Saturday , October 26 2024

Editor

एसएमजीआई मे आयोजित हुई सर्पदंश जागरूकता कार्यशाला

फोटो  – कार्यशाला में सर्पदंश उपचार की जानकारी देते सर्प विशेषज्ञ डॉ आशीष .त्रिपाठी, इनसेट में प्रतिभाग करते फार्मेसी के छात्र छात्राएं व स्टाफ
इटावा,1 मई। मुख्य विकास अधिकारी इटावा के  निर्देशन पर पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये कार्यरत संस्था ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर (ओशन) के द्वारा स्कूल सेफ्टी (एसएस) ,स्कूल डिजास्टर मेंनेजमेंट प्लान (एसडीएमपी) के तहत राज्य आपदा विषयक सर्प पहचान,सर्पदंश उपचार व सर्पों का महत्व विषय पर आधारित एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कालेज ऑफ फार्मेसी में  आयोजित की गई। इस कार्यशाला में इंस्टीट्यूशन के सैकड़ों छात्र -छात्राओं ने हिस्सा।लिया।               मुख्य वक्ता  नगर पालिका परिषद इटावा के स्वच्छता,पर्यावरण एवं वन्यजीव के ब्रांड एम्बेसडर एवं मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इण्डिया के यूपी कोर्डिनेटर,वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से सर्पो की सरल पहचान करने से जुड़ी कई छोटी छोटी महत्वपूर्ण जानकारियाँ डाइट।
  उन्होंने बताया कि कभी भी सर्पदंश की स्थिति में मरीज को बिल्कुल भी घबराने नही देना चाहिये, क्यों कि,ज्यादा घबराने या डर से ही अक्सर रोगी की मौत हो जाती है।  सही समय से सही बाइट मार्क देख कर ही कोई एंटीवेनम डोज देना चाहिए। सभी सर्प जहरीले नही होते है, लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि, जहरीले सर्पों में कोबरा व करैत या रसल वाइपर के काटने का इलाज झाडफूंक नही बल्कि केवल एंटीवेनम/ पोलिवेनम ही होता है। जो जिला अस्पताल इटावा में कमरा नम्बर तीन में उपलब्ध है।
    सर्पों के महत्व पर चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि सभी सर्प किसान मित्र होते है ,जो घरों व खेतों में चूहों को खाकर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते है। हमे खतरनाक बीमारी प्लेग से भी बचाते है।  खतरनाक बिग फोर प्रजाति में से केवल कोबरा,करैत व रसल वाइपर को ही अब तक इटावा जनपद में देखा गया है। जिनसे हमें सावधान रहने की आवश्यकता है।
जागरूकता कार्यक्रम में संस्था ओशन के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर डॉ पीयूष दीक्षित ने प्रश्नोत्तरी प्रहर में सामाजिक अंधविश्वास विषय पर छात्र छात्राओं को जागरूक किया।  कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कर सामाजिक अंधविश्वास दूर किया। कार्यशाला में बच्चों ने भी सर्पदंश उपचार से जुड़े कई प्रश्न पूछे और उनके उत्तर पाकर संतुष्ट दिखे।
    एसएमजीआई के डायरेक्टर डॉ उमाशंकर शर्मा ने कहा कि, हमारे फार्मेसी कालेज के छात्र छात्राओं ने स्नेक बाइट मैनेजमेंट में मेडिकल इमरजेंसी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की हैं,जो  उनके द्वारा भविष्य में दी जाने वाली मेडिकल सेवा में भी बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी बच्चों ने सर्पों को पहचानने के साथ साथ सर्पदंश के बाद का जरूरी प्राथमिक उपचार व सही तरीके से पट्टी बांधना भी सीखा।
कार्यक्रम के अंत में डॉ शर्मा ने कार्यशाला में पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए  प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।               एसएमजीआई के चेयरमैन डॉ विवेक यादव ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, हमारा संस्थान सभी छात्र छात्राओं को समय समय पर विभिन्न विषयों पर आधारित कार्यशालाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने के लिए हमेशा ही प्रतिबद्ध है। कार्यशाला में अखिलेश दुबे, पारिका ठाकुर,श्वेता जैन,श्वेता सिंह,अखिलेश यादव,रिया माथुर,सुबोध सिंह,दानिश खान,प्रियंका सक्सेना,चिराग ओझा,रजिस्ट्रार परविंदर सिंह “गोल्डी” सहित कई सैकड़ा छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का  संचालन फार्मेसी के छात्र दीपक तिवारी ने किया।
  • *वेदव्रत गुप्ता

‘आदित्य’ ने जसवंतनगर आकर पार्टी प्रत्याशी के प्रचार अभियान  का लिया जायजा 

 

 फोटो:-पार्टी जनों से चुनाव प्रचार का जायजा लेते आदित्य यादव अंकुर
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर न सोमवार को नगर में आकर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ गए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल के चुनाव प्रचार का जायजा लिया। वह यह के चुनाव के पार्टी प्रभारी हैं।

  जसवंत नगर क्लब में उन्होंने वरिष्ठ पार्टीजनों से अलग-अलग  भेंटकर उन्हें उनकी जिम्मेदारी सौंपायी और कहा कि नगर के सभी मोहल्लों और वार्डों में पार्टी जन द्वार द्वार जाकर लोगों को पार्टी नीतियों ,कार्यक्रमों तथा समाजवादी पार्टी द्वारा कालांतर में नगर में कराए गए  विकास कामों के बारे में बताएं।
उन्होंने कहा कि जसवंत नगर के मतदाता जात पात पर वोट नहीं देते, बल्कि वह अपने क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव की नीतियों का समर्थन करते पार्टी के पक्ष में मतदान करते हैं ।अतः यदि पार्टी जनमतदाताओं तक पहुंच बनाएंगे, तो लोग पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में ही मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की जीत इन चुनावों में सुनिश्चित है, फिर भी प्रचार  प्रसार और संपर्क में कोई ढील नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग पार्टी को वोट देने को आतुर हैं, क्योंकि वह जानते हैं की जसवंत नगर का विकास कोई करा सकता है, तो वह केवल समाजवादी पार्टी। इस अवसर पर उन्होंने प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल से विस्तार से चुनाव प्रचार व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
    इस अवसर पर विद्याराम यादव, जयवीर सिंह यादव, चंदगीराम यादव, अमन यादव, विनोद यादव विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, सुनील यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव ,सत्यवती यादव लक्ष्मीकांत चौरसिया, खन्ना यादव ,पूर्व सभासद राजीव यादव,अशोक यादव क्रांतिकारी, प्रदीप शाक्य गुड्डू, कृष्णा यादव, राजपाल सिंह यादव, गोपाल गुप्त, दीपा यादव,राधादेवी, राम मूर्ति, राजेंद्र यादव पूर्व सभासद, छोटे कल्लू यादव, सत्यभान शंखवार, तथा निर्विरोध निर्वाचित सभासदो प्रमोद कुमार कठेरिया तथा दिलीप कुमार दिवाकर आदि मौजूद थे
____
*वेदव्रत गुप्ता

निर्विरोध चुने वार्ड सभासदों प्रमोद और दिलीप को प्रमाण पत्र मिले

 

फोटो:  सभासदों को प्रमाण पत्र देखते उप जिलाधिकारी कौशल कुमार तथा प्रमाण पत्र  प्राप्त करने के बाद अपने समर्थकों के साथ दोनों सभा सद प्रमोद कुमार और दिलीप कुमार
____
जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के चुनाव में गुरुवार को नाम वापसी के बाद 25 वार्ड सभासदों में से, जो दो वार्ड सभासद निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे, सोमवार को जसवंतनगर के सहायक निर्वाचन अधिकारी/ उप जिलाधिकारी कौशल कुमार तथा आर ओ वीरेंद्र सिंह ने उनके सभासद बनने के प्रमाण पत्र प्रदान किए।
    यह दो वार्ड सभासद क्रमशः वार्ड संख्या 8 (महलई टोला) तथा वार्ड संख्या10 (रेल मंडी पश्चिमी) के थे। वार्ड संख्या 8 से प्रमोद कुमार पुत्र रामप्रसाद कठेरिया निर्विरोध चुने गए थे।प्रमोद कुमार बिजली विभाग में संविदा कर्मी लाइनमैन हैं।
    वार्ड संख्या 10 से  दिलीप कुमार, पुत्र यहां की सेंट्रल बैंक में कार्यरत गार्ड राजकिशोर के बेटे हैंऔर स्वयं भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट के रूप में कार्यरत है।
   प्रमाण पत्र दिए जाने के दौरान इन दोनों सभासदों के समर्थक रतन पांडे ,निखिल गुप्ता, राज किशोर दिवाकर आदि मौजूद थे ।दोनों सभासदों को उप जिलाधिकारी ने बधाई दी।
*वेदव्रत गुप्ता
____

करोड़ों की लागत से बने पुलों पर जानलेवा ‘सरिया’ निकले  गड्ढे 

  फोटो:- रेलवे फाटक ओवरब्रिज पर बना गड्ढा और उभरी लोहे की सरिया
______
 जसवंतनगर(इटावा)।..”ए भाई ज़रा देख के चलो, ऊपर ही नहीं…नीचे भी” गाने की ये पंक्तियां एकदम सटीक बैठतीं हैं जसवन्त नगर में जगह जगह सड़कों पर हुए जानलेवा गड्ढों पर !
    सड़कें तो सड़कें यहां हाल के ही  वर्षों में करोड़ों की लागत से बनाए गए दो पुलों की भी कलई खुलने लगी है। कचौरा घाट और यमुना पार इलाके को जसवंतनगर के मुख्य बाजार से जोड़ने वाला रेलवे फाटक ओवर ब्रिज पुल हो या फिर नदी का पुल, दोनों ही पुल कुछ ही सालों में उखड़ने लगे हैं। अखबारों में भी उनकी हालत की खबरें प्रकाशित हुई हैं, लेकिन जिम्मेदारअफसरों और उनके विभागों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगीं है।
 अनेकों बार स्थानीय दुकानदारों द्वारा चंदा करके नदी के पुल की मरम्मत कराई गई, लेकिन फिर से पुल पर गड्डा होने से सरिया निकलने लगीं हैं और अब तो ये पुल।के ज्यादा हिस्से में खतरनाक रूप से निकल आई है। वहीं रेलमंडी में रेलवे फाटक पर बने “ओवरब्रिज पुल” पर लगभग एक वर्ष पहले एक छोटा गड्डा बनना शुरू हुआ था, अब उसी गड्ढे से बड़ी बड़ी सरिया सुरसा जैसा मुंह खोले बाहर निकल रहीं हैं। उन पर पुल पर बीच-बीच में जहां गाटर पर पाई गई हैं वहां भी रोड धसक सी रही है। पुल पर बनाई गई हॉट मिक्स सड़क भी कई जगह अभी छोटे-छोटे गड्ढों में तब्दील हुई है जो अगली बरसात में बड़े गड्ढों में तब्दील हो जाएगी।
   इस पुल से स्कूलों के सैंकड़ो बच्चों सहित ग्रामीण और भारी वाहन निकलते हैं। रात के अंधेरे में या दिन में ही नज़र न पड़ने पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मां नारायणी इंटर कॉलेज और चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल अकैडमी कॉलेज  साइकिलों और दुपहिया वाहनों से आने जाने वाले अनेक छात्र -छात्राएं इन बाहर उभारों सरियों में उलझ कर घायल हो चुके हैं। कई वाहनों के पंचर होने की रोज ही घटना घटित होती है, लेकिन इस और किसी का कोई ध्यान नहीं है। शायद जिम्मेदार किसी बड़े हादसे के इंतजार में बैठे हैं।
   बड़ी संख्या में छात्रों दुकानदारों वाहन चालकों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से नदी पुल और हाईवे पुल पर बन रहे गड्ढों को दुरुस्त कराने की अपील की है।
___
  *वेदव्रत गुप्ता

सपा प्रत्याशी ‘पुद्दल’ सबसे मालदार, बसपा उम्मीदवार ‘राकेश’ सबसे गरीब

 

फोटो:- जसवंत नगर नगर पालिका के चुनाव मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवार

जसवंतनगर(इटावा)। नगरपालिका जसवंतनगर के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़कर अपना भाग्य आजमा रहे सभी 6 प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा मालदार और हैसियत में ताकतवर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल हैं।

  उन्हें हैसियत के मामले में “आम आदमी” पार्टी के राजेंद्र कुमार दिवाकर ही टक्कर दे पा रहे हैं। साथ ही भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे जयशिव वाल्मीकि भी हैसियत के मामले में कोई कम या गरीब नहीं है। वह भी सपा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से कमतर न होकर टक्कर में है।

     बहुजन समाज पार्टी के राकेश कुमार सर्वाधिक गरीब प्रत्याशी है।  निर्दलीय प्रत्याशी प्रमोद कुमार गरीब तबके के नहीं है। अपनी हैसियत के मामले में 6 प्रत्याशियों में कांग्रेस प्रत्याशी किशन लाल एडवोकेट भी मजबूत हैं।
    इन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दौरान प्रारूप संख्या 7 के तहत शपथ पत्र देकर रिटर्निंगऑफिसर/ उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार के समक्ष अपनी हैसियत के प्रमाण पत्र दिए हैं। साथ ही अपनी शिक्षा और अपने अपराधिक जीवन के बारे में भी बताया है।
  प्रत्याशियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार,यह संतोष की बात है कि किसी भी प्रत्याशी पर कोई भी अपराधिक मुकदमा नहीं है,यानि  चुनाव उपरांत पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर  बैठने वाला कोई भी  अध्यक्ष क्रिमिनल प्रवृत्ति का नहीं होगा।
          शिक्षा के मामले में कांग्रेस प्रत्याशी किशन लाल एडवोकेट न केवल एम ए तक पास हैं, बल्कि एडवोकेट भी हैं।जबकि अन्य प्रत्याशियों में सबसे कम पढ़े लिखे सत्यनारायण पुद्दल ही है। वह आठवीं कक्षा तक ही शिक्षित है। भाजपा के उम्मीदवार जयशिव बाल्मीकि और आम आदमी पार्टी के राजेंद्र दिवाकर दसवीं यानि हाई स्कूल तक पढ़े है। बसपा के प्रत्याशी राकेश कुमार बी ए तकशिक्षित हैं।  ,जबकि निर्दलीय रूप में उतरे प्रमोद कुमार इंटर किए हैं।
     सपा प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल के बैंक खातों में पत्नी मधु  सहित 4.58 लाख और उन पर 60 हजार रुपए नगद है उनके पास 4 लाख कीमत की एक कार और इतनी ही बैंकों में एफ डी  है।खुद और पत्नी के पास लगभग150 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत करीब  9 लाख 20 हजार है।उनके पास एक मकान “मोहन की मड़ैया” मोहल्ला में है,जिसकी कीमत लगभग 55 लाख रुपए बताई गई है। इस तरह उनकी और उनकी पत्नी की कुल मिलाकर हैसियत 77 लाख के लगभग है।
  आम आदमी पार्टी के राजेंद्र दिवाकर पर पत्नी सहित कुल मिलाकर सत्तर हजार रुपए नगद है। उन पर एक मोटरसाइकिल है और पत्नी और उन पर एक लाख अस्सी हजार कीमत का सोना है। कोई लोन  नहीं है। बैंकों में उनका और उनकी पत्नी का लगभग 60 हजार जमा है। कुल मिलाकर तीन दुकानें एक मकान , पैतृक घर, जिनकी कुल कीमत 59 लाख है,उनके पास हैं। इस तरह उनकी और उनकी पत्नी की हैसियत 63 लाख 50 हजार बताई गई है।
             भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयशिव बाल्मीक पर नगद 80 हजार रुपए हैं। बैंकों में उनके और पत्नी ,बच्चों के 1 लाख ,3 हजार रुपए जमा है। उन पर कोई गाड़ी नहीं है। पत्नी पर 3 तोला सोना, एक लाख अस्सी हजार रुपए  कीमत का है। सिरहौल गांव और लुदपुरा में 50 लाख कीमत की जमीन, पैतृक मकान आदि  भी है। इस तरह कुल मिलाकर उनकी हैसियत 53 लाख 60 हजार बताई गई है।
     बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार और उनकी पत्नी पर कुल मिलाकर नगद 85 हजार रुपए हैं।दोनों के पास बैंकों में मात्र सत्रह हजार रुपए तथा 40 हजार कीमत की एक मोटरसाइकिल है। पति पत्नी पर 3 तोला सोना,जिसकी कीमत एक लाख 80 हजार है। उन पर कोई जमीन-जायदाद नहीं है और उनकी कुल हैसियत इस समय 3 लाख 12 हजार है।
    कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी किशन लाल एडवोकेट पर पत्नी सहित कुल मिलाकर नगद 45 हजार रुपए हैं। बैंकों में 10 हजार रुपए और पत्नी पर 3 लाख रुपए कीमत का 5 तोला सोना है। उनके पास 10 लाख रुपए कीमत का पैतृक मकान है। इस तरह उनकी कुल मिलाकर हैसियत 13 लाख 55 हजार रुपए है।
    निर्दलीय रूप से मैदान में उतरे संविदा कर्मी विद्युत लाइनमैन प्रमोद कुमार पर खुद नगद 50 हजार रुपए, बैंकों में उनके पत्नी और बच्चों के कुल मिलाकर 26 हजार 500 रुपए ही हैं। पत्नी के नाम डाकखाने में एक एफ डी, एक लाख रुपए लगभग की है। खुद पर कोई  वाहन नहीं है। उनकी पत्नी पर 2 तोला एक लाख 20 हजार कीमत का सोना है। महलई टोला मोहल्ला में 30 लाख रुपए कीमत का एक पैतृक मकान है। इस तरह उनकी हैसियत 33 लाख,20 हजार रुपए के लगभग की है।
   सपा प्रत्याशी पुद्दल पर बैंक का 4 लाख का वाहन लोन है। बकाया प्रत्याशियों पर कोई लोन होना नहीं  बताया गया है।
___
*वेदव्रत गुप्ता

अज्ञात वाहन ने मजदूर युवक की बाइक को रौंदा, युवक की मौत

 

फोटो:- फाइल फोटो मृतक सद्दाम
जसवंतनगर(इटावा)।रविवार शाम  छिमारा रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए एक बाइक सवार 32 वर्ष  युवक की दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।

    यह युवक सद्दाम अली पुत्र नसीर अली निवासी ग्राम वैदपुरा शाम साढ़े सात बजे के करीब जसवंतनगर से बाइक द्वारा अपने गांव वैदपुरा जा रहा था। वह  जोधा सिंह इंटर कॉलेज, हरकूपुरा से कुछ आगे पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे सद्दाम  मय बाइक के काफी देर तक घटनास्थल पर  पड़ा रहा। बहुत ज्यादा रक्तस्राव हो गया। बाद में रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना जसवंतनगर पुलिस को दी साथ ही घायल को सैफई पीजीआई भेजा।जहां रात भर इलाज चला,मगर सुबह उसकी मौत हो गई।
   थाना जसवंतनगर के एसआई भगवान सिंह ने पीजीआई पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताते हैं कि मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। अपने पीछे वह अपनी पत्नी फातिमा और एक बेटा जिगर को रोता-विलखता छोड़ गया है।
*वेदव्रत गुप्त
____

भारत विकास परिषद “मुख्य शाखा” के नए अध्यक्ष ‘सुरेंद्र धनगर’ ने कार्यभार संभाला

 

फोटो:-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंत नगर के शपथ ग्रहण समारोह में मंचासीन अतिथि, दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी तथा आर एस एस के रामनरेश शर्मा का अभिनंदन करते सदस्यगण

 

जसवंतनगर(इटावा) ।नगर की  सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद “मुख्य शाखा” के अध्यक्ष के रूप में रविवार को  ब्रायटिंड पब्लिक स्कूल, जसवंतनगर के प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।

    उन्हें और उनकी कैबिनेट के सचिव अनुभव यादव और कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों को इटावा से पधारे ब्रह्मावर्त प्रांत के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल वर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते दायित्व ग्रहण की रस्म पूरी कराई। दो नए सदस्यों दीपक यादव और ट्रस्टी पैथोलॉजी के विमलेश यादव ने भी इस अवसर पर शपथ ग्रहण की।
 दायित्व ग्रहण के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका जसवंत नगर के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे सत्यनारायण शंखवार पुद्दल द्वारा किया गया।
   इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ‘पांचाल प्रांत’ के अध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ला और अति विशिष्ट अतिथि महासचिव संजय मिश्रा भी मौजूद थे।
शाखा के नए अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर  को निवर्तमान अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार और सचिव डॉक्टर स्वराज श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए अपने हाथों से कार्यभार स्थानांतरण कराया और शुभकामनाएं दी।
  निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार  ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल को शाखा के  सभी सदस्यों के सहयोग व लगन तथा जसवंतनगर की जनता के सहयोग का  परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि हमारी शाखा जसवंत नगर में सामाजिक कार्यों को करके निरंतर अपनी पहचान में बढ़ोतरी कर रही है। बड़ी संख्या में लोग सदस्यता ग्रहण करने को आतुर हैं।  कार्यक्रम का संचालन  वरिष्ठ सदस्य शिवकांत जैन ने  बड़े ही सर्वोत्कृष्ट ढंग से किया।
   मुख्य अतिथि डॉ रमेश शुक्ला ने भारत विकास परिषद की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों को विस्तार से बताते हुए जसवंत नगर शाखा की सेवाओं की प्रशंसा की । उन्हें और ज्यादा सेवा कार्य करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ जयकृष्ण तिवारी, श्रीकांत आदि ने भी संबोधित किया। दायित्व ग्रहण के इस कार्यक्रम का संयोजन आशीष चौरसिया, अमित शिवहरे तथा सर्वेश कुमार द्वारा किया गया।
इस मौके पर भाविप सदस्यों विनोद श्रीवास्तव, राजीव माथुर,  संजय जैन ,प्रमेश  पुरवार, संजय गुप्ता, मधुर श्रीवास्तव गुड्डन चौरसिया, पवन वर्मा, चंद्रपाल यादव आदि ने अपना सहयोगात्मक योगदान किया। कार्यक्रम दौरान रामनरेश शर्मा, डॉ राज बहादुर यादव , बटेश्वर्री दयाल प्रजापति, डॉक्टर दीपक यादव डॉ अवनीश शाक्य आदि मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता
___

सिस हाट गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी, सबकुछ स्वाहा

 

फोटो :आंग से घर का सब कुछ स्वाहा

जसवंतनगर (इटावा)। रविवार रात ग्राम  सिसहाट में विद्युत की शॉर्ट सर्किट से एक मकान मेंभीषण आग लग गई जिससे घर  गृहस्थी के  सारे सामान स्वाहा  हो गए। लगभग दोलाख का का घरेलू सामान राख हुआ है। परिवार सड़क पर आ गया है।

   शॉर्ट सर्किट की जैसे ही सूचना यहां के विद्युत केद्र को  मालूम हुई, सिसहॉट गांव की बिजली काट दी गई और लाइनमैन बॉबी सिंह के नेतृत्व बिजली कर्मी गांव पहुंचे और आग बुझाने में साथ दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निवासी हरीश यादव अपनी मां कलिंद्री देवी और बच्चों के साथ किसी शादी समारोह में गए हुए थे, तभी शॉर्ट सर्किट से आग लगी और जब धुंआ और तेज लपटें घर से उठने लगी तो ग्रामीणों ने अपने अपने समर चलाकर जैसे तैसे 1 घंटे के अंदर  बुझा ली। ग्रह मालकिन  कलिंद्री देवी पत्नी बलबीर सिंह और अन्य परिजनों का घटना से रो रो कर बुरा हाल है । गांव वाले उन्हें सांत्वना दे रहे थे। आग शाम 7 बजे के आसपास लगी बताई गई है। हजारों रुपए का गल्ला , कपड़ा टीवी फ्रिज कूलर अलमारी बेड आदि के अलावा कुछ नगदी  भी राख हुई है ।घटना से व्यथित परिवार और ज्यादा नुकसान के बारे में कुछ  बताने में असमर्थ था। जब तक दमकल की टीम आती, आग गांव वालों ने  आग बुझा कर घटना के शिकार परिवार के  लिए खाने पीने की व्यवस्था करना शुरू किया था।
* वेदव्रत गुप्ता

नेपाल: सीने से जुड़ी समस्या के उपचार के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मिली एम्स से छुट्टी

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को सीने से जुड़ी समस्या के उपचार के बाद नई दिल्ली स्थित एम्स से छुट्टी मिल गई और वह रविवार रात काठमांडू लौटे। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।

पौडेल (78) को सांस लेने में तकलीफ के बाद 19 अप्रैल को नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए भारत ले जाया गया था। राष्ट्रपति कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा, ”राष्ट्रपति पौडेल का उपचार सफल रहा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद रविवार को नेपाल एयरलाइंस की नियमित उड़ान के जरिए वह काठमांडू लौट आये।”

पौडेल के इलाज में शामिल डॉक्टरों ने उन्हें कुछ और हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता सागर आचार्य द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ”राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की स्थिति में अब काफी सुधार हुआ है।”

स्वास्थ्य समस्याओं के बाद पौडेल को 18 अप्रैल को काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और फेफड़े में संक्रमण होने का पता चलने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए नयी दिल्ली भेजा गया था।

ISIS चीफ अबू हुसैन अल-कुरैशी को तुर्कीए की खुफिया एजेंसी ने मार गिराया, दिया ऑपरेशन को अंजाम

तुर्कीए की खुफिया एजेंसी ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध चीफ को मार गिराया है. तुर्कीए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने बताया कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के चीफ को ढेर कर दिया गया है.

आतंकी अबु अल-हुसैन-अल-हुसैनी अल-कुरैशी जिसे अबु हुसैन अल-कुरैशी के तौर पर जाना जाता था. एर्दोगन ने टीआरटी तुर्क को बताया कि इस्लामिक स्टेट के इस आतंकी को शनिवार रात तुर्की एमआईटी खुफिया एजेंसी के ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया.

इस्लामिक स्टेट ने अभी तक अपने चीफ के मारे जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की है. तुर्किए के राष्ट्रपित ने बताया कि एमआईटी खुफिया एजेंसी लंबे समय से अल-कुरैशी पर नजर बनाए हुई थी. उन्होंने कहा कि हम आतंकी संगठनों पर बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई जारी रखने वाले हैं. तुर्की लंबे समय से सीरिया के भीतर घुसकर इस्लामिक स्टेट से लड़ता रहा है.