Saturday , October 26 2024

Editor

भरी विरोध प्रदर्शन के बीच फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 200 से अधिक सिनेमाघरों में हुई रिलीज

 अमेरिका और कनाडा के 200 से अधिक सिनेमाघरों में शुक्रवार को विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज हुई। निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा है कि यह फिल्म एक मिशन है, जो सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे है।

सेन ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय और अमेरिकी पत्रकारों के समूह से कहा, “देश केरल राज्य में लंबे समय से जारी समस्या को अनदेखा कर रहा था। ‘द केरल स्टोरी’ एक मिशन है, जो सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे है, एक ऐसा आंदोलन है जिसे दुनिया भर के लोगों तक पहुंचना चाहिए और जागरूकता बढ़ानी चाहिए।”

फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा, ”फिल्म में जो दिखाया गया है, उसे लोगों से छिपाया गया था और इसे बताया जाना चाहिए था। हमने दुनिया भर में इस बारे में चर्चा शुरू करने के लिए फिल्म बनाई।”

तमिलनाडु के सिनेमाघरों ने फिल्म का बहिष्कार किया है। फिल्म के टीजर की काफी आलोचना हुई है, जिसमें दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां आईएसआईएस में शामिल होने के लिए राज्य से भाग गई थीं।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई में नहीं शामिल होंगे जीजू निक ? सामने आई खबर

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा बीते काफी वक्त से सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को लेकर बीते काफी वक्त से शादी और सगाई की अफवाहें उड़ रही थीं।

दोनों ने इसको लेकर कभी भी अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी थी।  आज 13 मई को परिणीति और राघव चड्ढा की दिल्ली में एक निजी समारोह में आधिकारिक तौर पर सगाई होने जा रही है। कपल की सगाई में कई सितारे शिरकत करने वाले हैं।  परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी लंदन से दिल्ली पहुंच चुकी हैं।

निक और उनके साथी जोनस ब्रदर्स बैंड के सदस्य केविन जोनस और जो जोनस ने अपना नया एल्बम ‘द एल्बम’ रिलीज किया है। नए रिलीज का जश्न मनाने के अलावा, उन्हें शुक्रवार को कॉन्सर्ट की मेजबानी करते हुए भी देखा गया था।

अपने काम और बिजी शेड्यूल के चलते परिणीति के जीजा निक जोनस सगाई समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने सभी कामों को छोड़कर बहन परिणीति के इस बड़े दिन में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं।

साजिद नाडियाडवाला ने एक बार फिर बटोरी सुर्खियाँ, जुहू में खरीदी इतनी महंगी प्रॉपर्टी

बॉलीवुड के सफल निर्माता, लेखकओं और निर्देशकों में साजिद नाडियाडवाला का नाम भी शामिल है। बीते तीन दशक से इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाले साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्मों के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी सुर्खियों में बने रहते हैं।

जब भी साजिद का नाम जुबान पर आता है, तब-तब सबको दिव्या भारती के नाम की चर्चा भी शुरू हो जाती है। लेकिन आज साजिद न तो किसी फिल्म के लिए चर्चा में हैं और न ही दिव्या भारती और अपने रिश्ते के लिए।

एक मीडिया संस्थान द्वारा साझा की गई रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने जुहू के गौठान में 31.3 करोड़ रुपये में 7470 स्वैर फुट का प्लॉट खरीदा है। 6 अप्रैल को पोर्शन ट्रेडिंग कंपनी और नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बीच डील हुई थी। नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस ने खरीद के लिए 1.87 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी दी थी।

जब 3 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने लगाया था शतक, समांथा रुथ प्रभु हो गई थी इमोशनल

साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए समांथा रुथ प्रभु काफी जानी जाती हैं। फिल्मों के अलावा समांथा को क्रिकेट में काफी रूची है।

इस बीच समांथा रुथ प्रभु ने टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है। समांथा ने उस पल का खुलासा किया है जब 3 साल बाद किंग कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक पूरा किया था।

समांथा रुथ प्रभु ने स्पोर्ट्स से खास बातचीत है।  समांथा रुथ प्रभु ने विराट के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘मुझे याद है कि जब बीते साल विराट कोहली ने 3 साल के बुरे दौर को पार शतक लगाया तो उस समय लगभग मेरी आंखें भर आईं थी। उस दौर के बाद उनका कमबैक काफी शानदार रहा है। सही मायनों में वह एक बेहतरीन प्रेरणादायक पर्सन हैं’।

बात करे अभिनेत्री के पर्सनल लाइफ की तो बीता हुआ समय समांथा रुथ प्रभु के लिए कुछ खास नहीं गुजरा है। पिछले साल समांथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘यसोदा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

आरबीआई ने इन नियमों का उल्लंघन करने पर केनरा बैंक पर लगाया 2.92 करोड़ रुपए का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने को लेकर केनरा बैंक पर 2.92 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है।  कार्रवाई ब्याज दरों को रेपो दर जैसे बाह्य मानकों से संबद्ध करने और अपात्र इकाइयों के बचत खाते खोलने के संबंध में की गई।

एक अन्य बैंक की ओर से बड़ी धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर केंद्रीय बैंक ने जुलाई, 2020 में जांच की थी। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान मंजूर और नवीनीकृत ‘फ्लोटिंग रेट’ आधारित रुपए के कर्ज पर ब्याज को अपनी कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) से भी नहीं जोड़ सका।

आरबीआई ने कहा कि बैंक ने अपात्र इकाइयों के नाम पर कई बचत जमा खाते खोल दिए, कई क्रेडिट कार्ड खातों में फर्जी मोबाइल नंबर डाले गए और दैनिक जमा योजना के अंतर्गत जमा और खाता खोलने के 24 महीनों के अंदर समय से पहले रुपए निकालने पर पर ब्याज नहीं दिया गया।

रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक ने ग्राहकों से एसएमएस सेवा का शुल्क ले लिया,आरबीआई ने कहा, ‘इसके बाद बैंक को नोटिस भेजते हुए उसे कारण बताने के लिए कहा गया कि उस पर जुर्माना क्यों नहीं लगाना चाहिए।’ इसके बाद बैंक के लिखित एवं मौखिक जवाब पर विचार करने के बाद आरबीआई ने यह कार्रवाई की है।

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज आज देखें 10 ग्राम का ताज़ा रेट

गातार तेजी के बाद इस हफ्ते सोने की कीमतों  में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, गोल्ड की कीमतें अभी भी 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े ऊपर है.

इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 12 मई को 61,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 5 मई 2023 को गोल्ड का भाव 61,739 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था.

इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 61,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली और ये 61,370 रुपये प्रति 10 पर पहुंच गया.  कीमतों में गिरावट आई और ये 61,037 रुपये पर क्लोज हुईं. पूरे हफ्ते कीमतें ऊपर-नीचे होती रहीं.

गोल्ड की कीमतें इस सप्ताह 702 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुई हैं. इस हफ्ते गुरुवार को सोना सबसे महंगा 61,539 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका और शुक्रवार को कीमतें सबसे कम 61,037 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं.

अगले महीने से दिल्ली और उत्तराखंड के बीच वंदे भारत का परिचालन होगा शुरू

 देश में फिलहाल 15 वंदे भारत का परिचालन किया जा रहा है. अब जल्द ही एक और रूट पर वंदे भारत चलनी शुरू हो जाएगी. खबरों के मुताबिक, अगले महीने से दिल्ली और उत्तराखंड के देहरादून के बीच वंदे भारत का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

वंदे भारत के शुरू हो जाने से लोगों को पॉपुलर हॉलीडे डेस्टिनेशंस पर पहुंचने के लिए एक लग्जरी ट्रेन मिल जाएगी. साथ ही तीर्थ स्थलों की ओर जाने वाले लोग भी इस ट्रेन का आनंद ले सकेंगे.

उनका ट्रैवल टाइम थोड़ा ज्यादा है. वंदे भारत के चालू हो जाने से यह सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली-देहरादून का सफर 315 किलोमीटर का है. जिसे पूरा करने में वंदे भारत करीब 5 घंटे का समय लेगी. इस बीच यह कुछ ही बड़े स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन कहां-कहां रुकेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.  कयास लग रहे हैं कि कुछ बड़े स्टेशनों पर इसका स्टॉप होगा. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तराखंड पहुंचेगी.

पेट्रोल-डीजल के रेट में आज देखने को मिला बदलाव, चेक करें ताज़ा रेट

भारत में जून 2017 के बाद से हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किया जाता है। यह कीमत अलग-अलग शहरों के हिसाब से तय होती हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) और ब्रेंट क्रूड ऑयल दोनों ही लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

नोएडा- पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 96.58 रुपए, डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपए लीटर
गुरुग्राम- पेट्रोल 24 पैसे सस्ता होकर 96.85 रुपए, डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.73 रुपए लीटर
जयपुर- पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 108.54 रुपए, डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 93.77 रुपए लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 102.73 रुपए, डीजल 9 पैसे महंगा होकर 94.33 रुपए लीटर

अन्य महानगरों में क्या है हाल

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपए, डीजल 89.62 रुपए लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपए, डीजल 94.27 रुपए लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपए, डीजल 92.76 रुपए लीटर

 

(डीएचएस एएंडएन ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करना होगा अप्लाई

डायरेक्टोरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेज एएंडएन (डीएचएस एएंडएन) ने नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, हेल्थ वर्कर, जूनियर रेडियोग्राफर और रिसेप्शनिस्ट और हेल्थ एजुकेटर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 04-05-2023 है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 01-06-2023 है। उम्मीदवारों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करने की सलाह दी जाती है।

आयु सीमा– इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 31-01-2023 के अनुसार 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष है।

योग्यता- जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा, डिप्लोमा, डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन) पूरी कर ली है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्यता आवश्यकताओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए, आधिकारिक अधिसूचना देखें।

आवेदन कैसे करें- उम्मीदवार जो इन रिक्तियों में रूचि रखते हैं वे डीएचएस ए ​​एंड एन की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें।

247 हेड कांस्टेबल के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

सीमा सुरक्षा बल, पशु चिकित्सा कर्मचारी 247 हेड कांस्टेबल (HC) की भर्ती करने जा रहा है , जिसमें 217 HC रेडियो ऑपरेटर (RO) और 30 HC रेडियन मैकेनिक्स (RM) शामिल हैं।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 (रात 11:59 बजे) से बढ़ाकर 21 मई 2023 (रात 11:59 बजे) कर दी गई है। बीएसएफ कॉमन सेट-अप-2023-24 में एचसी (आरओ) और एचसी (आरएम) के पद के इच्छुक उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार-संस्करण में अधिसूचित बीएसएफ द्वारा प्रकाशित भर्ती सूचना के पैरा 3 का उल्लेख कर सकते हैं।

  • पद का नाम – हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक्स)
  • पदों की संख्या – 386 पद
  • शैक्षिक योग्यता – शैक्षिक योग्यता पद की आवश्यकता के अनुसार है। (मूल विज्ञापन पढ़ें।)
  • आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष
  • आवेदन का तरीका – ऑनलाइन
  • आवेदन शुरू होने की तारीख – 22 अप्रैल 2023
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 मई 2023
  • आधिकारिक वेबसाइट – bsf.nic.in

रिक्ति वर्ष 2023 और 2024 के लिए बीएसएफ कॉमन सेट-अप में भर्ती के लिए एचसी (आरओ) और एचसी (आरएम) के प्रत्येक पद के लिए केवल एक सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) परीक्षा, सीबीटी परीक्षा की तिथि बाद में बीएसएफ वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन विशुद्ध रूप से योग्यता के आधार पर किया जाएगा। योग्यता में उच्च उम्मीदवारों का चयन 2023 की रिक्तियों के विरुद्ध किया जाएगा और उनकी वरिष्ठता अलग से रखी जाएगी।