Saturday , October 26 2024

Editor

विनोद खन्ना को जब करना पड़ा था टॉयलेट साफ़, इंजीनियर बनने के बावजूद हुआ था ऐसा…

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना 80 के दशक में सिर्फ एक ही अ​भिनेता थे जो कड़ी टक्कर देने में सबसे आगे थे वह थे अमिताभ बच्चन। आपको बता दें आज विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था।

मशहूर एक्टर विनोद खन्ना मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे। एक वक्त ऐसा था वह बॉलीवुड के सुपरस्टार की गिनती में सबसे ऊपर थे। आज उनके इस खास दिन पर आपको उनसे जुड़ें कुछ तथ्य बताने जा रहे हैं-

पाकिस्तान और भारत के विभाजन के बाद विनोद खन्ना अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए ​थे। इसके बाद मुंबई में रहकर उनका जीवन ​बीता। विनोद खन्ना का सपना था कि वह इंजीनियर बने लेकिन पढ़ाई में उनकी रूचि नहीं थी।

विनोद खन्ना ने फिल्म ‘मन का मीत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली फिल्म बॉक्स आॅफिस पर ज्यादा हिट नहीं रही। इसके बाद उन्होंने 15 ​फिल्में एक साथ साइन कर ली थी। उनकी सभी फिल्में हिट होने लगी।

विनोद खन्ना ऐसे एक्टर थे जो संडे के दिन काम नहीं करते थे। वह बहुुत बड़ें सुपरस्टार बन गए थे। उनके पास खूब पैसा आ गया था लेकिन जीवन में शांति नहीं थी जिस वजह से वह अमेरिका में गुरू ओशो के आश्रम चले गए।आश्रम में विनोद खन्ना करीब 5 साल तक रहे। उन 5 सालों में उन्होंने बहुत काम किया यहा तक टॉयलेट भी साफी की और माली भी बने।

अक्तूबर 2023 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन सीएम प्रमोद सावंत ने दी जानकारी

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में अक्तूबर 2023 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इन खेलों की तैयारियों के संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ बैठक करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौड़े ने भी बैठक में हिस्सा लिया। सावंत ने कहा, ‘राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह 23 या 24 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर निर्भर करेगा।’ उन्होंने इसके साथ ही बताया कि खेल 10 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

खेलों का उद्घाटन समारोह दक्षिण गोवा के फतोर्डा में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आईओए प्रमुख उषा ने कहा कि गोवा राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि आईओए की तकनीकी टीम ने स्थलों का निरीक्षण किया और एक अन्य टीम 27 अप्रैल को राज्य का दौरा करेगी

विराट को रोकना हुआ मुश्किल, कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जमकर चलाया बल्ला

 इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जो लय हासिल की थी उसे बनाए रखा है. इस सीजन में विराट का बल्ला आग उगल रहा है.

बुधवार 26 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर बोला और एक बार फिर स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. हालांकि यह पारी टीम के काम नहीं आई और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को हार मिली.

विराट कोहली की कप्तानी में इस सीजन आरसीबी को पहली हार मिली. कोलकाता के खिलाफ शायद सीजन में आखिरी बार कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम के लिए फिफ्टी ठोकी. कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

आईपीएल 2023 में अब तक विराट कोहली के बल्ले से धमाल पारी देखने को मिली है. कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए बुधवार को उन्होंने एक और फिफ्टी जमाई. इस सीजन में अब तक 8 में से 5 मैच में विराट कोहली ने फिफ्टी जमाई है.

Motorola Edge 30 Fusion आपके लिए रहेगा बजट सेगमेंट का सबसे दमदार स्मार्टफोन

म कीमत में हैवी फीचर्स वाला फोन तलाश रहे हैं, तो Motorola Edge 30 Fusion पर आपकी तलाश खत्म हो सकती है। फोन इस समय बंपर छूट के साथ मिल रहा है।

कंपनी ने फोन को एकमात्र वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिलता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

फोन फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन की एमआरपी 49,999 रुपये है लेकिन इस आप पूरे 10,000 रुपये की छूट के साथ मात्र 39,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी फोन पर 26,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है।

मान लीजिए अगर आप पूरा एक्सचेंज बोनस पाने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 13,749 रुपये रह जाएगी, यानी आप इस फोन को एमआरपी से पूरे 36,250 रुपये तक कम में अपना बना सकते हैं!

 

Vodafone Idea ने यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान मार्किट में किये पेश

भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लेकर आई है। कंपनी ने चुपचाप यूजर्स के लिए 368 रुपये और 369 रुपये के प्लान को पेश किया है।

दोनों की कीमत लगभग समान है, इनमें सिर्फ 1 रुपए का अंतर है।  इन दोनों प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स अलग-अलग हैं।
Vi का 368 रुपये का प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है।

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन के साथ आता है। इस प्लान के साथ SunNXT का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा, यूजर्स को सभी वी हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स का एक्सेस मिलता है। लाभों में वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और बिंज ऑल नाइट शामिल हैं।

369 रुपये के प्लान के साथ, यूजर्स को 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस / दिन और 2GB दैनिक डेटा मिलता है। यह प्लान वी हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ भी आता है। इस प्लान के बारे में एकमात्र अलग बात यह है कि यह SonyLIV प्रीमियम के ओटीटी लाभ के साथ आता है।

Sony Bravia X70L के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर डाले एक नजर, देखें संभव मूल्य

जट और प्रीमियम सेगमेंट टीवी के लिए पॉपुलर कंपनी, सोनी इंडिया ने Sony Bravia X70L टीवी सीरीज लॉन्च की है, जिसमें एक्स1 4K प्रोसेसर, लाइव कलर टेक्नोलॉजी, एक्स-रियलिटी प्रो और अन्य फीचर्स शामिल हैं।

सोनी ने मिड-रेंज टीवी बाजार में कॉम्पिट करने के लिए प्रीमियम स्पेक्स दिए है।  यह नेक्स्ट जेनरेशन टेलीविजन सीरीज बेस्ट-इन-क्लास एंटरटेनमेंट और ट्रू-टू-लाइफ व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन की गई है।

Sony Bravia X70L में X1 4K पिक्चर प्रोसेसर है जो शोर को कम करने के लिए एडवांस्ड एल्गोरिदम का उपयोग करता है। 4के टीवी में 4के एक्स-रियलिटी प्रो तकनीक है, जिसने फुल एचडी और 2K कंटेंट को 4K तक बढ़ा दिया है।

Sony Bravia X70L TV सीरीज़ Apple Home Kit और AirPlay के सपोर्ट के साथ Google TV OS पर चलती है। Bravia X70L में डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W ओपन-बैफल स्पीकर हैं। टीवी रिमोट वॉयस इनेबल्ड है ।

एनईपी 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024 से छठीं कक्षा में वोकेशनल कोर्स की होगी पढ़ाई

गामी शैक्षणिक सत्र 2024 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत छठीं कक्षा से वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होगी। केंद्रीय स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार ने बताया कि अगले साल से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों में छठीं कक्षा में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।

केंद्रीय स्कूली शिक्षा सचिव ने कहा कि देशभर में 14 लाख 80 हजार स्कूल हैं। सात लाख स्कूल छठीं से 12वीं कक्षा के है। दो हजार स्कूल केंद्र सरकार के अधीनस्थ है। इतनी बड़ी संख्या में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत पड़ेगी।

स्कूली शिक्षा सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार स्कूली शिक्षा में कौशल विकास का पाठ्यक्रम और कोर्स तैयार करके देगी। राज्य इसमें अपनी मांग के आधार पर बदलाव कर सकते हैं। राज्यों को आजादी मिलेगी कि वे नया कोर्स जोड़ सकेंगे।

राज्यों को यह अधिकार होगा कि वह राष्ट्रीय पाठ्यक्रम को अपना लें या अपना पाठ्यक्रम तैयार करें या फिर राष्ट्रीय पाठ्यक्रम के तहत नया विषय भी जोड़ सकते हैं।

इंग्लैंड के छह स्टार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने की दी आईपीएल ने नसीहत

 आईपीएल की शीर्ष छह टीमें इंग्लैंड के छह स्टार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर सालभर टी20 लीग खेलने के लिए मनाने में जुटी हैं और इसके लिए 50 लाख पाउंड तक के अनुबंध की पेशकश की जा रही है ।

 लगभग सभी दस आईपीएल टीमों की विभिन्न लीगों में फ्रेंचाइजी है जिनमें सीपीएल (कैरेबियाई लीग), दक्षिण अफ्रीका टी20, ग्लोबल टी20 लीग (यूएई) और आगामी मेजर लीग (अमेरिका) शामिल हैं ।

फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है । ” इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों से आईपीएल टीम मालिकों ने संपर्क किया और पूछा कि क्या वे ईसीबी या इंग्लिश काउंटी की जगह भारतीय टीम को अपना प्रमुख नियोक्ता मानने के लिये सैद्धांतिक रूप से राजी है । शुरूआती दौर की बातचीत हो चुकी है ।”

भारतीय नौसेना में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमान मुख्‍यालय ने सिविलियन कर्मिकों की भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं. रसोइए के पद के लिए होने वाली इन भर्तियों के लिए 20 जून अंतिम दिनांक तय की गई है.

रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, रसोइए की भर्ती के लिए पदों की संख्‍या नौ (9) है, कोच्चि के लिए पांच, अलवेई के लिए दो और लक्षद्वीप द्वीपसमूह के लिए दो पद हैं. इन पदों के लिए चयनित कैंडिडेट्स को 7वें केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा निर्धारति वेतनमान का भुगतान किया जाएगा.

भर्ती के संबंध में कुछ महत्‍वपूर्ण जानकारियां:-

पद का नाम – कुक

पदों की संख्‍या-9

आवश्यक योग्‍यता:-

मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान अथवा बोर्ड से मैट्रिकुलेशन एवं ट्रेड में एक वर्ष का अनुभव

आयु सीमा:-

56 वर्ष से अधिक न हो

ऐसे करें आवेदन:-

आवेदक को ए-4 आकार के सादे कागज पर निर्धारित प्रारूप के आधार पर सभी जानकारियां साफ साफ लिखनी होगी. इस आवेदन-पत्र पर अपनी रंगीन फोटो लगाकर मांगे गए सभी दस्‍तावेजों को संलग्‍न करना होगा. इन सभी दस्‍तावेजों को एक लिफाफे में रखने के लिए उसके ऊपर कुक हेतु आवेदन पत्र (आमेलन से) लिखकर रजिस्‍टर्ड या स्‍पीड पोस्‍ट से भेजना होगा.

आज रात डिनर में परोसें मटर-मशरुम मसाला, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्रीः

– मशरुम एक बंच

– मटर एक कप

– हरि मिर्च 2 बारिक कटी हुई

– लहसुन अदरक पेस्ट एक चम्मच

– टॉमेटो प्यूरी एक कप

– प्याज बारिक कटा

– लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार

– नमक स्वादानुसार

– धनिया पाउडर आधा चम्मच

विधिः

मटर मशरुम बनाने के लिए सबसे पहले मशरु का छिलका उतार कर लंबा काट लीजिए और धो लीजिए. मटर को एक पैन में पानी डालकर हल्का सा उबाल लीजिए और थोड़ी सी भाप लगाकर अलग छलनी में पानी निकलने के लिए रख दीजिए. अब एक पैन में तेल गर्म कीजिए और इसमें जीरा डालकर तड़का लीजिए. ध्यान रखिए की ये जले ना.

अब इस तेल में प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पका लीजिए. इसके बाद अदरक लहसुन पेस्ट और टॉमेटो प्यूरी डालकर तेजी से मिलाइए. अब इस मिश्रण में लाल मिर्च, नमक, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर मिलाइए. जब मसाले में जाली पड़ने लगे तो इसमें मशरुम और मटर डालकर अच्छे से मिलाइए.

जब मशरुम पक जाए तो ऊपर से काली मिर्च, कसूरी मेथी और हींग डालकर पकाइए. हींग हम लास्ट में डाल रहे है क्योंकि गर्म तेल में हींग की खुशबू जल जाती है. आप चाहें तो इसमें क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. मगर इससे ये हल्की मिठास देगा. गर्मागर्म सब्जी को हरे धनिए के साथ गार्निश कीजिए और सर्व कीजिए.