूर लगाए। इसके साथ इसे अपने रूखे फटे होंठो पर इसे जरूर लगाए। रूखे होंठों पर मेट लिपस्टिक लगाने की जगह क्रीम वाली लिपस्टिक को इस्तेमाल करे।

फटे होंठों पर नारियल तेल लगाए

अपने फटे हुए होंठो पर शिया बटर या नारियल तेल को जरूर लगाए। आपको बता दें कि सर्दियों में फटे होंठों को बचाने के लिए इसमें शिया बटर को लगाए। आपको बता दें कि इस बटर में एसपीएफ के गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से रूखे होंठों को पोषण मिलता है। इसके साथ इस सर्दियों में रूखे होंठों को बचाने के लिए इन होंठों पर नारियल का तेल भी लगा सकते हैं। यह तेल रूखी त्वचा को अंदर से पोषण देता है। इसे नाभि पर लगाना भी काफी फायदेमंद साबित होता है।

पिंपल्स को दूर करने के लिए आप गुलाब जल में बेसन मिलकर लगाएं

गर्मियों में स्किन को रिफ्रेशिंग और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं. इनमें से एक गुलाब जल का इस्तेमाल भी है, जिसे गुलाब की पंखुड़ियों से डिस्टिलिंग करके बनाया जाता है.

 

वहीं स्किन पर आने वाले पिंपल्स, रिंकल्स और एक्स्ट्रा ऑयल से राहत पाने में भी गुलाब जल कारगर माना जाता है. हम आपको गुलाब जल को इस्तेमाल करने के उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप कई स्किन प्रॉब्लम्स को दूर कर सकते हैं.

स्किन आने वाले पिंपल्स को दूर करने के लिए आप गुलाब जल में बेसन, संतरे का पाउडर, ग्लिसरीन और हल्दी का इस्तेमाल करें. इन सभी को मिलाकर एक पैक बना लें और फिर प्रभावित स्किन पर लगाएं. पैक के सूख जाने पर इसे ठंडे या नॉर्मल पानी से हटा लें. गुलाब जल के अलावा हल्दी में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण मुहांसों को कम कर सकते हैं.

ज्यादातर लोग स्किन केयर में गुलाब जल को एक टोनर के रूप में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. एक बर्तन में गुलाब जल लें और इसे कॉटन बॉल्स की मदद से स्किन पर लगाएं. आप चाहे तो गुलाब जल में गुलाब के तेल की बूंदें डालकर इसे स्प्रे बोतल में रख लें.