Saturday , October 26 2024

Editor

पापड़ करी बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

पापड़ करी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

एक बारीक कटा प्याज, 5 पापड़, 3 सर्विंग, अदरक का पेस्ट, एक चुटकी लाल मिर्च पाउडर, तीन कटी हुई हरी मिर्च, दो बड़े चम्मच दही, दो बड़े चम्मच रिफाइंड तेल, जीरा, लहसुन का पेस्ट, एक चम्मच पिसी हुई हल्दी और नमक स्वादिष्ट पापड़ करी बनाइये. स्वादानुसार और थोडा़ सा धनियां सजाने के लिए चाहिए.

पापड़ करी रेसिपी

पापड़ की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आप पापड़ लें और उसे डीप फ्राई कर लें. जो लोग कम कैलोरी वाला खाना खाना पसंद करते हैं। उनके लिए रोस्टिंग सबसे अच्छा विकल्प है। अब पापड़ को दो बराबर टुकड़ों में काट कर एक रख लें. अब एक कड़ाही में तेल या घी गर्म करें। गरम होने पर जीरा डालें। अब तेल में कटा हुआ प्याज के साथ लहसुन, अदरक का पेस्ट डालें और कुछ देर भूनें और अब लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालें। 2 मिनिट तक भूनिये, अब दही डाल कर मिला दीजिये. दही डालने के बाद आप आधा कप पानी डालें और मिश्रण में उबाल आने तक रख दें. स्वादानुसार नमक डालें और फिर से मिलाएँ। इसमें टूटे हुए पापड़ के टुकड़े डाल दीजिए. अब आपकी पापड़ करी तैयार है। अब इसे सादे उबले चावल के साथ सर्व करें।

शराब के क्वार्टर सहित एक गिरफ्तार

जसवंतनगर (इटावा)। निकाय चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जबरदस्त चेकिंगअभियान में रविवार को पुलिस को अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी ने बताया है कि अभियुक्त  शिव शंकर पुत्र रविदास निवासी मलाजनी, थाना जसवंतनगर इटावा के कब्जे से 17 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई है। यह शराब चुनाव दौरान उपयोग हो सकती थी। बारामदगी के संबंध में  मुकदमा अपराध संख्या 13 /23 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को जेल भेजा गया है।
*वेदव्रत गुप्ता
__

आदित्य यादव की अगुवाई में जसवंतनगर में निकला ऐतिहासिक रोड शो  

 

फोटो:- समाजवादी पार्टी  प्रत्याशी पुद्दल के रोड शो में अगुवाई करते आदित्य यादव अंकुर तथा झंडे लेकर चलती भारी भीड़
            
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका चुनाव प्रचार की समाप्ति से 30 घंटे शेष रहते समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल के समर्थन में  सोमवार को यहां नगर में जोरदार रोड शो निकाला गया।

  खास बात तो यह थी कि इस “रोड शो” में बड़ी संख्या में दोपहिया, चौपहिया वाहन शामिल होने के बावजूद मुख्य अतिथि पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन तथा जिला सहकारी बैंक इटावा के युवा अध्यक्ष सपा नेता आदित्य यादव “अंकुर” और पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण”पुद्दल” पैदल ही लोगों से वोट की अपील करते चल रहे थे।

करीब 2 किलोमीटर लंबे रास्ते में यह रोड शो निकाला गया। कचौरा रोड स्थित भोगनीपुर नहर पुल से यह रोड शो आरंभ हुआ और करीब 3 घंटे में छिमारा रोड पर जाकर संपन्न हुआ।
     तेज धूप और सुबह हुई बूंदाबांदी से पैदा हुई उमस के बावजूद रोड शो में चल रही भारी भीड़ ‘ शिवपाल यादव, पुद्दल भैया’ जिंदाबाद के नारे लगाती लोगों से “साइकिल” चुनाव चिन्ह पर अपना वोट देने की अपील कर रही थी।
  इस पैदल रोड शो का कम से कम दो दर्जन स्थानों पर लोगों ने रोक रोक कर स्वागत किया समाजवादी पगड़ियां आदित्य और सत्यनारायण  को पहनाई गई तथा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।
   इसके अलावा हर जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर अपने को समाजवादी पार्टी से जुड़े होने का प्रमाण दिया।
   रोड शो जब आरंभ हुआ, तो एक खुली जीप आदित्य यादव के लिए तैयार करके उसमें उन्हें सवार करने होने की कहा गया, मगर उन्होंने कहा कि आज वह जनता से सीधा संवाद करते वोट मांगेंगे। बड़ी संख्या में समाजवादी झंडा लिए लोग साइकिलों, मोटरसाइकिलों के साथ रोड शो में चल दिए। लुधपुरा तिराहा पर हाजी शमीम ने स्वागत किया। इससे पूर्व  राजीव यादव पूर्व सभासद, अशोक यादव, सुभाष गुप्ता,छोटे यादव कल्लू ,राकेश यादव  आदि ने स्वागत किया। इसके बाद दिगंबर जैन मंदिर के पास निक्का जैन द्वारा मुकुट और पुष्प माला पहनाकर तथा प्रवीण जैन उर्फ पिंटू जैन द्वारा पगड़ी पहनाकर आदित्य यादव और सत्यनारायण का अभिनंदन किया गया। रास्ते में लक्ष्मीनारायण फर्नीचर वालों ने विश्वकर्मा समाज की ओर से अभिनंदन किया ।नदी पुल से जैसे ही रोड शो गुजरा बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो गई ,क्योंकि रोड शो में भारी भीड़ थी। बाजार में कम से कम एक दर्जन जगह दोनों को रोक  रोक कर आश्वस्त किया गया कि व्यापारी वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ है। रोड शो जब श्री कृष्ण बाजार से गुजरा, तो राहुल गुप्ता के आवास के समक्ष लोगों के स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई थी। हाईवे चौराहे पर भी जोरदार नारों के साथ अशोक क्रांतिकारी, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद अखिलेश भैया जिंदाबाद के नारे के बीच आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भारी मतों से विजई होगा। छिमारा रोड पर रोड शो समाप्त होने पर वहां राम नरेश यादव पप्पू तथा नगला  इच्छा, नीलोई, पत्ता पुरा आदि गांव की जुट आई भीड़ ने जमकर नारे लगाए।
   रोड शो में वरिष्ठ सपा नेता महावीर सिंह यादव, प्रोफेसर बृजेश चंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव, पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता , अजेंद्र सिंह गौर,विनोद यादव , मोहितयादव सनी,अमन यादव,जिला पंचायत के पूर्व सदस्य प्रदीप शाक्य बबलू, विधायक प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद अहसान मजरुल्ल्लाह लड्डन, राशिद सिद्दीकी मोहम्मद फारुख, मोहम्मद जहीर, खन्ना यादव, सत्यवती यादव, दीपा यादव ,गोपाल गुप्ता,  ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष विद्याराम यादव, नगर सचिव नीरज यादव,सुनील यादव, अतुल बजाज, आमोद कुमार ,सत्यभान सिंह, मोहित संखवार, लक्ष्मीकांत चौरसिया, अनिल जाटव, संतोष शाक्य, सुभाष कठेरिया, पप्पू दिवाकर आदि शामिल थे।
*वेदव्रत गुप्ता
____

बेसिक स्कूलों की फुटबॉल ट्रायल प्रतियोगिता,चयन किए गए खिलाड़ी

फोटो :- बेसिक स्कूलों की संकुल स्तरीय फुटबॉल के विजेता खिलाड़ी
_____
जसवंतनगर (इटावा)। बेसिक शिक्षा परिषद के  विकास खण्ड जसवंतनगर की  विभिन्न न्याय पंचायतों में सोमवार को संकुल स्तरीय फुटबॉल,ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
    कक्षा छह से आठ तक के बालक बालिकाओं ने सैकड़ों की संख्या में इसमें प्रतिभाग किया  नगर क्षेत्र जसवंतनगर,सरायभूपत, मलाजनी, धरवार, एवं धनुवाँ न्याय पंचायत के नौनिहालों ने अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने बताया कि प्रत्येक संकुल के योग्य प्रतिभागियों का चयन ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता हेतु कर लिया गया है।  9 मई को भीखनपुर,  जुगौरा, तिजौरा ,कुंजपुर एवं निलोई में न्याय पंचायत स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत ट्रायल का आयोजन किया जायेगा।          ।         प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अमरपाल यादव, हरी कुमार, उमेश चन्द्र यादव, हाफिज अरशद हुसैन, हरीमोहन राजपूत , मुस्तकीम अहमद फुरखान , नीरज यादव, पंकज यादव ,सुमित नारायन प्रभाकर बघेल राजेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
*वेदव्रत गुप्ता
—-

तीन अंतरराज्यीय डग्गामार बसों को पकड़कर 60 हजार रुपए का जुर्माना

 फोटो:-पकड़ी गई एक बस के साथ पुलिस और आरटीओ विभाग के
जसवंतनगर (इटावा)।रविवार शाम यहां हाईवे चौराहे से होकर गुजरने वाली अंतर राज्यीय डग्गामार वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर 3 ट्रैवलिंग बसों को धर दबोचा गया। पुलिस और आरटीओ के अधिकारियों ने ऐसी डग्गामार बसों से 60 हजार रुपए से ज्यादा का चालानी जुर्माना मौके पर ही वसूला
यह अभियान क्षेत्राधिकारी पुलिस जसवंतनगर अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश कुमार सोलंकी की अगुवाई में चलाया गया।
   हाईवे बस स्टैंड चौराहे पर चलाए गए इस अभियान से रात के समय चलने वाली दिल्ली, नोएडा, जयपुर ,अजमेर आदि के लिए चलने वाली बसों के संचालकों में हड़कंप मच गया। कई बसें पूर्व सूचना मिलने पर रास्ते में ही सवारियों को छोड़कर इटावा की ओर वापस हो गईं, फिर भी पुलिस ने तीन बसों को पकड़ लिया। इसके बाद इटावा के आरटीओ को बुलाया गया। फिर इन बसों पर जुर्माना और टैक्स लगाया गया।

    बताया गया है कि एक बस से16 हजार,500रुपए, दूसरी बस से 26 हजार तथा तीसरी बस से 15 हजार, 500 रुपए की जुर्माना की राशि के वसूल किए गए।
   हाईवे पर यहां होकर रात में दर्जनों बसें टैक्स चोरी करती गुजरती हैं। पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई पहली बार की है, जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने कड़े निर्देश जसवंतनगर पुलिस को दिए थे।
 *वेदव्रत गुप्ता

भाजपा प्रत्याशी “जयशिव बाल्मिक” जाम और जलभराव से दिलाएंगे मुक्ति

 फोटो -साक्षात्कार देते भाजपा प्रत्याशी जय शिव बाल्मीक, साथ में चुनाव संचालक अजय यादव बिंदु
_______

जसवंतनगर (इटावा)। भारतीय जनता पार्टी ने जसवंतनगर  पालिका के चुनाव में इस बार पूरी ताकत से मैदान में उतर कर यहां के राजनीतिक समीकरणों पर अपना कब्जा जमाने का दावा किया है।            पालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी ने एक वाल्मीक जाति के उम्मीदवार “जयशिव बाल्मिक” को मैदान में उतारकर चुनाव की मुख्य लड़ाई में अपने को न केवल धमाकेदार अंदाज में पेश किया है, बल्कि सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी के उतरे उम्मीदवारों के के समक्ष कड़ी चुनौती पेश की है।

       भाजपा प्रत्याशी जयशिव  बाल्मीकि, एक रिटायर्ड पालिका कर्मी है,अपनी 35 वर्षों से ज्यादा की नौकरी में वह नगरपालिका जसवंतनगर की कार्यशैली से नस नस से वाकिफ है।
   सोमवार को जयशिव बाल्मिक के घर सुबह 7 बजे उनका साक्षात्कार लेने के लिए जब मैं पहुंचा, तो वह लुधपुरा मोहल्ले में स्थित अपने घर में बने मंदिर में पूजा करने में व्यस्त थे। भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उनके घर चाय पानी करने में व्यस्त थे। उस समय तक उनके चुनाव  संचालक और भाजपा के युवा मंडल संयोजक अजय ‘बिंदु’ यादव भी वहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार के लिए निर्देशित करने और और वोटरों को पटाने के गुर सिखाने में व्यस्त थे।
     पूजापाठ खत्म कर, कपड़े पहन तथा पार्टी की टोपी और पटका डाले, जैसे ही प्रत्यासी जयशिव मुखातिब हुए, तो मुझे वोटर जानकर हमारे पैरों की ओर झुके। इसके बाद हमारे सवालों का सिलसिला शुरू होने से पहले ही अपनी प्राथमिकताओ को गिनाना शुरू कर दिया।
    वह बोले कि जसवंतनगर में “जलभराव और जाम” की समस्यायें सबसे विकट है।यहां की जनता के प्रेम और एकतरफा झुकाव से वह पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीतने जा रहे हैं, इसलिए सबसे पहले इन्हीं दो समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे।
   जाम लगने की समस्या को लेकर उन्होंने बताया कि वह जसवंतनगर के नदी पुल से लेकर सिसहाट गांव तक एक बाईपास रोड बनाएंगे, जिससे नगर के बाजार में आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इस रास्ते पर पुल और पुलियों की जरूरत पड़ेगी, उन्हें वह बनवाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बाईपास सड़क के लिए वह किसानों और लोगों से जमीने मांगेंगे तथा पालिका फंड से उसे खरीदेंगे। इससे नहर पुल से लेकर हाईवे चौराहे तक के नगर के प्रमुख मार्ग और बाजार में जाम की समस्या का काफी कुछ हल निकल सकेगा।उन्होंने कहां कि नदी पुल से लेकर पवन डालडा वालों की दुकान तक बाजार में वह आवागमन व्यवस्थित करने के लिए बीच रोड में खंबे लगवाएंगे।ताकि बाजार में आने जाने वाले लोग और वाहन लेफ्ट- राइट तरीके से बाजार में चल सके।
     उन्होंने बताया कि मोहन की मड़ैया मोहल्ले से जैन मोहल्ले को चौड़े रास्ते से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नदी पर पुलिया या पुल बनाने की जरूरत पड़ेगी, उसे भी वह बनाएंगे। इस तरह जाम की समस्या मुख्य बाजार में काफी हद तक हल हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि बाजार में ई-रिक्शा और टेंपो भारी मात्रा में जगह न होने के कारण पार्क नहीं हो पाते ।साथ ही साथ ठेले, खोमचे, रेहड़ी पटरी  वालों को भी जगह न होने के कारण बीच बाजार में खड़े होना पड़ता है। इससे भी जाम के हालात पैदा होते है ।वह टेंपो वालों के लिए तथा रेहड़ी पटरी और ठेले खोमचे वालों के लिए हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे स्थान विकसित करेंगे। बाजार में से अतिक्रमण को बिना भेदभाव के हटवाएंगे।
    श्री बाल्मीकि ने बताया कि जलभराव की समस्या मोहन की  मड़ैया, कोठी कैस्थ, रेल मंडी, अहीर टोला, सिद्धार्थ पुरी, मुख्य बाजार, रामलीला रोड आदि जगहों पर प्रायः होती है, इसके लिए नगर के नाले नालियों की साफ सफाई तथा उनका ड्रेनेज सिस्टम सुधारा जाएगा। जहां जरूरत है ,वहां नालों को भी या तो बड़ा किया जाएगा या दुरुस्त किया जाएगा।
    नगर में कोई अच्छा पार्क न होने को लेकर भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि नगर में दो पार्क बनबाए जाएंगे।  पिछले कार्यकाल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने सभी शौचालयों को वह चालू करवाएंगे।  उनके निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे। इसी तरह सफाई के।लिए खरीदे गए विभिन्न उपकरणों तथा फागिंग मशीन को वह चालू करवाएंगे।
     पालिका के गृह कर ,जलकर के विषय में वह बोले कि इन टेक्सों की समीक्षा की जाएगी। हैसियत अनुसार ही लोगों पर टैक्स लगेंगे। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को भटकना न पड़े, इसके लिए वह एक अलग रूम में काउंटर बनाएंगे।  यह प्रमाण पत्र 24 घंटे के अंदर अंदर जारी किए जाने की व्यवस्था करेंगे।
     पालिका के सोलर सिस्टम तथा जनरेटरों को ठीक कराएंगे, ताकि नगर में कभी प्रकाश और पेयजल व्यवस्था न चरमराये।  टूटी पाइप लाइनों को दुरुस्त कराने का काम युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा।
   पालिका कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के मामले पर कहा कि वह ऐसी व्यवस्था करेंगे, कि कर्मचारियों को उनका बकाया वेतन और उनकी पेंशन तुरंत जारी हो। साथ ही सभी कर्मचारियों को समय से वेतन मिले।
   वार्ड सभासदों को लेकर उन्होंने कहा कि सम्मानित वार्ड सभासदों को अपने वार्डों में भरपूर विकास का मौका दिया जाएगा। बोर्ड बैठकों में कोई गुप्त एजेंडा हमारा नहीं होगा, बल्कि सभी वार्ड सदस्य मिलकर, जो काम कराना चाहेंगे, वही काम हमारे कार्यकाल में होगा ।सभी कर्मचारियों को नगरपालिका के एक पारिवारिक सदस्य के रूप में पूरी मेहनत से काम करके नगर को आदर्श और चमकदार नगर बनाने में जुटना होगा। उन्होंने समस्त नगर वासियों से भारतीय जनता पार्टी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए  उन्हें पालिका चुनाव में विजई बनाने का आशीर्वाद मांगा है।
-वेदव्रत गुप्ता

धार्मिकता से ओतप्रोत,संस्कारित बच्चे ही समाज की असली पूंजी:आराध्य जैन 

 

फोटो :- पुरस्कार वितरण करते आराध्य जैन ,साथ में शिक्षिका अनीता जैन, मौजूद बड़ी संख्या में जैन नौनिहाल
जसवंतनगर(इटावा)। धार्मिक संस्कार बच्चों में बहुत आवश्यक है संस्कारित बच्चे ही समाज की पूंजी हैं ,हमें लौकिक शिक्षा के साथ-साथ धार्मिक शिक्षा के प्रति भी अपने बच्चों को प्रेरित करते हुए, “जिन(जैन धर्म ज्ञान ) पाठशाला” में भेजना चाहिए।
यह बात जैन मोहल्ला स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर  में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह मैं पहुंचे समाजसेवी और सोशल प्लेटफॉर्म्स के युवा ज्ञाता आराध्य जैन ने कही है। उन्होंने कहा कि अपने महापुरुषों के त्याग एवं समर्पण का इतिहास अपने बच्चों को जरूर बताना चाहिए ,जिससे कि वह जैन सिद्धांतों,उनके प्रति धार्मिक आस्था,समर्पण और विश्वास  के लिए दृढ़प्रतीज्ञ  बन सकें।
  पुरस्कार वितरण में बालबोध प्रथम में निश्चल जैन को प्रथम,  स्वस्ति जैन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।  द्वितीय बालबोध में अंशिका जैन को प्रथम एवं अक्षांश जैन को द्वितीय स्थान मिला।
  अक्षय तृतीया पर्व पर आयोजित आदिनाथ भगवान लेख लेखन प्रतियोगिता में सारिका जैन को प्रथम स्थान व प्रीति जैन को द्वितीय  पुरस्कार मिला।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेंट पीटर्स स्कूल की शिक्षक अनीता जैन ने आयोजक साधना जैन एवं मोनिका मानो जैन की प्रशंसा की एवं उनके द्वारा किए गए प्रयासों की जमकर सराहना की। जिन पाठशाला संचालक दोनों शिक्षक सौम्या जैन एवं कृति जैन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मैं पुरस्कार वितरण इंद्रजीत जैन, शिवकांत जैन,आराध्य जैन परिवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुनीता जैन, मोनिका जैन, अमिता जैन, वीना जैन, मोती रानी जैन, रेखा जैन, रेनू जैन, नीतू जैन, रीति जैन, नेहा जैन आदि मौजूद रही।
___
फोटो :- पुरस्कार वितरण करते आराध्य जैन ,साथ में शिक्षिका अनीता जैन, मौजूद बड़ी संख्या में जैन नौनिहाल

AIIMS बठिंडा में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

AIIMS बठिंडा ने मेडिकल फिजिसिस्ट रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। यह उन लोगों के लिए एक शानदार अवसर है जो 2023 में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं।

 रिक्ति विवरण

संगठन: AIIMS बठिंडा

पद का नाम: चिकित्सा भौतिक विज्ञानी

कुल रिक्ति: 2 पद

नौकरी स्थान: बठिंडा

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29/03/2023

आधिकारिक वेबसाइट: aiimsbatinda.edu.in

समान नौकरियां: सरकारी नौकरियां 2023

योग्यता

AIIMS बठिंडा भर्ती 2023 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता M.Sc, PG डिप्लोमा है। भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण मानदंड है।

नौकरी का स्थान

AIIMS बठिंडा भर्ती 2023 के लिए नौकरी का स्थान बठिंडा है।

आवेदन करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 29/03/2023 से पहले aiimsbatinda.edu.in पर ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ISI कोलकाता में नौकरी का सुनेहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

ISI कोलकाता वर्तमान में प्रोजेक्ट लिंक्ड पर्सन रिक्तियों के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई योग्यता आवश्यकताओं को पढ़ सकते हैं और 08/05/2023 से पहले ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम: प्रोजेक्ट लिंक्ड पर्सन

कुल रिक्ति: पद

नौकरी स्थान: कोलकाता

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 08/05/2023

आधिकारिक वेबसाइट: isical.ac.in

समान नौकरियां: सरकारी नौकरियां 2023

 योग्यता:

प्रोजेक्ट लिंक्ड पर्सन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.Tech/B.E, M.Sc, या MCA की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ISI Kolkata कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट देखें। यहां आधिकारिक ISI Kolkata कोलकाता भर्ती 2023 अधिसूचना पीडीएफ लिंक प्राप्त करें।

रिक्ति गणना:

ISI Kolkata कोलकाता भर्ती 2023 के लिए रिक्ति की संख्या 2 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ISI Kolkata कोलकाता भर्ती 2023 का पूरा विवरण देख सकते हैं।

 नौकरी का स्थान:

चयनित उम्मीदवार कोलकाता में ISI Kolkata कोलकाता में शामिल होंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि:

नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 08/05/2023 है। उम्मीदवारों को अपने आवेदन की अस्वीकृति से बचने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना होगा।

याददाश्त में कमी, चलने-फिरने में संतुलन गड़बड़ाना हैं इस चीज़ की निशानी

थकान मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है शारीरिक थकान और मानसिक थकान। आज कल कि व्यस्त जिन्दगी में लोगो को आराम करने का समय कम मिलता हैं देर रात तक काम करने से नीद पूरी न होना जिसके कारण थकान महसूस होने लगती हैं.

दोपहर के ढाई बज चुके थे, लेकिन पल्लव ने अभी तक लंच नहीं किया था. उसे थकावट लग रही थी, इसलिए उसने एक कप कॉफी पी व सैंडविच खा लिया. वह दंग था कि इतनी जल्दी थक क्यों जाता है.

स्नायु रोगों में विटामिन बी की जरूरी किरदार होती है. इसकी कमी से याददाश्त में कमी, चलने-फिरने में संतुलन गड़बड़ाना, हाथ-पैरों में सनसनाहट व नसों की बीमारी पैरिफर्ल न्यूरोपैथी व सबएक्यूट कंबाइंड डिजनरेशन कॉर्ड भी हो सकती है.

आजकल ज्यादातर लोग देर रात तक टीवी या सोशल साइट्स पर चिपके रहते हैं, इससे उनकी नींद पूरी नहीं होती व हड़बड़ी में प्रातः काल उठकर वे बिना नाश्ता किए कार्यालय चले जाते हैं.