Saturday , October 26 2024

Editor

सामंथा रुथ प्रभु को लेकर पहली बार धनुष ने कह दी ऐसी बात जिसे सुनकर उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने सितारों और प्रशंसकों के बीच की दूरी को काफी हद तक कम करने का काम किया है। अक्सर सितारे इस मंच के जरिए अपने फैंस से रूबरू होते नजर आते हैं। हाल ही में एक्टर धनुष ने भी कुछ ऐसा ही किया।

धनुष ने इतने मजेदार अंदाज में जवाब दिए कि अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक प्रशंसक ने धनुष से उनके फेवरेट तेलुगु हीरो के बारे में पूछा, इस पर उन्होंने तुरंत पवन कल्याण का नाम ले लिया। साथ ही धनुष ने यह भी लिखा कि, ‘अब बाकी फैंस मुझसे नफरत मत करना प्लीज।’

चैट सेशन में एक यूजर ने धनुष से नयनतारा, सामंथा रुथ प्रभु और विजय सेतुपति के बारे में एक शब्द बोलने के लिए कहा। धनुष ने नयनतारा के लिए कहा, ‘सभी उन्हें पसंद करते हैं।’ सामंथा को उन्होंने ‘प्रतिभाशाली एक्ट्रेस’ कहा।  विजय सेतुपति को शानदार एक्टर और परफॉर्मर बताया। वर्कफ्रंट की बात करें तो धनुष जल्द ही फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ में नजर आएंगे।

 

 

एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर के बाहर स्पॉट हुई मलाइका अरोड़ा, लोग कर रहे ऐसे कमेंट

मलाइका आए दिए मीडिया के कैमरे में स्पॉट हो जाती हैं। अब मलाइका का एक नया स्पॉट वीडियो सामने आया है। जहां वो अपने एक्स पति अरबाज खान के घर के बाहर नज़र आईं।

आपको बता दें कि, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक हो गया है, दोनों अभी भी एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। मलाइका अरोड़ा बीते सोमवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट हुई। मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर गई थीं।

मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के घर के बाहर स्पॉट हुईं हैं। मलाइका अरोड़ा इस दौरान मोबाइल फोन पर बात करते हुए नजर आईं। मलाइका अरोड़ा की कई फोटोज सामने आईं हैं। इस दौरान मलाइका अरोड़ा के अलग-अलग एंगल पोज सामने आए हैं।

मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट कलर की शर्ट के साथ ब्राउन कलर की पैंट पहनी हुई थी।  सोशल मीडिया यूजर्स का कहना था कि एक्स हसबैंड से एलिमनी लेने आई होंगी।

अरुणा ईरानी ने अपने जन्मदिन की डेट को बताया गलत-“मेरा जन्मदिन मई के महीने में नहीं…”

नई सदी के नए पत्रकारों के लिए शोध का एक बड़ा माध्यम विकिपीडिया रहा है, लेकिन इस वेबसाइट पर हिंदी सिनेमा को लेकर तमाम गलत जानकारियां मौजूद हैं, इसका खुलासा भी अब धीरे धीरे हो रहा है।

चर्चित अभिनेत्री अरुणा ईरानी बता रही हैं कि जिस 3 मई के दिन पूरी दुनिया उनका जन्मदिन मनाती है, उस तारीख को उनका जन्मदिन होता ही नहीं है।

इंटरव्यू का संदर्भ जानने को लेकर चर्चा शुरू हुई तो बात उनके जन्मदिन की भी आई। इस पर अरुणा ने साफ कहा, ‘मेरा जन्मदिन मई के महीने में नहीं होता है। विकिपीडिया पर मेरा जन्मदिन कई साल से गलत ही लिखा है।

कई बार मैंने इसे बदलवाने की भी कोशिश की लेकिन वह ज्यादा कारगर नहीं हो पाया। आज भी लोग मुझे जन्मदिन के महीने से ज्यादा फोन मई के महीने में करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है मेरा जन्मदिन 3 मई को ही होता है।’

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार

णबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ 8 मार्च, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। लव रंजन द्वारा निर्देशित फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया भी हासिल की थी।

अब फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिलीज के लगभग दो महीने बाद, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए पूरी तरह से तैयार है। एलान हो गया है कि लव रंजन की फिल्म का कब और कहां डिजिटल प्रीमियर होगा।

नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘तू झूठा मैं मक्कार’ के ओटीटी प्रीमियर का एलान कर दिया है।  नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘पुष्टि कर सकते हैं कि यह झूठ नहीं है, तू झूठी मैं मक्कार नेटफ्लिक्स पर 3 मई को रिलीज हो रही है।’

‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ-साथ बोनी कपूर, डिंपल कपाड़िया जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं। इस फिल्म में पहली बार रणबीर और श्रद्धा बड़े पर्दे पर साथ काम करते दिखाई दिए थे।

बिजली खंबा टूट कर दूसरी छत पर 1 सप्ताह से टिका

 फोटो- सराय  खाम मोहल्ला में जमीन से उखड़ कर दूसरे घर पर  झुका विद्युत लाइन का  खंभा

जसवंतनगर (इटावा)।विद्युत विभाग को केवल बकाया बसूली और बिजली चोरी अभियान चलाने की इन दिनों चिंता है।नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जर्जर लाइनों और टूटे खंभों की कोई खैर-खबर.लेने की विभागीय अधिकारीगणों।को फुर्सत नहीं  हैं।

   इस वजह न केवल उपभोक्ता परेशान है, बल्कि कहीं-कहीं तो हालत यह है कि टूटे खंभों और लटकती लाइनों के कारण विद्युत आपूर्ति कई मोहल्लों में कई दिनों से बाधित पड़ी है ।इसके साथ ही लटकती लाइने, लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने को आमादा हैं।

    नगर के मोहल्ला सराय  खाम में  पिछले एक हफ्ता से एक खंभा जमीन से टूट कर एक मकान की छत पर रखा हुआ है। उससे जुड़ी लाइने जमीन तक लटक रही है, मगर विद्युत अधिकारी और लाइनमैन  कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। विद्युत विभाग पर स्टाफ की वैसे ही कमी है इन दिनों नगर के दो लाइनमैन प्रमोद कुमार पप्पू और प्रमोद कुमार कठेरिया नगरपालिका चुनावों में व्यस्त हैं इनकी एवज में विद्युत विभाग में कोई दूसरे कर्मचारी तैनात नहीं किए हैं जिससे नगर में हाल बेहाल है।
सराय खाम में विद्युत खंभा जमीन में काफी समय से  गल रहा था और  गिराशु हालत में था। इस खंभे को लेकर मोहल्ले वालों ने कई बार शिकायत की  गई थी, मगर कोई सुनवाई नहीं की गई। यह खंभा बुलाकी आलू वालों के घर के पास मोहल्ला कटरा पुख्ता तथा जैन मोहल्ला को सराय मोहल्ला गली के जरिए जोड़ने वाले रास्ते पर  टूटकर बुलाकी मियां के दूसरे घर पर गिरा है।  यह रास्ता अक्सर चालू रहता है तथा रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। समाजवादी पार्टी के युवा नेता गोपाल गुप्ता ने विद्युत अधिकारियों से  इस खंभे को तुरंत दुरुस्त कराने की मांगती है।
___
 *वेदव्रत गुप्ता

मेट गाला 2023 में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा अपनी ड्रेसेस से एक बार फिर उडाएंगे फैंस के होश

 मेट गाला 2023 की धूम है और इस बार ये न्यूयॉर्क शहर में होगा। हर बार की तरह इस बार भी कहा जा रहा है कि लोगों को उनके पसंदीदा सितारे चौंकाते हुए नजर आने वाले हैं।

बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारे इस दौरान अपनी अदाओं और ड्रेसेस से चौकाने वाले हैं। 2023 के लिए मेट गाला की थीम लेगरफेल्ड के विजन से प्रभावित है, और इसमें सेलेब्रिटीज अपने शानदार आउटफिट्स और ओवर-द-टॉप ब्यूटी लुक्स के जरिए थीम को सजाया जाएगा।

मेट गाला एक ऐसी जगह जहां पर लोग जाकर मशहूर हो जाते हैं क्योंकि पूरी दुनिया की निगाह इस पर होती है। इसमें दुनिया के कुछ सबसे बड़े सितारे रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाते हैं।  भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट मेट गाला में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।

 

Google Pixel 7A में ग्राहकों को मिलेगा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस

Google Pixel 7A की भारत में लॉन्चिंग का खुलासा कर दिया गया है।कभी इसके फीचर्स को लेकर दावा किया जा रहा था तो कभी इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे। जिसपर विराम लगाते हुए इस नए स्मार्टफोन को कंपनी 11 मई को भारतीय बाजार में पेश कर रही है।

हालांकि कुछ दिन पहले ही इस बाता का दावा किया जा रहा था कि, गूगल के इस नए स्मार्टफोन को Google I/O 2023 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्चिंग डेट कंफर्म होने के साथ ही सभी अटकलों पर विराम लग चुका है।

इस स्मार्टफोन का भारतीय बाजार में 11 मई को एंट्री होने जा रहा है। जिसके आप आसानी से फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। गूगल इंडिया ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से देश में Google Pixel 7A को लॉन्च करने का खुलासा किया है। वहीं इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Google Tensor G2 चिपसेट मिलने का दावा किया जा रहा है।

सैमसंग ने अपने कर्मचारियों के लिए चैटजीपीटी को किया बैन, बताई जा रही ये बड़ी वजह

स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अपने कर्मचारियों के लिए चैटजीपीटी जैसे एआई टूल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यह बैन कर्मचारियों द्वारा प्लेटफॉर्म पर कंपनी का संवेदनशील कोड लीक का पता लगने के बाद लगाया गया है।

 दक्षिण कोरिया कंपनी ने सोमवार को अपने सबसे बड़े डिवीजनों में से एक में कर्मचारियों को सूचित किया। कंपनी इस बात से चिंतित है कि गूगल बार्ड और बिंग सहित ऐसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म पर प्रेषित डाटा बाहरी सर्वर पर स्टोर हैं.

बैन करने के पीछे ये है कारणकंपनी ने पिछले महीने आंतरिक रूप से एआई डिवाइस के उपयोग के बारे में एक सर्वे किया था और कहा था कि 65 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि ऐसी सेवाएं सुरक्षा जोखिम पैदा करती हैं।

सैमसंग कर्मचारियों को मिले ये निर्देशसैमसंग ने कर्मचारियों से कहा, चैटजीपीटी जैसे जेनेरेटिव एआई प्लेटफॉर्म में रुचि आंतरिक और बाहरी रूप से बढ़ रही है। हालांकि यह रुचि इन प्लेटफार्मों की उपयोगिता और एफिशियंसी पर निर्भर करती है,लेकिन जनरेटिव एआई से सुरक्षा जोखिमों के बारे में चिंताएं भी बढ़ रही हैं।”

Fire-Boltt Phoenix Ultra की कीमत और फीचर्स पर डाले एक नजर

होमग्रोन एक्सेसरीज ब्रांड Fire-Boltt एक नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Phoenix Ultra लेकर आया है।ऑल-न्यू फायर-बोल्ट फीनिक्स अल्ट्रा को ब्लूटूथ कॉलिंग, 1.39-इंच डिस्प्ले और कई सुविधाओं के साथ लॉन्च किया गया है।

हाल ही में लॉन्च हुई स्मार्टवॉच को 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

फायर-बोल्ट फीनिक्स अल्ट्रा एक मजबूत स्टील बॉडी देने का दावा करती है और यह कन्फर्म करने के लिए शॉकप्रूफ घटकों को शामिल किया है। इस डिवाइस में मैटेलिक केसिंग और फंक्शनल क्राउन है, जो इसे स्लीक और स्टाइलिश लुक देता है।

NCERT के तहत नौकरी करने का सुनेहरा अवसर, ऐसे करना होगा आवेदन

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद  के तहत नौकरी का अच्छा अवसर मिला है।रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

विभिन्न गैर शिक्षण पद रिक्तियों के लिए भर्ती की जाने वाली है। यह भर्ती कुल 347 रिक्तियों के लिए की जाएगी। शैक्षिक योग्यता पोस्ट से पोस्ट में भिन्न होती है।  इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को 19 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा ।

एनसीईआरटी गैर-शैक्षणिक योग्यता –

10वीं, आईटीआई, 10+2 इंटरमीडिएट, बैचलर डिग्री, प्रासंगिक क्षेत्र/इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री। (NCERT Recruitment)

आधिकारिक वेबसाइट – www.ncrtc.in