Saturday , October 26 2024

Editor

सिसहाट गांव पहुंचे शिवपाल, भाजपा के सफाये की की पुरजोर अपील 

फोटो:- सिसहाट गांव में सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में
जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को जसवंत नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव को लेकर यहां ग्राम सिसहाट पहुंचकर लोगों से सीधा संपर्क साधा। पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार पुद्दल को भारी मतों से जिताने की लोगों से अपील की।

   उल्लेखनीय है कि इस गांव में 18 सौ से ज्यादा नगर पालिका जसवंतनगर के मतदाता हैं। गांव हमेशा से समाजवादी पार्टी का समर्थक गांव रहा है ।शिवपाल सिंह ने मतदाताओं से कहा कि आज पूरा प्रदेश भाजपा के जंगलराज से त्रस्त है और भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में लोकतंत्र को खत्म करने को आमादा है ।उन्होंने कहा कि इन निकाय चुनावों में मतदाताओं को दिखाना है कि अब भारतीय जनता पार्टी से उनका पूरी तरह मोहभंग हो गया है।  2024 और 2027 में वह उन्हें साफ करने को अमादा है इसलिए इन निकाय चुनावों में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को  विजई बनाना जरूरी हो गया है।   वह ग्राम में सबसे पहले पी एल फॉर्म परिवार में पहुंचे। गोपी यादव के स्वास्थ्य का हाल चाल लिया।  पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत सिंह यादव भूरे  के यहां जुड़ी भारी भीड़ को संबोधित किया। इस अवसर पर स्वयं दुष्यंत सिंह भूरे, सुबोध यादव इंजीनियर  टिंपल यादव, अशोक ठेकेदार, हनुमंत यादव प्रधान आदि ने उनका स्वागत किया तथा भरोसा दिलाया कि उनके गांव के लोग पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से लीड  दिलाएंगे।
     शिवपाल सिंह गांव के स्वर्गीय नवाब सिंह यादव के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।  रामवीर सिंह यादव की चक्की पर जुट आई  कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबोधित किया। उनके साथ महावीर सिंह यादव, प्रो ब्रजेश चंद्र यादव, अनुज मोंटी यादव, मोहित यादव सनी,राहुल गुप्ता,अशोक ठेकेदार, गोपाल गुप्ता,पातिराम जाटव, ब्रजेंद्र जाटव,जोजी यादव, छोटे कल्लू यादव आदि थे। प्रत्याशी सत्यनारायण पुद्दल को लोगो ने आशीर्वाद दिया।
____
*वेदव्रत गोपी

Read More »

जसवंतनगर के शिक्षक नेता”अनिल प्रताप”ने चांद पर जमीन खरीदी

 

____
फोटो: चांद पर जमीन की रजिस्ट्री के कागजात दिखाते अनिल प्रताप सिंह यादव और उनके पुत्र डॉक्टर प्रशांत
जसवंतनगर(इटावा)।क्षेत्र के एक शिक्षक नेता और शीतगृह मालिक  अनिलप्रताप सिंह यादव ने चंद्रमा पर 3 एकड़ जमीन खरीदी है, भविष्य में यदि चंद्रमा पर मानव जीवन आवासित होता है, तो वह वहां अपना घर बनवा सकेंगे ,साथ ही अपनी इस जमीन को बेचकर लाभ भी अर्जित कर सकेंगे।
   उनके द्वारा चांद पर खरीदी गई इस 3 एकड़ जमीन की बाकायदा रजिस्ट्री और नक्शा उनके पास आ गया है। साथ ही चांद की नागरिकता तथा वहां आने जाने के लिए बोर्डिंग पास भी रजिस्ट्री के साथ उन्हें उपलब्ध कराये गये है।
   चंद्रमा की जमीन पर प्लॉट काटने और उन्हें बेचने के अधिकार अमेरिका की न्यूयॉर्क स्थित कंपनी “लूना इंटरनेशनल मून लैंड अथॉरिटी कंपनी” को अमेरिकन अंतरिक्ष अथॉरिटी द्वारा प्रदान की गई है।            अब तक चंद्रमा पर जमीन खरीदने वालों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर रोनाल्ड रीगन और जॉर्ज बुश आदि शामिल हैं। अन्य हजारों लोग पूरे विश्वभर  में जमीन खरीद रहे है। जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत का नाम भी तब आया था, जब उनकी मौत हो गई थी क्योंकि उन पर चांद पर जमीन खरीद करने की कई रजिस्ट्री थी। अभी तक अपने भारत देश में करीब 100 लोगों ने वहां की जमीन  खरीदी है ,जिनमें अनिल प्रताप यादव भी शामिल हो गए
 लूना कंपनी के सी ई ओ मिस्टर डेनिश न्यूयॉर्क में निवास करते हैं और उन्होंने अनिल प्रताप सिंह यादव को बाकायदा 3 एकड़ जमीन खरीद की रजिस्ट्री  प्रेषित  की है। स्वयं अनिल प्रताप और उनके पीजीआई सैफई में कार्यरत डॉक्टर पुत्र डॉ प्रशांत ने बताया है कि उन्होंने  इस जमीन की खरीद के लिए जो  राशि जमा होनी थी, वह उन्होंने जमा करा दी थी ।अब जमीन की रजिस्ट्री  आ गई  है, अब चाहें तो वह चांद पर अपनी जमीन को बेचकर लाभ अर्जित कर सकते हैं।
____
*वेदव्रत गुप्ता

शरद पवार ने अजित पवार की करी तारीफ कहा-“पार्टी के मेहनती सदस्य अजीत पवार को लेकर…”

रद पवार ने राकांपा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस लेने के बाद अपने भतीजे अजित पवार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पार्टी के मेहनती सदस्य अजीत पवार को लेकर कई गलत धारणाएं हैं।
शरद पवार की ये टिप्पणी अजित के राकांपा के कुछ विधायको के साथ भाजपा में शामिल होने की अफवाहों के बाद आई। पत्रकारों द्वारा इसपर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा बहुत चर्चा थी कि वह भाजपा में जाएंगे,  क्या ऐसा हुआ उनके बारे में फैलाई गई अफवाहों में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है।

अजित पवार की तारीफ करते हुए राकांपा के सुप्रीमो ने कहा- “अजित स्वभाव से अलग है। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो जमीनी स्तर पर काम करना पसंद करता है। वह मीडिया फ्रेंडली नहीं है। वह केवल पार्टी और राज्य के लिए काम कर रहा है और उसके बारे में ही गलत धारणाएं फैलाई जा रही हैं।”

शरद पवार की इस टिप्पणी के बावजूद लोगों में इस बात की उत्सुकता है कि अपने चाचा द्वारा इस्तीफा वापस लेने के बाद अजित पवार का अगला कदम क्या होगा।

देश में सामने आए कोरोना के नए आकडे, 2,380 केस हुए दर्ज़ 27,212 कुल मरीजों की संख्या

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को आंकड़े जारी किए जिसमें रविवार को 2,380 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले 30,041 से घटकर 27,212 हो गई।
 कोविड-19 की टैली बढ़कर अब 4.49 करोड़ हो गई। सुबह आठ बजे अपडेट किए आंकड़ों में 15 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई। देश में अब कोरोना के 27 हजार 212 सक्रिय केस हैं, जो कि कुल मामलों का 0.06 फीसदी है।

मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई। संक्रमण से उभरने वालों की संख्या 4,44,10,738 हो गई, वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत पर ही है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक देशभर में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

ट्रक ड्राइवर को बीएसएफ जवानों ने मारी गोली, बोले- “आत्मरक्षा में की फायरिंग…”

मेघालय में एक ट्रक ड्राइवर को बीएसएफ जवानों द्वारा गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली लगने से ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। विवाद के बाद बीएसएफ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

 ट्रक ड्राइवर को पाइंट ब्लैंक से गोली मारी गई। वहीं जवानों का कहना है कि अगर वह गोली नहीं चलाते तो ट्रक उन्हें कुचल देता। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

घटना मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स इलाके की है। जहां के मौशुन गांव में बीएसएफ की चेक पोस्ट है।  भारत बांग्लादेश बॉर्डर से महज 17 किलोमीटर दूर है।

मौशुन गांव की चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने एक ट्रक ड्राइवर रोनिंग नोन्गिनरिह को गोली मार दी। गोली लगने से ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। वह ट्रक में मवेशी लेकर जा रहा था। गोली मारने वाले बीएसएफ जवानों का कहना है कि उन्हें डर था कि ट्रक ड्राइवर उन्हें कुचलकर चला जाएगा। अपनी आत्म सुरक्षा में उन्होंने गोली चलाई।

 

सपा प्रत्याशी “पुद्दल” के समर्थन में सोमवार को आदित्य यादव का रोड शो जसवंत नगर में

 

जसवंतनगर(इटावा) सोमवार 8 मई को नगर में पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन और इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव “अंकुर”  सुबह साढ़े दस बजे से जसवंतनगर के समाजवादी पार्टी के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार “पुद्दल” के.समर्थन मे एक विशाल  जन सम्पर्क “रोड शो” करेंगे। 

यह जानकारी समाजवादी पार्टी के सूत्रों और चुनाव कमान संभाल रहे राहुल गुप्ता ने देते हुए बताया है कि रोड शो कचौरा रोड नहर पुल से आरंभ होकर लुधपुरा, मुख्य बाजार होता छिमारा रोड तक होगा।  
  सभी सम्मानित नगर वासियों और मतदाताओं से अनुरोध किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में  शामिल होकर जन सम्पर्क “रोड शो” को सफल बनाएं!
*वेदव्रत गुप्ता

20 महिलाओं ने पहली बार यात्रा पैदल मार्ग पर शुरू किया टेंट का कारोबार, तीर्थयात्रियों को मिलेगी मदद

केदारनाथ यात्रा में इस बार घाटी की महिलाओं ने स्वरोजगार की नई मिसाल पेश की है। 20 महिलाओं ने पहली बार यात्रा पैदल मार्ग से लेकर धाम तक टेंट का कारोबार शुरू किया है। तीर्थयात्रियों को कंपकंपाती ठंड में रात गुजारने के लिए आसरा मिल रहा है।

केदारनाथ विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है। बारिश व बर्फबारी हो जाए कहना मुश्किल है।  सामान्य मौसम में भी यहां रहना आसान नहीं है। इन सबके बीच केदारघाटी के अलग-अलग गांवों की 20 से अधिक महिलाएं टेंटों का संचालन कर रही हैं। जब महिलाओं द्वारा केदारनाथ यात्रा में टेंट संचालित किए जा रहे हैं।

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली, छानी कैंप, रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप, नंदी कैंप में महिलाओं के द्वारा टेंट लगाए गए हैं। ब्यूंग-फाटा निवासी रीना अग्रवाल ने बताया कि वह 14 अप्रैल को धाम पहुंच गईं थी। नंदी कैंप में उन्होंने तीन टेंट लगा रखे हैं।

जापान और दक्षिण कोरिया ने सुधारे द्विपक्षीय रिश्ते, उत्तर कोरिया को देंगे कड़ी टक्कर

त्तर कोरिया को टक्कर देने के लिए जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार का फैसला किया है। दोनों देश शिखर बैठक करेंगे। यह दो महीने से भी कम समय में दोनों देशों के नेताओं के बीच दूसरी मुलाकात होगी।

दक्षिण कोरिया और जापान ऐतिहासिक मसलों पर लंबे समय से जारी गतिरोध को दूर करना चाहते हैं तथा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम व अन्य क्षेत्रीय चुनौतियों के मद्देनजर आपसी सहयोग को बढ़ावा देना चाहते हैं।

दोनों देशों के इस फैसले से उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग भी परेशान हो उठे हैं। जापान के प्रधानमंत्री फिमियो किशिदा दो दिन की यात्रा पर रविवार को दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं।

जापान और दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्षों ने बीते 12 साल में पहली बार एक के बाद एक, एक-दूसरे के देश की यात्रा की है। किशिदा ने सियोल रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा था, “मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति यून से हमारे विश्वास के रिश्ते के आधार पर खुले दिल से विचारों का आदान-प्रदान होगा।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज होने के बाद बढ़ा विवाद तो भडकी अदा शर्मा, कह डाली ये बात…

फिल्म मेकर सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज से पहले काफी विवादों में रही। फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही थी लेकिन बावजूद इसके द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

लड़कियों को आईएसआईएस जैसे खतरनाक आतंकी संगठन से जोड़ने की कहानी बताने का दावा करती है।  फिल्म को लेकर काफी विवाद है। कुछ लोगों ने फिल्म को प्रोपेगेंडा भी बताया है। ऐसे में ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा ने ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

सुदीप्तो सेन ने निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ विवादों के बीच थियेटर में रिलीज हुई,  इसके रिव्यू तो बिलकुल अलग ध्रुवों पर नजर आए। कंगना रनौत और विवेक अग्निहोत्री जैसे दिग्गज सेलिब्रिटीज ने फिल्म की तारीफ करते हुए लोगों से इसे देखने की अपील की है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों के कुछ सेक्शन ने भारी संख्या में फिल्म का विरोध किया।

Salman Khan कर चुके हैं Jackie Shroff की वाइफ के साथ शिप पर ऐसा काम, नहीं होगा भरोसा

सलमान खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान  की वाइफ और टाइगर श्रॉफ की मम्मी आयशा श्रॉफ  के साथ शिप पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.वायरल हो रहा ये वीडियो कोल्ड ड्रिंक कंपनी कैंपा कोला का है.
 सलमान ने ऐड किया था. इसमें आयशा-सलमान के अलावा मॉडल सुनील निश्चल, वैनेसा वाज़, आरती गुप्ता और शिराज मर्चेंट भी थे. यह ऐड साल 1983 में फिल्माया गया था. 40 साल बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर सलमान का ये ऐड वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है
विज्ञापन में एक दुबले, छोटे दिखने वाले सलमान अपने दोस्तों के साथ एक शिप पर दिखाई दे रहे हैं.  मस्ती करते हुए कैंपा कोला-कैंपा कोला गा रहे हैं. विज्ञापन में सलमान अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें खिंचवाते और हंसी-मजाक और बातचीत भी करते हुए काफी खुश लग रहे हैं.