Saturday , October 26 2024

Editor

6 साल की उम्र तक के बच्चों को दिन में 3 ग्राम नमक देना चाहिए

अगर आपको लगता है नमक या चीनी का सेवन अधिक मात्रा में करने से सिर्फ बड़ों को ही नुकसान होता है तो ऐसा नहीं है। इन दोनों का सेवन बच्चों के लिए भी नुकसानदायक है।

4 से 6 साल की उम्र के बीच के बच्चों को दिन में 3 ग्राम नमक देना चाहिए। जिसमें 0.4 ग्राम सोडियम हो। छोटे बच्चों को एडेड शुगर डाइट भी नहीं देनी चाहिए।

वैसे भी उन्हें फल व अन्य खाद्यों आदि से प्राकृतिक शुगर मिल जाती है केवल वही उनके लिए पर्याप्त होती है। यहां तक कि उनको शहद या खजूर का सिरप भी 8 महीने तक नहीं देना चाहिए।

 ब्रिटल बोन का खतरा

बच्चों की हड्डियों के लिए भी हानिकारक होता है। इससे शरीर में कैल्शियम की कमी देखने को मिल सकती है। अगर शरीर में पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम नहीं होगा तो हड्डियां कमजोर होनी शुरू हो सकती हैं।

 डिहाइड्रेशन का खतरा

जिन में अधिक सोडियम होता है वह डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं। इससे शरीर का पानी पसीने या पेशाब के रूप में बाहर निकलता रहता है। छोटे बच्चे खुद से बोल कर नहीं बता सकते हैं कि उन्हें प्यास लगी है इसलिए उनके शरीर में पानी की कमी हो सकती है।

किडनी स्टोन की समस्या

शरीर में अधिक सोडियम के कारण पेशाब में अधिक कैल्शियम निकलता है। यह कैल्शियम किडनी में पथरी उत्पन्न कर सकता है। किडनी स्टोन से बच्चे के शरीर में दर्द, ठंड लगना, बुखार और जी मिचलाने जैसे लक्षण हो सकते हैं। पेशाब में ब्लड भी आ सकता है।

 

इर्रेगुलर पीरियड्स से छुटकारा पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

कई महिलाएं इर्रेगुलर पीरियड्स की समस्या से परेशान रहती हैं. दिक्कत अब आम दिक्कत जैसी हो गई है. इसके चलते दवाइयां कई सारे कोर्सेज भी करने पड़ते हैं जिसमे आपका आधा हफ्ता हॉस्पिटल में निकलता है.

 इर्रेगुलर पीरियड्स का कारण खराब जीवनशैली, तनाव, अनहेल्दी खानपान, कम सोना, या तनाव होता है. ऐसे ही कई सारे ऐसे खान पान की चीज़ें हैं जो आपके पीरियड्स को इर्रेगुलर से रेगुलर करेंगी. चलिए जानते हैं कौन से हैं वो फूड आइटम्स.

1 हल्दी

हल्दी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद हर्ब है, जिसमें कई तरह के औषधीय गुण मौजूद होते हैं. हल्दी न केवल शरीर से सारे दर्द को दूर भगाती है बल्कि साड़ी बीमारियों का भी खत्म करती है. अगर आपको इर्रेगुलर पीरियड्स की समस्या है तो आप रात में सोने से पहले शहद के साथ गर्म दूध पिएं. इससे पीरियड क्रैम्प ठीक हो सकता है.

2 जीरा

जीरे में कुछ ऐसे फायदेमंद पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो गर्भाशय की मांसपेशियों को सिकोड़ने पीरियड्स की साइकिल को सुव्यवस्थित करने में मदद करते हैं. आप सीमित मात्रा मं कुछ दिन इसका पानी पीएं.

3 दालचीनी

दालचीनी सप्लीमेंट शरीर में इंसुलिन के स्तर को रेगुलेट करने में मदद करती है. दालचीनी शरीर के लिए गर्म होती है. पीसीओएस होने पर आप दालचीनी का सेवन करें, इससे दर्द कम होता है.

बाइसाइकिल क्रंच से घटेगी ऊपरी पेट की फैट चर्बी देखें इसे करने का तरीका

कुछ लोगों को पेट के ऊपरी हिस्से में चर्बी जमने के कारण मोटापे की शिकायत होती है। इसे सेंट्रल ओबेसिटी कहा जाता है। यह उम्र बढ़ने के साथ-साथ काफी आम समस्या है जो बढ़ती जाती है।

लेकिन जब यह चर्बी बढ़ जाती है तो बहुत सी शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं। वैसे भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब लाइफस्टाइल की वजह से फिट रहना किसी चुनौती से कम नहीं।

1. बाइसाइकिल क्रंच से घटेगी ऊपरी पेट की फैट चर्बी 

  • इस एक्सरसाइज को करते समय आपको सबसे पहले जमीन पर लेटना है।
  • अपने सारे शरीर को रिलैक्स कर लें।
  • इसके बाद अपने हाथों को सिर के पास लाएं।
  • अब अपने घुटनों को पेट के पास लाएं।

2. प्लैंक होल्ड से आसानी से कम होगी पेट की चर्बी 

  • इस आपकी अपर बॉडी, जांघ और बाजू प्रभावित होती हैं।
  • जमीन पर पेट के बल लेट जाएं।
  • इस दौरान अपने घुटनों को मोड़ लें।
  • अब अपनी कोहनी को मोड़ लें और अपने हाथों को जमीन पर रखें।

3. अपर बैली फैट घटाने का आसान तरीका है रशियन ट्विस्ट 

  • यह एक्सरसाइज आपके पेट, ऑब्लीक और स्पाइन को प्रभावित करती है।
  • एक योग मैट पर बैठ जाएं। इस दौरान अपने पैरों को जमीन पर रखें और घुटनों को मोड़ लें।
  • अब अपने पेट को थोड़ा टाइट करते हुए अपनी एड़ियों को ऊपर उठाएं ताकि आपके पैरों से एक 45 डिग्री का एंगल बन सके।
  • रोजाना तीन सेट 10 दोहराव के साथ करें।

दांतों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है नींबू

विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आप हद से ज्यादा नींबू का पानी पीते हैं, तो इससे दांतों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है.नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड दांतों के इनैमल को प्रभावित करने के अलावा उसे खराब भी कर सकता है.

इसमें पेट में दर्द, सूजन, दस्त और अल्सर होना जैसी गंभीर दिक्कतें शामिल हैं. कहते हैं कि इसमें ऑक्सलेट क्रिस्टल का रूप ले सकता है और एक समय पर पेट में स्टोन की प्रॉबल्म भी हो सकती है.

एक्सपर्ट्स की मानें नींबू के पानी का ज्यादा सेवन करने से एक समय पर जोड़ों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है. कहते हैं कि दिन में आधे नींबू को पानी में मिलाकर पीना चाहिए.

 एसिडिटी: नींबू के पानी का ज्यादा सेवन करने से सीने में जलन की समस्या भी हो सकती है. दरअसल प्रोटीन को तोड़ने वाले एंजाइम पेप्सिन को नींबू एक्टिव कर देता है और इस कारण सीने में जलन शुरू हो जाती है.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें राशिफल

मेष: आज आपकी राशि से एकादश चंद्रमा मनोरथ सिद्धिकारक है। आपको अपने प्रियजनों और परिजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। मित्रों की तरफ से कुछ परेशानी हो सकती है, सावधान रहें।

वृष:पंचम भाव में चंद्रमा होने से अकस्मात बड़ी मात्रा में आर्थिक लाभ होने का योग बना रहेगा। आपको प्रियजनों का वांछित सुख एवं सहयोग मिलेगा। खान-पान में विशेष सावधानी बरतें।

मिथुन: प्रेम जीवन के लिहाज से भी आज का दिन बढ़िया रहेगा। शादीशुदा जातकों के गृहस्थ जीवन में तनाव की रेखा देखी जा सकती है।काम में आपको सराहना मिलेगी।

कर्क: परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा। घर में शानदार वक्त बिताएंगे। व्यापार के सिलसिले में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं।गुस्से से बचकर रहें।

सिंह: दशम का चंद्रमा आपके प्रियजनों और रिश्तेदारों में किसी को शारीरिक कष्ट होने की सूचना दे रहा है। सायंकाल से लेकर देर रात्रि तक पारिवारिक जनों के साथ यात्रा का सुख प्राप्त होगा। शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढ़ेगी।

कन्या: जीवनसाथी को लाभ भी होगा। आपको भी व्यापार में लाभ के योग बनेंगे। नौकरी के लिहाज से समय अच्छा है। आप की पदोन्नति के योग बन रहे हैं। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा।

तुला: काम के सिलसिले में आपको अधिक मेहनत करनी होगी। ट्रांसफर के योग बनेंगे। घर वालों का साथ आपके काम में आप को आगे बढ़ाने में मदद देगा।

वृश्चिक:  काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को तनाव का सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य मजबूत होने से आपकी शक्ति बढ़ेगी और परिवार के लोगों का सहयोग बढ़ेगा।

धनु: आज आपको संतान पक्ष की चिंता रहेगी। संतान को शारीरिक कष्ट होने से आप परेशान रहेंगे। ट्रासंफर होने का प्रसंग प्रबल होकर स्थापित होगा। कार्यालय में भी आपके अनुकूल वातावरण बनेगा।

मकर:  अकारण शत्रु उत्पत्ति, निर्मूल विवाद से आप परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय सम्पत्ति से लाभ और पत्नी से उत्तम सहयोग मिलने के कारण संतुष्टि रहेगी।

कुंभ: आज आपको व्यवसाय में निरंतर लाभ होने की संभावना बनी रहेगी और व्यवसाय के साझेदारों से परेशानी होने की संभावना बनी रहेगी। विवाह शादी में जाने का अवसर मिल सकता है।

मीन: परिवार में सुख शांति और प्रेम बना रहेगा। प्रेम जीवन के लिए आज का दिनमान कमजोर है। गृहस्थ जीवन बिता रहे लोगों को आज जीवन साथी से कोई नई बात बोलने को मिल सकती है जो उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगी।

पालिका चुनाव में जसवंतनगर में कहीं पत्ता तक नहीं खटका, हुआ 58.52 % मतदान 

 

_____
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के अध्यक्ष और 23 वार्डों के सभासदों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में कुल मिलाकर  58.52 % मतदान हुआ। मतदान के लिए 6 सेक्टरों के10 मतदान केंद्रों पर 24 बूथ बनाए गए थे।
जसवंतनगर क्षेत्र प्रशासन की नजर में मतदान के दिन अतिसंवेदनशील श्रेणी में रहता है, मगर।गुरुवार को मतदान दिवस की खासियत यह रही कि कहीं भी कोई ऐसी घटना नहीं हुई, जो मतदान को प्रभावित करती। कहा जाए पूरे मतदान के दौरान प्रशासन की सख्ती के चलते कहीं से भी कोई पत्ता खटकने की खबर नहीं आई।
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी स्थानीय प्रशासन पर काफी भरोसा रहा ।इसी वजह से जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जसवंत नगर में भ्रमण तक को नहीं आए।
   प्रत्याशियों के बस्तों पर जरूर थोड़ी-बहुत नोकझोंक हुई,लेकिन कोई मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा।
जसवंतनगर में पंजीकृत लगभग 28000 मतदाताओं को मतदान करना था।
   मतदान ठीक सुबह 7 बजे शुरू हो गया था। पहले 2 घंटों में सुबह 9 बजे तक9.91%, पूर्वान्ह11 बजे तक22.40%,दोपहर1बजे तक36.55%, दोपहर 3 बजे तक 44.40% तथा शाम 5 बजे तक 54.14% मतदान हुआ था। प्रातः 9: से दोपहर 1 बजे तक मतदान की गति काफी तेज रही और करीब 27 % मतदान इस दौरान हुआ। लेकिन दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत पूरे दिन में काफी धीमा रहा। लगभग 8% ही वोट पड़े।
मतदान की सबसे खास बात यह थी कि हर 5 या 10 मिनट में कोई न कोई सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट अथवा स्वयं रिटर्निंग ऑफिसर /उप जिलाधिकारी कौशल कुमार किसी न किसी मतदान केंद्र पर पहुंच रहे थे। सुबह 7 बजे, जब मतदान शुरू हुआ तब उप जिलाधिकारी कौशल कुमार लुदपुरा स्थित सामुदायिक केंद्र पर थे, मगर 1 घंटे के अंदर अंदर वह कन्या मिडिल, माध्यमिक विद्यालय और हिंदू विद्यालय में मतदान केंद्रों के साथ-साथ सीसहाट के मतदान केंद्र पर भी पहुंच गए। उन्होंने व्यवस्थाओं को खुद चेक करने पर ज्यादा जोर दिया।
    पुलिस भी दिन भर अपने क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान के नेतृत्व में पूरे दिन बूथों और मतदान केंद्रों पर बाकायदा चुस्ती के साथ तैनात दिखी। मतदाताओं को मोबाइल या अपने साथ किसी को भी बूथ के अंदर नहीं जाने दिया। खुद क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी हर मतदान केंद्र पर पहुंचे और भीड़ जमा नहीं होने दी। प्रशासन की सख्ती के चलते प्रत्याशियों के बस्ते भी काफी दूर-दूर लगाए गए थे। मतदाताओं को निकालने में विभिन्न वार्डों में खड़े  प्रत्याशियों ने अच्छी खासी मशक्कत की, जबकि पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी हर मतदान केंद्र पर अकेले घूमते नजर आए।      आमतौर पर देखा गया कि समाजवादी पार्टी और भाजपा प्रत्याशियों के  बस्ते पर अच्छी खासी भीड़ थी। इसी तरह आम आदमी पार्टी के  बस्तों पर भी मतदाता पर्चियां लेते देखे गए।                 आमतौर पर लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी रहती है मगर यहां शाम 6 बजे जब मतदान खत्म हुआ ,तो सब जगह  सन्नाटे थे। कुछ बूथ पर 5:30 बजे के बाद कोई मतदाता नहीं पहुंचा।1- 2 बूथों पर आखिरी मिनटों में वार्ड प्रत्याशी इक्का-दुक्का मतदान करने से रह गए मतदाताओं को दौड़ लगवाते हुए बूथ पर पहुंचे और उन्हें मतदान कराया।
     क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि कोई भी फर्जी मतदान का मामला, मतदान के 11 घंटों के दौरान प्रकाश में नहीं आया और न ही कोई शिकायत की गई। दोनों अफसरों ने जसवंत नगर के लोगों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए साधुवाद दिया है।
     मतदान संपन्न होने के बाद एक दूसरे की जीत का दावा कार्यकर्ताओं में होने लगा। पालिका अध्यक्ष के लिए मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच में दांव लग रहे थे। लोगों की खास निगाह रेल मंडी के उस वार्ड पर रही ,जहां से राजीव यादव पूर्व सभासद चुनाव मैदान में हैं इसके अलावा कई अन्य प्रत्याशियों पर भी लोग दांव लगा रहे थे। मतदान संपन्न होने के बाद विभिन्न बूथ पार्टियां सील्ड मतपेटियां लेकर जीजीआईसी की ओर रवाना होने लगी थी।
   दो निर्विरोध वार्डों ने परसेंटेज की रेड मारी
____________
   नगर पालिका जसवंत नगर के चुनाव में सी जो 2 वार्ड क्रमशः वार्ड नंबर 8 और वार्ड नंबर 10 निर्विरोध हो  गए थे, उन वार्डों में मात्र 30 परसेंट के आसपास मतदान होने की खबर है। इस वजह से पूरे जसवंतनगर कस्बा का वोटिंग परसेंटेज इस बार 60 परसेंट से नीचे चला गया। यह बात एक जिम्मेदार नेता ने सभी बूथों के वोटिंग परसेंटेज हासिल करने के बाद बताई है और  कहां है कि यदि यह वार्ड निर्विरोध ना होते तो इन ऑल जसवंत नगर का आज का मतदान प्रतिशत 62 और 65 परसेंट के बीच में होता।
_____
  • फोटो :- माध्यमिक विद्यालय की एक बूट पर लगी मतदाताओं की लंबी लाइन।
  • समाजवादी पार्टी के बस्ते पर अपना वोट चेक करती एक बुर्का धारी मुस्लिम महिला
  • हिंदू विद्यालय मतदान केंद्र पर लगी महिलाओं की लाइन
  • लुदपुरा स्थित एक बूथ पर सन्नाटा 1- 2 वोटर ही वोट डालते देखें
  • *वेदव्रत गुप्ता

Read More »

राफेल और एनआरसी जैसे मुद्दों पर अहम फैसला देने वाले पूर्व CJ रंजन गोगोई के खिलाफ मानहानि का केस

योध्या में राम मंदिर से लेकर राफेल और एनआरसी जैसे मुद्दों पर अहम फैसला देने वाले देश के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एवं राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।

गोगोई के खिलाफ असम पुलिस वर्क्स (एपीडब्ल्यू) के अध्यक्ष अभिजीत शर्मा ने यहां की एक अदालत में एक करोड़ रुपये की मानहानि का मामला दायर किया है। इसके साथ ही मिश्रा ने गोगोई की आत्मकथा पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका भी दायर की है।

रूपा प्रकाशन ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश की आत्मकथा ‘‘जस्टिस फॉर अ जज’’ का प्रकाशन किया है। शर्मा ने गोगोई और उनके प्रकाशक को ऐसी किसी भी पुस्तक के प्रकाशन, वितरण या बिक्री से रोकने के लिए अंतरिम आदेश देने का अनुरोध करते हुये एक याचिका भी दायर की है जिसमें शर्मा के खिलाफ कथित भ्रामक और मानहानिकारक बयान हों।

इस पर सुनवाई हुई और अदालत ने बुधवार को कहा कि याचिका और दस्तावेजों को देखने के बाद यह पाया गया कि ‘‘कानून और तथ्य दोनों पर ठोस सवाल है, जिसका समाधान किया जाना है।’’अदालत ने मामले में याचिकाकर्ता और प्रतिवादी दोनों को समन जारी करने का निर्देश दिया तथा सुनवाई की अगली तारीख तीन जून निर्धारित की।

इस तारीख से होगी हावड़ा से पुरी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी ?

देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो हावड़ा से पुरी तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 15 मई से हो सकती है।

इस ट्रेन को भी पीएम मोदी हरी झंडी दिखा सकते हैं। हावड़ा से पुरी वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन भी हाल ही में हुआ था। जब यह ट्रेन चल जाएगी तब ओडिशा के लिए पहली और पश्चिम बंगाल के लिए दूसरी वंदे भारत होगी।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा से लेकर ओडिशा के पुरी तक ट्रेन लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को समय कम लगेगा, बल्कि उन्हें कम रुपये में हवाई जहाज जैसी सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेंगी। साढ़े पांच घंटे में वंदे भारत पुरी से हावड़ा तक का सफर तय कर लेगी। इस रूट पर अभी तक जो सबसे तेज गति से ट्रेन चलती है, उसका नाम शताब्दी एक्सप्रेस है।

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्रेन के रूट की बात करें तो माना जा रहा है कि नौ स्टेशनों पर यह रुकेगी। इसमें हावड़ा, खुर्दा रोड जंक्शन, भुवनेश्वर, कटक, जजपुर रोड, भद्रक, बालासोर, हल्दिया और पुरी होगा। पुरी से यह ट्रेन दोपहर दो बजे चलेगी और फिर शाम साढ़े सात बजे तक हावड़ा वापस आ सकती है।

ऐक्शन मोड़ में केजरीवाल सरकार, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा सचिव बदलने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली की केजरीवाल सरकार ऐक्शन मोड़ में है। कार्यवाई करते हुए दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा सचिव बदलने के आदेश जारी किया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा था कि लोगों के काम में बाधा डालने वाले अधिकारियों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, प्रदर्शन के आधार पर अधिकारियों का बड़ा फेरबदल होगा। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा था कि बहुत जल्दी दिल्ली में प्रशासनिक बदलाव देखने को मिलेगा। अधिकारियों के कामकाज के आधार पर उनके ट्रांसफर या बदलाव किए जाएंगे।

बता दें कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी की सरकार को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से फैसला दिया कि लोक व्यवस्था, पुलिस और भूमि जैसे विषयों को छोड़कर अन्य सेवाओं पर दिल्ली सरकार के पास विधायी तथा प्रशासकीय नियंत्रण है।  उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली का ‘विशेष प्रकार का’ दर्जा है और उन्होंने न्यायाधीश अशोक भूषण के 2019 के उस फैसले से सहमति नहीं जतायी कि दिल्ली सरकार के पास सेवाओं पर कोई अधिकार नहीं है।

केदारनाथ यात्रा से लौट रहे गोवा के यात्रियों के वाहन में अचानक लगी भीषण आग

केदारनाथ दर्शन कर लौटे गोवा के यात्रियों के वाहन में अचानक आग लग गई। यात्रियों ने भागकर जान बचाई। गोवा निवासी अमित कुमार अपनी पत्नी व बच्चे के साथ वाहन से केदारनाथ यात्रा पर आए थे।

रात्रि करीब पौने दस बजे वाहन से होटल की तरफ जा रहे थे। इस दौरान चालक ने देखा कि बोनट से धुंआ निकलने लगा। वाहन रोका और बोनट खोला तो देखा कि बैटरी की तारें जल गईं हैं। वह कुछ समझते वाहन में आग लग गई। उन्होंने भागकर जान बचाई।

घटना की सूचना पर पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाई। पुलिस उपाधीक्षक विमल रावत ने बताया कि वाहन क बैटरी के गर्म होने के कारण संभवत: आग लगी है। घटना में वाहन को काफी नुकसान हुआ है लेकिन वाहन सवार सभी सुरक्षित हैं।