Saturday , October 26 2024

Editor

सुबह एक चम्मच च्यवनप्राश खाने से आपको होंगे कई लाभ

कुछ चीजों का क्रेज कभी नहीं बदलता है. पुराने समय में हमारे दादा-नाना सुबह-सुबह एक चम्मच च्यवनप्राश खाते थे.जिससे उन्हें भी थोड़ा च्यवनप्राश का स्वाद चखने को मिल जाएं. ये आज भी अधिकतर घरों में देखने को मिलता है.  पुराना क्यों न हो जाए, लेकिन च्यवनप्राश अपनी जगह बना हुआ है. इसे कब, किस तरह खाना चाहिए, ये आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे.

बचपन में लगभग सभी ने टीवी में च्यवनप्राश का प्रचार देखा ही होगा. इसे खाने से शरीर को बहुत से लाभ मिलते हैं. लेकिन इसे हमेशा पर्याप्त मात्रा में ही खाना चाहिए. अगर आप अधिक मात्रा में च्यवनप्राश का सेवन करते हैं,, लूज मोशन जैसी समस्या हो सकती है. एक व्यस्क रोजाना एक चम्मच च्यवनप्राश सुबह-शाम गुनगुने पानी या दूध के साथ ले सकता है.

आपके परिवार में किसी को अस्थमा या सांस की दिक्कत है तो उन्हें दूध या दही के साथ च्यवनप्राश का सेवन न करने दें. साथ ही ब्लड शुगर की शिकायत वाले लोगों को भी डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करना चाहिए.

च्यवनप्राश शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करता है. लेकिन ठंड के मौसम में च्यवनप्राश और भी फायदेमंद होता है. ये शरीर को होने वाले वायरल इंफेक्शन से बचाता है. च्यवनप्राश विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है.

गर्भवती महिलाओं के लिए पालक नहीं हैं किसी वरदान से कम

सभी जानते हैं कि पालक में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो हमारे हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। पालक में पाए जाने वाले खनिजों की क्षारीयता शरीर में पीएच को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह आपको अच्छी मात्रा में प्रोटीन भी प्रदान करता है। आईए जानते हैं इसके अनेकों फायदे-

– गर्भवती महिला के लिए पालक किसी वरदान से कम नहीं है। उसमें सारे पोषक तत्व है, जो गर्भवती महिला के शरीर के लिए जरुरी होते है। इसके अलावा ये मां के शरीर में दूध को भी बढ़ाता है।

– अच्छी मात्रा में उच्च गुणवत्ता वाले फ्लैनोनोइड्स और कैरोटीनॉयड निहित होने की वजह से, पालक में उत्तम एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। शोधकर्ताओं ने पालक में एक दर्जन से अधिक फ्लोवानोइड यौगिकों की पहचान की है, जो एंटी-कैंसर और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से समृद्ध हैं।

– अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है तो पालक का जूस पीना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। पालक का जूस पीने से त्वचा निखरी और जवान बनी रहती है। ये बालों के लिए भी अच्छा है।

– पालक का नियमित सेवन एनीमिया से बचाता है। यह आयरन का एक उत्कृष्ट स्त्रोत है। आयरन की जरूरत शरीर में ऊर्जा के लिए भी आवश्यक है क्योंकि यह हीमोग्लोबिन का एक कॉम्पोनेन्ट है, जो शरीर के सभी कोशिकाओं में ऑक्सीजन पहुंचाता है।

आज का दिन इन 5 राशियों के लिए रहेगा शुभ, देखिए अपना राशिफल

राशिफल
मेष – भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य काफी बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। घरेलू कलह से बचें। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। गणेश जी की अराधना करें।

मिथुन –  डिस्‍टर्बिंग दिन है। मन परेशान रहेगा लेकिन शत्रुओं पर विजय पाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति ध्‍यान देने योग्‍य है। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी दिख रही है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कर्क – पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा। यदि व्‍यवसायिक स्‍तर पर कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो कर दें। अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है।

सिंह – कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। आय में बढ़ोत्‍तरी होगी। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या – सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। पराक्रमी बने हुए हैं। राजसत्‍ता पक्ष का सहयोग है। प्रेम में नयापन होगा। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से बहुत अच्‍छा समय है। अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – मन चिंतित रहेगा। चीजों को और बढ़ा-चढ़ाकर चिंतित हो जाएंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी सही है। खर्च की अधिकता परेशान करेगी। गणेश जी की वंदना करते रहें।

वृश्चिक – आशातीत सफलता मिलेगी। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करते रहें और अच्‍छा होगा।

धनु – राजनीतिक लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। पैतृक स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर – भाग्‍यवश कुछ काम सुधरेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें धीरे-धीरे सुधरेंगे और बहुत अच्‍छी हो जाएंगी। प्रेम की स्थिति भी थोड़ी दूरी के साथ अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। ऐसे तो विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय होगा। लिखने-पढ़ने की कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं।

मीन – भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। बस रक्‍तचाप पर ध्‍यान दें। संतान, प्रेम सहित अन्‍य सारी व्‍यवस्‍थाएं ठीक चल रही हैं। कलह से बचें।

जसवंत नगर की “गोला वाली मस्जिद” को राजनीति का अड्डा न बनाऐं –हाजी मोहम्मद अहसान

फोटो :-विधायक प्रतिनिधि और पूर्व पालिका उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अहसान और उनके  द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति
   
   
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका जसवंत नगर के कई बार सभासद रहे और क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद अहसान ने नगर की “गोला वाली मस्जिद” के इमाम हाजी मौलाना कमालुद्दीन अशरफी  से मस्जिद को राजनीति का अड्डा और लोगों की पंचायतें करने का घर न बनाने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि हाजी मोहम्मद अहसान इस गोला वाली रंगरेजन मस्जिद के अध्यक्ष हैं ,मगर उनके और मौलाना के बीच इन दिनों जबरदस्त ढंग से मतभेद चल रहे है।
    बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोहम्मद अहसान ने कहा है कि मस्जिद केवल अल्लाह की इबादत का घर होता है। इस बात को मौलाना कमालुद्दीन खुद भी जानते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात को जानते हुए भी  मौलाना ने खुद ही मस्जिद को राजनैतिक
वाद -विवादों के निस्तारण केंद्र बना दिया है। राजनीतिक लोक पहुंचकर अपनी राजनीति साध रहे हैं।
    अहसान ने यह भी कहा कि “अल्लाह के हुक्म से मस्जिद में तेज आवाज से बात करना भी मना है”। उन्हें इस बात का प्रशिक्षण स्वयं मौलाना ने ही दिया है, फिर भी कमालुद्दीन मस्जिद के अंदर राजनीतिक गतिविधियां करा रहे हैं!  इस बात को लेकर नगर के मुस्लिम समाज में रोष है। वक्फ बोर्ड को शिकायत भेज रहे हैं।
    मोहम्मद अहसान ने यह भी बताया है कि मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल “सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ” के चेयरमैन से पिछले दिनों मिला था और गोला वाली इस मस्जिद के इमाम की गतिविधियों के खिलाफ शिकायत की थी। वह शिकायत उनके पास अध्यक्ष होने के नाते आई थी और उन्हें मौलाना के खिलाफ लगाए गए आरोपों का जवाब देना पड़ा था। उस शिकायत की प्रतिलिपि भी उन्होंने अपनी प्रेस विज्ञप्ति के साथ उपलब्ध कराइ है।
   उन्होंने हाजी कमालुद्दीन से अपील की कि मस्जिद में  वह  सिर्फ इमामत करें, मुसलमानों को दीन के मामले में जागरूक करने का काम करें, ताकि अल्लाह खुश हो। राजनीत को मस्जिद के अंदर कतई परिश्रय न दें और न मस्जिद को राजनीति का अड्डा बनने दें। इससे मस्जिद मुस्लिम समाज के लिए इबादत का पाक घर बना रहेगा।
____
*वेदव्रत गुप्ता

दोषी राशन डीलर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं, मुख्यमंत्री से होगी शिकायत

फोटो:-राशन की एक दुकान पर राशन वितरण का दृश्य
___
जसवंतनगर(इटावा)। ग्राम सभा मल्हूपुर के मजरा नगला वर्माजीत के राशन डीलर के खिलाफ घटतौली की शिकायत  के बावजूद उस पर कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
राशन डीलर की ग्राम प्रधान व ग्रामीणो द्वारा जिलाधिकारी के तहसील दिवस तथा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार से की गई थी।जांच मे राशन डीलर दोषी पाया गया था, मगर आज तक कोई कार्यबाही नही की गई है।
    बताते है कि 1अक्टूवर, 2022 को ग्राम प्रधान मल्हुपूर जितेन्द्र कुमार तथा ग्रामीण छोटे लाल, अशोक कुमार, श्याम सिंह, सर्वेश कुमार, संतोष कुमार, महिपाल सिंह, लल्लू सिंह , आदि लोगो ने जिलाधिकारी अवनीश राय के समक्ष तहसील दिवस मे तथा बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से शिकायत की गई थी।
तत्कालीन उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ने पूर्ति निरीक्षक विवेक शाक्य  को सौपी थी। जांच मे शिकायतकर्ताओ ने जो साक्ष्य दिये थे, उसके आधार पर जांच की गई। जांच मे राशन डीलर रामदास को दोषी पाया गया था। इसके बाबजूद राशन डीलर के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यबाही नही की गई और डीलर लगातार घाटतौली और राशन वितरण में मनमानी कर रहा है।
   इससे ग्रामीणो मे असंतोष है। उन्होने चेताया है कि यदि राशन डीलर के खिलाफ जल्द से जल्द  कार्यवाही नही की गई, तो वह शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी शिकायत करेगे।
*वेदव्रत गुप्ता
___

पूरी तरह जातीय रंग में रंग गया है ,जसवंतनगर का पालिका चुनाव

   जसवंतनगर (इटावा)  नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के अध्यक्ष और वार्ड सभासदों के चुनाव में अब केवल 4 दिन शेष रह गए हैं, 11 मई को मतदान होगा।
    चुनाव को लेकर नगर में जबरदस्त ढंग से प्रचार अभियान सुबह से देर रात तक प्रत्याशियों द्वारा चलाया जा रहा है।अध्यक्ष पद के कुल मिलाकर 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि 23 वार्डों 97 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।
     अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिए  भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं ही, निर्दलीय रूप से भी एक प्रत्याशी मैदान में है।पालिका अध्यक्ष पद के लिए करीब 28000 वोटर मतदान करेंगे।
         समाजवादी पार्टी ने पुराने खिलाड़ी और 2017 में मात्र 123 वोटों से पराजित होने वाले सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल पर दांव लगाया है। नगर में शंखवार समाज के वोट तो कम है, मगर पार्टी अपने परंपरागत वोटो यादव और  मुस्लिमों के वोटर्स पर निर्भर होने के साथ-साथ क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह की छवि पर विशेष तौर से निर्भर है।
   भारतीय जनता पार्टी ने बाल्मिक समाज के जय शिव बाल्मीक को टिकट देकर समतामूलक समाज का संदेश के साथ छोटे तबके तथा ब्राह्मण, बनिया, ठाकुर आदि वोटों  के एकजुट होने और मोदी और योगी की छवि पर चुनाव जीतने की पुख्ता योजना  बनाई है। साथ ही अजय “बिंदु” यादव, जैसे यादव जातिय युवा चेहरे को चुनाव कमान सौंपकर, यादवों में सेंध लगाने की कोशिश की है, जिसे पहली बार भाजपा यहां दमदार पोजीशन में है।
   आम आदमी पार्टी ने जसवंत नगर के चुनाव में पहली बार राजेंद्र दिवाकर को टिकट देकर भाग्य आजमाया है। राजेंद्र, धोबी समाज के हैं। इस समाज का यहां काफी मतदाता है तथा राजेंद्र  यहां के खटखटा बाबा की कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी की दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। बाबा को भरोसा है कि उनकी छवि और कुटिया पर आने वाले महिला और पुरुष, भक्त राजेंद्र दिवाकर की नैया इस चुनाव में अवश्य पार कर देंगे। पिछले चुनाव में राजेंद्र दिवाकर तीसरे नंबर पर रहे थे। यहां यह भी देखने की बात है कि बाबा  मोहन गिरी अपनी बीमारी के चलते सक्रिय प्रचार  अभियान में नहीं दिख रहे है।
      कांग्रेस पार्टी में यहां से सर्वाधिक शिक्षित और सीसहाट गांव निवासी किशन लाल एडवोकेट को मैदान में उतारा है। पार्टी का जसवंतनगर में कोई संगठन नहीं है और न ही किशन लाल की ही कोई अपनी पहचान है। लोग अभी तक यह नहीं जान पाए हैं कि वह किस जाति के हैं?.. मगर वह भरोसा किए हैं कि उनका अपना गांव उन्हें अच्छे वोट देकर उन को जीत दिलाने में सहयोग करेगा।
    बहुजन समाजवादी पार्टी की भी जसवंत नगर में संगठनिक स्थिति अच्छी नहीं है। पार्टी ने राकेश कठेरिया को मैदान में उतारकर अपने परंपरागत दलित वोटों से आस लगाई है, मगर वह लड़ाई में अभी तक कहीं कोई पहचान नहीं बना पाये है। वह जिन वोटों पर आस लगाये है, वह वोट तो एक निर्दलीय प्रत्याशी की ओर ज्यादा  झुके दिख  रहे है।
    मैदान में उतरा एक निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार की उनके जाटव जातीय वोटों के साथ साथ भागीरथ करू यादव के समर्थक  वोटों पर बड़ी उम्मीद टिकी है। उल्लेखनीय है कि भागीरथ करूं यादव खुद समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे है, मगर पार्टी द्वारा दी गई टिकट को लेकर वह रुष्ट है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने पिछले दो दिनों के दौरान  करू यादव  को बुलाकर वार्ता भी की है। उनसे साफ तौर पर कहा है कि वह पार्टी उम्मीदवार पुद्दल का समर्थन करें। इस बात की भी अफवाह उड़ गई है कि भागीरथ अब पार्टीबद्ध हो गए हैं, मगर उनकी तरफ से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है।  उनका उम्मीदवार प्रमोद कुमार पूरे जोर-शोर से उनके नाम पर चुनाव प्रचार में जुटा है। सोशल मीडिया पर उसका प्रचार भागीरथ करूं यादव के नाम पर और तेज किया गया है। इससे समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का नुकसान निश्चित तौर से हो रहा है।
   उल्लेखनीय है  कि नगर में डेढ़ – दो हजार जाटव जाति के वोटर हैं,इन्हें बसपा की मुड़ा नहीं देखा जा रहा,यह वोटर समाजवादी पार्टी से भी इस बात को लेकर खफा है, कि पार्टी ने उनकी जाति के उम्मीदवार को टिकट नहीं दी, इसलिए ये वोटर यदि प्रमोद कुमार को वोट नहीं देंगे तो, वह भाजपा पाली में जाने को तैयार हैं।
      इस तरह पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव पूरी तरह जातिय गणित पर निर्भर हो गया है।
वार्ड सभासदी चुनाव भी जातीय बना
______
    नगरपालिका के 25 वार्डों में 2 पर चुनाव निर्विरोध होने से 23  वार्डों के लिए, जो चुनाव हो रहा है, उसमें 97 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें 50 से ज्यादा महिलाएं मैदान में है। वार्ड सभासदी का चुनाव हर एक वार्ड में पूरी तरह जातिगत बन गया है। कई प्रमुख नेताओं की भी नाक का बाल वार्डों का चुनाव बन गया है। यहां राजीव यादव, प्रमोद कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, समाचार पत्र विक्रेता मोनू, आमोद कुमार, तहसील स्टांप वेंडर सत्यभान संखवार, शहाबुद्दीन कुरेशी, मुकेश कुमार गुप्ता ,ऋषि कांत चतुर्वेदी जैसे धाकड़ या तो खुद या उनकी पत्नियां अथवा उनके समर्थक मैदान में हैं ।समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने चुनिंदा वार्डों में ही उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी के चुनाव चिन्हों का भी कहीं कोई खास असर नहीं दिख रहा है, बल्कि चुनाव में जो भी उम्मीदवार जातीय गणित और पैसे की दम पर वोटरों में  सैंध लगा लेगा, उसे ही विजय श्री मिल जायेगी।
-वेदव्रत गुप्ता

पालिका चुनावों को लेकर शिवपाल खटखटा बाबा कुटिया के महंत से मिले

____
फोटो: शिवपाल सिंह यादव और बाबा मोहन गिरी महाराज एक साथ

जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव शनिवार देर शाम अचानक यहां तालाब मंदिर स्थित खटखटा बाबा की कुटिया पर पहुंचे और कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज से वार्ता की।

    बताया गया है कि नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर दोनों के बीच मंत्रणा हुई। उल्लेखनीय है कि महंत गिरी महाराज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चयन को लेकर नाराज हैं। उन्होंने ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र दिवाकर को मैदान में उतरवाया है।
  राजेंद्र दिवाकर के चुनाव का भी बाबा संचालित कर  रहे हैं।शिवपाल और बाबा के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत के बाद दोनों ने पत्रकारों को कुछ भी नहीं बताया। शिवपाल सिंह यादव इसके बाद नगर के रेलमंडी इलाके में चुनाव प्रचार को निकल गए। शिवपाल सिंह यादव के साथ स्थानीय  कोई  नेता नहीं था। केवल खन्ना यादव और गोपाल गुप्ता जैसे लोग ही मौजूद थे।
   चुनावी हलकों में इस बात की चर्चा हो रही है की अंततः बाबा मोहन गिरी महाराज शिवपाल सिंह यादव का सम्मान रखते हुए चुनाव में तटस्थ हो जाएंगे अथवा सपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे देंगे।
____
*वेदव्रत गुप्ता

जसवंत नगर के होमगंज वार्ड-11 में विकास को लेकर आरोप- प्रत्यारोप

फ़ोटो: होमगंज में टूटी पड़ी सड़क तथा इस वार्ड के सभासद रहे  विकास दुबे उर्फ गोपाल
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका क्षेत्र के एक वार्ड की जनता अपने सभासद  के कामों को लेकर आरोप प्रत्यारोप।लगा रही है। सभासद ने जो काम गिनाए हैं, उनसे साफ है कि इस वार्ड कितने काम शायद ही किसी वार्ड में हुए हो।
  यहा के होमगंज वार्ड 11 में गंदगी, खराब सड़कों, टूटी नालियों, नालों में लगे गंदगी के अंबार  को लेकर इन चुनावों में खूब प्रचार किया जा रहा है।
 लोगो की परेशानी यह है कि शिकायत करने के बावजूद भी नगर पालिका के अधिकारी ध्यान नहीं देते रहे हैं।   5 सालों में वार्ड में, ऐसा कोई काम नहीं हुआ, जिसे जनता याद रखें  नगर पालिका से लोगों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी कोई काम नहीं होता है।
  मोहल्ले के राजीव, पंकज पाण्डेय, विनीत कुमार, पप्पू, अन्नू शुक्ला, गौरव, शिवजी, आदि लोगो ने बताया कि यहां पर लाइट की व्यवस्था भी वार्ड में ठीक नहीं है। विद्युत पोल भी नहीं लगवाए गए ,जिससे विद्युत कनेक्शन लेने वालो के आये दिन तार टूटते है।  विद्युत विभाग मे चक्कर लगाते रहते है। सड़कें उखड़ी पड़ी हैं। विद्युत केबिल मकानों से छूकर जा रही हैं। हादसे की आशंका बनी रहती है। इस बार अच्छा और ईमानदार सभासद चुना जाना चाहिए।
मेरे जितना काम किसी ने नहीं कराया:पूर्व सभासद-विकास दुबे
________
  दूसरी ओर इस  वार्ड के 5 वर्ष तक सभासद रहे उमाकांत चौधरी सर्राफ के युवा बेटे विकास दुबे ने  दावा किया है कि उन्होंने 5 वर्षों की अपनी सभासदी काल में ,जितने विकास काम कराए, उतने किसी सभासद ने पहले नहीं कराए। उन्होंने बताया कि मैंने कम से कम अपने होम गंज वार्ड नंबर 11 में डेढ़ किलोमीटर से  ज्यादा सड़के बनवाई। एक किलोमीटर के लगभग ही नई इंटरलॉकिंग और उनकी मरम्मत और नालियों को ठीक कराया। इसके अलावा 3 हैंडपंप लगवाए तथा आधा दर्जन से ज्यादा विद्युत पोल, 50 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगवाई। पड़ाव मंडी को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए उन्होंने मुकेश चाट वाले की दुकान से लेकर पूरी मंडी घूमते हुए डॉ राजेंद्र और संतोष पनीर वाले तक आरसीसी रोड बनवाई ।साथ ही कोठी कैस्त में अंदर इंटरलॉकिंग रोड बनवाई। हम कभी पद के भूखे नहीं रहे और न हीं होमगंज वार्ड 11 के कुछ तथाकथित नेताओं के कठपुतली बने। इसलिए मेरे होम गंज वार्ड को बदनाम किया जा रहा है। पद का भूखा होता तो फिर चुनाव लड़ता, जिसे चुनाव लड़ा रहा हूं वह भारी मतों से जीतेगा।
 “नगर पालिका परिषद के अधिकारी अरविंद शर्मा ने बताया जल्द ही बोर्ड का गठन होने जा रहा है, उसके बाद ही सभी समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा।”
_____
*वेदव्रत गुप्ता

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मिला तगड़ा कलेक्शन, देखें रिपोर्ट

बैन की मांग के बीच फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। टीजर और फिर ट्रेलर आने के बाद से ही यह विवादों में घिर गई। समीक्षकों ने इसे खराब रिव्यूज दिए लेकिन ऐसा लगता है कि दर्शकों ने फिल्म को हाथों हाथ लिया है।

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन को देखें तो ऐसा ही मालूम पड़ता है। फिल्म में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने लीड रोल किया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़ों को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने शानदार शुरुआत की है और 8.03 करोड़ कलेक्शन किया। शाम और रात के शोज की ऑक्यूपेंसी मजबूत रही। रात में सॉलिड ऑक्यूपेंसी दिखाई दी। पहले दिन का कलेक्शन पूरी इंडस्ट्री के लिए आंखें खोलने वाला है। कमाल का वीकेंड निश्चित है। शुक्रवार को 8.03 करोड़।’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दौरान अचानक हुआ कुछ ऐसा, जिसे देखकर हर किसी के उड़े होश

डिशा के मयूरभंज में  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दौरान बिजली गुल हो गई। यह घटना न केवल राज्य सरकार के लिए शर्मिंदगी की वजह बनी, बल्कि इसने सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए।

मालूम हो कि राष्ट्रपति मुर्मू बारीपोडा में स्थिति महाराजा श्रीराम चंद्र भंजदेव विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित कर रही थीं। लाइट जाने की घटना उस वक्त हुई, जब राष्ट्रपति यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में मौजूद थीं।

राष्ट्रपति मुर्मू के भाषण के दौरान करीब 9 मिनट तक बिजली गुल रही। अंधेरे के चलते राष्ट्रपति के सिक्योरिटी गार्ड्स नजर नहीं आ रहे थे। उनके ADCs और सपोर्ट स्टाफ भी मौके मौजूद नहीं था।

लाइट जाने के बाद भी राष्ट्रपति मुर्मू ने अपना भाषण नहीं रोका। वह पोडियम में लगी लाइट की मदद से स्पीच पढ़ती रहीं।  अंधेरे में अपनी कुर्सियों पर बैठे छात्र और अन्य लोग उनका संबोधन सुनते रहे।  दोपहर 11:56 से 12:05 बजे के बीच बिजली गुल रही।