Saturday , October 26 2024

Editor

Nothing Phone 2 के लांच होने से पहले डालिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन पर एक नजर

Nothing Phone 2 की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हो गई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि, यह अपकमिंग स्मार्टफोन कई दमदार फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ दस्कत दे सकता है।

आपको बता दें, अभी कुछ दिन पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नथिंग फोन 2 का पोस्टर जारी किया था। जिसमें इस फोन की एक झलक दिखाई गई थी। इस नए फोन को कंपनी 45,000 रुपये से अधिक की कीमत रके साथ पेश कर सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

गौरतलब है कि, कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन के पोस्टर को जारी करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज के चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। यूजर्स को इस फोन में में 12 GB रैम और 256 GB तक स्टोरेज भी मिल सकता है। वहीं इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसे 5000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।

जानिए क्‍या होता है ‘क्‍वीन कन्‍सॉर्ट’ पद जिसे संभालेंगी किंग चार्ल्‍स की पत्नी कैमिला

किंग चार्ल्‍स की ताजपोशी के साथ ही उनकी पत्‍नी कैमिला को क्‍वीन कंसोर्ट का दर्जा मिल गया है. इस ताजपोशी में कैमिला भी चर्चा का केंद्र रही हैं. ‘क्‍वीन कन्‍सॉर्ट’ का पद उस महिला को दिया जाता है .

जो राजपरिवार के उत्‍तराधिकारी की पत्‍नी होती है. यानी ब्र‍िटेन के सम्राट की पत्‍नी. जबकि महारानी का पद रिजर्व रहता है, यह पद सिर्फ रॉयल फैमिली की बेटी को दिया जाता है जो रानी बनती है. यही क्‍वीन और क्‍वीन कन्‍सोर्ट में सबसे बड़ा फर्क होता है.

 क्‍वीन कन्‍सॉर्ट की मुख्‍य जिम्‍मेदारी राजशाही की नैतिक और व्‍यवहारिक तौर पर मदद करना है. क्‍वीन कन्‍सॉर्ट के पास ब्र‍िट‍िश सरकार से जुड़े दस्‍तावेज को देखने और पढ़ने की पावर होती है.

उसको लेकर बड़ा फैसला या उन पर हस्‍ताक्षण करने की अनुमत‍ि नहीं है. इसके अलावा यह पद रखने वाली महिला 90 से अध‍िक चैरिटी संस्‍थानाओं की प्रेसिडेंट बन जाती है. (फोटो साभार:AFP)

IOCL ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने हाल ही में विभिन्न विषयों में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV रिक्तियों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। IOCL जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV 2023 भर्ती में रुचि रखने वाले उम्मीदवार 1 मई 2023 से 30 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया में एक लिखित परीक्षा और एक कौशल परीक्षा शामिल है। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम IOCL जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV 2023 भर्ती के संबंध में सभी आवश्यक विवरण प्रदान करेंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 01-05-2023 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30-05-2023 सामान्य डाक द्वारा सहायक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट की प्राप्ति की तिथि: 10-06-2023 परीक्षा की तिथि: 11- 06-2023 परिणाम की तिथि: 27-06-2023

आयु सीमा: IOCL जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV 2023 भर्ती अधिसूचना के अनुसार, 30 अप्रैल 2023 को उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष है।

रिक्ति विवरण- IOCL जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV 2023 भर्ती के लिए कुल रिक्तियों की संख्या 65 है।

पात्रता मानदंड

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग विषय में डिप्लोमा होना चाहिए।

बिहार लोक सेवा आयोग में रिक्त पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग  ने 2023 में सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी रिक्तियों के लिए भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 02-05-2023 से 31-05-2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क-

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी उम्मीदवारों के लिए: रु.100/-
बिहार एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए: रुपये। 25/-
बिहार अधिवास सभी महिला उम्मीदवार: रुपये। 25/-
अन्य राज्य (पुरुष/महिला) उम्मीदवार: रु.100/-
भुगतान मोड: ऑनलाइन के माध्यम से

प्रारंभिक तिथि: 02-05-2023
अंतिम तिथि: 31-05-2023
आयु सीमा

आयु सीमा इस प्रकार है:
न्यूनतम आयु सीमा: 40 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा: 55 वर्ष
आयु में छूट नियमानुसार लागू है।

योग्यता विवरण- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

रिक्ति विवरण- 21

पद का नाम- सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी

आवेदन कैसे करें- BPSC सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी 2023 भर्ती प्रक्रिया के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक- BPSC सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी 2023 भर्ती प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक इस प्रकार हैं:

तवा कुलचा घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

तवा कुलचा बनाने के लिए सामग्री:
2 कटोरी मैदा

2 चुटकी नमक

1 बड़ा चम्मच शक्कर

1 बड़ी चम्मच बेकिंग पाउडर

2 बड़े चम्मच दही

2-3 बड़ी चम्मच बटर या तेल

आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती

1 बड़ा कप गुनगुना पानी

1/2 चम्मच कलौंजी (ऑप्शनल)

तवा कुलचा बनाने की रेसिपी:

तवा कुलचा बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में मैदा लेकर उसे छान लें फिर उसमें नमक, शक्कर, दही, बेकिंग पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए, इसके बाद हल्का गर्म पानी लेकर थोड़ा थोड़ा इसमें डालते हुए मुलायम आटा गूंथ लीजिए.

अब इस गुंथे हुए आटे को किसी एयर टाइट बन्द डब्बे में 4 से 5 घंटे के लिए रख दें, जब आटा खोलें तो इसमें हल्का तेल लगाकर मसल लें.

अब तवे को गैस पर चढ़ाएं. मैदे की लोई बनाएं और इसे बेलन से बेल लें. एक तरफ बारीक कटी धनिया पट्टी लगाएं और दूसरी तरफ पानी लगाएं और पानी वाली तरफ को तवे पर डालें और सेंक लें. इसके बाद जब ये सिंक जाए तो दूसरी तरफ भी सेंक लें.

लीजिए आपका तवा कुलचा/बटर नान तैयार है. बस इसपर बटर लगाएं और अपनी मनपसंद सब्जी या छोले के साथ मजे लेकर खाएं.

दोमुंहे बालों से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद हैं मेयोनीज़, देखिए कैसे

आईशैडो लगाने से पहले आईशैडो प्रीमियर का इस वजह से करना चाहिए प्रयोग

ग्लिटर आईशैडो चेहरे को अनाकर्षक बना सकता है. इसके लिए ठीक रंग के चुनाव के अतिरिक्त ब्रैंड  प्रोडक्ट क्वॉलिटी की जाँच भी ज्ररूरी है ताकि आपकी आंखें सुरक्षित रहें  खूबसूरत भी दिखें. आज हम आप आईशैडो लगाने का ठीक  जबरदस्त उपाय बता रहे हैं.

अगर आप ग्लिटर आईशैडो लगाने से पहले बेस कलर का प्रयोग करती हैं तो इससे ग्लिटर में ज्यादा चमक आती है. स्मोकी लुक के लिए भी आप बेस कलर का प्रयोग कर सकती हैं. इसके लिए जयादा बेस कलर लगाने की ज़रूरत नहीं होती.

आईशैडो प्रीमियर का प्रयोग आईशैडो लगाने से पहले आईशैडो प्रीमियर का प्रयोग करें. इससे आंखें सुन्दर दिखती हैं  इस पर ग्लिटर से किया मेकअप भी अच्छा लगता है.

आई मेकअप में ग्लिटर आईशैडो लगाने से पहले अपनी लैश लाइन पर कारागार या वैसलीन लगाएं. ऐसा करने से मेकअप जयादा सुन्दर लगेगा  लंबे समय तक टिकेगा भी. इस ढंग से आई मेकअप में परफेक्शन भी लाया जा सकता है.

ग्लिटर मेकअप किट में क्रीम आईशैडो रखने का उपाय खास है. ग्लिटर आईशैडो को आंखों में लगाने से पहले क्रीम बेस आईशैडो का प्रयोग करें. इससे चेहरे पर ग्लिटर नहीं फैलेगा.

काफी सावधानी बरतने के बावजूद कई बार ग्लिटर आंखों के अतिरिक्त चेहरे के कुछ हिस्सों पर भी लग जाता है. इसलिए अपने मेकअप को फाइनल टच देते हुए चेहरे पर मास्किंग टेप का प्रयोग करें ताकि चेहरे पर लगे हुए ग्लिटर को छुड़ाया जा सके.

महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए इस प्रकार करें एवोकाडो का प्रयोग

अमूमन महिलाएं अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरह के ब्यूटी टीटमेंट लेती हैं। इन्हीं में वैक्सिंग और ब्लीचिंग करना भी शामिल है। चेहरे पर मौजूद बाल के कारण हेयरी लगते हैं। इन बालों को हटाने के लिए महिलाएं या तो वैक्सिंग का सहारा लेती हैं या फिर चेहरे पर ब्लीच करती हैं।

हालांकि यह किसी भी महिला के यह कह पाना मुश्किल है कि इन दोनों में से कौन सा तरीका सबसे अच्छा है। तो चलिए आज हम आपको इन दोनों तरीकों के फायदों व नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपके लिए यह फैसला लेना आसान हो जाएगा.

एवोकाडो, दूध व शहद पैक

इसके लिए आप एक चम्मच पका हुआ एवोकाडो लेकर उसे मैश करके एक स्मूद पेस्ट बनाएं। अब इसमें दो बड़ा चम्मच दूध और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। अब आप इसे अच्छी तरह मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन आधे घंटे बाद स्किन को साफ करें। अगर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल लगातार करती हैं तो इससे आपका स्किन कॉम्पलेक्शन काफी बेहतर होता है।

एवोकाडो, नींबू व शहद पैक

इस फेस पैक को इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि यह फेस पैक आपकी स्किन पर एक ग्लो लेकर आता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप पहले एवोकाडो को मैश करके एक पेस्ट बना लें। इसके बाद आप एक बड़ा चम्मच शहद व आधा नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15−20 के लिए छोड़ दें। आखिरी में अपने चेहरे को सामान्य पानी की मदद से धोएं।

दूध, दही, पनीर को डाइट में शामिल करने से होते हैं ये फायदे

 हेल्थ  का ख्याल सबको रखना चाहें बच्चे हों या बड़े। बढ़ते हुए बच्चों की हेल्थ और डाइट  पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देना होता है ताकि बच्चों की ग्रोथ ठीक से हो पाए और उन्हें किसी भी तरह की शारीरिक कमजोरियां घेर न पाएं।

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल की सीनियर डाइटीशियन अंजलि शर्मा  ने हमारे साथ बातचीत में बताया कि ग्रोइंग बच्चों की डाइट न्यूट्रिशस  होने के साथ बैलेंस्ड  भी होनी चाहिए, क्योंकि जरूरत से ज्यादा कैलोरी लेने पर ओवर वेटेड  होने का रिस्क रहता है तो कम कैलोरी लेने पर वीकनेस आ सकती है। इसलिए उनकी डाइट ऐसी होनी चाहिए, जिससे वे हेल्दी-फिट रहें, बीमारियों से बचे रहें और उनका डेवलपमेंट भी अच्छी तरह से हो सके।

इन्हें करें डाइट में शामिल

  • इस एज में बच्चों को कैल्शियम की अधिक जरूरत होती है, जिससे हड्डियां मजबूत रहें। इसके लिए दूध, दही, पनीर या इससे बने उत्पाद देने चाहिए।
  • हरे पत्ते वाली सब्जियां उन्हें अधिक खिलानी चाहिए। इनमें आयरन की मात्रा अधिक होती है। गुड़ और चना मिक्स कर खाने से आयरन की कमी नहीं होती है।
  • उनके भोजन में कई कलर और न्यूट्रिएंट्स वाले फल-सब्जियां शामिल करें। इससे आपको आवश्यक विटामिन और अन्य आवश्यक तत्व मिलते रहेंगे।
  • प्रतिदिन उन्हें आठ से दस गिलास पानी पीने को कहें, इससे शरीर में नमी बनी रहती है। लेकिन खाना खाने के बीस मिनट बाद ही पानी पीना चाहिए।

 गुर्दे की बीमारी के प्रारंभिक चरण के लक्षणों को जानिए यहाँ

आपके गुर्दे आपकी पीठ के निचले हिस्से के क्षेत्र में स्थित अंगों की एक जोड़ी हैं। गुर्दे आपके रक्त को फ़िल्टर करते हैं और आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालते हैं। ये विषाक्त पदार्थ आपके मूत्राशय में जाते हैं और जब आप पेशाब करते हैं तो समाप्त हो जाते हैं।

 गुर्दे की बीमारी के प्रारंभिक चरण के लक्षणों को पहचानना मुश्किल हो सकता है। वे अक्सर सूक्ष्म और पहचानने में कठिन होते हैं।
गुर्दे की विफलता कई स्थितियों या कारणों का परिणाम हो सकती है। गुर्दे में रक्त प्रवाह का नुकसान आपके गुर्दे में रक्त प्रवाह का अचानक नुकसान गुर्दे की विफलता का संकेत दे सकता है
गुर्दे में रक्त के प्रवाह को नुकसान पहुंचाने वाली कुछ स्थितियों में शामिल हैं: दिल का दौरा दिल की बीमारी जिगर या जिगर की विफलता का निशान निर्जलीकरण गंभीर जलन एलर्जी गंभीर संक्रमण, जैसे सेप्सिस उच्च रक्तचाप और सूजन-रोधी दवाएं भी रक्त के प्रवाह को सीमित कर सकती हैं।
 आपके मूत्र का रंग आपके शरीर के स्वास्थ्य में एक छोटी सी खिड़की है। यह आपके गुर्दे की कार्यप्रणाली की स्थिति के बारे में तब तक बहुत कुछ नहीं बताता जब तक कि गुर्दे की क्षति बढ़ न जाए।फिर भी, मूत्र के रंग में परिवर्तन कुछ मुद्दों का चेतावनी संकेत हो सकता है।