Saturday , October 26 2024

Editor

केदारनाथ पहुंची सारा अली खान शेयर की ये तस्वीर जिसे देख फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद

सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत केदारनाथ से की थी और इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। हालांकि उस दौरान भी वो केदारनाथ मंदिर पहुंची थीं लेकिन उनके साथ अपना कोई पर्सनल कैमरामैन नहीं था।

एक बार फिर से वो केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंची हैं और उनकी तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। बता दें कि सारा अली खान ने कुछ तस्वीरें बर्फ और मंदिर से साझा की हैं और एक कैप्शन लिखा है।

उन्होने लिखा, ”मैं पहली बार इन जगहों पर आयी था- मैंने कभी कैमरा का सामना नहीं किया था, आज मैं इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती। मैं जो हूं उसे बनाने और मुझे वह सब देने के लिए धन्यवाद केदारनाथ जो मेरे पास है। मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देने के लिए वापस आ सकती हूं। जय भोलेनाथ।”

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन के फैसले पर CBFC मेंबर ने कहा-“आप जनता से वो अधिकार…”

‘द केरल स्टोरी’ को केरल और पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है। दोनों राज्यो में मूवी को बैन करने को लेकर फिल्ममेकर्स के अलावा कई हस्तियों ने भी आपत्ति जताई है।  ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन के फैसले पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की मेंबर वाणी त्रिपाठी भी गुस्सा जाहिर किया है और इस फैसले को अलोकतांत्रिक बताया।

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने राज्य में फिल्म को 8 मई को बैन कर दिया था। इस पर बात करते हुए वाणी त्रिपाठी ने कहा- आप जनता से वो अधिकार छीन रहे हैं जो उन्हें लोकतंत्र ने दिया है।

कोई फिल्म कैसी है ये तय करना जनता के हाथ में होता है। फिल्म ऑडियंस से कनेक्ट कर पा रही है या नहीं ये न तो मैं तय कर सकती हूं, न ही फिल्म का प्रोड्यूसर और न कोई सरकार। ये सिर्फ और सिर्फ जनता ही तय कर सकती है।

उन्होंने आगे कहा- जरूरी नहीं की जिस फिल्म को देखकर आपकी आंखें भर आएं वो फिल्म ही अच्छी हो।  क्योंकि हम एक डेमोक्रेसी हैं इसलिए किसी भी फिल्म को सर्टिफिकेशन देने की अथॉरिटी सिर्फ हमारे पास ही है

मकान की ईट अचानक गिरने से हुई व्यक्ति की मृत्यु

जसवंतनगर(इटावा)। कचौरा रोड से सैफई अपने घर जा रहे एक 38 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति के सर पर ईट की चोट लग गई , जिसकी सैफई पीजीआई में  मृत्यु हो गई ।
   बताया गया है कि नगला गुड़िया, तहसील सैफई निवासी बृजमोहन पुत्र रामसनेही अपनी पत्नी ममता देवी के साथ कचौरा में किसी रिश्तेदारी के यहां से मंगलवार की दोपहर वापस होकर जसवंतनगर कस्बा के नदी के पुल से गुजर रहा था, तभी किसी मकान से गिरी ईट उनके सर पर लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे सैफई पीजीआई में भर्ती कराया था। बुधवार दोपहर उसकी मृत्यु हो गई।
   मृतक की पत्नी ममता देवी की तहरीर पर पुलिस ने  जसवंतनगर निवासी पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
*वेद व्रत गुप्ता

हेमा मालिनी ने की अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ-“मुझे उनकी परफॉर्मेंस भी बहुत पसंद आई…”

 पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन ने हमेशा अपने जोरदार प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया है। सुपरस्टार ने ‘अला वैकुंठपुरमलो’, ‘डीजे’, ‘पुष्पा: द राइज’ जैसी कR ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

हमेशा बॉक्स ऑफिस और दर्शकों, दोनों के दिलों का बादशाह बनाए रखा। बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के अलावा, अर्जुन को उनके फैन्स द्वारा उनके विनम्र और जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए भी सराहा जाता है।

अल्लू अर्जुन के लिए ये दीवानगी हर दिन के साथ बढ़ती ही जा रही है। हाल में बॉलीवुड की ओरिजिनल ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी भी अल्लू अर्जुन से इम्प्रेस नजर आईं और उन्होंने उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा।

अल्लू अर्जुन के बारे में बात करते हुए वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा, “मैंने भी पुष्पा: द राइज देखी थी, और बड़ा मजा आया देख के। कई लोगों ने फिल्म में अल्लू अर्जुन के वॉक पर आधारित डांस स्टेप किए हैं।  वह पुष्पा में लुंगी पहने हुए बेहद देहाती और बेहद अलग दिखता था। उसने ऐसा किरदार निभाया और फिर भी वह हीरो है। यह तारीफ लायक है कि वह इस तरह के लुक को स्पोर्ट करने और भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गए। हमारी हिंदी फिल्म के हीरो थोड़ी ना ऐसा दिखेंगे।

 

जिमी शेरगिल ने कंगना रणौत को दी सलाह-“कंगना अपने काम से काम रखें तो…”

हिंदी और पंजाबी फिल्मों में लंबी पारी खेल रहे जिमी शेरगिल फिल्म ‘माचिस’ के बाद से लगातार बढ़िया काम करते रहे हैं। ‘हासिल’, ‘मोहब्बतें’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों में जिमी के अभिनय की खूब जय जयकार हुई है।

इस दौरान किसान आंदोलन का जिक्र चलने पर वह थोड़ा खफा भी हुए। जिमी मानते हैं कि मौजूदा दौर में कंगना रणौत से बेहतर अभिनेत्री दूसरी नहीं है।

कंगना के साथ फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में काम करने को जिमी महज एक संयोग मानते हैं, वह कहते हैं, ‘इस फिल्म को बनाने वाले आनंद एल राय मेरे दोस्त हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्म मेरे साथ की थी और वहीं से हमारी दोस्ती हुई।

उस फिल्म का नाम ‘स्ट्रेंजर्स’ था। उसके कई साल बाद आनंद और उनके लेखक हिमांशु मेरे पास ये फिल्म लेकर आए। उन्होंने कहानी सुनाई तो मुझे सोचने की जरूरत नहीं पड़ी कि फिल्म करनी चाहिए या नहीं। ये फिल्म करने में बहुत मजा आया।’

टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के फैंस के लिए आई बुरी खबर, हितेन तेजवानी ने दिया रिएक्शन

लोकप्रिय टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इस शो का दीवाना है। मगर, उनके लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है।

 ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ शो का आखिरी एपिसोड 24 मई, 2023 को टेलिकास्ट होगा। इसके बाद यह शो ऑफ एयर हो जाएगा। ‘कुछ दिनों पहले ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2′ की स्टारकास्ट को बताया गया कि शो को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

ये शो ऑफ एयर होने जा रहा है।’ ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में लखन का किरदार निभा रहे हितेन तेजवानी ने शो के ऑफ एयर होने पर प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कहा, ‘मैं एकता कपूर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अच्छा रोल दिया।

उन्होंने मुझे हमेशा अच्छा काम दिया है। मैं बालाजी टेलिफिल्स के साथ काम करना बहुत पसंद करता हूं। मैंने अपने सभी को-स्टार्स के साथ सीन्स शूट किए और हम अच्छे दोस्त बन गए।’

 

पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंची, मतदाता निर्भीकता से वोट डालें-

   जसवंतनगर(इटावा)।11 मई  गुरुवार को होने वाले पालिका चुनाव के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से विभिन्न पोलिंग पार्टियों को रवाना किया  गया जो यहां के यूपी मतदान केंद्रों के 24 बूथों पर बुधवार दोपहर को ही पहुंच गई।
 इस बार कन्या कंपोजिट(कन्या मिडिल स्कूल) विद्यालय को मॉडल पिंक बूथ बनाया गया है। यहां पर पीठासीन अधिकारी से लेकर सभी महिला कर्मचारी तैनात किए गए है।
     उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने बताया कि पालिका चुनाव के लिए 10 मतदान केंद्र तथा 24 बूथ बनाए गए  हैं।सभी बूथों पर  पोलिंग पार्टियां पहुंचने के बाद उनके पहुंच जाने की खैर खबर यहां कंट्रोल केंद्र पर  पंहुचा गई। किसी पोलिंग पार्टी के  पंहुचने में रुकावट नहीं आई।
     उपजिलाधिकारी ने अपील की है की चुनाव में सभी मतदाता निर्भीक और स्वेच्छा से मतदान करें। यदि इसमें किसी भी मतदाता को  बाधा होया किसी प्रकार की कोई शिकायत हो, तो इसकी सूचना उन्हे या पुलिस को दें।दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
    बनाए गए कंट्रोल केंद्र पर मौजूद एसपी क्राइम सुबोध गौतम ने बताया कि चुनाव के लिए पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। कलेस्टर तथा सेक्टर मोबाइलों को ड्यूटी पर लगाया गया है, जो लगातार  भ्रमण कर बूथों की निगरानी रखेंगे।
 प्रत्येक बूथ पर फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके।
  पोलिंग पार्टियों के रवाना  होने के दौरान  इस दौरान क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी  आदि के अलावा अन्य एडमौजूद रहे।
फ़ोटो:- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से रवाना होने से पूर्व पोलिंग पार्टियां, बनाया गया कंट्रोल केंद्र, इनसेट में एसडीएम कौशल कुमार

इस देश में अचानक हुए श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे हालात, घरों में दूध से लेकर सब्जियों का बना संकट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात कमोबेश श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे ही हो गए हैं। सड़कों पर या तो पुलिस है या फिर फौज, वहीं जहां यह दोनों नहीं है वहां पाकिस्तान की जनता काबिज है।

बीती रात पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों में रात भर आगजनी बवाल और हंगामा होता रहा। पाकिस्तान के घरों में सुबह लोगों को मिलने वाली जरूरत की चीजें तक नहीं मिलीं। हालात ऐसे हैं कि घरों में दूध और सब्जी तक नहीं पहुंच पाई।

पाकिस्तान के एटीएम में अब फिलहाल रुपयों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। मंगलवार दोपहर बाद से पाकिस्तान में मचे बवाल के बाद पाकिस्तान के हालातों पर बात करने के लिए अमर उजाला डॉट कॉम ने पाकिस्तान के कुछ लोगों से बात कर उनके मुल्क के बदहाल हालातों के बारे में जानकारी हासिल की।

प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद आखिर क्यों भड़की पकिस्तान में हिंसा ? ये हैं वजह

मरान खान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री नहीं हैं, जिनकी गिरफ्तारी हुई है। इमरान खान से पहले और भी कई प्रधानमंत्रियों को पाकिस्तान में इसी तरह का अंजाम भुगतना पड़ा है।

 इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद ही पाकिस्तान में ऐसा क्या हुआ की सेना को अपना सरकार से भी बड़ा हितैषी मानने वाली पाकिस्तानी आवाम ने उनके ही घरों को आग लगा दी।

किसी प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद जनता ने शहर के शहर और सेना के मुख्यालय से लेकर बड़े-बड़े सेना के अधिकारियों के घरों समेत सरकारी और प्राइवेट बिल्डिंग्स को फूंक दिया और तोड़फोड़ की।

पाकिस्तान के सियासी मामलों के जानकारों  इस बार जिस तरीके से पाकिस्तान के रेंजर्स ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कॉलर पकड़कर वैन में घसीटा,  इमरान खान की पार्टी के नेताओं ने इमरान खान के साथ हुई मारपीट का भी जिक्र करके माहौल को हवा दे दी।

दिखावे के लोकतंत्र के बावजूद भी पाकिस्तान की आवाम भी सेना को ही अपना सबसे बड़ा हितैषी मानती आई है।  पाकिस्तान के पुराने दौर में हुए प्रधानमंत्रियों की गिरफ्तारी और उनको दी जाने वाली सजा के बाद जनता के विरोध का पैमाना अगर इमरान खान से नापा जाएगा तो इमरान की गिरफ्तारी के बाद तो पाकिस्तान में विद्रोह शुरू हो गया है।

आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग की जारी, देखने को मिला पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा

आईसीसी की तरफ से ताजा वनडे रैंकिंग जारी की गई है जहाँ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का दबदबा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, भारतीय खिलाड़ी इस समय आईपीएल में व्यस्त है, जिसकी वजह से वो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं।

आईसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक  को इस रैंकिंग में फायदा हुआ है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी तीन मैचों के दौरान दो अर्धशतक लगाए थे। तीन मैचों में उनके बल्ले से 174 रन निकले थे। इमाम उल हक 745 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं।

टॉप 4 में अब पाकिस्तान के खिलाड़ियों का दबदबा हो गया है।  बाबर आज़म की रेटिंग घटी है। पहले उनकी रेटिंग 887 थी, अब उनकी रेटिंग 886 हो गई है लेकिन वो नंबर 1 के पायदान पर बरकरार हैं। नंबर दो की कुर्सी पर रासी वैन डेर डूसन का कब्‍जा हो गया है।