Saturday , October 26 2024

Editor

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष राशि– विद्यार्जन में ज्ञानार्जन में समय व्यतीत करना आपके लिए उचित रहेगा। प्रेम संतान की स्थिति थोड़ी प्रॉब्लम में, व्यापार आपका सही चलता रहेगा, स्वास्थ्य पर ध्यान दें। लाल वस्तु पास रखें।

वृषभ राशि– गृह कलह से बचें, घर में चीजों को शांत होकर निपटाएं, सुख संपदा में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम संतान मध्यम बना रहेगा। हरी वस्तु पास रखें।

मिथुन राशि– पराक्रम रंग लाएगा, रोजी रोजगार में तरक्की करेंगे, भाइयों और मित्रों का साथ होगा, व्यापारिक ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संस्थान ठीक-ठाक, व्यापार अच्छा। सूर्य को जल देते रहें।

कर्क राशि– स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी रहेगी, व्यापार भी अच्छा रहेगा, निवेश करने और ज्यादा बोलने से बचें। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि– सार्थक ऊर्जा का संचार होगा आपके अंदर, सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, प्रेम संतान की स्थिति में पहले से सुधार, व्यापार आपका सही चलता रहेगा। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि– मन परेशान रहेगा, खर्चे से मन परेशान रहेगा, अज्ञात भय सताएगा, स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान की स्थिति लगभग ठीक, व्यापार अच्छा चलता रहेगा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें। शुभ होगा।

तुला राशि– आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी, यात्रा में लाभ होगा, किसी अच्छे समाचार की प्राप्ति होगी, स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा चलता रहेगा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक राशि– सरकारी तंत्र से लाभ होगा, उच्चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा, व्यापारिक सफलता मिलेगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी, व्यापार भी अच्छा। सूर्य को जल देते रहें।

धनु राशि– भाग्यवश कुछ काम बनेंगे, यात्रा का योग बनेगा, स्वास्थ्य नरम, प्रेम संतान की स्थिति अच्छी, व्यापार भी अच्छा। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि– परिस्थितियां प्रतिकूल रहेगी, चोट चपेट लग सकती है, किसी परेशानी में पड़ सकते हैं, बचकर पार करें। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

कुंभ राशि– जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, प्रेमी–प्रेमिका की मुलाकात संभव है, छुट्टी सा महसूस करेंगे, नौकरी–चाकरी की स्थिति अच्छी रहेगी, स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम संतान अच्छा, व्यापार भी अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि– शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे, रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा, बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा, स्वास्थ्य नरम-गरम, प्रेम संतान की स्थिति मध्यम, व्यापार अच्छा रहेगा। शिव जी को प्रणाम करते रहें।

समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतरी, चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

फोटो जसवंतनगर के नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतनारायण उर्फ पुद्दल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर तथा कार्यालय के समक्ष जुटी भारी भीड़
____

जसवंतनगर(इटाव)। नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से मैदान में उतर गई  है।

  शनिवार को पार्टी के पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल का चुनाव कार्यालय भी यहां रेल मंडी रोड पर लुदपुरा तिराहा के पास आरंभ हो गया।
कार्यालय का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव ‘अंकुर’ ने फीता काटकर किया।
 उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट जुटेथे और विभिन्न वर्ग के लोगों की भीड़ थी।
चुनाव कार्यालय न होने से प्रत्याशी और कार्यकर्ता अभी तक”डोर टू डोर” प्रचार शुरू किए थे।अब बाकायदा यहां कार्यालय से नियोजित तरीके से प्रचार प्रसार हो सकेगा।
     आदित्य यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश भर में भाजपा के प्रति जो आक्रोश है, उसकी परिणति इन निकाय चुनावों में दिखेगी और हर जगह भाजपा को करारी मात मिलेगी। जसवंतनगर पालिका अध्यक्ष पद पर पार्टी ने बहुत ही ईमानदार और समर्पित कार्यकर्ता मैदान में उतारा है, जिसे जसवंत नगर की जनता दिल से चाहती है और उसे भारी मतों से जिताने की तैयारी कर चुकी है। उन्होंने साथ ही कहा कि नगरपालिका के इन चुनावों में इटावा जिले में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा और इटावा जसवंतनगर, भरथना समेत सभी नगर पंचायतों पर समाजवादी पार्टी जीतेगी।
आदित्य यादव ने सभी पार्टी जनों और कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपना स्वयं का चुनाव समझ प्रचार करने में जुटेऔर पुद्दल को रिकार्ड मतों से विजई बनाएं।
   आदित्य यादव का स्वयं प्रत्याशी के अलावा राहुल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, हाजी मोहम्मद अहसान, सपा शिक्षक नेता अनिल प्रताप सिंह यादव,अजेंद्र सिंह गौर, खन्ना यादव ,पूर्व सभासद राजीव यादव, हाजी मोहम्मद सलीम, हाजी मोहम्मद शमीम, अशोक यादव क्रांतिकारी, प्रदीप शाक्य गुड्डू, रघुवीर सिंह यादव, कृष्णा यादव, राजपाल सिंह यादव, विद्याराम यादव,सुनील यादव, गोपाल गुप्ता,सत्यवती यादव, दीपा यादव,राधादेवी, राम मूर्ति, राजेंद्र यादव पूर्व सभासद, सुभाष गुप्ता, मजरुल्लाह खान लड्डन,  छोटे कल्लू यादव, सत्यभान शंखवार,हेमू  शाक्य तथा निर्विरोध निर्वाचित सभासदो प्रमोद कुमार कठेरिया तथा दिलीप कुमार दिवाकर ने स्वागत किया।
उद्घाटन दौरान हाजी मोहम्मद अहसान तथा मुस्लिम समाज की ओर से आदित्य यादव अंकुर तथा प्रत्याशी सत्यनारायण सखवार पुद्दल का पटका ओढ़ाकर कर अभिनंदन  किया गया। जमकर समाजवादी पार्टी, शिवपाल सिंह यादव जिंदाबाद के नारे  गूंजे।
____
*वेदव्रत गुप्ता

वाहन चेकिंग में “पुलिस कप्तान” ने साढ़े पांच लाख रुपए कीमत की शराब पकड़ी

फोटो: पकड़ी गई शराब को जोनई बॉर्डर पर खुद चैक करते  हुए जिलाधकारी अवनीश राय और एसएसपी संजय वर्मा
___

जसवंतनगर (इटावा)। शनिवार देर शाम हाईवे पर चल रही  वाहन चेकिंग के दौरान जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनई पुलिस चौकी बॉर्डर के पास हाइवे पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने करीब  साढ़े पांच  लाख रुपए से ज्यादा कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की है ,जो कि रॉयल चैलेंज और रॉयल स्टैग ब्रांड की है।

यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी । एक स्कॉर्पियो और एक हौंडा गाड़ी बरामद की  गई है ,जिनमें यह शराब ले जाई जा रही थी। इन गाड़ियों में अलग-अलग नंबर की कई प्लेट मिली है जिससे यह साफ हो गया है यह कोई एक बड़ा गैंग है जो गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलकर शराब की तस्करी करता है

      इस शराब को उस समय पकड़ा गया ,जब वाहनों की चेकिंग स्वयं जिलाधकारी इटावा अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ,पुलिस अधीक्षक क्राइम और ग्रामीण,उप जिलाधिकारी जसवंत नगर कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी  अतुल प्रधान, थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी की टीम  चेकिंग में जुटी थी, ताकि निकाय चुनाव प्रभावित करने के लिए अवैध रुपया और शराब आने की आपूर्ति जिले में ना हो सके।
 इसी दौरान पुलिस ने आगरा की तरफ से आ रही 2 गाड़ियों को रोकने की कोशिश की तो ,इन गाड़ियों के ड्राइवरों ने गाड़ियों को भगाने की कोशिश की। जिन्हें बाद में पकड़ लिया गया ।गाड़ियों की जब तलाशी ली गई गई ,तो इनमें 30 पेटी से ज्यादा अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।
 पुलिस ने दोनों गाड़ियों में सवार 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है ,पकड़े गए लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी की जा रही है जो बाद में बताई जाएगी। उन्होंने बताया कि बहुत संभावना है कि यह शराब इटावा जिले में ही उतारी जाने वाली थी ताकि यहां के निकाय चुनावों को प्रभावित किया जा सके।
__
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

चकरोड की मिट्टी ईंटों की पथाई के लिए बेच दी, एसडीएम से शिकायत

 

___
जसवंतनगर(इटावा)। जलपोखरा गांव में दबंगों द्वारा चकरोड को काटकर उसकी मिट्टी  बेच देने के मामले में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कौशल कुमार से शिकायत की है।
    उक्त गांव निवासी अनिल कुमार ,विनोद कुमार ,शिशुपाल ,अशोक कुमार ,सुनील कुमार, सर्वेश कुमार ,रामबेटी, उमेश चंद्र ,लाल कुमार, आदि ने शिकायत की कि उनकी जमीन मौजा फुलरई में स्थिति है।        उनके खेतो से सटा हुआ एक सरकारी चकरोड है। उसी चकरोड को विपक्षीगणों द्वारा मिलकर उसकी मिट्टी ,ईंट भट्टे के लिए ईट  पथाई हेतु बिक्री कर दी है।  वर्तमान में वह मिट्टी की खुदाई की जा रही है।
   इस सम्बंध में  शिकायत के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उप जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर को निर्देश दिया है कि चकरोड पर कब्जा करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें।
*वेदव्रत गुप्ता
_____

Read More »

आयुष्मान कार्ड बनवाने में असफल 58 ग्राम पंचायत सहायकों का एक दिन का वेतन काटा गया

__
फोटो: पंचायत सहायकों के 1 दिन का वेतन काटने की जानकारी देते एडीओ पंचायत बाबू सिंह ।इनसैट में आयुष्मान कार्ड
______
जसवंतनगर(इटावा)। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा दिए गए  निर्देशों का  पंचायत सहायकों द्वारा परिपालन न किए जाने के कारण जसवंतनगर क्षेत्र के 58 पंचायत सहायकों का एक एक दिन का वेतन काट दिया गया।
   एडीओ पंचायत बाबू सिंह ने बताया है कि 26 अप्रैल को जिला पंचायत अधिकारी बनबारी लाल ने ऑनलाइन “जूम” मीटिंग कर पंचायत सहायकों को अपनी – अपनी ग्राम पंचायतो में प्रतिदिन  10-10 आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए  थे ।
इसकी समीक्षा  बैठक शनिवार को की गई ,तो केवल 61 ग्राम पंचायत सहायकों में 3 पंचायत सहायकों ने ही लक्ष्य पूरा किया। शेष 58 ने लक्ष्य पूरा नही किया, जिस वजह से इन सभी का एक एक दिन का बेतन काट दिया गया है । साथ ही अपनी अपनी प्रगति के अनुरूप कार्य  न करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई ।
____
*वेदव्रत गुप्ता

जसोहन में छोटे भाई ने बड़े के घर में लगाई आग, फायर ब्रिगेड पहुंची

जसवंतनगर(इटावा) ।दो भाइयों के बीच घरेलू विवाद को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई के घर में आग लगा दी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया है।
     यह घटना शनिवार सुबह 8 बजे जसोहन  गांव में घटित हुई।  गांव  गोकुल प्रसाद  के दो  बेटों रामबरन तथा अतुल कुमार के बीच बंटवारे को लेकर आपसी विवाद  चल रहा था। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे पुत्र अतुल कुमार ने रामबरन के घर में आग लगा दी।
   इसकी सूचना फायर ब्रिगेड तथा पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।  उप निरीक्षक करण तोमर भी मौके पर पहुंच गए। वह अतुल कुमार को थाने ले आई ।बाद में ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्षों ने आपसी राजनामा कर लिया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
*वेदव्रत गुप्ता
____

भाजपा प्रत्यासी जय शिव बाल्मीकि के चुनाव कार्यालय का जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने किया उद्घाटन

 फोटो: भाजपा प्रत्याशी जयशिव  बाल्मीकि के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत
_____
जसवंतनगर (इटावा)। शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी जय शिव बाल्मीकि को भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां नगरपलिका  जसवंत नगर के अध्यक्ष के प्रत्याशी के चुनाव अभियान का श्री गणेश जोर शोर से शुरू कर दिया।
  पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत नगर में पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के  साथ पार्टी प्रत्याशी जयशिव बाल्मीकि के जसवंतनगर  चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।
   जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि इटावा जिले की सभी पालिका अध्यक्ष की सीटें भारतीय जनता पार्टी विशाल अंतर से जीतेगी। उन्होंने कहा कि जसवंतनगर नगरपालिका के लिए पार्टी ने एक बहुत ही गरीब और कमजोर तबके के प्रत्याशी को  उतारा है। इस प्रत्याशी की जीत के लिए हम सबको तन मन धन और पार्टी की नीतियों के साथ जुटना है।
उन्होंने कहा कि जसवंत नगर नगर पालिका के पिछले पालिका  अध्यक्षों ने कोई काम नहीं किया। इसी वजह से नगर सदैव पेयजल साफ सफाई आदि समस्यायों से ग्रसित रहा। यहां कुर्सी पर बैठते रहे विपक्षी मानसिकता के लोगों ने केवल कमीशन खोरी और पालिका को लूटने का काम किया।  जसवंत नगर के मतदाताओं से उन्होंने जात पात से ऊपर उठकर और प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों को जमीनी स्तर पर पूरा करने के लिए जय शिव वाल्मीकि को भारी मतों से पालिका अध्यक्ष के चुनाव में जिताने की अपील की।
   इस अवसर पर इटावा के कई पदाधिकारी, जिनमें सुबोध तिवारी भी शामिल थे ,मौजूद थे। इनके अलावा कार्यक्रम का संयोजन अजय बिंदु यादव ने किया इसके अलावा डॉ राज बहादुर सिंह यादव, लज्जा राम प्रजापति शैलेंद्र दीक्षित, श्रेयस मिश्रा सुरेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता भी मौजूद थे इनके अलावा विभिन्न वार्डों से खड़े पार्टी समर्थित सभासद प्रत्याशी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के उपरांत जिला अध्यक्ष ने
 वार्ड नंबर 6 लोहा मंडी के चुनाव कार्यालय का  भी उद्घाटन किया।
____

*वेदव्रत गुप्ता

जसवंतनगर में लगने वाले “जाम” के हालात बद से बदतर, प्रशासन मौन

फोटो:- जसवंत नगर की सड़कों पर दोपहर में लगा जाम। जाम के दौरान ऑटो और ई रिक्शा की लगी लंबी लाइन
______
जसवन्तनगर(इटावा)।नगर में हर वक्त लगने वाला जाम, लोगों के लिए बबाले जान बन गया है। कई वर्षों से जाम की समस्या एक प्रमुख समस्या बनी हुई है।
    इसका निदान करने के लिए पालिका प्रशासन तथा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आज तक  कोई भी पहल नहीं की है। नतीजा यह है कि यहां के हाइवे बस स्टैंड चौराहे से लेकर नदी पुल तक दिन में कई- कई बार जाम के हालात पैदा होते हैं।
कभी-कभी जाम में फंसे लोगों को बाहर निकलने में घंटों तक लग जाते है। दोपहर में स्कूलों की छुट्टी के वक्त हालत तो इतनी बदतर होती है कि बच्चे घंटों तेज धूप में बिलबिलाते हैं ,फिर भी जाम से निपटने के लिए कोई सार्थक पहल नहीं  की जा रही है, जाम में फंसे लोग व्यवस्था को कोसते रहते हैं।
 जसवंतनगर का बाजार क्षेत्र का प्रमुख बाजार होने के कारण यहा हर रोज हजारों लोगों का आना-जाना रहता है। बाजार के पास ब्लाक मुख्यालय, थाना परिसर व तहसील मुख्यालय होने के कारण लोगों को हर रोज भीड़ का हिस्सा बनना पड़ता है। भारतीय स्टेट बैंक,  पूर्वांचल बैंक, सेंट्रल बैंक,एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, आदि के पास पार्किंग के लिए जगह न होने के कारण बैंक से संबंधित कार्य सेआ रहे लोगों को अपना दो पहिया व चार पहिया वाहन सड़कों के किनारे ही खड़ा करना पड़ता है, जो जाम को बढ़ाने में सहायक बनते है।
इसी प्रकार नगर के छोटे चौराहे से लेकर लधपुरा तिराहे तक दुकानदारों द्वारा सड़क के हिस्से पर ही दुकान लगाई जाती है। दर्जनों ठेले और और खोमचे वाले सड़क किनारे खड़े होकर अलग हालत बिगाडते हैं ,जिससे जाम लगने का सिलसिला नहीं रुक पाता और न ही निर्वाध यातायात वहाल हो पाता है।  यहां आ रहे बड़े वाहनों के लिए बाजार में घुसने का प्रतिबंध होने से बाजार की तरफ आ रहे बड़े वाहन हाइवे या सड़क पर ही खड़े हो जाते हैं, जिससे लोगों को आवागमन में और भी दिक्कतें खड़ी होती हैं।
 गर्मी के दिनों में जाम का सबसे अधिक दुष्परिणाम विद्यालय जा रहे छात्र-छात्राओं व मरीजों को भुगतना पड़ता है। जाम के झाम से बढ़ रही मुश्किलों को दूर करने में प्रशासन की उदासीनता पर हर कोई प्रश्नचन्ह उठाता है , फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जबकि थाना परिसर में आए दिन होने वाली पीस कमेटियों की बैठक में जाम की समस्या जोर शोर से उठाई जाती है, फिर भी अफसरों के कानों पर जूं नहीं रेंगती।
  नगर में सबसे ज्यादा जाम की स्थिति इधर कुछ महीनों से ऑटो तथा ई-रिक्शा वालों ने कर दी है जिनकी संख्या नगर में अब 400 से अधिक हो गई है। बाजार में सबसे बड़ी समस्या का कारण यह बन गए हैं तथा इनके द्वारा  हाइवे चौराहा, नदी पुल इलाके में अवैध स्टैंड बना लिए गए हैं, जो सड़कों पर यातायात के सबसे बड़े खरदूषण बन गए हैं।
    पालिका टैक्स अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा का कहना है अभी पालिका के चुनाव होने वाले हैं इसके बाद समस्या का निदान करने के लिए उपाय किया जाएगा ।
*वेदव्रत गुप्ता

 प्रधान पति “ठाकुर वीरेंद्र” के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे आदित्य यादव

____
फोटो: शोक संवेदना व्यक्त करते आदित्य यादव अंकुर साथ में बैठे  स्वर्गीय के पुत्र डिंपी ठाकुर
__
जसवंतनगर(इटावा)।क्षेत्र के कैस्त गांव की ग्राम प्रधान कमला देवी के पति और पूर्व प्रधान रहे ठाकर वीरेन्द्र सिंह (63 वर्ष )के बुधवार  को निधन होने की सूचना पर शनिवार को पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन और सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के पुत्र आदित्य यादव अंकुर शोक संवेदना व्यक्त करने कैस्त गांव पहुंचे।
     स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह के घर पहुंच कर उन्होंने उनके परिजनों विशेष तौर से उनके पुत्र डिंपी ठाकुर को ढाढस बंधाया ।स्वर्गीय के चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
   इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि स्वर्गीय ठाकुर यदुनाथ सिंह से लेकर स्वर्गीय वीरेंद्र ठाकुर तक इस परिवार और इस गांव के लोग स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव से से सीधे-सीधे जुड़े ग थे ।उनके निधन से क्षेत्र की बहुत बड़ी क्षति हुई है।  आदित्य यादव आधे घंटे तक मौजूद रहे।
 इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव , जिला पंचायत सदस्य भुज वीर सिंह यादव,राहुल गुप्ता विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, राजपाल सिंह यादव, हाजी मोहम्मद अहसान, गोपाल गुप्ता  आदि भी  मौजूद रहे
____
*वेदव्रत गुप्ता

पालिका चुनाव के चलते अपने असलाह जमा कराएं ___

___

जसवंतनगर (इटावा)।। नगरपालिका चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जसवंत नगर के सभी शस्त्र लाइसेंस धारियों से अपने-अपने असलाह, शस्त्र दुकानों अथवा संबंधित थाने में जमा कराने को कहा गया है। इसमें किसी को भी छूट नहीं दी गई है।

     क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के तहत शस्त्र लाइसेंस धारी अपने अपने शस्त्र शीघ्र जमा करा दें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि चुनाव दौरान शस्त्रों का प्रदर्शन कोई भी व्यक्ति किसी भी कीमत पर न कर सके, इसके लिए शस्त्र धारियों के लाइसेंस जमा कराने के जिला प्रशासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। जो व्यक्ति अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वह अपने शस्त्र चुनाव दौरान रखने की अनुमति जिलाधिकारी अथवा सक्षम अधिकारी से प्राप्त  करके थाना को अनुमति की प्रतिलिपि उपलब्ध कराएं।
*वेदव्रत गुप्ता
_____