Saturday , October 26 2024

Editor

प्रियंका चोपड़ा ने किया पंकज कपूर के साथ हुई मुलाकात का खुलासा, कहा-“उसके बाद मेरे दिमाग की…”

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके प्रमोशन के लिए वह पिछले दिनों मुंबई में भी नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने क्राफ्ट और किरदार चुनने के बारे में खुलकर बात की।

उन्होंने यह भी बताया कि शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर ने उनको एक सलाह दी थी, जिसे वह आज भी मानती हैं। एक बातचीत के दौरान प्रियंका ने पंकज कपूर के साथ हुई मुलाकात का खुलासा किया।

यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने अपने अभिनय के बारे में बताया। पंकज कपूर के साथ हुई मुलाकात के बारे में प्रियंका ने कहा, मैं सात खून माफ की शूटिंग कर रही थी, उससे पहले विशाल भारद्वाज के साथ कमीने की शूटिंग कर चुकी थी।

तो इसी वजह से विशाल सर ने मुझे कमीने में लीड रोल दे दिया था। उस वक्त मैं बहुत सी फ्लॉप फिल्में कर चुकी थी और मेरी ऐसी छह फिल्में थीं जिन्होंने अच्छा बिजनेस नहीं किया था। उस वक्त मैं यह पता लगा रही थी कि मैं क्या हूं और मेरी क्षमताएं क्या हैं।

तब मैंने विशाल सर से कहा कि मैं एक ऐसे एक्टर के साथ काम करना चाहती हूं जो बहुत टैलेंटेड हो और मुझे एक्टिंग सिखा सके। इसके बाद मैं पंकज कपूर के पास गई और उनसे कहा कि आपके साथ एक वर्कशॉप करना चाहती हूं।

लायंस क्लब के चिकित्सा शिविर में मेदांता के डॉक्टर आएंगे

 

जसवंतनगर (इटावा)। अंतर्राष्ट्रीय समाजसवी संस्था लायंस क्लब ऑफ जसवंतनगर आगामी मंगलवार 2 मई को नगर के रामलीला मैदान स्थित पंचवटी में एक”फ्री हेल्थ चेक अप कैंप”(निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर) लगाएगी, जिसमें मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव की विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम पधार रही है।
   खासतौर से शिविर मे  ह्रदय और हड्डी से संबंधित रोगों की जांच होगी। इस के अलावा ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की जांच, ईसीजी, बीएमडी कंसल्टेशन आदि भी होंगे।
       यह जानकारी देते हुए लायंस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष राहुल गुप्ता तथा सचिव विनय पांडे ने बताया है कि शिविर का आयोजन प्रातः 10बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा। जांच कराने आने वाले रोगी अपने साथ अपने पुराने पर्चे अवश्य लेकर आएं। प्रातः 9 बजे से पंजीकरण आरंभ होगा।
*वेदव्रत गुप्ता
____

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने “कोरोना वॉरियर्स” का किया सम्मान

 
फोटो: ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय केंद्र जसवंतनगर में कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह में मंचासीन बहने तथा स्टाफ नर्स अल्पना का सम्मान किया जाता हुआ

_____

जसवंतनगर (इटावा)। प्रजापिता ब्रह्माकमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र”टीचर्स कॉलोनी लुध पुरा”,जसवंतनगर में मंगलवार को “कोरोना वॉरियर्स” का जोरदार सम्मान किया गया।

  उन्हें माउंट आबू स्थित विश्वविद्यालय से भेजे गए विशेष पीत पटके, प्रशस्ति पत्र, और मेडल प्रदान किए गए। इसके अलावा ब्रह्माकमारी परंपरा के तहत इन कोरोना वारियरस को ब्रम्हाकुमारी बहनों ने तिलक वंदन कर उनकी प्रशस्ति की।
  मंगलवार को ही यहां की ईश्वरीय विश्वविद्यालय की 40 वर्ष तक  संचालिका रही स्व मंजुला बहन की पहली पुण्यतिथि  थी, अतः उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई ।मुख्य अतिथि के रूप में पधारी करहल निवासिनी निधि बहन तथा स्थानीय संचालिका शकुंतला बहन और तेजस्विनी बहन ने स्वर्गीया मंजुला के चित्र पर पुष्प अर्पण किया। सभी ने मंजुला बहन को याद करते कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवन को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ख्याति बढ़ाने और इससे इसके अनुयायियों को जोड़ने में खपा दिया। वह एक पुण्यात्मा और शिव बाबा की सच्ची अनुआई थी।
   इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  जसवंत नगर के कोरोना प्रोटोकॉल दौरान के वार्ड इंचार्ज डॉक्टर विकास कुमार, स्टाफ नर्स अल्पना, अमित कुमार तथा लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार का ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
   मुख्य अतिथि के रूप में बोलती  निधि  बहन ने  कहा कि समाज में संस्कारों की गिरावट से बच्चे आजकल मां बाप के विरुद्ध चल रहे हैं। सब जगह तनाव है। लोग दुखी है।जो नारी घर को स्वर्ग बना सकती है, उस पर अत्याचार हो रहा है ,ऐसी स्थिति में ब्रह्म कुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के  राजयोग को अपनाने और जीवन में इसके अभ्यास से ,इनसे मुक्ति मिलेगी।    बहन तेजस्विनी, बहन शकुंतला ने भी संबोधित किया। शिव बाबा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ साथ मुरली का भी प्रस्तुतीकरण हुआ।        कार्यक्रम में बहन शीला यादव, बबीतादेवी सरिता कुमारी भगवान देवी ,सुमन, मोहन भाई, श्याम भाई, अशोक कुमार, हरकेश भाई, राम मोहन दुबे ,सुमित भाई आदि मौजूद थे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
____

एग समोसा घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

एग समोसा बनाने की लिए सामग्री
आधा कप मैदा।।
एक उबला अंडा
एक उबला आलू।
एक कटा हुआ प्याज ।
तेल
जीरा, अजवाइन
कटी हुई हरी मिर्च
गरममसाला
चिली फ्लेक्स
नमक

बनाने की विधि
इसे बनाने के लिए लिए सबसे पहले एक बाउल ले इसके बाद इसमें मैदा डालें और मैदा में थोड़ा सा तेल और अजवाइन डालकर गूथ ले। इसे 10 मिनट के लिए एक तरह रख दे।
इसके बाद में एक दूसरे बाउल में अंडे का मिक्सर और कसा हुआ आलू धनिया पाउडर, चाट मसाला, गरममसाला ये सब डालकर अच्छे से मिक्स कर ले।
इसके बाद में थोड़ा सा तेल डालें और जब तेल गर्म हो जाए तो जीरा डालें इसके बाद कटी हुई प्याज और हरी मिर्च डालकर हल्का ब्राउन होने तक पका ले। इसके इसमें अंडे से तैयार मिक्सर को इसमें डाल देवे। और धीमी आंच में थोड़े समय के लिए पका लेवे।
इसके बाद में गुथे हुए मैदा से छोटी छोटी लोइयां बनाकर बेल ले और इसे बीच में काटकर कीप बना ले और तैयार मिश्रण को इसमें डालें और अच्छे से बंद कर ले ध्यान दे, इसे अच्छे से बंद करे। ये कहीं से खुला हुआ नहीं होना चाहिए नहीं तो तलते समय मसाला बाहर आ जाएगा।
इसके बाद में इन तैयार किए गए तेल गर्म करके गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर ले। आपके एग समोसे बनकर के तैयार है। आप हरी चटनी के साथ में इसे सर्व कर सकते है।

ओडिशा एफसी ने सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बेंगलुरु एफसी को हराया

डिशा एफसी ने सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हराकर पहली बार इस खिताब को अपने नाम किया।

बारिश के बीच खेले गये इस मुकाबले में ब्राजील के डिएगो मौरिसियो ने पहले हाफ में विजेताओं के लिए दोनों गोल दागे, सुनील छेत्री ने 84वें मिनट में पेनल्टी से बेंगलुरू एफसी के लिए मार्जिन कम करने के लिए गोल किया।

ओडिशा की जीत के साथ उसके कोच क्लिफोर्ड मिरांडा ने भी इतिहास रचा दिया।बेंगलुरू एफसी की टीम सत्र का तीसरा फाइनल खेल रही थी लेकिन डूरंड कप के विजेता को इंडियन सुपर लीग के फाइनल की तरह यहां भी निराशा हाथ लगी।

2023 हीरो सुपर कप अवार्ड्स:

विजेता: ओडिशा एफसी (10,00,000 रुपये)

उपविजेता: बेंगलुरु एफसी (5,00,000 रुपये)

हीरो ऑफ द टूर्नामेंट: डिएगो मौरिसियो (ओडिशा एफसी) – 2,50,000 रुपये

टूर्नामेंट के शीर्ष गोलस्कोरर: विल्मर जॉर्डन गिल (नार्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ) – 7 गोल

आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 492 का स्कोर बनाया

ल्लेबाजी के अनुकूल विकेट का फायदा उठाते हुए आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 492 का स्कोर बनाया जोकि उसका पांच दिवसीय प्रारूप में श्रेष्ठ स्कोर है। श्रेष्ठ प्रदर्शन उन्होंने 1998 में डबलिन में पाकिस्तान के खिलाफ 339 रन बनाकर किया था।
जवाब में दूसरे दिन मेजबान टीम बिना क्षति के 81 रन बना लिए हैं।निशान 41 और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंकाई गेंदबाजी की धार आयरलैंड के खिलाफ काफी कुंद नजर आई। पाल स्टर्लिंग (103) और कर्टिस कैंपर (111) ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया।
पहले आयरलैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकन टकर और केविन ओ ब्रायन शतक लगा चुके हैं। इस मैच में टकर ने 80 रन का योगदान दिया। स्टर्लिंग ने दूसरे दिन 74 रन से आगे खेलना शुरू किया था।

डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र के फाइनल के लिए BCCI ने की भारत की 15 सदस्यीय स्कॉड की घोषणा

बीसीसीआई ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे चक्र के फाइनल के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्कॉड की घोषणा की है। भारत की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी, जो 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा।

भारतीय स्क्वॉड में सबसे चौंकाने वाला नाम अचिंक्य रहाणे का रहा।  रहाणे जनवरी 2022 से टेस्ट टीम से बाहर हैं। हालांकि, वह आईपीएल 2023 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने घरेलू सीजन में मुंबई के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। अब सवाल है कि प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा? फाइनल में विकेटकीपर केएस भरत होंगे या केएल राहुल। हमें इसे लेकर इंतजार करना होगा।”

गावस्कर ने साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी। उन्होंने इसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह दी। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को वन डाउन और कोहली को चौथे नंबर पर रखा।  उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन से अक्षर पटेल को बाहर कर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को रखा। गावस्कर ने तीन तेज गेंदबाजों- जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को चुना।

चार एडिशनल स्मार्टफोन में चलेगा एक अकाउंट, WhatsApp यूजर्स के लिए आया नया फीचर

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी है। वॉट्सऐप यूजर्स एक ही अकाउंट को चार अन्य स्मार्टफोन में एक साथ चला सकेंगे। यह फीचर इमरजेंसी में बेहद काम आने वाला है।  वॉट्सऐप अब यूजर्स को सेकेंडरी फोन में साइन-इन करने देगा, ठीक वैसे ही जैसे आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को पीसी या फिर टैबलेट में चलाते हैं।

 अभी तक यूजर्स केवल वेब ब्राउजर या पीसी के लिए ऐप के जरिए से वॉट्सऐप का यूज कर पाते थे लेकिन यह पहली बार है जब यूजर्स कई फोन में एक अकाउंट चला सकेंगे। यूजर सिक्योरिटी और प्राइवेसी से समझौता किए बिना मैसेजों को देख सकेंगे, साथ ही अपने सभी फोटो और अन्य मीडिया को सेकेंडरी डिवाइस में एक्सेस कर सकेंगे।

कंपनी के अनुसार, यूजर अपने वॉट्सऐप अकाउंट को चार एडिशनल स्मार्टफोन में जोड़ सकेगा, और सेकेंडरी डिवाइस को अथॉराइज करने के लिए केवल प्राइमरी फोन का ही यूज करना होगा। यह प्रोसेस वॉट्सऐप वेब को अथॉराइज करने जैसी ही है.

यूजर्स को एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि वह एक विकल्प के रूप में ओटीपी-बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम पर भी काम कर रही है।

19 टेक कंपनियां अब करेंगी यूरोपीय संघ के नए नियमों का पालन, अगस्त से लागू होगा नियम

फेसबुक, एपल का एप स्टोर, अमेजन का मार्केट प्लेस, अलीबाबा का अली एक्सप्रेस आदि 19 टेक कंपनियां अब यूरोपीय संघ (ईयू) के नए ऑनलाइन सामग्री नियमों के अधीन लाई जा रही हैं।

 इसमें 4.50 करोड़ से अधिक मासिक यूजर्स संख्या वाली टेक कंपनियों को रखा जाएगा।यूरोपीय संघ के उद्योग प्रमुख थियरी ब्रेटन ने बताया कि यह नियम अगस्त से लागू हो रहे हैं। कंपनी को आचरण संहिता भी बनानी होगी।

माना जा रहा है कि यह 19 ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और सर्च इंजन नए नियमों से ज्यादा जवाबदेह बनेंगे। ब्रेटन के अनुसार समय के साथ इन प्लेटफॉर्म की प्रासंगिकता बढ़ी है, इसलिए इंटरनेट को सुरक्षित बनाने के लिए इन्हें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

मेटा की इंस्टाग्राम, अल्फाबेट की गूगल मैप्स, गूगल प्ले, गूगल सर्च, गूगल शॉपिंग, यूट्यूब, लिंक्डइन, पिनट्रेस्ट, स्नैपचैट, टिकटॉक, ट्विटर, विकिपीडिया, माइक्रोसॉफ्ट की बिंग, जालैंडो, बुकिंग डॉट कॉम आदि को नियमों के दायरे में लाया जा रहा है।

ब्रिटेन में बनकर तैयार होगा भगवान जगन्नाथ का मंदिर, ओडिशा मूल के एक उद्यमी देंगे 2.5 करोड़ पौंड

ब्रिटेन में संचालित एक धर्मार्थ संगठन लंदन में भगवान जगन्नाथ के पहले मंदिर के निर्माण की योजना बना रहा है. इसके लिए ओडिशा मूल के एक उद्यमी ने समर्थन करते हुए 2.5 करोड़ पौंड देने को कहा है.मंदिर निर्माण का पहला चरण अगले साल के अंत तक हो जाएगा.

‘चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड’ में रजिस्टर्ड श्री जगन्नाथ सोसाइटी (एसजेएस), ब्रिटेन ने कहा कि वैश्विक भारतीय निवेशक बिश्वनाथ पटनायक ने रविवार को लंदन में आयोजित पहले श्री जगन्नाथ सम्मेलन में संकल्प लिया.

कार ने घोषणा की कि बिश्वनाथ पटनायक ने लंदन में भगवान जगन्नाथ को समर्पित भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ पौंड देने का संकल्प लिया है जो फिननेस्ट समूह की कंपनियों द्वारा दिया जाएगा जिसके वह प्रबंध निदेशक हैं.

कार ने खुलासा किया कि समूह मंदिर निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन खरीदने के वास्ते 70 लाख पौंड देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मंदिर को श्री जगन्नाथ मंदिर लंदन के नाम से जाना जाएगा.