Saturday , October 26 2024

Editor

आइस थेरेपी की मदद से आप भी टैन‍िंग की समस्या को कर सकते हैं कम

र्मियों का मौसम यानी चे‍हरे की 100 नई टेंशन। एक्‍नें, टैन‍िंग, ऑयली स्किन और भी कई दिक्‍कतें। आइस क्‍यूब से न सिर्फ आप खोई रंगत पा सकते हैं बल्कि मुंहासे टैनिंग की समस्या से भी राहत पा सकते हैं। ऐसे में जानते हैं बर्फ लगाने से कौन-कौन से फायदे होते हैं और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है?

टैन‍िंग को कम करें

चेहरे पर बर्फ लगाने से टैनिंग कम होती है और आपकी स्किन अंदर से कूलिंग होती है और डैमेज स्किन को रिहाइड्रेट करने का काम करता है। इसके अलावा ये धूप के कारण चेहरे पर हुई टैन‍िंग को कम करता है और स्किन के टैक्सचर को सही करता है।

ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ाएं

आइस क्‍यूब्‍स को स्किन पर लगाने से ये स्किन का ब्‍लड सर्कुलेशन सही करता है, कोलेजन बढ़ता जिससे सनटैन में कमी आती है।

ऑयली स्किन से छुटकारा

बर्फ लगाने से त्वचा पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद मिलती है। बढ़े हुए रोम छिद्रों को बर्फ में कसाव का काम करता है जिससे मुंहासे कम होते हैं।

Fire-Boltt King स्मार्टवॉच भारतीय मार्किट में 3,000 रुपये के मूल्य के साथ हुई पेश

 फायर-बोल्ट ने भारत में Fire-Boltt King के नाम से एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी ने इसे 3,000 रुपये से कम और धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है।

सबसे पहले फायर-बोल्ट किंग की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस वॉच को भारतीय बाजार में 2,999 रुपये में लॉन्च की है। इसे गोल्ड, ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

फायर-बोल्ट किंग में 1.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 360 x 448 पिक्सल के रेजोल्यूशन और 550 निट्स ब्राइटनेस प्रदान करता है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड और एक स्क्वायर डायल के साथ आता है। वॉच के दाईं ओर एक बटन है और डिवाइस IP67-सर्टिफाइड स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट है। मेटल बॉडी और मैग्नेटिक स्टील मेश स्ट्रैप के साथ यह स्मार्टवॉच प्रीमियम लुक देती है।

खून में मौजूद गंदगी कई गंभीर रोगों को देगी जन्म, ऐसे खुदको रखे स्वास्थ्य

रीर को बेहतर ढंग से चलाने के लिए रक्त की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। शरीर में खून का काम ऑक्सीजन और पोषक तत्वों को फेफड़ों और शरीर के बाकी हिस्सों तक पहुंचाना है। यदि यह खून दूषित हो जाए तो कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं जन्म लेने लगती हैं।

खून में मौजूद गंदगी पदार्थ कई गंभीर रोगों को जन्म दे सकती हैं। यहां तक कि कई त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे कील-मुंहासे, फुंसी-फोड़े और एलर्जी जैसी समस्याएं खून में गंदगी के कारण ही होती हैं।

नीम की पत्तियां

सुबह खाली पेट 4-5 नीम की पत्तियां चबाने से खून साफ साफ होता है। नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल, एंटी- इन्फ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण मौजूद होते हैं। खून में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने के लिए यह एक प्रभावी उपाय है।

हल्दी

हल्दी में प्राकृतिक रूप से एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सिडेंट्स गुण पाए जाते हैं। इसका सेवन शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में सहायक होता है। आप दूध या गुनगुने पानी में हल्दी मिलाकर उसका सेवन कर सकते हैं। खून को साफ करने के लिए इस औषधि को काफी लाभदायक माना जाता है।

 

ऑस्टियोपोरोसिस जैसी खतरनाक बीमारियों के खतरे को दूर रखने के लिए करें ये…

रीर के विकास के लिए हड्डियों का विकास होना बहुत जरूरी है। हड्डियों पर ही पूरा शरीर टिका होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हड्डियों को मजबूत होना जरूरी है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है हड्डियां कमजोर होने लगती हैं।

हड्डियों में होने वाले दर्द से बचने, हड्डियों को टूटने से बचाने और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी खतरनाक बीमारियों के खतरे को दूर करने के लिए आपको अपनी हड्डियों का ख्याल रखना चाहिए। इसके लिए आपको अपना आहार संतुलित रखने की जरूरत होती हैं।

सॉफ्ट ड्रिंक्स

सॉफ्ट ड्रिंक्स न सिर्फ आपके भोजन द्वारा लिए गए कैल्शियम को बर्बाद करती हैं, बल्कि आपके शरीर में पहले से मौजूद कैल्शियम को भी सोख लेती हैं। इसलिए जो लोग बहुत ज्यादा सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसे-कोल्ड ड्रिंक्स, सोडा, फ्लेवर्ड जूस आदि का सेवन करते हैं.

कॉफी

अधिकांश लोग कॉफी पीने के शौकीन होते हैं। कॉफी के कुछ फायदे भी हैं लेकिन ज्यादा कॉफी पीने से कैल्शियम का उत्सर्जन बढ़ सकता है। कॉफी के अलावा कोकोआ, चॉकलेट आदि में कैफीन पाई जाती है।

नमक

नमक के बिना खाने में स्वाद नहीं आता और यह ऐसी चीज है जिसे डाइट से चाहकर भी निकाल पाना मुश्किल होता है।  सेहत को ध्यान में रखते हुए नमक की मात्रा कम की जा सकती है। नमक हड्डियों से कैल्शियम सोखने का काम करता है

खाना खाने के तुरंत बाद न करें ये छोटी छोटी गलतियाँ

हेल्दी खाना खाने के बाद आप थकान महसूस करते हैं। हम अपने खान-पान पर खास ध्यान देते हैं। इसमें जरा सी भी गड़बड़ी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है।  कई बार पौष्टिक और अच्छा खाना खाने के बाद हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। हेल्दी खाना खाने के बाद आप थकान महसूस करते हैं।

दौड़ना- दौड़ना आपको स्वस्थ और फिट रखता है। लेकिन खाना खाने के ठीक बाद दौड़ना आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आपको पाचन संबंधी समस्या हो सकती है। ऊपर-नीचे खाने से सीने में जलन और पेट में तेज दर्द की शिकायत हो सकती है।

सोना या झपकी लेना- कुछ लोग खाना खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं। ऐसा करने से सेहत को भी नुकसान पहुंचता है। पेट में एसिड बढ़ने से पाचन क्रिया धीमी हो जाती है और सीने में जलन की समस्या बढ़ जाती है। खाना खाने के बाद थोड़ा-थोड़ा खाना जरूरी है।

जिम में करें वर्कआउट अगर आप खाने के तुरंत बाद जिम जाते हैं तो इस तरह के वर्कआउट से आपको बिल्कुल भी फायदा नहीं होगा। व्यायाम करने से पेट फूलना, जी मिचलाना, उल्टी जैसी समस्या हो सकती है।

72 फीसदी लोगों में बढ़ रहा डिप्रेशन और हार्ट अटैक का खतरा

डिप्रेशन से पीड़ित लोगों का कार्डियोवैस्कुलर रोग (सीवीडी) के विकास के जोखिम कम से कम 72 फीसदी तक बढ़ जाता है. लेकिन यूरोपियन हार्ट जर्नल में हाल ही में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि मनोवैज्ञानिक उपचारों के माध्यम से डिप्रेशन को नियंत्रित करना कार्डियोवैस्कुलर रोग के जोखिम को कम करने से जुड़ा हुआ है.

भारतीय स्वास्थ्य फाउंडेशन (पीएचएफआई) के डिस्टिंग्विश्ड प्रोफेसर डॉ. के श्रीनाथ रेड्डी ने बताया कि यह अवलोकनात्मक अध्ययन दर्शाता है कि सहानुभूतिपूर्ण बातचीत और आत्मविश्वास बढ़ाने जैसी मनोवैज्ञानिक सहायता कार्डियोवैस्कुलर रिस्क को कम कर सकती हैं.

दिल और दिमाग के बीच की कड़ी लंबे समय से स्थापित है। अब जो उभर कर सामने आ रहा है, एक मरीज में पहली या दूसरी हृदय संबंधी घटनाओं को रोकने में मन चिकित्सात्मक हस्तक्षेप बहुत मदद कर सकता है.

ज्यादा मेडिकल का खर्च और भविष्य के डर के साथ अचानक ब्रश एक रोगी को पुनर्प्राप्ति चरण के दौरान डिप्रेशन के खतरे में डाल सकता है. यह भी व्यापक रूप से ज्ञात है कि अत्यधिक कार्यशील एंग्जाइटी और गुस्सा का किसी व्यक्ति के दिल की सेहत पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है.

मजबूत बालों के लिए रखें इन बातों का ध्यान, कभी नहीं होगी हेयर फॉल की समस्या

बालों की देखभाल में हम अक्सर कंफ्यूज रहते हैं क्योंकि बालों की सेहत से जुड़े अनेक मुद्दों पर काफी सटीक जानकारी का अभाव देखने को मिलता है और बालों को त्वचा और चेहरे की देखभाल के मुकाबले कम ही तवज्जो दी जाती है जबकि बाल हमारे व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका अदा करते हैं।

घने और खूबसूरत बाल हर किसी की चाहत होती है, लेकिन खराब जीवनशैली और भागदौड़ भरी जिंदगी में बालों की देखभाल करना किसी चुनौती से कम नहीं लगता। कुछ बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो कुछ की सिर में तैलीय त्वचा से जूझते रहते है।

सेहत और अच्छे बालों के लिए नींद भी पूरी करें और खुद को तनाव मुक्त रखें।बालों की देखभाल के लिए कुछ बाहरी पोषक तत्वों की भी आवश्यकता होती है क्योंकि बाल बहुत नाजुक होते हैं, उनका भी उसी तरह से इलाज किया जाना चाहिए।बाजार में बेचे जाने बाले रसायनिक उत्पादों के नियमित प्रयोग करने से बालों पर काफी असर पड़ता है। इस वजह से आपको घर पर ही हेयर क्लींजर तैयार करना चाहिए।

आज आप खुश रहेंगे या नहीं, जानिए अपना राशिफल

मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क

ज आत्म निर्भरता को अपना मूल मंत्र बनाएं। बात चाहे घर की हो या दोस्तों की, अगर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना है तो वो निर्णय अगर आप खुद ही लें तो अच्छा रहेगा।

इसलिए फिलहाल आप अपनी निर्णय क्षमता पर ध्यान दें और अपने दिल की बात जरूर सुनें। आप जितना खुद को समझते हैं आप उससे कहीं ज्यादा योग्यता रखते हैं।

सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक

अपने रिश्ते में सुधार लाने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। अपने प्रियजनों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बनाएं और उन्हें खुश कर दें। आज आप थोड़ा जल्दी घर पहुंच जाएं और अपने परिजनों को कहीं बाहर घुमाने ले जाएं। ऐसा कुछ करें और फिर देखें कि आपको कितनी खुशी मिलेगी।

धनु, मकर, कुंभ, मीन

विद्यार्थियों के लिए आगे पढने के लिए समय अनुकूल है। आपको खुद को सुनियोजित करना चाहिए। जो आप करना चाहते हैं उससे संबंधित हर पहलु पर ठीक से सोच-विचार कर लें। आज आपको अपने सभी अवसरों में से सबसे अच्छे अवसर को चुनना चाहिए।

समाजवादी पार्टी के”सरावगी- बाजार”कार्यालय का नारों के साथ उद्घाटन

 

फोटो:-उद्घाटन करते राहुल गुप्ता राजेश जैन
जसवंतनगर(इटावा) नगर पालिका परिषद जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के वार्ड नंबर 13 सरावगी बाजार के प्रत्याशी मुकेश कुमार के कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार रात्रि जैन बाजार में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजदगी में हुआ।
   सपा नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता और सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन दें फीता काटकर इस कार्यालय का उद्घाटन किया
   सभी वर्गों के समर्थकों ने हिस्सा लेते हुए समाजबादी पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताई। जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा जैन समाज ने हमेशा ही समाजवादी पार्टी को जिताने का काम किया है, आगे भी करती रहेगी। नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने समर्थकों से प्रत्याशी मुकेश कुमार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
  कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार  अपने समर्थकों के साथ  मौजूद थे।उद्घाटन समारोह में अजेंद्र सिंह गौर,संजय जैन,अतुल जैन,आराध्यजैन,नौशादअली,मजरुल्लह लड्डन,  मोहम्मद जुबेर,  हाजी मो अहसान, अतुल गुप्ता, शिवकांत जैन, अंकुर जैन, संजीव गुप्ता, अनुपम जैन, गोपाल गुप्ता, आशीष चौरसिया, अमित शिवहरे आदि उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
____

राम और शिव दरबार की मूर्तियों की स्थापना से पूर्व नगर में निकली भ्रमण

____
 फोटो:- एक बग्घी पर नगर भ्रमण को निकली राम और शिव दरबार की मूर्तियां ,अन्य बग्गी पर पुरोहित रामकृष्ण दुबे
   
जसवंतनगर (इटावा)। बुधवार को नगर का माहौल धर्ममय रहा। भगवान राम और भोला भंडारी की जय- जयकार हर तरफ गूंजती रही।      मौका था, यहां के  महलई टोला मोहल्ला में राम दरबार, शिव दरबार और 33  कोटि देवताओ की मूर्तियों की स्थापना का।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय से भव्य रथों और बग्घियों पर सवार इन देवी देवताओं की सुसज्जित मूर्तियों की नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई, जिसमें बैंड  बाजों से धार्मिक ध्वनि गूंज रही थी और पैदल चल रहे श्रद्धालुजन जय-जयकार के गूज से माहौल धर्म कर  रहे थे। शोभा यात्रा पूरे नगर में घूमी। भगवान राम, लक्ष्मण ,सीता, हनुमान आदि की ढाई ढाई फुट ऊंची और  भव्यता से सजाई गई मूर्तिया एक।बाग्गीनुमा  रथ पर सवार थी।
    बैंड बाजों की धुन के साथ इन मूर्तियों की नगर भ्रमण यात्रा प्रारंभ हुई, जो बड़ा चौराहा होती हुई, रामलीला रोड स्थित रामेश्वरम मंदिर सबसे पहले पहुंची ।उसके बाद मुख्य बाजार से गुजरती केला देवी मंदिर और फिर बिलैया मठ होते हुए  महलाई टोला में मंदिर में इनकी वेदमंत्रोच्चार के साथ स्थापना की गई।  कुल मिलाकर एक साथ 44 मूर्तियों की स्थापना विद्वान पुरोहित ने कराई इन मूर्तियों की प्रतिस्थापना के लिए पिछले 5 दिनों से विशेष पूजा अर्चना चल रही थी।
     मूर्तियों की स्थापना नगर के व्यवसाय आनंद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, और सत्य प्रकाश गुप्ता ने अपने पूर्वजों की प्रेरणा से कराई है।
  नगर भ्रमण की इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन और जाने-माने लोग मौजूद थे।  एक बग्घी पर मूर्ति स्थापना कराने वाले पुरोहित पंडित राम किशन दुबे और बालकृष्ण दुबे विराजमान  हो चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती की गई। नगर भ्रमण के दौरान विकास गुप्ता, विवेक गुप्ता, गणेश गुप्ता, कार्तिक गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, अनिकेत गुप्ता लाला गुप्ता आदि भी व्यवस्था करते चल  रहे थे।
____
 *वेदव्रत गुप्ता

Read More »