Saturday , October 26 2024

Editor

डीपीएस इटावा के अनुभव शर्मा रहे टॉपर

फोटो:- डीपीएस इटावा के सीबीएसई दसवीं में 80 से लेकर 95 पर्सेंट तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अपने चेयरमैन विवेक यादव तथा प्राचार्य भावना सिंह के साथ तथा निजामी छात्राएं सेल्फी लेती हुई
_____
इटावा,12 मई। एक बार फिर से शिक्षा जगत में अपना परचम लहराते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के अनुभव शर्मा ने स्कूल के टॉपर होने का गौरव हासिल किया है।
शुक्रवार को जारी दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा का 10 वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम, हमेशा की तरह ही इस बार भी बेहद शानदार रहा । इस बार के सत्र में विद्यालय के 90 प्रतिशत से भी अधिक बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है।
  दिल्ली पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र अभिनव शर्मा ने 96.60 % अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टॉप किया है। वहीं विद्यालय के सक्षम अग्रवाल ने 96.20,अक्षिता महेश्वरी ने 96 %, दक्ष अवतानी एवम वैष्णवी पांडेय ने 95%,सिद्धार्थ सिंह ने 94.8, दीपांशु, श्रेयस पाल ने 94.6, काशवी अरोरा ने 94.4,प्रशांत कुमार ने 94.2%,कृतिका सिंह एवम राजदीप ने शानदार 94% अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की।
  ।इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के चैयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने 10वीं के परिणाम घोषित होते ही परीक्षा में सफल हुए सभी बच्चों का विद्यालय बुलाकर माल्यार्पण कर उन्हें मिठाई खिलाकर  प्रोत्साहित किया।  आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते रहने की सीख देते हुए सभी को अपना आशीर्वाद दिया।                शुभकामनाओं के इस शुभअवसर पर गणित विभाग के मनोज कुमार शर्मा सहित अखिलेश कुमार, गुंजन निगम, रवि शंकर वर्मा,सोनम त्रिवेदी,विमलेश गुप्ता,पवन अग्निहोत्री आदि शिक्षकगण मौजूद रहे। डीपीएस की यशश्वी प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी बच्चों को भविष्य में और भी अधिक मेहनत करके अपने माता पिता के साथ विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

सीबीआई ने एनसीबी के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस किया दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। समीर वानखेड़े ने ही अक्टूबर 2021 में मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर विवादास्पद ड्रग्स रेड का नेतृत्व किया था और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत अन्य को गिरफ्तार किया था।

एजेंसी ने चार शहरों – दिल्ली, मुंबई, कानपुर और रांची में वानखेड़े के परिसरों और 28 अन्य स्थानों पर अपनी जांच के तहत दो अन्य लोक सेवकों और दो निजी व्यक्तियों के परिसरों पर छापा मारा।

वानखेड़े को पिछले साल एक विशेष जांच दल (SIT) द्वारा कॉर्डेलिया छापे में विसंगतियां पाए जाने और आर्यन खान को क्लीन चिट दिए जाने के बाद NCB से बाहर कर दिया गया था। वर्तमान में वानखेड़े चेन्नई में करदाताओं की सेवाओं के महानिदेशक (DGTS) के कार्यालय में तैनात हैं।

पिछले हफ्ते, एनसीबी ने एक पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी – विश्व विजय सिंह को एजेंसी से सेवा से हटा दिया था। एनसीबी ने एक जहाज से 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम मेफेड्रोन, 21 ग्राम मारिजुआना, एमडीएमए की 22 गोलियां और ₹1.33 लाख नकद जब्त करने का दावा किया था।  एजेंसी ने छापे के सिलसिले में 17 और लोगों को गिरफ्तार किया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के 90% बच्चे 85% से  अधिक अंको के साथ हुए सफल

फोटो:-डीपीएस इटावा के इंटरमीडिएट में सफल विद्यार्थी प्रसन्न मुद्रा में एक।साथ
इटावा12 मई। बच्चों की कड़ी मेहनत और उनका बहुप्रतीक्षित सपना आज सच हुआ। सीबीएसई सत्र 2022-23 का 12 वीं के परिणाम आज घोषित हो गया, जिसमे  दिल्ली पब्लिक स्कूल के 90% बच्चे 85% से भी अधिक अंको के साथ सफल हुए ।
 स्कूल के मेधावी छात्र रहे प्रतीक शाक्य 93.20 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल के टॉपर बने। एक बार फिर से जनपद इटावा में दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा का परीक्षाफल बशानदार रहा ह। डीपीएस इटावा के कक्षा 12 के होनहार छात्र प्रतीक शाक्य (पीसीएम) ने 93.20% अंको के साथ सफल होकर स्कूल टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है, वहीं शिवम बघेल व दिव्या सिंह (पीसीबी) ने 92 प्रतिशत अंक लाकर सफलता प्राप्त की है,इसी क्रम में आयुष गुप्ता 89.40 अंक प्रात कर कॉमर्स में स्कूल टॉपर रहे, शुशांत यादव,सुरजीत सिंह 92.60 दिव्यांक शर्मा 92.20 एवम पार्थ ठाकुर,90.4 प्रतिशत अंक पाकर सफल रहे।
।।दिल्ली पब्लिक स्कूल के चैयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने 12 वीं के परिणाम घोषित होते ही परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सफल हुए सभी बच्चों का माल्यार्पण कर उन्हे प्रोत्साहित किया।  इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में गणित के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा सहित अखिलेश यादव,विमलेश गुप्ता,पवन अग्निहोत्री, राम प्रकाश पाठक,गुंजन निगम, रनदीप कौर,शिवम बाजपेई,रेहान अजीज ने सभी सफल बच्चों व उनके परिजनों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया और शुभकामनाएं दी।
डीपीएस की यशश्वी प्रिंसिपल भावना सिंह ने सभी बच्चों को भविष्य में और भी अधिक मेहनत करके अपने माता पिता के साथ विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया और अपनी शुभकामनाएं दी।
*वेदव्रत गुप्ता

सुबह 3 बजे से मंदिर परिसर में जुटने लगे श्रद्धालु, आज 10855 यात्री भेजे गए केदारनाथ धाम

सोनप्रयाग से दोपहर 12 बजे तक 10855 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के लिए भेजे गए। सुबह 6 से 10 बजे तक पार्किंग से बैरियर तक लंबी लाइन लगी रही। लेकिन पूर्वान्ह 11 बजे बाद यहां से गिनती के यात्री ही आगे भेजे गए।

उधर, केदारनाथ में भी दिनभर भक्तों की भीड़ जुटी रही। पिछले कई दिनों के बाद धाम में पूरे दिनभर चटक धूप खिली रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने धाम में सुहावने मौसम का भी भरपूर आनंद लिया।

सुबह 6 बजे तक काफी लंबी लाइन लग चुकी थी। प्रशासन द्वारा सुबह आठ बजे तक तीन हजार से अधिक श्रद्धालु धाम के लिए रवाना किए गए।  इसके बाद शाम छह बजे तक सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक ही यात्री भेजे गए।

सेक्टर मजिस्ट्रेट अरूण भट्ट ने बताया कि अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम सुबह से लेकर पूरे दिनभर साफ रहा। साथ ही सुबह भी भीड़ काफी रही। लेकिन पूर्वान्ह 11 बजे तक लाइन लगभग खाली हो गई थी। उधर, केदारनाथ में भी बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालु सुबह 3 बजे से मंदिर परिसर में जुटने लगे थे।

भारत का व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, अरबों भारतीय रुपया हुआ बर्बाद

रूस से बंपर तेल आयात के कारण भारत का व्यापार घाटा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है यानी भारत रूस से सामान खरीद तो खूब रहा है लेकिन उसे बहुत कुछ बेच नहीं रहा.  चीन के बाद भारत का सबसे ज्यादा व्यापार घाटा रूस के साथ है.

रुपये-रूबल मैकेनिज्म में भारत रूस को रुपये में भुगतान करेगा और रूस भारत को अपनी करेंसी रूबल में. इससे भारत और रूस को व्यापार में डॉलर या यूरो जैसी किसी तीसरी करेंसी का सहारा नहीं लेना होगा.

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का एक बयान पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है. रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि भारतीय बैंकों में हमारे अरबों रुपये जमा हैं लेकिन हम उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

भारत के लिए यह बयान इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि भारत सरकार पिछले कई महीनों से लगातार रूस पर इस बात का दबाव बना रही है कि रूसी तेल खरीद के लिए जरूरी है कि रूस अपने भुगतान माध्यम में सुधार करे.

यूक्रेन के साथ युद्ध से पहले रूस ने भारत से रुपये में लेनदेन की बात कही थी.  युद्ध की शुरुआत और आर्थिक प्रतिबंध लगने के तुरंत बाद रुपये-रूबल व्यवस्था बहुत सफल नहीं रही.

एसएमजीआई में मनाया गया जोरदार ढंग से अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस

    फोटो:- सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में नर्सिंग दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी
इटावा,12 मई। सर मदनलाल कालेज ऑफ़ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
   ।छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नर्सिंग की स्थापना करने वाली “फ्लोरेंस नाइटेंगल” के इतिहास और उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली के बारे में  बताया गया ।
 छात्र-छात्राओं ने संस्थान द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा देते स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता की।  आयोजित प्रतियोगिताओ में विभिन्न प्रकार के चार्ट और रंगोली के माध्यम से नर्सों के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया।
    इस अवसर पर संस्थान की प्रिंसिपल डॉ विद्या रानी सहित शिक्षकगणो में जय कुमार, श्वेता,डॉली ,रेनू,आकाश आदि उपस्थित रहे।  अंत में में सफल विजेताओं को पुरुस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गई।
   संस्थान के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने नर्सिंग कालेज की सभी छात्राओं और मौजूद फैकेल्टी मेंबर्स से फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन से प्रेरणा लेकर भविष्य में लोगों की सेवा करने का आह्वान किया।
__
    *वेदव्रत गुप्ता

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं-12वीं के रिजल्ट किये आउट, एसएमएम पर भी कर सकते हैं चेक

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट के बाद 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं।सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी कर दिया गया है और लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

कई छात्र उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे होंगे। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे हिम्मत न हारें। एक परीक्षा किसी व्यक्ति की क्षमता को परिभाषित नहीं करती है। कड़ी मेहनत करते रहें और अपने सपनों का पीछा करें। सफलता उन्हीं को मिलती है जो कभी हार नहीं मानते हैं।

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट वेबसाइट के अलावा एसएमएम पर भी चेक किया जा सकता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को cbse10रोल नंबरस्कूल नंबरसेंटर नंबर टाइप करके 7738299899 पर भेजना होगा।

  • सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर सीबीएसई 10वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

 

मतगणना आज, 103 प्रत्याशियों का खुलेगा भाग्य

फोटो :- मतगणना के लिए अधीनस्थों को मतगणना स्थल पर प्रशिक्षित करते उप जिलाधिकारी कौशल कुमार
______

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के अध्यक्ष और वार्ड सभासद चुनावों में खड़े प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज 13 मई शनिवार को होगा।

       ज्ञातव्य है कि जसवंतनगर नगर पालिका में कुल मिलाकर 27830 मतदाताओं में से 16318 ने 58.63% के साथ मतदान किया गया था।  पालिका अध्यक्ष  के लिए 6 तथा 23 वार्डों के लिए 97 यानि कुल 103 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।
    मतदान के बाद मतगणना की तैयारी में शुक्रवार को प्रशासन दिन भर रहा जुटा रहा। मतगणना स्थल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में चाक-चौबंद व्यवस्थाओं को अंजाम दिलाने के लिए स्वयं रिटर्निंग ऑफिसर/ उप जिलाधिकारी कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान की अगुवाई में दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारी जुटे रहे।

         उप जिलाधकारी कौशल कुमार ने बताया है कि मतगणना के लिए 20 टेबल लगाई गई हैं, जिनमें 10 पर पालिका अध्यक्ष तथा इतनी ही टेबल्स पर वार्ड सभासदों के मतों की गिनती होगी। मतों की गिनती का काम 4 राउंड में संपन्न कराया जाएगा। उम्मीद है कि शाम 4 बजे तक सभी  परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
    उन्होंने जानकारी दी कि वार्ड सभासद के प्रत्याशी खुद अथवा उनके कोई एक प्रतिनिधि मतगणना का एजेंट बन सकता है। जबकि पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी 10 टेबल्स के लिए खुद और नौ अन्य लोगों को एजेंट बना सकते हैं।
   मतगणना का काम शुरू होते ही सबसे पहले बैलट मतों की गिनती होगी। इसके बाद बारी बारी से विभिन्न मत देय स्थलों की मत पेटियां  टेबलों पर लाई जाएंगी और उनमें से पालिका अध्यक्ष और सभासद के वोटों को अलग करके उनकी गड्डियां बनाई जाएंगी। कोई एजेंट को किसी भी मतपत्र को कदापि छू नहीं सकेंगे।
    मतगणना स्थल की सुरक्षा तथा शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल कुमार ने बताया है कि मतगणना स्थल की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 थानेदारों के साथ-साथ 200 से ज्यादा उप निरीक्षक तथा हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल मतगणना स्थल पर तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया मतगणना स्थल को जोड़ने वाली जीजीआईसी रोड को पूरी तरह आवागमन के लिए बैरिकेडिंग  करकेबंद रखा  जायेगा।  कोई वाहन वहां से गुजर नहीं सकेगा। उन्होंने बताया प्रत्याशी और उनके एजेंट अपने आधार कार्ड और प्रत्याशी अथवा एजेंट का प्रमाण पत्र लेकर ही मतदान केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे।  कोई भी एजेंट अथवा प्रत्याशी मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा या अस्त्र-शस्त  नहीं ले जा सकेगा। प्रवेश द्वार पर ही उनकी सघन चेकिंग की जाएगी। उसके बाद ही वह प्रवेश कर सकेंगे।                 क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी कौशल कुमार ने संयुक्त रूप से बताया है कि परिणाम घोषित होने के बाद कोई भी विजेता प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल सकेगा।    मतगणना दौरान मत पेटियां निकालने तथा मतों की गिनती करने के लिए लगभग 40 कर्मचारियों को लगाया गया है।
____
*वेदव्रत गुप्ता

कोविड-19 के 1,580 नए मामले आए सामने, देश में रिकवरी रेट 98.7 फीसदी हुआ

भारत में कोविड-19 के 1,580 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,613 से घटकर 18,009 हो गई है. यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से मिली.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अद्यतन (अपडेट) किये गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,76,599) हो गई है. उपचाराधीन मामले कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत हैं.

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,28,417 हो गई है,  मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत हैमंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

 

धनुआ गांव में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किया गया खंडित

  • फोटो भीमराव अंबेडकर की धनुआ में की गई खंडित मूर्ति तथा  मौके पर पहुंचे एसडीएम और क्षेत्राधिकारी
    जसवंतनगर(इटावा)।संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की धनुआ गांव के किनारे लगी मूर्ति का हाथ गुरुवार रात अराजक तत्वों ने तोड़ डाला, जिससे वहां  लोगों में रोष फैल गया।
    खंडित हाथ शुक्रवार सुबह देखा गया और प्रशासन को खबर दी गई। जिससे पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए।           वहां पहुंचे एसडीएम कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने आनन फानन में दूसरी मूर्ति मंगवाकर मौके लगवाई गई, जिससे आक्रोशित लोग शांत हो गए।
        मूर्ति का हाथ टूटा होने की सूचना गांव के मेहताब सिंह तथाअनुराग कुमार द्वारा प्रशासन को दी गई थी। उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे थे और लोगों के आक्रोश को शांत करने में जुट गए थे। नई मूर्ति लगवाने के साथ ही घटना में लिप्त लोगो का पता कर उनकी फौरी गिरफ्तारी  का आश्वासन दिया था।
        गांव निवासी प्रभू दयाल कठेरिया तथा अशोक कुमार ने बताया  कि 1990 में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को उनके अनुयायियों ने वर्ष 1990 में स्थापित कराया था तथा मूर्ति स्थापना वाले स्थान को अंबेडकर पार्क में तब्दील किया गया था।पहले भी डेढ़ वर्ष  पूर्व असामाजिक तत्वों ने मूर्ति को तोड़कर खंडित कर दिया था। गांव वालों ने मामला शांत करने के लिए दूसरी मूर्ति स्थापित करा दी गई थी। उस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा  कोई कार्रवाई न करने से असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद रहे थे।इन्ही तत्वों ने दोबारा से घटना को अंजाम दिया।
       क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने बताया है कि अबकी बार सख्ती से जांच की जा रही है, अराजक तत्व जेल की हवा खाएंगे।
    *वेदव्रत गुप्ता