Saturday , October 26 2024

Editor

देश के इन राज्यों में पड़ने वाली हैं भीषण गर्मी, जमकर तपेगी दिल्ली

र्मी के मौसम में बारिश से मिली राहत अब कुछ दिनों की ही बची है। भारत के उत्तर और मध्य हिस्सों में तापमान में इजाफा होना शुरू हो सकता है। मई के मध्य में छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा जैसे राज्यों में लू की स्थिति भी बन सकती है।

राजधानी दिल्ली में तेजी से मौसम की स्थिति बदलने वाली है।  जल्दी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू सकता है। सोमवार को भी तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था।

मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव बताते हैं, ‘दिल्ली में आने वाले दिनों में कोई बारिश की संभावनाएं नहीं हैं। अगली बारिश सिर्फ 13 मई को हो सकती है। 12 मई तक मौसम शुष्क रहेगा,  दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।’

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर लगे बैन को हटाने के लिए निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट से लगाईं गुहार

बॉलीवुड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर पश्चिम बंगाल में लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग को लेकर निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। निर्माताओं ने अपनी दलील के जरिए तमिलनाडु सरकार से राज्य भर में फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी कहा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नफरत और हिंसा की किसी भी घटना से बचने के लिए राज्य में विवादास्पद फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के प्रदर्शन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।  पश्चिम बंगाल फिल्म पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला राज्य बन गया।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनकी समझ से परे था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख की सहानुभूति आतंकवादी संगठनों के साथ थी और केरल की मासूम लड़कियों के साथ नहीं।  ठाकुर ने दिल्ली के एक सिनेमा हॉल में फिल्म भी देखी। उसके बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

स्वर्ण मंदिर के पास हुए दो बम धमाकों में NSG ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

 पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए लगातार दो बम धमाकों के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

यहां 8 मई की सुबह एक विस्फोट में एक शख्स घायल हुआ था। इससे पहले 6 मई की शाम को विस्फोट हुआ था, जिसमें छह लोगों के घायल होने की सूचना थी।

विस्फोटों के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।  पहली घटना के बाद पंजाब पुलिस की ओर से कहा गया था कि वे कारणों का सत्यापन कर रहे हैं। पंजाब पुलिस के मुताबिक, कल (8 मई) हुए विस्फोट में एक व्यक्ति के पैर में चोट आई है।

घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक सफाईकर्मी ने कहा कि मैं यहां सफाईकर्मी हूं और अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी मैंने धमाके की तेज आवाज सुनी। इसके बाद चारों ओर धुआं-धुआं हो गया। बताया गया है कि 6 मई की रात करीब 11:15 बजे स्वर्ण मंदिर के पास उसी हेरिटेज स्ट्रीट में विस्फोट हुआ, जिसमें 8 मई को फिर से हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था।

यात्रियों से भरी बस हादसे का हुई शिकार, दुर्घटना में 15 यात्रियों की मौके पर हुई मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में आज सुबह यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में 15 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में 15 यात्रियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन में बोराड नदी पर बस दुर्घटना में 15 लोगों के मौत की दुखद सूचना प्राप्त हुई है।

मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार देने और सभी घायलों का इलाज मध्यप्रदेश सरकार कराएगी।

खरगोन जिले के दसंगा में तेज रफ्तार यात्री बस पुल की रेलिंग से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार अत्यधिक थी जिसके कारण बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे मुंह के बल नीचे गिरी। जिससे बस के परखच्चे उड़ गए।

मॉस्को में रेड स्क्वायर पर आज हुआ विक्ट्री डे परेड का आयोजन, नाजी जर्मनी के खिलाफ जीत का मनाया जश्न

रूस ने मंगलवार को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी के खिलाफ जीत हासिल करने का जश्न मनाया. रूस में इस दिन को ‘विक्ट्री डे’ के तौर पर जाना जाता है.  राजधानी मॉस्को में रेड स्क्वायर पर परेड का आयोजन किया जा रहा है.

इस दौरान सुरक्षा एक दम चाक-चौबंद है. पिछले दिनों में रूस में कई सारे हमले देखने को मिले हैं. क्रेमलिन पर हाल ही में ड्रोन से हमला किया गया था, जिसके लिए रूस ने यूक्रेन को दोषी ठहराया था.

रूस में विक्ट्री डे सबसे प्रमुख दिनों में से एक है. इस दिन रूस के लोग सोवियत यूनियन द्वारा 1941-45 के ‘ग्रेट पैट्रियोटिक वॉर’ किए गए बलिदानों को याद करते हैं. ग्रेट पैट्रियोटिक वॉर को लेकर कहा जाता है कि इसमें 2.7 करोड़ लोगों ने बलिदान दिया था. यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस साल ये दिन और भी ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि रूस यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ रहा है. ऐसे में रूसी लोग 15 महीनों से चल रहे इस युद्ध में मारे गए हजारों सैनिकों को भी याद कर रहे हैं.

यूक्रेन संग जारी जंग की वजह से रूस को वैश्विक स्तर पर कई तरह की पाबंदियों का करना पड़ रहा सामना

पहले कोरोना संकट और फिर रूस तथा यूक्रेन के बीच 14 महीनों से जारी जंग के बीच दुनिया काफी कुछ बदल गई है. वैश्विक स्तर पर राजनीतिक परिदृश्यों में भी काफी बदलाव आया है.

यूक्रेन के साथ जारी जंग की वजह से रूस थोड़ा कमजोर पड़ा है और चीन उसका साथ दे रहा है. दोनों देशों के बीच दोस्ती भी बहुत पुरानी है. यूक्रेन के साथ जंग की वजह से रूस को वैश्विक स्तर पर कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है .जिस SCO की मेजबानी कर भारत खुश हो रहा है, उस वैश्विक संगठन के पीछे का सूत्रधार चीन ही है.

8 सदस्यों वाले SCO संगठन के गठन के पीछे चीन की ही पहल है. खास बात यह है कि संगठन का पहले नाम शंघाई 5 था जिसमें भारत शामिल नहीं था. लेकिन बाद में जून 2017 में भारत की इस संगठन में एंट्री हुई और वह भी पाकिस्तान के साथ.

दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखने की चाह रखने वाला चीन कभी भी नहीं चाहेगा कि भारत उसको किसी भी क्षेत्र में चुनौती देता दिखाई दे. बीजिंग की कोशिश भारत को दोनों देशों की सीमाओं के बीच उलझाकर रखने की है किसी और जगह ध्यान लगाने ही न पाए.

उत्तराखंड: केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में हेलिकॉप्टर चिनूक ने पुनर्निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए सेना के मालवाहक हेलिकॉप्टर चिनूक ने आज पुनर्निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई। चिनूक से गौचर हवाई पट्टी से 150 टन पुनर्निर्माण सामग्री धाम पहुंचाई जाएगी।

हेलिकॉप्टर ने सुबह 6 से 9 बजे तक दो शटल करी। इस दौरान केदारनाथ यात्रा में संचालित हेलिकॉप्टर सेवा बंद रही।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण के कार्य चल रहे हैं। चिनूक हेलिकॉप्टर बीते रविवार को गौचर हवाई पट्टी पर पहुंच चुका था।

चिनूक द्वारा दो डंपर, एक पोकलैंड, पुल बनाने के पाइल मशीन सहित अन्य निर्माण सामग्री पहुंचाई जाएगी। डीएम ने बताया कि पुनर्निर्माण के दूसरे चरण के अधिकांश कार्य इस वर्ष पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है।

ऋषभ पंत ने की एनसीए बैंगलोर में अंडर -16 हाई परफॉर्मेंस कैंप का हिस्सा रहे क्रिकेटर्स से मुलाकात

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में उनका एक्सीडेंट हुआ था।  बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
बीसीसीआई ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एनसीए बैंगलोर में अंडर -16 हाई परफॉर्मेंस कैंप का हिस्सा रहे लड़कों को ऋषभ पंत के साथ क्रिकेट, जीवन, कड़ी मेहनत और बहुत कुछ पर बातचीत करने का अवसर मिला। इन युवा लड़कों के साथ बातचीत करने के लिए समय निकालने के लिए ऋषभ पंत का आभार।

 पंत के दाहिने पैर में पट्टी लगी हुई है।  पिछले साल दिसंबर में घर जाते वक्त पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उस वक्त वह कार में अकेले थे। हालांकि, उन्होंने हिम्मत कर खुद को कार से बाहर निकाला था और बाद में कार में आग लग गई थी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस नए खिलाडी को मिला फैंस का जमकर प्यार

कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को अब नया फिनिशर मिल चुका है, जो पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर टीम को जिता सकता है और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भी टीम को जीत दिलाने में मदद कर सकता है।

इस नए फिनिशर का नाम तो आप जानते ही होंगे। ये कोई और नहीं, बल्कि रिंकू सिंह हैं, जो केकेआर के लिए लगातार मैच विनिंग पारियां खेल रहे हैं। हालांकि, सोमवार 8 मई को कुछ अलग ही नजारा कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में देखने को मिला, जहां अक्सर फैंस रसेल…रसेल…चिल्लाते थे, वे रिंकू…रिंकू…चिल्ला रहे थे।

इस वीडियो में नितीश राणा ने ये भी पूछा है कि रिंकू सिंह आपको कैसा लगा, जब ईडन गार्डेन्स में लोग रसेल…रसेल…की जगह रिंकू…रिंकू…चिल्ला रहे थे। इस पर रिंकू सिंह ने बड़ी सहजता से जवाब दिया और कहा कि उनका ध्यान सिर्फ इस बात पर था कि उनको टीम को मैच जिताना है। इस बात का उन पर कोई दबाव नहीं था कि फैंस क्या चाह रहे हैं।

वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेल रहे इस भारतीय मुक्केबाज ने बनाया प्री क्वार्टर फाइनल में स्थान

हली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेल रहे भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच (54 भारवर्ग) ने मालडोवा के सर्गेई नोवाक को हराकर जीत से शुरुआत भी कर दी है। पूर्व यूथ चैंपियन ने जजों के 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से बेंटमवेट वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश भी कर चुके है।

23 वर्ष के सचिन ने अपने लंबे कद का फायदा उठाकर दमदार पंच लगाकर पहला दौर आसानी से जीत चुके है। दूसरे दौर में सचिन के आक्रामक तेवर जारी रहे।

दमदार प्रदर्शन करते हुए टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है। दीपक को वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल की जगह टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने आखिरी तीन मिनट में आक्रामक अंदाज अपनाते हुए मैच भी जीत चुके है।