Saturday , October 26 2024

Editor

जसवंत नगर के मतदाता चाहते हैं, “जाम” और “बेरोजगारी” से निजात

 

  फोटो: नए पालिका अध्यक्ष से उम्मीदें रखने वाले चेहरे
जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के पालिका अध्यक्ष और 25 वार्डों के सभासदों के चुनाव का प्रचार इन दिनों तेजी से चल रहा है।
दो वार्डों के सभासद नामांकन प्रक्रिया में निर्विरोध चुन लिए जाने से अब केवल 23  वार्डों मैं चुनाव हो रहा है।
     यहां मतदान11 मई को होगा। मात्र 8 दिन चुनाव प्रचार के लिए शेष बचे है, ऐसे में प्रत्याशी तरह-तरह के वायदे कर रहे हैं और जनता की अपनी अलग-अलग समस्याएं हैं जसवंत नगर के मतदाताओं का सौभाग्य रहा है कि यहां के विधायक रहे स्व मुलायम सिंह यादव कई बार मुख्यमंत्री बने और शिवपाल सिंह  यादव भी प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और विद्युत विभाग के मंत्री पदों पर आसीन रहे। इस वजह से जसवंतनगर इलाके में विकास के अनेक काम कालांतर में हुए। पिछले20 सालों मे नगरपालिका जसवंतनगर को सरकार से करोड़ों रुपए का फंड मिला,इससे जसवंतनगर कस्बे की तस्वीर भी काफी बदली है।मगर आज भी यहां की लगभग 40 हजार की आबादी और यहां के 28हजार से ज्यादा  मतदाता दो प्रमुख समस्याओं से ग्रसित हैं और यह समस्याएं हैं, नगर में लगने वाला जाम तथा यहां की बेरोजगारी की समस्या। इस संबंध में नगर के कुछ मतदाताओं से बात की गई। साथ ही लोगों से जानने की कोशिश की गई कि वह नए निर्वाचित होने वाले पालिका अध्यक्ष से वरीयता से कौन सा काम नगर में चाहते हैं।
  अतिक्रमण सबसे बड़ी समस्या
    ———————–
   जैन मोहल्ला जसवंतनगर के निवासी, रेडीमेड  व्यवसाई “चेतन जैन”, जो कि मुख्य बाजार में अपना व्यवसाय करते हैं, कहते हैं कि नगर में सड़के ,गलियां काफी दुरुस्त हैं ,मगर हर जगह अतिक्रमण पसरा हुआ है, जिससे नगर के मुख्य बाजार में हर समय जाम लगा रहता है।इस जाम से सबसे ज्यादा दुकानदार प्रभावित हैं, क्योंकि ग्राहक दुकानों पर पहुंच ही नहीं पाते और बिक्री प्रभावित होती है।उन्होंने कहा कि नगर पालिका में अब जो भी अध्यक्ष आए वह सबसे पहले अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरी ताकत और बिना भेदभाव से चलाए। ताकि जाम के कारण जसवंत नगर में खत्म  हो रहा व्यापार पटरी पर आ सके।
 गरीब ठेले खोमचे वालों को जगह मिले
——-
     रेहडी पटरी वालों के संगठन    “नासवी” के नेता और नगर के गैर  राजनैतिक जिम्मेदार व्यक्ति “इरशाद अहमद” कहते हैं कि जसवंतनगर कस्बा छोटा है।यहां गरीब वर्ग जैसे-तैसे ठेला खोमचा और पटरियों पर सामान रखकर अपनी रोजी-रोटी चलाता है।नगर पालिका जसवंतनगर ने उनके लिए कोई जगह निश्चित नहीं की है। यहां के बड़े दुकानदार हर जगह अतिक्रमण किए हैं, ठेले खोमचे वालों से अपनी दुकान के सामने खड़े होने के पैसे वसूलते हैं। इससे बेचारे क्या कमाए?.. क्या खाएं ?..ऐसी स्थिति में अपना दुष्कर जीवन जीते हैं।आने वाले नए पालिका अध्यक्ष को ठेले खोमचे और रेहड़ी पटरी वालों के लिए भीड़भाड़ भरे स्थानों पर स्थान मुफ्त में उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि वह अपना जीवन सही ढंग से व्यतीत कर सकें और पुलिस उन्हे जलील न कर सके।
   हाईवे ओवर ब्रिज के नीचे मार्केट बने
————
    आधुनिक सोच और लोगों को सोशल मीडिया का लाभ प्रदान करने वाले युवा “आराध्य जैन” का कहना है कि नगरपालिका जसवंतनगर के नए अध्यक्ष को  पदासीन होने के तुरंत बाद नगर के लोगों की बेरोजगारी पर कोई पहल करनी चाहिए। यहां के लोग जब  सरसब्ज होंगे, उनके पास काम होगा तो नगर स्वयं चमकेगा।उन्होंने कहा कि जसवंतनगर में मार्केट के लिए अब सीमित जगह ही शेष है और यहां नई दुकाने या प्रतिष्ठान खोलने के लिए कहीं भी जगह शेष नहीं है। पालिका प्रशासन को सरकार और नेशनल हाईवे विभाग से बात करके बस स्टैंड चौराहे के पास हाईवे ओवरब्रिज के नीचे लगभग आधा किलोमीटर लंबी  खाली पड़ी जगह में दोनों तरफ मार्केट और दुकाने बनवाकर व्यापार क्षेत्र विकसित करना चाहिए।इससे बेरोजगारों को अपने प्रतिष्ठान खोलने के लिए जगह मिल सकेगी,हालांकि इस काम के लिए बड़े प्रयास की जरूरत है फिर भी यहां के राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त नेता इस काम को करवा सकते हैं।
   नगर में पर्यटन बढ़ाया जाए
______
   लुधपुरा मोहल्ला में एक स्वीट हाउस चलाने वाले लुधपुरा मोहल्ला निवासी युवा व्यवसाई “प्रवीण जैन उर्फ पिंटू” का कहना है कि जसवंतनगर काफी प्राचीन बस्ती है और यहां की रामलीला, यहां का रामेश्वरम मंदिर, बिलैया मठ, तालाब मंदिर, पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर और लुधपुरा जैन मंदिर काफी प्राचीन, भव्य और प्रसिद्ध है, मगर नगर में इसके बावजूद बाहर के लोग इनके दर्शन को नहीं आते। नगर पालिका जसवंत नगर के नए अध्यक्ष को इन स्थानों को सरकार से पर्यटन स्थल घोषित करा कर प्रचार प्रसार कराना चाहिए,ताकि बाहर के लोग यहां आए और इन स्थानों का भ्रमण कर, दर्शन करें। इससे जसवंत नगर में बाहरी लोगों का आना जाना  बढ़ेगा। इससे दुकानदारों और व्यापारियों को लाभ होगा।
   सड़कों की पटरी बने, लायब्रेरी खुले
_______
    युवा और आधुनिक सोच रखने वाले और कई बार पालिका सभासद रहे “विनय पांडे”का कहना है कि नए पालिका अध्यक्ष को नगर में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए कोई अच्छा स्कूल खोलना चाहिए, जो डीपीएस और प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे सके। यहां के बच्चे इटावा या अन्य जगह पढ़ने न जाएं।अच्छे स्तर की लाइब्रेरी को भी नगर पालिका द्वारा खुलवा कर संचालित करने की उन्होंने सलाह दी है। साथ ही नगर में हॉट मिक्स बनी सड़कों की साइड पटरिया खराब होने को ठीक कराने और सड़कों के दोनों ओर नगर पालिका से पटरिया बनवाने की अपेक्षा की है। नगर पालिका में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को काफी दुष्कर बताया और उसके सरलीकरण की नए अध्यक्ष से उम्मीद जताई है।
खेल स्टेडियम बनवाया जाए
__________
   नगर निवासी और एक्सिस बैंक मे कार्यरत युवा कृष्णा यादव ने नए पालिका अध्यक्ष से नगर में खेल स्टेडियम की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर में युवाओं, बच्चों और लोगों के लिए न तो कोई पार्क है और न ही कोई स्टेडियम।
   सरकार गांवों में स्टेडियम खुलवा रही है।पार्क बनवा रही है, मगर हमारी नगर पालिका ने इस ओर आज तक कोई ध्यान नहीं दिया है। नए  पालिका अध्यक्ष को कुर्सी पर बैठते ही नगर में कोई अच्छा पार्क और विभिन्न  खेल सुविधाएं युक्त स्टेडियम का निर्माण करवाना चाहिए।_वेदव्रत गुप्ता
___
  फोटो: नए पालिका अध्यक्ष से उम्मीदें रखने वाले चेहरे

मनीष सिसोदिया ने पत्नी के बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल ग्राउंड देकर मांगी दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत

दिल्ली के चर्चित आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को अपनी पत्नी की स्वास्थ्य की चिंता सता रही है। मनीष सिसोदिया ने अब दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया है।

दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी पत्नी की खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उन्होंने अदालत से उन्हें अंतरिम बेल देने की गुहार लगाई है। इस मामले में अदालत ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने इस मामले में सीबीआई से गुरुवार तक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है। सिसोदिया के वकील ने अदालत में कहा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता की बीमार पत्नी पर जल्द ध्यान दिये जाने की जरूरत है, इसपर अदालत ने जांच एजेंसी से कहा कि वो कोशिश करे कि गुरुवार तक रिपोर्ट फाइल कर दी जाए ताकि सिसोदिया के रेगुलर जमानत याचिका के साथ ही इसपर सुनवाई हो सके।

 

ताश के पत्तों की तरह बिखर रही एनसीपी, शरद पवार के इस्तीफा देने के बाद आई ये बुरी खबर

रद पवार के एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पार्टी में घटनाक्रम तेज है। अब एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र आव्हाड ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जितेंद्र आव्हाड ने शरद पवार के इस्तीफा वापस ना लेने पर अपना पद छोड़ा है।

जितेंद्र आव्हाड का कहना है कि वह शरद पवार के बिना पद पर नहीं रहेंगे। पद से इस्तीफा देने के बाद जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘मैंने राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है और शरद पवार को भेजा है।

अजित पवार खेमे पर दबाव बनाने के लिए शरद पवार के बाद दूसरे नेताओं के भी इस्तीफों का दांव चला जा रहा है। इस बीच मुंबई के यशवंत राव ऑडिटोरियम में एनसीपी की मीटिंग चल रही है।

मीटिंग में पहुंचने से पहले अजित पवार ने अध्यक्ष बनने के सवाल पर कहा कि मैं नहीं बनूंगा। उन्होंने कहा कि इस बात का सवाल ही नहीं उठता है। यदि मुझे अध्यक्ष बनने को कहा भी जाएगा तो मैं इससे इनकार कर दूंगा।

गोविंदराम मेघवाल बोले-“आपराधिक कृत्यों में शामिल बजरंग दल कार्यकर्ता पर सख्त कार्रवाई…”

राजस्थान के मंत्री  गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि आपराधिक कृत्यों में शामिल है बजरंग दल के कार्यकर्ता। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। मंत्री मेघवाल ने दिए संकेत केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करने के बाद राजस्थान सरकार फैसला लेगी।

कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल और सिमी जैसे नफरत फैलाने वाले संगठनों पर बैन लगाने की बात कही गई है। राहत एवं आपदा मंत्री मेघवाल ने कहा- राजस्थान में बजरंग दल अपराध करेंगे तो कार्रवाई करेंगे, बजरंग दल पर बैन लगाने की बात पर मेघवाल ने कहा कि बजरंग दल को बैन करने पर पार्टी करेगी तय।

राजस्थान के आपदा एवं राहत प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल पहले भी विवादास्पद बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे है। करवा चौथ पर विवादित बयान देकर बवाल खड़ा कर दिया था।

अपने पति की लंबी उम्र की बात करती हैं.। लेकिन पति अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए कभी छलनी नहीं देखता। उन्होंने कहा कि लोगों को अंधविश्वास में धकेला जा रहा है।

वित्त मंत्री के साथ बीच सडक पर हुई हाथापाई पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में किया प्रदर्शन

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बीच सड़क पर युवक के साथ हुई हाथापाई का वीडियो वायरल होते ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया।

 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किया और धामी सरकार व वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कतरे हुए पुतला फूंका।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि यह घटना लोकतंत्र के लिए एक बदनुमा दाग है.

जहां सत्तारूढ़ दल के मंत्री आम जनता को कीड़े मकोड़े की तरह समझते हैं। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए माहरा ने कहा कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों को इस तरह के कृत्य किसी भी सूरत में शोभा नहीं देते हैं।

माहरा ने कहा कि प्रेमचंद्र अग्रवाल कोई सड़क छाप या ऐरा गेरा व्यक्ति नहीं हैं, वह विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर रह चुके हैं। संसदीय कार्य मंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में शहरी विकास व वित्त मंत्री हैं।

लियोनेल मेसी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करना पड़ा भारी हुआ ये…

फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने सस्पेंड कर दिया है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी है।

 अर्जेंटीना को फीफा विश्वकप जिताने वाले लियोनल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन क्लब से खेलते हैं। इस क्लब में नेमार और एम्बापे जैसे कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। क्लब अपना आखिरी मैच लोरिएंट के खिलाफ हार गई थी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों की दो दिन की छुट्टी कैंसिल कर दी गई थी

दो सप्ताह के निलंबन का मतलब है कि मेसी ट्रॉयज के खिलाफ अपनी टीम के मैच और अजाशियो के साथ घरेलू मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। पीएसजी के साथ उनका अनुबंध इस सीजन के अंत में समाप्त हो रहा है, उनकी साउदी अरब के क्लब अल हलाल के साथ चर्चाएं चल रही है और इसी को लेकर वे साउदी अरब भी गए थे।

ईशांत शर्मा की गेंदबाजी ने दिलाई फैंस के उड़ाए होश-“चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की याद…”

आईपीएल 2023 में ,  गुजरात टाइटन्स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स  के मैच ने ईशांत शर्मा को फिर चर्चा में ला दिया गया है. ईशांत ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ कमाल का आखिरी ओवर फेंका और हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया जैसे आक्रामक बल्‍लेबाजों को जीत के लिए जरूरी 12 रन नहीं बनाने दिए.
ईशांत की गेंदबाजी ही थी, जिसने लगभग हारे हुए मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की 5 रन की जीत की पटकथा लिखी. वे जब आखिरी ओवर फेंकने आए, तब गुजरात टाइटन्स का स्‍कोर 5 विकेट खोकर 119 रन था. कप्‍तान पंड्या और राहुल तेवतिया क्रीज पर थे. गुजरात की जीत तय मानी जा रही थी.
ईशांत ने इस ओवर में तेवतिया को आउट भी किया.ईशांत शर्मा के इस परफॉर्मेंस पर फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.  दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने ईशांत का फोटो इस कैप्‍शन के साथ ट्वीट किया है- When the whole Delhi . इस पर फैंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के इस ‘लंबू’ प्‍लेयर की तारीफ करते हुए इसे वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह देने की मांग की है.

आईपीएल 2023 में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बने ये भारतीय खिलाडी

IPL 2023 का आधा पड़ाव पूरा हो चुका है. आपने इस दौरान कई धमाकेदार पारियां देखी होंगी. चाहे रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में 5 छक्के हों या यशस्वी जायसवाल, वेंकटेश अय्यर के शतक.

 आईपीएल के मौजूदा सीजन में युवाओं की धमक ज्यादा सुनाई दे रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन युवाओं की धमक के बीच एक बूढ़ा शेर सबको पटकनी दे रहा है. नाम है एमएस धोनी.  41 साल के धोनी को अगर बूढ़ा शेर कहें तो गलत नहीं होगा जो आईपीएल 2023 में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

टी20 लीग या कहें कि आईपीएल इन सवालों के क्रम को काफी हद तक बदल रहा है.  यदि किसी बैटर ने 50 गेंद पर 70 रन बनाए हों और दूसरे बैटर ने 20 गेंद पर 50 रन. तो मैच पर दूसरे बैटर का प्रभाव ज्यादा होगा.

और सच कहें तो यह सिर्फ टी20 क्रिकेट का मामला भी नहीं है. आपको याद होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ 1996 के वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने 115 गेंद पर 93 रन बनाए थे.

आईपीएल 2023 में यही कमाल एमएस धोनी कर रहे हैं. जिस क्रिकेट लीग में विराट कोहली, फाफ डूप्लेसी, डेविड वॉर्नर रन बरसा रहे हों, वहां जब सबसे तेजी से बैटिंग की बात आती है तो एमएस धोनी का नाम आ रहा है.

अगले सप्ताह भारत की यात्रा पर आएँगे इजराइल के विदेश मंत्री अली कोहेन, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

इजराइल के विदेश मंत्री अली कोहेन अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे।इस यात्रा को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की इस साल के अंत में होने वाली नयी दिल्ली की यात्रा से पहले तैयारियों से जुड़ी माना जा रहा है।

कोहेन 9 से 11 मई तक तीन दिन की भारत यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत करेंगे। वह एक दिन मुंबई का दौरा भी करेंगे।

यह तीन महीने से कम समय में इजराइल के किसी वरिष्ठ अधिकारी की तीसरी उच्चस्तरीय यात्रा है। इससे पहले इजराइली संसद नेसेट के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने मार्च के अंत में और अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत का दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में नेतन्याहू को भारत आने का न्योता दिया था।

AI चैटटूल जल्द करेगा इंसानों को रिप्लेस, आपके दिमाग को पढ़ने में भी होगा सक्षम

2023 टेक्नोलॉजी के लिए बहुत ही खास रहने वाला है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मामले में। फिलहाल AI चैटटूल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। AI चैटटूल, चैटजीपीटी ने तो चैटटूल का पूरा नक्शा ही बदल दिया है।

अब AI एक कदम आगे निकल रहा है। AI अब आपके दिमाग को भी पढ़ने में सक्षम हो गया है। AI अब आपके दिमाग को रियल टाइम में पढ़ सकता है और उसे शब्दों में लिखकर भी दे सकता है।

ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक एआई मॉडल विकसित किया है जो आपके विचारों को पढ़ सकता है। सिमेंटिक डिकोडर के रूप में जाना जाने वाला गैर-इनवेसिव एआई सिस्टम नेचर न्यूरोसाइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

इस रिपोर्ट को कंप्यूटर विज्ञान में डॉक्टरेट छात्र जेरी टैंग और यूटी ऑस्टिन में तंत्रिका विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान के सहायक प्रोफेसर एलेक्स हथ के नेतृत्व में तैयार किया गया है।। यह अध्ययन आंशिक रूप से एक ट्रांसफॉर्मर मॉडल पर आधारित है जो Google बार्ड और ओपनएआई के चैटजीपीटी के समान है।