Saturday , October 26 2024

Editor

एलर्जी की समस्या से स्किन हो रही हैं खराब तो इससे ऐसे कर सकते हैं दूर

स्किन बहुत कोमल और शरीर का नाजुक हिस्सा होती है। स्किन का खास ख्याल रखना काफी जरूरी होता है। मौसम में जरा सा भी बदलाव हो या बाहर की स्थिति में छोटे-मोटे परिवर्तन, सबसे पहले प्रभावित होती हैं हमारी त्वचा।

जी हां, प्रदूषण की वजह से स्किन एलर्जी की परेशानी आम हो गई है। एलर्जी की समस्या में स्किन पर छोटे दाने, रैशेज, सूजन, खुजली और त्वचा लाल होने जैसे इंफेक्शन होने लगते हैं।  आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो स्किन एलर्जी में आराम दिलाने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में…

एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड होता है जो एलर्जी में फायदा पहुंचाता है। ये एलर्जी में होने वाली खुजली में बहुत फायदेमंद है। इस विनेगर को स्किन पर लगाने के लिए एक कप गर्म पानी में लगभग एक चम्मच मिलाएं, इसके बाद रुई से एलर्जी वाली जगह पर लगाएं।

जब तक विनेगर सूख न जाए तब तक इसे लगा रहने दें उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इसे दिन में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले हमारी स्किन की परख कर लेना चाहिए,  इसमें मौजूद एसिटिक एसिड सेंसेटिव स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

कंघी बालों को सुलझाने के साथ ही स्कैल्प को हेल्दी रखने में भी हैं कारगर

र किसी को अपने बाल बहुत प्यारे होते हैं जिन्हें ख़ूबसूरत और चमकदार बनाए रखने के लिए महिलाएं तरह-तरह के हेयर स्पा, पैक, मास्क, ऑयल, शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं।

अगर आप गलत तरीके से अपने बालों में ब्रश करते हैं, तो बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आपको अपने बालों के अनुसार किस प्रकार की कंघी का उपयोग करना चाहिए, ताकि आपके बालों को कम नुकसान पहुंचे। आइये जानते हैं इसके बारे में…

आपके बालों के लिए कौन-सी कंघी सही होगी। जिन महिलाओं के बाल घने होते हैं उन्हें चौड़े और बड़े ब्रिसल्स वाली कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि चौड़े और बड़े ब्रिसल्स वाली कंघी स्कैल्प तक आसानी से पहुंच जाती है। जिससे घने बालों को सुलझाने में आसानी होती है।

यह हर तरह के बालों के लिए उपयुक्त है। यह पैडल और राउंड दोनों शेप में उपलब्ध है। इस ब्रश से बालों में कंघी करते हुए सरलता से सुखाए जा सकते हैं। इससे बालों का टेक्स्चर अच्छा करने में मदद मिलती है। बालों को घना दिखाने के लिए यह ब्रश उपयुक्त है।

कर्ली बालों की केयर करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इन्हें सुलझाने के लिए खासी मशक्कत करनी पडती है। चौड़े ब्रिसल्स की मदद से आपके बाल कम टूटेंगे, जिससे बालों को नुकसान कम होगा।

लीवर को हेल्दी रखने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल लेवल को कण्ट्रोल करते हैं तिल के बीज

तिल के बीज देखने में बेशक छोटा लगें, लेकिन यह बेहद काम की चीज है. प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर तिल के बीज सेहत के लिए वरदान हैं.

बिना छिलके वाले बीज में भूसी बरकरार होती है, छिलके वाले बीज बिना भूसी के आते हैं. तिल सफेद भी होते हैं और काले भी. हालांकि दोनों तरह के तिल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं.  जो पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद है. तिल के लड्डू बनाने के अलावा, ब्रेड और डेसर्ट के लिए गार्निश के रूप में भी खाने से ये बहुत लाभाकारी होते हैं.

तिल के बीज हेल्दी फैट का एक बेहतरीन स्रोत हैं, जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को घटाते हैं. साथ ही कब्ज को रोकते और मेटाबॉलिज्म में सुधार करते हैं. इन बीजों में मेथिओनाइन भी होता है, जो लीवर को हेल्दी रखने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल में रखते हैं.हार्ट डिजीज का जोखिम बहुत कम हो जाता है. यदि दो महीने तक 40 ग्राम तिल का रोजाना सेवन किया जाए तो बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत कम हो जाएगा.

यूरिक एसिड को नेचुरल तरीकों से भी किया जा सकता हैं कंट्रोल

यूरिक एसिड हमारे लिवर में बनने वाला एक वेस्ट प्रोडक्ट होता है, जो किडनी से होते हुए यूरिन के रास्ते बाहर निकल जाता है.पुरुषों के शरीर में यूरिक एसिड का नॉर्मल स्तर 3.5 से 7 mg/dL माना जाता है, महिलाओं का यूरिक एसिड लेवल 2.5 से 6 mg/dL तक सामान्य माना जाता है.यूरिक एसिड को बिना दवा के नेचुरल तरीकों से भी कंट्रोल किया जा सकता है. 

सर गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अमरेंद्र पाठक कहते हैं कि यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए लोगों को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए. समय पर सोना-जागना और खाना-पीना चाहिए. देर रात तक जागने से बचना चाहिए. एक जगह घंटों बैठने की आदत से बचना चाहिए. 

 इसके अलावा नॉन वेज और हाई प्रोटीन फूड्स का सेवन कम से कम करना चाहिए. नॉन वेज खाने से यूरिक एसिड ट्रिगर हो सकता है और गाउट की समस्या पैदा हो सकती है. ऐसे में नॉन वेज और जंक फूड से दूरी बनानी चाहिए. 

इस Mother’s Day पर अपनी माँ को दे अच्छी हेल्थ का ख़ास तोहफा

परिवार और बच्चों की खुशी के चक्कर में मां अपनी सेहत का ख्याल रखना भूल जाती हैं. इससे उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित होता है.

आप कुछ आसान तरीकों से मां की देखभाल करें, तो उनकी हेल्थ हमेशा बेहतर रहेगी. साथ ही बीमारियों से भी बचाव करने में मदद मिलेगी. आज 14 मई को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जा रहा है. इससे मां को बहुत खुशी मिलेगी.

खाने-पीने का रखें ख्याल- आपने कई बार नोटिस किया होगा कि मां सभी को खाना खिला देती हैं, लेकिन घर में कामों में व्यस्त होने के कारण खुद खाना नहीं खा पातीं. ऐसा आमतौर पर हो जाता है, जिससे उनकी हेल्थ बुरी तरह प्रभावित होती है.

हर चीज का टाइम टेबल बनाएं- आप अपनी मां के लिए सोने-जागने, खाने-पीने, एक्सरसाइज करने के लिए टाइम टेबल बनाएं. यह सुनिश्चित करें कि वे टाइम टेबल के  पर्याप्त मात्रा में फिजिकल एक्टिविटी कराएं. अगर वे किसी परेशानी की दवा ले रही हैं, तो टाइमिंग का भी ख्याल रखें.

मेंटल हेल्थ इंप्रूव करने में मदद करें- ज्यादा उम्र के लोगों को मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याएं जल्दी घेर लेती हैं. इससे बचाने के लिए आप हर दिन कुछ वक्त माता-पिता के साथ बिताएं. उनकी बातों को सुनें और उनके साथ बातचीत करें.

गोलगप्पे खाने से शरीर को मिलने वाले इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप

 भारत में मशहूर स्ट्रीट फूड गोलगप्‍पे खाने का चलन बड़ा फेमस है. खट्टा-मीठा और मसालेदार गोलगप्‍पे को देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है.

 लोग खाना खाने के बाद भी एक-दो खा ही लेते हैं. गोलगप्पे का स्वाद हर उम्र के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि गोलगप्पे खाने से न सिर्फ मुंह का टेस्ट बदलता है बल्कि ये हेल्थ के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है. गोलगप्पे एक कम कैलोरी वाला भोजन है. ये पेट से जुड़ीं दिक्कतों से छुटकारा दिलाता ही है,

1. मुंह के छालों का इलाज: गोलगप्पे मैग्नीशियम, मैंगनीज, पोटैशियम, फोलेट, जिंक और विटामिन ए, बी-6, बी-12, सी और डी के अच्छे स्रोत होते हैं.

2. ब्लड शुगर को करता है कंट्रोल: डायबिटीज के मरीजों सबसे ज्यादा ध्यान अपने खाने पर देना होता है. क्योंकि खाने में जरा सा भी इधर-उधर हुआ तो शुगर लेवल बढ़ जाता है. इसकी डॉक्टर से सलाह लेनी जरूरी है.

3. एसिडिटी खत्म करने में कारगर: जलजीरा पानी में मिला जीरा मुंह से आने वाली दुर्गंध को रोकने के साथ ही पाचन में मदद करता है. वहीं, पुदीना एंटीऑक्सीडेंट और फाइटोन्यूट्रिएंट से भरपूर होता है जो डाइजेशन में हेल्‍प करता है.

4. मोटापा घटाने में मददगार: गोलगप्पे मोटापा घटाने में भी मददगार होते हैं. क्योंकि इनको प्रोटीनयुक्त बनाने के लिए उबले हुए चने का इस्तेमाल किया जाता है. इसके चलते इनमें कैलोरी की मात्रा बेहद कम होती है,

 

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

 

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

जसवंतनगर में ज्यादातर निर्दलीय सभासद चुने गये, पति-पत्नी का जोड़ा भी चुना

फोटो:- जसवंत नगर में चुने गए सभासद एक साथ
_____
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर मे हुये चुनाव मे मतगणना के बाद सभी वार्डों के सभासदों  का चुनाव संपन्न हो गया।
  इस बार पालिका बोर्ड में सभासद के रूप में एक पति-पत्नी का जोड़ा भी निर्वाचित हुआ है, जो एक साथ बोर्ड बैठकों में बैठेगा।
    नगर के महलई टोला वार्ड 8 से पति प्रमोद कुमार नामांकन दौरान  ही निर्विरोध चुन लिए गए थे तथा चुनाव बाद की मतगणना में उनकी पत्नी बार्ड संख्या 3 से मंजू देवी ने सफलता हासिल कर पालिका बोर्ड में  जगह बनाई है। मंजू देवी ने गुलाब बाड़ी दक्षिणी मैं अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सीनू को 12 वोटों से पराजित किया ।मंजू को 139 वोट मिले।
     नगरपालिका के इस चुनाव में हालांकि समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने में कामयाब हुआ है, मगर यहां के 25  वार्डों की सभासदी के लिए ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार सफल हुए हैं ।भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने वार्ड सभासदी के लिए बहुत ही कम प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। भाजपा ने सात और सपा ने 9 उम्मीदवारों को टिकट दी थी , मगर दोनों पार्टियों को अपने सिंबल पर प्रत्याशी जिताने में ज्यादा सफलता नहीं मिली ।इक्का-दक्का प्रत्याशी  ही जीत सके।  ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार सभासद बनने में कामयाब रहे हैं।
    मतगणना के बाद विभिन्न वार्डों  से इस प्रकार सभासद चुने गये हैं। बार्ड संख्या 1 सिसहाट पूर्वी से शोभा देवी, बार्ड संख्या 2 कोठी कैस्त से घमला देवी, बार्ड संख्या 3 गुलाबबाडी दक्षिणी से मंजू देवी, बार्ड संख्या 4 गुलाबबाडी पूर्वी से शिखा शाक्य ने 239 मत प्राप्त कर अपनी नामा राशि शिखा को73 मतों के अंतर से हराया।
    बार्ड संख्या 5 गुलाबबाडी उत्तरी से देवेन्द्र कुमार ने 175 मत प्राप्त किए, जबकि उनके विरोधी राजू को158 वोट मिले और देवेंद्र ने 17 वोट से जीत प्राप्त की।
   बार्ड संख्या 6 लोहामण्डी से आलिया बेगम विजई रही। बार्ड संख्या 7 लधुपुरा पश्चिमी से पूर्व सभासद रहे सत्यभान संखवार की पत्नी मीना देवी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी को 49 वोटों से हराया, जबकि इस वार्ड में एक नौसिखिया पत्रकार द्वारा खड़े किए गए उम्मीदवार को जनता ने बुरी तरह से आखिरी स्थान पर पटक दिया।बार्ड संख्या 8 महलई टोला से प्रमोद कुमार निर्विरोध हो गए थे।
 बार्ड संख्या 9 कटरा खूवचन्द्र से संजय कुमार सनी ने अपने निकटतम  प्रतिद्वंदी मनीष कुमार को 18 वोटों से  करीबी तौर से हराया।बार्ड संख्या 10 रेलमण्डी पूर्वी से दिलीप दिवाकर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
 ऋषि कांत चतुर्वेदी जैसे धाकड़ नेता द्वारा बार्ड संख्या 11 होमगंज से खड़ी की गई अखबार विक्रेता मोनू दुबे की पत्नी मोहिनी दुवे ने 249 वोटों की भारी जीत दर्ज करके  वार्ड में एक रिकॉर्ड बनाया। बार्ड संख्या 12 अहीरटोला दक्षिणी से सतीश चन्द्र ने अपने निकटतम उम्मीदवार के मुकाबले  मात्र 10 वोटों की जीत हासिल की। उन्हें 303 वोट मिले ,जबकि प्रतिद्वंदी सुदीप को 293 वोट हासिल हुए।
बार्ड संख्या 13 सराउगी बाजार से अंकित कुमार चक की जीत सबको चकाचौंध कर गई, क्योंकि उन्होंने इस वार्ड में पूर्व सभासद विमल जैन को करीब 90 वोटों से हराया तथा इस  वार्ड से लड़ रहे मुकेश गुप्ता को भी 92 वोटों की पराजय दी।
   बार्ड संख्या 14 लधुपुरा पूर्वी से भूपाल सिंह उर्फ गुड्डा की पत्नी साधना देवी ने ब्यूटी पार्लर सरला देवी को 288 वोटों की बड़ी शिकस्त दी।  बार्ड संख्या 15 फक्कडपुरा उत्तरी से कमल प्रकाश ने नगर में सबसे बड़ी 346 वोटों की जीत हासिल की, उनके मुकाबले खड़े बिलाल अहमद को मात्र 102 वोट ही मिले।
    बार्ड संख्या 16 मोहन की मडैया से समाजवादी पार्टी नेता हेमू शाक्य की पत्नी सोनी शाक्य ने पहले से तय अपनी जीत में चार चांद लगाते अपनी प्रतिद्वंदी प्रभूता देवी को 263 वोटों के बड़े अंतर से हराया।
बार्ड संख्या 17 रेलमण्डी मध्य से सुधीर यादव अच्छे अंतरों से विजई हुए। बार्ड संख्या 18 कटरा बिल्लोचियान पूर्वी से सहजान ने अपने प्रतिद्वंदी संदीप कुमार के मुकाबले 37 वोटों की जीत हासिल की। बार्ड संख्या 19 अहीरटोला उत्तरी  से संजीव कुमार जीते।  बार्ड संख्या 20 सिसहाट परिश्मी से गीता देवी को विजय श्री मिली।इसी तरह बार्ड संख्या 21 गुलाबबाडी परिश्मी से शेष कुमार यादव ने अपेक्षित जीत प्राप्त की। बार्ड संख्या 22 कटरा बिल्लोचियान परिश्मी से इरफान ने विरोधी प्रत्याशी मनु भाई को 146 वोटों से हराते हुए कई बार के सभासद शहाबुद्दीन कुरैशी को तीसरे नंबर पर धकेल दिया।
   बार्ड संख्या 23  फक्कडपुरा दक्षिणी से मोहम्मद फारूख ने अपनी सर्वप्रियता सिद्ध करते हुए 113 मतों से जावेद के खिलाफ जीत हासिल की। फारुख सपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं।  बार्ड संख्या 24सरायखाम से रूचि शर्मा ने अपनी प्रतिद्वंदी खुर्शीदा बेगम को 119 वोटों से हराया।
 बार्ड संख्या 25 रेलमण्डी पूर्वी से पांच बार सभासद रहे और समाजवादी पार्टी के नगर महासचिव के ओहदे को सम्हालने वाले राजीव यादव को वोटरों ने एक बार फिर अपना सभासद चुना। सर्वाधिक प्रतिष्ठित इस वार्ड 25 में राजीव यादव ने 159 वोटों के अंतर की जीत हासिल करते हुए अपने  प्रतिद्वंदी देवेंद्र सिंह को पराजित किया।
घोषित परिणामों से एक बात तो खुलकर सामने आई कि जसवंत नगर में वैश्य समाज का मतदाताओं ने अस्तित्व खत्म कर दिया है ,न ही  महाजन , पुरवार, पोरवाल, माथुर, अग्रवाल समाज का कोई व्यक्ति सभासद नहीं बन सका।
बड़ी संख्या में निर्दलीयों के जीतने से नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पालिका बोर्ड चलाने में कोई दिक्कत आने की उम्मीद नहीं है। वाह इस बार ज्यादातर नए चेहरे बोर्ड में ।चुनकर पहुंचे हैं।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

सीबीएसई  के10वी,12वी रिजल्टमें  सेंट पीटर्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन

         
फोटो :- सेंट पीटर्स जसवंत नगर की 10वीं और 12वीं कक्षा के उत्तीर्ण टॉपर्स
जसवंत नगर (इटावा)।सेंट पीटर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसवंतनगर में 10वी और 12वी क्लास 2022–2023 का रिजल्ट घोषित होने पर कालेज  में हर्ष की लहर फैल गई। क्लास 12वी में प्रशांत यादव पुत्र रविंद्र प्रताप सिंह ने 92.4% अंक प्राप्त कर टॉप किया। वही सोहन सिंह पुत्र सुबोध यादव को 91.8% तथा कृष्ण कुमार अग्रवाल पुत्र प्रदीप कुमार अग्रवाल को 90.4% अंक प्राप्त हुए ।
क्लास 10वी में मयंक कुमार ने  93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कॉलेज टॉप किया।
 अपूर्व यादव ने 92% तथा जिसा यादव ने 91.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय परिवार का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों का  फादर थॉमस एजी कॉलोनी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  अध्यापकों ने उनको असीमित शुभकामनाएं प्रेषित की। यह जानकारी कॉलेज की शिक्षिका अनीता जैन ने देते हुए बताया है कि उनके कॉलेज का परीक्षाफल हर वर्ष उत्कृष्ट आ रहा है और अभिभावकों में कॉलेज के प्रति दिनों दिन आकर्षण  बढ़ा है।
*वेदव्रत गुप्ता

जीत के नए रिकॉर्ड के साथ सपा प्रत्याशी “पुद्दल” बने जसवंत नगर के पालिका अध्यक्ष

 

फोटो :- विजई सपा प्रत्याशी सत्यनारायण संखवार को प्रमाण पत्र देते उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार। जुलूस निकलने से निराश लोग नए पालिका अध्यक्ष को बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे, स्वर्गीय महावीर सिंह की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते तथा लोगों के साथ प्रसन्न मुद्रा में नए पालिका अध्यक्ष
__

जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी ने नगरपालिका जसवंतनगर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से परास्त कर विजयश्री प्राप्त की है।

  सपा प्रत्याशी सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयशिव  बाल्मीकि को 4861 मतों से परास्त करके पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने का अधिकार प्राप्त कर लिया है।
2017 के पालिका चुनाव में पुद्दल को 123 मतों से पराजय मिली थी, मगर इस बार जनता ने उन्हें रिकॉर्ड जीत का तोहफा दिया।
     पालिका अध्यक्ष के चुनाव में कुल मिलाकर 6 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमे  कांग्रेस, बसपा ,आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हजार का अंक भी पार करने में नाकामयाब रहे। निर्दलीय रूप से खड़े प्रमोद कुमार ने अवश्य ही 1256 वोट प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस प्रत्यासी किशनलाल को 229 ,बहुजन समाज पार्टी के राकेश कुमार को 572 ,आम आदमी पार्टी के राजेंद्र दिवाकर को 895 वोट ही हासिल हो सके।
विजई प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल को कुल मिलाकर 8612 मत हासिल हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भारतीय जनतापार्टी प्रत्याशी जयशिव बाल्मीकी को 3751 वोट प्राप्त हुए। जसवंतनगर के 25 वार्डों में भारतीय जनतापार्टी इक्का-दुक्का वार्डों में ही जीत हासिल कर सकी। प्रथम चक्र के दौरान सत्यनारायण को कुल मिलाकर 2355 वोट मिले थे, जबकि जयशिव वाल्मीकी को 1255 वोट मिले थे ।इस तरह पहले राउंड में ही सपा प्रत्याशी ने 1100 मतों की बढ़त प्राप्त कर ली थी,जो हर राउंड के साथ बढ़ती गई ।दूसरे राउंड में सपा प्रत्याशी के मतों का योग 4473 पहुंच गया था, जबकि जयशिव बाल्मीकि ने 2200 वोट हासिल किए थे। इस तरह से दूसरे राउंड तक सपा प्रत्याशी की 2273 की लीड प्राप्त थी। तीसरे चक्र तक सत्यनारायण शंखवार का योग 7374 हो गया था, जबकि भाजपा प्रत्याशी का 3400 ही था  और सपा प्रत्याशी 3973 वोटों से बढ़त हासिल कर चुका था। इसके बाद चौथे राउंड  की समाप्ति पर भाजपा प्रत्याशी के कुल वोट 3751 ही पहुंचे, जबकि सपा प्रत्याशी सत्यनारायण 8612 मत प्राप्त कर 4861मतों से विजई हो गए।
नगर के इतिहास में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहले सबसे बड़ी जीत श्रीपति यादव की हुई थी। मगर अब सत्यनारायण शंखवार पुद्दल ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है ।
   यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी एक बार छोड़कर कभी इतनी बड़ी लीड जसवंत नगर कस्बे में हासिल नहीं कर सकी। 2014 के लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख और स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव को जसवंतनगर कस्बे में 6000 वोटों के लगभग लीड मिली थी।
      सपा प्रत्याशी की जीत पर समाजवादियों में खुशी की लहर फैल गई। बड़ी संख्या में हाईवे बस स्टैंड पर जमा लोगों नेअखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव ,प्रोफेसर रामगोपाल यादव, आदित्य यादव आदि के जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक दूसरे को बधाई दी। नगर में भी जमकर मिठाईयां बटी। प्रशासन ने नगर में जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा रखा था और विजई प्रत्याशी को एक गाड़ी से भारी सुरक्षा में उसके घर पहुंचाया गया।
   विजय की घोषणा के बाद रिटर्निंग ऑफिसर /उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने विजेता सत्यनारायण शंखवार पुद्दल को  बाकायदा जीत का प्रमाण पत्र दिया।
   प्रमाण पत्र दिए जाने के दौरान सपा नगर  अध्यक्ष और चुनाव संचालक राहुल गुप्ता, विद्याराम यादव, अजेंद्र सिंह गौर,अशोक यादव, वेदव्रत गुप्ता, मोहित संखवार के अलावा राजीव सभासद ,हेमू शाक्य और कई विजेता सभासद भी मौजूद थे। सभी ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन को बधाई दी। खासतर से  सभी ने उप जिलाधिकारी कौशल कुमार को उनके द्वारा चुनाव संचालित करने की प्रशंसा की गई।
इसअवसर पर नगरपालिका के चुने गए नए अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने सभी नगर वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा पार्टी नेताओं के निर्देश पर नगर की भलाई और विकास के लिए पुरजोर ढंग से जुटेंगे। जीत के बाद नए पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार सीधे फतेहपुरा गांव स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, गोपाल गुप्ता आदि के अलावा विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव सोनू, आशुतोष यादव टोनू आदि भी मौजूद थ
-वेदव्रत गुप्ता
____