Saturday , October 26 2024

Editor

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे तथा बात ध्यान से सुनेंगे।

वृष: चूकिं शत्रु नुक्सान पहुंचाने का कोई मौका हाथ से न जाने देंगे, इसलिए उनसे निकटता न रखनी चाहिए, सफर भी न करना सही रहेगा।

मिथुन: जनरल सितारा जोरदार, संतान के सुपोर्टिव, साफ्ट तथा पाजिटिव रुख पर भरोसा किया जा सकता है, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।

कर्क: किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा मिलने की आशा, इज्जत-मान की प्राप्ति, मगर स्वभाव में कंट्रोल बना रहेगा।

सिंह: किसी बड़े व्यक्ति की मदद के साथ आपकी कोई समस्या हल हो सकती है, आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, विरोधी कमजोर रहेंगे।

कन्या: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई उलझा-बिगड़ा कामकाजी काम सुधरेगा, मगर हल्की नेचर वाले लोगों को ज्यादा लिफ्ट न दें।

तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी तथा पेशकदमी होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृश्चिक: सितारा उलझनों-झमेलों वाला है इसलिए न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, नुक्सान का भय।

धनु: सितारा कारोबारी कामों क संवारने तथा हर फ्रंट पर बेहतरी रखने वाला, जनरल तौर पर हर मोर्चे पर कामयाबी मिलेगी, इज्जत बढ़ेगी।

मकर: स्वभाव में क्रोध बना रहेगा, राज दरबार के साथ जुड़ा कोई काम हाथ में लेने पर कोई पेचीदगी हटेगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कुम्भ: जनरल सितारा सुदृढ़, तेज प्रभाव बना रहेगा, इरादों में मजबूती,स्कीमें प्रोग्राम-मेच्योर होंगे, नेक कामों में ध्यान।

मीन: सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान में अटैन्टिव रहना सही रहेगा, दूसरों के झमेलों से अपने आपको बचा कर रखें।

जिलाधिकारी ने बिजली के जर्जर तारों को बदलने के कार्यो की समीक्षा

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव। रायबरेली 27 अप्रैल, 2023। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के बीच से रोडवेज बस अड्डे को अन्यत्र किसी उचित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), एआरटीओ तथा एआरएम रोडवेज शुक्रवार को झकरासी, त्रिपुला सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर रोडवेज बस अड्डे के लिए संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने जनपद में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भी उचित स्थान चिन्हित करने का कार्य तेज करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज बचत भवन सभागार में विभिन्न विभागों के प्रचलित कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली के जर्जर तारों की समस्या के समाधान के लिए किये जा रहे कार्यो में तेजी लाई जाए तथा सड़क किनारे ट्रान्सफार्मर को उपयुक्त स्थान पर स्थानान्तरित करने एवं उन्हें जाली आदि से कवर करने जैसे कार्यो में इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि सड़क पर यह अतिक्रमण के रूप में स्थापित न हो जाएं साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि भविष्य में जिस स्थान पर ट्रान्सफार्मर लगाये जाएं उसके लिए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग से समन्वय अवश्य बना लिया जाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निर्देशानुसार ट्रान्सफार्मर को शिफ्ट करने के कार्य में सक्रिय से कार्य किया जाए।

जसवंतनगर के 25 वार्डों में से दो वार्ड सभासद प्रमोद कुमार और दिलीप कुमार निर्विरोध

फोटो:-निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सभासद प्रमोद कुमार (वार्ड 8) तथा दिलीप कुमार (वार्ड 10)
जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के लिए हो रहे चुनाव में गुरुवार को नाम वापसी के बाद 25 वार्ड सभासदों में से दो वार्ड सभासद निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
    यह दो वार्ड सभासद क्रमशः वार्ड संख्या 8 (महलई टोला) तथा वार्ड संख्या10 (रेल मंडी पश्चिमी) के हैं।     वार्ड संख्या 8 से प्रमोद कुमार पुत्र रामप्रसाद कठेरिया निर्विरोध हुए हैं यह वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस वार्ड से तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे थे,जिनमें से संजय कुमार और राहुल ने अपने नाम वापस लेकर प्रमोद कुमार को सभासद बनने का रास्ता साफ कर दिया ।प्रमोद कुमार बिजली विभाग में सबसे मेहनती संविदा कर्मी लाइनमैन है। प्रमोद कुमार ने अपने निर्विरोध निर्वाचित होने को लेकर  रामलीला समिति जसवंतनगर के पदाधिकारियों “ठाकुरअजेंद्र सिंह गौर-राजीव गुप्ता बबलू”, अश्विनी पुरवार, विवेक रतन पांडे और निखिल गुप्ता तथा वार्ड के नागरिकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है।
वार्ड संख्या 10 से निर्विरोध चुने गए दिलीप कुमार दिवाकर, यहां सेंट्रल बैंक में कार्यरत बेहद ईमानदार कर्मठ गार्ड राजकिशोर के पुत्र हैं और स्वयं भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट के रूप में काम करते हैं। उन्होंने अपने निर्विरोध निर्वाचन के लिए वार्ड के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उनके  वार्ड से खड़े चार उम्मीदवारों अग्रज कुमार, कल्याण सिंह ,गोपाल कुमार तथा श्याम बाबू बाल्मीकि द्वारा नाम वापस लिए जाने से उनके निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता तय हुआ।
   सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय) राजेश अरोडा ने अवगत कराया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन – 2023 के तहत अभ्यर्थन वापसी के उपरान्त  नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के अध्यक्ष पद हेतु कुल 09 नामांकन सही पाये गये थे, जिसमें से 5 विभिन्न राजनैतिक दलों से अधिकृत किये गये प्रत्याशी है। और4 प्रत्याशी निर्दलीय थे ,जिसमें से 3 निर्दलीय अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया है। नगर पालिका परिषद, जसवन्त नगर के 25 वार्डों के सभासद पद हेतु कुल 107 नामांकन सही पाये गये थे, जिसमें से विभिन्न वार्डों से 10 अभ्यार्थियों द्वारा अभ्यर्थन वापस लिया गया।
   विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि जसवंत नगर के 25 वार्ड में अब 23 वार्डों  पर ही अध्यक्ष पद के साथ-साथ निर्वाचन प्रक्रिया होगी।
___
*वेदव्रत गुप्ता

जसवंत नगर में पालिका अध्यक्ष के लिए 6 उम्मीदवार भाग्य आजमायेंगे

 फोटो:-सपा उम्मीदवार सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल, भाजपा के जयशिव बाल्मीक तथा  आम आदमी पार्टी के राजेंद्र कुमार दिवाकर, जिनके बीच मुख्य मुकाबला होगा

 

जसवंतनगर (इटावा)। नगर पालिका जसवंत नगर के चुनावों को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया और नाम वापसी के बाद यहां पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के चुनाव में 6 प्रत्याशी मैदान में रह गये है ।इनमें 5 विभिन्न दलों के हैं। जबकि एक प्रत्याशी निर्दलीय रूप से मैदान में उतरा है।

   निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव की तैयारियों में लंबे समय से जुटे भागीरथ यादव उर्फ करूं ने मैदान में उतारा है। करू स्वयं आरक्षण की वजह से मैदान में नहीं उतर सके।

     गुरुवार को यहां मॉडर्न तहसील में नामांकन वापसी की प्रक्रिया के दौरान पालिका अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवार कुसमादेवी, अजय कुमार तथा हरी किशन द्वारा नाम वापस ले लिए गए। मोहल्ला कोठी कैस्त निवासिनी कुसुमा देवी ने “आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र कुमार दिवाकर की पत्नी होने के नाते डमी के रूप में निर्दलीय पर्चा भरा था, जबकि फक्कड़ पुरा मोहल्ला निवासी अजय कुमार दिवाकर ने भारतीय जनता पार्टी की टिकट की आस में अपना नामांकन कराया था। फक्कड़पुरा के ही निवासी हरिकिशन ने भी  निर्दलीय पर्चा भरा था।
  अब मैदान में समाजवादी पार्टी के सत्यनारायण शंखवार उर्फ पुद्दल, भारतीय जनता पार्टी के जयशिव वाल्मीक, आम आदमी पार्टी के राजेंद्र कुमार दिवाकर, कांग्रेस पार्टी के किशनलाल एडवोकेट, बहुजन समाज पार्टी के राकेश कुमार के अलावा निर्दलीय प्रमोद कुमार मैदान में रह गए हैं।
 इनमें प्रमोद कुमार उसी मोहल्ला अहीर टोला के निवासी हैं ,जिसमें भागीरथ यादव करु रहते हैं, जो कि आरक्षण घोषित होने से पूर्व पालिका अध्यक्ष पद के बहुत ही सशक्त उम्मीदवार थे।
समझा जाता है कि चुनाव मैदान में पालिका अध्यक्ष पद के लिए भले ही छह उम्मीदवार शेष रह गये हैं मगर मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के सत्यनारायण भाजपा के  जय शिव तथा आमआदमी पार्टी के राजेंद्र कुमार के बीच होगा। यहां नगर में कांग्रेस और बसपा का कोई संगठन नहीं है, इसलिए इन पार्टियों के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। जहां तक निर्दलीय रूप में उतरे प्रमोद कुमार का सवाल है, वह दलीय प्रत्याशियों का काफी नुकसान कर सकते हैं।
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

उधारी वसूलने आए युवक की ट्रेन से कटकर मौत

फोटो:-घटना स्थल रेल की पटरियों के पास  पहुंची पुलिस  शव के पोस्टमार्टम का इंतजाम करती।
जसवंतनगर(इटावा)। यहां रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह  एक 20 वर्षीय युवक की ट्रेन से कट जाने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजकर जांच पड़ताल शुरू की है।
    रेलवे स्टेशन के पास स्थित कचौरा ओवरब्रिज के नीचे पोल संख्या 1173, के पास 20 वर्षीय एक युवक का रेलवे डाउन ट्रैक पर,  जब शव मिला, तो  लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले शव की शिनाख्त कराई।इस दौरान घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के भाई ग्राम निवासी मोहब्बतपुर निवासी धीरेंद्र बाबू ने  बताया कि मृतक उसका छोटा भाई अखिलेश कुमार है ।
  वह सुबह घर से बाजार में किसी से अपनी उधारी के पैसे लेने गया था। गांव के लोगो ने उन्हें खबर दी कि जसवंत नगर में रेलवे ट्रैक पर अखिलेश कुमार का शव पड़ा है, जिसकी अज्ञात ट्रेन से कटने से मौत हुई है।
 मृतक अविवाहित था। वह अपने बड़े भाई के साथ पत्थर घिसाई का कार्य करता था। उसके माता पिता का पहले ही निधन चुका है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
__
* वेदव्रत गुप्ता

शांती देवी इंटर कॉलेज में हुआ मेधावी छात्र छात्राओं का जोरदार अभिनंदन

फोटो:- शांती देवी इंटर कॉलेज के मेधावी विद्यार्थियो का अभिनंदन किया जाता हुआ तथा वह 6 छात्र-छात्राएं ,जो मेरिट तथा डिस्ट्रिक्ट में स्थान पाई हैं
जसवंतनगर (इटावा)। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के घोषित परिणामों में नगर के शांती देवी इंटर कॉलेज, रेलमंडी जसवंतनगर के सफल हुए उत्कृष्ट अंक लाने वाले बच्चों का शुक्रवार को कालेज परिसर में भव्य अभिनंदन किया गया।
   उल्लेखनीय है कि इस कॉलेज की एक छात्रा दिव्या कुमारी ने इंटरमीडिएट की प्रदेश मेरिट में छठवां स्थान प्राप्त किया है तथा जिले की मेरिट में उसका तीसरा स्थान है।
      अभिनंदन समारोह में हाई स्कूल के 3 विद्यार्थियों तथा इंटरमीडिएट के 4 विद्यार्थियों का विशेष तौर से अभिनंदन किया गया, क्योंकि इन सभी ने पचासी परसेंट से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। कॉलेज के दोनों ही कक्षाओं के सभी बच्चे इस वर्ष उत्तीर्ण हुए हैं और ज्यादातर प्रथम और ऑनर्स डिग्री में पास हुए हैं।
 कॉलेज की प्रबंधक पूर्व पालिका अध्यक्ष विमलेश यादव तथा कालेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रतीक यादव ने बताया कि उनके कॉलेज का सदैव से ही बोर्ड रिजल्ट की मेरिट में अवश्य ही स्थान रहा है। हमारे कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय कप्तान सिंह यादव का सदैव से ही सपना था कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में बिना किसी खर्चे के प्रतिभाएं पैदा की जाएं।
  प्रबंधक विमलेश तथा प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि उनके कॉलेज की हाई स्कूल छात्रा डोली पुत्री बालक राम ने 91.66 प्रतिशत, कुमारी अनुष्का पुत्री पंकज कुमार ने 91% तथा राजा पुत्र संतोष कुमार ने 89.2 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज को गौरवान्वित किया है।
    इसके अलावा इंटरमीडिएट की छात्रा कुमारी दिव्या पुत्री उमाशंकर ने 500 अंकों में 482 अंक पाकर प्रदेश की मेरिट में छठवां तथा जिले की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा कुमारी मधु पुत्री रामदास ने 500 अंकों में 448 अंक पाकर 89,6 प्रतिशत ,कुमारी अंजली यादव पुत्री दलवीर सिंह ने 500 में 448 अंक पाकर89.6 प्रतिशत तथा कुमारी मुस्कान पुत्री सत्येंद्र कुमार ने 500 में 444 अंक तथा 88.84 प्रतिशत अंक पाए हैं।  इन सभी का क्षेत्र के अन्य स्कूलों के मुकाबले बेहतर अंक हैं।
  उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे किसी भी सेंटर पर परीक्षा देते हैं और उच्च प्रतिशत में अंक प्राप्त करते हैं। प्रबंधक और प्राचार्य ने इन बच्चों को पुष्पमालाओं से लादते हुए,उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि हर वर्ष की भांति  इन बच्चों को कॉलेज सम्मानित करेगा तथा परंपरागत रूप से साइकिले प्रदान करके सम्मानित करेगा।  बड़ी संख्या में  मौजूद कॉलेज के छात्र छात्राओं ने खुशी में  मेधावी छात्रों के साथ नृत्य करते हुए ईश्वर को साधुवाद दिया।
इस  मौके पर कॉलेज की शिक्षक और शिक्षिकाएं अपूर्वी, सुनील यादव, बृजमोहन शर्मा, शैलेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, आदि के अलावा स्टाफ भी मौजूद था।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Read More »

कृभको द्वारा अजनौरा गांव में किसान सभा का किया गया आयोजन

फोटो: अजनौरा गांव में किसान सभा को संबोधित करते कृभको के अधिकारी अजय कुमार
_______
जसवंतनगर (इटावा)।कृभको  द्वारा अंगीकृत ग्राम  अजनौरा  में किसान सभा  कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनोज कुमार‌ यादव  व राम वीर यादव  तथा रवि यदुवंशी  प्रगतिशील किसान  द्वारा की गयी।
    इस किसान सभा की शुरुआत कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा किसानों को  कृभको के विभिन्न उत्पादो,मृदा परीक्षण, अच्छी गुणवत्ता के बीज तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक खेती, तरल जैव उर्वरक,  सन्तुलित उर्वरक का प्रयोग, करने की सलाह दी एवं खेती-बाड़ी की नई तकनीकी के बारे में भी  जानकारी दी।
   प्रधान मनोज यादव द्वारा  देश के किसानों की आय कैसे दोगुनी हो, इसके लिए बताया कि किसानों को कम लागत में उन्हें खेती करनी होगी। खेती में जैविक उर्वरक, घुलनशील उर्वरक, हरी खाद, कंपोस्ट  आदि का प्रयोग करना होगा, जिससे कि हमारे फसल उत्पादन में कम लागत आएगी ।
   राम वीर‌  यादव द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में  भी बताया गया तथा कृभको  द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
    कृभको सेवा केंद्र प्रभारी अमित यादव द्वारा किसानों को बताया गया कि इस समय हमारे सेवा केंद्र जसवंतनगर पर डीएपी, यूरिया ,सिटी कंपोस्ट , जिंक, जैव उर्वरक,पोटाश ,आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध है तथा इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों और किसानों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता

रात में कभी गार्ड तैनात न होने से जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर चोरी

फोटो:- चोरों द्वारा काटा गया रोशनदान और एग्जॉस्ट फैन तथा बैंक मैनेजर सुजीत सिंह
_____

जसवंतनगर (इटावा)।.नगर में कार्यरत जिला सहकारी बैंक की शाखा से बीती रात चोर रोशनदान में लगे एग्जॉस्ट फैन को काटकर शाखा के अंदर से चार मॉनिटर चोरी कर ले गए और बैंक  कागजात शाखा के फर्श पर भी बिखेर गए। चोरी की यह घटना बैंक के सुनसान स्थान पर होने और उस पर किसी भी गार्ड की रात्रि गश्त के लिए तैनाती न होने के कारण एक बार फिर हुई है।चोर बैंक से कोई कैश नहीं ले जा सके,क्योंकि सारा कैश जसवंतनगर थाने में रहता है।

     बैंक में पिछले साल 9 मई,2022 को भी चोरी की घटना हुई थी। इससे पूर्व भी जिला सहकारी बैंक की इस शाखा में कई बार चोरी की घटनायें हुई है। बैंक शाखा क्रय विक्रय समिति के  परिसर में एकदम कोने में है और रात्रि में सुनसान पड़ी रहती है। बैंक प्रबंधन ने शाखा की सुरक्षा के लिए दिन में तो गार्ड का इंतजाम कर रखा है ,मगर रात में केवल दो तीन ताले ही सुरक्षा के लिए होते हैं।
     मॉनिटर्स के चोरी चले जाने से बैंक शाखा का कामकाज ठप हो गयाऔर गुरुवार को बैंक ग्राहक परेशान होते रहे।
  बैंक शाखा प्रबंधक सुजीत सिंह ने बताया है कि बुधवार शाम वह शाखा बंद करके गए थे।सुबह जब बैंक सहायक/गार्ड धीरेंद्र सिंह ने सुबह  साढ़े नौ बजे बैंक खोली,तो बैंक के अंदर विभिन्न प्रकार के कागजात फैले पड़े थे, साथ ही बैंक काउंटर पर लगे चार मॉनिटर चोरी हो गए थे।
    उन्होंने बताया कि घटना की सूचना थाना जसवंतनगर पुलिस को दे दी गई है। क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है।
   शाखा प्रबंधक ने बताया कि चोरी गये मॉनिटर्स की कीमत मुश्किल से 20 हजार रुपए ही होगी,मगर ग्राहकों को भारी असुविधा हुई है। उन्होंने घटना की सूचना अपने जिला सचिव/ कार्यपालक प्रदीप गुप्ता को को दे दी है,ताकि मॉनिटर्स की व्यवस्था शीघ्र हो जाए और बैंक काम काज सामान्य हो सके। ग्राहकों को भी लेनदेन की सुविधा जल्द उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अधिकारियों से  मांग की है कि बैंक शाखा पर रात्रि गस्त और निगरानी के लिए के लिए कोई गार्ड या कर्मचारी अविलंब तैनात किया जाए, ताकि बार-बार होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके।
*वेदव्रत गुप्ता
____

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कल पटना आ सकते हैं लालू यादव, आज अखिलेश से की मुलाकात

ल यानी 28 अप्रैल को बिहार में सियासत का पारा चढ़ा रहेगा। क्योंकि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार राजद सुप्रीमो लालू यादव पटना पहुंच रहे हैं।  लालू यादव की सिंगापुर में चिकित्सकीय परामर्श के लिए होने वाली यात्रा टल गई है।

लालू यादव के साथ उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आएंगे। सिंगापुर में किडनी की सफल सर्जरी कराने के बाद पहली बार लालू यादव पटना लौट रहे हैं। इससे पहले आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। ये मुलाकात दिल्ली स्थित मीसा भारती के घर पर हुई थी।

आपको बता दें लालू यादव के स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही उन्होंने पटना लौटने का फैसला लिया है। हालांकि जिस वक्त लालू यादव पटना लौट रहे हैं। उस वक्त बिहार की सियासत का पारा उबाल मार रहा है।  नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आनंद मोहन की आड़ में जिन 27 लोगों को रिहा कराया गया है। वो बिहार में गुंडाराज के पुरोधा हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे की ये गलती क्या फिर पड़ेगी कांग्रेस पर भारी ? फिर दिया भाजपा को जीतने का मौका

र्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पारा चढ़ ही रहा है कि कांग्रेस ने भाजपा को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कलबुर्गी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीले सांप जैसा बताया और कहा कि चखने वाला मर सकता है।

खड़गे के इस बयान को भाजपा ने हाथोंहाथ लिया है और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।  भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाएगी और सीधे मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना खड़गे ब्रिगेड के लिए भारी पड़ सकता है।

मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी ने कांग्रेस की 2007 से ही चली आ रही उस कमजोरी को फिर उजागर कर दिया है, जिसमें वे मोदी पर हमला करके फंसते रहे हैं। इसकी शुरुआत 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव से मानी जाती है।

कांग्रेस लीडरशिप बनाम नरेंद्र मोदी में तब्दील हो गया था। खुद पर किए हमलों के भुनाने की कला माहिर नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला और पोलराइजेशन भी हुआ। नतीजे के तौर पर 117 विधानसभा सीटें जीतकर भाजपा ने फिर से सरकार बना ली, जबकि कांग्रेस 59 पर ही अटक गई।