Saturday , October 26 2024

Editor

इटली: पार्किंग में खड़ी वैन में अचानक हुए विस्फोट से मची अफरा तफरी, काले धुएं से पट गया आसमान

टली की आर्थिक और फैशन राजधानी कहे जाने वाले मिलान में गुरुवार को एक बड़े धमाके ने सभी को स्तब्ध कर दिया। ये धमाका मिलान के मध्य हिस्से स्थित पोर्टा रोमाना की तंग गलियों में हुआ, जब पार्किंग में खड़ी वैन में अचानक हुए विस्फोट के बाद कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।

वैन धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ऑक्सीजन टैंक के पास खड़ी 5 गाड़ियों में आग लग गई। आग इतनी भयानक कि आसपास का इलाके में और आसामान में काले धुएं के गुबार दिखाई देने लगे। हालांकि अभी इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

घटना के बाद इलाके में फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। साथ ही रिहायशी इलाके में मौजूद एक नर्सरी स्कूल और आवासीय अपार्टमेंट इमारतों को खाली कराया गया। वहीं, चश्मदीदों का कहना है कि धमाका स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर हुआ है।

कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार इमरान खान को क्या मिलेगी राहत ? जानिए यहाँ

पकिस्तान में एक बड़ा संकट देखें को मिल रहा हैं जिसपर पूरी दुनिया की नजर हैं, कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार इमरान खान को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. गिरफ्तारी को हाई कोर्ट वैध मान चुका है और अब सुप्रीम कोर्ट ही आखिरी रास्ता बचा है.  राहत नहीं मिलती है तो इमरान खान कब तक जेल में रहेंगे कोई नहीं जानता है.

हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान इमरान ने दावा किया उन्हें मारने के लिए साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि हिरासत के दौरान उन्हें जहरीला इंजेक्शन दिया जा सकता है. दूसरी ओर से पाकिस्तान में पिछले दो दिनों से कोहराम मचा हुआ है.

पीटीआई समर्थक अब तक पुलिस की कई गाड़ियों और सरकार की संपत्तियों को आग के हवाले कर चुके हैं. प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है. पीटीआई ने अपने समर्थकों को सड़क पर उतरने का आह्वान किया है ऐसे में हिंसा और बढ़ सकती है.

Adah Sharma की चमकी किस्मत, एक्ट्रेस फिल्म ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ में करेंगी काम

अदा शर्मा  की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स- ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने महज 6 दिनों में ही 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर शानदार प्रदर्शन किया है.

अब अदा शर्मा की एक और फिल्म चर्चा में आ गई है. इस फिल्म में अदा शर्मा पुलिस की भूमिका निभाने वाली हैं. उनकी इस नई फिल्म का ऐलान किया जा चुका है. एक्ट्रेस की अगली फिल्म का नाम ‘द गेम ऑफ गिरगिट’  हैं.

काफी विवादों के बाद दीप्तो सेन के निर्देशन में बनी विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरो में रिलीज हुई. कई मुसीबतों का सामना करने के बाद जैसे फिल्म पर्दे पर आई लोगों ने फिल्म को खूब पसंद किया.

लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपनी एक पोस्ट के जरिए दी है. ऐसे में अदा शर्मा की अगली फिल्म का ऐलान होना फैंस के लिए गुड न्यूज है. अदा शर्मा की अगली फिल्म का नाम द गेम ऑफ गिरगिट है, जिसमें उनके साथ श्रेयस तलपड़े भी नजर आने वाले हैं.

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ को होस्ट नहीं करेंगे करण जौहर, सामने आ रहा इस एक्टर का नाम

करण जौहर ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ को होस्ट नहीं करेंगे। इस सीजन को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं। शो का इंतजार फैंस अभी से कर रहे हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जून के आखिरी में शुरू हो सकता है भारत का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस जल्द ही अपने नए सीजन के साथ टीवी पर आने वाला है।

देशभर में इस शो की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि मेकर्स ने इस शो का ओटीटी वर्जन भी शुरू कर दिया है। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को डायरेक्टर करण जौहर ने होस्ट किया था और वह सीजन भी हिट रहा था।ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

करण जौहर ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ को होस्ट नहीं करेंगे। इस बार सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है या यह महज एक अफवाह है, यह तो जल्द ही सभी को पता चल जाएगा।

अमिताभ बच्चन और रेखा की लव लाइफ से जुडी ये सीक्रेट स्टोरी नहीं जानते होंगे आप

‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन और ‘हुस्न-ए-मल्लिका’ रेखा की प्रेम कहानी और उनके किस्से कम नहीं है. अमिताभ ने कभी ये स्वीकार नहीं किया, लेकिन रेखा ने एक बार नहीं कई बार खुले मंच से अपने प्यार को कबूलने में देरी नहीं की.

अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी ऐसी प्रेम गाथा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. ये प्रेम कहानी 40-45 साल पहले भी सुर्खियों में थी और आज भी है. तब भी इसकी चर्चा दबे सुरों में होती थी और आज भी.

दोनों के लव अफेयर्स की गपशप फिल्म के सेट पर खूब होती रही और इन अफवाहों पर मंथन कभी बंद ही नहीं हुआ. क्या आप जानते हैं कि अमिताभ ने कभी रेखा को तोहफे में दो अंगूठियां दी थी, जिसे एक्ट्रेस सोते समय भी निशानी के तौर पर अपने पास रखती थीं. लेकिन एक वक्त ऐसा आया, जब उन्होंने वो दोनों अंगूठियां बिग बी को लौटा दी.

उन्होंने खुद खुलासा किया था कि उन्हें उन दोनों अंगूठियों से कितना लगाव था और क्यों अमिताभ के एक फैसले के बाद उन्होंने उन दोनों अंगूठियों को गुस्से में वापस करने का फैसला किया.

फिल्म ‘इशकजादे’ को आज पूरे हुए 11 साल, अमित त्रिवेदी म्यूजिक का था काफी योगदान

11 मई 2012 को रिलीज हुई यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘इशकजादे’ आज का संगीत आज भी उतना ही पसंद किया जाता है, जितना कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार अमित त्रिवेदी ने फिल्म ‘इशकजादे’ के 11 साल पूरे पर फिल्म के संगीत से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए और अपने प्रशंसकों का आभार भी जताया।

प्राइम वीडियो की सीरीज ‘जुबली’ की सफलता के पीछे अमित त्रिवेदी म्यूजिक का भी काफी योगदान रहा है। गीत संगीत 40 के दशक की याद दिलाता है। वेब सीरीज जुबली के अलावा अमित त्रिवेदी की फिल्म ‘कला’ और ‘मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे’ के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। ‘इशकजादे’ के रिलीज के आज 11 साल पूरे होने पर अमित त्रिवेदी कहते हैं, ‘आज भी ‘इशकजादे’ के गीत को जिस तरह से प्रशंसकों का प्यार मिल रहा है, उसे देखकर अभिभूत हूं।’

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘इशकजादे’ 11 मई 2012 को रिलीज हुई थी। हबीब फैजल के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए अभिनेता अर्जुन कपूर ने बड़े परदे डेब्यू किया था। उन दिनों इस फिल्म के गीत हिट साबित थे और जनता और आलोचकों दोनों ने इसकी सराहना की।

ट्विंकल खन्ना के टॉक शो में अभिनेता जॉनी लीवर के साथ नजर आए अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के टॉक शो में अभिनेता जॉनी लीवर के साथ शामिल हुए।

अक्षय कुमार ने अपने बचपन का एक किस्सा याद करते हुए कहा कि जब मैं छोटा था, लगभग पांच-छह साल का तो मेरे पिता मुझे अपने घर आने वाले हर रिश्तेदार के लिए परफॉर्म करने के लिए कहते थे।

कोई रिश्तेदार आता था तो मेरे पिता कहते थे कि बेटा ब्रेक डांस करके दिखा दो। उन्होंने कहा कि मेरी समझ में नहीं आता है कि घर पर जब भी कोई रिश्तेदार आता है तो हमसे मुजरा क्यों करवाते हैं।

जॉनी लीवर ने भी एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह एयरपोर्ट पर थे तो एक यात्री उनके पास आया और उन्हें हंसाने के लिए कहा। इस किस्से को याद करते हुए अभिनेता ने कहा कि लोग आते हैं और हंसाने के लिए ऐसे कह देते हैं, हमारे पास कोई बटन है और उसे दबाते ही हम आपको हंसाना शुरू कर देंगे।

शो तारक मेहता की रोशन सोढ़ी ने निर्माता असित मोदी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा रोशन सोढ़ी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने आज शो छोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी. इसके अलावा उन्होंने असित कुमार मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाये.

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने निर्माता असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ कार्य स्थल पर कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है.

‘हल्ला बोल’, ‘क्रेजी 4’ और ‘लक बाय चांस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा साल 2016 में अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में भी काम किया था. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी गुई थी. एक्ट्रेस कई अवॉर्ड शोज में गेस्ट बनकर जा चुकी हैं.

जेनिफर की लवस्टोरी भी काफी अलग है. एक्ट्रेस ने कई टीवी कमर्शियल्स में नजर आ चुके एक्टर मयूर बंसीवाल संग शादी रचाई है. दोनों की एक बेटी है. अभिनेत्री को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज डालते देखा जाता है.

 

 

 

आईपीएल इतिहास में पहली बार कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज़ हुआ ये रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार डक होने का शर्मनाक रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है.शर्मा आईपीएल में सर्वाधिक 16 बार डक हुए हैं. 

दुसरे नंबर पर कोलकाता नाईट राइडर्स के मौजूदा ऑलराउंडर सुनील नारायण  का नाम आता है. सुनील ने 159 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस बीच 94 पारियों में 15 बार डक हुए हैं. 

दिनेश कार्तिक  का नाम आता है. कार्तिक ने आईपीएल में अबतक कुल 240 मुकाबले खेले हैं. इस बीच वह भी 219 पारियों में 15 बार डक आउट हुए हैं. 

पांचवें स्थान पर सीएसके के मौजूदा अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू  का नाम आता है. रायडू आईपीएल इतिहास में 14 बार डक हुए हैं.

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को बीच मैदान में इस खिलाड़ी पर उठाना पड़ा हाथ हुआ ये…

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। कभी-कभी ‘कैप्टन कूल’ मैच के अलावा साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक भी करते नजर आते हैं।

 दीपक सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो से बात कर रहे थे, जब धोनी वहां से गुजरे तो चाहर उनकी तरफ ध्यान नहीं दे पाए। धोनी आगे बढ़ने लगे, तभी अचानक उन्हें क्या लगा कि उन्होंने दीपक चाहर को मारने के लिए हाथ उठा दिया.

धोनी के अचानक हाथ उठाने पर चाहर चौंक गए और फिर मुस्कुराने लगे। हालांकि ये सब फनी अंदाज में हुआ। चेपक में सीएसके ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया। धोनी ने टॉस पर कहा- हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, हमने इस विकेट पर कुछ मैच खेले हैं। विकेट धीमा होने की संभावना है। हम इस ट्रैक के बारे में शिकायत नहीं कर सकते।