Saturday , October 26 2024

Editor

तो क्या सच में चोरी छुपे युद्ध की तैयारी कर रहा हैं पकिस्तान ? देखिए यहाँ

पाकिस्तान सेना ने युद्ध  तैयारियों और देश के सामने भविष्य के खतरों पर अपने पूर्व प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा के बयान के हवाले से मीडिया में आयी खबरों को  खारिज किया और कहा कि उनकी अनाधिकारिक रूप से की गयी टिप्पणियों को ”संदर्भ से काटकर पेश किया गया।”

मीर ने दावा किया कि बाजवा ने 2021 में 20-25 पत्रकारों के साथ एक बैठक में कहा था कि ”पाकिस्तान सेना युद्ध करने के लिए सक्षम नहीं है।” ‘ मीर ने टीवी कार्यक्रम में खुलासा किया कि बाजवा ने बैठक में कहा था कि पाकिस्तान, भारत के साथ युद्ध करने की स्थिति में नहीं है।

इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान सेना ने कहा, ”हाल में पाकिस्तानी सेना के शस्त्रागार में कुछ हथियार प्रणालियों की स्थिति के मद्देनजर उसकी युद्धक क्षमता पर मीडिया में चर्चा हुई है।”

उसने कहा, ”इसके संबंध में पाकिस्तान के भविष्य के खतरों पर पूर्व सेना प्रमुख के विचार संदर्भ से काटकर पेश किए गए हैं, जिसके बारे में उन्होंने मीडियाकर्मियों से एक अनौपचारिक वार्ता में बातचीत की थी।”

जिया खान की आत्महत्या के मामले में सीबीआई ने सुनाया फैसला, जिया रोती- तड़पती रहीं, सुसाइड नोट

मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत शुक्रवार  को एक्ट्रेस जिया खान की आत्महत्या के मामले में अपना फैसला सुना सकती है, जो 3 जून 2013 को अपने घर में मृत पाई गई थीं।

कुछ देर पहले उन्हें कोर्ट के लिए निकलते हुए देखा गया था। लगभग 10 सालों के बाद इस केस पर कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है। बता दें, पुलिस को जिया के घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था। जिसमें सूरज के साथ उनके रिलेशनशिप का जिक्र था।

अपने 6 पन्नों के सुसाइड नोट में लिखा था, “पता नहीं, तुमसे ये बात कैसे कहूं. मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है। इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। मगर तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी। और उस फेर में खुद को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया। मगर तुम थे कि मुझे तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे, हर दिन..”

मां नारायणी कॉलेज के 11 टॉपर्स का कालेज में किया गया अभिनंदन __

फोटो:- मां नारायणी इंटर कॉलेज के हाई स्कूल और इंटर के टॉपर्स अभिनंदन समारोह के बाद , तथा डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स को बधाई देते सनी यादव
_______
जसवंतनगर (इटावा)।शैक्षिक उपलब्धियां हासिल करने में जसवंत नगर इलाका हर वर्ष नए-नए मुकाम हासिल कर रहा है। इस वर्ष यूपी बोर्ड के घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में यहां के बच्चों ने खूब नाम कमाया है।

जसवंतनगर में कचौरा रोड पर स्थित मां नारायणी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा परीक्षा परिणामों में, इस वर्ष, जो उपलब्धिया  प्राप्त की गई है, वह भी काबिले तारीफ है। स्कूल के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 80और 90 परसेंट से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले और जिले की टॉप 10 लिस्ट में स्थान पाने वाले बच्चों का कॉलेज के प्रबंधन ने शुक्रवार को अभिनंदन समारोह आयोजित किया।इसमें इन बच्चों को फूल मालाओं से लादते हुए, उनके लिए कई घोषणाएं भी की गईं। ऐसे बच्चों को स्कूल प्रबंधन अनेक सुविधाएं देगा।
   प्रबंधन के अध्यक्ष जिला पंचायत इटावा के सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट तथा कॉलेज के प्रबंध निदेशक मोहित “सनी” यादव मेधावी विद्यार्थियों के इस अभिनंदन समारोह में स्वयं शामिल रहे और उन्होंने खुद सभी मेधावीयों का स्वागत किया तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
    इस स्कूल का इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट 100% रहा है तथा 80% से ज्यादा बच्चे या तो फर्स्ट क्लास अथवा ऑनर्स  से उत्तीर्ण हुए हैं।ज्ञातव्य है कि 3 वर्ष पूर्व इस स्कूल की एक छात्रा ने प्रदेश मेरिट में टॉप स्थान पाकर इटावा जिले की धाक पूरे प्रदेश में फैलाई थी।
  इस बार घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों में कॉलेज के छात्र रोहित राठौर ने 500 अंकों में 475  पाकर 95% तथा दिव्य दृष्टि  ने 500 में 474 अंक यानि 94.80 पाकर जिले की टॉप 10 मैं जगह बनाई। इसके अलावा दीप्ति ने 91. 40% राहुल और देवांक ने 85.60% तथा जोली ने 85.40%  अंक पाकर कॉलेज का नाम ऊंचा किया है।
     हाई स्कूल  की छात्रा कु दीपिका ने 90.6% कु संभावना ने 90% शिवम ने 89.50%, कु मधु ने 81.50% तथा प्रियांशु पाल ने 80% अंक प्राप्त कर के कॉलेज का गौरव बढ़ाया है।
  मां नारायणी कॉलेज के इन सभी 11 मेधावी बच्चों के  सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य अभिलाख सिंह के अलावा सूर्य प्रकाश, राजेंद्र नाथ सुबोध कुमार ,अरविंद कुमार, मिस्टर नागर, राम जी और ललित प्रसाद  आदि शिक्षक और स्टाफ भी मौजूद रहा।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

इरफान खान के निधन के बाद उन्हें याद कर भावुक हुए बाबिल, किस करते हुए वीडियो वायरल

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान इस दुनिया को तीन साल पहले अलविदा कह गए थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तमाम बेहतरीन फिल्में की हैं, जिसमें मदारी, अंग्रेजी मीडियम, पीकू जैसी फिल्में शामिल हैं।

 साथ ही उनके दुनिया भर में लाखों की संख्या में फैंस हैं।  एक्टर के बेटे बाबिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबिल अपने पिता के फिल्म ते पोस्टर को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

एक्टर इरफान खान की फिल्म सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इरफान खान एक आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आए हैं, जिसे देखकर लोगों की आंखे नम हो गई थीं।

हाल ही में सिनेमाघर में इरफान खान की फिल्म सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान इरफान के बेटे बाबिल भी पहुंचे थे। सिनेमाघर में फिल्म का बड़ा पोस्टर लगा हुआ था.

संजय लीला भंसाली को मिला फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड

सिनेमा के दिग्गजों जैसे- वी शांताराम, के. आसिफ, बिमल रॉय, महबूब खान के बीच शामिल होने वाले संजय लीला भंसाली ने अपने सिग्नेचर स्टाइल के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का भी निर्देशन किया.

इस फिल्म के म्यूजिक से लेकर प्रोडक्शन डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, स्टोरीलाइन तक हर जगह उनके ट्रेडमार्ट स्टाइल की छाप नजर आई, जिसकी सबने तारीफ भी जी भर कर की.

फिल्म के लिए वाकई एक बड़ी जीत है. इस अवॉर्ड नाइट की एक और बड़ी हाईलाइट थी 2023 के लिए बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, जो मास्टर फिल्म मेकर संजय लीला भसांली और उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम हुआ.  जिसमें निर्देशक की पिछली फिल्मों जैसे बाजीराव मस्तानी और पद्मावत ने अतीत में कई फिल्मफेयर पुरस्कार जीते थे.

उपजिलाधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को पढ़ाया आदर्श आचार संहिता  का “पाठ”

फोटो – चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आचार संहिता के  बारे में जानकारी देते उप जिला अधिकारी कौशल कु
____
जसवंतनगर(इटावा)। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने और प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद नगरपालिका चुनाव के सहायक निर्वाचन अधिकारी /उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार ने शुक्रवार को सभी अध्यक्ष और वार्ड प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता को लेकर पाठ पढ़ाया और कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निकाय चुनावों के संदर्भ उन्होंने कहा कि बच्चों को यदि चुनाव रैली में बुलाया या उनसे प्रचार कराया तो यह आचार संहिता के विरुद्ध होगा।
उस पर बाल संरक्षण आयोग सख्त कार्रवाई करेगा।
  आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी प्रत्याशी को किसी अन्य प्रत्याशी के संबंध में अपमानजनक तथा निजी जीवन से संबंधित कोई टिप्पणी नहीं करना है  । केवल उसके राजनीतिक कार्यों का ही विरोध कर सकते हैं। बैनर , पोस्टर लगाने के लिए सरकारी इमारतों, बिजली के खंभों तथा सड़क क्रॉस करते हुए प्रचार सामग्री लगाना सख्त मना है । किसी निजी व्यक्ति की इमारत पर पोस्टर बैनर इत्यादि लगाने के लिए उसके सहमत पत्र के साथ  अधिकारी की अनुमति लेना आवश्यक है  ।  अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी को अपने निर्वाचन क्षेत्र में तीन वाहन तथा सदस्य को अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक वाहन का ही प्रयोग करना हैं, इसके लिए भी वाहनों के कागजात सहित अनुमति लेना आवश्यक है , मतदान व मतगणना में यह अनुमति वैध नहीं होगी।
उन्होंने आगे बताया कि चुनाव प्रचार में किसी रैली जुलूस आदि के लिए जिला प्रशासन की अनुमति आवश्यक है ।कोई भी प्रत्याशी प्रचार के लिए स्थाई रूप से साउंड सिस्टम नहीं लगा सकेगा। मोबाइल साउंड से प्रचार के लिए भी अनुमति लेना आवश्यक होगा। मतदाताओं को बीएलओ द्वारा घर-घर पर्चियां बांटी जाएंगी, यदि कोई प्रत्याशी स्वयं भी कोई पर्ची बांटना चाहता है तो उस पर प्रत्याशी का नाम पार्टी का नाम, फोटो, चुनाव चिन्ह आदि नहीं लगा सकेगा। मतदान केंद्रों से निर्धारित दूरी पर बनाए जाने वाले छोटे बूथों पर कोई झंडा- बैनर नहीं लगेगा।कोई खाद्य सामग्री नहीं बटेगी वोट डालने के बाद कोई व्यक्ति आसपास भ्रमण नहीं करेगा। कोई भंडारा नहीं चलेगा। किसी तरह शराब नहीं बटेगी।कोई अन्य प्रत्याशी की हूटिंग नहीं करेगा। प्रातः 6 बजे से लेकर रात्रि 10  बजे तक ही वोट मांगे जा सकेंगे एवं प्रचार किया जा सकेगा। कोई भी व्यक्ति मतदाता मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकेगा पोलिंग एजेंट मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे। चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करने पर आचार संहिता के तहत कार्यवाही की जाएगी ।इसमें किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान भी मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता

फिल्म ‘गाइड’ की वजह से मिली थी इस एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी, धर्मेंद्र के साथ कर चुकी हैं काम

बला की खूबसूरत और डांस में पारंगत बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस वहीदा रहमान  की फिल्म ‘गाइड’ की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.

कुछ ही एक्टर्स ऐसे थे जिनके साथ वहीदा ने कई फिल्मों में काम किया, उनमें से एक धर्मेंद्र  भी थे.  धर्मेंद्र के लिए वहीदा के साथ काम कर पाना आसान नहीं रहता था. इसकी बड़ी ही अजीबो-गरीब वजह बॉलीवुड के ही मैन ने बताई थी.

वहीदा से धर्मेंद्र ने कहा था कि ‘मैं आपके साथ काम करना पसंद करता हूं लेकिन कर नहीं पाता. वहीदा सेट पर अपने प्रोफेशनलिज्म के लिए जानी जाती थी लेकिन धर्मेंद्र उनकी तरह नहीं रह पाते. वहीदा ने बताया कि धर्मेंद्र ने कहा था कि ‘आप समय से सेट पर आती हैं, आपके डायलॉग्स सटीक होते हैं. मुझे जोश लाने के लिए खराब भाषा का इस्तेमाल करना पड़ता है…आप के आस-पास मैं.. मैं नहीं रह पाता..मेरी जुबान बंद हो जाती है’.

उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांटे गए, दलों ने कम सभासद प्रत्याशियों को चुनाव निशान दिए

______
जसवंतनगर(इटावा)। नगरपालिका परिषद जसवंत नगर के अध्यक्ष और वार्ड सभासदों के चुनाव के लिए शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।
    पालिका अध्यक्ष पद के लिए यहां मैदान में छः उम्मीदवार रह गए हैं। इन उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में खड़े सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल को पार्टी का चुनाव चिन्ह “साइकिल”, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयशिव वाल्मीकि को चुनाव चिन्ह “कमल” आम आदमी पार्टी के राजेंद्र कुमार दिवाकर को चुनाव चिन्ह “झाड़ू” कांग्रेस पार्टी के किशन कुमार एडवोकेट को चुनाव चिन्ह “हाथ” तथा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार को चुनाव चिन्ह “हाथी” आवंटित हुआ है।             चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी विद्युत विभाग के संविदा लाइनमैन प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू को चुनाव चिन्ह”जीप”आवंटित किया गया है। यह सभी आवंटन स्वयं रिटर्निंग ऑफिसर/ उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार द्वारा प्रत्याशियों द्वारा  पार्टियों से जारी प्रपत्र के आधार पर किया गया।
  शुक्रवार को ही यहां के वार्ड सभासदों के प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। जानकारी मिली है कि समाजवादी पार्टी ने मात्र 7 वार्डों में अपने चुनाव चिन्ह साइकिल पर प्रत्याशी उतारे हैं।
जसवंतनगर में 25 वार्डों में अब 23 पर 97 प्रत्याशी भाग्य आ जाएंगे, क्योंकि दो वार्ड सभासद निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
  यहां समाजवादी पार्टी के चुनाव संचालक राहुल गुप्ता ने, जो सूची जारी की है ,उसके अनुसार वार्ड संख्या 3 गुलाब बाड़ी में गौरव कुमार, वार्ड संख्या15 फक्कड़पुरा उत्तरी में कमल प्रकाश, वार्ड संख्या 4 गुलाब बाड़ी पूर्वी में शिखा शाक्य, वार्ड संख्या13 सरावगी बाजार में मुकेश कुमार माथुर, वार्ड संख्या दो कोठी  कैस्थ में कमला देवी, वार्ड संख्या 5 गुलाबबाड़ी उत्तरी में मीरा देवी तथा वार्ड संख्या 11, होम गंज में वंदना को पार्टी ने अपना सायकिल सिंबल  दिया है।
   राहुल गुप्ता ने बताया है कि पार्टी ने वार्ड संख्या 8 रेल मंडी के प्रत्याशी दिलीप कुमार को भी साइकिल निशान आवंटित किया था, वह निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अब जिन जिन वार्डों में चुनाव हो रहा है, उनमें ज्यादातर सभासद ,चूंकि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता हैं और चुनाव मैदान में उतरे हैं, इसलिए सभी को चुनाव निशान न देकर उनसे जीतकर आने की कहा गया है। चुनाव प्रचार दौरान जो प्रत्याशी मजबूत नजर आएगा,उसे हम पार्टी जन मदद करेंगे।
 भाजपा ने अपने वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट लखनऊ से जो जारी की थी ,उसमें 9 सभासद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन की संस्तुति की थी।इनमें वार्ड संख्या 2 कोठी कैस्थ से राजरानी, वार्ड संख्या 4 गुलाब बाड़ी पूर्वी से शिखा देवी, वार्ड संख्या 6 लोहा मंडी से पूजा गुप्ता, वार्ड संख्या11 होम गंज से मोहिनी दुबे, वार्ड संख्या12 अहीर टोला दक्षिणी से सुदीप प्रजापति, वार्ड संख्या13 सरावगी बाजार से हिमांशु जैन,वार्ड संख्या14 लुदपुरा पूर्वी से सुनीता शाक्य, वार्ड संख्या 22 कटरा बिल्लोचयान पश्चिमी से जाहिद और वार्ड संख्या 24 सराय खाम से सुमन राजपूत को चुनाव चिन्ह कमल दिए जाने की संस्कृति की गई थी। यह सूची 4 दिन पूर्व जारी की गई थी इसमें कोई घट बढ़ होने की जानकारी स्थानीय कोई भी नेता नहीं दे पा रहा था।
    कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी ने भी कुछ सभासदों को चुनाव चिन्हआवंटित किया है ,मगर उसकी पुष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशी कार और आम चुनाव चिन्ह मांग रहे थे।
सूत्र बताते हैं कि यहां चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद केउतरे मुख्य टक्कर के प्रत्याशी मतदान में अपना लाभ हानि देखते हुए सभासदी चुनाव के चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान चुप रहना ही मुनासिब समझ रहे थे।
*वेदव्रत गुप्ता

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म वेद का इंतज़ार हुआ खत्म, देखें अपडेट

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की सुपरहिट मराठी फिल्म वेद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। अच्छी बात यह है कि फिल्म को हिंदी में भी स्ट्रीम किया जा रहा है।

वेड एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में काफी पसंद किया गया था। वेड 28 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है। प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 2022 में रिलीज हुई वेड ने मराठी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।

30 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 17 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर अपना 50 दिन का सफर पूरा किया और 74 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जिसमें से नेट कलेक्शन 60.67 करोड़ रहा।

वैद रितेश देशमुख के निर्देशन में पहली फिल्म भी हैं। वैद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने के साथ-साथ साल 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म है।

फिल्म The Kerala Story का ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखिए कैसी हैं 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की कहानी

फिल्म The Kerala Story का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये फ़िल्म 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की कहानी है। विपुल अम्रुतलाल शाह की फ़िल्म का निर्देशन सुदिप्तो सेन ने किया है।

अदा शर्मा फ़िल्म की लीड अदाकारा हैं। इसके बाद एक मिशन के तहत उन्हें आईएसआईएस की आतंकी गतिविधियों का भी हिस्सा बनाया गया। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही देशभर में सनसनी फैल गई है। इस फिल्म को लेकर विरोध भी हो रहे हैं।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने द केरल फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फिल्म मे धर्मांतरण की कहानी को दर्शाया गया है, जिसे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जोड़ा गया .

अगर वाकई ऐसी बात है तो ये खतरनाक काम केरल में कैसे होता रहा। केरल की सरकार कैसे खामोश रही। लालच और दबाव के जरिए धर्मांतरण कराना इस्लामी नजरिये से जायज नहीं और कानूनन जुर्म भी है।