Saturday , October 26 2024

Editor

केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू होते ही श्रद्धालुओं के चेहरे पर दिखी ख़ुशी, बाबा केदार के लगाए जयकारे

उत्तराखंड में आज रविवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला। सुबह से कई जिलों में आंधी तूफान चलने के साथ ही कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन केदारनाथ धाम में बर्फबारी से यहां पहुंचे श्रद्धालु झूम उठे।

केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू होते ही श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के जयकारे लगाने शुरू किए। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज (रविवार) तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने के आसार बताए हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज गर्जना और बिजली चमक सकती है।जब एक दिन में इतने यात्री धाम भेजे गए। दोपहर बाद ढाई बजे से धाम में हल्की बारिश हुई जिससे ठंड बढ़ गई।

अमेरिका: पति को मौत के घाट उतारने वाली इस पत्नी को पुलिस ने किया अरेस्ट, पति को जहर देने का लगा आरोप

अमेरिका में  महिला को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।  समिट काउंटी की 33 वर्षीय कौरी डार्डन रिचिंस को 4 मार्च, 2022 को कामास में विलो कोर्ट में अपने घर पर अपने पति एरिक रिचिंस को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

हलफनामे के अनुसार कौरी डार्डेन रिचिंस ने पति की हत्या के बाद अपने घर पर अपने दोस्तों को एक पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। सर्च वारंट के हलफनामे का हवाला देते हुए द साल्ट लेक ट्रिब्यून ने बताया,”कौरी ने पति एरिक की मौत के बाद अपने दोस्तों को अपने घर पर एक बड़ी पार्टी के लिए आमंत्रित किया। पार्टी के दौरान वह शराब पी रही थीं और जश्न मना रही थीं।”

कौरी को पिछले सप्ताह 4 मार्च 2022 को कामास में विलो कोर्ट में अपने पति एरिक रिचिंस को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि अपने पति की मौत के एक साल बाद उन्होंने “Are You With Me?” टाइटल से एक बच्चों की किताब प्रकाशित की। यह किताब अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

कैलिफोर्निया में नस्लवाद-विरोधी कानून ने 34-1 के मत से राज्य सीनेट को पारित कर दिया

मेरिका के सबसे बड़े राज्यों में से एक कैलिफोर्निया राज्य में जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून पारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, कैलिफोर्निया अपने भेदभाव-विरोधी कानूनों में एक संरक्षित श्रेणी के रूप में नस्ल को शामिल करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बन गया।

कैलिफोर्निया अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित है। कैलिफ़ोर्निया उत्तर में ओरेगॉन और दक्षिण में मेक्सिको से घिरा है। इस राज्य की राजधानी सैक्रामेंटो है। कैलिफोर्निया स्टेट सीनेट ने सीनेटर आयशा वहाब द्वारा प्रस्तुत जाति-विरोधी बिल SB-402 को मंजूरी दे दी है।

कास्ट-विरोधी विधेयक SB-403 के पारित होने पर, कैलिफोर्निया राज्य में सभी लोगों के लिए समान आवास, लाभ, सुविधाएं होंगी। SB-403 उन लोगों को स्पष्ट सुरक्षा प्रदान करता है

जिन्हें जातिगत पूर्वाग्रह और पूर्वाग्रह से व्यवस्थित रूप से नुकसान पहुँचाया गया है। सीनेट में इस विधेयक के पारित होने के बाद अब कैलिफोर्निया अमेरिका का पहला राज्य बन गया है जहां नस्ल के आधार पर भेदभाव को अवैध घोषित किया गया है।

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आते ही शेफाली वर्मा ने शेयर की अपनी मार्कशीट, 80 फीसदी अंक के साथ किया पास

भारत को पहला अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाली कप्तान शेफाली वर्मा पढ़ाई में भी अव्वल रही.उन्होंने 12वीं सीबीएसई बोर्ड में मुंबई वाला कमाल कर दिया. सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया. इस रिजल्ट पर शेफाली की भी नजर थी. उन्होंने जैसे ही अपना रिजल्ट देखा, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रिजल्ट देखते ही उन्हें मुंबई वाला अपना कमाल याद आ गया.

शेफाली ने इंस्टाग्राम पर मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी की भी एक फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा कि 2023 में एक और 80+ स्मैश किया, मगर इस बार 12वीं बोर्ड में. उन्होंने आगे लिखा कि वो अपने रिजल्ट से काफी खुश हैं और वो अपने फेवरेट सब्जेक्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ देने का इंतजार नहीं कर सकती

शेफाली ने 12वीं बोर्ड में 80 फीसदी अंक हासिल किए. अपनी मार्कशीट के साथ मैच की फोटो भी शेयर की. इसके पीछे वजह उनकी 84 रन की पारी है. दरअसल आईपीएल 2023 से पहले महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया था. लीग के दूसरे मुकाबले में शेफाली ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से बैंगलोर के खिलाफ 45 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली थी.

 

IPL 2023: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगी राजस्थान रॉयल्स की भिडंत, देखें अपडेट

IPL 2023 के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी. इस मुकाबले में RCB के सामने हर की हैट्रिक से बचने की कठिन चुनौती होगी.

साथ ही मेहमान टीम के लिए युवा यशस्वी जायसवाल को रोकने के लिए भी योजना बनानी होगी.जायसवाल इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और डुप्लेसी के बाद इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. डुप्लेसी ने 11 पारियों में 576 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं.

आरआर बनाम आरसीबी

  • तारीख और समय: 14 मई, 2023, दोपहर 3:30 बजे IST
  • स्थान: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा
  • प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स ने 29 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. आरसीबी ने अब तक 14 और आरआर ने 12 मैच जीते हैं. बाकी तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.

डेस्टिनेशन वेडिंग पर बोले विवेक अग्निहोत्री-“लोग सिर्फ शादी की तस्वीरें और दिखावे के लिए…”

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्हें बिना नाम लिए ‘दहाड़’ वेब सीरीज पर तंज कसते देखा गया।

विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में एक डेस्टिनेशन वेडिंग में भाग लेने को याद किया, जहां दुल्हन बेहोश हो गई जब किसी ने कहा कि शादी के फोटोग्राफर को देर होने वाली है। फिल्ममेकर ने ट्वीट में लिखा, ‘लोग सिर्फ शादी की तस्वीरें, वीडियो पाने और दिखावे के लिए ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ टैग पाने के लिए शादी कर रहे हैं। यह एक वेडिंग प्लानर ने मुझे बताया। यह सच है, मैं डेस्टिनेशन वेडिंग में था और किसी ने कहा कि वेडिंग फोटोग्राफर देर होने वाली है और दुल्हन बेहोश हो गई।’

विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट के बाद इस पर प्रतिक्रियाओं की लड़ी लग गई है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘बॉलीवुड के सभी प्रभाव। मध्यम वर्ग के पास अचानक पैसा आ गया है और वह नहीं जानता कि इसे समझदारी से कैसे इस्तेमाल किया जाए।’ दूसरे ने लिखा, ‘आजकल सारा इकोसिस्टम सिर्फ दिखावे का है सर।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं, ‘आजकल ज्यादातर शादियां सिर्फ दिखावा होती हैं।’

भांजी आयत शर्मा के साथ मस्ती करते हुए नजर आए सलमान खान, देखे लेटेस्ट विडियो

लमान खान एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे मामा भी बन चुके है। भाईजान का लेटेस्ट वीडियो ये साबित करता है कि वे काम के साथ साथ अपनी फैमिली को भी बराबर का टाइम स्पेंड करते है।

वीडियो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, इसमें आप देख सकते हैं कि वे अपनी भांजी आयत शर्मा के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में सलमान नाचते हुए वॉक कर रहें हैं .

आयत भी अपने मामू के स्टेप्स को फॉलो करती दिखाई दे रही है। आयत शर्मा, सलमान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की बेटी है। वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन दिया, ‘मामू के नक्शेकदम पर…।’

3 दिनों बाद गौहर अपने बेटे को लेकर मीडिया के सामने आए गौहर खान और जैद दरबार

एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार हाल ही में पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। कपल ने 10 मई को अपने बेटे का स्वागत किया, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी।3 दिनों बाद गौहर अपने बेटे को लेकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं।  शनिवार उन्हें पति संग अस्पताल से घर जाते हुए स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही हैं।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गौहर खान और जैद दरबार अपने बेबी को लेकर अस्पताल से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने न्यूबॉर्न बेबी को अपनी गोद में कैरी किया हुआ है और उनका लाडला व्हाइट कपड़ों में लिपटा हुआ है।

इस दौरान व्हाइट टॉप और ग्रीन टॉप में न्यूमॉम गौहर का कैजुअल लुक देखने को मिल रहा है। वहीं जैद दरबार भी अपनी बीवी बेटे के साथ पोज देते दिख रहे हैं।

भारी बर्फबारी के बीच Kedarnath में भोलेनाथ के दर्शन करके वापस लौटी सारा अली खान

सारा अली खान और स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ लोगों को बहुत पसंद आई थी। सारा अली खान को घूमने का कितना शौंक हैं, वे आए दिन सोलो ट्रिप्स पर नजर आती हैं।

इसी के चलते सारा एक बार फिर भोलेनाथ के दर्शन करने केदारनाथ पहुंच गईं थी। भारी बर्फबारी के बीच एक्ट्रेस ने शिव के दर्शन किए और उनका आशिर्वाद लिया था। सारा अली खान भले ही Kedarnath से वापस अपनी कर्मभूमि मुंबई आ चुकी हैं, लेकिन उनका दिल अभी भी पहाड़ों में हैं। हाल ही में सारा ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें सारा वो लोकेशन दिखा रही हैं जहां उन्होंने शूटिंग की और वक्त बिताया।

सारा अली खान ने अपने वीडियो में फिल्म से मैगी वाला सीन भी याद किया और उन आंटी से भी दर्शकों को मिलवाया जिनके साथ उन्होंने 2018 में फोटो क्लिक करवाई थी। सारा के वीडियो और फोटोज को देखकर लगता है कि उनके दिल में केदारनाथ की एक अलग जगह है।

शाहरुख खान की फिल्म डॉन 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, रितेश सिधवानी ने दी फैंस को खुशखबरी

शाहरुख खान इन दिनों खूब चर्चा में हैं। उनकी फिल्म पठान ने भारत में तो जमकर कमाई की है।  शाहरुख खान की फिल्म डॉन 3 भी पाइपलाइन में है। इस बारे में निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म डॉन 3 की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है।2 of 5

शाहरुख खान की फिल्म डॉन की दोनों फ्रेंचाइजी सफल रही हैं। फैंस को फिल्म खूब पसंद आई थी। अब लोगों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। अब इस बारे में नया अपडेट सामने आया है।

इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि इस बारे में अभी फरहान अख्तर फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, जब तक यह पूरी नहीं हो जाती है, तब तक हम कुछ नहीं कहेंगे।

रितेश सिधवानी ने आगे कहा, हम सभीडॉन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फरहान अख्तर और सिधवानी के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म डॉन (1978) के अधिकार खरीदे थे और इसे शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा के साथ बनाया था। बता दें कि शाहरुख खान की पहली डॉन 2006 में रिलीज हुई और इसकी दूसरी किश्त 2011 में रिलीज हुई।