Saturday , October 26 2024

Editor

जसवंतनगर में गर्मियों की नुमाइश 25

  फोटो- रामलीला मैदान के सामने लगते झूले।
जसंवतनगर(इटावा)। ग्रीष्मकालीन नुमाइस का आयोजन नगर में 25 मई से हो रहा है। इसका उदघाटन क्षेत्रीय विधायक/सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव करेगे।
    नुमाइस के संयोजक किशोर कुमार गुप्ता ने यह जानकारी देते बताया कि यह नुमाइस 31 जुलाई तक चलेगी। इस नुमाइस मे बच्चो के लिए जम्पिंक , घोडा, स्कूटर झूले के अलावा हवाई झूले, नौका झूला, आदि लगाये जायेगे। इसके अलावा सोप्टी तथा अन्य दूकाने भी मेले मे लगाई जायेगी, जिसकी तैयारिया रामलीला मैदान के सामने शुरू हो गई।
   उन्होने बताया लॉकडाउन के चलते पिछले तीन बर्षो मेले का आयोजन नही हो पाया था। इस वर्ष मेला लगाया जा रहा है उन्होने क्षेत्रीय लोगो से अपील की मेले मे आये।
*वेदव्रत गुप्ता

कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों से बदलाव के संकेत,भाजपा से अब जनता का मोह भंग: अखिलेश

फोटो:- पत्रकारों से बातचीत करते सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
___

जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा और उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों के परिणाम देश और प्रदेश में बदलाव का स्पष्ट संदेश दे गये है। 2024 में निश्चित तौर से भारतीय जनता पार्टी सत्ताच्युत होने जा रही है।

   श्री यादव सोमवार दोपहर क्षेत्र के ग्राम फतेहपुरा में पार्टी के वरिष्ठ नेता महावीर सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे और पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
   उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में समाजवादी पार्टी का जिस तरह से महानगरों, नगरों और कस्बों में वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है, उससे साफ है कि ग्रामीण क्षेत्रों में समाजवादी का जन जुड़ाव  पहले से  ही बढ़ा चढ़ा है ही ,अब शहरी इलाकों में भी हमारे जनमत में  जबरदस्त इजाफा हुआ है। लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीटें बुरी तरह घट जाएंगी और समाजवादी पार्टी भारी सफलता हासिल करेगी।
 उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की हालत तथा लोगों की समस्याएं निरंतर  बढ़ी है, सरकार हर मोर्चे पर विफल है फिर भी भारतीय जनता पार्टी अपने 9 वर्ष के कार्यकाल का उत्सव मनाने की तैयारी में जुटी है, यह जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है।
   फतेहपुरा गांव पहुंचे अखिलेश यादव बेहद भावुक थे। वह बोले कि पार्टी ने महावीर सिंह यादव जैसा  वरिष्ठ जन जुड़ाव वाला नेता खोया है,जो नेताजी मुलायम सिंह यादव के पदचिन्हों पर जीवन भर चलता रहा। हर किसी के सुख-दुख  में शरीक रहता था। आधी शताब्दी के लगभग वह समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने में जुटे रहे थे।                इस मौके पर अखिलेश यादव के साथ पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव भी मौजूद थे। उन्होंने स्वर्गीय महावीर सिंह यादव के चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके भाई तथा पौत्र गणों  विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू तथा आशुतोष यादव टोनू तथा अन्य परिजनों को ढाढस  बंधाया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख सपा नेता प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश यादव, राहुल गुप्ता ,अनुज मोंटी यादव तथा पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार आदि भी उनके साथ मौजूद रहे।
___

अखिलेश फतेहपुरा पहुंचे, महावीर सिंह को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

फोटो:- महावीर सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा लोगों के मध्य बैठ महावीर सिंह यादव की स्मृतियों में खोए राष्ट्रीय अध्यक्ष
________

जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को जसवंत नगर इलाके के ग्राम फतेहपुरा पहुंचे और उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता व कई बार के जिला पंचायत सदस्य तथा पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय महावीर सिंह यादव के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।

महावीर सिंह यादव का 9 मई की रात्रि लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।स्वर्गीय समाजवादी पार्टी के इटावा जिले के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार होने के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के वाम हस्त थे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी को गहरी क्षति पहुंची है।
     राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव के साथ दोपहर करीब12 बजे फतेहपुरा गांव पहुंचे। वह सीधे स्वर्गीय के घर पहुंच उनके भाई रघुवीर सिंह यादव, पौत्र गणों विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ‘सोनू’ आशुतोष यादव ‘टोनू’ तथा अन्य परिजनों, जिनमें अशोक यादव, संतोष यादव आदि तथा वहां पहले से मौजूद प्रोफेसर डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव,विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ,राहुल गुप्ता, नगर पालिका जसवंत नगर के अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल,राजपाल सिंह यादव आदि की उपस्थिति में स्वर्गीय महावीर सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
    राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश काफी देर तक भाव विभोर हो चित्र के समक्ष नतमस्तक खड़े रहे।  इसके उपरांत उन्होंने वहां श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हजारों लोगों की भीड़ के मध्य बैठकर महावीर सिंह के जीवन से जुड़ी कई घटनाओं की चर्चा की और कहा कि स्वर्गीय समाजवादी पार्टी में सभी के लिए प्रेरक व्यक्तित्व थे। उन्होंने समाजवादी आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने में अनेकों संघर्षों का सामना किया। पार्टी के वह रीढ़ थे।  राष्ट्रीय अध्यक्ष शोकाकुल लोगों और परिजनों के मध्य आधा घंटा से ज्यादा मौजूद रहे।
       यहां यह भी उल्लेखनीय है कि महावीर सिंह के निधन की खबर के तुरंत बाद ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव,शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव अंकुर आदि जसवंत नगर पहुंच  गए थे और बराबर अंतिम संस्कार तक मौजूद रहे थे।इलाके की सांसद डिंपल यादव भी श्रद्धांजलि अर्पित करने 12 मई को फतेहपुरा गांव पहुंची थी। इनके अलावा प्रदेशभर से नेता गण और हजारों लोग फतेहपुरा में बराबर श्रद्धांजलि अर्पित करने आ रहे हैं।
   राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश के फतेहपुरा गांव पहुंचने के अवसर पर आसपास जिलों के बड़ी संख्या में लोग गांव जुड़े थे, जिनमे पूर्व राज्य मंत्री विश्राम सिंह यादव, कई बार जसवंतनगर के ब्लॉकप्रमुख रहे रामपाल सिंह यादव, रिटायर्ड शिक्षक रामपाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव, सपा महासचिव अनीता यादव,अमन यादव, अजेंद सिंह गौर,अनुज प्रताप सिंह यादव,अनिल प्रताप सिंह यादव, चेयरमैन करहल अब्दुल नईम, रामकुमार यादव, राजवीर सिंह ठेकेदार नगला तेज,राजपाल सिंह यादव, क्षेत्रपाल सिंह यादव, खन्ना यादव, , विनोद यादव, विद्याराम यादव ,नीरज यादव, राकेश कुमार यादव, राम नरेश यादव, राम अवतार यादव,सुरेंद्र सिंह,मुकद्दम सिंह यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव,,अशोक यादव क्रांतिकारी,सत्यवती यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव आदि प्रमुख थे ।
_____

अखिलेश यादव ने नए पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार को शुभकामनाएं दी

फोटो:-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलते हुए जसवंतनगर के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण
जसवंतनगर(इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जसवंतनगर नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल को बधाई देते हुए जसवंतनगर के विकास के लिए शुभकामनाएं प्रदान  की हैं।

     राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को अपने इटावा भ्रमण के दौरान जसवंत नगर इलाके के फतेहपुरा गांव पहुंचे थे।वहां उन्होंने स्वर्गीय महावीर सिंह यादव को श्रद्धांजलि प्रदान की। इस कार्यक्रम के बाद उनसे नगर पालिका जसवंत नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार आशीर्वाद लेने पहुंचे।
  इस मौके पर अखिलेश यादव ने जसवंत नगर पालिका अध्यक्ष को रिकॉर्ड जीत की बधाई दी तथा कहा कि जसवंत नगर के विकास की जो जिम्मेदारी जनता ने उन्हें सौंपी है, उस पर उन्हें पूरी तरह खरा उतरना है। जसवंतनगर के लोग समाजवादी पार्टी से तन मन धन से जुड़े हैं, इसलिए उनका विकास करना आपकी सबसे  बड़ी जिम्मेदारी है। वह पालिका अध्यक्ष के रूप में पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से  काम करें ।नगर में जो भी समस्याएं हैं, उनके निस्तारण के लिए पूरी ताकत से काम करें तथा समाजवादी नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दें।
  इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष के साथ उनके निजी सचिव मोहित कुमार तथा गढ़ी जालिम के युवा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता राजपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता

इमरान खान ने शरीफ सरकार के ‘लंदन प्लान’ की खोली पोल-“पीटीआई को गैरकानूनी घोषित करना…”

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को शहबाज शरीफ सरकार के ‘लंदन प्लान’ के बारे में खुलासा किया, जिसका मकसद उनकी पार्टी पीटीआई को गैरकानूनी घोषित करना, उनकी पत्नी बुशरा बेगम को जेल में डालना और राजद्रोह कानून का इस्तेमाल करके उन्हें अगले दस साल तक जेल अंदर रखना है।

इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा, “तो अब लंदन प्लान खत्म सबके सामना आ चुका है। जब मैं जेल के अंदर था, हिंसा के बहाने उन्होंने न्यायाधीश, जूरी और जल्लाद की भूमिका निभाई है।  दस सालों तक मुझे अंदर रखने का प्लान है।” इमरान खान ने कहा, “फिर पीटीआई नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के पास जो कुछ बचा है, उसको पूरी तरह से धवस्त किया जाएगा।”

इमरान ने अपनी पार्टी पर संभावित प्रतिबंध की तुलना तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान, अब बांग्लादेश में अवामी लीग के प्रतिबंध से की। खान ने ट्वीट किया, “और आखिरकार वे पाकिस्तान की सबसे बड़ी और एकमात्र संघीय पार्टी पर प्रतिबंध लगा देंगे।”

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पहले लंदन में पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीम नवाज शरीफ के निर्देश पर एक और दिन के लिए अपने प्रवास का विस्तार करने का फैसला किया था, जब वह किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक के लिए गए थे।

इस्राइल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच जारी हिंसा के बीच लागू हुआ संघर्ष विराम

स्राइल और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच पांच दिन तक चली हिंसा के बाद  को गाजा पट्टी में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम लागू होता प्रतीत हुआ। हिंसा में फलस्तीन के 33 और इस्राइल के दो लोगों की मौत हो चुकी है।

ताजा हिंसा बीते मंगलवार को शुरू हुई थी, जब इस्राइली विमानों ने इस्लामिक जिहाद के तीन शीर्ष कमांडरों को मार गिराया था। हमला गाजा से दागे गए रॉकेट की जवाबी कार्रवाई था। इसके बाद से दोनों पक्षों में हिंसा जारी थी,  मिस्र की मदद से शनिवार देर रात संघर्ष विराम समझौता हुआ।

पश्चिम बुर्किना फासो के योउलोउ गांव में संदिग्ध इस्लामिक चरमपंथियों ने खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला कर दिया। इसमें 33 किसान मारे गए। प्रांतीय गवर्नर ने इसे कायराना व बर्बर हमला बताया है। गवर्नर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है.

थाइलैंड के आम चुनावों के रुझानों में प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओचा की सरकार की विदाई लगभग तय दिख रही है।  मतगणना फिलहाल जारी है। प्रयुथ ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद संभाला था और नौ साल बाद अब सत्ता विपक्षी दल को हासिल होती नजर आ रही है।

इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर आए कार्लोस अल्कराज

कार्लोस अल्कराज ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने पदार्पण मैच में जीत दर्ज करके विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है।

अल्कराज ने अल्बर्ट रामोस विनोलास को 6-4, 6-1 से हराकर नोवाक जोकोविच की जगह शीर्ष स्थान हासिल किया। इससे उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि 28 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में उन्हें पहली वरीयता मिलेगी।

बार्सिलोना और मैड्रिड में खिताब जीतकर यहां पहुंचे अल्कराज ने अपने विजय अभियान को 12 मैच तक पहुंचा दिया है। इस साल क्ले कोर्ट पर उनका रिकॉर्ड 20-1 हो गया है। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्वियातेक के सामने अगले दौर में 16वीं वरीयता प्राप्त ल्यूडमिला सैमसनोवा और 21वीं वरीयता प्राप्त डोना वेकिक के बीच खेले जाने वाले मैच के विजेता से होगा।

फ्रेंच ओपन 2019 की उपविजेता मार्केटा वोंड्रोसोवा ने नौवीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी को 7-5, 6-3 हराया तो वहीं मैडिसन कीज भी अंतिम 16 में पहुंचे में सफल रही।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया से होगा धमाकेदार मुकाबला

टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयार है. पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम से भारत को यह मुकाबला खेलन है.

7 जून से यह मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाना है.  रोहित, कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई तैयारी में कोई कमी नहीं रखना चाहता. इस बीच भारतीय टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड में बल्ले से कोहराम मचाया हुआ है.

कंगारू टीम की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी. 2022 से अब तक काउंटी टीम ससेक्स से खेलते हुए पुजारा ने 8 शतक ठोके हैं. इसमें 3 दोहरे शतक भी शामिल हैं. पुजारा को टेस्ट टीम का नया उप-कप्तान बनाया जा सकता है.

इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स की कप्तानी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने लिस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में 77 रन की बेहतरीन पारी खेली. टीम की ओर से खेलते हुए पुजारा पहली बार 50 से अधिक रन बनाने के बाद 100 रन के आंकड़े को नहीं छू सके.

पंजाब किंग्स के युवा बैटर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी ताबड़तोड़ पारी, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश

पंजाब किंग्स के युवा बैटर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुश्किल समय में बेहतरीन पारी खेलकर ना सिर्फ टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया बल्कि शानदार जीत भी दिलाई. इस मुकाबले से पहले प्रभसिमरन सिंह के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं हो रही .

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के बैटर सूर्यकुमार यादव  ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था लेकिन हमें यदि इन दोनों में से किसी एक को मई के दूसरे सप्ताह का ‘प्लेयर ऑफ द वीक’ चुनना हो तो वह प्रभसिमरन सिंह ही होंगे. शतक के अलावा भी इसकी कई वजह हैं.

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 59वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.

पंजाब किंग्स की ओर से पारी की शुरुआत प्रभसिमरन सिंह और कप्तान शिखर धवन ने की. कुल स्कोर में अभी 10 रन जुड़े ही थे कि धवन साथी ओपनर प्रभसिमरन का साथ छोड़कर चले गए. इसके बाद पंजाब किंग्स का विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.

परिणीति और राघव की लव स्टोरी की कॉलेज में ही हो गई थी शुरुआत, न सिर्फ करियर, पसंद-नापसंद में भी मैच

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा अब ऑफिशियल कपल नहीं हैं। दोनों ने शनिवार 13 मई को सगाई की है। राघव और परिणीति की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

हालांकि, पिछले कुछ महीनों से दोनों अपनी डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी साधे हुए थे।  हम आपको परिणीति और राघव के बीच की कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी यही कहेंगे कि ये जोड़ियां एक-दूसरे के लिए ही बनी हैं।

परिणीति और राघव चड्ढा दोनों की उम्र 34 साल है और दोनों का जन्म साल 1988 में हुआ था। वहीं परिणीति का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को हुआ था वहीं राघव चड्ढा का जन्म 11 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था। ऐसे में साफ है कि दोनों के बीच उम्र का कोई बड़ा फासला नहीं है।

परिणीति 12वीं में इकनॉमिक सब्जेक्ट की टॉपर हैं। अभिनय में आने से पहले वह एक इन्वेस्टमेंट बैंकर बनना चाहती थीं। वहीं, राघव चड्ढा ने भी चार्टेड अकाउंट की पढ़ाई की है। दोनों के विषय एक ही रहे हैं। दोनों के पास अर्थशास्त्र विषय की डिग्री है।

इतना ही नहीं, परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा एक साथ एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। दिल्ली से पढ़ाई करने के बाद राघव चड्ढा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में EMBA के सर्टिफिकेशन कोर्स के लिए पढ़ाई की।