Saturday , October 26 2024

Editor

ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए अडानी ग्रुप करीब 800 मिलियन डॉलर का क़र्ज़ लेने को तैयार

गौतम अडानी के मालिकाना हक वाला अडानी ग्रुप करीब 800 मिलियन डॉलर (करीब 6500 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में है। अडानी ग्रुप यह पैसा नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए जुटा रहा है।

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से यह अडानी ग्रुप की सबसे बड़ी उधारी हो सकती है। अडानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी 2023 को आई थी, इसके बाद अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई।

नाम न जाहिर करने की शर्त पर लोगों ने बताया कि गौतम अडानी की अगुवाई वाली ग्रुप सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन, डीबीएस बैंक लिमिटेड, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और स्टैंडर्ड चार्टर्ड से फंड जुटाने के लिए बातचीत कर रहा है। अभी प्लान और फाइनेंसिंग का साइज फाइल नहीं है और यह अलग भी हो सकता है।

बंगला विवाद पर घिरे CM अरविंद केजरीवाल, 2 नेताओं ने इस वजह से खूब सुनाया

म आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों चौतरफा घिरे हुए हैं। एक तरफ जहां शराब घोटाले को लेकर उन्हें कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ अब बंगला विवाद पर किरकिरी हो रही है।

आप के संस्थापक सदस्यों में कभी बेहद खास स्थान रखने वाले वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी अपने पूर्व सहयोगी की कड़ी आलोचना की। उन्होंने केजरीवाल का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘तीन चार कमरे के मकान से, 44 करोड़ के महल तक, वह भी सरकारी खर्चे पर! आम आदमी, से खास राजा! यह कहां आ गए हम! पूरे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को मिट्टी में मिला दिया!’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस तो हमलावर हैं ही, केजरीवाल की आलोचना कभी उनके करीबी रहे कुछ लोगों ने भी की है। बंगले पर 45 करोड़ रुपए के खर्च के दावों के बीच आम आदमी पार्टी के दो पूर्व नेताओं ने आप संयोजक को खरी-खरी सुनाई है।

उनका इशारा अन्ना आंदोलन की तरफ था, जिसकी कोख से ‘आप’ का जन्म हुआ था। आप नेता रहे आशुतोष ने भी इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस खर्च को किसी भी दलील से उचित नहीं कहा जा सकता है।

कार सवार से लिफ्ट लेकर एक बदमाश ने बंदूक के दम पर लूटी नकदी और सामान

रुड़की में एक कार सवार से लिफ्ट लेकर एक बदमाश ने तमंचे के बल पर 10 हजार की नकदी समेत अन्य सामान लूट लिया। दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाश की तलाशी को अभियान चलाया लेकिन बदमाश का कुछ पता नहीं चल पाया।

मुजफ्फरनगर निवासी दीपक कुमार बहादराबाद स्थित फाइनेंस का कार्यालय है। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब दो बजे वह मुजफ्फरनगर से बहादराबाद जा रहे थे। कलियर के पास पहुंचे तो एक युवक ने हाथ देकर उनसे लिफ्ट मांगी।

कार रुकते ही युवक ने दीपक की कनपटी पर तमंचा रख दिया और उसकी जेब से 10 हजार रुपये, लैपटॉप और अन्य सामान लूट लिया और फरार हो गया। दीपक ने कलियर थाने पहुंचकर लूट के मामले में तहरीर दी। एसओ जहांगीर अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही बदमाश की तलाश की जा रही है।

स्वतंत्र रिपोर्ट से बढ़ सकती हैं सुनक सरकार की मुश्किलें, खालिस्तानी खतरे को लेकर आशंका

ब्रिटेन  के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा कमीशन की गई एक स्वतंत्र रिपोर्ट ने ब्रिटिश सिख समुदाय के भीतर खालिस्तान  समर्थक चरमपंथियों के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त की है.

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा बनाई गई कमीशन ‘द ब्लूम रिव्यू’ ने ऋषि सुनक सरकार से इस मुद्दे को तत्काल हल करने का आह्वान किया है.   ब्रिटेन में उन अधिकतर सिखों की सुरक्षा दी जानी चाहिए जो चरमपंथी विचारधारा का समर्थन नहीं करते हैं.

खालिस्‍तानी समर्थक ब्रिटिश सिखों के बीच अपने प्रभाव को बढ़ाने में लगे हुए हैं  मानव अधिकारों की आड़ में राजनीतिक और दूसरे कामों करा रहे हैं. ब्रिटिश सिख समुदायों ने कहा है कि सब के सब खालिस्‍तान का समर्थन नहीं करते हैं.

खालसा वोक्स ने कहा है कि रिपोर्ट ने ब्रिटेन में सिखों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने को कहा है. इसके साथ ही भारत के साथ संबंध बनाए रखने के लिए सिख समुदायों और चरमपंथी तत्वों के बीच अंतर करने पर जोर दिया है.

 

तो क्या म्यांमार की ये भूल पद सकती हैं भारत के लिए भारी, देश के सामने आई नई चिंता

साल 2005 में भारत के तत्कालीन नौसेना प्रमुख एडमिरल अरुण प्रकाश अंडमान निकोबार द्वीप समूह के दौरे पर थे. उन्होंने कहा था, “म्यांमार सरकार के मुताबिक़ कोको द्वीप में चीन की कोई मौजूदगी नहीं है और हम इस बात पर यक़ीन करते हैं.”

 आधिकारिक यात्रा के चंद महीने पहले म्यांमार के नौसेना प्रमुख, सो थेन, दिल्ली आए थे और एडमिरल प्रकाश से लंबी बातचीत का दौर चला था.1948 में म्यांमार की आज़ादी के पहले तक दूसरे विश्व युद्ध में जापानी सेना कोको द्वीप को अपने नौसेना अड्डे के तौर पर इस्तेमाल करती थी. म्यांमार का हिस्सा बनने के बाद 20वीं सदी के अंत तक यहां पर एक रडार स्टेशन हुआ करता था.

ब्रिटेन की नामचीन पॉलिसी इंस्टिट्यूट चैटम हाउस की एक नई रिपोर्ट के बाद कोको द्वीप दोबारा से अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनने की कग़ार पर है. “ताज़ा और भरोसेमंद सैटलाइट तस्वीरें इस द्वीप पर तेज़ हुई गतिविधियों की ओर इशारा करती हैं, जो भारत के लिए अच्छी ख़बर नहीं है.”

महीनों की रिसर्च के बाद ये तस्वीरें सैटलाइट इमेजरी में दुनिया में शीर्ष मानी जाने वाली ‘मैक्सर टेक्नॉलजीज़’ ने जारी की हैं, जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि बंगाल की खाड़ी के बीच स्थित कोको द्वीप में निर्माण काम जारी है.

ए आर रहमान का ये वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, पत्नी सायरा बानो को सरेआम टोका

स्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. दरअसल, यह वीडियो एक पब्लिक इवेंट के दौरान का है.

‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान, स्टेज पर अवॉर्ड रिसीव करने अपनी पत्नी के साथ आते हैं और स्पीच देते हैं. जिससे वह उन्हें उनकी गलती नोटिस करके बता सकें.

रहमान, अपनी पत्नी को माइक दे देते हैं और उनसे कहते हैं कि वह हिंदी में नहीं, तमिल में बात करें. बता दें कि ए आर रहमान ने अलग- अलग भाषा की फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है, पर तमिल को लेकर उनका एक अलग लगाव रहा है.

99 सॉन्ग्स के लॉन्च पर म्यूजिक कंपोजर स्टेज से उतरकर चले गए थे, जब ईहान भट्ट ने उनसे हिंदी भाषा में सवाल कर लिया था. दरअसल, रहमान ने 99 सॉन्ग्स को को-रिटन और प्रोड्यूस किया था.  वीडियो में देखा गया था कि ईहान जब हिंदी में सवाल कर रहे थे

रहमान ने बाद में कहा था कि मैंने तुमसे पूछा तो था कि तुम्हें तमिल भाषा आती है या नहीं, पर तुम समझे नहीं. हालांकि, रहमान उस समय मजाक कर रहे थे.

कवि गुलजार साहब ने 13 साल से मणिरत्नम से की इस चीज़ की मांग, सुनकर उड़ जाएंगे होश

शहूर गीतकार और कवि गुलजार साहब ने तमाम बॉलीवुड फिल्मों को अपने शानदार गीतों से सजाया है। हिंदी भाषा पर उनकी मजबूत पकड़ है। मगर, हाल ही में उन्होंने बताया कि वह तेलुगू और मलयालम भाषाएं सीखने की भी तैयारी कर रहे थे और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि मणिरत्नम हैं।

मणिरत्नम, गुलजार साहब और एआर रहमान, इन तीनों की तिकड़ी हमेशा कमाल करती आई है। तीनों ने मिलकर ‘दिल से’, ‘गुरू’ और ‘रावण’ जैसी शानदार फिल्में दी हैं। अब करीब 13 वर्ष के लंबे ब्रेक के बाद गीतकार, मणिरत्नम की पोन्नियन सेल्वन सीरीज में साथ आए हैं। लंबे वक्त बाद मणिरत्नम और एआर रहमान के साथ काम करके गुलजार साहब की खुशी का ठिकाना नहीं और हाल ही में वह इसे जाहिर करते नजर आए।

‘पोन्नियन सेल्वन 2’ में मणिरत्नम के साथ काम करने को लेकर हाल ही में गुलजार साहब ने बात की। इस दौरान उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘सिर्फ अब ही नहीं, बल्कि मैं पूरे 13 वर्षों तक उनसे पूछता रहा कि मुझे दोबारा ब्रेक कब मिलेगा? मुझे दोबारा चांस कब मिलेगा? हकीकत तो यह है। नहीं तो इसके अलावा उनके साथ काम करने का कोई दूसरा तरीका नहीं है।’

इस मौके पर एआर रहमान भी अपनी खुशी का इजहार करते नजर आए। उन्होंने कहा, ‘जब भी हम तीनों मिलते हैं तो मैं और मणिरत्नम हमेशा गुलजार साहब से उनकी कविता और गीत सुनने की फरमाइश करते हैं, क्योंकि हमें उनकी आवाज बेहद पसंद है।’ इस पर गुलजार साहब ने कहा, ‘सबसे अच्छी बात यह है कि मैं हिंदी में बात करता रहता हूं।

रात्रिकालीन गार्ड तैनात न होने से  जिला सहकारी बैंक में एक बार फिर चोरी

फोटो:- रोशनदान पर काटकर हटाया गया एग्जॉस्ट फैन तथा जानकारी देते जिला सहकारी बैंक जसवंत नगर के मैनेजर

जसवंतनगर (इटावा)।.नगर में कार्यरत जिला सहकारी बैंक की शाखा से बीती रात चोर रोशनदान में लगे एग्जॉस्ट फैन को काटकर शाखा के अंदर से चार मॉनिटर चोरी कर ले गए और बैंक  कागजात शाखा के फर्श पर भी बिखेर गए। चोरी की यह घटना बैंक के सुनसान स्थान पर होने और उस पर किसी भी गार्ड की रात्रि गश्त के लिए तैनाती न होने के कारण एक बार फिर हुई है।चोर बैंक से कोई कैश नहीं ले जा सके,क्योंकि सारा कैश जसवंतनगर थाने में रहता है।

     बैंक में पिछले साल 9 मई,2022 को भी चोरी की घटना हुई थी। इससे पूर्व भी जिला सहकारी बैंक की इस शाखा में कई बार चोरी की घटनायें हुई है। बैंक शाखा क्रय विक्रय समिति के  परिसर में एकदम कोने में है और रात्रि में सुनसान पड़ी रहती है। बैंक प्रबंधन ने शाखा की सुरक्षा के लिए दिन में तो गार्ड का इंतजाम कर रखा है ,मगर रात में केवल दो तीन ताले ही सुरक्षा के लिए होते हैं।
     मॉनिटर्स के चोरी चले जाने से बैंक शाखा का कामकाज ठप हो गयाऔर गुरुवार को बैंक ग्राहक परेशान होते रहे।
  बैंक शाखा प्रबंधक सुजीत सिंह ने बताया है कि बुधवार शाम वह शाखा बंद करके गए थे।सुबह जब बैंक सहायक/गार्ड धीरेंद्र सिंह ने सुबह  साढ़े नौ बजे बैंक खोली,तो बैंक के अंदर विभिन्न प्रकार के कागजात फैले पड़े थे, साथ ही बैंक काउंटर पर लगे चार मॉनिटर चोरी हो गए थे।
    उन्होंने बताया कि घटना की सूचना थाना जसवंतनगर पुलिस को दे दी गई है। क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है।
   शाखा प्रबंधक ने बताया कि चोरी गये मॉनिटर्स की कीमत मुश्किल से 20 हजार रुपए ही होगी,मगर ग्राहकों को भारी असुविधा हुई है। उन्होंने घटना की सूचना अपने जिला सचिव/ कार्यपालक प्रदीप गुप्ता को को दे दी है,ताकि मॉनिटर्स की व्यवस्था शीघ्र हो जाए और बैंक काम काज सामान्य हो सके। ग्राहकों को भी लेनदेन की सुविधा जल्द उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अधिकारियों से  मांग की है कि बैंक शाखा पर रात्रि गस्त और निगरानी के लिए के लिए कोई गार्ड या कर्मचारी अविलंब तैनात किया जाए, ताकि बार-बार होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके।
____

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुई भूमिका चावला, मीडिया कवरेज को एक्ट्रेस ने कहा घटिया

बॉलीवुड अभिनेत्री भूमिका चावला हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई हैं, जिसको लेकर वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं।

भूमिका ने फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था। फिल्म में सुशांत ने क्रिकेटर एमएस धोनी की भूमिका निभाई थी तो वहीं अभिनेत्री ने सुशांत की बड़ी बहन का किरदार निभाया था।

सुशांत के साथ फिल्म में अभिनेत्री के कुछ ही सीन्स थे, लेकिन उन्हें अभिनेता के साथ प्यारा और खास जुड़ाव महसूस हुआ था, जिसे वह आज तक याद करती हैं।

भूमिका चावला ने रांची में अपने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए कहा कि सुशांत अपने जीवन और कई अन्य चीजों के बारे में बात किया करते थे। वह बस बैठकर उनकी बातें सुना करती थीं,   अभिनेता भी आम इंसान होते हैं और वह भी अपनी भावनाओं से गुजरते हैं। जब उन्हें सुशांत की मौत के बारे में पता चला तो वह लंबे समय तक इससे उबर नहीं पाईं।

तमिलनाडु में सामंथा के इस फैन ने किया मंदिर बनवाने का एलान…

साउथ इंडस्ट्री में फैंस के बीच अभिनेता और अभिनेत्रियों को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब अभिनेत्रियों को उनके फैंस ने मंदिर तोहफे में दिए हैं।

 अभिनेत्री खुशबू, नमिता, हंसिका मोटवानी और नयनतारा सभी के नाम पर मंदिर है, जो तमिलनाडु में उनके प्रशंसकों ने बनाए हैं। अब इस कड़ी में सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी जुड़ गया है।

वर्तमान में आंध्र प्रदेश में बापटला के पास अलापडू गांव में सामंथा के नाम पर एक मंदिर का निर्माण हो रहा है। मंदिर का निर्माण उनके प्रशंसक तेनाली संदीप कर रहे हैं। बताया गया कि प्रशंसक ने मंदिर का काम भी पूरा कर लिया है।

अभी तक वह प्रशंसक अपनी पसंदीदा अभिनेत्री सामंथा से मिल भी नहीं पाए हैं। फैन का कहना है कि वह केवल अभिनेत्री के काम और उनके प्रत्यूषा फाउंडेशन के माध्यम से अभिनेत्री के दान कार्य को देखकर उनके जबर्दस्त फैन बन गए। आने वाले दिनों में सामंथा या उनकी टीम इस मामले पर अपनी राय जरूर देंगी। मंदिर में सामंथा के सिर की एक विशाल मूर्ति होगी, जो केंद्र में स्थापित होगी।