Saturday , October 26 2024

Editor

मंदिर से दर्शन कर लौट रही लड़की को छेड़ने वाले दो अभियुक्त पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किए

जसवंतनगर(इटावा)। गुरुवार को मंदिर से दर्शन करके लौट रही एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने के आरोपी दो अभियुक्तों को जसवंत नगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंदर गिरफ्तार करके जेल भेजा है।     छेड़छाड़ की घटना क्षेत्र के जसोहन की बगिया गांव के पास हुई थी। लड़की उस समय पथरी बाबा के मंदिर के दर्शन करके अपने घर लौट रही थी।
    थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि जसोहन बगिया निवासी शिवेंद्र कुमार(काल्पनिक नाम) द्वारा मामला दर्ज कराया गया था कि उसकी नाबालिग पुत्री गुरुवार को पथरी बाबा के मंदिर पर दर्शन कर घर वापस लौट रही थी, तभी गांव के दो नामजदो सुल्तान जाटव पुत्र लखपत सिंह तथा ज्ञान सिंह पुत्र रामेश्वर एव दो अन्य अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट  तथा छेड़छाड़ की तथा व जान से मारने की धमकी दी  गई। पुलिस ने इस मामले में धारा 354 323 504 506 तथा पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था
     शुक्रवार  सुबह उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह तोमर को सूचना मिली कि नामजद अभियुक्त गांव में ही है उन्होंने वहां पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की  है।
*वेदव्रत गुप्ता

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान: वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कल, मैच से पहले जानिए आखिर किसकी होगी जीत

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार 29 अप्रैल को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। टी-20 की तरह पाकिस्तान ने वनडे सीरीज का आगाज भी जीत के साथ किया है।

सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की कोशिश दूसरे मैच को जीतने की होगी। पांच मैचों की इस सीरीज में दूसरा मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज को बराबर पर लाना चाहेगी।

न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 288 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 48.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 291रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।

: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने वनडे फॉर्मेट में अपनी 500वीं जीत दर्ज कर ली है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ऐसा कर चुकी है। सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया ने वनडे मैचों में 594 जीत दर्ज की है। वहीं भारत के नाम 539 जीत है।

स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल चेक करने आए डीएम को मिली “सर्विस रोड” खस्ता हाल

फोटो:- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंत नगर में मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम चेक करने आए जिलाधिकारी और एसएसपी
___
______
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका जसवंत नगर के लिए हो रहे चुनाव के लिए मत पेटियां रखने के स्थान “स्ट्रांग रूम” तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण गुरुवार शाम जिलाधिकारी इटावा द्वारा किया गया।
  निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के साथ आ रहे थे, तो उन्हें हाईवे ओवरब्रिज से जसवंतनगर कस्बे में प्रवेश करने वाली सर्विस रोड बड़ी ही घटिया और खस्ता हालत में नजर आई, जिस पर उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की ।तुरंत ही निहाई(एन एच ए आई) के इंजीनियरों को तलब किया।उन्हे निर्देश दिया कि यह सर्विस रोड आने वाले कुछ दिनों में ही दुरुस्त कर दी जाए।
 दोनो प्रशासनिक अधिकारियों ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर में बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल को बारीकी से चेक  कर रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधकारी जसवंतनगर कौशल कुमार को  निर्देश दिए कि इस संपूर्ण स्थल तथा आने जाने वाले रास्तों पर पुख्ता बैरीकेटिंग कराई जाए। उनका नजरिया सुरक्षा व्यवस्था कड़ी से कड़ी करने का था, ताकि मतपेटियों और मतगणना को लेकर कोई भी किसी तरह का प्रश्नचिन्ह  कोई भी न उठा सके। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान को भी बिंदुबार निर्देशित किया।
     इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह , तहसीलदार प्रभातराय, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी, सिटी इंचार्ज कपिल चौधरी समेत अधीनस्थ अधिकारी भी मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता
___

वीरेंद्र सहवाग ने पहलवानों का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात व ट्विटर पर लिखा इमोशनल पोस्ट

दिल्ली के जंतर मंतर पर कई हफ़्तों से भारत के शीर्ष पहलवान अपनी मांगों के लिए धरने पर बैठे है. कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ ये पहलवानों का दूसरा धरना है.

बृजभूषण सिंह पर यौन आरोप लगाने के बाद धरना शुरू किया है.इस धरने में कई ओलम्पिक मेडेलिस्ट के साथ एशिया मेडेलिस्ट भी इस धरने में शामिल है. सभी पहलवान 23 अप्रैल से दूसरी बार धरने पर बैठे है .

भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराने के बजाय अपने विरोध प्रदर्शन को फिर से शुरू करने के लिए सड़कों पर उतरने के लिए पहलवानों की कड़ी आलोचना की थी,बहुत दुख की बात है की हमारे चैंपियंस, जिन्होंने देश का बड़ा नाम किया है, झंडा लहराया है, हम सबको इतनी खुशियां दी हैं, उन्हें आज सड़क पर आना पड़ा है. बड़ा संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। उम्मीद है खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा.

भारत विकास परिषद जसवंतनगर ‘मुख्य शाखा’ का शपथ ग्रहण समारोह, 30 अप्रैल को

________

जसवंतनगर(इटावा)।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर का 29 वां दायित्वग्रहण समारोह रविवार ,30 अप्रैल को प्रभु मैरिज होम जसवंत नगर में आयोजित होगा।

   भाविप मुख्य शाखा जसवंतनगर  कस्बे की वर्तमान में सबसे प्राचीन समाज सेवी संस्था है। इस कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि पांचाल प्रांत के अध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ला ,अति विशिष्ट अतिथि इसी प्रांत के संजय मिश्रा ,विशिष्ट अतिथि जय किशन तिवारी और श्रीकांत होंगे। शपथअधिकारी के रूप में ब्रह्माव्रत प्रांत के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना लाल वर्मा पधारेंगे ।समारोह की अध्यक्षता सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल करेंगे ।कार्यक्रम का संयोजक आशीष चौरसिया और अमित शिवहरे को बनाया गया है।
   यह जानकारी शाखा के वर्तमान अध्यक्ष डॉ पुष्पेंद्र पुरवार तथा सचिव डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव ने देते हुए बताया है कि नए सत्र के लिए डॉ सुरेंद्र धनगर अध्यक्ष, अनुभव यादव सचिव तथा सुमित गुप्ता कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
*वेदव्रत गुप्ता
___

सुनील गावस्कर ने लगाई रायुडू की क्लास, इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर भी सवाल उठाया

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में  चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स से 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए 203 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई को तेज शुरुआत की जरूरत थी, जो रॉयल्स की शानदार गेंदबाजी की वजह से उन्हें नहीं मिली।

गावस्कर ने रायडू के आउट होने पर कमेंट्री पर कहा, “आप फील्डिंग करने नहीं आए। फिर आप केवल बल्लेबाजी करने नहीं आ सकते और गेंद को मारना शुरू नहीं कर सकते। आप ऐसा नहीं कर सकते। हमने पृथ्वी शॉ के साथ यह देखा है। वह सफलता के बिना बल्लेबाजी करने के लिए आ रहा है। कोई फील्डिंग नहीं। कोई स्कोरिंग नहीं। रायुडू दूसरी गेंद पर डक के लिए आउट हो गए।”

203 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की तरफ से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए रायुडू ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हुए आउट हो गए। वह एक बड़े स्लॉग स्वीप के लिए गए, लेकिन मिड विकेट पर कैच आउट हो बैठे।

रायडू ने आईपीएल 2023 में आठ मैचों में 16.60 की औसत से 83 रन बनाने में सफल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह की जगह रायडू को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाया गया था।

पानकुंवर स्कूल में नई शिक्षा नीति के तहत एक्टिविटी शिक्षण  कार्यशाला का आयोजन

 

इटावा 27 अप्रैल। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत एक्टिविटी आधारित शिक्षण की कार्यशाला की गई ।  गतिविधि आधारित कार्यशाला में रॉकेट निर्माण, पेरिस्कोप ,कैलिडोस्कोप ,माइक्रोस्कोप टेलिस्कोप, लेक्टोमीटर, डांसिंग डॉल, डायनेमो लेविएशन ऑफ पेंसिल आदि की ग्यारह गतिविधियों जनपद औरैया से पधारे बृजेश दीक्षित एवं मेरठ से पधारे अंजलि ढाका द्वारा अपने-अपने विज्ञान प्रसार भारत सरकार के विपनेट क्लब के अंतर्गत किए हैं ।

सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेस वार्ता की गई । विद्यालय में  कार्यक्रम 3 घंटे तक चला। संचालन गौरव यादव ने  ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य  कैलाश  यादव ,उप प्रधानाचार्य फ्रांसिस  ने  उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। इन गतिविधियों द्वारा छात्राओं द्वारा जो विज्ञान के सिद्धांत सीखे गए ,वह भविष्य में कभी नहीं भूलेंगे…यह विचार कार्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व मुख्य अतिथि बृजेश दीक्षित द्वारा वयक्त किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के उपरांत गतिविधियों का फीडबैक लिया गया जिसमें समस्त छात्रों ने गतिविधियों आधारित सीखने की प्रमुख विधि को सर्वश्रेष्ठ बताया।

  • *वेदव्रत गुप्ता

 

मई महीने में करीब इतने दिन तक बंद रहेंगे सभी बैंक, जल्द करवा लें जरुरी काम

मई का महीना ढेर सारी छुट्टियां लेकर आ रहा है। आने वाले महीने में अलग-अलग शहरों में कुल 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। अगर आपका बैंकों से संबंधित कोई काम अगले महीने है तो बैंक छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना लें ताकि आपको को कोई परेशानी न उठानी पड़े ।

मई में बैंक मई दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती और रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती जैसे कई त्योहारों के दिन बंद रहेंगे। इन दिनों जहां बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, वहीं मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह काम करती रहेंगी।

मई में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 मई: मई दिवस या महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

5 मई: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

आईटीआर भरने की प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे भरना होगा ऑफलाइन फॉर्म

नकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑफलाइन रिटर्न (आईटीआर) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑफलाइन आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) फॉर्म जारी कर दिए गए हैं।

साथ ही विभाग ने एक्सेल की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिसकी मदद से करदाता आसानी से रिटर्न भर पाएंगे। एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। हालांकि अभी ऑनलाइन फॉर्म नहीं जारी किए गए हैं।

ऑफलाइन के लिए आयकर दाता को संबंधित फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फिर इसे फॉर्म-16 से मिलान करते हुए या वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान हुई कुल आय के अनुसार भरना होगा। इसमें कुल आय, कुल बचत और टीडीएस की जानकारी भरनी होगी।

आयकर दाता को रिटर्न दाखिल करने के लिए नियोक्ता द्वारा जारी फॉर्म-16 की आवश्यकता होती है। नियोक्ताओं के लिए फॉर्म-16 जारी करने की अंतिम तिथि 15 जून है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया खुलासा-“बैंकिंग प्रणाली में खराब रणनीतियों…”

रबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली में खराब रणनीतियों से बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। देश में अमेरिका व यूरोप जैसी स्थिति पैदा न हो, इसलिए केंद्रीय बैंक घरेलू कर्जदाताओं के कारोबार मॉडल पर बारीक नजर रखे हुए है।

उन्होंने अमेरिका में हाल की घटनाओं के लिए खराब कारोबारी मॉडल को एक बड़ी वजह बताया। गवर्नर ने एक वैश्विक सम्मेलन में कहा, अमेरिका में हाल के घटनाक्रमों से यह सवाल खड़ा हुआ है कि क्या व्यक्तिगत बैंकों का कारोबारी मॉडल सही था। इन घटनाओं से सबक लेते हुए आरबीआई ने अब बैंकों के कारोबारी मॉडल पर निगाह रखनी शुरू की है।

  • 16.1% था पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर, 2022 में, जो न्यूनतम आवश्यकताओं से अधिक है
  • घरेलू वित्तीय प्रणाली को मजबूत करने में मदद के लिए प्रतिबद्ध है केंद्रीय बैंक
  • निगरानी के लिए स्थापित किए गए हैं विभिन्न ढांचे

जोखिमों के आकलन के लिए व्यापक उपाय भी लागू किए गए हैं। उन्होंने कहा, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को संगठनात्मक रूप से लचीला होने की जरूरत है।