Friday , October 25 2024

Editor

हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर मुल्तानी मिट्टी आपको दिलाएगी सनबर्न से छुटकारा

 पारा तेजी से बढ़ रहा है और इसका असर आपकी त्वचा पर भी देखा जा सकता है। सनबर्न के कारण आपकी त्वचा लाल और जल सकती है। साथ ही यह आपकी त्वचा को शुष्क भी कर सकता है।

ऐसे में मुल्तानी मिट्टी लगाना आपके लिए कुछ कारगर उपायों में से एक हो सकता है। दरअसल मुल्तानी मिट्टी में एक खास गुण यह है कि यह चेहरे में ठंडक पैदा करती है। यह हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर होता है  पहले जान लें कि इसे चेहरे पर कैसे लगाना है।

मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से आप चेहरे के लिए फेस पैक तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें गुलाब जल मिलाएं।

1. ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद
मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन वालों के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है। यह एक ऐसी चीज है जो त्वचा में जाकर तेल को सोख लेती है और त्वचा के रोमछिद्रों को साफ कर देती है। इसके अलावा यह क्लींजिंग एजेंट के रूप में भी काम करता है और ऑयली स्किन की कई समस्याओं से निजात दिलाता है।

2. चेहरे को ठंडा रखता है
मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपका चेहरा ठंडा रहता है। एक तो यह आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने का काम करता है और दूसरा ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है। साथ ही स्किन टैन और पिग्मेंटेशन जो गर्मियों में बढ़ जाता है, मुल्तानी मिट्टी इसे कम करने में मदद करती है।

पिंपल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यहाँ देखिए पॉप करने की विधि

चेहरे पर पिंपल होना किसी बड़ी समस्या से कम नहीं है। वो भी उस समय जब आपका कोई बड़ा दिन हो, या फिर आप किसी फंक्शन में जा रहे हो। ऐसे में आप अपने पिंपल को पॉप अप करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

पिंपल की समस्या से जल्दी छुटकारा पाने के लिए आप इसे फोड़ने लगते है। लेकिन आपको इसका सही तरीका पता नहीं होता है। जिस कारण स्किन पर दाग धब्बे और अन्य तरह की समस्याएं हो सकती है।

पिंपल को पॉप करने की विधि

क्या चाहिए सामग्री –

* रबिंग अल्कोहल

* सिलाई सुई

* कॉटन पैड

* एंटी-बैक्टीरियल जेल

कैसे पॉप अप करे पिंपल

1. सबसे पहले अपने हाथ और चेहरे को अच्छे से धोकर साफ कर लें। ताकि आपके हाथ और चेहरे पर धूल मिट्टी जैसी गंदगी ना हो, जिसके कारण बैक्टीरिया फैलने का खतरा ज्यादा हो।

2. अब रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करके सिलाई सुई को क्लीन करें और फिर सिलाई पिन को अपने व्हाइटहेड या फुंसी के सबसे चौड़े हिस्से में बहुत अत्यंत सावधानी से लगाएं।

3. कॉटन पैड का इस्तेमाल करके अपने पिंपल को निकालें। मवाद को फुंसी से बाहर आने के लिए धक्का न दें। बल्कि स्किन को तब तक पकड़ कर रखें जब तक वह अपने आप सूख न जाए।

जानिए आखिर क्या हैं प्री-हाइपरटेंशन और कैसे इससे रहा जा सकता हैं दूर

प्री-हाइपरटेंशन को नजरअंदाज करना सेहत के लिए हानिकारकहो  सकता है। प्री-हाइपरटेंशन तब माना जाता है जब प्रेशर रीडिंग 120 mm Hg सिस्टोलिक और 80 से 89 mm Hg डायस्टोलिक होता है।

हाई बीपी की समस्या को हाइपरटेंशन कहते हैं। जब शरीर का ब्लड सर्कुलेशन सामान्य से तेज हो जाता है तो ब्लड प्रेशर की समस्या हो जाती है। हाई बीपी या हाइपरटेंशन से पहले शरीर में जो बदलाव होते हैं, वह प्री-हाइपरटेंशन की स्थिति होती है।

प्री-हाइपरटेंशन एक ऐसी स्थिति है, जहां हाई बीपी शुरू हो जाता है। इसे स्टेज 1 हाइपरटेंशन भी कहते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, प्री-हाइपरटेंशन एक चेतावनी संकेत है, जो सही समय पर सही कार्रवाई का संकेत देता है। हालांकि, इस समस्या का कोई खास इलाज नहीं है। जीवनशैली में बदलाव कर आप खुद को हाइपरटेंशन से बचा सकते हैं।

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर मामलों में प्री-हाइपरटेंशन के लक्षण नजर नहीं आते हैं। जिन लोगों की यह स्थिति लंबे समय तक बनी रहती है, उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 

विटामिन और खनिजों से भरपूर खरबूजा त्वचा को बनाएं ग्लोविंग

रबूजा  कई लोग इसे अधपका खाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग इसे पूरी तरह पकाकर खाना पसंद करते हैं. शुरू में इसका रंग हरा होता है लेकिन पकने के बाद यह पीला नारंगी हो जाता है।

तरबूज विभिन्न विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है, लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसमें 95 प्रतिशत पानी होता है, जो गर्मियों के लिहाज से बहुत फायदेमंद होता है।

तरबूज खाने के फायदे –

1. कब्ज

तरबूज कब्ज जैसी समस्या से भी निजात दिला सकता है।

2. सीने की जलन दूर करे

सीने में जलन होने पर भी खरबूजा खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। विशेषज्ञ भी स्वस्थ किडनी के लिए खरबूजा खाने की सलाह देते हैं।

3. त्वचा को बनाएं ग्लो

खरबूजे में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो चेहरे पर निखार लाते हैं। यह हमारी त्वचा को चमकदार बनाता है।

4. कैंसर से बचाव

खरबूजे में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो कैंसर से बचाव में मदद करते हैं। इसके अलावा ये लू से बचाव में भी मददगार होते हैं।

5. वजन कम करता है खरबूजा

अगर आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं तब भी यह फल काफी कारगर साबित हो सकता है। तरबूज फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन के लिए फायदेमंद होता है।

पंचरत्‍न चीला घर पर बनाने की सबसे सरल रेसिपी

कैसे बनाएं हाई प्रोटीन पंचरत्‍न चीला – 

सामग्री-

  • 1/4 कप मूंग दाल
  • 1/4 कप हरी मूंग दाल
  • 1/4 कप उड़द दाल
  • 1/4 कप चना दाल
  • 1/4 कप अरहर दाल
  • 1 चम्मच अजवायन
  • 1 बारीक कटा प्याज
  • 1 बारीक कटा टमाटर
  • 2-3 बारीक कटी हरी मिर्च
  • हरा धनिया
  • नमक
  • तेल

पंचरत्न चीला बनाने की विधि – 

  • पंचरत्न चीला बनाने के लिए पांचों दालों को अच्छी तरह धो लें और रात में पानी में भिगोकर रख दें।
  • सुबह दालों का पानी छान लें। फिर मिक्सर में डालकर दालों को पीस लें। आपको इसका एक दरदरा सा बैटर तैयार करना है।
  • इस बैटर में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, अजवाइन और नमक डालें और अच्छी तरह फेंट लें।
  • अब गैस पर एक पैन गर्म करें और तेल डाल दें।
  • फिर तवे पर चीला बैटर को डालें और मीडियम आंच पर दोनों तरफ से सेंक लें।
  • आपका पंचरत्न चीला तैयार है। इसका आनंद धनिया-पुदीना की चटनी के साथ लें।

शिलाजीत का कभी भूल से भी न करें इन चीजों के साथ सेवन

शिलाजीत हिमालय और हिन्दुकुश पर्वतमाला से प्राप्त होने वाला एक नेचुरल खनिज पदार्थ है. इसे पौधों और उनके अंग हजारों सालों के विघटन  के बाद तैयार होता है.

शिलाजीत का उपयोग बहुत से रोगों के इलाज में किया जाता है, लेकिन यह समझना जरूरी है कि इसे कौन-कौन सी चीजों के साथ नहीं लेना चाहिए. शिलाजीत का गलत चीजों के साथ सेवन करने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है.

1. खट्टे फल
विशेषज्ञों के अनुसार शिलाजीत को कभी भी खट्टे फलों के साथ नहीं लिया जाना चाहिए. खट्टे फलों में विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है, जो नेचुरल में एसिडिक होते हैं. शिलाजीत और खट्टे फलों को साथ में लेने से पेट खराब हो सकता है.

2. नॉन-वेज
अगर आप शिलाजीत के साथ दूध का सेवन करते हैं, तो इस दौरान मांस या मछली न खाएं. वैसे तो दूध और मछली दोनों ही पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते हैं, लेकिन दूध के साथ शिलाजीत और मछली का कॉम्बिनेशन बहुत खराब होता है.

3. शहद और गुनगुना पानी
शिलाजीत का स्वाद जले हुए रबड़ की तरह होता है, इसलिए कुछ लोग इसे शहद और पानी में मिलाकर लेते हैं ताकि इसका स्वाद बेहतर हो सके. हालांकि ऐसा करना आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

4. मूली
शिलाजीत और दूध के साथ सेवन करना तो अच्छा है, लेकिन इस दौरान मूली का सेवन न करें.  जितना हो सके, इस कॉम्बिनेशन से बचें.

गर्मी के मौसम में आपको हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगी लीची

लीची सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। लीची गर्मी के मौसम में आपको हाइड्रेटेड रहने में मदद करती है, क्योंकि यह पानी से भरपूर होती है।मधुमेह के रोगियों को इसका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए।

लीची में वे सभी ड्रेसिंग तत्व होते हैं जो आपके शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। लीची दिखने में जितनी खूबसूरत और आकर्षक होती है स्वाद में उतनी ही मीठी होती है। लोग इसका मीठा स्वाद पसंद करते हैं।लीची वजन घटाने के लिए भी कारगर मानी जाती है.

कुछ लोगों को लीची का जूस पसंद होता है तो कुछ को इसकी स्मूदी और आइसक्रीम। डायबिटीज का मरीज भी लीची का सेवन कर सकता है या नहीं। मधुमेह के रोगी को यह चिंता रहती है कि कहीं इसका सेवन करने से रक्त शर्करा का स्तर न बढ़ जाए। डायबिटीज के मरीज को इस बात का ध्यान रखना होता है कि वह क्या खाए ताकि उसका शुगर लेवल कंट्रोल में रहे।

मधुमेह रोगी भी कम मात्रा में लीची का सेवन कर सकते हैं। लीची में शुगर की मात्रा अधिक होती है इसलिए इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल के कंट्रोल से बाहर होने का खतरा रहता है। जिन मरीजों को डायबिटीज में तेजी से उतार-चढ़ाव होता है.

जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में अहम भूमिका निभाती है हल्दी

सोई में इस्तेमाल होने वाली हल्दी या हल्दी कई तरह के फायदे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिषीय रूप से मसाले का बहुत महत्व है। एक कम ज्ञात ज्योतिषीय उपाय जिसके बारे में माना जाता है कि वह कम समय में अच्छे परिणाम देता है

 हल्दी आपके जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में अहम भूमिका निभाती है। हल्दी में शुद्धिकरण गुण होते हैं और यह आपके शरीर और दिमाग को शुद्ध करने में मदद करता है और उन्हें स्वस्थ रखता है। साथ ही हल्दी के पानी से स्नान करने से आपके जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है।जानिए क्यों गिरफ़्तार हो रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान?

आप शादी करना चाहते हैं तो हर गुरुवार को हल्दी के पानी से स्नान का यह उपाय अपनाएं।  अगर आपके विवाह में देरी हो रही है तो इससे मदद मिलेगी। इस उपाय के साथ ही हर गुरुवार को भगवान विष्णु की प्रतिमा पर हल्दी का तिलक लगाएं।दो उपाय आपकी शादी जल्दी करने में मदद करेंगे और आपके जीवन में सकारात्मकता लाएंगे।

अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति की स्थिति कमजोर है तो यह आपके समग्र जीवन को नुकसान पहुंचा सकता है। बृहस्पति ग्रह या भगवान बृहस्पति को आपके भाग्य और धन के लिए जिम्मेदार माना जाता है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, अवश्य देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

 

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

जसवंत नगर के प्रतीक शाक्य ने डीपीएस इटावा को टॉप किया

  • जसवंत नगर (इटावा)।नगर के  मोहला लुधपुरा निवासी  बेसिक स्कूल के शिक्षक जवाहर लाल शाक्य के बेटे  और सिद्धार्थ महाविद्यालय जसवंत नगर के प्रबंधक डॉक्टर कन्हैयालाल शाक्य के पौत्र प्रतीक शाक्य ने शुक्रवार को घोषित हुए  सीबीएसई बोर्ड के12th परीक्षा परिमाण मे।दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) इटावा में अपने स्कूल को टॉप करते हुए 93.2% अंक प्राप्त किये हैं। मेधावी छात्र ने न केवल डीपीएस का नाम गौरवान्वित किया है, बल्कि जसवंतनगर ।कस्बे का सर भी ऊंचा किया है।           
  •    उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष घोषित हुए जी- मैंस में भी प्रतीक ने 98.5% अंक प्राप्त किए थे। उसकी इस सफलता पर दिल्ली पब्लिक स्कूल में उसका सम्मान स्वयं संस्था के चेयरमैन विवेक यादव तथा प्रिंसिपल भावना सिंह द्वारा किया गया। उसे बधाई देने वालों में डॉ आनंद मोहन, वेदव्रत गुप्ता, राष्ट्रपति से मुलाकात सम्मानित प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव श्याम मोहन गुप्ता आदि शामिल है।
  1. *वेदव्रत गुप्ता

Read More »