Saturday , October 26 2024

Editor

स्किन को ग्लोइंग बनाने में बहुत मददगार हैं ये दाल, लगाएं इसका फेस मास्क

ब स्किन प्रॉब्लम से निपटने के लिए घरेलू उपचार की बात आती है, तो महिलाएं अक्सर बेसन और मुल्तानी मिट्टी जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। वैसे तो ये चीजें स्किन को ग्लोइंग बनाने में बहुत मददगार हैं.

मसूर दाल में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो मुक्त कणों के कारण होने वाले सेल डैमेज को कम करते हैं। मसूर दाल का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। मसूर दाल के फेस पैक से लेकर, स्किन एक्सफोलिएशन, पोर्स टाइटेनिंग और टैन हटाने तक इसके कई अन्य ब्यूटी बेनेफिट्स हैं।

ड्राई स्किन के लिए मसूर दाल: ड्राई स्किन के लिए मसूर दाल का फेस पैक काफी फायदेमंद है। 2 चम्मच मसूर दाल को रात भर के लिए दूध में भिगो दें। सुबह इसका एक दरदरा पेस्ट बना लें। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे 20 मिनट के लिए रख दें और सूखने के बाद धो लें।

स्क्रबिंग एजेंट की तरह करें इस्तेमाल: दाल को त्वचा के लिए सबसे अच्छा स्क्रबिंग एजेंट माना जाता है। 2 चम्मच पिसी हुई दाल में 1 चम्मच कच्चा दूध और 1 चम्मच पिसा हुआ ओट्स मिला लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मलें और साफ पानी से चेहरा धो लें।

अनन्या पांडे के बॉडीगार्ड ने फैन को सेल्फी लेने से रोका तो लोगों ने जमकर किया ट्रोल

बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे  काफी चर्चा में आ गई है।

अनन्या पांडे एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। अनन्या पांडे की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अनन्या पांडे को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

इस वीडियो को देखने के बाद लोग भड़क गए हैं। तो चलिए देखते हैं अनन्या पांडे का ये वीडियो क्यों काफी चर्चा में है।बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।

फैन अनन्या पांडे के साथ फोटो क्लिक करने की कोशिश कर रहा है।  अनन्या पांडे के बॉडीगार्ड ने फैन को सेल्फी लेने से रोक दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का खूब ट्रोल किया जा रहा है। 

अनन्या पांडे की इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। अनन्या पांडे की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इन्हें भगवान मत बनाओ। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इनकी तरफ तो देखना भी नहीं चाहिए….’।

बालों में गर्म तेल लगाने से होते हैं अनेक फायदें डाले नजर

 बालों में गर्म तेल लगाने के फायदे सर्दी हो या गर्मी कहा जाता है कि बालों को गर्म करके ही तेल लगाना चाहिए। जब आप तेल को गर्म करते हैं तो इसके तेल के अणु हल्के हो जाते हैं और ये तेजी से बालों में समा जाते हैं। इससे बालों को तेल के पोषक तत्व तेजी से मिलते हैं और इसका फायदा तेजी से मिलता है।

1. स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है
बालों में गर्म तेल लगाने के फायदे अनेक हैं। आप अपने बालों में गर्म तेल लगाते हैं, तो इसकी गर्मी बालों के रोम छिद्रों में रक्त संचार को बढ़ावा देती है और क्यूटिकल स्केल्स को खोल देती है। यह जड़ों को पोषण देने के लिए तेल से पोषक तत्वों के लिए रास्ता बनाता है और इस तरह बालों के विकास को बढ़ावा देता है।

2. हैप्पी हॉर्मोन्स को बढ़ावा देता है
गर्म करके तेल लगाने से न केवल बालों को फायदा होता है, बल्कि यह हैप्पी हार्मोन को बढ़ावा देने में भी मदद करता है। यह तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करता है और इसे आराम देता है। यह हैप्पी हार्मोन को बढ़ावा देता है, जिससे आपके मानसिक स्वास्थ्य में भी सुधार होता है।

3. स्कैल्प के संक्रमण को रोकता है
बालों में गर्म तेल लगाने का एक फायदा यह भी है कि यह स्कैल्प के इंफेक्शन को कम करने में मददगार होता है। गर्म तेल बालों में मौजूद सीबम के साथ भी मिल जाता है जिससे बालों में नमी बनी रहती है।

 

Tecno Spark 10 5G खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान लें इसके फीचर्स व मूल्य

 टेक्नो ने अपने नए स्मार्टफोन स्पार्क 10 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस फोन को किफायती कीमत और धांसू फीचर्स के साथ पेश किया है।

डिवाइस 50MP के कैमरा, 16GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन को ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड से खरीदने पर 10 फीसद की छूट दी जा रही है। डिवाइस की बिक्री 2 मई से अमेजन के माध्यम से शुरू होगी।

टेक्नो स्पार्क 10 5जी में में 6.56 इंच की HD+Dot डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह डिस्प्ले 720*1612 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 16GB रैम सपोर्ट मिलेगा।

8GB LPDDR4x रैम और 8GB Mem Fusion रैम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 1TB एसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।

एनर्जी या फ्रूट ड्रिंक्स के बजाय पीना शुरू करें ये ची नहीं होगी डायबिटीज की समस्या

टाइप-2 डायबिटीज वाले लोग सोडा, एनर्जी या फ्रूट ड्रिंक्स के बजाय बिना शुगर वाली कॉफी या चाय पी सकते हैं. हार्वर्ड में किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि टाइप-2 डायबिटीज वाले लोग, जो सोडा जैसी हैवी ड्रिंक्स के शुगर की मात्रा ज्यादा ले रहे हैं.

ये रिसर्च इसी महीने यानी अप्रैल में ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित हुई थी. दावा किया जा रहा है कि ये ऐसा पहला शोध है, जिसमें टाइप 2 डायबिटीज वाले लोगों पर शुगर ड्रिंक्स के प्रभाव के बारे में जाना गया है.

हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में पोषण और महामारी विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर क्वी सुन भी इस रिसर्च का हिस्सा था. उनके मुताबिक, यह पहला बड़े पैमाने पर महामारी विज्ञान का अध्ययन था.

इस रिसर्च में 12 से भी ज्यादा लोगों को शामिल किया गया. अध्ययन में लोगों के एक बड़े समूह से एकत्र किए गए हेल्थ डेटा का इस्तेमाल किया गया, जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे. जिससे एक्सर्ट्स की टीम ने एक विस्तारित अवधि में डायबिटीज के रिजल्ट पर विभिन्न कारकों के प्रभाव का आकलन किया.

इन सभी विटामिन की मदद से हमारे शरीर को मिलती हैं ताकत, देखिए यहाँ

विटामिन आपके सबसे अच्छे दोस्त होने हैं. डाइट में सही तरीके से शामिल करने के बाद ये आपको कभी भी बीमार नहीं होने देंगे. गर्मी का मौसम आउटडोर एक्टिविटी करने के लिए बेहतरीन समय है लेकिन इस मौसम में अपनी हेल्थ का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है.

विटामिन कई तरह के होते हैं. इन्हें माइक्रो, मैक्रो और घुलनशीन वाली कैटेगरी में शामिल किया गया है.विटामिन की मदद से हमारे शरीर को ताकत मिलती है और इससे हम हेल्दी रहते हैं.

विटामिन ए

विटामिन ए आपकी आंखों की शक्ति को बढ़ाता है और आपकी त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. चूंकि हम गर्मियों में ज्यादा समय बाहर बिताते हैं, इसलिए त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाना जरूरी है. अपने सप्लीमेंट्स को अपने बैग में रखें और समय-समय पर उन्हें लेना न भूलें.

विटामिन सी

अगर आप केवल एक सप्लीमेंट लेना चाहते हैं, तो उसमें विटामिन सी को शामिल करें. विटामिन सी मल्टी पर्पस के नाम से भी जाना जाता है, जो शरीर के हीट को मैनेज करने के अलावा स्किन में होने वाले रैशेज से भी बचाता है. इसके अलावा, विटामिन सी इम्यूनिटी बूस्ट भी करता है.विटामिन सी एक नैचुरल एंटीऑक्सीडेंट है और त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है.

गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए खाए ये मसाले

गर्मियों में हमें हेल्दी रहने के लिए अपने खान-पान का अधिक ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है. इस मौसम में ठंडी चीजों को खूब खाया जाता है.ये शरीर को ठंडा रखती है. इसके साथ ही इनसे बॉडी को हाइड्रेटेड रखने में भी मदद मिलती है.

ऐसे आप ठंडी तासीर वाले मसाले भी खा सकते हैं. सब्जी या फिर खानपान चीजों में आप इन ठंडे मसालों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये न केवल आपके शरीर को ठंडा रखेंगी बल्कि सेहत को कई अन्य फायदे भी पहुंचाएंगी.

सौंफ

सौंफ का इस्तेमाल माउथ फ्रेशनर के रूप में खूब किया जाता है. इसके साथ ही ये पचान को भी दुरुस्त रखती है. खाने के बाद आमतौर से सौंफ को सर्व किया जाता है. ये एक ठंडी तासीर वाला मसाला है.

इलायची

इलायची शरीर के तापमान को कंट्रोल में रखता है. इसमें कूलिंग गुण होते हैं. इससे एसिडिटी और ब्लोटिंग की समस्या से राहत मिलती है. ये पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करती है. इसे खाने से शरीर डिटॉक्स होता है. खीर और कई अन्य डेजर्ट में इसका इस्तेमाल लोकप्रिय रूप से किया जाता है.

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए खतरनाक हो सकती हैं डार्क चॉकलेट

 डार्क चॉकलेट को खाना ज्यादा पसंद करते हैं. ये सही भी है क्योंकि डार्क चॉकलेट में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाए हैं.अमेरिकी ब्रांड हर्शी अपनी डार्क चॉकलेट में लेड और कैडमियम जैसी हैवी धातुओं के खतरनाक स्तर होने के कारण खूब सुर्खियां में रहीं.

शोध से यही साबित हुआ है कि दूसरी चॉकलेट की तुलना में डार्क चॉकलेट हेल्थ के लिए फायदेमंद है.अलग-अलग ब्रांडों की 28 डार्क चॉकलेट में आर्सेनिक, कैडमियम, लेड और पारेके स्तर को जांचा गया तो खबर बिल्कुल अच्छी नहीं थी. जिन 28 अलग-अलग चॉकलेट्स की जांच की गई, उनमेंसे पांच में कैडमियम और लेड दोनों की मात्रा ज्यादा पाई गई.

इन धातुओं का उच्च स्तर सेहत के लिए कई मायनों में खतरनाक है. खासतौर पर प्रेग्नेंट महिलाओं को इससे ज्यादा खतरा है. उनके भ्रूण में इन धातुओं के कारण कई प्रकार की विकासात्मक समस्याएं पैदा कर सकते हैं.

गर्भवती महिलाओं को चेतावनी दी जाती है कि वे अपनी डाइट में इसको शामिल न करें.यह छोटे बच्चों के लिए भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि इससे आईक्यू कम हो सकता है

अरबी फ्राई बनाने के लिए देखें इसकी सरल रेसिपी

सामग्री
150 ग्राम – अरबी (उबला हुआ)
5- हरी मिर्च का पेस्ट
स्वाद के लिए – सेंधा नमक
1 कप देसी घी
1 चम्मच- लाल मिर्च पाउडर

प्रक्रिया

व्रत वाली अरबी फ्राई बनाने के लिए अरबी लें और उसे अच्छे से धोकर काट लें.इसके बाद आरबी को गर्म पानी में भिगो दें और फिर आरबी को अच्छी तरह सुखा लें। तौलिये या टिश्यू का इस्तेमाल करें और अरबी को अच्छी तरह से सुखा लें। अरेबिका को टिशू और तौलिये में रखने से सारा पानी निकल जाएगा।

इसके बाद एक गहरी कड़ाही लें और उसमें घी डालकर गर्म करें। जब घी गर्म होने लगे तो इसमें बारीक कटी हुई अरेबिका डालना शुरू कर दें।इसके बाद एक गहरी कड़ाही लें और उसमें घी डालकर गर्म करें।अरबी डालना शुरू करें और सुनहरा और कुरकुरा होने तक भूनें।अरबी के सुनहरा होने पर इसे प्लेट में निकाल कर गरमागरम परोसें।

सिंह वालों को आय में होगी वृद्धि, सफेद वस्तु रखें पास, देखें अपना शुभ राशिफल

मेष राशि– विद्यार्जन में ज्ञानार्जन में समय व्यतीत करना आपके लिए उचित रहेगा। प्रेम संतान की स्थिति थोड़ी प्रॉब्लम में, व्यापार आपका सही चलता रहेगा, स्वास्थ्य पर ध्यान दें। लाल वस्तु पास रखें।

वृषभ राशि– गृह कलह से बचें, घर में चीजों को शांत होकर निपटाएं, सुख संपदा में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम संतान मध्यम बना रहेगा। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि– पराक्रम रंग लाएगा, रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे, भाइयों और मित्रों का साथ होगा, व्यापारिक ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संस्थान ठीक-ठाक, व्यापार अच्छा। सूर्य को जल देते रहें।

कर्क राशि– स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी रहेगी, व्यापार भी अच्छा रहेगा, निवेश करने और ज्यादा बोलने से बचें। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि– सार्थक ऊर्जा का संचार होगा आपके अंदर, सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, प्रेम संतान की स्थिति में पहले से सुधार, व्यापार आपका सही चलता रहेगा। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि– मन परेशान रहेगा, खर्चे से मन परेशान रहेगा, अज्ञात भय सताएगा, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान की स्थिति लगभग ठीक, व्यापार अच्छा चलता रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें। शुभ होगा।

तुला राशि– आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी, यात्रा में लाभ होगा, किसी अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी, स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा चलता रहेगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक राशि– सरकारी तंत्र से लाभ होगा, उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा, व्यापारिक सफलता मिलेगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी, व्यापार भी अच्छा। सूर्य को जल देते रहें।

धनु राशि– भाग्यवश कुछ काम बनेंगे, यात्रा का योग बनेगा, स्वास्थ्य नरम, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी, व्यापार भी अच्छा। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि– परिस्थितियां प्रतिकूल रहेगी, चोट चपेट लग सकती है, किसी परेशानी में पड़ सकते हैं, बचकर पार करें। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि– जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, प्रेमी–प्रेमिका की मुलाकात संभव है, छुट्टी सा महसूस करेंगे, नौकरी–चाकरी की स्थिति अच्छी रहेगी, स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि– शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे, रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा, बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा, स्वास्थ्य नरम-गरम, प्रेम संतान की स्थिति मध्यम, व्यापार अच्छा रहेगा। शिव जी को प्रणाम करते रहें।