Saturday , October 26 2024

Editor

गर्मागर्म काली चाय आपके हार्ट के लिए नहीं हैं किसी औषधि से कम

चाय हमारी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सुबह-सुबह उठकर जब तक गर्मागर्म चाय ना मिल जाए तब तक दिन की शुरुआत नही होती है।चाय पीने से हमारे शरीर में स्फूर्ति आ जाती है। आप हमेशा ग्रीन टी या फिर अदरक की चाय पीते है।चाय आपको गंभीर बीमारियों से भी आपको बचाती है। जिसके बारें में आप सोच भी नहीं सकते है।

अमेरिका कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के एक शोध के अनुसार काली चाय हृदय के लिए काफी अच्छी है। इसमें मौजूद फ्लेवेनाइड्स एंटीऑक्सीडेंट हृदय के सेल्स तथा ऊतकों की ऑक्सीकरण से होने वाली क्षति से सुरक्षा करते हैं।

एक अन्य शोध से पता चलता है कि चाय का सेवन थक्के बनने की प्रक्रिया को नियंत्रित रखता है जिससे हृदयाघात की आशंका कम हो जाती है। रक्त में एंटीऑक्सीडेंट का घनत्व बढ़ने से चाय हृदय के लिए लाभदायक है।

जो महिलाएं प्रतिदिन कुछ कप चाय पीती थीं, उनमें हृदय रोग के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी तत्व ऑर्थेरोसिलरोसिस की मात्रा नगण्य पाई गई। चाय में मौजूद फ्लेवोनाइड्स हृदय संबंधी कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम को मजबूत रखने में सहायक पाया गया।

इसी प्रकार दांतों के लिए भी चाय को लाभदायक माना गया है क्योंकि इसमें फ्लोराइड की मात्रा भी होती है। एक अध्ययन से पता चलता है कि काली चाय दांतों में गंदगी की परत व छेद बनने से रोकती है। यही नहीं, इससे बैक्टीरिया का भी नाश होता है।

सफेद मक्‍खन त्वचा की फ्री रेडिकल्स से सुरक्षा करता है जानिए इसके लाभ

मक्‍खन को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। ये घर का बना सफेद मक्‍खन होना चाह‍िए।सफेद मक्‍खन में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। इस तरह ये त्वचा की फ्री रेडिकल्स से सुरक्षा करता है और कैंसर से लड़ने में मदद करता है। साथ ही ये कैंसर से हमारा सुरक्षा कवच भ बनता है। मक्‍खन में मौजूद आयोडीन थायराइड ग्रंथियों को मजबूत बनाती है। साथ ही ये गले के ल‍िए भी अच्‍छा होता .

सफेद मक्खन के फायदे
  • अगर आपके गले में सूजन आ जाती है तो मक्खन का सेवन कीजिए. इससे आराम मिलता है. मक्खन में आयोडीन थायराइड मौजूद रहते हैं, जो ग्रंथियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं
  • सफेद मक्खन खाने से दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है और कोलेस्ट्राल की समस्या भी खत्म हो जाती है. मक्खन में मौजूद विटामिन और सेलेनियम से हार्ट प्रॉब्लम्स भी नहीं होती.
  • दिमाग तेज करने के लिए मक्खन का सेवन किया जाता है. बच्चों को सफेद मक्खन जरूर खिलाना चाहिए. इससे उनका दिमाग स्वस्थ और याददाश्त तेज होती है. सफेद मक्खन से बच्चों की आंखों की रोशनी भी तेज होती है.
  • सफेद मक्खन में कैल्शियम मौजूद रहता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है. इससे जोड़ों के दर्द में राहत मिलती है.
  • कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने में मक्खन मददगार साबित हो सकता है.
  • घर पर बनाया गया मक्खन अच्छी वसा का स्त्रोत होता है, जो व्यावसायिक रूप से उपलब्ध बटर की तुलना में स्वस्थ है. इस मक्खन में ट्रांस-फैट (Trans-Fats) होते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं.

कोरोना वायरस से बचने के लिए योग और प्राणायाम का नियमित अभ्यास है जरुरी

कोरोना वायरस तेज़ी से  अपने पैर पसार रहा है लेकिन इससे बचने के लिए आपके पास कई सारे विकल्प हैं. कोरोना वायरस से बचने के लिए भारत के लोगों को लगातार एडवाइजरी जारी की जा रही है.

इसके अलावा दुनिया के कई हेल्थ एक्सपर्ट मानते है कि योग और प्राणायाम का नियमित अभ्यास शरीर को स्वस्थ रखने के साथ हमारे प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में काफी मददगार साबित होते हैं.

उत्तानपादासन: हाजमे को दुरुस्त रखने के साथ ही तंत्रिका तंत्र को भी मजबूत करता है. मंडूकासन: मधुमेह, कोलाइटिस से मुक्ति में सहायक. पैंक्रियाज से इंसुलिन रिलीज करने में मददगार. ऐसे में आपकी इम्यूनिटी बढ़ जाती है.

ये खांसी, जुकाम, वायरल बुखार, कमर दर्द, सांस लेने में तकलीफ आदि बीमारियों में लाभकारी होते हैं. योगासन और प्राणायाम करने वाले व्यक्तियों में स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार होने के साथ शरीर के नस-नाडिय़ों की शुद्धि होती है. साथ ही रोग से लडऩे की क्षमता मिलती है.

जसवंत नगर में विद्युत बकाया की वसूली के लिए जोरदार अभियान

फोटो :- विद्युत बकाए की जानकारी देते उपखंड अधिकारी विद्युत ए के सिंह तथा जे ई सत्येंद्र सिंह
जसवंत नगर (इटावा)।बिजली विभाग का जसवंत नगर के लोगों पर 66 करोड़ से ज्यादा का बिजली बकायाअभी भी बाकी है। पिछले 1 वर्ष से चल रहे सघन विद्युत बकाया अभियान के बावजूद इतनी बड़ी बकाया राशि यहां के उपभोक्ताओं पर  अभी भी शेष है।
     यह जानकारी रविवार तड़के यहां नगर में विद्युत बकाया वसूली में जुटे उपखंड अधिकारी ए के सिंह, अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार तथा टी जी 2 राजकुमार ने दी है। विद्युत अधिकारियों ने बताया कि  मार्च  और अप्रैल महीनों में क्षेत्र भर में बकायेदारों के विरुद्ध रोजाना अभियान चलाकर करीब 6 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। डेढ़ सौ से ज्यादा बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे और पी डी किए गए। अकेले इस अप्रैल महीने में ही साढ़े तीन करोड़ रुपए की वसूली की गई हैं।
इन अधिकारियों ने बताया कि विद्युत विभाग के एम डी और जिले में आसीन वरिष्ठ विद्युत अधिकारी हम लोगों पर विद्युत वसूली को लेकर रोजाना ऑनलाइन नियंत्रण कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा वसूली की जा सके।
उन्होंने बताया कि जसवंत नगर में व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा बकाया राशि 75 लाख रुपए से ज्यादा यहां के एक कोल्ड स्टोरेज पर बकाया है, मगर कोर्ट में मामला होने के कारण उससे वसूली नहीं हो पा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि जसवंतनगर के 50-60 से पावरलूम बुनकरों पर 30 करोड़ से ज्यादा की  विद्युत बकाया राशि शेष है। मगर पिछली सरकारों द्वारा उनके बकाए पर छूट और सब्सिडी की घोषणा  की गई थी, मगर उसे अमली जामा न पहनाए जाने के कारण पावरलूम बुनकरों पर इतनी बड़ी बकाया राशि बन गई है।
    खंड अधिकारी ए के सिंह ने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष में जसवंत नगर इलाके में विद्युत चोरी करने वालों पर लगभग 500 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिससे

 यहां लाइन लॉस 15 प्रतिशत तक कम हुआ है और विद्युत चोरी पर हम नियंत्रण करने में काफी कामयाब हुए हैं। मगर अभी भी नगर के रेल मंडी फीडर पर लाइन लॉस 70 से 80 परसेंट है, कुछ अन्य मोहल्लों में भी विद्युत चोरी हो रही है  अतः विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान अब और तेज किया जाएगा। हालांकि अब नगर में नई तरह की विद्युत लाइने और मीटर तक जाने वाली केविल्स को बदलने का काम जल्द शुरू होने वाला है, इससे भी लाइन लॉस और विद्युत चोरी पर पर हम काफी नियंत्रण कर सकेंगे।
   रविवार सुबह उपरोक्त विद्युत अधिकारियों के अलावा लाइनमैन प्रमोद कुमार, बॉबी सिंह, हैप्पी  आदि अभियान में जुटे थे।
___
*वेदव्रत गुप्ता
___

जसवंतनगर में बिजली बकाए की वसूली के लिए जोरदार अभियान

ã
फोटो :- विद्युत बकाए की जानकारी देते उपखंड अधिकारी विद्युत ए के सिंह तथा जे ई सत्येंद्र सिंह
____

जसवंतनगर(इटावा)।बिजली विभाग का जसवंत नगर के लोगों पर 66 करोड़ से ज्यादा का बिजली बकायाअभी भी बाकी है। पिछले 1 वर्ष से चल रहे सघन विद्युत बकाया अभियान के बावजूद इतनी बड़ी बकाया राशि यहां के उपभोक्ताओं पर  अभी भी शेष है।

     यह जानकारी रविवार तड़के यहां नगर में विद्युत बकाया वसूली में जुटे उपखंड अधिकारी ए के सिंह, अवर अभियंता सत्येंद्र कुमार तथा टी जी 2 राजकुमार ने दी है। विद्युत अधिकारियों ने बताया कि  मार्च  और अप्रैल महीनों में क्षेत्र भर में बकायेदारों के विरुद्ध रोजाना अभियान चलाकर करीब 6 करोड़ रुपए की वसूली की गई है। डेढ़ सौ से ज्यादा बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे और पी डी किए गए। अकेले इस अप्रैल महीने में ही साढ़े तीन करोड़ रुपए की वसूली की गई हैं।
इन अधिकारियों ने बताया कि विद्युत विभाग के एम डी और जिले में आसीन वरिष्ठ विद्युत अधिकारी हम लोगों पर विद्युत वसूली को लेकर रोजाना ऑनलाइन नियंत्रण कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा वसूली की जा सके।
उन्होंने बताया कि जसवंत नगर में व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा बकाया राशि 75 लाख रुपए से ज्यादा यहां के एक कोल्ड स्टोरेज पर बकाया है, मगर कोर्ट में मामला होने के कारण उससे वसूली नहीं हो पा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि जसवंतनगर के 50-60 से पावरलूम बुनकरों पर 30 करोड़ से ज्यादा की  विद्युत बकाया राशि शेष है। मगर पिछली सरकारों द्वारा उनके बकाए पर छूट और सब्सिडी की घोषणा  की गई थी, मगर उसे अमली जामा न पहनाए जाने के कारण पावरलूम बुनकरों पर इतनी बड़ी बकाया राशि बन गई है।

    खंड अधिकारी ए के सिंह ने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष में जसवंत नगर इलाके में विद्युत चोरी करने वालों पर लगभग 500 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिससे

 यहां लाइन लॉस 15 प्रतिशत तक कम हुआ है और विद्युत चोरी पर हम नियंत्रण करने में काफी कामयाब हुए हैं। मगर अभी भी नगर के रेल मंडी फीडर पर लाइन लॉस 70 से 80 परसेंट है, कुछ अन्य मोहल्लों में भी विद्युत चोरी हो रही है  अतः विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान अब और तेज किया जाएगा। हालांकि अब नगर में नई तरह की विद्युत लाइने और मीटर तक जाने वाली केविल्स को बदलने का काम जल्द शुरू होने वाला है, इससे भी लाइन लॉस और विद्युत चोरी पर पर हम काफी नियंत्रण कर सकेंगे।
   रविवार सुबह उपरोक्त विद्युत अधिकारियों के अलावा लाइनमैन प्रमोद कुमार, बॉबी सिंह, हैप्पी  आदि अभियान में जुटे थे।
__
फोटो :- विद्युत बकाए की जानकारी देते उपखंड अधिकारी विद्युत ए के सिंह तथा जे ई सत्येंद्र सिंह
___

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रचार खर्च के लिए नया बैंक अकाउंट खोलें: कौशल कुमार

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के चुनाव में उतरे उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार   में किए जाने वाले खर्चों का एक एक पैसे का हिसाब रखना होगा तथा निर्धारित किए गए चुनाव खर्चे की सीमा से अधिक खर्च नहीं कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बैंक में एक खाता अलग से खोलना पड़ेगा, जिसके जरिए ही वह चुनाव का खर्चा वहन करेंगे।
 यह जानकारी उप जिलाधिकारी जसवंत नगर/रिटर्निंग ऑफीसर  कौशल कुमार ने नगर पालिका परिषद  जसवंत नगर  के सभी प्रत्याशियों को  देते हुए अवगत कराया है कि प्रत्याशीगण अपना नया बैंक खाता खोलकर ही निर्वाचन कार्य हेतु व्यय करें।
    उप जिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया है कि वह अपने किसी पुराने खाते से व्यय करने की बजाय नया खाता खोलें और उसी से चुनाव के संदर्भ में व्यय करें। पुराना खाता निर्वाचन के कार्य में मान्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह निर्देश सभी प्रत्याशियों के लिए है।
 उल्लेखनीय है कि यहां निर्वाचन मैदान में उतरे प्रत्याशी नामांकन से लेकर नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान तक तथा पहले से चुनाव प्रचार  में खर्च कर रहे है। अब बैंक में वह प्रचार अभियान शुरू होने के कई दिन बाद सोमवार को ही खाता खोल सकेंगे, जिससे उन्हें अपने चुनाव खर्च  को मेंटेन में दिक्कत आने वाली है।
_
*वेदव्रत गुप्ता

ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से जेद्दाह के लिए रवाना हुआ नया जत्था, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

परेशन कावेरी के तहत भारतीयों का 14वां जत्था सूडान से सऊदी के शहर जेद्दाह के लिए रवाना हो गया है। इस जत्थे में 288 यात्री शामिल हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि भारतीयों का 14वां जत्था ऑपरेशन कावेरी के तहत पोर्ट सूडान से रवाना हुआ।भारत संकटग्रस्त सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के अपने अभियान के तहत शनिवार को 365 लोगों का नया जत्था स्वदेश लाया गया।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि ऑपरेशन कावेरी के तहत 365 यात्री अभी नई दिल्ली में उतरे हैं।  भारतीयों के नए जत्थे की वापसी निकासी मिशन के तहत दो जत्थों में 754 लोगों के भारत पहुंचने के एक दिन बाद हुई है।

स्वदेश वापस लाए गए भारतीयों की कुल संख्या अब 1,725 है। भारतीयों को सऊदी अरब के शहर जेद्दाह से घर वापस लाया गया, जहां भारत ने निकासी के लिए एक ट्रांजिट कैंप स्थापित किया था। भारतीय वायुसेना के सी17 ग्लोबमास्टर विमान से 246 भारतीयों का दूसरा जत्था गुरुवार को मुंबई पहुंचा।

चुनाव से पहले बोले संजय राउत “मैं महाराष्ट्र एकीकरण समिति के प्रचार के लिए कर्नाटक के मराठी भाषी इलाकों…”

हाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) के लिए प्रचार करना चाहिए।

महाराष्ट्र एकीकरण समिति कर्नाटक के बेलगाम-कारवार बेल्ट के 865 ‘मराठी भाषी’ गांवों का महाराष्ट्र में विलय कराने के लिए कई दशकों से एक आंदोलन चला रही है और जिले की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मैं महाराष्ट्र एकीकरण समिति के प्रचार के लिए कर्नाटक के मराठी भाषी इलाकों में जा रहा हूं। उपमुख्यमंत्री फडणवीस को बेलगाम जाना चाहिए और एमईएस के लिए प्रचार करना चाहिए।

राउत ने कहा, मुख्यमंत्री शिंदे दावा करते हैं कि उन्होंने महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा आंदोलन में हिस्सा लिया है और अगर उन्होंने वास्तव में ऐसा किया है तो उन्हें एमईएस के लिए और भाजपा के खिलाफ प्रचार करने के लिए बेलगाम में होना चाहिए।

बदरीनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण हुआ बंद, नौ घंटे बंद रहा हाईवे वाहनों की लंबी कतार लगी

बदरीनाथ हाईवे पर रविवार सुबह बाजपुल चाडा पिनौला व टैयापुल के पास भूस्खलन हो गया। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। जिससे बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी रुकी हुई है। रास्ता बंद होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

जिसके चलते मारवाड़ी पुल में बदरीनाथ धाम जाने वाले सभी वाहनों को रोक दिया गया है। हाईवे बंद होने से तीर्थ यात्री परेशान हैं। यहां पानी व खाने की व्यवस्था न होने से यात्री भूखे प्यासे ही रास्ते पर बैठे हैं।

यात्री आशीष त्रिपाठी का कहना है कि वे तीन-चार किलोमीटर दूर से पानी व बिस्किट लेकर मौके पर पहुंचे हैं। रास्ता बंद होने से लोग परेशान हो रहे हैं।  कई श्रद्धालु सड़क पर ही भजनों पर झूमने लगे।

चमोली बाजार से आगे यात्रा वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सेकोट-कोठियालसेन सड़क से की जा रही है। इस सड़क पर बार-बार जाम लग रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पेरेंट्स-टू-बी इशिता दत्ता और वत्सल सेठ एन्जॉय कर रहे बेबीमून, सामने आई ये रोमांटिक तस्वीर

एक्टर वत्सल सेठ और उनकी पत्नी एक्ट्रेस इशिता दत्ता की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है। कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाला है। इशिता शादी के 6 साल बाद वत्सल के पहले बच्चे को जन्म देंगी।

पहले यह कपल अपने इस फेज को खूब एंजॉय कर रहा है।  पेरेंट्स-टू-बी कपल बेबीमून मनाने वेकेशन पर निकला, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस का साथ शेयर की हैं।

बेबीमून एंजॉय करते इशिता और वत्सल एक साथ बेहद खुश दिख रहे हैं।दोनों हाथों में हाथ डाल एक-दूजे संग खूब मस्ती कर रहे हैं। कई तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है।

दो फ्रेंच चोटियां, कान पर फूल और गले में नेकलेस पहन प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने अपना लुक कंप्लीट किया है और बॉडीकोन आउटफिट में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।