Wednesday , October 23 2024

Editor

सरकार ने ग्रुप बी में सबको दिया 5400 का ग्रेड पे, अर्धसैनिक बल छोड़े, ITBP इंस्पेक्टर ने जीती अदालती जंग

अर्धसैनिक बलों को लेकर केंद्र सरकार दोहरी नीति अपना रही है। पहले खुद कहती है कि ये बल तो ‘भारत संघ के सशस्त्र बल’ हैं। जब दिल्ली हाईकोर्ट इसी आधार पर इन बलों को ओपीएस में शामिल करने का फैसला देती है तो केंद्र सरकार उसे नहीं मानती। केंद्र सरकार, उस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चली जाती है। मामले पर स्टे हो जाता है। अब इसी तरह का एक अन्य मामला सामने आया है। वित्त मंत्रालय के 2008 में जारी एक कार्यालय ज्ञापन ‘ओएम’ में कहा गया था कि जिन कर्मियों का 4800 रुपये का ग्रेड पे है और उन्होंने चार साल की नौकरी कर ली है तो उनका ग्रेड पे 5400 रुपये हो जाएगा।

 

लंबी अदालती लड़ाई के बाद केंद्र सरकार ने ग्रुप बी के कर्मियों को यह फायदा दिया, मगर इसमें केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को छोड़ दिया। इस केस को आधार बनाकर आईटीबीपी के इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लंबे संघर्ष के बाद उनकी जीत हुई। अदालत ने उन्हें 5400 ग्रे पे देने का फैसला सुनाया। अब सीआरपीएफ और बीएसएफ के ऐसे इंस्पेक्टर ‘जीडी’, जो डेढ़ दशक से अधिक अवधि बीत जाने के बाद भी सहायक कमांडेंट नहीं बन सके हैं, वे अदालत में याचिका लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस रेखा पल्ली और जस्टिस शैलेंद्र कौर ने 9 सितंबर को यह फैसला सुनाया है। बता दें कि वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने 29 अगस्त 2008 को एक कार्यालय ज्ञापन जारी किया था। इसमें कहा गया था कि जिन कर्मियों का 4800 ग्रेड पे है और उन्होंने चार साल की नौकरी कर ली है, तो उनका ग्रेड पे 5400 हो जाएगा। इस मामले में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ‘सीबीडीटी’ में कार्यरत कर्मियों को यह फायदा नहीं मिला। इस मामले में सीबीडीटी के इंस्पेक्टर एम सुब्रमणयम, ‘167/2009’ कैट में चले गए। कैट ने भी इंस्पेक्टर के पक्ष में फैसला नहीं दिया। उसके बाद एम सुब्रमणयम, मद्रास हाईकोर्ट ‘13225/2010’ में चले गए।

सरकार ने अदालत में कहा, आपको ये लाभ नहीं मिलेगा। जो पदोन्नत होकर आए हैं, उन्हीं को ये लाभ मिलेगा। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा, उक्त कर्मचारी को यह लाभ दिया जाए। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ, सरकार सुप्रीम कोर्ट 8883/2011 में चली गई। सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद सरकार को लताड़ लगाई। मद्रास हाईकोर्ट का फैसला बरकरार रखा।

केंद्र सरकार, इसके बाद भी संबंधित कर्मचारी को फायदा देने के लिए तैयार नहीं हुई। सरकारी अपील भी 10 अक्तूबर 2017 को डिसमिस हो गई। सरकार ने एक नहीं, बल्कि दो रिव्यू दो पेटिशन किए थे। ये भी 23 अगस्त 2018 को डिसमिस कर दिए गए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इस मामले में जो एसएलपी रिजेक्ट की गई थी, केस का वही स्टे्टस रहेगा। इसके बाद सीबीडीटी ने भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर कर लिया।

सुप्रीम कोर्ट में पेटिशन रद्द होने के बाद केंद्र सरकार ने ग्रुप बी में यह आदेश लागू कर दिया। मतलब, वित्त मंत्रालय के 2008 में जारी कार्यालय ज्ञापन ‘ओएम’ के अनुसार, जिन कर्मियों का 4800 रुपये का ग्रेड पे है और उन्होंने चार साल की नौकरी कर ली है, उनका ग्रेड पे 5400 रुपये हो जाएगा, ये फायदा दे दिया। सरकार ने कहा, यह आदेश केवल ग्रुप बी वालों के लिए ही लागू होगा। हालांकि यह पे ग्रेड तो ग्रुप ए में भी आता है, लेकिन ग्रुप बी में ही ये फायदा दिया गया। इसके पीछे वजह बताई गई कि ग्रुप बी में कमजोर वर्ग है, उन्हें आर्थिक तौर पर सफल बनाना है।

आरजी कर केस में गतिरोध खत्म करने की कवायद; ममता ने आंदोलनकारी चिकित्सकों को बातचीत के लिए बुलाया

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मामले में गतिरोध समाप्त करने के लिए आंदोलनकारी चिकित्सकों को बातचीत के लिए बुलाया है। बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने बताया कि डॉक्टर्स को शाम पांच बजे मुख्यमंत्री आवास पर आमंत्रित किया गया है। हालांकि, डॉक्टर्स का कहना है कि वे शाम को एक अहम बैठक करेंगे। इसके बाद ही मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर फैसला लिया जाएगा।

इससे पहले ममता बनर्जी ने शनिवार शाम को उनके आवास पर बातचीत के लिए पहुंचे आंदोलनकारी चिकित्सकों से बैठक में शामिल होने की अपील की थी। तब चिकित्सकों ने बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग की थी। इस पर बात न बन पाने की वजह से दोनों पक्षों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी।

सुप्रीम कोर्ट का दिया था हवाला
ममता ने चिकित्सकों से अंदर आने और बारिश में न भीगने की अपील करते हुए कहा था कि मैं आप सभी से अंदर आने और बैठक में हिस्सा लेने का अनुरोध करती हूं। चूंकि मामला अदालत में है, इसलिए हम बैठक के सीधे प्रसारण की अनुमति नहीं दे सकते। बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद ही आपको इसकी एक प्रति उपलब्ध कराऊंगी।

‘आप लोग मेरा इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं?’
मुख्यमंत्री ने कहा था कि आज आपने कहा कि आप मिलना चाहते हैं, इसलिए मैं इंतजार कर रही हूं। आप लोग मेरा इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं? कृपया मेरा इस तरह अपमान न करें। इससे पहले तीन मौकों पर मैं इंतजार करती रही, लेकिन आप लोग नहीं आए।

पीएम मोदी को 13 साल की बच्ची का खास तोहफा; 800 किलो बाजरे से बनाई तस्वीर, दर्ज किया रिकॉर्ड

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर आमजन तक में उत्साह है। यहां तक कि पीएम के जन्मदिन को विशेष बनाने में बच्चे भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब स्कूल में पढ़ने वाली 13 साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी की बेहद ही खास तस्वीर बनाई है। पीएम मिलेट्स (मोटे अनाज) को बढ़ावा देते हैं। इसे देखते हुए बच्ची ने 800 किलोग्राम मिलेट्स का इस्तेमाल कर उनकी तस्वीर (पोट्रेट) बनाई है।

12 घंटे की मेहनत
बच्ची ने लगातार 12 घंटे काम कर तस्वीर तैयार की। इससे एक नया विश्व रिकॉर्ड बना है। बच्ची का नाम प्रेस्ली शेकिनाह है। उसने 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। ऐसे में छात्रा ने पीएम को सम्मान देते हुए यह तस्वीर बनाई है।

इस कक्षा की छात्रा है प्रेस्ली
शेकिनाह चेन्नई के कोलपक्कम इलाके में रहने वाले प्रताप सेल्वम और संकीरानी (मां) की बेटी है। प्रेस्ली चेन्नई के एक निजी स्कूल वेल्लम्मल स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ रही हैं।

600 वर्ग फीट की तस्वीर बनाई
शेखिना ने 800 किलो बाजरे का इस्तेमाल करके 600 वर्ग फीट में पीएम मोदी की एक बड़ी तस्वीर बनाई। उसने सुबह साढ़े आठ बजे काम शुरू किया और रात साढ़े आठ बजे इसे पूरा किया।

यूनिको वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज
यूनिको वर्ल्ड रिकॉर्ड ने प्रेस्ली की इस कृति को अपने रिकॉर्ड में दर्ज किया है। इसे छात्र उपलब्धि श्रेणी के तहत रजिस्टर्ड किया गया है। यूनिको वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निदेशक आर शिवरामन ने प्रेस्ली शेकिना को विश्व रिकॉर्ड प्रमाणपत्र और पदक से सम्मानित किया।स्कूल प्रशासक, प्रिंसिपल, माता-पिता और रिश्तेदारों ने भी बच्ची की उपलब्धि की सराहना की।

अभिनेत्री को फंसाने के मामले में निलंबित हो गए तीन आईपीएस अधिकारी, 42 दिन तक जेल में रखा

आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। उन पर मुंबई की एक अभिनेत्री को फंसाने, गिरफ्तार करने और परेशान करने का आरोप लगा है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई कार्रवाई
निलंबित होने वाले आईपीएस अधिकारियों के नाम पीएसआर अंजा नेयुलु, कांथी राणा टाटा और विशाल गुन्नी है। एक जांच रिपोर्ट में तीनों के द्वारा सत्ता के दुरुपयोग करने और बड़ी चूक करने की बात सामने आई, जिसके बाद तीनों के खिलाफ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

वकील और रिश्तेदारों से भी नहीं मिलने दिया
अभिनेत्री ने दावा किया कि जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया हुआ था तो पुलिस ने उसे और उसके माता-पिता को कानूनी अधिकारों से वंचित कर दिया था। उन्हें अपने वकील और रिश्तेदारों तक से भी नहीं मिलने दिया गया था। उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया गया। इतना ही नहीं अधिकारियों ने ये धमकी भी दी कि अगर मुंबई की शिकायत वापस नहीं ली तो दूसरे राज्यों में झूठे मामले दर्ज होंगे।

फरवरी में माता-पिता के साथ किया था गिरफ्तार, 42 दिन तक जेल में रखा
कादंबरी ने शिकायत दर्ज कराई कि तीन आईपीएस अधिकारियों ने स्थानीय व्यवसायी और वाईएसआरसीपी के नेता कुक्कला विद्यासागर के साथ मिलकर उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज करने की साजिश रची। उन्हें 2 फरवरी को अपने माता-पिता के साथ मुंबई से गिरफ्तार किया गया, जहां उन्हें 42 दिनों तक जेल में रखा गया और फिर जमानत पर रिहा कर दिया था।

मदालसा शर्मा ने इस वजह से छोड़ा ‘अनुपमा’ शो, अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा

टीवी शो अनुपमा को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इस शो से कई किरदारों ने घर-घर में काफी लोकप्रियता हासिल की है। इन्हीं में से एक नाम मदालसा शर्मा का भी है। धारावाहिक में काव्या के रूप में वह दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब रहीं। हालांकि, अब वह इस शो को अलविदा कह चुकी हैं।

शो को छोड़ने के बाद मदालसा के फैंस को तगड़ा झटका लगा था। अब अभिनेत्री ने एक बातचीत में इसके पीछे की वजह बताई है। शो छोड़ने के लेकर अभिनेत्री ने कहा कि उनके सह-कलाकार सुधांशु पांडे की तरह उनका निर्णय अचानक नहीं लिया गया था, बल्कि पिछले कुछ समय से वह इस पर विचार कर रही थीं।

उन्होंने इसकी वजह का खुलासा करते हुए कहा, “जब शो 2020 में शुरू हुआ था इसके तो तीन मुख्य किरदार अनुपमा (रूपाली गांगुली), वनराज (सुधांशु पांडे) और काव्या थे। यह काव्या ही थी, जिसने अनुपमा के जीवन को उथल-पुथल कर दिया थाऔर सभी के लिए चीजें बदल दी थीं।”

मदालसा ने आगे कहा, “काव्या को एक स्वतंत्र और मजबूत महिला के रूप में दिखाया गया था, जिसमें एक शादीशुदा आदमी से प्यार करने और उसका पीछा करने की हिम्मत थी। मेरे किरदार में जबरदस्त विकास हुआ, लेकिन पिछले एक साल में मुझे लगा कि कहानी वनराज, काव्या और अनुपमा से आगे बढ़ गई है।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरे किरदार में ज्यादा मसाला या आग नहीं बची थी। अगर काव्या ने पहले जैसा ग्रे किरदार निभाना जारी रखा होता तो मैं इस शो का हिस्सा बनी रहती। क्रिएटिव टीम पिछले कुछ महीनों से मेरे किरदार के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया। इसलिए राजन शाही सर (निर्माता) और मैंने आपसी सहमति से फैसला किया कि मेरे लिए शो को अलविदा कहना ही बेहतर है।”

‘द बियर’ और ‘बेबी रेनडियर’ ने लूटी महफिल, चार प्रमुख श्रेणी में जीता एमी पुरस्कार

76वें एमी पुरस्कार का आयोजन लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन स्थित पीकॉक थिएटर में किया गया, जहां अलग-अलग श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में ‘द बियर’ और ‘बेबी रेनडियर’ सीरीज का जलवा देखने को मिला है। दोनों ने चार-चार श्रेणी में पुरस्कार जीते हैं।

एबन मॉस-बचराच ने ‘द बियर’ कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब जीता है। इसी सीरीज के लिए जेरेमी एलन व्हाइट ने सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता और लिजा कोलोन-जायस ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। क्रिस्टोफर स्टोरर को कॉमेडी सीरीज के लिए उत्कृष्ट निर्देशक के एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ‘द बियर’ को 23 नामांकन मिले थे और इसने चार प्रमुख श्रेणियों के पुरस्कार अपने नाम किए।

‘बेबी रेनडियर’ के लिए रिचर्ड गैड को सीमित या संकलन सीरीज या फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब मिला। इसी शैली में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ लेखन का एमी पुरस्कार जीता। जेसिका गनिंग ने सीमित या संकलन श्रृंखला या फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। ‘बेबी रेनडियर’ को सर्वश्रेष्ठ सीमित या संकलन सीरीज का भी पुरस्कार मिला।

अवॉर्ड जीतने के मामले में ‘शोगन’ सीरीज भी पीछे नहीं रही। इसने भी चार पुरस्कार जीते। इसने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का पुरस्कार जीता। एना सवाई ने ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और हिरोयुकी सनाडा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। खास बात ये है कि एना सवाई और हिरोयुकी सनाडा एमी पुरस्कार जीतने वाले पहले जापानी अभिनेता हैं। ‘शोगन’ के लिए फ्रेडरिक ई.ओ. टोये ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार अपने नाम किया।

आज का राशिफल: 16 सितम्बर 2024

मेष राशि:
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपके मनमाने व्यवहार के कारण परिवार के सदस्य थोड़ा परेशान रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपको काम में सफलता मिलेगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरे नौकरी का ऑफर आने की संभावना है। आपकी माताजी अपनी किसी पुराने समस्या को लेकर परेशान रहेंगी, जिसके लिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी। आपको अपनी जिम्मेदारियो में ढील देने से बचना होगा। दांपत्य जीवन में खुशियां रहेगी।
वृष राशिः आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपको अपने काम में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। नौकरी में भी आपको कोई अच्छा पैकेज मिलने की संभावना है, जिस कारण आप नौकरी बदलने का प्रयास करेंगे। आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का अपने साथी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। आपको किसी संपत्ति संबंधित बंटवारें मे बहुत ही सोच समझकर बोलना होगा।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको कमाई के नए-नए अवसर मिलेंगे। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। परिवार में यदि किसी सदस्य के स्वास्थ्य में समस्या चल रही है, तो आप उसे नजरअंदाज ना करें। आपके पिताजी आपसे नाराज रहेंगे। आपसे कोई गलती होने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। आपको कार्य क्षेत्र में कुछ नया सीखने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपको कुछ बेवजह के खर्चे को लेकर परेशान रहेगे।
कर्क राशि:
आज आपको कोई जोखिम उठाने से बचना होगा। आपके घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप अपने बिजनेस को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आपको कहीं बाहर जाने का मौका मिल सकता है, लेकिन आपका कोई शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा। आपकी सुख सुविधाओं में इजाफा होगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य मे गिरावट आ सकती है, जिन पर आपको अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ेगा। आप अपने खान-पान पर पूरा ध्यान दें।
सिंह राशि: 
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए कुछ नया सीखने के लिए रहेगा। आपको आय के नए-नए स्रोत मिलेंगे। आप अपने बिजनेस में भी कोई बदलाव कर सकते हैं। आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। आप अपनी ऊर्जा को सही काम में लगाएं, तो बेहतर रहेगा। कोई आपको बदलने से चलने की कोशिश कर सकता है लेकिन उनके कहने में आकर आप कोई बड़ा जोखिम न उठाएं। आपका खर्च बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में मेल बना रहने के कारण आप खुश रहेंगे।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको धन संबंधित कोई समस्या चली आ रही थी, तो वह दूर होगी। आप किसी से धन उधार लेने के बारे में न सोचें। आप किसी काम को यदि दूसरों के भरोसे छोड़ेंगे, तो उसमें आपको समस्या आ सकती है। आपका मित्र आपकी किसी बात को लेकर नाराज रहेगा। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
तुला राशिः
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है। राजनीति की ओर कदम बढ़ा रहे लोगों को अपने आसपास रह रहे लोगों से थोड़ा सावधान रहना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके काम से खुश रहेंगे। परिवार में आपको पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की आवश्यकता है। आपकी किसी मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप बिना सोचे समझे किसी से धन को लेकर कोई वादा ना करें।
वृश्चिक राशिः
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको जीवनसाथी की ओर से कोई मनपसंद गिफ्ट मिल सकता है। परिवार में किसी सदस्य को नौकरी के लिए घर से दूर जाना पड़ सकता है। आप अपने व्यवहार से अपने आसपास रह रहे लोगों को खुश रखेंगे। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती है। आप कार्यक्षेत्र में योजनाओं को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आप बेवजह की कोई टेंशन ना लें, नहीं तो आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।
धनु राशिः
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सामाजिक कार्यों में आपकी पूरी रुचि रहेगी। ससुराल पक्ष उनका कोई व्यक्ति आपके और जीवनसाथी के बीच कोई वाद विवाद खड़ा कर सकता है। आपकी जल्दबाजी के कारण आपसे कोई गलती होने की संभावना है। आप अपने घर के साथ-साथ रख रखाव पर पूरा ध्यान देंगे। आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे, क्योंकि उसमें उतार चढ़ाव रहने के कारण आपको काम करने में समस्या आएगी।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए लेनदेन में सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपके शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। यदि आपका धन कहीं अटका हुआ था, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपके जीवन साथी यदि आपसे किसी बात को लेकर नाराज चल रहे हैं, तो आप उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करें। आप अपनी संतान के भविष्य को लेकर कोई बड़ा निवेश करने की तैयारी कर सकते हैं। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से कोई सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है।
कुंभ राशिः 
आज आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर आपके काम में आपका पूरा साथ देंगे। भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम व स्नेह बनाए रखें। आप किसी रचनात्मक कार्य में आगे बढ़ सकते हैं। विद्यार्थियो को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें। आपके विरोधी आपके काम में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। आपने यदि जीवनसाथी से कोई बात छुपा रखी थी, तो वह उनके सामने उजागर हो सकती है।
मीन राशिः 
मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन मंगलमय रहने वाला है। आपकी संतान को पढ़ाई के लिए कहीं कोई स्कॉलरशिप आदि मिलने की संभावना है। कारोबार में आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, क्योंकि आपको किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी। आप किसी नए काम की शुरुआत करने से पहले माता-पिता की राय अवश्य लें। आपको बाहर के खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है, नहीं तो आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है।

हाथों-पैरों में अक्सर होता रहता है दर्द? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं

हाथों-पैरों या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द की शिकायत होना सामान्य है। आमतौर पर थकान, शारीरिक मेहनत या सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण इस तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। कुछ दवाओं और घरेलू तरीकों से इनमें लाभ भी पाया जा सकता है। हालांकि अगर आपको अक्सर दर्द की समस्या बनी रहती है, विशेषकर हाथों-पैरों या दोनों में तो इसे लेकर सावधान हो जाना जरूरी हो जाता है। कुछ स्थितियों में अक्सर बने रहने वाले दर्द को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत भी माना जा सकता है।

अगर आपको अपनी बाहों, पैरों में दर्द होता रहता है, तो हो सकता है कि आपकी मांसपेशियों को पर्याप्त रक्त न मिल रहा हो, इस स्थिति को क्लॉडिकेशन कहते हैं। इसके अलावा शरीर में दर्द के और भी कई संभावित कारण हो सकते हैं, जिसके बारे में जानना और समय रहते इलाज प्राप्त करना जरूरी हो जाता है।

क्लॉडिकेशन की समस्या

जॉन्स हॉपकिंस के विशेषज्ञों के मुताबिक क्लॉडिकेशन की समस्या आपकी जांघ, पिंडली या नितंबों में होने वाला दर्द का कारण बन सकती है। कई बार तो इसके कारण होने वाला दर्द इतना खतरनाक हो सकता है कि आपके लिए चलना काफी कठिन हो जाता है। आमतौर पर क्लॉडिकेशन का दर्द तब होता है जब आप चलते हैं हालांकि आराम करने पर ये दर्द दूर भी हो जाता है। जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, थोड़े से चलने पर भी दर्द हो सकता है।

क्लॉडिकेशन को उन स्वास्थ्य स्थितियों से संबंधित माना जाता है जो दिल के दौरे या स्ट्रोक के जोखिम को भी बढ़ा देती हैं। कई और स्थितियां भी अक्सर दर्द होने का कारण हो सकती है।

खून के संचार में दिक्कत

यदि आपके शरीर में रक्त के संचार से संबंधित समस्याएं हैं तो इसके कारण भी आपको अपने हाथों-पैरों में अक्सर दर्द होता रह सकता है। मांसपेशियों को पर्याप्त रक्त न मिलने से उनकी कार्यक्षमता और लचीलेपन में कमी आने लगती है जिससे आपकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। मांसपेशियों में रक्त ले जाने वाली नसों में रुकावट की स्थिति कई और भी प्रकार के स्वास्थ्य विकारों का कारण बन सकती है, इसलिए समय रहते इसपर ध्यान देना जरूरी है।

थायरॉयड ग्रंथि की समस्या

थायरॉयड ग्रंथि की समस्या विशेषतौर पर हाइपोथायरायडिज्म के शिकार लोगों को भी अक्सर दर्द होते रहने की समस्या बनी रहती है। हाइपोथायरायडिज्म की स्थिति में आपकी थायरॉयड ग्रंथि कुछ प्रमुख हार्मोन्स पर्याप्त मात्रा में नहीं बना पाती है। इससे मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द के साथ सूजन की दिक्कत बढ़ सकती है। आप अक्सर थकान महसूस कर सकते हैं और कुछ लोगों में ये याददाश्त की समस्याओं, बालों के पतले होने, त्वचा के रूखेपन, हाई कोलेस्ट्रॉल, हृदय गति में कमी जैसे लक्षण भी पैदा कर सकती है।

ईद-ए-मिलाद के दिन घरवालों और मेहमानों को परोसें ये स्वादिष्ट पकवान

ईद मिलाद उन नबी के त्योहार का मुस्लिम धर्म में काफी महत्व है। ये पर्व हर साल इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबीउल अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ था। इस साल ये पर्व 16 सितंबर यानी कि सोमवार को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी लोगों ने पूरी कर दी है। इस दिन लोग खूब सजते और संवरते हैं।

इसके साथ-साथ महिलाएं अपने घर में खास पकवान बनाती हैं। अगर आप भी ईद के दिन अपने घरवालों और मेहमानों के लिए कुछ खास पकवान बनाना चाहती हैं, तो यहां हम आपको इसके विकल्प बताने जा रहे हैं। इन पकवानों को बनाकर आप त्योहार का मजा कई गुना बढ़ा सकती हैं।

सेवइयां

ईद के दिन लगभग हर घर में सेवइयां बनाई जाती हैं। इसे दूध, चीनी और ड्राई फ्रूट्स के साथ पकाया जाता है। इसे बनाना जितना आसान है, उतना ही ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। ऐसे में आप चाहें तो सेवइयां बना सकती हैं।

फिरनी

फिरनी चावल से बनी एक मीठी डिश है, जिसे दूध और चीनी के साथ पकाया जाता है। इसमें केसर और इलायची का स्वाद होता है और इसे ठंडा परोसा जाता है। अगर आप सेवइयां नहीं बनाना चाहतीं तो फिरनी आप बना सकती हैं।

मटन या चिकन बिरयानी

ईद के दिन कई बार घर में मेहमान आते हैं। ऐसे में आप पहले से ही उनके लिए बिरयानी बनाकर तैयार रखें। आप अपनी पसंद के हिसाब से चिकन या फिर मटन बिरयानी बनाकर तैयार करके रख सकती हैं।

कबाब

शामी कबाब, गलौटी कबाब या सीख कबाब ईद के दिन आप बना सकती हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। इसे आप स्टार्टर की तरह भी परोस सकती हैं। चाहें तो रूमाली रोटी के साथ भी आप कबाब परोस सकती हैं।

साई मंदिर में लगा नेत्र जांच शिविर, 357 मरीजों की हुई जांच, 62 लोगों के मोतियाबिंद ऑपरेशन

अलीगढ़:  अलीगढ़ में सारसौल स्थित सिद्ध पीठ मंदिर श्री साई बाबा के 24वें स्थापना दिवस पर 15 सितंबर को नेत्र जांच शिविर लगा। शिविर में डॉ नीलेश मित्तल, डॉ अमृता सिंह ने मरीजों की जांच की।

मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल और सचिव राजकुमार गुप्ता ने बताया है कि मंदिर के स्थापना दिवस पर जीके अग्रवाल मस्कट की पुण्य स्मृति में निःशुल्क नेत्र परीक्षण और मोतियाबिंद ऑपरेशन रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ राकेश अग्रवाल ने किया। आचार्य रमेश अवस्थी ने पूजन करवाया।

प्रवक्ता पंकज धीरज ने बताया कि शिविर में 357 मरीजों का नेत्र और दंत परीक्षण किया गया। जिसमें 62 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया । कार्यवाहक अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल और सचिव प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि नेत्र जांच शिविर में चश्मों के लिए चयनित मरीजों को 19 सितंबर को निःशुल्क चश्मे वितरित किए जायेंगे।

इस दौरान राजा राजानी, विष्णु कुमार बंटी, राकेश बत्रा, रमेश अग्रवाल, अशोक भंबानी, ओमेंद्र माहेश्वरी, रमन गोयल, प्रेमकांत माहेश्वरी, अनिरुद्ध अग्रवाल अन्नू, गिर्राज शर्मा, हरे कृष्ण मुरारी, बी के टंटेला, रोहित कोचर आदि मौजूद रहे।