Saturday , October 26 2024

Editor

जसवंत नगर की राजनीति के “पर्याय” महावीर सिंह यादव दुनिया में नहीं रहे

      जसवंतनगर (इटावा)। जसवंत नगर क्षेत्र की राजनीति के धुरी रहे 82 वर्षीय सपा नेता महावीर सिंह यादव बुधवार रात दुनिया में नहीं रहे।

 
 लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा से करीब 15 किलोमीटर दूर उनकी ‘इनोवा’ गाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा रौंदे जाने से उनकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण बताई जा रही है कि उनकी “इनोवा” गाड़ी का आगे का हिस्सा और जिस साइड में  वह बैठे थे, ध्वस्त हो गया है। मगर गाड़ी में सवार उनका ड्राइवर ,जिसे मोटा नाम से जानते हैं, तथा उनके साथ चल रहा एक युवक “आशु” को चोटें आई हैं।
   अपनी संघर्षपूर्ण  जिंदगी और जीवटता के  धनी महावीर सिंह यादव गंभीर ह्रदय रोगी थे।कई बार उन्हें हार्ट अटैक पड़ा। कुल 3 वार उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई। फिर भी उन्होंने कभी चारपाई पर लेट कर अपनी जिंदगी नहीं बिताई और वह दूसरों के लिए प्रेरणाप्रद बने रहे कि गंभीर बीमारी के बावजूद कैसे।सक्रिय जिंदगी जी जाती है।
    नगर पालिका जसवंत नगर के चुनाव के बावजूद वह अपने समधी कृष्णा कोल्ड स्टोरेज के मालिक राम अवतार यादव  के बेटे अरुण यादव उर्फ गुड्डन को देखने मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव के लिए जसवंत नगर से बुधवार को दोपहर 12 बजे रवाना हुए थे। बाद में वहां शाम को अस्पताल  पहुंचकर रात करीब 8:00 जसवंत नगर के लिए रवाना हुए थे। यमुना एक्सप्रेस वे पारकर लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए जसवंतनगर आ  रहे थे और।आगरा से करीब 15 किलोमीटर आगे निकले थे ,तभी  लखनऊ एक्सप्रेस वे के आगरा के बाद पड़ने वाले पहले टोल से करीब 5-6  किलोमीटर पहले यह दुर्घटना रात10:30 और 11:00 बजे के बीच घटित हुई, जिसमें उनको गंभीर चोटें आई और उन्हें जब तक आगरा के जी जी नर्सिंग होम ले जाया जाता उनकी मृत्यु हो गई।
 इस दर्दनाक घटना की सूचना जैसे ही जसवंतनगर पहुंची, उनके दोनो पौत्र  विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू तथा टोनू यादव ,अन्य परिवारी जनों के साथ घटनास्थल के  लिए दौड़ पड़े।       
   समाचार लिखे जाने तक उनका पार्थिव शरीर जी जी नर्सिंग होम में था । उनके अत्यंत करीबी सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को सूचना दे दी गई थी। संभवत उनके पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बारे में तय किया जा रहा था। इधर जसवंतनगर में उनके घर पर तथा गांव फतेहपुरा में हजारों शोकाकुल लोग मध्य रात को डटे हुए थे।
फोटो :- फाइल फोटो स्वर्गीय महावीर सिंह यादव तथा एक्सीडेंट में ध्वस्त हुई उनकी इनोवा गाड़ी
_____

पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंची, मतदाता निर्भीकता से वोट डालें- एसडीएम

_____
   जसवंतनगर(इटावा)।11 मई  गुरुवार को होने वाले पालिका चुनाव के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से विभिन्न पोलिंग पार्टियों को रवाना किया  गया जो यहां के यूपी मतदान केंद्रों के 24 बूथों पर बुधवार दोपहर को ही पहुंच गई।
 इस बार कन्या कंपोजिट(कन्या मिडिल स्कूल) विद्यालय को मॉडल पिंक बूथ बनाया गया है। यहां पर पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी महिला कर्मचारी तैनात किए गए है।
     उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने बताया कि पालिका चुनाव के लिए 10 मतदान केंद्र तथा 24 बूथ बनाए गए  हैं।सभी बूथों पर  पोलिंग पार्टियां पहुंचने के बाद उनके पहुंच जाने की खैर खबर यहां कंट्रोल केंद्र पर  पंहुचा गई। किसी पोलिंग पार्टी के  पंहुचने में रुकावट नहीं आई।
     उपजिलाधिकारी ने अपील की है की चुनाव में सभी मतदाता निर्भीक और स्वेच्छा से मतदान करें। यदि इसमें किसी भी मतदाता को  बाधा होया किसी प्रकार की कोई शिकायत हो, तो इसकी सूचना उन्हे या पुलिस को दें।दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
    बनाए गए कंट्रोल केंद्र पर मौजूद एसपी क्राइम सुबोध गौतम ने बताया कि चुनाव के लिए पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। कलेस्टर तथा सेक्टर मोबाइलों को ड्यूटी पर लगाया गया है, जो लगातार  भ्रमण कर बूथों की निगरानी रखेंगे।
 प्रत्येक बूथ पर फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके।
  पोलिंग पार्टियों के रवाना  होने के दौरान  इस दौरान क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी  आदि के अलावा अन्य एडमौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
फ़ोटो:- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से रवाना होने से पूर्व पोलिंग पार्टियां, बनाया गया कंट्रोल केंद्र, इनसेट में एसडीएम कौशल कुमार

पालिका अध्यक्ष चुनाव में मतदान से पहले खूब सोचें, फिर मतदान करें!

  जसवंतनगर(इटावा)।बहुप्रतीक्षित नगरपालिका जसवंतनगर के अध्यक्ष के चुनाव की तारीख आ गई। बुधवार को हम नगर वासियों को चुनाव में वोट डालना है और अगले 5 वर्षों के लिए नगर की साफ सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, गृह कर जलकर, जन्म और मृत्यु।आदि के प्रमाण पत्र आदि व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पालिका अध्यक्ष का चुनाव करना है।
 हम सबका दायित्व है कि हम  सोच समझकर  चुनाव में मतदान करें। ऐसे व्यक्ति का  ही चुनाव हो, जो हमारी उपरोक्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित कर सके।     नगर में  छह।प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। ऐसे में लोगों की क्या-क्या अपेक्षातें हैं?… जानने की कोशिश की गई।
  प्रस्तुत है कुछ चुनिंदा लोगों के विचार कि हमारा अगला पालिका अध्यक्ष कैसा होना चाहिए?..और वह अध्यक्ष बनने के बाद क्या क्या करे ?प्रस्तुत है लोगों के विचार-
रिमोट कंट्रोल चेयरमैन न हो
________
     हमारा चेयरमैन योग्य, सदाचारी और व्यवहारकुशल हो, सुख-दुःख में सबके काम आने वाला हो। किसी प्रकार का भेदभाव न करे। अपने निर्णय खुद लेने वाला हो, किसी नेता, ठेकेदार अथवा अन्य के पास उसका रिमोट कंट्रोल न हो।
       *सुनील जैन, जैन मोहल्ला
हर माह वार्डों में बैठक करे
__________
नगर के प्रत्येक वार्ड में शिकायत पेटियां रखी जानी चाहिए। इन पेटियां में लोग अपने वार्ड की समस्याओं की लिखित शिकायत डाल सकें। प्रत्येक वार्ड में चेयरमैन को एक मासिक बैठक करनी चाहिए जिसमें जनता की शिकायतों का निस्तारण किया जाना चाहिए।
 *सत्यप्रकाश शर्मा, सरावगी बाजार
समस्यायों को तुरंत सुने व सुधारे
____________
नगर में बने अधिकांश शौचालय दुर्दशा के शिकार हैं। नाले कींचड़ से भरे और अधिकांश हैंडपंप खराब पड़े हैं। लोग नगर पालिका को नर्क पालिका कहने लगे हैं। अब ऐसा चेयरमैन चुनें ,जो नगर की समस्याओं की जानकारी रखे और सुधार करवाए और नगर को सर्वश्रेष्ठ  नगर बनाये।
    *रश्मि, फक्कड़पुरा दक्षिणी
अतिक्रमण व जाम से मुक्ति दिलाये
______________
 पूरे नगर में अतिक्रमण हो रहा है। ऑटो-रिक्शा वालों का बस स्टैंड चौराहे और नदी पुल रोड पर  कब्जा है। बस स्टैंड से लेकर नदी के पुल तक भीषण जाम की स्थिति रहती है। पालिका अध्यक्ष ऐसा होना चाहिए, जो सभी के तालमेल से इस विकट समस्या का निस्तारण करा सके।
   *रोहित(फड्डू) जैन जैन बाज़ार
 नालियों में कूड़ा न बहाया जाए
_________
 नगर के मोहल्लों में सफाई करने वाले कर्मचारी जल्दी-जल्दी सफाई करक  भागने के चक्कर में रहते हैं और घरों से पड़ने वाले कूड़े जब तक पढ़ते हैं वहसफाई करके भाग जाते हैं। कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारी कूड़े को नालियों में डालने की बजाय सही स्थान पर फेंके एवं नियमित रूप से सफाई करें। कूड़ा घरों से दोनों टाइम कूड़ा उठना चाहिए।
*अमीर हसन, कटरा खूबचन्द
____
    
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शीघ्र बने
______
    नगर पालिका प्रशासनजन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए बड़े चक्कर लोगों को लग जाता है। बिना दिए लिए प्रमाण पत्र नहीं बनते।।साथ ही पालिका सम्बंधित सरकारी कार्यों के लिए जनता परेशान होती है इन सभी कार्यों के लिए समय बद्ध व्यवस्था हो।
   राहुल शाक्य, मोहन की मढैया
____
फोटो:- विचार व्यक्त करने वाले लोग

महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर कल फैसला लेगा सुप्रीम कोर्ट, संजय राउत ने कही यह बात

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कल यानी गुरुवार को महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर फैसला सुना सकती है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया  ने कहा कि कल हम दो मामलों में फैसला सुनाएंगे। दिल्ली सरकार बनाम एलजी मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुना सकता है।

मामले में उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि कल फैसला होगा कि ये देश संविधान से चलता है कि नहीं। देश में लोकतंत्र जीवित है कि नहीं। कल ये भी फैसला होगा कि हमारी न्याय व्यवस्था किसी दबाव में काम कर रही है या नहीं।

ये देश संविधान से चलता है और जो देश संविधान से नहीं चलता तो आप पाकिस्तान की हालत देख लीजिए। हम चाहते हैं कि ये देश संविधान से चले है, हमारी न्याय व्यवस्था स्वतंत्र रहें।

उन्होंने कहा कि कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में आएंगे और मातोश्री में उद्धव ठाकरे जी के साथ उनकी मुलाकात है। ये मुलाकात करीब एक बजे है और लगभग डेढ़ घंटा वो मातोश्री में रहेंगे।

मणिपुर में शांति के लिए सेना ने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने पर दिया जोर, सेना के प्रवक्ता ने दी सूचना

हिंसाग्रस्त मणिपुर में धीरे-धीरे शांति बहाल होने लगी है। लोग अब घरों की ओर लौटने लगे हैं। लोगों में किसी तरह का डर न हो, इसके लिए सेना गांवों में व्यक्तिगत तौर पर लोगों से बातचीत कर रही है।

इस बीच, फिर कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए सेना, वायुसेना, प्रशासन और असम राइफल्स के जवान चौबीसों घंटे जमीन और आसमान से निगरानी रख रहे हैं।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि मणिपुर में स्थायी शांति के लिए सेना ने सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। इस कारण अब धीरे-धीरे शांति लौटने लगी है। उन्हें निकालने का काम भी जारी है।

कोई घटना नहीं घटे, इसके लिए सेना न केवल भीतरी इलाकों में बल्कि भारत-म्यांमार सीमा पर भी नजर बनाए हुए है। इसके लिए मानव रहित विमान, वायु सेना के एमआई 17 और चीता हेलीकॉप्टरों से दिन-रात निगरानी रखी जा रही है। सेना के जवान लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जारी किया प्रस्ताव, अरुण कुमार बन सकते हैं इलाहाबाद HC के जज

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्ति के लिए अधिवक्ता अरुण कुमार की सिफारिश की है।

बता दें कि इस सिफारिश के संबंध में जारी किए गए प्रस्ताव में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कहा है कि उसने 17 जनवरी, 2023 को उनके नाम के प्रस्ताव पर विचार किया था.

कॉलेजियम ने अधिवक्ता अरुण कुमार की पदोन्नति की सिफारिश को टाल दिया था।  तीन मई, 2023 को न्याय विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को इंटेलिजेंस ब्यूरो की 1 फरवरी, 2023 की एक रिपोर्ट भेजी। उसके पास पहले से दिए गए इनपुट के अलावा कोई इनपुट नहीं है,  इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट को सत्यापित किया जा सके।

पर्यावरण जागरूकता के लिये मां नारायणी कॉलेज में कला प्रतियोगिता आयोजित

____
जसवंतनगर(इटावा),।पर्यावरण जागरूकता को लेकर माँ नारायणी इंटर कॉलेज जसवंत नगर में बुधवार को एक वृहद स्तरीय कला  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया।
     प्रदूषण, बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ, सुरक्षित पृथ्वी ,दहेज प्रथा संयुक्त भारत, शक्ति भारत आज,.. आदि  थीम पर विद्यार्थियों ने पोस्टर  आदि बनाये। साथ ही इन विषयों पर अपने विचार भी व्यक्त किये।
इस अवसर पर प्रबंधक व जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनसे कहा कि जिन विषयों पर उन्होंने आज अपनी अभिव्यक्ति दी जाए उन्हें जीवन में भी उतारे। कॉलेज डायरेक्टर  मोहित यादव”सनी” व प्रधानाचार्य अभिलाख सिंह यादव के साथ राजेन्द्र नाथ ,सूर्य प्रकाश,विजय पाल, सुबोध,रंजीत,पंकज शर्मा, कुलदीप, सोनू यादव , सपना शर्मा,सुषमा, परवीन,हेमलता, दीक्षा,नेहा,शालू, मोहिनी आदि स्टाफ मौजूद रहे।

सीनियर वर्ग में नीशू,कामना, काजल,अंजली,श्रष्टि ,आशा , संध्या,सारिका तथा जूनियर  वर्ग में अंश वर्मा ,अभिषेक, प्रशांत,कृष्णा, नव्या, पायल

पब्लिक वर्ग  प्रतिमा, अविया, प्रतीक, जिगर प्रतियोगिता में विजई रहे, जिन्हें विद्यालय प्रबंधन ने पुरस्कारों से नवाजा।

*वेदव्रत गुप्ता
_____
फोटो:- मां नारायणी इंटर कॉलेज में आयोजित कला प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई व्यापारी की माँ के केस में पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा

रिद्वार के ज्वालापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई व्यापारी की बुजुर्ग मां के मामले का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया। सामने आया कि घर में पुताई का काम करने वाले युवक ने महिला की हत्या गंगनहर में धक्का देकर हत्या की थी।

एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार की सुबह मोहल्ला झाड़ान निवासी निखिल मंगल की मां सुनीता मंगल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। इस प्रकरण को लेकर पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई।

जांच शुरू करने के बाद कुछ सुराग टीम के हाथ लगे। उन्होंने बताया कि महिला के घर में कुछ समय पहले वसीम नाम के युवक ने पेंट का काम किया था। इसी बीच घर से सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। महिला को आरोपी पर शक हो गया था।  महिला पूजा करने लगी तो उसने नहर में धक्का देकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कचौरा से भीखनपुर जाने वाले मार्ग पर पालिका द्वारा फेंका जा

____
    जसवंतनगर(इटावा)।कचौरा घाट रोड़ से भीकन पुर को जाने वाली सड़क के किनारे कारगिल शहीद महाविद्यालय की भूमि पर नगर पालिका जसवंत नगर द्वारा जसवंत नगर कस्बे का कचड़ा  डाले  जाने से रोड और कालेज परिसर में बदबू फैली रहती है।
   इस सड़क मार्ग पर होकर जसोहन, कलवारी, रामताल, सिरसा बिबामऊ, खांद, नगला उदय सिंह, आदि गांव के लोग आते जाते हैं।
भीषण गर्मी के कारण महा मारी फैलने का खतरा पैदा है।
   आंधी आने पर कचड़ा खेतिहर किसानों की भूमि पहुंचता है। उड़कर पंहुंची।पॉलिथीन से खेती व फसल बरबाद होने की आशंका बन गई है।हानिकारक पैदावारी से लोगों को नुकसान पंहुचा सकता है। इसके लिए नगर पालिका जसवंतनगर सीधे तौर पर जिम्मेदार है।
 यदि एक सप्ताह में कचड़ा न हटाया गया ,तो दहेज निवारण एवम समाज कल्याण परिषद नगर पालिका जसवंत नगर के समक्ष बाबा हरनारायण यादव के नेतृत्व में आंदोलन शुरू करेगी।
  साथ ही पर्यावरण संरक्षण प्रदूषण के तहत्  न्यायालय में भी याचिका दायर करेगी, जिसके लिए सीधे तौर पर नगर पालिका परिषद जसवंत नगर व जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा
  बाबा हर नारायण यादव व कारगिल शहीद महा विद्यालय परिवार के साथ सड़क मार्ग से गुजरने वाले  लोगों ने वहां से कचरा हटवाने कथा कचरा डलवाने की व्यवस्था तुरंत बंद करने की अपील की है।
*वेदव्रत गुप्ता
   फोटो: सड़क किनारे पड़ा कचरे का ढेर

विवेक ओबेरॉय ने किया खुलासा-“मैं हर दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्में करना चाहता हूं, बावजूद इसके कि…”

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से भी ज्यादा का समय पूरा कर लिया है। उन्होंने कई फिल्मों के जरिए फैंस का दिल जीता। अब अभिनेता ने इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों का चुनाव करने और फीस को लेकर खुलकर बात की है।

साउथ फिल्मों में काम करने के फैसले के बारे में बात करते हुए अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा है कि मैंने तय किया कि मैं हर दक्षिण भारतीय भाषा की फिल्में करना चाहता हूं, बावजूद इसके कि मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जितना चार्ज कर सकता हूं, उतना कहीं और नहीं कर सकता। मैं अपनी फीस कम करने को भी तैयार हूं।

कम फीस लेने के बारे में बात करते हुए विवेक ने कहा कि वह उन लोगों को पहले से ही जानता हूं, जिन्होंने पैसे के लिए काम किया है और गैर जिम्मेदाराना तरीके से फिल्में चुनी हैं, लेकिन मैं इन सब से बाहर हूं। आज मैं जहां खड़ा हूं, मुझे पता है कि पैसे के लिए मुझे अब फिल्मों का चयन करने की जरूरत नहीं है, इसलिए मैं फिल्में चुनते समय काफी सावधानी रखता हूं।