Saturday , October 26 2024

Editor

बारिश से मौसम हुआ सुहाना, और आशंका में है किसान

 

फोटो: शाम के समय जसवंत नगर में होती हुई बारिश
___
जसवंतनगर (इटावा)। इस बार मौसम कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। पिछले 10 दिनों से तेज धूप, तपन और लू के थपेड़ों से लोगों को राहत है, वरना अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के प्रथम सप्ताह और आगे जमकर गर्मी और तेज धूप लोगों को बुरी तरह पसीना पसीना करती थी।
    मंगलवार सुबह से तो लोगों को और भी ज्यादा राहत मिली है। दिन भर धूप की आंख मिचोली चलती रही और बदली सी छाई रही। शाम आते आते बादल घिरे और हल्की-फुल्की बरसात भी हुई जिससे मौसमी टेंपरेचर 25- 26 डिग्री तक नीचे गिर गया।
 पश्चिमी विक्षोभ के कारण जिले का मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। बादलों की आवाजाही शुरू  है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में दो दिनों के दौरान हल्की बारिश शुरू होने से मौसम हालांकि आम लोगों के लिए खुशनुमा हो गया है, मगर गेहूं उत्पादक किसानों के लिए मौसम दुखदाई साबित हुआ है, क्योंकि अभी किसानों का 30%  तक गेहूं या तो कटने को है या उसकी मड़ाई होनी है और गेहूं के बोझ अभी भी खेतों में  कटे पड़े हैं ।अथवा खलिहानों में कटने और।मढ़ने को पड़े हैं।
      इधर मौसम विज्ञानियों ने अगले 5 तारीख तक मौसम के इसी तरह रहने का आशंका व्यक्त की है।  यह भी बताया है तेज आंधी भी आ सकती है ।
   अप्रैल महीने में  पारा 40° के पार पहुंचता है।  गर्मी बर्दाश्त से बाहर होती है, इस बार अप्रैल में ऐसी स्थिति कम ही हुई है, अब तो  जिले मे बारिश से पारा लुढ़क कर 28°से भी नीचे  पहुंच गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी पारा और भी गिरने की संभावना है।
    इस बारिश से सब्जी उत्पादक किसानों को थोड़ी राहत मिली है। बदले मौसम से सब्जी के खेतों में ज्यादा पानी नहीं लगाना पड़ेगा । हल्की हुई बारिश से आम की फसल को कोई नुकसान नहीं है। किंतु यदि आंधी,  चमक गरज के साथे बरसात औरओलावृष्टि किसानों को काफी क्षति पहुंचा सकती है।
*वेदव्रत गुप्ता
___

सिद्धार्थ महाविद्यालय में बुद्ध जयंती पर आयोजित होगा “भोजन दान” कार्यक्रम

फोटो:- भगवान बुद्ध
जसवंतनगर (इटावा)। इस बार नगर में भगवान बुद्ध की 2567 वी जयंती मनाए जाने की जोरदार तैयारियां चल रही है।

     बुद्ध जयंती का  भव्य कार्यक्रम सिद्धार्थ महाविद्यालय, लुधपुरा, जसवंतनगर में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि जसवंतनगर के लुदपुरा और सिद्धार्थ पूरी मोहल्लों के अलावा कई मुहल्लो में भगवान बुद्ध के अनुयाई निवास करते हैं। उनमें भगवान बुद्ध की जयंती दिवस 5 मई ,2023 दिन शुक्रवार को लेकर बहुत उत्साह है। इस दिन सिद्धार्थ महाविद्यालय के प्रांगण में भोजन दान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।कालेज के प्रबंधक डा. सूरज सिंह शाक्य तथा निदेशक जवाहर लाल शाक्य ने बताया है कि उनके कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष डॉक्टर कन्हैयालाल  शाक्य के संयोजन में यह वृहद कार्यक्रम आयोजित होगा, इससे पूर्व  भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना के कार्यक्रम कॉलेज में आयोजित होंगे उन्होंने लोगों से पधारने की अपील की है।
*वेदव्रत गुप्ता
____

जमीन से उखड़कर दूसरे घर पर टिका विद्युत खंभा 

 फोटो- सराय  खाम मोहल्ला में जमीन से उखड़ कर दूसरे घर पर  झुका विद्युत लाइन का  खंभा

जसवंतनगर (इटावा)।विद्युत विभाग को केवल बकाया बसूली और बिजली चोरी अभियान चलाने की इन दिनों चिंता है।नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर लाइनों और टूटे खंभों की कोई खैर-खबर.लेने की विभागीय अधिकारीगणों।को फुर्सत नहीं  हैं।

   इस वजह न केवल उपभोक्ता परेशान है, बल्कि कहीं-कहीं तो हालत यह है कि टूटे खंभों और लटकती लाइनों के कारण विद्युत आपूर्ति कई मोहल्लों में कई दिनों से बाधित पड़ी है ।इसके साथ ही लटकती लाइने, लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने को आमादा हैं।

    नगर के मोहल्ला सराय  खाम में  पिछले एक हफ्ता से एक खंभा जमीन से टूट कर एक मकान की छत पर रखा हुआ है। उससे जुड़ी लाइने जमीन तक लटक रही है, मगर विद्युत अधिकारी और लाइनमैन  कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। विद्युत विभाग पर स्टाफ की वैसे ही कमी है इन दिनों नगर के दो लाइनमैन प्रमोद कुमार पप्पू और प्रमोद कुमार कठेरिया नगरपालिका चुनावों में व्यस्त हैं इनकी एवज में विद्युत विभाग में कोई दूसरे कर्मचारी तैनात नहीं किए हैं जिससे नगर में हाल बेहाल है।
सराय खाम में विद्युत खंभा जमीन में काफी समय से  गल रहा था और  गिराशु हालत में था। इस खंभे को लेकर मोहल्ले वालों ने कई बार शिकायत की  गई थी, मगर कोई सुनवाई नहीं की गई। यह खंभा बुलाकी आलू वालों के घर के पास मोहल्ला कटरा पुख्ता तथा जैन मोहल्ला को सराय मोहल्ला गली के जरिए जोड़ने वाले रास्ते पर  टूटकर बुलाकी मियां के दूसरे घर पर गिरा है।  यह रास्ता अक्सर चालू रहता है तथा रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता गोपाल गुप्ता ने विद्युत अधिकारियों से  इस खंभे को तुरंत दुरुस्त कराने की मांगती है।
___
*वेदव्रत गुप्ता

आठ वर्षों से जैन बाजार में खराब पड़ा हैंडपंप,पेयजल के लिए भटक रहे लोग

फोटो:- खराब खड़ा जैन मोहल्ले का हैंड पंप
 जसवंतनगर (इटावा)। यहां नगर में कई सरकारी इंडिया मार्क हैंडपंप खराब पड़े हैं। प्यास बुझाने और अपनी जरूरत के पानी के लिए   नागरिकों को भटकना पड़ रहा है। मगर न तो नगरपालिका और न ही जल निगम के अधिकारी इस संबंध में कोई कार्यवाही कर रहे हैं।                          नगर के मोहल्ला जैन बाजार में जैन भवन धर्मशाला से आगे स्थित एक हैंडपंप तो पिछले 8 साल से खराब पड़ा है। इसको रिबोर कराने की जरूरत है, लेकिन आज तक न तो इसे रीबोर और  न ही इसे ठीक  कराया गया है।  गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और गत गर्मियों की भांति  इस बार भी लोगों को हैंड पंप से पेयजल मयस्सर नहीं है।
   जैन बाजार निवासी  तरुण मिश्रा आदि ने बताया कि कई वर्षों से हैंडपंप खराब पड़ा है और गंदा पानी निकाल रहा है। अनेकों बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक साफ पानी मिलना प्रारंभ नहीं हो सका। इन दिनों पालिका अध्यक्ष और सभासद का चुनाव चल रहा है जिसके लिए वोट मांगने आने वालों सेआने  वालों से लोग इस हैंडपंप की खराबी की समस्या उनके सामने रख रहे हैं तथा  उक्त समस्या का समाधान  चाहते हैं।। जैन बाजार निवासी रेखा गुप्ता बतातीं हैं कि कई वर्षों से हैंडपंप खराब हैं, लेकिन किसी विभागीय अधिकारी को फर्क नहीं पड़ रहा है। गर्मी तेज पड़ने लगी है, ऐसे में जब नगर की पानी की टंकी की सप्लाई का पानी नहीं आता है ,तो लोगों को पीने के लिए दूसरे मोहल्ले में जाकर पानी लाना पड़ता है।
*वेदव्रत गुप्ता

विद्युत तार टूटकर गिरने से भैंस की मृत्यु

जसवंतनगर(इटावा)।ग्राम केवाला में विद्युत लाइन का तार अचानक टूटकर उसके नीचे बंधी भैंस पर गिर गया, जिससे उसकी करंट लगने से  मौत हो गई।
   पशुपालक किसान कमलेश कुमार ने बताया है कि उसकी भैंस घर के बाहर बंधी हुई थी। सोमवार रात विद्युत लाइन का तार टूट कर भैंस के ऊपर गिरा, जिससे भैंस की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना विद्युत विभाग को दी गई, तब लाइन को काटा गया।
    घटना की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक  जसवंतनगर मुकेश सोलंकी को भी दी गई।  भैंस की कीमत 50 हजार से ज्यादा थी।
  • *वेदव्रत गुप्ता
___

प्रत्याशी पोस्टर ,पंपलेट, हैंड बिल  नियमानुसार छपबाएं,अन्यथा होगी कार्रवाई

_______
जसवंतनगर/इटावा। 02 मई। अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 09 अप्रैल 2023 को की जा चुकी है। नामांकन पत्र प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त निर्वाचन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों उम्मीदवारों एवं उनके कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, हैण्डबिल आदि छपवाये जा रहे है। निर्वाचन पोस्टरों, पम्पलेट आदि प्रकाशन के सम्बन्ध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 – क के अन्तर्गत प्राविधान किया गया है। जो इस प्रकार है कि कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पम्पलेट या पोस्टरों को प्रकाशित या मुद्रित नहीं करेगा या मुद्रित या प्रकाशित नहीं कराएगा जिसके मुख पर उसके मुद्रक और प्रकाशन का नाम और पता न
दिया हो, कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन पम्पलेट या पोस्टर का मुद्रण तब तक नहीं करेगा या करवाएगा- (क) जब तक कि उसके प्रकाशका के पहचान की घोषणा उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों द्वारा जिनको यह व्यक्तिगत रूप से जानता हो, सत्यापित कर दो प्रतियों में उसके द्वारा मुद्रक को नहीं दे दी जाती और जब तक कि दस्ताबेज के मुद्रण के पश्चात युक्तिसंगत समय के भीतर घोषणा की एक प्रति दस्ताबेज की एक प्रति के साथ मुद्रक द्वारा- (एक) जहां वह मुद्रित हुआ हो उस राज्य की राजधानी के राज्य निर्वाचन आयुक्त को और (दो) किसी अन्य मामले में उस जिले के जिला मजिस्ट्रेट को जहां वह मुद्रित किया गया हो, भेज न दिया जाए, इस धारा के प्रयोजनों के लिए (क) किसी दस्तावेज की प्रतियों की संख्या को बढ़ाने के लिए हाथ द्वारा नकल करने को छोड़कर, कोई भी प्रक्रिया को मुद्रक समझा जायेगा और मुद्रक पद का तदनुसार अर्थ लगाया जायेगा और(ख) निर्वाचन पम्पलेट या पोस्टर का तात्पर्य किसी मुद्रित, हैण्डबिल या अन्य दस्ताबेज से है जो
किसी प्रत्याशी या प्रत्याशियों के समूह के निर्वाचन को प्रोत्साहित करने या पक्षपात / प्रतिकूल करने के लिए वितरित किया जाए या किसी इश्तहार या पोस्टर से है जिसमें किसी निर्वाचन का कोई सन्दर्भ हो, किन्तु उसमें कोई ऐसा कोई हैण्डबिल, इश्तहार या पोस्टर सम्मिलित न होगा, जिसमें कि किसी निर्वाचन सभा की तिथि समय, स्थान और अन्य विवरण या निर्वाचन अभिकर्ताओं या
कार्यकर्ताओं को सामान्य अनुदेश घोषित किए गए हो, कोई व्यक्ति जो उपधारा (1) या उप धारा (2) के प्राविधानों का उल्लंघन करता है, तो वह करावास से, जिसको छः माह तक बढ़ाया जा सकता है या जुर्माना से जिसे दो हजार रूपए तक बढ़ाया जा सकता है, या दोनों सहित दण्डनीय होगा ।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन से सम्बन्धित पोस्टर पम्पलेट आदि की छपाई किये जाने पर ऐसे प्रत्येक मुद्रण पर प्रेस का नाम व पता अवश्य अंकित करना है तथा छपाई से सम्बन्धित समस्त मुद्रित प्रतियों की 3-3 प्रतियां तीन दिन के अन्दर परिशिष्ट (ख) में अंकित भरी घोषणा के साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी, इटावा / नोडल आफीसर निर्वाचन अनुवीक्षण, इटावा को उपलब्ध कराना है। राज्य निर्वाचन आयोग के संलग्न निर्देशों के अनुसार जब भी कोई निर्वाचन से सम्बन्धित पोस्टर, पम्पलेट आदि छापा जाता है तो छपाई से पूर्व सभी मुद्रक परिशिष्ट (क) में दी गई घोषणा, प्रकाशक से अवश्य पूर्ण करा लें तथा उस पर दो ऐसे व्यक्तियों के हस्ताक्षर भी करा लें जो प्रकाशक को जानते हों। तत्पश्चात् उक्त घोषणा को मुद्रक द्वारा हस्ताक्षर कर सत्यापित किया जाना है। इसी प्रकार छपाई के पश्चात् मुद्रक द्वारा परिशिष्ट (ख) में आप द्वारा अलग से घोषणा की जानी है। उपरोक्त दोनों घोषणाओं एवं प्रत्येक मुद्रण की तीन-तीन नमूने की प्रतियां 03 दिन के अन्दर नोडल औफिसर, निर्वाचन व्यय/वरिष्ठ कोषाधिकारी, इटावा को अवश्य उपलब्ध हो जायें। यदि कोई उक्त धारा 127-क का उल्लंघन करता पाया जाता है तो वह कारावास से जिसकी अवधि छः मास तक की हो सकेगी या जुर्माने से जो दो हजार रूपये तक हो सकेगा, या दोनों से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त सुसंगत नियमों के अन्तर्गत मुद्रणालयों की अनुज्ञा पत्रों को समाप्त किए जाने की कार्यवाही की जायेगी ।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Read More »

लायंस क्लब के स्वास्थ्य शिविर में मेदांता के डॉक्टरों ने चेक किए,150 मरीज

 फोटो:- लायंस शिविर का उद्घाटन करते आदित्य यादव अंकुर, एक मरीज को चेक करती हुई डॉक्टर्स टीम ,मेदांता के डॉक्टर्स का सम्मान करते पदाधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था “लायंस क्लब ऑफ जसवंतनगर” द्वारा मंगलवार को यहां के विश्व प्रसिद्ध रामलीला मैदान में रामलीला समिति जसवंतनगर के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया,जिसमें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर्स ने डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों की जांच कर उन्हें रोगोपचार की सलाह दी।

डॉक्टर्स टीम ने 95 मरीजों की ईसीजी कर उनके हृदय रोग की जांच की तथा इतने ही मरीजों का हड्डी रोग संबंधी चेकअप किया। कई मरीजों को  डॉक्टर टीम ने इलाज हेतु  मेदांता पहुंचने की सलाह दी।

   इस स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ने फीता काटकर किया। रामलीला समिति की पंचवटी में आयोजित इस शिविर के प्रारंभ होने से पूर्व आदित्य यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके उनसे जसवंत नगर क्षेत्र के लोगों की अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

 शिविर में मेदांता गुड़गांव से पधारे प्रमुख चिकित्सकों में डॉ विनय बालियान(हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर सोनू (हड्डी रोग विशेषज्ञ),डॉ रमन गुप्ता, मिस्टर राज मैनेजर, रजत भाटिया ,आरती नर्सिंग असिस्टेंट आदि ने  विभिन्न जांचे मरीजों के की।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर के प्रभारी डॉ सुशील कुमार, डॉ अरुण कुमार मैरोठिया(चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय इटावा), भूपेंद्र यादव फार्मासिस्ट ने भी शिविर में अपना योगदान दिया ।
 आवश्यक दवाओं का वितरण भी हुआ।
    स्वास्थ शिविर के संयोजक/रामलीला कमेटी पदाधिकारी लायन ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर,राजीव गुप्ता बबलू, लायंस क्लब अध्यक्ष राहुल गुप्ता ,सचिव विनय पांडे, विनोद यादव लंबरदार, उप संयोजक ऋषिदीप गुप्ता, विवेक गुप्ता, लविन गुप्ता आदि ने आदित्य यादव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।          आदित्य यादव ने इस अवसर पर लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों को जसवंत नगर में देश के सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल मेदांता के डॉक्टर्स की टीम बुलाकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर सभी वर्गों को लाभ देते हैं, ऐसे शिविर वर्ष में अनेक बार लगाये जाने चाहिए।
   इस मौके पर सपा प्रत्याशी सत्यनारायण संखवार, विद्याराम यादव, रामवीर सिंह यादव, राजपाल यादव, प्रदीप शाक्य गुड्डू, डॉक्टर सुनील यादव, गोपाल गुप्ता, आदि सपा नेता भी मौजूद रहे।लायंस क्लब के सदस्यगणों शांतनु गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, नीरज जैन फड्डू, अतुल गुप्ता लालाभट्टा वाले, संदीप पाठक मुरली, लल्ला अग्रवाल,अनूप वर्मा, अभिषेक गांगलस आदि ने मौजूद  रहकर मरीजों की खुशामद की।
*वेदव्रत गुप्ता

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शिखर पर हिंदुस्तान, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर किया कब्जा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में बादशाहत खत्म हो गई है.  आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया ने उसे पछाड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे स्थान पर लुढ़की. ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 15 महीनों से नंबर 1 टेस्ट टीम बनी हुई थी भारतीय टीम ने उसके इस सफर का अंत कर दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं.

दोनों के बीच 7 जून से खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. मैच लंदन के द ओवल मैदान पर होगा. इस खिताबी मैच से पहले टीम इंडिया का नंबर 1 की कुर्सी पर पहुंचना उसके लिए एक बड़ी जीत की तरह है. जाहिर तौर पर इससे टीम इंडिया का मनोबल बढ़ेगा.

 

अनीस बज्मी संग एक एक्शन कॉमेडी फिल्म में नजर आएँगे शाहिद कपूर, पढ़े पूरी खबर

शाहिद कपूर ने इसी साल फर्जी के जरिए अपना ओटीटी डेब्यू किया था। सीरीज में शाहिद का किरदार फैंस को पसंद आया था। अब अभिनेता अपने अगले प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार हैं।

अनीस बज्मी संग एक एक्शन कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आने वाले हैं। हालांकि पहले ही इस बात की पुष्टि अनीस बज्मी कर चुके हैं। अब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर ताजा अपडेट आया है।

अनीस बज्मी ने पिछले साल कार्तिक आर्यन के साथ सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया दी थी। इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर धमाल मचा दिया था। सिनेमाघरों के बाद यह फिल्म ओटीटी पर भी खूब पसंद की गई थी।

अनीस बज्मी कार्तिक आर्यन के बाद शाहिद कपूर के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में की जाएगी।

जसवंतनगर में नाक में दम बन रहा अध्यक्ष पद का निर्दलीय प्रत्याशी  

फोटो: रात दिन अपने द्वारा खड़े किए गए प्रत्याशी के प्रचार में जुटे भागीरथ यादव, इनसेट में प्रत्याशी
_______

जसवंतनगर(इटावा)।यहां चल रहे पालिका अध्यक्ष के चुनाव में विद्युत विभाग के एक लाइन मैन ने निर्दलीय रूप से मैदान में उतर कर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के माथे पर पसीने ला दिए हैं।

   जसवंतनगर में पालिका अध्यक्ष की सीट इस बार  भी पुनः अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हुई है, इससे चुनाव की सालों से तैयारी कर रहे, कुछ बड़े दावेदारों के चुनाव लड़ने के मंसूबे ध्वस्त हो गए। इस कारण ऐसे दावेदार चुनाव में खुद तो मैदान में नहीं उतर सके है, मगर उन्होंने शतरंज की गोट बिछाकर विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के लिए खतरे की घंटी बजाई है।
     अहीर टोला निवासी और नगर के धनाढ्य दबंग नेता भागीरथ यादव उर्फ करू पालिका अध्यक्ष चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार थे। वह करीब 2 वर्षों से चुनाव की तैयारी कर रहे थे। इस तैयारी में उन्होंने लाखों रुपए पानी की तरह बहाते हुए कई मोहल्लों में  समर्थकों की मजबूत दीवार खड़ा की थी।           2017 के चुनाव में भी उन्होंने क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव का समर्थन दिलवाकर अपने खासम खास “सुनील जोली” को पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर पहुंचाया था, हालांकि बाद में दोनों के बीच गंभीर मतभेद हो गए थे।
    वैसे करू खुद चुनाव समाजवादी पार्टी से लड़ने के दावेदार थे।सीट आरक्षित होने के बाद  वह चाहते थे कि उनका पसंदीदा उम्मीदवार ही पार्टी मैदान में उतारे, ताकि अपरोक्ष रूप में उनका ही नगरपालिका पर कब्जा रहे, मगर पार्टी ने ऐसा नहीं किया। 2017 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे सत्यनारायण संखवार को पार्टी की टिकट देकर इस बार मैदान में उतारा है, जो करू को गवारा नहीं हुआ है।अतः उन्होंने बिजली विभाग के एक संविदा कर्मी लाइनमैन प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू को मैदान में निर्दलीय उतारकर न केवल समाजवादी पार्टी को चुनौती दी है, बल्कि भाजपा, बसपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के सामने बड़ा संकट पैदा कर दिया है।     हालांकि प्रमोद कुमार की अपनी  माली हालत कोई अच्छी नहीं है, न न ही उनका अपना कोई जनाधार ही है। मगर वह अपने आका की दम पर इन दिनों जोरदार प्रचार अभियान गली-गली चला रहे हैं।           उनके साथ यादवों, मुसलमानों कि जिस तरह से भीड़ देखी जा रही है और जिस मारक तरह का उनका प्रचार है, उससे चुनाव  समीक्षकों को इस निर्दलीय प्रत्याशी को गंभीर प्रत्याशी के रूप में आकलन करना पड़ रहा है। नगर में यादवों और मुसलमानों का कुल 28000 में करीब 12000 वोट है तथा जाटव बिरादरी के, जिसके स्वयं प्रमोद कुमार हैं, काफी वोट हैं, इसलिए यह संभावना है कि प्रमोद कुमार चुनाव में अच्छी भिड़ंत लेंगे। खुद भागीरथ करू का कहना है कि उनका अपना प्रत्याशी ही चुनाव जीतेगा।
*वेदव्रत गुप्ता
___