Saturday , October 26 2024

Editor

दही का इस्तेमाल करने से बालों से डैंड्रफ की समस्या होगी दूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। भूमि अपनी एक्टिंग के साथ साथ नेचुरल ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। चलिए जानते हैं उनके घने बालों का राज।

 

डैंड्रफ
डैंड्रफ बालों के लिए बहुत ही नुकसान दायक होता है। डैंड्रफ की वजह से बालों में खुजली होती है। बालों की देखभाल के लिए डैंड्रफ से छुटकारा पाना बहुत जरुरी है। डैंड्रफ को कम करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही का इस्तेमाल करने से बालों से डैंड्रफ हट जाता है। डैंड्रफ हटाने के लिए एक दही लें इस दही में एक चम्मच बेसन मिलाकर बेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं। 30 मिनट बाद हेयर वॉश कर लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

खुजली के लिए दही का इस्तेमाल

बालों में कई तरह की परेशानी देखने को मिलती हैं। बालों में खुजली होना भी आम समस्या है। बालों की खुजली को दूर करने के लिए आप दही और नींब का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक कप दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को स्कैल्प में लगाएं। इस पेस्ट को लगाने बालों की खुजली दूर हो जाएगी

स्किन से जु़ड़ी समस्याओं को दूर कर आपको बेदाग स्किन देगा ये उपाए

हर किसी की इच्छा होती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग दिखे। भले ही इसके लिए हजारों रूपए ही खर्च क्यूं ना करना पड़े। लेकिन क्या आप जानते है इन प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है.

जबकि इसकी जगह आप घरेलू उपाय अपनाए, तो भले ही इनका रिजल्ट पाने में समय लगें, लेकिन इससे आपको हमेशा के लिए नैचुरल निखार मिल जाता है। इनमें से एक है हल्दी, जो ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि ये स्किन से जु़ड़ी समस्याओं को दूर कर आपको बेदाग स्किन देती है।

हल्दी अपने आप में एक परफेक्ट इंग्रेडिएंट है, लेकिन अगर आपने इसके साथ गलत चीजें मिलाई तो इसके साइड इफेक्ट आपकी स्किन पर भारी पड़ सकते है। इसलिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आप इसके साथ और क्या मिलाए और क्या नहीं।

अगर इसके साथ आप कुछ नए एक्सपेरिमेंट करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसा न करें। क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है। वैसे आमतौर हल्दी के साथ बेसन, शहद, गुलाबजल का इस्तेमाल अच्छा माना गया है।

हम में से अधिकांश को शायद ये जानकारी नहीं है कि हल्दी लगाने के बाद चेहरे को गर्म पानी से धोना स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए हल्दी को अपने चेहरे से हटाने के बाद, इसे ठंडे या कमरे के तापमान के अनुरूप पानी से ही धोना चाहिए।

ब्रोकली में मौजूद विटामिन्स आपके स्वास्थ्य के लिए हैं कारगर

बाजार में इन दिनों ब्रोकली भरपूर मात्रा में नजर आ रही है. इस सब्जी को सुपर फूड में गिना जाता है. इसे आप दोनों तरीकों से खा सकते हैं. चाहें तो पूरी तरह से पकाकर खाएं या फिर इसे हल्का स्टीम करके खाएं. ब्रोकली में भरपूर पोषक तत्व होते हैं

साथ ही इसमें विटामिन्स भी भरा होता है. ब्रोकली में आयरन, विटामिन ए, सी, पोटैशियम, प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट और क्रोमियम होता है जिससे कैंसर में बचाव होता है. इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी कारगर है.

आयरन, विटामिन ए, सी, पोटैशियम, प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट और क्रोमियम का ये बेहतरीन स्त्रोत है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाई जाती है.

ब्रोकोली में कैल्शियम और विटामिन का उच्च लेवल होता है। दोनों हड्डी के स्वास्थ्य और ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने के लिए महत्वपूर्ण हैं। कैल्शियम के साथ ब्रोकोली अन्य पोषक तत्व जैसे मैग्नीशियम, जिंक और फॉस्फोरस से भी भरपूर है। ये सब्जी बच्चों, बुजुर्गों के लिए बेहद उपयुक्त है।

स्किन की देखभाल न सिर्फ स्किन की चमक से है बल्कि स्वस्थ होना भी जरूरी है। एंटी ऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी और मिनरल्स जैसे कॉपर, जिंक सेहतमंद स्किन को बनाए रखने में मदद करते हैं। ये स्किन को संक्रमित होने से बचाता है और स्किन की प्राकृतिक चमक को बहाल करता है। ब्रोकोली विटामिन के, एमिनो एसिड और फोलेट से भरपूर होता है। ये सभी सेहतमंद स्किन की इम्यूनिटी में योगदान करते हैं।

कब्ज व एसिडिटी जैसी दिक्कतों से निजात दिलाने में मिश्री वाला दूध हैं फायदेमंद

आयुर्वेद के अनुसार ,दूध को पौष्टिकता की दृष्टि से एक सम्पूर्ण आहार माना गया है। दूध में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, नियासिन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन, मिनरल्स, फैट, ऊर्जा, राइबोफ्लेविन (विटामिन बी -2) के अलावा विटामिन ए, डी, के और ई मौजूद होते हैं। इसके अलावा पूजा के दौरान प्रसाद के रूप में चढ़ाई जानेवाली मिश्री का अपना एक खास महत्व है। मिश्री की मिठास मन के साथ-साथ दिमाग को भी खुश कर देती है।

 

आंखों को स्वस्थ रखने और आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए मिश्री वाले दूध का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए आप रोजाना रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने दूध में थोड़ी सी मिश्री मिलाकर पी सकते हैं.

डाइजेशन के लिएडाइजेशन को बेहतर बनाने और अपच, कब्ज व एसिडिटी जैसी दिक्कतों से निजात दिलाने में मिश्री वाला दूध मदद करता है. इसके लिए रोजाना नाश्ते में आप एक ग्लास ठंडे दूध में मिश्री मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं.

मानसिक थकान को दूर करने के लिए और याददाश्त को मजबूत करने के लिए आप मिश्री वाले दूध का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आप रोजाना रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में मिश्री मिलाकर इसका सेवन करें.

नींद नहीं आने की समस्या से ग्रस्त लोगों को सोने से ठीक पहले करना चाहिए इस चीज़ का सेवन

केले का सेवन आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद रहता है. चिकित्सक भी केले के सेवन की सलाह देते हैं. इसे खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और आपको भूख नहीं लगती.

 

अगर आप केले के सेवन से अभी तक परहेज करते हैं तो आप जान लीजिए केला आपको जरूर खाना चाहिए. लेकिन अगर आप केले को उबालकर खाए तो यह आमतौर पर केला खाने से ज्यादा फायदेमंद रहता है.

अगर आपको रात में नींद नहीं आने की समस्या है तो केले खाने से आपको फायदा मिलेगा। केले में कैल्शियम प्रचुर मात्रा में होता है जो शरीर को ताकत देता है। इसके सेवन से हडि्डयां मजबूत होती हैं।

इसलिए छोटे बच्चों को भी केला खिलाने की सलाह दी जाती है। नींद नहीं आने की समस्या से ग्रस्त लोगों को सोने से ठीक पहले छिलके सहित केले की चाय बनाकर पीनी चाहिए। एक सप्ताह तक लगातार ऐसा करने से आपको रात में अच्छी नींद आएगी। इसके अलावा आप खुद को पहले से ज्यादा ताजगी भरा महसूस करेंगे।

 

पुरुषों के लिए धतूरे का सेवन करना किसी वरदान से नहीं हैं कम जानिए इसके लाभ

भगवान भोलेनाथ  को खुश करने के लिए उन्हें धतूरा चढ़ाया जाता है. भोलेनाथ को धतूरा बहुत पसंद है. शरीर पर भस्म रमाने वाले बैरागी भोले बाबा को धतूरा चढ़ाने से दुखों से छुटकारा मिल जाता है. क्या आप जानते हैं कि शिवजी की ये प्रिय चीज सिर्फ भगवान शिव को खुश कर अपनी किस्मत चमकाने में नहीं हैं, बल्कि बामारियों में धतूरा का इस्तेमाल किया जाता है.

 

पुरुषों के लिए धतूरे का सेवन करना किसी वरदान से कम नहीं है. इससे उनकी शारीरिक क्षमता (Physical Power) बढ़ती है. इसके सेवन के लिए लौंग और धूतरे के बीज को बराबर मात्रा में पीस लें.

धतूरे का इस्तेमाल जोड़ों के दर्द में किया जा सकता है. साथ ही पैरों में सूजन या भारीपन के लिए भी धतूरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए धतूरे की पत्तियों को पीसकर लेप लगाना होगा.

इसस तत्काल आराम मिलेगा, क्योंकि गर्म तासीर होने के कारण मांसपेशियों की प्राकृतिक सिकाई होती है और मांसपेशियां नरम पड़ जाती हैं. इससे आराम मिलता है.

गंजेपन से परेशान लोग इसके रस को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं. इसके रस में ऐसे विशेष गुण होते हैं, जो सीबम को स्वस्थ करते हैं और गंजेपन की समस्या को काफी हद तक रोकते हैं.

इन 4 राशि वालों का चमकेगा भाग्य, ये लोग लाल वस्तु रखें पास देखें राशिफल

मेष राशि- अपने स्वास्थ्य पर और जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार आपका सही चलता रहेगा। कालीजी को प्रणाम करते रहें।

वृषभ राशि- पैरों में चोट- चपेट न लगे इस बात का ध्यान रखें। स्वास्थ्य मध्यम है। प्रेम- संतान भी मध्यम है। व्यापार सही चलता रहेगा। हरी वस्तु का पास रखना आपके लिए शुभ होगा।

मिथुन राशि– स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। जीवनसाथी की स्थिति सुधर चुकी है। प्रेम की स्थिति सुधर चुकी है। संतान की स्थिति भी सुधर चुकी है। समीपता आ चुकी है। बाकी रोजी- रोजगार में आप तरक्की करते हुए दिख रहे हैं। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कर्क राशि– सीने में विकार संभव है। गृह कलह के संकेत है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। प्रेम और संतान अभी भी मध्यम है। व्यापार लगभग ठीक है। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- पराक्रम रंग लाएगा लेकिन गलत लोगों का साथ लेकर व्यापार में आगे मत बढ़िएगा। स्वास्थ्य नरम- गरम। प्रेम- संतान मध्यम। व्यापार भी मध्यम कहा जाएगा। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- धन- हानि के संकेत है। बहुत बचकर पार करिएगा। निवेश मत करिएगा अभी। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम- संतान ठीक है। व्यापार मध्यम। हरी वस्तु पास रखें।

तुला राशि- मन बहुत अच्छा नहीं है। सकारात्मक- नकारात्मक के बीच में उलझे रहेंगे। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम- संतान मध्यम। व्यापार लगभग ठीक चलेगा। सफेद वस्तु पास रखें।

वृश्चिक राशि- मन परेशान रहेगा। व्याकुलता सताएगी। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम- संतान मध्यम। व्यापार भी मध्यम। सफेद वस्तु का दान करें।

धनु राशि- आय में बढ़ोतरी होगी लेकिन आय के मार्ग का भी ध्यान रखिएगा। प्रेम- संतान मध्यम है। समाचार के माध्यम से कुछ खराब या परेशान करने वाला समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम- संतान मध्यम। व्यापार भी मध्यम कहा जाएगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

मकर राशि- कोई नए व्यापार की शुरुआत मत करिएगा। कोर्ट- कचहरी में मत उलझिएगा। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम- संतान मध्यम। व्यापार भी मध्यम कहा जाएगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि-मानहानि का संकेत है। यात्रा में कष्ट संभव है। भाग्यवश कुछ काम नहीं होने वाला है। स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार मध्यम दिख रहा है। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- चोट- चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्वास्थ्य मध्यम। प्रेम- संतान मध्यम। व्यापार भी मध्यम। कालीजी को सफेद वस्तु अर्पित करना शुभ होगा।

निकाय चुनावों में भाजपा की हार से उसका सत्ता से उखाडा जाना होगा तय :शिवपाल

  फोटो:- मोहल्ला फक्कड़ पुरा मैं संबोधित करते सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव, गोला मस्जिद में हाजी कमालुद्दीन के यहां शिवपाल सिंह

जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा जसवंतनगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि प्रदेश में चल रहे निकाय चुनावों में भाजपा का सफाया किया जाना वर्तमान परिवेश में बहुत जरूरी है ।यदि इन चुनावों में जनता ने भाजपा को नकार दिया, तो 2024 और 2027 में  भाजपा को सत्ता से उखाडने का रास्ता तय हो जायेगा।

    श्री यादव शुक्रवार को जसवंत नगर कस्बे में डेढ़ दर्जन स्थानों पर संपर्क करते हुए समाजवादी पार्टी के पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील कर रहे थे।
 उन्होंने  इस बार नगर में लोगों से सीधा संपर्क बनाने के लिए सभाएं या नुक्कड़ सभाओं के कार्यक्रम नहीं रखे, बल्कि वह सीधे-सीधे मतदाताओं के घरों प्रतिष्ठानों और मोहल्लों में पहुंचे।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का जनाधार ग्रामीण इलाकों में भारी-भरकम है। हमें शहरों और कस्बों में इन चुनावों के जरिए जनता और मतदाताओं के बीच अपना जनाधार साबित करना है ।इसलिए वह स्वयं इन चुनावों में लोगों से सीधे-सीधे वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश और प्रदेश में लोकतंत्र को तहस-नहस कर दिया है। स्थिति यह है कि विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। उन्हें सीबीआई आईडी आदि के जरिए परेशान ही नहीं किया जा रहा, बल्कि उनकी जनता से चुनी गई सदस्यता समाप्त करके जनता का अपमान किया जा रहा  है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में हम और अखिलेश अलग-अलग थे इसका लाभ भाजपा को मिला था, अब हम एक हैं और इन निकाय चुनावों में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी भाजपा को शिकस्त देने जा रही है।
   उन्होंने लोगों से कहा कि वह जाति – पात अथवा व्यक्ति के नाम पर न जाएं, बल्कि “साइकिल” निशान देखकर प्रत्याशियों को .भारी जीत से जिताएं। है उन्होंने लोगों से कहा की सत्यनारायण सखवार पुद्दल एक ईमानदार और आपके बीच का प्रत्याशी है। वह आपके नगर को विकास के नए पथ पर ले जाएगा। किसी भी अन्य प्रत्याशी के चक्कर में न पड़े और सपा प्रत्याशी पुद्दल को विजई बनाते अन्य प्रत्याशियों की जमानतजब्त कर दें।
    शिवपाल सिंह यादव दोपहर 11:00 जसवंतनगर पहुंच गए थे और सबसे पहले सपा प्रत्याशी उदल के घर पहुंचे और वहां से मोहन की मडिया मड़ैया से अपना जनसंपर्क अभियान शुरू किया वह सबसे पहले  लुदपुरा मोहल्ला में हाजी रफीक मियां शमीम मियां  आदि के प्रतिष्ठान पर पहुंचे, उसके बाद वह बुद्ध जयंती कार्यक्रमों में भाग लेने तथा वहां जमा लोगों से संपर्क करें सिद्धार्थ महाविद्यालय पहुंचे। उन्होंने लुद पुरा में  कई स्थानों पर संपर्क किया उसके बाद वह मार्केट में कई दुकानों पर रुके इसके बाद गोला वाली मस्जिद में हाजी मोहम्मद कमालुद्दीन पहुंचे और इमामबाड़े में भी उन्होंने दस्तक दी। ब्रज मिठास पर और पहुंचकर वहां लोगों से संपर्क किया इसके बाद वह फक्कड़ पूरा कटरा बिल्लू चयन जैन धर्मशाला तथा अन्य दर्जनभर स्थानों पर जा जाकर उन्होंने मतदाताओं से सीधा संपर्क साधा एक दो जगह उन्होंने ज्यादा भीड़ जुड़ने पर संबोधित भी किया।मोहल्ला फक्कड़पुरा में।मोहम्मद नबी  सब्जी आढती ने कार्यक्रम का संचालन किया और पार्टी को समर्थन दिया।
   उनके साथ समाजवादी नेता महावीर सिंह यादव प्रोफेसर ब्रजेश चंद्र यादव, राहुल गुप्ता अजेंद्र सिंह गौर, दुष्यंत सिंह भूरे, विद्याराम यादव, खन्ना यादव, नीरज यादव सुनील यादव,शहाबुद्दीन कुरेशी, हाजी मोहम्मद अहसान, गोपाल गुप्ता, राजपाल सिंह यादव,अतुलजैन,आराध्यजैन,नौशादअली,मजरुल्लह लड्डन,  मोहम्मद जुबेर, शिवकांत जैन, अंकुर जैन, संजीव गुप्ता, जयवीर सिंह यादव,अमन यादव, विनोद यादव ,विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ,सत्यवती यादव लक्ष्मीकांत चौरसिया ,पूर्व सभासद राजीव यादव,अशोक यादव क्रांतिकारी, प्रदीप शाक्य गुड्डू, कृष्णा यादव, दीपा यादव,राधादेवी, राम मूर्ति, राजेंद्र यादव पूर्व सभासद, छोटे कल्लू यादव, सत्यभान शंखवार, तथा निर्विरोध निर्वाचित सभासद प्रमोद कुमार कठेरिया और दिलीप दिवाकर साथ थे।
___

चौधरी सुघर सिंह पैरामेडिकल कॉलेज में मनाया गया मिडवाइव्स डे

जसवंतनगर(इटावा) चौ सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में आज इंटरनेशनल डे ऑफ़ द मिडवाइव्स के अवसर पर रंगोली, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन  हुआ।

कॉलेज की निदेशक रीमा शर्मा  के अनुुसार कि प्रत्येक वर्ष 5 मई को यह दिवस मनाया जाता है और यह दिन मिडवाइव्स के काम को समर्पित है और माताओं एवं उनके नवजात शिशुओं को प्रदान की जाने वाली आवश्यक देखभाल के लिए मिडवाइव्स की स्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।            इसलिए कॉलेज में इस दिन के लिए रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बी0एस-सी नर्सिंग, ए एन एम और जी एन एम के बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लेकर अनेक आकर्षक रंगोली और पोस्टर बनाए तथा निबंध में अपनी जानकारी और अनुभव का परिचय दिया। इस अवसर पर रीमा शर्मा ने कहा कि नर्स और मिडवाइव्स अर्थात दाइयां स्‍वास्‍थ्‍य सेवा मुहैया करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।ये वो लोग हैं जो अपनी जिंदगी एक मां और बच्चे की देखभाल करने में बिता देते हैं।ये लोगों को स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां देती हैं और बुजुर्ग लोगों की भी देखभाल करती हैं और उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखती हैं। दाइयां अक्सर, अपने समुदायों में देखभाल का पहला और एकमात्र जरिया होती हैं।

।प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने सम्मानित किया और नर्सिंग स्टाफ को इस कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि आजकल घर पर शिशु को जन्म देना भले ही ज्यादा कॉमन नहीं है लेकिन फिर भी बहुत सी जगहों पर ऐसा होता है और इसमें दाई एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वह इस बात का ध्यान रखती हैं शिशु का जन्म सही तरह से हो जाए। इन महिलाओं और उनके काम के सम्मान में यह अंरतराष्ट्रीय मिडवाइव्स दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्तिथ रहा।

  1. *वेदव्रत गुप्ता

सिद्धार्थ महाविद्यालय में बुद्ध जयंती पर ‘भोजनदान’ कार्यक्रम, शिवपाल  भी पहुंचे

____
फोटो:-बुद्ध जयंती पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करते अनुयाई

     

जसवंत नगर (इटावा)। शुक्रवार को भगवान बुद्ध की 2567 वी जयंती पर यहां के सिद्धार्थ महाविद्यालय में  नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा संबुद्धसस, अत्त दीपो भव, बुद्धम् शरणम गच्छामि आदि के उच्चारण के साथ भगवान बुद्ध की जयंती मनाई गई और बड़ी संख्या में अनुयायियों ने हिस्सा लेते हुए भगवान बुद्ध के उपदेशों पर चलने की शपथ ली।

      बुद्ध जयंती के इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवऔर क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव भी दोपहर में सिद्धार्थ महाविद्यालय पहुंचे और उन्होंने बुद्ध प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
   इस अवसर पर कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेश और सिद्धांत समाज के उत्थान और देश के कल्याण के लिए आज के समय में सर्वाधिक प्रासंगिक और जीवन के लिए उपयोगी हैं। कार्यक्रम में वह काफी देर तक रहे तथा बौद्ध अनुयायियों को उन्होंने भगवान बुद्ध  जयंती की शुभकामनाएं दीं।

    इस अवसर पर विशेष पूजा- अर्चना बौद्ध धर्म की पद्धति के अनुसार भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष आयोजित हुई, जिसमें कॉलेज के अध्यक्ष डॉ कन्हैया लाल शाक्य, प्रबंधक डॉक्टर सूरज सिंह शाक्य और निदेशक जवाहरलाल शाक्य , हरिमोहन राजपूत सहित अनेक बौद्ध अनुयायियों और कॉलेज के शिक्षकों प्राचार्य तथा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
   इनमे विश्राम सिंह शाक्य फौजी,। गंगा सिंह शाक्य, इंद्रपाल सिंह, नोटरी लेखक सत्यभान सिंह, धीरज शाक्य, भुवनेश कुमार, शैलेंद्र प्रताप आदि मौजूद थे।
    कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव के साथ सपा नेता महावीर सिंह यादव, प्रोफेसर ब्रजेश चंद यादव, अनुज मोंटी यादव,मोहित यादव सनी, खन्ना यादव, राजपाल सिंह यादव, राहुल गुप्ता, विनोद यादव, अजेंद्र सिंह गौर, विद्याराम यादव, सुनील यादव तथा बड़ी संख्या में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी  साथ थे।
भोजन दान में भीड़ जुटी
__________
     सिद्धार्थ महाविद्यालय में बुद्ध जयंती के अवसर पर  देर शाम भोजन दान का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। हजारों लोगों ने भोजन दान के इस आयोजन में हिस्सा लेते हुए भोजन ग्रहण किया।
____
फोटो:-बुद्ध जयंती पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण करते अनुयाई