Saturday , October 26 2024

Editor

केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले को बताया फर्जी, कहा-“हम यह बात शुरू से कहते…”

दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जुबानी जंग पिछले कई महीनों से जारी है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले को फर्जी बताया है।

केजरीवाल ने कहा कि पूरा शराब घोटाले फर्जी है और हम यह बात शुरू से कहते आ रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब तक अदालत भी यह कहने लगी है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी आप की तरह ईमानदार पार्टी की छवि को खराब करना चाहती है।

बीजेपी ने ट्वीट करते हुए पूछा, ‘AAP कोर्ट की सुनवाई का प्रयोग अपने झूठ के लिए करना बंद करो और यह बताओ कि सिसोदिया को जमानत क्यों नहीं मिल रही? 144 करोड़ की राशि माफ क्यों की? कमीशन 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया? जांच शुरू होते ही शराब नीति वापस क्यों ली?’  अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कई अहम सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तो खेल शुरू हुआ है संजय बाबू…इस साजिश के सूत्रधार अरविंद केजरीवाल जल्दी ही ठीक जगह पर पहुंचेंगे।

 

बी एस येदियुरप्पा ने किया दावा- “कांग्रेस लीडर सिद्धारमैया वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार जाएंगे”

भाजपा के दिग्गज नेता बी एस येदियुरप्पा ने दावा किया कि कांग्रेस लीडर सिद्धारमैया वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार जाएंगे। येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि वरुणा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वी सोमन्ना ने इस क्षेत्र में दिन-रात काम किया है और वह विजयी होंगे।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘सोमन्ना (मंत्री व भाजपा उम्मीदवार) वरुणा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतेंगे। मैं आपको यह भी बताना चाहता था क्योंकि मैं एक-दो दिन वहां रहा। सोमन्ना ने दिन-रात काम किया है और (पूर्व मुख्यमंत्री) सिद्धरमैया इस चुनाव में बुरी तरह हारने वाले हैं।’

येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 130 से 135 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता में वापसी करेगी। उन्होंने कहा, ‘मैं आज आपको बता रहा हूं कि हमें कम से कम 130 से 135 सीट मिलने वाली हैं। चुनाव के बाद हम फिर मिलने जा रहे हैं।

जब उनसे यह सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने किसी भी भाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र क्यों नहीं किया, येदियुरप्पा ने कहा कि केंद्र ने कर्नाटक को अधिकतम अनुदान जारी किया और कर्नाटक के विकास का यही कारण है।

कुख्यात गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह की हुई हत्या, हमलावरों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पंजाब के लुधियाना में कुख्यात गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखा बरेवालिया की हत्या कर दी गई है. इस वारदात के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

गौरतलब है कि लुधियाना में हैबोवाल के जोगिंदर नगर में सोमवार को तीन हमलावरों ने गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह उर्फ सुखा बरेवालिया को निशाना बनाकर फायरिंग की. सुखप्रीत घायल होकर गिर पड़ा. वहीं, फायरिंग की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर पहले से ही सुखप्रीत का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वो इलाके में पहुंचा, तीनों ने उस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए.

आनन-फानन उसे दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

फक्कड़पुरा मोहल्ले में प्रायवेट बस ने विद्युत व्यवस्था की ध्वस्त

फ़ोटो: फक्कड़पुरा मोहल्ले में सुभाष चंद्र वर्मा के मकान पर गिरा बिजली का खंबा तथा अन्य जमींदोज  हुए मय  तारों के जमीन पर  पड़े।
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के सबसे घनी आबादी वाले मोहल्ला फक्कड़ पुरा में एक प्राइवेट बस बिजली के  खंभों से टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि एक खंभे से टकराने के  बाद अन्य 5 बिजली के खंभे भी धराशाही हो गए।
पीगनीमत यह रही कि करंट से कोई नुकसान नहीं हुआ। विद्युत विभाग द्वारा तुरंत सप्लाई काट  दी  गई,जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
    यह घटना बीती रात के 1:30 बजे के आसपास घटित हुई ।जब एक प्राइवेट बस ,जो इस मोहल्ले से गुजर रही थी,  अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गई ।उस खंभे के गिरने से उसके आसपास के 5 खंभे भी खिंचाव तथा नीचे से गल जाने के कारण  जमींदोज हुएऔर मकानों पर गिर गए।
घटनास्थल से गुजर रहे फक्कड़पुरा निवासी यश माथुर ने बताया कि बिजली के खंभे सुभाष चंद वर्मा ,ऋषि वर्मा ,अजीम भाई तथा तस्लीम के मकान के ऊपर गिर पड़े। उस समय बिजली के तारों में करंट था।
 शुक्र था कि तार पीवीसी के थे, जिससे बड़ा हादसा नही हुआ। लोग हादसे के बाद घरों के बाहर निकल आए और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली की सप्लाई को काट दिया ।
    घटना के बाद बस ड्राइवर अपनी बस को भगा ले गया।  खंभों का खड़ा  करने  और मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति बहाल करने का काम बिजली विभाग के ठेकेदारों ने शुरू कर दिया है।
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिज़ाज, चारधाम में हुई भारी बर्फबारी

त्तराखंड में आज राजधानी दून समेत प्रदेशभर में दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। वहीं, दोपहर बाद मौसम बदला और चारों धामों में बर्फबारी शुरू हो गई। यमुनोत्री धाम में ओलावृष्टि भी हुई।

इसके साथ ही धामों में ठंड बढ़ गई है।मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में आज ओलावृष्टि की आशंका जताई है। साथ ही कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली चमकेगी। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश और तेज गर्जना होने की आशंका है। जबकि मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गर्जना हो सकती है।

बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान की तरक्की के लिए चीनी विदेश मंत्री ने दी ये ख़ास सलाह

पाकिस्तान में चीनी विदेश मंत्री ने अपने समकक्ष बिलावल भुट्टो को देश की तरक्की के लिए खास सलाह दी है। चीनी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की बढ़ती अस्थिरता पर बोलते हुए बिलावल को आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए राजनीतिक मतभेदों को दूर करने के लिए कहा ।

चीन के विदेश मंत्री किन गैंग इस्लामाबाद में आयोजित चौथी पाकिस्तान-चीन विदेश मंत्रियों की रणनीतिक वार्ता के लिए शनिवार को पाकिस्तान में थे।

किन ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ एक प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान में राजनीतिक ताकतें आम सहमति बनाएंगी, स्थिरता बनाए रखेंगी और घरेलू और बाहरी चुनौतियों का अधिक प्रभावी ढंग से समाधान करेंगी ताकि यह बढ़ती अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित कर सके।”

पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ हुए बेलआउट सौदे को पुनर्जीवित करने और डिफ़ॉल्ट से बचने में मदद करने के लिए, चीन ने खतरनाक रूप से कम विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ावा देने के लिए ऋण और पार्किंग फंड को रोल करके राहत प्रदान की है।

अजीत नारायण और अचिंता श्युली ने एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप की में हासिल किया दूसरा स्थान

भारतीय भारोत्तोलक अजीत नारायण और अचिंता श्युली सोमवार को एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप की पुरुषों की 73 किग्रा स्पर्धा के ग्रुप बी में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कर रहे अजित ने कुल 307 किग्रा (139 किग्रा + 168 किग्रा) का भार उठाया, जबकि अचिंता केवल 305 किग्रा (140 किग्रा + 165 किग्रा) का कुल भार ही उठा सके।

मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन अजीत ने अपने शुरुआती दो स्नैच प्रयासों में 135 किग्रा और 139 किग्रा भार उठाया, लेकिन 141 किग्रा के अपने अंतिम प्रयास में विफल रहे। उन्होंने इसी तरह क्लीन एंड जर्क में 171 किग्रा के अपने अंतिम प्रयास में लड़खड़ाने से पहले 164 किग्रा और 168 किग्रा का भार आसानी से उठाया।

मांसपेशियों में खिंचाव की चोट से उबर रहे अचिंता अपने छह प्रयासों में केवल तीन वैध भार उठा सके।  वर्ग में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 143 किग्रा है। वह क्लीन एंड जर्क वर्ग 164 किग्रा का भार उठाने के बाद 169 किग्रा और 171 किग्रा के प्रयास में विफल रहे।

बीसीसीआई ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया में किया बड़ा बदलाव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया।

स्टार बल्लेबाज केएल राहुल जून की शुरुआत में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। बोर्ड ने इशान किशन को राहुल की जगह टीम में शामिल किया है।

बीसीसीआई ने लिखा कि केएल राहुल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और किशन उनकी जगह हैं। इस बीच, यह भी कहा गया कि मैच के लिए स्टैंड-बाय खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव होंगे।

बोर्ड ने लिखा, “केएल राहुल को 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टाटा आईपीएल 2023 के 43 वें मैच के दौरान फील्डिंद के दौरान अपनी दाहिनी जांघ में चोट लग गई थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से बाहर हो गए हैं।” बोर्ड ने कहा, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने केएल राहुल की जगह ईशान किशन को चुना है।”

पालिका चुनाव को लेकर प्रेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण

फ़ोटो: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में निरीक्षण करते प्रेक्षक योगेश कुमार
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका के यहां 11 मई को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के प्रेक्षक योगेश कुमार ने सोमवार को नगर  के विभिन्न स्कूलों में स्थित मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया । उन्होंने मतदान कक्ष में मतदाता के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को प्रवेश न कराए जाने के सख्तनिर्देश दिए।
    निरीक्षण दौरान उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में स्थापित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार को निर्देश दिया कि मतदान के दिन बूथों पर मोटी छत वाले टेंट लगवाए जाए ,जिससे धूप से किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो, उन्होंने टॉयलेट की साफ सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था रखने के सख्त निर्देश दिए।
   उन्होंने मत पेटियों के रखने के स्थान को भी देखा। एक मतदान केंद्र के बूथ।के बने रैंप को सही करवाने के भी निर्देश दिए।
     तहसीलदार जसवंतनगर प्रभात राय , क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी प्रेक्षक के निरीक्षण में साथ रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

आईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला होगा मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच

ईपीएल 2023 का 54वां मुकाबला कल यानी 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI Vs RCB) के बीच सपनों के शहर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2023 में दोनों टीमों के अब तक के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो इस साल इन दोनों टीमों ने अब तक अपने 10-10 मुकाबले खेल लिए हैं जिसमें से 5 मुकाबले में दोनों टीमों ने जीत हासिल किया है .

मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में एक तरफ जहां मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काफी ख़राब फॉर्म के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं  बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी काफी अच्छे फॉर्म के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं और तो और इस साल आईपीएल में उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाया है.

डुप्लेसी के अलावा बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस साल काफी शानदार फॉर्म के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. कोहली इस साल अब तक 10 मुकाबले खेले है जिसमें से 6 मुकाबलों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा है.