Saturday , October 26 2024

Editor

गर्मियों में सही मॉइश्चराइजर लगाना हैं जरुरी जिससे लम्बे समय तक सेट रहेगा मेकअप

र्मियों में स्किन केयर ठीक से की जाए तो चेहरा दमकता रहता है, लेकिन जब बात मेकअप की आती है तो बात थोड़ी बिगड़ती से दिखाई देती है।

गर्मियों में हम बेहद शौक से मेकअप लगा तो लेते हैं, लेकिन जैसे ही धूप में कदम रखते हैं या कहीं अंदर बैठने के दौरान लाइट चली जाती है तो सारा मेकअप तर-तर बहकर चेहरे से उतरने लगता है और मेकअप के साथ पूरा मूड भी खराब हो जाता है।

गर्मियों के लिए मेकअप टिप्स

1.गर्मियों में सही मॉइश्चराइजर लगाना सबसे ज्यादा जरूरी है। सुबह ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं, जिससे आपके चेहरे पर ऑयल ना दिखे और आपका मेकअप हाइड्रेटेड स्किन पर अच्छे से बैठें।
2. एसपीएफ 50 वाली सनस्क्रीन मेकअप से पहले लगाना ना भूलें। इसके साथ ही एक अच्छे प्राइमर में इन्वेस्ट करें जिसपर मेकअप ठीक तरह से सेट हो सके।
3. गर्मियों में पाउडर ब्लश की जगह क्रीम ब्लश, जेल ब्लश या फिर टिंट का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर मेकअप केकी नहीं दिखेगा और नेचुरल निखार नजर आएगा।
4. लिक्विड या हैवी लिपस्टिक की जगह लिप टिंट का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर मेकअप केकी नहीं दिखेगा और नेचुरल निखार नजर आएगा।

कुछ मीठा खाने का मन हैं तो बनाएं लौकी का हलवा, देखें इसकी रेसिपी

लौकी हलवा बनाने के लिए आपको चाहिए

लौकी
घी
दूध
शक्कर
मेवा
खोया

कैसे बनाएं
इसे बनाने के लिए सबसे पहले लौकी को अच्छे से छील लें और फिर उसे कद्दूकस कर लें। फिर इसे पानी में कुछ देर के लिए भिगो दें। अब पानी से लौकी को छाल लें। एक कढ़ाई में लौकी को डालें और कुछ देर के लिए पकाएं, इस बीच लौकी पानी छोड देगी। फिर से छन्नी की मदद से लौकी क अच्छे से छान लें। इसको दबा-दबा कर सारा पानी निकाल दें। अब फिर से कढ़ाई में रखें और दूध डालें। 3 से 4 मिनट के लिए पकाएं और फिर इसमें शक्कर डालें। अच्छे से मिक्स करने के 5 से 7 मिनट बाज इसमें मेवा डालें।अच्छे से मिक्स करें और फिर इसमें घी डालें। अच्छे से चलाएं। अंत में कद्दूकस किया खोया मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।

Kodak SE TV Series खरीदने का बना रहे हैं मन तो देखें इसके स्पेसिफिकेशन

बड़ी टेक कंपनियों में शुमार कोडक ने भारतीय बाजार में SE सीरीज के तहत तीन नए टेलिविजन लॉन्च किए हैं। ये तीनों स्मार्ट टीवी 24, 32 और 40 इंच स्क्रीन साइज में आती है।

कोडक एसई टीवी सीरीज के 24-इंच मॉडल की शुरुआती कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। जबकि, 32 और 40 इंच वेरिएंट की कीमत क्रमश: 9,499 रुपये और 15,999 रुपये है। टीवी बिक्री के लिए ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर उपलब्ध है।

जैसा कि ऊपर बताया, कोडक एसई टीवी सीरीज 24, 32 और 40 इंच स्क्रीन साइज में आती है। इसमें 24 और 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी एचडी रिजॉल्यूशन प्रदान करता है जबकि टॉप मॉडल FHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

ऑडियो के मोर्चे पर, 24-इंच वेरिएंट 20W स्पीकर से लैस है जबकि 30 और 40 इंच के टीवी 30W स्पीकर से लैस हैं। तीनों टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस और डीटीएस ट्रूसराउंड के साथ आते हैं।

बालों को बढ़ाने में बेहद मददगार हैं अंजीर, जानिए इसके कुछ लाभ

 अंजीर सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व पए जाते है जैसे सोडियम, फाइबर, कैल्शियम, आयरन और विटामिन डी आदि। अंजीर सेहत के साथ बालों के लिए भी किसी औषधी से कम नहीं है।

अंजीर खाने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है और वह हेल्दी बनते हैं। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने बात की डाइटीशियन सुमन से जिन्होंने हमें बालों के लिए अंजीर के फायदे के बारे में बताया।

अंजीर खाने से सफेद बालों की समस्या कम होती है और बाल धीरे-धीरे काले होने लगते है। ये बालों को नैचुरल तौर पर काला रखने में मदद करता है। अंजीर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को हेल्दी रखने के साथ फ्री रेडिकल्स से भी बचाव करते है।

अगर आप भी से परेशान है, तो डाइट में अंजीर को अवश्य शामिल करें। अंजीर खाने से दो मुंहे बालों की समस्या कम होती है और बाल मजबूत होते है। अंजीर में मौजूद पोषक तत्व डैमेज बालों को सही करते है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाते है।

आलिया की मेट गाला की फोटोज पोस्ट होने से पहले दीपिका पादुकोण ने किया कुछ ऐसा…

दीपिका पादुकोण इंडिया की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हैं। एक्ट्रेस कभी ओस्कर पहुंच कर तो कभी किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से सभी को प्राउड फील करवा चुकी हैं। उन्हें 95 वें ओस्कर में आरआरआर के गाने नाटू नाटू के लिए अवॉर्ड इंट्रोड्यूस करते देखा गया था।

 इस दौरान एक्ट्रेस न्यूयॉर्क स्थित डिजाइनर प्रबल गुरुंग की डिजाइन की गई खूबसूरत ड्रेस में नजर आई। लेकिन आलिया की मेट गाला की फोटोज आने से पहले दीपिका अपनी पुरानी ऑस्कर की तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोर रही हैं, जो शायद आलिया के फैंस को पसंद नहीं आ रहा, इसलिए दीपिका को ट्रोल किया जा रहा है।

दीपिका की ऑस्कर फोटोज पर एक यूजर ने लिखा , ‘आपने ये मेट गाला के टाइम पर ही क्यों पोस्ट किया? ‘ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये पोस्ट किसी FOMO से कम नहीं लग रहा’। वहीं एक अन्य ने कहा ‘इनसिक्योर औरत’।

रणबीर कपूर के कनेक्शन की वजह से दोनों के फैंस एक दूसरे को दुश्मन समझते आये हैं।  करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण पर दोनों साथ में पहुंची थीं और खुद को अच्छा दोस्त बताया था।

डॉग फ्लू इंसानों के लिए बड़ी मुसीबत बना, ऐसे रखें खुदको इससे दूर

कोरोना महामारी के बाद अब शायद डॉग फ्लू इंसानों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. एक नए चीनी अध्ययन के मुताबिक, तथाकथित डॉग फ्लू मनुष्यों को संक्रमित करने के लिए अधिक करीब बढ़ रहा है.

H3N2 एवियन इंफ्लुएंजा वायरस 2006 के आसपास कुत्तों में सफलतापूर्वक जंप कर गया था.यह मानव जैसे रिसेप्टर को बेहतर से पहचानने के लिए स्थिर हो रहा है और उससे मानवों को भी संक्रमित करने की संभावना है. अध्ययन में चेतावनी दी गई है कि उन लोगों के लिए जो कुत्तों के इस वायरस के विरुद्ध प्रतिरक्षा शक्ति से वंचित होते हैं, यह चिंता का कारण हो सकता है

पक्षियों की आबादी में बर्ड फ्लू तेजी से फैलता है, लेकिन जानवरों को सफलतापूर्वक संक्रमित करने की क्षमता के बिना, मानव-से-मानव संचार की चिंता अभी तक अपेक्षाकृत कम ही रही है. जो बर्ड फ्लू से संपर्क में आते हैं, वायरस से संक्रमित रिसेप्टर अणु प्रारंभिक संक्रमण से परे वायरस को अन्य मनुष्यों तक नहीं पहुंचाता है.सब एक स्तनधारियों में वायरस के सफल अनुकूलन के साथ बदल सकता है, खासकर अगर वह स्तनधारियों मानव संचरण के प्रति अतिरिक्त अनुकूलन दिखा रहा हो.

बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के लक्षणों को समय रहते जानना हैं आपके लिए बेहद जरुरी

 हाई कोलेस्ट्रॉल सेहत के लिए एक बड़ा खतरा है जो पूरी दुनिया में आम है. बहुत से लोगों को इस बात का अहसास नहीं होता कि वे इस समस्या का शिकार हो चुके हैं.

बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के लक्षणों को जानना जरूरी है ताकि इससे बचा जा सके. इससे शरीर को काफी नुकसान पहुंच सकता है. अधिकतम लोग अपनी रोजाना की लाइफस्टाइल और खानपान की आदतों के प्रति लापरवाह होते हैं

हाई कोलेस्ट्रॉल एक खतरनाक समस्या है जो आपके सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकती है. यह आपकी धमनियों को ब्लड फ्लो को प्रभावित करके हाई ब्लड प्रेशर के लिए उत्पन्न होने का कारण बन सकता है.

सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ट्रिपल वेसल डिजीज जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ता है. इसलिए हमें हमारी खान-पान की आदतों का ध्यान रखना चाहिए और हमेशा स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम और सही दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए.

अस्थमा के मरीजों को भूल से भी नहीं करना चाहिए इस चीज़ का सेवन

स्थमा की बीमारी में रोगी को सांस लेने, खांसने, सीने में जकड़न, घरघराहट, ब्रोन्कियल नलियों में सूजन जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से बचने के लिए खान-पान की सही

अस्थमा में खाने-पीने में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आप जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो आपको अस्थमा हो सकता है। संक्रमण भी हो सकता है। जिससे आपको सांस लेने में अधिक परेशानी हो सकती है। आपको नीचे बताए गए कुछ खाद्य पदार्थों को खाने से बिल्कुल बचना चाहिए।

1. लहसुन

2. ठंडी चीजों से दूर रहें

3. दूध या दूध से बनी कोई भी चीज बिल्कुल नहीं खानी चाहिए।

4. मछली

5. जंक फूड आइटम

अस्थमा के मरीजों को शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।  अस्थमा के मरीजों को रेड मीट, प्रोसेस्ड मिठाई नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इसमें सोडियम के साथ-साथ कई केमिकल्स भी होते हैं, जो एलर्जी और इंफेक्शन की समस्या बन जाते हैं।

वेट गेन के लिए आप अपनी डाइट में खजूर, मुनक्का और दूध को करें शामिल

आजकल अधिकतर लोग अपने वजन को लेकर परेशान हैं। कोई वजन कम, तो कोई वजन बढ़ाना चाहता है। हर किसी को लगता है कि वजन कम करना एक बड़ा टास्क है और वजन बढ़ाना चुटकियों का खेल है।

 वजन बढ़ाना भी काफी मुश्किल होता है। ये आप उन लोगों से पूछ सकते हैं, जो तमाम कोशिशों के बावजूद भी वेट गेन नहीं कर पा रहे हैं।वेट गेन के लिए आप अपनी डाइट में खजूर, मुनक्का और दूध को शामिल कर सकते हैं। अगर आप इन तीनों को एक साथ लेंगे, तो इससे वजन बढ़ाने में ज्यादा मदद मिल सकती है।

वजन बढ़ाने के लिए आप मुनक्का और खजूर को कई तरीकों से खा सकते हैं।आप दूध में मुनक्का और (munakka and dates boiled in milk) खा सकते हैं। इसके लिए आप एक गिलास दूध लें। इसमें 4-5 मुनक्का और 2-3 खजूर डालें। अब इन्हें उबाल लें और फिर छानकर दूध पी लें। आप चाहें तो मुनक्का और खजूर को चबाकर खा भी सकते हैं।

मुनक्का और खजूर, दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इन दोनों में वे सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो वेट गेन में सहायक होते हैं। आपको बता दें कि मुनक्का और खजूर में कैलोरी, फैट और प्रोटीन की मात्रा भी काफी अधिक होती है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: अपने बिजनेस के रूझानों और डेवलपमेंट से अप-टू-डेट रहें। हमेशा प्रोफेशनल डेवलपमेंट के अवसरों की तलाश करें। चाहे वह उद्योग की घटनाओं में भाग लेना हो, सहकर्मियों के साथ नेटवर्किंग करना हो, या पाठ्यक्रमों या प्रशिक्षण कार्यक्रमों में नामांकन करना हो।

 

वृषभ: आज आपमें जल्दी-जल्दी काम करने की प्रवृत्ति हो सकती है, लेकिन समझदारी से काम लेना भी जरूरी है। स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें और अपने समय का अधिकतम लाभ उठाने के लिए अपने कार्यों को प्राथमिकता दें।

मिथुन: आज तनाव आपके करियर की सफलता में बाधक हो सकता है। आज खुद की देखभाल के लिए ब्रेक लेना, व्यायाम करना, पर्याप्त नींद लेना और ध्यान और गहरी साँस लेने जैसी तनाव-निवारक तकनीकों का अभ्यास करना जरूरी है।

कर्क: आज आपको नई तकनीक को अपनाना आसान लग सकता है। काम के दौरान सोशल मीडिया या अन्य गैर-कार्य संबंधी गतिविधियों से विचलित होने से बचें।

सिंह: आज का दिन आपके लिए अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने और कुछ नया करने का बेहतरीन मौका है। जोखिम उठाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह फायदेमंद भी हो सकता है।

कन्या: आज आप खुद को प्रेरित या उत्पादक बने रहने के लिए संघर्ष करते हुए पा सकते हैं। नियमित ब्रेक लेना और मल्टीटास्किंग से बचना भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उत्पादकता में कमी आ सकती है।

तुला: अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार करें और अपनी दिनचर्या में अधिक लचीलेपन का निर्माण करने का प्रयास करें। आप ऐसे व्यक्ति हैं जो दिनचर्या और संरचना को महत्व देते हैं।

वृश्चिक: स्वतंत्र और आत्मनिर्भर होना जरूरी है लेकिन सहयोग के मूल्य को पहचानना भी महत्वपूर्ण है। आज का दिन एक समान लक्ष्य की दिशा में दूसरों के साथ काम करने का एक उत्तम अवसर हो सकता है।

धनु: खुला दिमाग बनाए रखें और कार्यस्थल पर दूसरों से सीखने के लिए हमेशा प्रयास करें। वैकल्पिक दृष्टिकोणों को सुनने और तलाशने की यह इच्छा उद्योग की आपकी समझ को व्यापक कर सकती है।

मकर: यदि आप अपने वर्तमान करियर में अटका हुआ या अधूरा महसूस कर रहे हैं तो अब कार्रवाई करने का समय आ सकता है।

कुंभ: आज सक्रिय रहें और अपने काम में पहल करें। किसी परियोजना या कार्य को आगे बढ़ाने और उसका प्रभार लेने से आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी।

मीन: आज अधिक संवेदनशील और सहज होने से आपको अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिल सकती है। अपने आप पर भरोसा करने से आपको महत्वपूर्ण कैरियर विकल्प बनाने में भी मदद मिल सकती है।