Saturday , October 26 2024

Editor

‘शर्मा जी Vs शर्मा जी’: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा ऐतिहासिक मैच

वानखेड़े मैदान पर मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमें जब आमने सामने होगी, तो ये महज एक मुकाबला नहीं बल्कि ऐतिहासिक मैच होगा. ये IPL इतिहास का 1000वां मैच होगा, जिसकी गवाह ये दो टीम बनेगी.

मुंबई और राजस्थान के बीच होने वाले इस 1000वें मैच में ही एक मुकाबला ‘शर्मा जी Vs शर्मा जी’ का होगा. इसमें एक तो रोहित शर्मा होंगे ही. वहीं दूसरे होंगे संदीप शर्मा. कीमत कितनी लगाई है उसकी बात रहने ही दीजिए .

अब तक राजस्थान के दिखे कंसिस्टेंट परफॉर्मेन्स में उनका बड़ा रोल है. चेन्नई के खिलाफ उसी के घर में राजस्थान की जीत लिखने वाले संदीप शर्मा ही थे. और, अब वानखेड़े मैदान पर ही संदीप शर्मा कुछ वैसा ही करना चाहेंगे.

अच्छी बात ये है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के खिलाफ राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का रिपोर्ट कार्ड अच्छा है. T20 में अब तक रोहित ने संदीप की 42 गेंदें खेली हैं. उन्हें अपना विकेट 4 बार उन्हें देना पड़ा है.

ये 4 गेंदबाज अपने अपने क्रिकेट करियर में संभाल चुके हैं टीम इंडिया की कमान

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी टीम की कप्तानी करना गर्व की बात होती है. क्रिकेट के खेल में आमतौर पर बल्लेबाजों को कप्तान बनाया जाता है. भारतीय क्रिकेट टीम में भी ऐसा होता है.   भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला.

श्रीनिवास वेंकटराघवन

श्रीनिवास वेंकटराघवन ने 1965 में अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था. उन्हें बाद में टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 5 मैच खेले. लेकिन किसी भी मुकाबले में वह भारतीय टीम को जीत नहीं दिला पाए.

बिशन सिंह बेदी

बिशन सिंह बेदी का क्रिकेट करियर काफी लंबा रहा. उन्होंने 1976 में भारतीय टीम की कमान भी संभाली थी और 22 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की जिसमें से उन्होंने 6 मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज है. जसप्रीत बुमराह को पिछले साल नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका मिला था.

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली को आठ मैचों में सिर्फ दो में मिली जीत, हरभजन ने उठाया सवाल

ईपीएल का मौजूदा सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली को आठ मैचों में सिर्फ दो जीत मिली है। उसे छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
 सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शनिवार को दिल्ली हार के बाद भारत के दिग्गज क्रिकेटर और कमेंटेटर हरभजन सिंह ने टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर पर निशाना साधा।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में हरभजन ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की टीम वापसी कर सकती है और इसका पूरा कारण कप्तान हैं। उन्होंने टीम का अच्छी तरह से नेतृत्व नहीं किया। उनका फॉर्म एक बड़ा कारण था। अगर उन्होंने 50 गेंदें खेली होतीं, तो 50 गेंदें बर्बाद हो जातीं और दिल्ली 50 रनों से हार जाता।”

हरभजन इस सीजन में वार्नर के स्ट्राइक रेट की लगातार आलोचना कर रहे हैं। आपने कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई। आपने 300 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन अपने स्ट्राइक रेट को देखें। वार्नर ने वास्तव में अपने कद के साथ न्याय नहीं किया है।”

सेंसेक्स की नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में हुई बढ़ोतरी, एसबीआई ने मारी बजी

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,84,225.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 31,325.39 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,15,887.19 करोड़ रुपए रहा। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,472.25 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 6,40,949.71 करोड़ रुपए रहा।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 19,886.94 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 11,76,750.92 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 18,874.22 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 4,45,509.68 करोड़ रुपए रहा।

एचडीएफसी बैंक के मूल्यांकन में 8,115.33 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 9,42,052.68 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 2,862.07 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,09,126.31 करोड़ रुपए रही।

आईजीआई एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी का सुनेहरा मौका

आईजीआई एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के तहत ग्राहक सेवा एजेंट पद की कुल 1086 रिक्तियों को भरने के लिए पदों के अनुसार पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन ऑनलाइन करना है। याद रहे, आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 जून 2023 है।

पद का नाम – ग्राहक सेवा एजेंट

पदों की संख्या – 1086 सीटें
शैक्षिक योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2/ऊपर (पीडीएफ पढ़ें)
वेतन श्रेणी – रु. 15,000 – रु.25,000/-
आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष
आवेदन का तरीका – ऑनलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 21 जून 2023
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा

पोस्ट नाम पद संख्या

ग्राहक सेवा एजेंट 1086 पद
IGI एविएशन जॉब्स 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता

पोस्ट नाम शैक्षणिक पात्रता

ग्राहक सेवा एजेंट 10+2/ मान्यता प्राप्त बोर्ड से ऊपर
आईजीआई एविएशन सर्विसेज भारती 2023 के लिए वेतन विवरण

 आवेदन कैसे करें

इस भर्ती के लिए आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट www.igiaviationdelhi.com पर लॉग इन करके ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने चाहिए।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से सीधे आवेदन कर सकते हैं।
किसी अन्य मोड से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
किसी भी कॉलम में गलत जानकारी के परिणामस्वरूप आवेदन पूरी तरह से अस्वीकृत हो सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 है ।

गुजरात हाई कोर्ट में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

गुजरात हाई कोर्ट में मेगा भर्ती शुरू हो चुकी है और इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पदों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई 2023 है।

कुल रिक्तियां: 1778

रिक्ति का नाम: सहायक

आवश्यक शैक्षिक योग्यता:

(ए) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पूरा कर चुके उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
(बी) अंग्रेजी या गुजराती में कंप्यूटर पर 5000 की डिप्रेशन की टाइपिंग स्पीड।
(सी) कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान आवश्यक है।
(डी) अंग्रेजी, गुजराती और हिंदी का पर्याप्त ज्ञान।

आयु सीमा: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 19/05/2023 को 21 वर्ष से कम और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। विभिन्न श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को भी ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा 25 जून और मुख्य परीक्षा अगस्त माह में होगी।

नौकरी करने का स्थान : गुजरात

आवेदन का तरीका : ऑनलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि : 19 मई 2023

आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in

मारुति सुजुकी इंडिया की कार खरीदने का बना रहे हैं मन तो आपके लिए आई खुशखबरी

देश के  ऑटो मार्केट पर मारुति सुजुकी इंडिया का कब्जा करीब 50 फीसदी है।  मारुति के कार खरीदने वाले शहर से लेकर गांव तक के लोग हैं। इसके चलते मारुति की गाड़ियों में वेटिंग पीरियड साल भर तक पहुंच गई है।

कंपनी ने चिप संकट को कम करने के लिए दूसरा रास्ता ढूंढा हैं। मारुति कई स्रोतों से इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जे खरीदने का प्रयास कर रही है। साथ ही कंपनी अपनी कारों में कुछ प्रकार की चिप के इस्तेमाल को कम करने का भी प्रयास कर रही है।

मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी अधिकारी (कॉरपोरेट मामले) राहुल भारती ने विश्लेषक कॉल में कहा, ”चिप की कमी एक वैश्विक समस्या है। यह विभिन्न मॉडल, विभिन्न कंपनियों, अलग-अलग मॉड्यूल को भिन्न तरीके से प्रभावित कर रही है। हमारे सभी प्रयास कई स्रोतों से आपूर्ति को व्यवस्थित करने पर हैं।”

इसके बावजूद भी आपूर्ति पक्ष की दिक्कतें कायम हैं।” चालू वित्त वर्ष में कंपनी की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ”हमारे पास पूरे वर्ष का परिदृश्य नहीं है, लेकिन कम से कम पहली तिमाही कठिन होगी और मोटे तौर पर अनिश्चितता बनी रहेगी।”

मई 2023 में करीब इतने दिनों के लिए बंद रहेगा बैंक, तुरंत करवा लें जरुरी काम

अगले महीने यानी मई 2023 में अगर आपका बैंक में जाकर कोई काम निपटाने का इरादा है, तो आपको बैंक में होने वाली छुट्टियों की जानकारी लेकर ही अपनी प्‍लानिंग करनी चाहिए.

कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाने का प्‍लान बना रहे हैं, उस दिन बैंक में छुट्टी हो. मई में अलग-अलग मौकों पर कुल 12 दिनों तक बैंक बंद रहेगा. इसमें हर रविवार के साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाला हॉलिडे भी शामिल है.

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक मई में 12 दिन बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्‍ट में से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. जिस दिन पंजाब में बैंक बंद हो उस दिन महाराष्‍ट्र में भी बैंको में कामकाज न हो.

मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाने वाले Salman Khan का फिर टूट गया ये सपना !

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म  किसी का भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में है. फिल्मों के अलावा एक्टर बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर माने जाते है.

इस बीच एक इंटरव्यू में दबंग खान ने बताया कि वो खुद का बच्चा चाहते थे. चलिए आपको बताते है पूरी बात.सलमान खान ने शो आप की अदालत में कई सारे टॉपिक पर बात की. इसमें उन्होंने बच्चे की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए कहा, अभी क्या बोलू वो तो प्लान था.

प्लान था बहू का नहीं था, बच्चे के था. लेकिन अब वो कानून के हिसाब से वो तो हिंदुस्तान में नहीं हो सकता. तो अब देखेंगे क्या करें. एक्टर ने फिल्म निर्माता करण जौहर के दो बच्चों के पिता होने पर भी रिएक्ट किया. इसपर सलमान ने कहा, वही मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन वो कानून शायद बदल गया है. तो अब देखेंगे.

 

क्या आपके पैरों में भी अचानक होता हैं दर्द तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा

दिनभर की भागदौड़ और घंटों खड़े रहने से पैरों में दर्द होने लगता है. दिन में तो दर्द मामूली लगता है लेकिन रात को सोते वक्त यह अधिक परेशान करता है. इसकी वजह से सोना मुश्किल हो जाता है.

अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो सुबह उठकर चलने-फिरने या उठने-बैठने में ही दिक्कत होने लगती है. कई बार तो दर्द इतना बढ़ जाता है कि दिनचर्या भी प्रभावित होने लगती है. पैरों के इस दर्द  को कम करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं.

सरसों को तेल

पैर दर्द की समस्या से परेशान हो गए हैं तो सरसों के तेल से मालिश करने से आराम मिल जाएगा. यह काफी कारगर घरेलू उपाय है. सबसे ज्यादा और सबसे बेस्ट नुस्खा माना जाता है. बड़े ही आसानी से हर घर में उपलब्ध होता है.

मेथी

पैरों में दर्द की दवा मेथी को माना जाता है. एक चम्मचम मेथी को रात भर भिगोकर रख दें और इसे सुबह खाएं. इससे पैरों का दर्द दूर हो जाता है और रिलीफ मिलता है. यह काफी कारगर उपाय है.

सेब का सिरका

एप्पल साइडर विनेगर पैरों के दर्द की छुट्टी कर देते हैं. इसमें एनाल्जेसिक प्रॉपर्टीज मिलती हैं, जो सूजन और दर्द को कम करने का काम करते हैं. दो चम्मच सिरके में शहद मिलाकर खाली पेट पीने से दर्द गायब हो जाता है.