Saturday , October 26 2024

Editor

सलमान के नो नेकलाइन वाले बयान पर तोड़ी पलक तिवारी ने चुप्पी कहा- ‘सलमान सर एक समझदार शख्स हैं लेकिन…’

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से श्वेता तिवारी की लाडली पलक तिवारी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई है। अपने एक बयान को लेकर भी काफी चर्चे में रही थीं। अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि सलमान खान ने सेट पर कपड़ो को लेकर एक नियम बनाया है।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भाईजान ने फिमेल अभिनेत्रियों को कैसे कपड़े पहनने चाहिए।

अपने इस बयान पर एक बार फिर सफाई दी है। गलतफहमी हमारे काम का हिस्सा है, मेरे और सलमान सर के बीच की खबरों से मैं अचंभित नहीं हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वे एक बेहद समझदार शख्स हैं। वो जानते हैं कि मैं कभी भी उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहूंगी।

सर्बिया में बढ़ रहा दिनदहाड़े हत्या का खतरा, गोलीबारी में आठ की मौत

सर्बिया में एक दिन में गोलीबारी की दूसरी घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है तथा 10 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी बेलग्राद के दक्षिण में एक गांव में एक बंदूकधारी ने चलती गाड़ी से स्वचालित हथियार से गोलीबारी की।

घटना गुरुवार रात रात करीब 11 बजे दुबोना में हुई। गृह मंत्री ब्रातिस्लाव गैसिक ने 21 वर्षीय संदिग्ध की पहचान उरोस बी के रूप में की है जो फरार है।स्वास्थ्य मंत्री डेनिका ग्रुजिसिक और सुरक्षा खुफिया एजेंसी के प्रमुख अलेक्जेंडर वुलिन ने शुक्रवार तड़के इलाके का दौरा किया।  सर्बियाई मीडिया ने कहा कि डबोना और म्लाडेनोवैक गांवों में विशेष पुलिस बल पहुंच गया है।

दुबोना के एक पार्क में एक पुलिस अधिकारी के साथ बहस के बाद बंदूकधारी ने गोलीबारी शुरू कर दी। अतिरिक्त विवरण प्रदान किए बिना आंतरिक मंत्रालय ने  को बताया कि वे नरसंहार को घरेलू आतंकवाद के कार्य के रूप में मान रहे हैं। सभी विशेष पुलिस इकाइयां लगी हुई हैं, जिनमें एक आतंकवाद-रोधी इकाई, हेलीकॉप्टर इकाई और बेलग्रेड और स्मेदेरेवो शहरों के पुलिस बल शामिल हैं।

11 लाख बोरियों की वजह से पाकिस्तान में सभी आटा मिलों को अनिश्चितकाल के लिए किया गया बंद

पाकिस्तान की आटा मिल्स एसोसिएशन ने सभी मिलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की है। फ्लोर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी आमिर ने कहा कि आटा मिलें  हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं .

खाद्य विभाग ने उनके साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि जब कराची में गेहूं की आवक पर प्रतिबंध के कारण मिलें हड़ताल पर चली गई थीं, उस समय प्रांतीय खाद्य मंत्री ने गेहूं देने का वादा किया था।

यह कराची की मिलों के लिए 2 महीने के लिए काफी था। इस आश्वासन पर आटा मिलों ने हड़ताल खत्म कर दी थी। आमिर ने कहा कि मिलों को 30 अप्रैल तक 9 लाख बोरी और बाकी 11 लाख बोरी गेहूं 10 मई तक मिलनी थी लेकिन खाद्य विभाग ने उनसे धोखा किया और आज तक उन्हें केवल 4 लाख बोरी गेहूं ही मिली है। शहर में आटे का

भारत के इस राज्य में अभी अभी लागू हुआ ‘शूट ऐट साइट’ ऑर्डर, पुलिस के साथ सेना ने निकाला फ़्लैग मार्च

णिपुर में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर द्वारा आयोजित एक जन रैली के हिंसक हो जाने के बाद प्रशासन ने शूट ऐट साइट का ऑर्डर दिया है.

प्रदेश के अधिकांश ज़िलों में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. नियंत्रित करने के लिए सेना और असम राइफ़ल्स के जवानों को तैनात किया गया है.सेना ने कहा था कि उसने राज्य पुलिस के साथ मिलकर हिंसा को कई जगह क़ाबू किया और फ़्लैग मार्च भी किया.

19 अप्रैल को मणिपुर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को चार सप्ताह के भीतर मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने के अनुरोध पर विचार करने के लिए कहा था.कोर्ट ने अपने आदेश में केंद्र सरकार को भी इस पर विचार के लिए एक सिफ़ारिश भेजने को कहा था.

 पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को तत्काल प्रभाव से पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर इस व्यापक हिंसा को लेकर जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं उनमें कई जगह घरों को आग में जलता हुआ देखा जा सकता है.

आरसीबी ने शेयर की विराट कोहली की 20 साल पुरानी स्क्रैप बुक, वायरल हुआ इस करीबी दोस्त का नाम

जकल इंटरनेट का जमाना है, लेकिन अभी से 20 साल पहले बच्चों को इंटरनेट का मतलब भी नहीं पता होता था। तब लोग बचपन में अपने दोस्तों से स्क्रैप बुक भरवाया करते थे। स्क्रैप बुक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बचपन के दोस्त शलज के पास है।

आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शलज से बातचीत का वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस स्क्रैप बुक को भी दिखाया गया है। इसके अलावा शलज की मां ने भी विराट के बचपन से जुड़े कुछ किस्से सुनाए हैं। विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का भी इंटरव्यू है, उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें शुरू में ही समझ आ गया था कि विराट एकदम अलग बच्चा है।

विराट के दोस्त शलज ने इस स्क्रैपबुक को लेकर कहा, ‘मेरे पास एक स्क्रैप बुक है, जिसे सभी दोस्तों ने भरा है, वे अपने बारे में लिखा करते थे, विराट कोहली ने भी यह स्क्रैप बुक भरी है। 2002 या 2003 में ही विराट कोहली ने लिखा है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना चाहते हैं।’

 

पाकिस्तान को छोड़ अब भारत 5 देशों के साथ खेलेगा एशिया कप, सचिव जय शाह ने किया एलान

न दिनों देश में आईपीएल 2023 चल रहा है और आईपीएल के बाद इस साल एशिया कप का भी आयोजन होने वाला है लेकिन गौरतलब है कि इस साल पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करने वाला था लेकिन BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया.

BCCI को पाकिस्तान का ये सलाह अच्छा नहीं लगा और अब ख़बर ये आ रही है कि विश्व कप से पहले 5 देशों का एशियाई कप का आयोजन किया जाएगा.मेजबानी इस बार पाकिस्तान में हाथों थी लेकिन सेफ्टी के वजह से BCCI के सचिव जय शाह ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया .

भारत पाकिस्तान को छोड़कर अन्य 5 देशों के साथ एशिया कप का आयोजन करने वाला है. दरअसल, साउथ एशिया इंडेक्स के एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है.  BCCI अब 5 देशों के साथ एशिया कप का आयोजन करेगा जिसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.

 

कोहली से मैदान पर भिड़ने के बाद आखिर क्यों नवीन उल हक ने की एमएस धोनी से मुलाकात

विराट कोहली के साथ मैच के दौरान भिड़ने के बाद अफगानिस्तान के नवीन उल हक एमएस धोनी से मिले.लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2023 के 45वें मुकाबले में आमने-सामने हुई थी.

 नवीन ने सीएसके के कप्तान से मुलाकात के बाद कहा कि वो उनके आइडल है. वो हमेशा से ही उनसे मिलना चाहते थे और उनकी कप्तानी में खेलना चाहते थे. नवीन ने कहा कि उनके लिए ये सपना सच होने वाला पल था और वो इस फोटो को फ्रेम करवाकर अपने घर में लगाएंगे.

नवीन उल हक की धोनी से मुलाकात 3 मई को हुई थी. इस मुलाकात से 2 दिन पहले अफगान खिलाड़ी कोहली से भिड़ गया था, जिसके बाद मामला काफी आगे बढ़ गया. नवीन जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी कोहली से उनकी बहस शुरू हो गई.

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने नवीन और कोहली के बीच सब कुछ सही करने की भी कोशिश की, मगर नवीन ने उनकी भी बेइज्जती कर दी. राहुल जब कोहली से बात कर रहे थे तो उन्होंने नवीन को बुलाया, माफी मांगकर मामले को ठंडा करेंनवीन की काफी आलोचना भी हुई थी.

Nestle नहीं बल्कि इस कंपनी का शेयर हैं शेयर बाजार में सबसे महंगा

 शेयर बाजार में निवेशकों को लगता है कि Nestle कंपनी का शेयर सबसे महंगा है, जिसके एक शेयर की कीमत करीब 22000 रुपए है। लेकिन बाजार में सबसे महंगा शेयर भारत की मशहूर टायर कंपनी MRF का है।

इस कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे, जिसके बाद शेयर काफी तेजी से भाग रहा है। बता दें कि शुक्रवार को शेयर के भाव 97,500 रुपए के लेवल पर चल रहे हैं।  फिलहाल 2.50% की तेजी देखी जा रही है।

बता दें कि 27 अप्रैल 1993 को MRF के एक शेयर की कीमत 11 रुपए थी। यानी उस वक्त जिसने भी इस कंपनी के 100 शेयर खरीदे होंगे, उसकी कीमत तब 1100 रुपए थी।  आज शेयर के भाव 95,500 रुपए पर चल रहे हैं 97500*100=97.50 लाख। यानी आपके 1100 रुपए का इन्वेस्टमेंट अब 1 करोड़ रुपए हो चुके हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 162% बढ़कर 410 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हुआ है।

क्या आप भी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो मारुति सुजुकी दे रहा हैं बम्पर ऑफर

मारुति सुजुकी ने एरिना डीलरशिप पर बिकने वाले मॉडल के ऑफर को जारी कर दिया है। इस महीने आप मारुति एरिना की कोई कार खरीदते हैं तब आपको 60 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा।

कंपनी कस्टमर ऑफर्स के साथ ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस का भी फायदा दे रही है। ये 7 साल पुरानी कार और 7 साल से ज्यादा पुरानी कारों पर अलग-अलग है। कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा और 7-सीटर अर्टिगा पर कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।

ऑल्टो K10 के MT पेट्रोल वैरिएंट पर कंपनी कुल 70 हजार का डिस्काउंट दे रही है। ऑल्टो 10 के MT CNG वैरिएंट पर 50 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑल्टो 10 AMT पर भी कंपनी 50 हजार का फायदा दे रही है। एस-प्रेसो MT पेट्रोल वैरिएंट पर 55 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। एस-प्रेसो CNG पर कंपनी 45 हजार का फायदा दे रही है।

मारुति वैगनआर की बात करें तो वैगनआर 1.0 MT पेट्रोल पर 65 हजार रुपए, वैगनआर 1.0 CNG पर 60 हजार रुपए, वैगनआर 1.2 MT पेट्रोल पर 60 हजार रुपए और वैगनआर AMT पर 35 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

मैंगो खस्ता कचौड़ी घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

मैंगो खस्ता कचौड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले इंग्रेडिएंट्स

मैदा

तेल

नमक

मूंग दाल (2 घंटे भिगोई हुई)

हरा धनिया

हरी मिर्च

धनिया पाउडर

सौंफ पाउडर

लाल मिर्च पाउडर

हींग

अदरक पाउडर

गरम मसाला

जीरा

आम की चटनी

सजाने के लिए सेव

इस आसान रेसिपी से बनाएं मैंगो खस्ता कचौड़ी

मैंगो खस्ता कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में मैदा, नमक, तेल और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सॉफ्ट आटा गूथ लेना है। इसके बाद आटे को ढक्कर कम से कम 15-20 मिनट के लिए रखे रहने दें। इसके बाद भिगी हुई मूंग की दाल को मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें और फिर दाल को एक कढ़ाई में डालकर अन्य सभी मसालों के साथ फ्राई कर लें।

इसके बाद रखे हुए आटे की लोइयां बनाकर पूड़ी जैसा गोल बेल लें। अगले स्टेप में इन पूड़ियों के अंदर मूंग दाल की स्टफिंग भर कर उसे चरों साइड से बंद कर दें। थोड़ा-थोड़ा बेलें और एक प्लेट में अलग रख दें। इसके बाद एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें और फिर इसमें कचौड़ी डालकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें। आपकी मैंगो खस्ता कचौड़ी तैयार है, अब इसे सेव से गार्निश कर के आम की चटनी के साथ खाने के लिए सर्व करें।