Saturday , October 26 2024

Editor

शाहरुख खान के फैंस के लिए आई बुरी खबर, फिल्म ‘जवान’ की रिलीज डेट में हुआ बदलाव

बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज दिनांक बदल चुकी है। बताया जा रहा है कि अब यह फिल्म 2 जून को नहीं, बल्कि 7 सितंबर 2023 में रिलीज होगी।

यह फिल्म इसलिए रिलीज होनी पोस्टपोन हुई है, इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी तक समाप्त नहीं हो पाया है। एडिटिंग के लिए टीम को कुछ और समय चाहिए। ऐसे में फिल्म के निर्माताओं ने इसे पोस्टपोन करना ठीक समझा।

खबरों के अनुसार, कुछ दिनों पहले शाहरुख खान देर रात निर्देशक एटली से मिलने उनके घर गए थे। जहां, दोनों ने फिल्म की रिलीज डेट को बदलने को लेकर बात की थी।

फिल्म के निर्माता फिल्म को अगस्त के महीने में रिलीज करने में इच्छुक थे, लेकिन बात करने के बाद फिल्म को 7 सितंबर को रिलीज करना तय किया गया। इस दिन जन्माष्टमी भी है। ऐसे में फिल्म को हॉलीडे का फायदा प्राप्त हो सकता है।

‘बिग बी’ के साथ ‘संजू बाबा’ ने इस फिल्म में काम करने से किया था इंकार, ये थी वजह

मिताभ बच्चन के साथ संजय दत्त ने कई फिल्मों में काम कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। दर्शक इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं।  संजय दत्त अपने फिल्मी करियर में एक बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से भी इनकार कर चुके हैं।

नब्बे के दशक की शुरुआत में संजय दत्त का नाम फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में लिया जा रहा था। वहीं मुकुल एस आनंद संजय दत्त को 1992 में आई अपनी फिल्म ‘खुदा गवाह’ में ‘इंस्पेक्टर राजा मिर्जा’ के रोल में लेना चाहते थे।

संजय दत्त के मना करने के बाद ‘खुदा गवाह’ के निर्माताओं ने नागार्जुन को ‘इंस्पेक्टर राजा मिर्जा’ का रोल ऑफर किया था। नागार्जुन फिल्म की पटकथा से प्रभावित हुए और अभिनेता ने ‘संजू बाबा’ की परित्यक्त भूमिका को सहर्ष स्वीकार कर लिया।

फिल्म के मेकर्स ने संजय दत्त को ‘खुदा गवाह’ के लिए अप्रोच भी किया था।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य मुख्य अभिनेता के तौर पर काम कर रहे थे।

एक्शन, रोमांटिक फिल्मों में काम करना चाहती हैं नीना गुप्ता, जाहिर की इच्छा

नीना गुप्ता बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। वह अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस इस उम्र में भी अपने लुक्स और बोल्ड अंदाज के चलते चर्चा में रहती हैं। वहीं, नीना गुप्ता ने हाल ही में एक्शन, रोमांटिक फिल्में करने की इच्छा जाहिर की है।

नीना गुप्ता ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह एक एक्शन फिल्म, एक रोमांटिक प्रेम कहानी और एक साउथ भाषा की फिल्म करना चाहती हैं। दिग्गज एक्ट्रेस का मानना है कि वह अपने करियर के सबसे अच्छे दौर पर हैं.

एक्साइटिंग रोल निभाने की कभी न खत्म होने वाली इच्छा है। 63 वर्षीय एक्ट्रेस, जिन्होंने अपनी साल 2018 में आई फिल्म बधाई हो की बॉक्स ऑफिस सफलता के बाद करियर में अच्छा बदलाव देखा। एक्ट्रेस ने कहा कि करियर में इस स्तर पर एक प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेना बहुत अच्छा लगता है।

संघर्ष के दिनों को याद कर कंगना रणौत ने किया फैंस को हैरान-“मॉडलिंग के दिनों में मेरी हाइट…”

बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्माता कंगना रणौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर वह चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद कर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है।

कंगना ने बताया कि मॉडलिंग के दिनों में उनकी एजेंसी ने उन्हें अपमानित किया था। कंगना ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए हिमाचल प्रदेश में अपना घर छोड़ दिया और दिल्ली में मॉडलिंग शुरू कर दी।

हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना से पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस बनने से पहले वह मुंबई गई थीं। इस पर कंगना ने कहा कि हिमाचल छोड़ने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ में पढ़ाई की और कुछ साल के लिए दिल्ली आ गईं।

उन्होंने कहा, ‘मैं एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए मुंबई आई थी। मुझे मेरी एजेंसी ने एक फोन दिया था, जिसे मैंने फेंक दिया। जब उन्होंने मुझे दिल्ली वापस बुलाया तो मैंने उनका दिया हुआ टिकट भी फाड़ दिया।  मुझे वह काम ही नहीं करना है, क्योंकि वह हमेशा मॉडलिंग में मुझे नीचे दिखाते रहते थे।

मोहम्मद अहसान का बयान व्यक्तिगत, लोग भ्रमित न हों:राहुल गुप्ता

फोटो:- राहुल गुप्ता
जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के नेता और वर्तमान पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी के संचालक “राहुल गुप्ता” ने एक बयान जारी कर ‘हाजी मोहम्मद अहसान’ द्वारा शनिवार को अखबारों और सोशल मीडिया पर जारी किए गए बयान और प्रेस विज्ञप्ति पर टिप्पडी करते एक बयान जारी किया है और मोहम्मद अहसान के बयान पर  इत्तफाक जताया है।
  ‘राहुल गुप्ता’ ने अपने बयान में निम्न बात शब्द टू शब्द कही है, जो  निम्न है-
   “कल दिनांक 6-5-23 को श्री मोहम्मद अहसान द्वारा एक बयान दिया गया है, वह उनका व्यक्तिगत बयान है। क्योंकि वह उस मस्जिद के अध्यक्ष हैं। समाजवादी पार्टी का उनके उस बयान से कोई भी लेना देना कदापि नहीं है। यह उनकी व्यक्तिगत सोच है। माननीय शिवपाल सिंह यादव की सभी धर्मों में आस्था है। और वह सभी धर्म गुरुओं का सम्मान करते हैं। माननीय शिवपाल सिंह यादव मौलाना साहब से अक्सर शिष्टाचार भेंट करने मस्जिद में जाया करते हैं। वही शिष्टाचार भेंट करने के उद्देश्य से मैं उनको मौलाना साहब से मिलाने ले गया था। वहां पर कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई थी।
    आप मुस्लिम भाइयों से निवेदन है कि आप लोग बिल्कुल भी भ्रमित ना हो, माननीय शिवपाल सिंह यादव आप सबके सुख दुख में हमेशा शरीक हुए हैं और होते रहेंगे धन्यवाद।
*राहुल गुप्ता*
__________
प्रस्तुति -*वेदव्रत गुप्ता

विश्व कप खेलने भारत नहीं आएगा पाकिस्तान ? पीसीबी के सामने रखी ये बड़ी शर्त

आईसीटी क्रिकेट वनडे विश्व कप इस साल के आखिरी में भारत में खेला जाना है, लेकिन पाकिस्तान की टीम यहां खेलने आएगी या नहीं, इसको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।

 विश्व कप खेलने भारत नहीं आएगा।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  वास्तव में ऐसा कोई फैसला लेने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि यदि पाकिस्तान वनडे विश्व कप नही खेलता है तो भारी आर्थिक नुकसान होगा।

पाकिस्तान ने भारत आने के लिए एक शर्त रखी है।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी अब बीसीसीआई सचिव जय शाह से बात करेंगे और इस बात की लिखित गारंटी मांगेगे कि टीम इंडिया पाकिस्तान में 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी।अभी यह साफ नहीं है कि जय शाह की ओर से ऐसी लिखित गारंट दी जाएगी या नहीं।

डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने किया दावा, यदि ऐसा हुआ तो मै फांसी लगा लूँगा

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर  कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वे फांसी लगा लेंगे.

 पहलवानों का समर्थन करने के लिए दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के किसान यहां के जंतर-मंतर पर एक महापंचायत का आयोजन करने जा रहे हैं, जहां से वे आगे रणनीति तय करेंगे.

किसानों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश से लगे सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है. जंतर-मंतर पर भी भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है.

दिन पहले शनिवार को हरियाणा के सोनीपत में लववंशीय खत्री खाप व जटवाड़ा 360 खाप ने दिल्ली में धरने पर बैठे पहलवानों के प्रति समर्थन जताया. दोनों खाप ने चेताया कि यदि सरकार आरोपी भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो जिस तरह किसान आंदोलन के समय दिल्ली को जाम कर दिया था.

कोहली से विवाद करना गंभीर को पड़ा भारी, लोग कर रहे ऐसी बाते…

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 43वां मुकाबला 1 मई को नवाबो के शहर लखनऊ के इकाना ग्राडेन में खेला गया था जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG Vs RCB) की टीमें आमने-सामने थी.

1 मई को खेले उस रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे. रोमांचक मुकाबले के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवाद भी हो गया था और अब उस विवाद के वजह से गंभीर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है.

1 मई को खेले गए मुकाबले के बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इन दोनों के फैंस इन दिनों का विरोध कर रहे हैं

इस दौरान कोहली के फैंस उनके सामने कोहली-कोहली के नारे लगाकर चिढ़ा रहे थे ऐसे में गौतम गंभीर काफी ज्यादा गुस्से में नज़र आए थे और अब फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गंभीर को कोहली के फैंस चिढ़ाते हुए नज़र आ रहे है.

गूगल पिक्सल का मच अवेटेड मॉडल पिक्सल 7ए इस कीमत के साथ हुआ पेश

गूगल पिक्सल का मच अवेटेड मॉडल पिक्सल 7ए जल्द ही लॉन्च होने वाला है। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही पिक्सल 7ए की कीमत और कई जानकारी पहले ही सामने आ चुकी हैं।

कंपनी ने पहले ही पुष्टी कर दी है कि उनका अपकमिंग पिक्सल 7ए भारत में 11 मई से उपलब्ध हो जाएगा।  गूगल पिक्सल 7ए कितनी कीमत के साथ पेश हो सकता है और इसमें क्या खास देखने को मिलेगा।

भारत में गूगल पिक्सल 7ए 11 मई को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी की ओर से लॉन्चिंग की कंफर्मेशन तो कर दी गई है, लेकिन अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है।  लीक से कीमत की जानकारी भी सामने आ गई है।

गूगल पिक्सल 7ए का एक रिटेल बॉक्स आ गया है। इसके जरिए ही कीमत का पता चला है। रिटेलर ने पिक्सल 7ए का बॉक्स शेयर करते हुए कीमत का खुलासा किया है। इसके मुताबिक गूगल पिक्सल 7ए की कीमत 749 सिंगापुर डॉलर यानी लगभग 46 हजार रुपये है।

अमेज़न समर सेल 2023 में सस्ते दामो में मिल रहे ये लैपटॉप…

अमेज़न समर सेल 2023 लाइव हो गई है, और आज इसका तीसरा दिन है. सेल में हर कैटेगरी के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंस को भी काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.

HP Victus 15-fa0073TX: इस लैपटॉप को ग्राहक 79,990 रुपये में घर ला सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इसकी असल कीमत 1,01,278 रुपये है. लैपटॉप 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, RTX3050 ग्राफिक्स और 8GB रैम के साथ आता है.

Dell Gaming G15 5525: सेल में इस लैपटॉप को 65,989 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी असल कीमत 1,01,448 रुपये है. डेल का गेमिंग लैपटॉप RTX 3050 ग्राफिक्स, 8 जीबी रैम और 512 जीबी SSD के साथ AMD रायजेन 5 6600H प्रोसेसर द्वारा संचालित है.

Asus TUF Gaming A15: सेल में इस आसुस के लैपटॉप को 67,989 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. लैपटॉप AMD Ryzen 7 4800H, 4GB Nvidia GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स, 12GB RAM और 512GB SSD से लैस है.