Saturday , October 26 2024

Editor

इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी में नौकरी का सुनेहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी ने भर्ती अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार संस्थान में फैकल्टी पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.imu.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
इस ड्राइव के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।  अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है.

आवेदन कैसे करें
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.imu.edu.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी नीचे दिए गए पते पर भेजनी होगी।

आवेदन पत्र कहां भेजें
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र रजिस्ट्रार, इंडियन मैरीटाइम यूनिवर्सिटी, सेमेनचेरी, शोलिंगनल्लूर पोस्ट, चेन्नई -600119 को भेजना चाहिए।

गर्मियों में करें अनानास पन्ना का सेवन देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

कटा हुआ अनानास
पानी
नमक
हल्दी
काली मिर्च
काला नमक
चीनी
लाल मिर्च पाउडर
भुना हुआ जीरा पाउडर
टकसाल के पत्ते
बर्फ के टुकड़े
ठंडा पानी

तरीका

1. अनानास पन्ना बनाने के लिए एक गहरे पैन में अनानास, पानी, चीनी, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, भुना जीरा, काला नमक मिलाएं।
2. अब इसे उबलने दें और फिर अच्छे से उबाल लें।
3. इसे कम से कम 15 मिनट या अनानास के नरम होने तक पकाएं।
4. फिर इसे आंच से उतार लें और पूरी तरह ठंडा होने दें।
5. ठंडे पने को ब्लेंडर में डालकर प्यूरी बना लें।

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए रोजाना सोने से पहले लगाएं ये होममेड ऑयल

कमर तक लंबे बालों का शौक अधिकतर लड़कियों में देखने को मिलता है. लंबे बाल हर तरह के ड्रेस और फैशन के साथ सूट करता है. यही वजह है कि इन दिनों लंबे बालों का फैशन भी है.

हालांकि हर किसी के लिए अपने बालों को लंबा करना आसान नहीं होता.  होममेड ऑयल की मदद से बालों को काफी तेजी से लंबा बना सकती हैं और बालों को रुकी ग्रोथ को ठीक कर सकती हैं. आइए जानते हैं कि आप किस तरह इन होममेड हेयर ग्रोथ ऑयल को आसानी से बना सकते हैं.

आप एक कटोरी नारियल का तेल लें और इसे गर्म करें. अब दो दिनों तक धूप में सूखे करी पत्‍ता को हाथों से मसलकर इसमें डालें. जब ये जलकर काले हो जाएं तो गैस बंद करें और इसे छानकर ठंडा करें. इसे किसी बोतल में स्‍टोर कर लें. इस तेल को आप हर 2 दिन के अंतर पर रात में सिर में लगाएं और उंगलियों से मसाज करें. सुबह शैंपू कर लें.

बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही अच्‍छा होता है. सबसे पहले एक से दो चम्‍मच कलौंजी लें और इसे अच्‍छी तरह से पीस लें. अब जार में ऑलिव ऑयल रखें और इसमें पीसा हुआ कलौंजी पाउडर डालें. इसे धूप में 2 से 4 दिनों तक रखें.

आरओ युक्त पानी का सेवन करने से शरीर को क्या होते हैं फायदें

र्मी के मौसम में पानी की कमी के कारण शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या होने लगती है।  शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरुरी है। एक्सपर्ट्स की मानें तो नॉर्मल पानी में भरपूर मात्रा में मिनरल्स, न्यूट्रिशन पाए जाते हैं जो शरीर में पोषक तत्वों की कमी पूरी करते हैं।

हालांकि गंदा पानी होने के कारण सभी आरओ युक्त पानी का सेवन करते हैं यह पानी बीमारियों से तो बचाता है परंतु पानी में मौजूद सारे नेचुरल मिनरल्स गायब कर देता है। इसके कारण शऱीर में पानी सोखने की क्षमता भी कम हो जाती है और ये पसीना और पेशाब के रुप में शरीर से पानी को बाहर निकाल देते हैं।

हाइड्रेशन बेहतर करने के लिए ऐसे पिएं पानी

एक्सपर्ट्स की मानें तो आरओ फिल्टर के बिन पानी पीना सुरक्षित नहीं है परंतु इस बात को भी नहीं ठुकराया जा सकता है कि इस प्रक्रिया के कारण पानी के नेचुलर मिनरल्स छिन जाते हैं जो शरीर के लिए जरुरी है। ऐसे में मिनरल्स की कमी आप पोषण युक्त भोज के साथ पूरी कर सकते हैं।

नींबू

गर्मियों में नींबू का सेवन जरुर करें। नमक की जगह आप नींबू को पानी में मिलाकर पीने से शरीर को फायदा मिलेगा। यह पानी शरीर को डिटॉक्स करने के साथ-साथ इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करेगा।

चिया सीड्स

इस मौसम में आप पानी के साथ चिया सीड्स भी मिलाकर पी सकते हैं। इससे शरीर हाइड्रेट भी रहेगा और शरीर में से प्रोटीन की कमी भी दूर होगी। रोज सुबह इसका सेवन करना शरीर के लिए फायदेमंद रहेगा।

चेहरे पर नैचुरल एलोवेरा जेल लगाने का गलत तरीका स्किन को कर सकता हैं खराब

आजकल हम सभी घरेलू उपायों का इस्‍तेमाल करते हैं। लेक‍िन बि‍ना सोचे-समझे क‍िसी भी घरेलू उपाय का इस्‍तेमाल करने की आदत, आपकी त्‍वचा के ल‍िए हान‍िकारक साब‍ित हो सकती है।

घरेलू उपाय हर क‍िसी की त्‍वचा पर अलग तरह से र‍िएक्‍ट करते हैं। ऐसा इसल‍िए क्‍योंक‍ि हर व्‍यक्‍त‍ि की त्‍वचा अलग होती है। दो ऑयली स्‍क‍िन वाले लोगों की त्‍वचा में भी कुछ फर्क जरूर होता है।

एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे को नमी म‍िलती है। एक्‍ने होने पर एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। लेक‍िन आपको बता दें क‍ि नैचुरल एलोवेरा जेल से त्‍वचा में खुजली भी हो सकती है।

झुर्रियों की समस्‍या दूर करने और त्‍वचा को टाइट करने के ल‍िए लहसुन का इस्‍तेमाल चेहरे पर क‍िया जाता है। लेक‍िन आपको बता दें क‍ि यह घरेलू उपाय, फायदेमंद कम और नुकसानदायक ज्‍यादा हो सकता है। कच्‍चे लहसुन को ब‍िना क‍िसी चीज के साथ म‍िलाए, सीधे त्‍वचा पर लगा देने से एलर्जी, एक्‍ज‍िमा, सूजन, रैशेज जैसी समस्‍या हो सकती है।

अस्थमा जैसी गंभीर और घातक बीमारी से हैं परेशान तो पढ़े ये खबर…

अस्थमा एक ऐसी बीमारी है जो फेफड़ों की एक असामान्य प्रतिक्रिया के कारण उनमें संकुचन और सूजन हो जाती है. यह ध्यान में रखने वाली बात है कि अस्थमा अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं (सर्दी-जुकाम) से भिन्न होता है.

अस्थमा वाले लोगों को अधिक संक्रमणों का खतरा होता है और वे धूम्रपान और अन्य धुएंदार वस्तुओं से दूर रहने के लिए सलाह दी जाती है. इसलिए, अस्थमा एक बहुत गंभीर बीमारी है जिसे सही तरीके से नियंत्रित करना बहुत जरूरी है.

अस्थमा के लक्षण

  • सांस लेने में तकलीफ– सांस लेने में तकलीफ होना, जैसे कि सांस लेने के दौरान सीने में दबाव या सांस फूलना.
  • सांस लेने में श्वसन ध्वनि– सांस लेते समय श्वसन ध्वनि सुनाई देती है, जो एक घुटने की आवाज के समान हो सकती है.
  • सांस लेने में तेजी से बढ़ती तकलीफ– सांस लेने में तेजी से बढ़ती तकलीफ होने लगती है जो बाद में सुधार होता है.
  • खांसी– खांसी, जिसमें सुरक्षा के लिए अतिरिक्त मात्रा के साथ कफ निकलता है.
  • सीने में दबाव– सीने में दबाव का अनुभव हो सकता है, जो सांस लेने को और मुश्किल बना देता है.

बदलते मौसम में पीलिया का बढ़ रहा हैं खतरा ? तो आप भी हो जाएं सावधान

 मौसम में काफी बदलाव हो रहा है. गर्मी के सीजन में पारा गिर रहा है और बरसात हो रही है. इस वेदर चेंज से लोग खुश हो रहे हैं, लेकिन ये आने वाले समय में कई प्रकार की परेशानी खड़ी कर सकता है.

खासतौर पर सेहत पर मौसम की करवट का असर पड़ सकता है. बारिश में कई प्रकार के बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं. जो इंफेक्शन कर सकते हैं. ये इंफेक्शन खराब पानी और भोजन की वजह से हो जाते हैं. अगर इस समय बच्चों को बुखार है और वो दो दिन से ज्यादा समय तक बना हुआ है तो टाइफाइड का टेस्ट भी करा लें.

अगर आपके बच्चों को दो दिन से ज्यादा समय तक बुखार है. साथ ही उल्टी या दस्त की परेशानी भी है और भूख कम लग रही है तो टाइफाइड की जांच भी करा लें. सीआरपी का बड़ा हुआ स्तर टाइफाइड होने का संकेत होता है. कोशिश ये करें कि लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. समय पर बीमारी की पहचान से आसानी से इस इंफेक्शन का ट्रीटमेंट हो जाता है.

दलिया में मौजूद ये पोषक तत्व शरीर को स्वस्थ और फिट रखने में हैं मददगार

दलिया सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, फोलेट और नियासिन जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।

ये सभी पोषक तत्व शरीर को स्वस्थ और फिट रखने में मदद करते हैं। अधिकतर घरों में दलिया को सुबह नाश्ते के तौर पर खाया जाता है। कुछ लोग इसे दूध में उबालकर खाते हैं, तो कुछ लोग दलिया में हल्दी और नमक डालकर खाना पसंद करते हैं।

खाकर आप पूरा दिन एक्टिव और एनर्जेटिक महसूस करते हैं। दलिया फाइबर से भरपूर होता है, इसलिए यह पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से कब्ज की शिकायत दूर हो सकती है।

अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर वजन कम करने के लिए दलिया कैसे खाएं? तो चलिए, डायटीशियन अबरना मैथयूवनन से जानते हैं कि वजन घटाने के लिए दलिया का सेवन कैसे करें? –

वजन घटाने के लिए आप दलिया को स्नैक्स में भी खा सकते हैं। इसे खाने से आपको रात में ज्यादा भूख नहीं लगेगी। साथ ही, वजन घटाने में भी मदद मिलेगी। आप स्नैक्स में दलिया का सलाद खा सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है।फिर इसमें कटा हुआ खीरा, टमाटर, गाजर या अपनी पसंद की कोई भी सब्जियां डालें। इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच नींबू का रस भी मिलाएं।

क्या आप भी योगासन की मदद से रहना चाहते हैं फिट तो फॉलो करें ये टिप्स

र इंसान चाहता हैं कि बुढ़ापे में भी उसका शरीर स्वस्थ रहे और वह अपना जीवन चुस्ती-फुर्ती के साथ व्यतीत करें। लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल से जुड़ी बुरी आदतों की वजह से शरीर का लचीलापन प्रभावित होता हैं और इसमें अकडन आने लगती हैं।

अकड़ता हुआ यह शरीर कई शारीरिक समस्याओं का कारण बनता हैं। शरीर में लचीलापन लाया जाए और इसका सबसे अच्छा तरीका हैं योगासन। इससे न केवल शरीर में लचीलापन आता है बल्कि मांसपेशियों को भी मजबूती मिलती है।

इसमें शरीर के जोड़ों को जरूरी स्ट्रेच मिलता है और मसल्स मजबूत होती हैं। इसे करने के लिए सबसे पहले दंडासन में बैठ जाएं। फिर दाहिने घुटने को मोड़ें और तलवे को हिप्स के पास रखें। पूरा वजन दाहिने ओर करते हुए पैर को ऊपर उठाकर पीछे की ओर ले जाएं। गहरी सांस लेते हुए हाथों को ऊपर की तरफ उठाएं और कोहनी को मोड़ लें।

पैर को मजबूती से पकड़कर चेस्ट की तरफ उठाएं और गर्दन को पीछे की तरफ मोड़ें। इसी पोजीशन में थोड़ी देर तक बने रहें। कुछ सेकंड बाद सांस छोड़ते हुए हाथों को दोबारा सामने ले आएं। दूसरी ओर से आसन दोहराएं।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष-बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही चलेगा। बजरंग बाण का पाठ करें।

वृषभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार की तरक्‍की में नई चीजों की शुरुआत न करें। जैसा चल रहा है चलने दें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम में दूरी है। व्‍यापार रुक-रुककर चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम करीब-करीब ठीक रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-मन अवसादग्रस्‍त हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सा उहापोह की स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी नहीं है। व्‍यापार में थोड़ा मध्‍यम स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह-घरेलू सुख बाधित है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। खासकर सीने में तकलीफ हो सकती है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। संतान पक्ष ठीक चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही दिख रहे हैं। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-व्‍यापार साथ देगा लेकिन नाक, कान, गले की परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-वाणी पर नियंत्रण रखें। गले की परेशानी हो सकती है। ध्‍यान दें। सिरदर्द, नेत्रविकार से भी आपको थोड़ी दिक्‍कत दिख रही है। प्रेम की स्थिति बेहतर है। व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-मध्‍यम समय है। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। इसमें कोई दिक्‍कत नहीं है। शासन सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। सूर्यदेव को जल दें। लाल वस्‍तु को पास रखें।

धनु-खर्च से परेशान रहेंगे। नेत्र विकार की आशंका है। कर्ज की स्थिति आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे। थोड़ा रुक-रुककर आगे बढ़ेंगे। केसर का तिलक लगाएं, बजरंग बाण का पाठ करें।

मकर-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी। संतान की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब सही चलता रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चलता दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।

मीन-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। यात्रा से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से सही चल रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करते रहें।