Saturday , October 26 2024

Editor

आज का दिन इन राशियों के लिए लाया हैं धनलाभ, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

मंडी आढती रहस्यमय ढंग से लापता, कोई सुराग नहीं लगा

 

फोटो:-  लापता हो गए मनोज कुमार गुप्ता(पुरवार),आढती व्यापारी

 

जसवंतनगर(इटावा) नगर के मोहल्ला रेल मंडी  निवासी और नई मंडी में  गल्ला की आढत का काम करने वाले एक 53 वर्षीय आढती व्यापारी मनोज कुमार गुप्ता( पुरवार)शुक्रवार सुबह से लापता हो गए है।

   वह अपने घर से सुबह  साढ़े पांच बजे  के लगभग निकले थे और अपना मोबाइल भी घर पर छोड़ गए । उस समय उनकी पत्नी योगिता टहलने गई हुई थी। बेटा पारस सो रहा था।
 बताया गया है कि पिछले वर्ष अक्टूबर के महीने में उनका गंभीर एक्सीडेंट हो गया था। हेड और फेस इंजरी के कारण कई महीने इलाज चला था, इससे उनकी दिमाग  हालत भी कमजोर हो गई थी, फिर भी वह लोगों को पहचानते थे और परिजनों से बातचीत करते थे। अपनी नई मंडी स्थित  आढ़त की दुकान पर भी आया जाया  करते थे।  घर में  सुबह के समय खालीपन देखकर मनोज कुमार घर से उठे और कहीं चले गए। बताया तो यहां तक गया है कि वह लुदपुरा जैन मंदिर के पास एक ई रिक्शा में बैठकर बस स्टैंड तक गये और उसके बाद वहां से गायब हो गए। परिजनों तथा रिश्तेदारों ने दिन भर उनको तलाशा, मगर रात 8:00 बजे तक उनका कोई अता पता या सुराग नहीं लगा था ।घर में कोहराम मचा हुआ है ।वह  आढ़त का व्यापार जरूर करते थे, मगर किसी प्रकार का लेन-देन उन पर नहीं था। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में की है या नहीं ?.. यह अभी तक पता नहीं चल सका है।
*वेदव्रत गुप्ता
—-

शिवपाल सिंह कहते, तो हम आम आदमी पार्टी से किसी भी कीमत पर राजेंद्र दिवाकर को चुनाव नहीं लड़ाते: बाबा मोहन गिरी महाराज

फोटो;- बाबा मोहन गिरी महाराज

जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में “आम आदमी पार्टी”के प्रत्याशी के रूप में खड़े ‘राजेंद्र कुमार दिवाकर’ को लेकर यहां की खटखटा बाबा कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज ने कहा है की यदि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव कहते, तो वह राजेंद्र दिवाकर को चुनाव मैदान में नहीं उतारते।

    उल्लेखनीय है कि राजेंद्र दिवाकर को बाबा मोहन गिरी महाराज ने ही चुनाव मैदान में उतारा है।  वैसे बाबा स्वयं चुनाव मैदान में उतरने के दावेदार थे, मगर पालिका जसवंत नगर के अध्यक्ष पद की कुर्सी  आरक्षण में अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित कर दी गई। इसलिए उन्होंने धोबी जाति के अपने शिष्य राजेंद्र को मैदान में उतारकर अपनी ताकत बताने का उपक्रम किया है। 2017 में भी बाबा के द्वारा राजेंद्र दिवाकर को मैदान में उतारा गया था और उसे डेढ़ हजार से ज्यादा वोट मिले थे।
      शुक्रवार सुबह बाबा मोहन गिरी से एक विशेष बातचीत में उन्होंने कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि जब टिकटों का फैसला हो रहा था, तब वह शिवपाल सिंह यादव से मिलने स्वयं लखनऊ गए थे। उन्होंने उनसे राजेंद्र दिवाकर के लिए टिकट की मांग की थी।इस पर शिवपाल सिंह ने उनसे कहा था कि जाकर राजेंद्र को चुनाव लड़ाओ। उनके निर्देश पर ही राजेंद्र के लिए उन्होंने नामांकन का पर्चा खरीदवाया था।
   बाबा बताते हैं कि इसके बाद समाजवादी पार्टी ने सत्यनारायण उर्फ पुद्दल  को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।इस के बाद जब शिवपाल सिंह ने उनसे एक बार भी नहीं कहा कि अब राजेंद्र का नामांकन न कराओ। नामांकन की वापसी तक भी शिवपाल सिंह की ओर से राजेंद्र का पर्चा वापस लेने के लिए कोई खबर नहीं आई। इससे हम तो यही समझे की  शिवपाल सिंह की मौन स्वीकृति है।
  मोहन गिरी ने कहा कि राजेंद्र दिवाकर को आम आदमी पार्टी ने टिकट देकर उतारा है।इस पार्टी का नगर में कोई संगठन नहीं है, इसलिए वह  चुनाव केवल मेरी दम पर  लड़ रहा है, इसलिए मैं स्वयं उसके प्रचार में पूरी ताकत से जुटूंगा। मुझे दिखाना है कि जसवंत नगर में 2- 3 यादव और 1-2 अन्य सपा के सिपहसैलार जो पार्टी का नुकसान कर रहे हैं, उनका इन चुनावों के बाद भंडाफोड़ हो जाए और शिवपाल सिंह को पता चल जाए कि जसवंत नगर में कितना विकास काम कराने के बाद भी उन्हें वोट क्यों नहीं मिलते हैं?. हर चुनाव में हजार डेढ़ हजार की जीत ही मिलती है उन्होंने कहा शिवपाल सिंह यादव हमारे प्रिय हैं और रहेंगे। वह खटखटा बाबा से सदैव प्रार्थना करेंगे शिवपाल सिंह यादव राजनीति में सदैव ऊंचाई हासिल करें।
 उन्होंने साथ ही कहा कि इन सिपहसालारॉ की वजह से आज तक कभी भी साइकिल चुनाव चिन्ह का कोई प्रत्याशी जसवंत नगर में चेयरमैन नहीं बना है। इस बार भी नहीं बनेगा। इससे हमारे  करीबी और खटखटा बाबा के अनन्य भक्त शिवपाल सिंह यादव की छवि का बहुत बड़ा नुकसान होगा।
    उन्होंने इस सवाल को लेकर कहा कि अभी भी यदि शिवपाल सिंह कहें तो क्या राजेंद्र दिवाकर को चुनाव में वह न्यूट्रल कर देंगे ?.. तो बाबा बोले, अब तो दो-दो हाथ होंगे। हमें दिखाना है कि कि जसवंतनगर में पार्टी का जो लोग सत्यानाश कर रहे हैं ,उनको शिवपाल सिंह पहचान लें। उन्होंने दावा किया कि राजेंद्र दिवाकर भारी जीत के साथ पालिका के अध्यक्ष बनेंगे।
____
*वेदव्रत गुप्ता

शाम को सभासद बने,सुबह जुटे ट्रांसफार्मर की आग बुझाने में  ____

फोटो: ट्रांसफार्मर की आग बुझाते और विद्युत आपूर्ति बहाल करते नवनिर्वाचित सभासद प्रमोद कुमार 
____
जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका जसवंतनगर के चुनावों में नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को नगर के वार्ड संख्या 8 से निर्विरोध चुने गए सभासद प्रमोद कुमार कठेरिया को अपने पद का गुमान नहीं आया।     वह शाम को  निर्विरोध सभासद चुने गए और सुबह बाकायदा अपने काम में जुट गए । साथ ही यहां कटरा पुख्ता  मोहल्ला में रखें बिजली विभाग के एक  ट्रांसफार्मर में लग गई आग को बुझाने में जुटे देखे गए। एक स्थिति तो यह भी आई की आग बुझाने के दौरान उन्हें करंट भी लगते लगते बचा।
     बताया गया है कि निर्विरोध सभासद चने गए प्रमोद कुमार बिजली विभाग में संविदा कर्मी लाइनमैन है ।उनकी ड्यूटी दिन में नगर में आई विद्युत खराबियों को दूर करने की रहती है। सुबह-सुबह नगर के इस कटरा पुख्ता मोहल्ले में रखे एक ट्रांसफार्मर में फाल्ट आते ही  धू धू करके आग लगनी शुरू हो गई। लोगों पर लाइनमैन प्रमोद कुमार का मोबाइल नंबर रहता है ,तो उन्हें सूचना दी गई ,तो सभासद बनने के  जश्न  में जुटे प्रमोद  सीधे ट्रांसफार्मर पर पहुंचे। शटडाउन लेकर न केवल  केबिल को अलग किया, बल्कि आग को भी बुझाया । 1 घंटे जुट कर उस ट्रांसफार्मर को  भी चालू किया और लोगों की विद्युत आपूर्ति  बहाल भी की।
__
*वेदव्रत गुप्ता

कर्नाटक के परिवहन मंत्री बोले-“जनार्दन रेड्डी द्वारा शुरू की गई केआरपीपी पार्टी राज्य में…”

र्नाटक के परिवहन मंत्री बी श्रीरामुलु ने शुक्रवार को कहा कि उनके लंबे समय के दोस्त और खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी द्वारा शुरू की गई कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (केआरपीपी) पार्टी राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की संभावनाओं को प्रभावित नहीं करेगी।

श्रीरामुलु वाल्मीकि समुदाय के एक प्रभावशाली नेता और बेल्लारी के प्रभारी मंत्री हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भगवा पार्टी कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में 30 से अधिक सीटें जीतेगी।

जिसमें कलबुर्गी, बीदर, यादगीर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी और विजयनगर जिले शामिल हैं। श्रीरामुलु ने कहा कि भाजपा बेल्लारी और विजयनगर जिलों की सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।

बेल्लारी जनार्दन रेड्डी का राजनीतिक क्षेत्र है। भाजपा के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी को शीर्ष अदालत ने अवैध खनन मामले में कर्नाटक के बेल्लारी के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और वाईएसआर कडप्पा जिलों में प्रवेश करने पर रोक लगा दिया था।

स्कूल नौकरी घोटाले में अभिषेक बनर्जी ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश का किया स्वागत

श्चिम बंगाल स्कूल नौकरी घोटाले में उच्चतम न्यायालय ने कलकत्ता हाई कोर्ट को यह मामला दूसरे न्यायधीश को सौंपने के निर्देश दिए हैं। उच्चतम न्यायालय के इस निर्देश का तृणमूल कांग्रस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने स्वागत किया।
 न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय द्वारा स्कूल नौकरी घोटाले मामले पर एक न्यूज चैनल में दिए इंटरव्यू के बाद ही शुक्रवार को उच्चतम नन्यायालय ने यह फैसला लिया।

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में पंचायत चुनाव से पहले जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान धूपगुड़ी में अभिषेक बनर्जी ने कहा- “मैं उच्चतम न्यायालय के इस निर्देश का स्वागत करता हूं।”

शीर्ष अदालत ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल से न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय द्वारा टीवी चैनल को इंटरव्यू दिए जाने पर रिपोर्ट मांगी है। शीर्ष कोर्ट ने 17 अप्रैल को कलकत्ता हाई कोर्ट के 13 अप्रैल के फैसले के अनुसार सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को बनर्जी और कुंतल घोष से पूछताछ करने के आदेश को जारी रखा।

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के मामले में जस्टिस भट और दीपांकर दत्ता की बेंच ने की सुनवाई

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिका में पुलिस की मौजूदगी में अतीक-अशरफ की हत्या की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति गठित करने की मांग की गई है।

15 अप्रैल की रात को पुलिस हिरासत के दौरान अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को तब अंजाम दिया जब मीडिया अतीक और अशरफ से सवाल कर रही थी। अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

ये याचिका एडवोकेट विशाल तिवारी ने दायर की है। इसमें 2017 से उत्तर प्रदेश में अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक्सपर्ट कमेटी से कराने की मांग की गई है। एडवोकेट विशाल तिवारी ने उस रिपोर्ट पर भी सवाल उठाया, जिसमें विकास दुबे एनकाउंटर मामले में यूपी पुलिस को क्लीन चिट दी गई थी।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं तो अब विवाह प्रमाणपत्र और स्कूल की टीसी का कर सकते हैं प्रयोग

ब विवाह प्रमाण पत्र, स्कूल की टीसी से भी ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेगा। परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के संबंध में ड्राफ्ट सचिव परिवहन को भेजा है।

 30 तरह के दस्तावेज से डीएल बनाने की राह आसान हो जाएगी।सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए मान्य दस्तावेज की ड्राफ्ट लिस्ट जारी की है.

नाम, पते, उम्र को सत्यापित करने के लिए 30 दस्तावेज शामिल हैं। इन दस्तावेजों में से किसी एक के जरिए लाइसेंस लिया जा सकता है।मंत्रालय ने इस पर राज्यों समेत सभी स्टेक होल्डर्स से 10 मई तक सुझाव मांगे हैं।

इससे लोगों को आसानी होगी। इस नियम से लोगों को अपनी आयु, पता, नागरिकता आदि साबित करने के कई विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे। अभिलेखों का जो दायरा बढ़ाया गया है, वह यूआईडीएआई के उन दस्तावेजों से लिया गया है।

रायनगर की गौशाला में गौवंशो की हालत ‘बदहाल’, एक गाय ‘भूंख’ से मरी 

फ़ोटो: गोशाला में मृत पड़ा गोवंश,
   
जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के ग्राम रायनगर मे गौशाला की स्थिति अत्यंत दयनीय होने से यहां सुरक्षित 55 गोवंश भगवान भरोसे अपना जीवन काट रहे हैं। गौवंशों के खाने के लिए भूसा तक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है।
    उनके रहने के लिए जो शेड बना है ,वह इतना छोटा है कि सभी गोवंश एक साथ उठ बैठ और आराम नहीं कर सकते। इसके चलते एक गोवंश के मृत अवस्था मे मिलने की खबर मिली है।
  गौशाला में पल रहे 55 गौवांशों में एक गाय जो बीमार चल रही थी, इलाज न होने से उसने दम तोड़ दिया।  पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिलीप यादव तथा जितेंद्र कुमार ने यहां पहुंच कर टिप्पणी की है  कि गौशाला में गोवंशो को पर्याप्त मात्रा में भूसा और हरा चारा नहीं मिल रहा है ।जिसके चलते गोवंश कमजोर हो रहे तथा बीमार पड़ रहे हैं।
गोवशो को एक दम सूखा भूसा खिलाया जा रहा है ,जिसके चलते वह दिन पर दिन अस्वस्थ हो रहे हैं।
   रायनगर की इस  गौशाला के केयरटेकर लालू सिंह तथा राकेश कुमार ने बताया कि भूसा खत्म हो गया है। सूचना ग्राम पंचायत सचिव को दे दी गई , मगर दबंग सचिव, जो  सैफई इलाके का रहने वाला बताया गया है,कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
    कुछ समय पूर्व जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा इस गौशाला का निरीक्षण किया गया था।उन्होंने कड़े निर्देश दिए थे और शेड को बड़ा करवाने के लिए कहा था, परंतु आज तक उनके आदेश का पालन नहीं किया गया।
 शेड़ छोटा होने से जानवरों को धूप में खड़ा रहना पड़ता है, जिसस
उनकी हालत दिन पर दिन खराब हो रही है ।अब तो भीषण गर्मी पड़ने वाली है, ऐसे में गोवंश की हालत और भी बिगड़ेगी।
 ग्राम प्रधान रायनगर ने बताया कि हमारे गांव का सचिव हमारी एक नहीं सुनता और अपनी मनमानी करता है।एडीओ पंचायत जसवंतनगर बाबू सिंह ने बताया है कि वह गौशाला की हालात की जांच करवाकर जानवरों के भूसे का शीघ्रातिशीघ्र इंतजाम  कराएंगे।
___
*वेदव्रत गुप्ता

चीन ने फिर की ताइवान को डराने की कोशिश, 38 लड़ाकू विमान और अन्य युद्धक विमान उड़ाये

चीन की सेना ने ताइवान के पास 38 लड़ाकू विमान और अन्य युद्धक विमान उड़ाये। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्व-शासित द्वीप के खिलाफ चीन के लंबे समय से चले आ रहे अभियान के तहत शुक्रवार सुबह छह बजे के बीच ताइवान के जल क्षेत्र में नौसेना के छह पोत भी देखे गए थे।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने बाद में शुक्रवार को एक बयान में ताइवान जलडमरूमध्य के माध्यम से अमेरिकी नौसेना पी-8ए पोसाइडन एंटी-सबमरीन गश्ती विमान की उड़ान का विरोध किया।

इस तरह की कार्रवाई ” पूरी तरह से साबित करती है कि अमेरिका ताइवान जलडमरूमध्य में शांति व स्थिरता के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है।” जलडमरूमध्य, चीन और ताइवान के बीच एक सहमति के अनुसार एक अनौपचारिक सीमा है।  पांच एसयू-30 और दो जे-16 विमान शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, टीबी-001 ड्रोन ने द्वीप का चक्कर लगाया।

चीन के आक्रामक रवैये के बावजूद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन की मेजबानी की थी। इसके बाद से चीन इस तरह की कार्रवाई कर रहा है।