Saturday , October 26 2024

Editor

‘करो या मरो’: पहलवानों का रोते हुए वीडियो हुआ जमकर वायरल, क्या आंसुओं से मिलेगा इंसाफ

दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों से चल रहा पहलवानों का धरना अब ‘करो या मरो’ की नीति पर आ गया है। सोशल मीडिया पर पहलवानों के रोते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। लोगों से जंतर-मंतर पर पहुंचने की अपील की जा रही है।

तीन मई की रात दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच जो कुछ हुआ, उसके बाद बिल्कुल वैसी ही स्थिति पैदा हो गई है, जैसी किसान आंदोलन में जब राकेश टिकैत अपने चंद समर्थकों के साथ दिल्ली बॉर्डर पर अकेले पड़ गए थे।

राकेश टिकैत ने कह दिया है कि चार लाख ट्रैक्टर कहीं गए नहीं हैं। उनकी इस चेतावनी को समझा जा सकता है। दूसरी ओर, यह मामला शांत नहीं होते देख अब कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर भी तलवार लटक गई है। देर-सवेर उनके इस्तीफा या गिरफ्तारी की सूचना आ सकती है।

तीन मई की रात को हुई घटना के बाद पहलवान भी आक्रामक मूड में दिख रहे हैं। पहलवान बजरंग पुनिया ने कह दिया है कि अगर मेडल का सम्मान ऐसा ही है, तो हम इस मेडल का क्या करेंगे।  दिल्ली के सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात कर दी गई। दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी, स्थिति पर नजर रख हुए हैं।

22 वर्षीय यूट्यूबर अगस्त्य चौहान को जिस बाइक से मिली थी पहचान उसी से गवाई जान …

देहरादून के 22 वर्षीय चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की  सड़क हादसे में मौत हो गई। अगस्त्य बाइक राइडर के साथ ही यूट्यूबर थे। बाइक ने ही उसे युवाओं के बीच अच्छी खासी शोहरत दिलाई थी। इसी बाइक से वे काफी स्टंट करते थे।

उसका यूट्यूब पर प्रो राइडर 1000 नाम का चैनल है, जिसके लाखों सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने दिल्ली जाने से एक दिन पहले आखिरी वीडियो अपलोड की थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में देहरादून में स्टंट करने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी।

अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान पहलवान हैं। पहलवानी में कई मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि बेटी को विदेश भेजने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में बेटे के साथ अनहोनी की सूचना मिली।

दिल्ली में यूट्यूबर्स की बैठक से पहले अपने चार बाइक राइडर्स साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग के लिए निकले थे। बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौटते समय  सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई।

एससीओ की बहुपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए गोवा रवाना हुए पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में चार और पांच मई को होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की एक महत्वपूर्ण बहुपक्षीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए बृहस्तपतिवार को भारत रवाना हुए।

बिलावल 2011 के बाद से भारत की यात्रा करने वाले पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री होंगे। वह बीजिंग स्थित एससीओ की विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

पाकिस्तान के विदेश विभाग कार्यालय ने कहा कि एससीओ के मौजूदा अध्यक्ष भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को एससीओ-सीएफएम बैठक में शामिल होने का न्योता भेजा था।

उन्होंने ट्विटर पर बिलावल की भारत रवानगी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एससीओ की विदेश मंत्रियों की परिषद में हिस्सा लेने के वास्ते कराची से गोवा के लिए रवाना हुए।’ पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बिलावल को भारतीय हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की विशेष अनुमति दी थी।

यौन उत्पीड़न के आरोप में जंतर-मंतर पर महिला पहलवान धरने पर बैठी, क्या मिलेगा इन्साफ

दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित कई महिला पहलवान धरने पर बैठी हैं.

शरण पर नाबालिग सहित महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप है.पिछले कई दिनों से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं सहित आम लोग भी पहुंच रहे हैं.

 पहलवानों और पुलिस के बीच हाथापाई की सूचना और महिला आयोग की हेल्‍पलाइन 181 पर शिकायत के बाद दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल भी पहलवानों से मिलने पहुंचीं.

महिला पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और पहलवान बजरंग पूनिया से मिलने पहुंची स्‍वाति को भी पुलिसकर्मियों ने अंदर नहीं जाने दिया, हालांकि काफी मशक्‍कत के बाद गुरुवार की सुबह वे पहलवानों से मिल सकीं.

लियोनल मेसी आखिर क्यों छोड़ना चाहते हैं फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन

र्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी इस सीजन के बाद फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को छोड़ने का मन बना रहे हैं। ‘द टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी सरकार मेसी को सालाना 3300 करोड़ रुपये की सैलरी देने को तैयार है।
 पीएसजी ने मेसी के सामने नए कॉन्टैक्ट रखे हैं, लेकिन अर्जेंटीना के कप्तान ने उस पर साइन नहीं किया है। इसी बीच मेसी के पुराने क्लब बार्सिलोना ने उन्हें फिर से वापस बुलाने में दिलचस्पी दिखाई है।

मेसी के चिर-प्रतिद्वंद्वी पुर्तगाल के क्लब क्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब में खेलते हैं। उन्होंने पिछले साल के अंत में अल नस्र के साथ 200 मिलियन यूरो (211 मिलियन डॉलर) यानी 1751 करोड़ रुपये में करार किया था।

मैनचेस्टर यूनाइटेड, रियल मैड्रिड और युवेंटस में शानदार प्रदर्शन के बाद वह अब सऊदी अरब में लगातार गोल कर रहे हैं। मेसी सऊदी फुटबॉल क्लब के साथ करार करते हैं तो उनकी सैलरी रोनाल्डो से बहुत ज्यादा हो जाएगी।

इशान किशन ने 75 रन की धमाकेदार पारी के साथ मुंबई  इंडियंस को दिलाई बड़ी सफलता

मुंबई इंडियंस ने कमाल का प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया।मुंबई  इंडियंस ने एक बड़े लक्ष्य को पीछा किया। 173, 186, 213 और अब 215। इशान किशन ने 75 रन की धमाकेदार पारी खेली और सूर्य कुमार यादव (66) के साथ पंजाब के गेंदबाज पर बरस गए।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 82 रन की मदद से तीन विकेट पर 214 रन बनाये । जवाब में मुंबई ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया ।

तिलक वर्मा और टिम डेविड ने अंत में आश्चर्यजनक रूप से आसान जीत हासिल करने के लिए फिनिशिंग टच दिया। सूर्य कुमार और किशन के बीच 9.1 ओवर में 116 रन ने पंजाब को कोई मौका नहीं दिया।

आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल पर सभी 10 टीमों नजर है। नौ मुकाबलों में लगभग 160 की स्ट्राइक-रेट से 466 रन बनाए हैं। राजस्थान के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल दूसरे और सीएसके के खिलाड़ी डी कोन्वे तीसरे पायदान पर है। विराट कोहली चौथे और आर. गायकवाड़ 5वें पायदान पर है।

फिल्म गांधी वर्सेज गोडसे को लेकर राजकुमार संतोषी ने तोड़ी चुप्पी-“पठान के साथ फिल्म रिलीज करना ‘एक गलती’ थी”

डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी वर्सेज गोडसे का ट्रेलर आउट हुआ था, तब कहा जा रहा था कि ये फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तरह कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जब ये फिल्म रिलीज हुई, तो दर्शकों ने इसे कुछ खास पसंद नहीं किया.

अब राजकुमार संतोषी ने फिल्म के फ्लॉप होने पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि पठान के साथ फिल्म रिलीज करना ‘एक गलती’ थी.राजकुमार संतोषी ने कहा कि गांधी वर्सेज गोडसे काफी उम्मीदें थी. मुझे लगा था कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी और समाज में कोई बदलाव भी लाएगी. हालांकि अब सोचता हूं तो लगता है कि इसकी रिलीज की टाइमिंग ही गलत है.

राजकुमार संतोषी आगे कहते हैं कि गांधी वर्सेज गोडसे के समय में पठान की धूम मची हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान चार साल बाद वापसी करने जा रहे थे, जिसकी वजह से हमारी मेहनत कहां गायब हो गई पता भी नहीं चला.

1947-48 के स्वतंत्रता के बाद के भारत में स्थापित गांधी गोडसे एक युद्ध में नाथूराम गोडसे और महात्मा गांधी के बीच विचारधाराओं के युद्ध को दर्शाया गया है. यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई. इससे एक दिन पहले पठान रिलीज हुई थी.

सनी देओल के बेटे करण देओल ने गुपचुप तरीके से रचाई सगाई, इस दिन लेंगे सात फेरे

नी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने जा रहे है. सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल ने गुपचुप तरीके से सगाई रचा ली है और जल्द ही वह शादी करने वाले हैं.

करण आने वाले माह विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि किस लड़की से उन्होंने सगाई की है अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

पल पल दिल के पास से डेब्यू करने वाले करण देओल शादी के बंधन में बंधने के लिए त्यार है यह एक करीबी समारोह था. इस समारोह में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी इस अवसर पर मौजूद थीं. खबर है कि अगले महीने होने वाली शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. सगाई की तरह ही शादी भी सादगी से होने वाली है.

बता दें कि करण देओल की होने वाली पत्नी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है  उनका बॉलीवुड से कोई नाता नहीं है. इतना ही नहीं करण बहुत समय से उन्हें डेट कर रहे थे और फिर गुपचुप सगाई रचा ली.

अदा शर्मा ने केरल स्टोरी विवाद पर खुलकर की बात-“हम उन लड़कियों के बारे में बात कर रहे हैं, जिनके साथ…”

 सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी हैं.

फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.  रिलीज से पहले ये फिल्म एक बड़े विवाद में फंस गई है. केरल स्टोरी केरल की तीन महिलाओं का ब्रेनवॉश करके इस्लाम में परिवर्तित होने के बारे में है. एक टीजर वीडियो में दावा किया गया है कि केरल राज्य की 32,000 महिलाएं इसका शिकार हुई हैं.

कहा कि लोग मुख्य विषय से भटक रहे हैं और केवल संख्याओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्होंने साझा किया कि जब फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज हुआ, तो उन्हें उम्मीद थी कि लोग लापता लड़कियों और उनके दर्द के बारे में बात करेंगे, . “हम उन लड़कियों के बारे में बात कर रहे हैं, जिनके साथ बलात्कार हुआ है, गर्भवती हुई है और जिन्हें घर से दूर ले जाया गया है.  तो लोग ‘माय गॉड, इन लड़कियों’ के बारे में बात करेंगे, जो लापता हैं’, लेकिन दर्द और दुख के बारे में बात करने के बजाय, लोग संख्या के बारे में बात कर रहे हैं.”

अभिनेत्री ने यह भी टिप्पणी की कि अगर विरोध करने वालों के परिवार में से कोई भी इस तरह की स्थिति में होता, तो वे संख्या के बारे में चर्चा नहीं करते. इंटरव्यू में आगे अदा शर्मा ने यह भी कहा कि वे आतंकवाद के समर्थन में नहीं हैं.

फ़िल्म ‘टीपू’ के ऐलान के मौके पर संदीप सिंह ने कहा, “जब मैंने टीपू सुल्तान की असलियत के बारे में…”

 टीप सुल्तान को एक ऐसे महान स्वतंत्रता सैनानी के रूप में जानते हैं जिन्होंने हिम्मत दिखाते हुए भारत को गुलाम बनाने वाले अंग्रेज़ों से लोहा लिया था।

इतिहास की किताबें टीपू सुल्तान की उपलब्धियों से भरी पड़ी हैं जिसमें उन्हें एक कुशल प्रशासक और युद्ध में दुश्मनों का मुक़ाबला करने के लिए आधुनिक हथियारों का ईज़ाद करने वाले शासक के तौर पर पेश किया गया है।

रजत सेठी द्वारा किये गये गहरे शोध के चलते ही ‘मैसूर के राजा’ कहलाए जाने वाले टीपू सुल्तान की सच्चाई को उजागर करना संभव हो सका है, जिसे जल्द ही बड़े पर्दे पर लाने‌ की तैयारी कर ली गई है।

फ़िल्म ‘टीपू’ के ऐलान के मौके पर फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह ने कहा, “जब मैंने टीपू सुल्तान की असलियत के बारे में पढ़ा तो मैं एकदम हैरान रह गया और उनकी कहानी ने मुझे बुरी तरह से चौंका दिया। उनसे जुड़ी सच्चाई को उजागर करती यह ऐसी फ़िल्म है जिसमें मेरा पूरा यकीन है और मैं तथ्यों पर आधारित इसी तरह की फ़िल्में बनाने में विश्वास करता आया हूं.  इतिहास की किताबों में दर्ज़ किस्सों को पढ़कर मुझे भी लगा था कि वो एक महान शासक हैं उजागर कर आगे की पीढ़ी को सही इतिहास से अवगत कराने की कोशिश करने जा रहा हूं।”